Download App

Romantic Story: बंद आकाश, खुला आकाश

Romantic Story: लेखक – भुवनचंद्र जोशी – सरिता, बीस साल पहले, दिसंबर (प्रथम) 2005 – अपने शौक के चलते मैं ने एक तोते के बच्चे को खरीद कर पिंजरे में बंद कर दिया लेकिन कुछ समय बाद जब तोतों के  झुंड को देख उस तोते ने उड़ने की कोशिश की तो पिंजरे में उस की छटपटाहट व बेचारगी ने हम सब को विचलित कर दिया.
एक दिन मैं तोते का बच्चा खरीद कर घर ले आया. उस के खाने पीने के लिए 2 कटोरियां पिंजरे में रख दीं. नया नया कैदी था, इसलिए अकसर चुप ही रहता था. हां, कभी कभी  टें, टें की आवाज में चीखने लगता.
घर के लोग कभी कभी उस निर्दोष कैदी को छेड़ कर आनंद लेते लेकिन खाने के वक्त उसे भी खाना और पानी बड़े प्यार से देते थे. वह एक दो कौर कुट-कुटा कर, बाकी छोड़ देता और टें, टें शुरू कर देता. फिर चुपचाप सींखचों से बाहर देखता रहता.
उसे रोज इंसानी भाषा बोलने का अभ्यास कराया जाता. पहले तो वह ‘हं, हं’ कहता था जिस से उसकी समझ में न आने और आश्चर्य का भाव जाहिर होता पर धीरे धीरे वह आमाम, आमाम कहने लगा.
अब वह रोज समय पर खाना या पानी न मिलने पर कटोरी मुंह से गिरा कर संकेत भी करने लगा, फिर भी कभी कभी वह बड़ा उदास बैठा रहता और छेड़ने पर भी ऐसा प्रतिरोध करता जैसे चिंतन में बाधा पड़ने पर कोई मनीषी क्रोध जाहिर कर फिर चिंतन में लीन हो जाता है.
एक दिन तोतों का एक बड़ा झुंड हमारे आंगन के पेड़ों पर आ बैठा. उन की टें, टें से सारा आंगन गूंज उठा. मैं ने देखा कि उन की आवाज सुनते ही पिंजरे में मानो भूचाल आ गया. पंखों की निरंतर फड़फड़ाहट, टें, टें की चीखों और चोंच के क्रुद्ध आघातों से वह पिंजरे के सींखचों को जैसे उखाड़ फेंकना चाहता था. उस के पंखों के टुकड़े हवा में बिखर रहे थे. चोंच लहूलुहान हो गई थी. फिर भी वह उस कैद से किसी तरह मुक्त होना चाहता था.  झुंड के तोते भी उसे आवाज दे कर प्रोत्साहित करते जैसे लग रहे थे.
झुंड के जाने के बाद उस का उफान कुछ शांत जरूर हो गया था लेकिन क्षत विक्षत उस कैदी की आंखों में गुस्से की लाल धारियां बहुत देर तक दिखाई देती रहीं. उसकी इस बेचारगी ने घर के लोगों को भी विचलित कर दिया और वे उसे मुक्त करने की बात करने लगे, लेकिन बाद में बात आई गई हो गई.
कुछ दिनों बाद की बात है. एक दिन मैं ने इस अनुमान से उस का पिंजरा खोल दिया कि शायद वह उड़ना भूल गया होगा. द्वार खुला, वह धीरे धीरे पिंजरे से बाहर आया. एक क्षण रुक कर उस ने फुरकी ली और आंगन की मुंडेर पर जा बैठा. उस के पंखों और पैरों में लड़खड़ाहट थी.
फिर भी वह अपनी स्वाभाविक टें, टें के साथ एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकता जा रहा था. उस के बाद वह पहाड़ी, सीढ़ीदार खेतों पर बैठता उड़ता हुआ घर से दूर होने लगा.
अपनी भूल पर पछताता मैं और गांव भर के बच्चे तोते के पीछे पीछे उसे पुचकार कर बुलाते जा रहे थे और वह हम से दूर होता जा रहा था. मैं ने गौर किया कि उस की उड़ान में और तोतों जैसी फुरती नहीं थी. उस की इस कमी को लक्ष्य कर मुझे शंका होने लगी कि अगर वह लौटा नहीं तो न तो अपने साथियों के साथ खुले आकाश में उड़ पाएगा और न ही अपना दाना जुटा पाएगा.
तोते को भी जैसे अपनी लड़खड़ाहट का एहसास हो चुका था. इसीलिए कुछ दूर जाने पर वह एक पेड़ की डाल पर बैठा ही रह गया और उसे पुचकारते हुए मैं उस के पास पहुंचा तो उस ने भी डरते झिझकते अपने आप को मेरे हवाले कर दिया.
काश, उस ने अपनी लड़खड़ाहट को अपनी कमजोरी न मान लिया होता तो वह उसी दिन नीलगगन का उन्मुक्त पंछी होता. मगर वह अपनी लड़खड़ाहट से घबरा कर हिम्मत हार बैठा और फिर से पिंजरे का पंछी हो कर रह गया.
करीब साल भर बाद, एक दिन फिर उस के उड़ने की जांच हुई. अब की बार खुले में पिंजरा खोलने का जोखिम नहीं लिया गया. घर की बैठक में 2 बड़ी जालीदार खिड़कियों को छोड़ कर बाकी रास्ते बंद कर दिए गए. पिंजरा खोला गया. कुछ दूर खड़े हो कर हम सब उसे ही देखने लगे. पहले वह खुले द्वार की ओर बढ़ा. फिर रुक कर गौर से उसे देखने लगा.
उस ने एक फुरकी ली लेकिन द्वार की ओर नहीं बढ़ा. हमें लगा कि हमारे डर से वह बाहर नहीं आ रहा है. हम सब ओट में हो कर उसे देखने लगे लेकिन वह दरवाजे की तरफ फिर भी नहीं बढ़ा. कुछ देर बाद वह दरवाजे की ओर बढ़ा जरूर लेकिन एक निगाह बाहर डाल कर फिर पिंजरे में मुड़ गया. फिर पिंजरे से निकल कर बाहर आया. हम सब उत्सुकता से उसे ही देख रहे थे. उस ने एक लंबी फुरकी ली, जैसे उड़ने से पहले पंखों को तोल रहा हो. वह पहली मुक्ति के समय की अपनी बेबसी को शायद भूल गया था.
उस ने दो तीन जगह अपने पंखों को चोंच से खुजलाया और  झटके से पंखों को फैलाया कि एक ही उड़ान में वहां से फुर्र हो जाए लेकिन पंख केवल फड़फड़ा कर रह गए. वह चकित था. उस ने एक उड़ान भर कर पास के एक टीले तक पहुंचना चाहा, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही जमीन पर गिर पड़ा और फड़फड़ाने लगा. उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि उसे हो क्या गया है. वह बार बार उड़ने की कोशिश करता और हर बार मुंह की खाता.
अंत में, थका हारा पिंजरे की परिक्रमा करने के बाद वह द्वार पर आ रुका. उस ने एक निराश नजर अपने चारों ओर डाली और सिर  झुका कर धीरे धीरे पिंजरे के अंदर चला गया. मुड़ कर एक बार फिर ललचाई नजरों से उस ने पिंजरे के खुले द्वार को निहारा और हताशा से मुंह फेर लिया. पिंजरे में अपनी चोंच को पंखों के बीच छिपा कर आंख मूंद खामोश बैठ गया. अब चाह कर भी वह उस दिन पिंजरे को छोड़ कर नहीं जा सकता था.
वह शायद पछता रहा था कि मैं ने उस दिन उड़ जाने का मौका क्यों खो दिया. काश, उस दिन थोड़ी हिम्मत कर के मैं उड़ गया होता तो फिर चाहे मेरा जो होता, इस गुलामी से लाख गुना बेहतर होता, पर अब क्या करूं? उस ने मान लिया कि मुक्त उड़ान का, खुले आकाश का, बागों और खेतों की सैर का, प्रकृति की ममतामयी गोद का और नन्हे से अपने घोंसले का उस का सपना भी उसी की तरह इस पिंजरे में कैद हो कर रह जाएगा और एक दिन शायद उसी के साथ दफन भी हो जाएगा.
मुझे लगा जैसे आज उसका रोम रोम रो रहा है और वह पूरी मानव जाति को कोसते हुए कह रहा है- ‘यह आदमी नामक प्राणी कितना स्वार्थी है. खुद तो आजाद रहना चाहता है पर आजाद पंछियों को कैद कर के रखता है. ऊपर से हुक्म चलाता है, यह जताने के लिए कि कोई ऐसा भी है जो उस के इशारों पर नाचता है. मुझे कैद कर दिया पिंजरे में. ऊपर से हुक्म देता है, यह बोलो, वह बोलो. बोल दिया तो ‘शाबाश’ कहेगा, लाल फल खाने को देगा. न बोलो तो डांट पिलाएगा.
‘मुझे नहीं सीखनी इंसान की भाषा. खुद तो बोल बोल कर इंसानों ने इंसानियत का सत्यानाश कर रखा है और हमें उन के बोल बोलने की सीख देता है. कहां बोलना है, कैसे बोलना है और कितना बोलना है, यह इंसान अभी तक समझ नहीं पाया. इसे इंसान सम झ लेता तो बहुत से दंगे फसाद,  झगड़े और उपद्रव खत्म हो जाते.
‘चला है मुझे सिखाने, मेरी चुप्पी से ही कुछ सीख लेता कि दर्द अकेले ही सहना पड़ता है. फिर चीख पुकार क्यों? इतना भी इंसान की समझ में नहीं आता. बहुत श्रेष्ठ समझता है अपने आप को. शौक के नाम पर पशु पक्षियों को कैद कर के उन पर हुक्म चलाता है और कहता है, ‘पाल’ रखा है.
‘कुत्तेबिल्ली इसलिए पालता है कि उन पर धौंस जमा सके. दुनिया को दिखाना चाहता है कि देखो, ये कैसे मेरा हुक्म बजा लाते हैं. कैसे मेरे इशारों पर जीते मरते हैं. हुक्म चलाने की, शासन करने की, अपनी आदम इच्छा को आदमी न जाने कब काबू कर पाएगा? इसीलिए तो निरंकुश घूम रहा है सारी सृष्टि में.
‘इंसान मिलजुल कर क्या खाक रहेगा, जबकि इसे दूसरा कोई ऐसा चाहिए जिस पर यह हुक्म चलाए. जब तक लोग हैं तो लोगों पर राज करता है. लोग न मिलें तो हम पशु पक्षियों पर रोब गांठता है. जब लोगों ने हुक्म मानने से यह कहते हुए मना कर दिया कि जैसे तुम, वैसे हम. तो फिर तुम कौन होते हो हम पर राज
करने वाले? तब शामत हम सीधे साधे पशु पक्षियों पर आई. किसी ने मेरी बिरादरी को पिंजरे में डाला तो किसी ने प्यारी मैना को. किसी ने बंदर को धर पकड़ा तो किसी ने रीछ की नाक में नकेल डाल दी.
‘इंसान है कि हमें अपने इशारों पर नचाए जा रहा है. हमें नाचना है. हमारी मजबूरी है कि हम इंसान से कमजोर हैं. हमारे पास इंसान जैसा शरीर नहीं. हमारे पास आदमी जैसा फितरती दिमाग नहीं. आदमी जैसा सख्त दिल नहीं. हम आदमी जैसे मुंहजोर नहीं. इसीलिए हम बेबस हैं, लाचार हैं और इंसान हम पर अत्याचार करता चला आ रहा है.
काश, इंसान में यह चेतना आ जाए कि वह किसी को गुलाम बनाए ही क्यों? खुद भी आजाद रहे और दूसरे प्राणियों को भी आजाद रहने दे. जैसे जैसे ऐसा होता जाएगा वैसे वैसे यह दुनिया सुघड़ होती जाएगी, सुंदर होती जाएगी, सरस होती जाएगी. जब आदमी के ऊपर किसी का शासन होगा तब उसकी समझ में आएगा कि आजाद रहने और आजाद रहने देने का आनंद क्या है, बंद आकाश और खुले आकाश का अंतर क्या है? तब आदमी महसूस करेगा कि जब वह हम पशु पक्षियों को अपना गुलाम बनाता है तो हम पर और हमारे दिल पर क्या गुजरती है.’
तोते की टें…टें की आवाज ने मेरी तंद्रा भंग कर दी. मैं  झटके से उठा. खूंटी पर से तोते का पिंजरा उतारा और चल पड़ा  झुरमुट वाले खेतों की ओर.
खेत शुरू हो गए थे. पकी फसल की बालियां खाने के लिए हरे चिकने तोते  झुरमुट से खेतों तक उड़ान भरते और चोंच में अनाज की बाली लिए लौटते.  झुरमुट और खेत दोनों में उन के टें…टें के स्वर छाए थे. पिंजरे का तोता भी अब चहकने लगा था.
मैं रुक गया और पिंजरे को अपने चेहरे के सामने ले आया और ‘पट्टूपट्टू’ पुकारने लगा. वह पिंजरे में इधर से उधर व्याकुलता से घूमता जा रहा था. बीच बीच में पंख भी फड़फड़ाता जाता. उस में अप्रत्याशित चपलता आ गई थी. शायद यह दूसरे तोतों की आवाज का करिश्मा था जो वह मुक्ति के लिए आतुर हो रहा था.
मैंने ज्यादा देर करना ठीक नहीं सम झा. पिंजरे का द्वार  झुरमुटों की तरफ कर के खोला और प्यार से बोला, ‘‘जा, उड़ जा. जा, शाबाश, जा.’’
वह सतर्क सा द्वार तक आया. गर्दन बाहर निकाल कर जाने क्या सूंघा, पंख फड़फड़ाए और उड़ गया. एक छोटी सी उड़ान. वह सामने के पत्थर पर जा टिका. एक क्षण वहां रुक कर पंख फड़फड़ाए और फिर उड़ान ली. यह उड़ान, पहली उड़ान से कुछ लंबी थी.
अब वह एक  झाड़ी पर जा बैठा. उस के बाद उड़ा तो एक जवान पेड़ की लचकदार डाल पर जा बैठा. उस के बैठते ही डाल  झूलने लगी. उस ने एक दो  झूले खाए और फिर यह जा, वह जा, तोतों के  झुंड में शामिल हो गया. मैं ने संतोष की सांस ली.
लौटने लगा तो हाथ में खाली पिंजरे की तरफ ध्यान गया. एक पल पिंजरे को देखा और विचार कौंधा कि सारे खुराफात की जड़ तो यह पिंजरा ही है. यह रहेगा, तो न जाने कब किस पक्षी को कैद करने का लालच मन में आ जाए.
मैं ने घाटी की ओर एक सरसरी नजर डाली और पिंजरे को टांगने वाले हुक से पकड़ कर हाथ में तोलते हुए एक ही  झटके से उसे घाटी की तरफ उछाल दिया. पहाड़ी ढलान पर शोर से लुढ़कता पिंजरा जल्दी ही मेरी आंखों से ओझल हो गया.
घर लौटते समय मैं खुद को ऐसा हलका महसूस कर रहा था जैसे मेरे भी पंख उग आए हों.

इन्हें आजमाइए:
कपड़ों पर प्रैस की सिलवट तुरंत निकालनी है तो कपड़ा हैंगर पर टांग कर बाथरूम में रख दें जब गरम पानी से नहाएं. सारी सिलवटें अपने आप गायब हो जाएंगी.
बोतल में आखिर में बची टमाटर सौस नहीं निकल रही हो तो थोड़ा सिरका डाल कर झटकें, सारी सौस बाहर आ जाएगी.
पुराने तौलिए को मुलायम बनाना चाहते हैं तो धुलाई के दौरान उस पर सफेद सिरका डालें, तौलिया फूला और मुलायम हो जाएगा.
पेय की बोतल पर गीला टिश्यू पेपर या कपड़ा लपेट कर फ्रीजर में रखें. 10-12 मिनट में बर्फ जैसा ठंडा हो जाएगा.
एक स्प्रे बोतल में पानी, नींबू रस, थोड़ा वनीला एसेंस मिलाएं. कमरे में 2-3 घंटे के बाद स्प्रे करते रहें, घर महकेगा होटल जैसा.
मोबाइल पर जरूरत के समय ही लोकेशन ऑन करें. प्राइवेसी सुरक्षित रहती है.
नल या स्टील सिंक पर जंग या दाग हो तो नींबू और नमक से रगड़ें. चमक फिर से नई जैसी हो जाएगी.
केला जल्दी काला न पड़े, इस के लिए डंठल पर प्लास्टिक रैप या फॉइल लपेट दें, ज्यादा दिन पीले रहेंगे.
लहसुन की कलियां माइक्रोवेव में 10 सेकंड रखें, छिलका आसानी से उतर जाएगा. Romantic Story.

Hindi Kahani: आत्मसम्मान- आखिर लड़के क्यों शर्मसार हो रहे थे?

Hindi Kahani: क्या आत्मसम्मान सिर्फ लड़कियों का होता है, लड़कों का नहीं. उन तीनों लड़कों पर जो घिनौना आरोप लगाया जा रहा था, इस से वे शर्मसार हुए जा रहे थे. आखिर कौन उन्हें फंसा रहा था?
शहर का नामी स्कूल. विशाल भव्य इमारत. शहर के जानेमाने बिजनैसमैन, डाक्टर्स परिवार के बच्चों का स्कूल. सुबह 7 बजे का समय. कारों की कतारें. कई पेरैंट्स आए थे बच्चों को छोड़ने तो वहीं कई ड्राइवर्स भी. स्कूल असैंबली में पहुंचते ही सभी बच्चे अनुशासित कतारों में खड़े थे.
स्कूल प्रेयर व राष्ट्रगान समाप्त होते ही बच्चे अपनीअपनी क्लास में जाने की जल्दी करने लगे. तभी माइक पर टीचर की आवाज गूंजी, ‘‘अपनी क्लास में नहीं जाएं, रुकिए.’’ सभी बच्चे अपनीअपनी जगह खड़े हो गए. वे जानते थे कि कुछ नई घोषणाएं, नई सूचनाएं इसी समय दी जाती हैं, यह नई बात नहीं थी.
तभी प्रिंसिपल ने माइक से तेज आवाज में कहा, ‘‘मानस क्लास इलेवन, अमन व रणवीर क्लास टैंथ तीनों स्टेज पर आएं.’’ अपने नाम की घोषणा होते ही तीनों सम झ नहीं पाए, हुआ क्या है? वे घबराए. लेकिन जाना तो था ही स्टेज पर. तीनों गए.
स्टेज पर पहुंचते ही प्रिंसिपल की गुस्सेभरी आवाज, ‘‘तुम तीनों आजकल क्या कर रहे हो? पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय लड़कियों को अश्लील, न्यूड वीडियो और मैसेज करते हो? यही संस्कार दिए हैं घरवालों ने?’’ कहते हुए उन्होंने अमन को जोरदार थप्पड़ मारा.
‘‘नहीं सर, हम ने ऐसा कुछ नहीं किया,’’ मानस बोला, ‘‘आप से किसी ने झूठ बोला है, झूठी शिकायत की है.’’
वह घबरा गया था. रणवीर भी घबरा गया था, वह हाथ जोड़ कर, कान पकड़ कर बोला, ‘‘नहीं मैडम, हम ने ऐसा कुछ नहीं किया.’’
‘‘तुम्हारी शिकायत आई है. शिकायत क्यों झूठी होगी?’’ प्रिंसिपल चिल्लाते हुए बोलीं, ‘‘तुम तीनों को हफ्तेभर के लिए रैस्टिकेट किया जाता है. पेरैंट्स मीटिंग के बाद तुम तीनों स्कूल आ सकोगे. जाओ अब,’’ प्रिंसिपल ने कहा, ‘अपने मोबाइल यहीं रखो.’
तीनों बेहद अपमानित महसूस कर रहे थे खुद को. तीनों ही अच्छे परिवार से थे. मानस के पिता डाक्टर थे. अमन और रणबीर के पिता के बिजनैस में थे. तीनों स्कूल से निकल कर शहर के एक गार्डन में जा कर बैठ गए. लेकिन स्कूली यूनिफौर्म पहनी हुई थी, इसलिए मन में यह डर भी था कि कहीं लोग यह न सम झें कि स्कूल से बंक मार कर गार्डन में बैठे हैं. कहीं कोई जानपहचान वाला मिल गया तो? मानस के डैड के कई पेशेंट्स आतेजाते टकरा जाते थे. वे मानस को भी जानते थे. अमन, रणवीर सोच रहे थे घरवालों को क्या बताएंगे? आखिर तीनों ने तय किया कि घर जा कर सब सचसच बताएंगे.
अमन ने कहा, ‘‘इतनी इन्सल्ट होने के बाद जीवन को खत्म कर लेना चाहिए. पूरे स्कूल के सामने जलील किया गया. सुसाइड कर लेना चाहिए. सुसाइड नहीं कर सकते तो प्रिंसिपल की जम कर पिटाई करनी चाहिए.’’
‘‘नहींनहीं, ऐसा कुछ नहीं करेंगे. घर जा कर सोचते हैं. कल शाम को इसी गार्डन में मिलते हैं.’
तीनों अपनेअपने घर चले गए.
तीनों के पिता अपनेअपने काम में बिजी थे. सोचने का समय तीनों को मिल गया. मानस, रणवीर, अमन ने अपनीअपनी मां को डिटेल बता दी थी. ये सब सुन कर घरों का माहौल तनावपूर्ण तो हो गया था, डांट भी अच्छीखासी पड़ी थी तीनों को. इंतजार था तो डैड के घर आने का.

रात लगभग 10 बजे मानस के पिता डा. विशाल अपने घर पहुंचे तो देखा, घर में आज खामोशी कुछ ज्यादा है. उन्होंने सोचा, शायद वे ज्यादा लेट हैं तो मानस सो गया होगा. कभीकभी इमरजैंसी केसों में उल झ जाते हैं, डाक्टरी का पेशा ही ऐसा होता है. सो, उन्होंने ध्यान नहीं दिया. कपड़े चेंज कर डाइनिंग टेबल पर आ गए. मानस की मौम विनीता ने गरम चपाती ला कर रखी क्योंकि नौकर आदि सब शाम 7 बजे ही चले जाते हैं.
‘‘मानस क्या जल्दी सो गया था?’’ डा. विशाल ने दाल कटोरी में डालतेडालते पूछा.
‘‘जी, वह जल्दी सो गया था.’’ विनीता सम झदार महिला थी. वह पति को डिनर के बीच में डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी. वह जानती थी, बात सुनने के बाद वे डिनर छोड़ देंगे.
डिनर के बाद वे वाशबेसिन में हाथ धो कर जैसे ही वापस आए, विनीता ने उन को सारी बात बता दी.
डा. विशाल का चेहरा गुस्से से तमतमा उठा, वे बोले, ‘‘पहले क्यों नहीं बताया, मानस अब इस स्तर पर उतर आया है?’’ फिर वे जोर से चिल्लाए, ‘‘मानस, मानस.’’
विनीता ने तुरंत कहा, ‘‘वह सही है, उस ने ऐसा कुछ नहीं किया होगा. सोचो,
95 फीसदी नंबर लाने वाला बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी है, उस के तो दोस्त गिनेचुने ही हैं. वह ऐसा क्यों करेगा, क्या आप की पोजीशन नहीं जानता वह?’’
‘‘अरे हां, यह तो सोचा ही नहीं मैं ने,’’ डा. विशाल बोले, ‘‘हर जगह अव्वल आने वाला मानस ऐसा क्यों करेगा? हम ने तो कभी उस पर कोई पाबंदी लगाई नहीं. उस की तो कई लड़कियां फ्रैंड्स हैं, वह ऐसा क्यों करेगा?’’ और तब तक डा. विशाल मानस के कमरे का दरवाजा खोल चुके थे.
पलंग पर मानस औंधा लेटा हुआ फूटफूट कर रो रहा था. डा. विशाल ने पहली बार अपने किशोर बेटे को रोते देखा था. वे तुरंत मानस के पास गए. उसे गले लगा लिया. मानस डैड का सहारा पा कर जोरजोर से रो पड़ा. तभी विनीता पानी का गिलास ले आई. उस ने पानी पिया, फिर सारी बातें बता दीं.
डा. विशाल सब सुनते रहे, फिर बोले, ‘‘वह लड़की कौन है कि जिस को तुम ने वीडियोज, मैसेज किए?’’
‘‘वह नहीं बताया प्रिंसिपल ने,’’ मानस बोला.
‘‘तुम्हारा मोबाइल?’’ डा. विशाल ने सवाल किया.
‘‘प्रिंसिपल ने उसे जब्त कर अपने पास रख लिया,’’ मानस बोला, ‘‘अमन, रणवीर के मोबाइल भी उन्होंने रख लिए थे.’’
‘‘अमन, रणवीर के डैड के मोबाइल नंबर याद हैं?’’
‘‘जी,’’ मानस बोला.

डा. विशाल ने रणवीर और अमन के डैड को कौल कर उसी समय घर पर बुलाया. कुछ ही देर में अमन, रणवीर अपनेअपने डैड के साथ मानस के घर पहुंच गए. दोनों के चेहरे उतरे हुए थे. तनाव चेहरों पर साफ झलक रहा था. लगता था, परिवार में बहुत डांटा गया है, शायद पिटाई भी की गई हो.
डा. विशाल ने सब को देखा, फिर कुछ सोचते हुए बोले, ‘‘पहले तो तुम तीनों यह सोच कर बताओ कि असल बात क्या है?’’
‘‘अंकलजी, हमें फंसाया जा रहा है,’’ अमन, रणवीर दोनों एकसाथ बोले.
रणवीर के पापा ने भी डा. विशाल से कहा, ‘‘रणवीर की तो मैं पिटाई भी कर चुका, लेकिन रणवीर बोल रहा है, झूठी रिपोर्ट की है किसी ने प्रिंसिपल से.’’
‘‘वह लड़की कौन है?’’ डा. विशाल ने पूछा.
‘‘यह प्रिंसिपल ने नहीं बताया.’’
‘‘अच्छा’’ कहते हुए डा. विशाल सोचने लगे, फिर कुछ देर बाद बोले, ‘‘सब से पहले तो तुम तीनों मजबूत रहो कि कोई भी गलत कदम नहीं उठाना है. सुसाइड जैसी बातें नहीं सोचनी हैं क्योंकि हो सकता है कल किसी पेपर में भी यह खबर आ जाए या सोशल मीडिया पर. सोशल मीडिया पर यह खबर फिलहाल नहीं आई है. प्रिंसिपल को स्कूल की रैपुटेशन की भी चिंता होगी, ठीक है?’’
‘‘आप सही बोल रहे हैं,’’ अमन के पापा बोले, ‘‘हम पेरैंट्स मीटिंग का इंतजार क्यों करें, कल ही सुबह, दोपहर या शाम, जब प्रिंसिपल समय देते हैं, मिल लेते हैं.’’
‘‘जी, बिलकुल सही है,’’ रणवीर के पापा बोले.
‘‘लड़कियों के नाम भी पूछ लेते हैं, लड़कियां कौन हैं?’’ डा. विशाल बोले, क्योंकि यह तीनों लड़कों के भविष्य का प्रश्न है. पढ़ाई खराब होगी हफ्तेभर.’’ और उन्होंने प्रिंसिपल को फोन लगा दिया.

डा. विशाल का फोन प्रिंसिपल ने तुरंत उठा लिया, ‘‘हम लोग कल आप से मिलना चाहते हैं मानस को रैस्टिकेट किए जाने वाले मामले के सिलसिले में,’’ डा. विशाल बोले.
‘‘क्यों नहीं, जरूर, कल दोपहर बाद. मु झे भी दुख है कि मानस इतनी गंदी हरकत कर सकता है,’’ प्रिंसिपल बोली.
‘‘मैडम, मु झे लगता है कि ऐसा नहीं हुआ है. मानस ऐसा नहीं कर सकता. मु झे अपने बेटे पर भरोसा है.’’
‘‘कल हम दोपहर बाद मिलते हैं,’’ प्रिंसिपल से बात खत्म करने के बाद डा. विशाल ने कहा, ‘‘प्रिंसिपल से हम सब कल दोपहर बाद मिलेंगे. उन्होंने समय दे दिया है.
कल मिलने के लिए सब तैयार हो गए थे. उन्होंने देखा, अमन का चेहरा उतरा हुआ था.
‘‘अमन, क्या हुआ? हम मिल रहे हैं प्रिंसिपल से, सारी बातें क्लियर हो जाएंगी.’’
‘‘वो, अंकलजी, मैं सोच रहा था,’’ अमन मुश्किल से बोला.
‘‘क्या सोच रहे हो, बोलो,’’ अब अमन के पापा ने सवाल किया.
‘‘वो, पूरी असैंबली के सामने जो इन्सल्ट हुई है वह वापस नहीं आएगी.’’
‘‘पापा, पापा,’’ अब मानस बोला.
‘‘बोलो,’’ डा. विशाल बोले.
‘‘पापा, अमन सुसाइड करने की बात बोल रहा था,’’ मानस ने बताया.
‘‘बेटा, ऐसी बात कभी सपने में भी मत सोचना. तुम अपने परिवार की शान हो. तुम तीनों बैंडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी हो. तुम्हारे सुसाइड करने से यह बात साबित हो जाएगी कि आरोप सही है. हमें यह साबित करना है, तुम लोग सही हो, आरोप झूठा है.
‘‘हमें जीवन की मुसीबतों से घबराना नहीं है, डट कर उन का सामना करना है, सम झे,’’ कहते हुए डा. विशाल ने अमन का गाल प्यार से थपथपा दिया.
‘‘अब कभी नहीं सोचोगे सुसाइड का, ठीक है?’’ डा. विशाल आगे बोले.
‘‘ठीक है, हम कल दोपहर में लंच के बाद स्कूल में मिलते हैं,’’ डा. विशाल ने कहा.
सभी अपने घर चले गए. उस समय रात के लगभग एक बज रहे थे.
दूसरे दिन दोपहर में सब स्कूल में उपस्थित थे. मानस, रणवीर, अमन प्रिंसिपल के केबिन के बाहर थे. कुछ बच्चों का स्पौर्ट्स पीरियड था, वे आजा रहे थे. कुछ बच्चों की नजरें जैसे ही तीनों पर पड़ीं, मुसकरा दिए, कटाक्षभरी मुसकान. लेकिन उन तीनों ुके साथ उन के पिता थे तो उन को हिम्मत थी कि पापा साथ में हैं.
कुछ ही देर में प्रिंसिपल के केबिन से एकदो टीचर निकलते दिखीं. एक टीचर अमन के नजदीक आए.
अमन ने कहा, ‘‘गुड आफ्टरनून मैडम.’’
टीचर ने जवाब नहीं दिया, आगे बढ़ गई.

प्रिंसिपल के केबिन में मानस के पेरैंट्स और रणवीर व अमन के पेरैंट्स के अलावा शहर के फेमस ज्वैलरी शौप के मालिक मि. दुग्गल और उन की पत्नी भी थे.
डा. विशाल और अमन व रणवीर के पेरैंट्स उन्हें तुरंत पहचान गए क्योंकि सब गोल्ड, डायमंड के गहने उन्हीं के यहां से खरीदते थे.
सब ने एकदूसरे से नमस्ते की, मुसकराए, फिर प्रिंसिपल को देखने लगे.
मानस, रणवीर, अमन प्रिंसिपल के सामने गरदन झुकाए अपराधी के समान खड़े थे.
एक क्षण उन्होंने डा. विशाल को देखा, फिर रणवीर, मानस और अमन के मोबाइल सामने रख दिए.
बारीबारी से मोबाइल वाले वीडियो डा. विशाल को दिखाए, साथ ही, किसी शिवानी नाम की लड़की के साथ अश्लील सैक्सी मैसेज भी दिखाए.
इसी प्रकार की चैट और वीडियो अमन और रणवीर के मोबाइल से भी भेजी
गई थीं.
‘‘यह शिवानी कौन है?’’ डा. विशाल ने सवाल किया मानस से.
‘‘मेरी बेटी है,’’ मि. दुग्गल ने जवाब दिया.
‘‘अच्छा,’’ कह कर डा. विशाल चुप हो गए.
‘‘अब बताएं क्या कहेंगे आप?’’ प्रिंसिपल बोली.
कुछ सोचते हुए डा. विशाल ने कहा, ‘‘जब तीनों लड़कों को आप ने यहां अपने केबिन में खड़ा कर रखा है तो शिवानी को क्यों नहीं बुलाया? वह क्लास में होगी, उसे भी बुलाइए.’’
‘‘उस की क्या जरूरत है, उस का मोबाइल है मेरे पास,’’ प्रिंसिपल बोली.
‘‘इस की जरूरत है, मैडम. मेरा कहना है इन लड़कों ने वीडियो नहीं भेजे,’’ डा. विशाल बोले.
‘‘शिवानी झूठी है, झूठ बोल रही है वह,’’ अमन के पापा बोले.
‘‘मेरी लड़की झूठे आरोप क्यों लगाएगी?’’ मि. दुग्गल बोले.
‘‘यह तो वही बताएगी, बुलाएं उसे,’’ आखिर प्रिंसिपल ने शिवानी को बुलवाया.
शिवानी केबिन में आते ही रोने लगी.
‘‘देखो, मेरी लड़की के आंसू बोल रहे हैं, वह सही है.’’
प्रिंसिपल ने कहा, ‘‘शिवानी, रोना बंद करो, यह क्लियर करो कि ये वीडियोज इन लड़कों ने भेजे हैं?’’
‘‘जी मैडम, इन्होंने ही भेजे हैं. इन के मोबाइल से आए हैं,’’ शिवानी ने आंसू पोंछते हुए कहा.
‘‘तुम इतने विश्वास से कैसे बोल रही हो, इन के मोबाइल से किसी और ने भेजे हों तो?’’ अब रणवीर के पापा बोले.
‘‘देखो शिवानी, तुम सच बोलो, तुम झूठ बोल रही हो,’’ डा. विशाल बोले.
‘‘अंकलजी, मैं झूठ क्यों बोलूंगी,’’ शिवानी बोली.

‘‘मुझे भी विश्वास है, मानस ऐसा नहीं करेगा. ठीक है मैडम, आप ने समय
दिया, मैं पुलिस की मदद से अपने बेटे पर लगाए आरोप को झूठा सिद्ध
करूंगा. पुलिस की जांच में सच झूठ का पता चलेगा. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.’’ ऐसा कहते हुए डा. विशाल ने अमन व रणवीर के पापा से कहा, ‘‘आइए, बच्चों के साथ पुलिस स्टेशन चलते हैं.’’
तभी प्रिंसिपल ने देखा, शिवानी घबरा गई है. उस का चेहरा डर के मारे पीला पड़ गया.
‘‘शिवानी बेटा, क्या हुआ, क्यों घबरा रही हो?’’
शिवानी अपने पिता मि. दुग्गल से लिपट गई, रोतेरोते बोली, ‘‘पापा, सौरी, मैं ने झूठ बोला था.’’
दुग्गल को काटो तो खून नहीं. शर्म और गुस्से से उन का गोरा चेहरा लाल हो गया. उन्होंने एक थप्पड़ शिवानी को मारा. शिवानी का रोना तेज हो गया.
प्रिंसिपल को देख कर डा. विशाल मुसकरा दिए, बोले, ‘‘देख लिया, आरोप झूठे थे.’’
‘‘लेकिन क्यों किया तुम ने, किस प्रकार किया?’’ प्रिंसिपल गुस्से से बोली.
‘‘वो, मधुकर अंकल,’’ शिवानी बोली.
‘‘मधुकर अंकल, ये कौन हैं?’’ प्रिंसिपल बोली.
‘‘मैं बताता हूं मधुकर के बारे में,’’ मि. दुग्गल बोले, ‘‘मधुकर मेरा ड्राइवर है, जो रोज शिवानी को स्कूल छोड़ने आता है. लेकिन उस का इस सब से क्या मतलब?’’ दुग्गल को गुस्सा आने लगा था.
‘‘पूरी बात सचसच बताओ क्या माजरा है?’’ प्रिंसिपल बोली.
‘‘दरअसल, ये तीनों बैडमिंटन के अच्छे प्लेयर हैं, स्कूल की एक्टिविटीज में भी आगे रहते हैं. हमारे ग्रुप को हमेशा हार देखनी पड़ती है, इसलिए इन को परेशान करने के लिए मैं ने यह किया,’’ शिवानी ने बताया.
‘‘वीडियो इन के मोबाइल से कैसे गए, यह भी बताओ?’’
‘‘स्पौर्ट्स पीरियड में जब ये तीनों खेल रहे थे तब इन के मोबाइल औन थे, जिस से वीडियो भी बन रहे थे. मैं ने मधुकर अंकल को सब बता दिया था. गार्ड मधुकर अंकल को जानता था, इसलिए रोका नहीं.

‘‘मधुकर अंकल ने इन तीनों के मोबाइल से सैक्सी वीडियो और चैट मेरे मोबाइल पर पोस्ट कर दिए थे. ये खेलने में बिजी थे. इस तरह ऐसा हो पाया,’’ यह कह कर शिवानी ने सौरी बोला और फिर रोने लगी.
अब प्रिंसिपल की बारी थी सौरी बोलने की. लेकिन डा. विशाल ने कहा, ‘‘यहां नहीं असैंबली में सौरी बोलेगी शिवानी.
‘‘डा. साहब, लड़की है, बदनामी होगी,’’ प्रिंसिपल मैडम बोली.
‘‘बदनामी क्या लड़कों की नहीं होती?’’ मि. दुग्गल बोले.
‘‘ठीक है,’’ प्रिंसिपल बोली.
दूसरे दिन सुबह ही पूरी असैंबली, स्कूल स्टाफ और डा. विशाल और रणवीर व अमन के डैड उपस्थित थे. प्रिंसिपल ने माइक पर कहा, ‘‘उस दिन जो आरोप लगा था अमन, रणवीर, मानस पर उन आरोपों की जांच हुई, आरोप झूठे और निराधार थे. यह गलती शिवानी की थी. हफ्तेभर के लिए शिवानी को रैस्टिकेट किया जाता है.
शिवानी ने माइक पर रोतेरोते सौरी बोला.
तीनों लड़के खुश थे, गर्व से सिर ऊंचा था. उन का आत्मसम्मान
उन को वापस मिल गया था. Hindi Kahani.

Best Hindi Social Story: आदिवासी- गांव में भीमा की CBI से क्यों हुई भिड़ंत?

Best Hindi Social Story: भीमा तो बस गांव में आदिवासियों की जीवनशैली देखने गया था, लेकिन फिर क्यों सीबीआई उस के पीछे हाथ धो कर पड़ गई थी? जब भीमा पुलिस के हत्थे चढ़ा तो अंत अकल्पनीय रहा.

‘‘इस घटना में और कौन-कौन शामिल था?’’ सीबीआई अधिकारी ने पूछा.
बुजुर्ग बुद्धिजीवी ने कहा, ‘‘इस हिंसा से मेरा कोई लेनादेना नहीं. यह बात सही है कि नक्सली विचारधारा से प्रभावित हूं. इसी पर भाषण भी चल रहे थे. मैं ने भी मंच पर अपनी बात कही. हिंसा कैसे फैल गई, मु झे पता नहीं. हमें अपनी बात कहने का हक है. इसे नक्सलवाद से जोड़ना दूसरी विचारधारा के लोगों की साजिश है.’’
सीबीआई अधिकारी ने हंसते हुए कहा, ‘‘तुम खुद स्वीकार रहे हो कि तुम नक्सली विचारधारा से सहमत हो. जो विचारधारा ही हिंसक है. वहां हिंसा तो होनी ही थी. जानकारी मिली है कि एक नक्सलवादी भी वहां था.’’
‘‘मु झे इस की कोई जानकारी नहीं है. हमारे खिलाफ सुबूत हो तो हमें गिरफ्तार कर के जेल भेज दो.’’
‘‘वो भी करेंगे. तुम जैसे देशद्रोहियों को तो फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. तुम्हारे उत्तेजक, हिंसक भाषणों से ही दंगाफसाद हुआ है. तुम और तुम्हारे साथियों की पूरी गतिविधियों का वीडियो हमारे पास है.’’
‘‘औफिसर, जो हम ने कहा, वह फिर दोहरा सकते हैं. कोर्ट में भी दोहरा देंगे. हम ने ऐसा कुछ नहीं किया कि हिंसक घटना घटित हो. हमें खुद आश्चर्य है कि भीड़ हिंसक कैसे हो गई. आप को इस बात की भी जांच करनी चाहिए. मु झे इस में किसी की साजिश लगती है. आप यह बताइए, हमें किस आधार पर गिरफ्तार करेंगे?’’
‘‘तुम खुद और अपने साथियों को गिरफ्तार ही सम झो. भड़काऊ भाषण देना हिंसा ही है.’’
‘‘फिर तो हर नेता को गिरफ्तार कर के देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.’’
‘‘उन के भाषणों से हिंसा नहीं होती. खैर, मु झे यह बताओ कि वह नक्सली कहां गया?’’
‘‘मैं ने कहा न, मु झे नहीं मालूम. जंगलों से छिप कर कोई व्यक्ति इस महानगर में भला क्यों आएगा?’’
‘‘हमारे पास पक्की जानकारी है.’’
‘‘तो आप पता कर लीजिए. कौन सा नक्सली हमारी सभा में कहां से आया. मैं किसी नक्सली को नहीं जानता.’’

चारों बुजुर्ग बुद्धिजीवियों से पूछताछ की गई. सख्ती भी बरती गई लेकिन बहुत खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. मामला तूल पकड़ रहा था. मीडिया और वामपंथी विचारधारा के लोग सरकार पर हमला कर रहे थे. एक विशेष विचारधारा के लोगों पर सरकार अत्याचार कर रही है. उन्हें देशद्रोही बता रही है. नक्सलवाद से जोड़ रही है. सरकार ने जल्द मामला सुल झाने के लिए कहा. सीबीआई ने हिंसा भड़काने के आरोप में चारों पर केस बना कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.
सीबीआई अधिकारी की सम झ में नहीं आ रहा था कि भीमा नाम के जिस नक्सली की उन्हें खबर मिली थी वह कहां गया. सख्त चैकिंग/नाकेबंदी के बावजूद वह अब तक पकड़ में क्यों नहीं आया. उसे जमीन खा गई या आसमान. भीमा गया तो कहां गया. सीबीआई की जांच जारी थी. अगर भीमा नाम का नक्सली मिल गया तो इस हिंसक कांड पर चारों के खिलाफ पक्का सुबूत मिल जाएगा. हो सकता है नक्सलियों के दल या उस व्यक्ति द्वारा हिंसा फैलाई गई हो. लाख कोशिश के बाद भी भीमा का कोई सुराग नहीं मिला. सीबीआई की एक टीम गुप्त रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में भीमा की खोज में लग गई.
वह नक्सल प्रभावित गांव से था. जहां एक ओर नक्सली आते थे उन्हें अपने दल में शामिल करने के लिए, उन से सहायता लेने के लिए, उन्हें अपने बनाए कानूनों पर चलने की हिदायत देने. वहीं दूसरी ओर पुलिस आती थी उन से नक्सलवादियों का पताठिकाना जानने के लिए. दोनों तरफ से वे जुल्म का शिकार होते. नक्सली कहते थे, वोट नहीं डालोगे. पुलिस गांव में नहीं आनी चाहिए. सरकार का बहिष्कार करो. हम तुम लोगों के लिए हैं. नक्सली तो आ कर चले जाते. पुलिस से मिले होने के आरोप में दोचार गांव के लोग जान से भी मार दिए गए. भीमा को पता नहीं था कि वे पुलिस से मिले थे या नहीं. भीमा को दोनों ही अच्छे नहीं लगते थे. नक्सली ज्यादातर पुलिस दल पर हमला करते थे.

जब कई पुलिस वाले मारे जाते थे तो पुलिस खिसिया कर गांव वालों को मारतीपीटती. उन्हें नक्सलवादी बना कर उन के झूठे एनकाउंटर करती, मुकदमे बना कर जेल में डालती, गांव खाली करने के लिए कहती.
भीमा ने सुना था कि दिमाग से सभी समस्याओं का हल हो सकता है. जब
उसे पता चला कि कुछ बुद्धिजीवी आदिवासियों के हित में बहुत कर रहे थे और उन का 3 दिनों बाद सम्मेलन है जहां वे आदिवासी समाज के हित में बहुतकुछ करने को कहने वाले हैं. भीमा को लगा कि उसे जाना चाहिए. अपने गांव की समस्या बतानी चाहिए. 3 दिन की यात्रा कर के वह उस स्थान पर पहुंचा. किसी से मिलना तो न हो पाया क्योंकि उस के पहुंचते ही भाषण शुरू हो चुका था.
लंबाचौड़ा, काला भीमा भीड़ में अलग नजर आ रहा था क्योंकि अपने क्षेत्र से वह इकलौता व्यक्ति था. उसे आश्चर्य भी हुआ कि उस के जैसा वहां कोई नहीं है. उस ने मन ही मन सोचा कि फिर इतनी सारी भीड़ किन लोगों की है. ये गोरेचिट्टे, दुबलेपतले, नाजुक से लोग क्या आदिवासी हैं? अगर
नहीं तो ये कौन लोग हैं? क्या ये सब आदिवासियों के शुभचिंतक हैं. थोड़ी देर में भीमा को सम झ में आ गया कि वह यहां गलत आ गया है. सारे भाषण किसी विशेष विचारधारा को ले कर हैं. जो किसी दूसरी विचारधारा के विरोध में हैं. उसे वे राजनीतिक दल भी नजर आए जो चुनाव के समय अकसर उस के गांव आते रहते हैं.

भीमा लघुशंका के लिए पंडाल से बाहर निकला. अचानक मारकाट शुरू हो गई. भीमा घबरा कर वापस रेलवे स्टेशन की तरफ चल दिया. भीमा 5वीं तक पढ़ा था गांव के स्कूल में. दुनियादारी की थोड़ीबहुत सम झ रखता था. जैसे ही वह रात में गांव पहुंचा, गांववालों ने कहा, ‘‘कहां गए थे. यहां पुलिस तुम्हारे बारे में पूछ रही थी. तुम ने कोई बड़ा कांड किया है. बचोगे नहीं. भाग जाओ यहां से.’’
वह सन्नाटे में था. बुद्धिजीवियों की सभा में जाने मात्र से पुलिस को परेशानी होने लगी. कहीं होने वाले दंगाफसाद में उस का नाम तो नहीं आ गया. रात वह गांव के बाहर खेत में सोया. सोते से किसी ने उसे जगाया. आंखें खुलीं तो देखा, उसे चारों तरफ नक्सली घेरे हुए हैं. नक्सली कमांडर सुतपा ने खुश होते हुए कहा, ‘‘बहुत बड़ा कांड कर दिया है तुम ने. शाबाश. अब पुलिस कुत्तों की तरह तलाश रही है. बचना है तो हमारे साथ चलो.’’ कोई रास्ता भी नहीं था उस के पास. पुलिस के हाथ में पड़ने का अंजाम वह जानता था. न चाहते हुए भी वह नक्सली दल में शामिल हो गया.

कमांडर ने कहा ‘‘अभी तुम लड़ाई के लायक नहीं हुए हो. धीरेधीरे सीख जाओगे. तब तक तुम खाना बनाओ अपने साथियों के लिए. बहुत नाम है सरकार में तुम्हारा. हम तुम्हें जल्द ही हथियार चलाना सिखा देंगे. एकदो बड़े कांड करो हमारे लिए भी. प्रमोशन पक्का है तुम्हारा.’’ वह खाना बनाना जानता था. कुछ और लोगों के साथ वह खाना बनाने लगा.
उसे अब तक सम झ नहीं आया कि उस ने ऐसा क्या किया है कि पुलिस से ले कर नक्सलियों में भी उस का इतना नाम हो गया है. डाइनामाइट के विस्फोट से पुलिस की गाडि़यां हवा में उछलने लगीं. चीजों से घाटी गूंजने लगी. आग, धुंआ और परखच्चे उड़ती गाडि़यां नजर आ रही थीं मुख्य सड़क पर. कमांडर के आदेश पर दल के सभी सदस्यों ने स्टेनगन का मुंह खोल दिया. तड़तड़ की आवाज के साथ घायल सिपाहियों को गोलियां छलनी करने लगीं. लाशें बिखरी पड़ी थीं क्षतविक्षत. कमांडर ने वापस चलने का आदेश दिया. नक्सली दल जंगलों में समा गया.
‘‘क्या यह ठीक था.?’’ भीमा ने पूछा.
‘‘हां, हम न मारते तो ये हम तक पहुंच जाते. फिर जो हाल उन का हुआ वो हमारा होता.’’ कमांडर ने कहा.

‘‘लेकिन इन्हें हमारे बारे में पता कैसे चला?’’ दल के दूसरे सदस्य ने पूछा. कमांडर ने कहा ‘‘रामा, लक्ष्मी याद हैं. हमारे दल में थे पहले. उन्हें प्यार हुआ. फिर शादी की बात ले कर हमारे पास आए. मैं ने कहा, ‘‘तुम लड़ने आए हो या गृहस्थी बसाने.’’ दोनों की खामोशी देख मैं ने उन्हें दल छोड़ कर घर बसाने की सलाह दी. दोनों दल छोड़ कर गांव चले गए.
‘‘पुलिस को पता चला, उस ने प्रलोभन दिया. पुलिस में भरती, सरकारी क्वार्टर और अच्छी तनख्वाह. दोनों लालच में आ गए. नहीं भी आते तब भी पुलिस उन्हें न छोड़ती. पुलिस ने उन से हमारे ठिकानों के बारे में जानकारी ली. उन्हें साथ लिया. जो इलाके उन के देखे हुए थे हमारे साथ रहते हुए उन में सब तरफ पुलिस का कब्जा हो गया. हमारे कई साथी मारे गए.
‘‘मु झे पता चला कि आज दोनों फिर पुलिस के साथ हमारे इस स्थान का पता बताने के लिए साथ आ रहे हैं, इसलिए मैं ने पुलिस के साथ उन दोनों को भी खत्म कर दिया. पुलिस उन का भरपूर इस्तेमाल कर के हमारे कई ठिकानों पर कब्जा कर चुकी थी. पहले ही कई लोग मारे जा चुके थे. हिसाब तो बराबर करना ही था. काश, रामा और लक्ष्मी को जाने ही न दिया होता. एक गलत उदाहरण चला गया आदिवासी और नक्सलियों में. सरैंडर करो. पुलिस की मदद करो और सरकारी नौकरी पाओ पुलिस की. इनाम अलग से.’’
‘‘खैर, अब पुलिस हमें पागल कुत्तों की तरह तलाशेगी. इसलिए इस क्षेत्र को छोड़ कर हमें दूसरे राज्य के जंगलों में प्रवेश करना होगा.’’
सब ने कमांडर सुतपा की बात पर सहमति जताई. भांयभांय करता जंगल. बड़ेबड़े सागौन के वृक्षों पर नक्सली ड्यूटी दे रहे थे. उन्हें दूर से आने वाला दिख जाता था.
कुछ लोग खाना बना रहे थे. भीमा भी उन के साथ था. कुछ पत्थरों पर आराम कर रहे थे. कमांडर ने भीमा को आवाज दे कर बुलाया.
‘‘जी कमांडर.’’
‘‘तुम से बड़ी उम्मीद है, भीमा. मु झे पता नहीं तुम ने क्या किया शहर में जा कर लेकिन पूरे कांड में तुम्हारा नाम लिया जा रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है. खाना ही नहीं बनाते रहना है. हथियार चलाने का प्रशिक्षण आज से शुरू तुम्हारा. तुम्हें दूसरे दल का कमांडर बनना है. वैसे तुम ने कुछ किया भी या मुफ्त की वाहवाही पा रहे हो. कहीं पुलिस, सीबीआई तुम्हें किसी के लिए बलि का बकरा तो नहीं बना रही है.’’
भीमा ने पूरी बात सुनाई. ‘‘हां, इस का मतलब है.’’

कमांडर सुतपा ने बात को सम झते हुए कहा, ‘‘उन बुद्धिजीवियों के खिलाफ तुम्हें खड़ा कर के सरकार उन्हें लंबा लपेटने के चक्कर में है.’’
‘‘ऐसा ही लगता है, कमांडर.’’
‘‘ठीक है तो तुम वैसे ही बन कर दिखाओ, एक खतरनाक नक्सलवादी बन जाओ. आज तुम्हारा खाना बनाने का आखिरी दिन है.’’
‘‘एक बात पूछूं, कमांडर.’’ भीमा
ने कहा.
‘‘पूछो.’’
‘‘यह नरसंहार कर के हमें क्या मिला?’’
‘‘ये जो पुलिस और सरकार है न. ये हमारे जंगल छीन रहे हैं. हमें गांवों से खदेड़ते रहते हैं किसी बड़े उद्योगपति के कहने पर. हमें झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भेजते हैं. हमारी बहूबेटियों की इज्जत लूटते हैं. हमें हमारे हक, अधिकारों से वंचित रखते हैं. यह लड़ाई अमीर और गरीब की है. हम गरीबों को उन का हक दिला कर पूंजीवाद को खत्म करना चाहते हैं और ये हम आदिवासियों से सबकुछ छीन कर अमीरों की झोली में डाल रहे हैं. सरकार इन की, पुलिस इन की. अपने वजूद को बचाए रखने के लिए यह लड़ाई जरूरी है, सम झे. अब जाओ खाना बनाने का आखिरी दिन
पूरा करो.’’
‘‘जी कमांडर,’’ यह कह कर भीमा खाना बनाने वालों के पास चला गया.
ऊंचे वृक्ष पर बैठे पहरा देने वाले नक्सली ने पक्षी की आवाज जोर से निकाली. कमांडर सुतपा ने फौरन आदेश दिया. ‘‘सभी अपने हथियार संभालो और जवाबी हमला करते हुए पीछे की तरफ हटते जाओ.’’ वृक्ष पर बैठे चारों नक्सलियों पर अचूक फायर हुए. चारों चीखते हुए वृक्ष से नीचे गिर गए. तत्काल उन की मौत हो गई.
तेजी से पुलिस बल ने गोलियां दागनी शुरू कर दीं. जवाब में नक्सलियों ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं. दोनों तरफ से गोलियां चल रही थीं. नक्सली गोलियां चलाते हुए पीछे की तरफ भाग रहे थे. कुछ पुलिसकर्मी चीख कर गिर पड़े. कुछ नक्सली गोली लगते ही ढेर हो गए. भीमा के पैर में गोली लगी. वह कराह कर वहीं गिर पड़ा. शेष नक्सली जंगलों में गुम हो गए. पुलिस के हाथ लगा घायल भीमा.

पुलिस अफसर ने उसे कस कर पेड़
से बंधवा दिया. भीमा को हर तरह
की थर्ड डिग्री टौर्चर किया. उस से पताठिकाना पूछा गया नक्सलियों का. उस के पैर से खून बह रहा था. एक सिपाही गोली लगे स्थान पर अपनी बंदूक से प्रहार कर रहा था. भीमा की चीख जंगलों में गूंज रही थी.
‘‘मैं नया हूं. मु झे पताठिकाना नहीं मालूम.’’
‘‘क्या करते हो इन के साथ?’’
‘‘खाना बनाता हूं.’’
पुलिस अफसर ने हंस कर कहा, ‘‘रसोइया हो. कितने पुलिसवालों को मारा.’’
‘‘जी, एक भी नहीं. मु झे बंदूक चलानी नहीं आती. आज से प्रशिक्षण शुरू होने वाला था.’’
‘‘क्या नाम है तुम्हारा.’’
‘‘भीमा.’’
पुलिस औफिसर नाम सुन कर चौंक गया. ‘‘तुम्हारी तलाश तो सीबीआई को है. क्या किया था शहर में?’’
‘‘कुछ नहीं. मैं सिर्फ उन से मिल कर जानना चाहता था कि आदिवासी कैसे शांति से अपने जंगल में रह
सकते हैं?’’
पुलिस औफिसर कुछ सोचने लगा. इसे सीबीआई को सौंपे या इस का एनकाउंटर कर दे. सीबीआई को सौंपने से क्या मिलेगा? मुठभेड़ में मरेगा तो तरक्की, मैडल मिलेगा. भाड़ में गई सीबीआई.
‘‘नक्सलवादी क्यों बने?’’
‘‘पुलिस के डर से,’’ भीमा ने कराहते हुए कहा.
‘‘मैं तुम्हें हमेशा के लिए पुलिस के डर से मुक्त करता हूं,’’ पुलिस अधिकारी ने रिवौल्वर भीमा की ओर तानते हुए कहा.
‘‘साहब, मु झे छोड़ दीजिए.’’

‘‘तुम्हें छोड़ तो नहीं सकता.
सीबीआई के हवाले कर
दिया तो तुम पर केस चलेगा. मीडिया की सुर्खियां बन जाओगे तुम. रिहा हो गए कोर्ट से तो बुद्धिजीवी तुम्हें नेता घोषित कर देंगे. फिर तुम वामपंथी हो कर हमें, हमारे धर्म, हमारे ईश्वर को गाली दोगे. लोगों को हमारे खिलाफ भड़काओगे. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे. हमारे धर्मग्रंथों का मजाक उड़ाओगे. सारे कट्टरपंथी तुम्हारे साथ हो जाएंगे और ऐसा मैं होने नहीं दूंगा.’’ पुलिस अधिकारी के चेहरे पर क्रोध और क्रूरता के भाव आ गए. उस ने गले में पहना हुआ लौकेट निकाला. उसे चूमा, प्रणाम किया और आसमान की ओर देख कर कहा, ‘‘हे ईश्वर, यह बलि आप के लिए, धर्म के लिए.’’ फिर उस ने गोली चला दी. Best Hindi Social Story.

Hindi Family Story: एबॉर्शन- बेटी पर बीती तो मां आगबबूला हो उठी

Hindi Family Story: लेखक- भगवती प्रसाद द्विवेदी- निशा आज उसी दोराहे पर खड़ी थी जिस पर कभी उस की मां खुद उद्विग्न सी छटपटा रही थी. मगर आज उचित मार्गदर्शन करने के बजाय वह निशा पर उबल पड़ी थी. आखिर क्यों?

सुरेश ने सुषमा की कलाई पकड़ ली. गुस्से से उस का दाहिना हाथ भी उठ गया.
इच्छा हुई कि वह पत्नी को दोतीन चपत लगा दे. मगर कुछ सोच कर उस ने
हाथ पीछे खींच लिया. निशा सिसकते हुए अपने कमरे में समा गई.
‘‘मारो, मारते क्यों नहीं?’’ सुषमा ने हाथ झटकते हुए कहा.
सुरेश ने कुछ भी जवाब देना उचित नहीं सम झा और अपने कमरे में वापस लौट, कुरसी खींच कर बैठ गया. फिर दाहिने हाथ की हथेली से माथा पकड़ लिया.
सुषमा भी पलक झपकते ही उसी कमरे में दाखिल हो गई.
‘‘और बहकाओ बेटी को, बदनामी तो तुम्हारी ही होगी न? मु झे क्या,’’ सुषमा ने नाकभौं सिकोड़ते हुए कहा.
काफी देर तक कोसने के बाद भी जब सुरेश ने कोई उत्तर नहीं दिया तो सुषमा पैर पटकते हुए चली गई. सुरेश ने थोड़ी देर के लिए राहत की सांस ली.
मगर तभी सुषमा के जलेकटे शब्द पिघले सीसे की मानिंद उस के कानों में उथलपुथल मचाने लगे. उसे सुषमा से सहानुभूति हो आई. हां, ठीक ही तो कह रही है वह. बदनामी तो अपनी ही होगी न?
एकाएक उस का मन उद्विग्न हो उठा. एक दफा जी में आया कि वह अभी जा कर निशा का गला दबा दे. न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी. तभी उस के अंतर्मन में बसा साहित्यकार उसे बारबार धिक्कारने लगा, छि:, कैसे दोमुंहे सांप सरीखे घटिया इंसान हो तुम. साहित्य में तो ऊंचीऊंची बातें करते नहीं अघाते, हरदम आदर्श बघारते हो. मगर परदे के पीछे ऐसे नीच विचार. कितने स्वार्थी हो तुम. क्या अपने वे दिन भूल गए, तुम दोनों ने भी ऐसे ही गुल खिलाए थे. किंतु तुम दोनों के अपराध की सजा भुगतनी पड़ी एक तीसरे मासूम को. शर्म नहीं आती ऐसी ओछी बातें सोचते हुए.
सुरेश का माथा एकबारगी झन झना उठा. आंखें मूंद कर उस ने ज्यों ही सिर झटकने की चेष्टा की, 25 साल पहले का वह दृश्य उस के मानसपटल पर एकाएक अंकित हो गया.
तब सुरेश और सुषमा डाक्टर के सम्मुख खड़े हो कर गिड़गिड़ा रहे थे और डाक्टर था कि उन्हें बारबार दुत्कार रहा था. मगर दूसरा कोई चारा भी तो नजर नहीं आ रहा था. आखिर बेचारे करते भी क्या, दोनों ने पिछले साल ही महाविद्यालय में दाखिला लिया था. मैरिट लिस्ट में दोनों का पहला और दूसरा स्थान था. दोनों की ही साहित्य में गहरी अभिरुचि थी और गत वर्ष जब महाविद्यालय में वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तो सुरेश को विपक्ष में प्रथम स्थान मिला, जबकि सुषमा ने पक्ष में प्रथम स्थान हासिल किया.
फिर तो दोनों में आहिस्ताआहिस्ता आत्मीयता बढ़ी और अब पुस्तकालय के कोने में बैठे, दोनों गपशप करते हुए किसी भी विषय पर गहराई से लैक्चर झाड़ने लग जाते थे. सुषमा यदि कक्षा में पहले आ जाती तो वह मन ही मन सुरेश की बेताबी से प्रतीक्षा किया करती और किसी कारणवश अगर सुषमा कालेज न आ पाती तो सुरेश की बेचैनी चरम सीमा पर जा पहुंचती थी.
दो जिस्म एक जान सुरेश और सुषमा – दोनों एकदूसरे के पूरक जैसे लगने लगे थे. दोनों को ही ऐसा एहसास होने लगा था कि जिस जीवनसाथी की उन्हें तलाश थी वह जैसे अनायास ही हाथ लग गया हो. उन दोनों ने ही गहराई से महसूस किया था कि एक के बिना दूसरे का जीवन अधूरा है. कई बार वे दोनों रिश्ते की प्रगाढ़ता को जन्मजन्मांतर तक कायम रखने की सौगंध ले चुके थे.
कालेज से छूट कर दोनों आजाद पार्क के एक कोने में छिप, बैठ जाया करते थे और उन की अंतहीन बातों का सिलसिला घंटों चला करता था. बस, बातें और बातें. युवा मन की बातें. प्रणयभरी बातें. सपनीली व रोमानी बातें.
कुछ ही माह के बाद सुरेश और सुषमा का प्यार चरमोत्कर्ष पर पहुंच चुका था. दोनों शीघ्रातिशीघ्र एकसूत्र में बंधने के लिए बेताब थे. मगर उन के अभिभावक शादी के पक्ष में तब तक कतई नहीं थे जब तक कि उन की पढ़ाई समाप्त नहीं हो जाती.
तभी अचानक वह हादसा हो गया. उस रोज सुषमा कुछ अनमनी सी दिख रही थी.
पार्क में एकांत पाते ही सुरेश ने ज्यों ही उदासी का कारण पूछा था, वह सुरेश के कानों में पिघला सीसा उड़ेलते हुए बोल पड़ी थी, ‘सुरेश, मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं.’
‘एं, क्या कहा, तब तो बहुत बुरा हुआ,’ सुरेश ने हकलाते हुए कहा. उस की दशा भीगी बिल्ली सी हो गई थी.
खैर, दोनों ने सलाहमशविरा किया और तत्काल अस्पताल में दाखिल हुए.
‘डाक्टर, किसी भी शर्त पर एबौर्शन की व्यवस्था कर दीजिए, प्लीज,’ सुरेश के चेहरे से बेबसी झलक रही थी.
मगर डाक्टर ऐसा करने के लिए कतई तैयार न था.
आखिर सुषमा के धैर्य का बांध टूट पड़ा और वह सिसकते हुए डाक्टर के पैरों से लिपट गई थी, ‘अब हमारी इज्जत आप के हाथों में है, डाक्टर.’

सुषमा के अनुनयविनय ने पत्थर जैसे सख्त चिकित्सक को भी मोम सा पिघला
दिया था. उन दोनों के चेहरों पर परेशानी की रेखाएं गहराती देख डाक्टर ने वैसा
ही किया था. आखिर सबकुछ ठीकठाक हो गया और दोनों ने राहत की सांस ली थी.
शादी के वक्त सुरेश ने सुषमा के कान में आहिस्ता से कहा था, ‘आज हमारा बेटा पूरे 4 साल का हो गया होता. कितना अच्छा होता, अगर वह आज इस दुनिया में होता.’
शादी के एक वर्ष बाद सुषमा फिर मां बनने वाली थी. समाज ने तब उन्हें पतिपत्नी की मान्यता दे दी थी. मगर अचानक वक्त से पूर्व ही रक्तस्राव शुरू हो गया. परिवार के सभी लोग बेचैन हो उठे थे.
‘डाक्टर, किसी भी शर्त पर लड़का बच जाना चाहिए. शादी के बाद यह हम दोनों की पहली संतान है,’ सुरेश हकलाते हुए गिड़गिड़ा रहा था.
तभी डाक्टर की आंखों के सम्मुख वह दिन भी नाचने लगा था जब ऐसी ही परेशानी, ठीक ऐसी ही व्यग्रता थी. मगर तब अपने बच्चे की जान लेने के लिए और आज आने वाले शिशु की प्राणरक्षा के लिए.
डाक्टर के अथक परिश्रम से सबकुछ सामान्य हो गया था और कुछ माह बाद निशा ने जन्म लिया था.
मगर एकांत पाते ही डाक्टर ने अपने मन में उमड़तेघुमड़ते सवालों को सुरेश के सामने रख दिया था और वह भी अंदर ही अंदर तिलमिला कर रह गया था.
सच ही तो कहा था डाक्टर ने. कैसी है हमारी सामाजिक मान्यता, कभी अपनी ही संतान को मौत के घाट उतारने की विवशता और कभी प्राणरक्षा करने का दायित्वबोध.
तो क्या सुषमा आज वह दिन भुला बैठी है?
तभी वह निशा पर आगबबूला हो रही है.
आज निशा भी उसी दोराहे पर खड़ी थी जिस पर कभी सुषमा खुद उद्विग्न सी छटपटा रही थी. मगर आज उचित मार्गदर्शन करने के बजाय वह निशा पर इस कदर उबल पड़ी थी. आखिर क्यों? सुरेश कुछ सम झ नहीं पा रहा था.
सुरेश ने फिर सिगरेट सुलगाई और कश दर कश खींचने लगा. उसे एकाएक निशा की बातें स्मरण हो आईं-

कुछ ही घंटे पहले की तो बात है. सुरेश अपने कमरे में बैठा हुआ अधूरी कहानी को मुकम्मल करने में मशगूल था. सुषमा अधबुने स्वेटर को बुनने में तल्लीन थी. तभी आंगन में कै करती निशा पर उस की निगाहें अटक सी गई थीं. उस ने सुषमा को भेजा था, ‘‘देखो तो, क्या बात है, निशा की तबीयत खराब है क्या?’’
‘‘क्या हुआ निशा, क्या बात है? सुबह में भी तुम्हारा जी मिचला रहा था और अभी फिर. आखिर माजरा क्या है?’’ सुषमा की अनुभवी आंखें निशा में कुछ टटोलने सी लगी थीं.
‘‘मां, मैं और राजीव, उस का…’’
निशा की हकलाहट सुन कर सुरेश को तो जैसे सांप सूंघ गया था. वह अचरज से निशा की ओर खिड़की से देखने लगा था.
क्या इतिहास अपनेआप को दोहरा रहा है?
‘‘मैं ने कोई पाप नहीं किया, मां. हम दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं,’’ निशा ने खंखार कर कहा था.
‘‘बहुत देखा है हम ने भी प्यार का नाटक,’’ कहते हुए सुषमा ने ज्यों ही मारने के लिए हाथ उठाया था, सुरेश ने लपक कर उस की कलाई पकड़ ली थी.
सुषमा चाय का प्याला थमा कर बैठ गई. सुरेश चुपचाप समस्या और विचारों के बवंडर से जू झता रहा.
सुषमा ने सन्नाटा तोड़ा, ‘‘मैं तो आरंभ से ही कहती आ रही हूं कि राजीव का बारबार यहां आना मु झे अच्छा नहीं लगता. आखिर, लड़की के पांव फिसल ही गए. अब करो, जो करना हो. जाओ, एबौर्शन कराते फिरो.’’
‘‘नहीं, हरगिज नहीं,’’ अपलक सुषमा की ओर देखते हुए सुरेश ने कहा, ‘‘इन के अपराध की सजा कोई और क्यों भुगते? मैं इस आने वाले बच्चे
की मौत का कारण नहीं बन सकता. इस की सजा निशा और राजीव को
भुगतनी होगी.’’
‘‘सजा वे भुगतेंगे, लेकिन अपनी ही मिट्टी पलीद होगी न?’’ सुषमा ने हौले से कहा, ‘‘बुद्धिमता इसी में है कि सफाई करा दो.’’
सुरेश ने निशा को अपने पास बुलाया. फिर राजीव को खबर भिजवा कर बुला लिया. निशा को राजीव पसंद नहीं था क्योंकि पेरैंट्स बहुत बड़े घर में रहते थे. जाति तो उस ने पूछी नहीं थी पर उसे लगता था कि वह अपनी जाति का नहीं है क्योंकि वह ज्यादा गोरा था और बेहद स्मार्ट व सफल दिखता था.
‘‘निशा, राजीव, क्या वाकई तुम दोनों एकदूसरे से प्यार करते हो?’’ सुरेश ने बारीबारी से उन्हें घूरते हुए सवाल उछाला.
‘‘जी, हम दोनों एकदूसरे के बगैर जी नहीं सकते,’’ निशा और राजीव ने समवेत स्वर में कहा.
‘‘तुम दोनों ने अपराध किया है. उस अपराध की सजा तुम्हें भुगतनी ही होगी,’’ सुरेश ने आंखें नचा कर फिर कहा.
निशा और राजीव एकदूसरे को सहमीसहमी सी सूरत बनाए घूरते रहे.
तभी सुरेश ने डपटते हुए फैसला सुनाया, ‘‘बोलो, चुप क्यों हो? तुम दोनों को एकसूत्र में बंधना होगा.’’

निशा और राजीव के शंकाकुल नेत्रों में एकाएक चमक आ गई. राजीव ने असलियत जाहिर की, ‘‘जी, हम दोनों ने तो संविधान पर ही हाथ रख कर उसे साक्षी मान कर बहुत पहले ही यह फैसला कर लिया था पर आप लोगों के डर के मारे…’’
राजीव ने निशा की ओर नजरें घुमाईं. उस ने भी हामी भरी.
‘‘मगर राजीव बेटे,’’ सुरेश ने सिर खुजलाते हुए सम झाया, ‘‘तुम्हारा अपना फैसला ही अंतिम फैसला कैसे हो सकता है, जबकि तुम्हारे घर में मांबाप हैं, अभिभावक हैं?’’
‘‘मेरे मांबाप इस संबंध के पक्ष में इसलिए नहीं हैं कि ऐसी शादी में उन्हें दहेज के रूप में मोटी रकम नहीं मिल पाएगी और उन के बरसों से संजोए हुए सपने टूटबिखर जाएंगे. वे बेहद अंधविश्वासी हैं और कुंडली का चक्कर चलाए बिना नहीं मानेंगे,’’ बात खत्म करते हुए राजीव ने आखिरी निर्णय सुनाया, ‘‘मगर इस कोढ़ को समूल नष्ट करने में हमें ही तो पहल करनी होगी. हम दोनों ही अपने पैरों पर खड़े हैं, आत्मनिर्भर हैं, अच्छीखासी जौब में हैं. हम दोनों ने कोर्टमैरिज करने का फैसला कर लिया है, क्योंकि हम दोनों ही वयस्क हैं. पहले हम दोनों ही फूंकफूंक कर कदम रख रहे थे, जरूरी एहतियात बरत रहे थे. जब हम ने आत्मनिर्भर हो कर शादी करने का अंतिम निर्णय कर लिया और कोर्ट में अर्जी दे दी, तब से प्रिकौशन लेना बंद कर दिया था. हमें तो बस, आप का आशीर्वाद चाहिए.’’
सुरेश का मनमयूर नाच उठा. निशा और राजीव उन के पैरों की ओर झुक गए. सुषमा और सुरेश दोनों की ही आंखें हर्षातिरेक से भर आईं. Hindi Family Story.

Hindi Social Story: तभी तो कह रही हूं- दामिनी और अर्चना ज्यादा पैसे क्यों देती थीं?

Hindi Social Story: नीलिमा गर्ल्स होस्टल की  सख्त वार्डेन की तरह ही  अपने यहां रह रही  लड़कियों पर कड़ी  नजर रखतीं. लेकिन  जब उन की अपनी

ही बेटी उन का  कठोर अनुशासन तोड़ भटकने लगी तो क्या वह उस पर भी पाबंदियां लगा पाईं?

लड़कियों की मकान मालकिन कम वार्डेन नीलिमा ने रोज की तरह दरवाजे पर ताला लगा दिया और बोलीं, ‘‘लड़कियो, मैं बाहर की लाइट बंद कर रही हूं. अपने-अपने कमरे अंदर से ठीक से बंद कर लो.’’

एक नियमित दिनचर्या है यह. इस में जरा भी दाएं-बाएं नहीं होता. जैसे सूरज उगता और ढलता है ठीक उसी तरह रात 10 बजते ही दालान में नीलिमा की यह घोषणा गूंजा करती है.

उन का मकान छोटा-मोटा गर्ल्स होस्टल ही है. दिल्ली या उस जैसे महानगरों में कइयों ने अपने घरों को ही थोड़ी-बहुत रद्द-बदल कर छात्रावास में तब्दील कर दिया है. दूरदराज के गांवों, कस्बों और शहरों से लड़कियां कोई न कोई कोर्स करने महानगरों में आती रहती हैं और कोर्स पूरा होने के साथ ही होस्टल छोड़ देती हैं. इस में मकान कब्जाने का भी कोई अंदेशा नहीं रहता.

15 साल पहले नीलिमा ने अपने मकान का एक हिस्सा पढ़ने आई लड़कियों को किराए पर देना शुरू किया था. उस काम में आमदनी होने के साथ-साथ उन के मकान ने अब कुछकुछ गर्ल्स हॉस्टल का रूप ले लिया है. आय होने से नीलिमा का स्वास्थ्य और आत्मविश्वास तो अवश्य सुधरा लेकिन बाकी रहन-सहन में ठहराव ही रहा. हां, उन की बेटी के शौक जरूर बढ़ते गए. अब तो पैसा जैसे उस के सिर चढ़कर बोल रहा है. घर में ही हमउम्र लड़कियां हैंपर वह तो जैसे किसी को पहचानती ही नहीं.

सुरेखा और मीना एम.एससी.

गृह विज्ञान के फाइनल में हैं. पिछले साल जब वे रांची से आई थीं तो विचलित सी रहती थीं. जान-पहचान वालों ने उन्हें नीलिमा तक पहुंचाया.

‘‘1,500 रुपए एक कमरे का…एक कमरे को 2 लड़कियां शेयर करेंगी…’’ नीलिमा की व्यावसायिकता में क्या मजाल जो कोई उंगली उठा दे.

‘‘ठीक है,’’ सुरेखा और मीना के पिताजी ने राहत की सांस ली कि किसी अनजान लड़की से शेयर नहीं करना पड़ेगा.

‘‘खाने का इंतजाम अपना होगा. वैसे यहां टिफिन सिस्टम भी है. कोई दिक्कत नहीं है,’’ नीलिमा बताती जाती हैं.

सब कुछ ठीक-ठाक लगा. अब तो वे दोनों अभ्यस्त हो गई हैं. गर्ल्स होस्टल की जितनी हिदायतें और वर्जनाएं होती हैं, सब की वे आदी हो चुकी हैं.

‘‘नो बॉयफ्रेंड अलाउड,’’ यह नीलिमा की सब से अलार्मिंग चेतावनी है.

सुरेखा और मीना के बगल के कमरे में देहरादून से आई दामिनी और अर्चना हैं. दोनों ग्रेजुएशन कर रही हैं. इंगलिश आनर्स कहते उन के चेहरे पर ऐसे भाव आते हैं जैसे इंग्लैंड से सीधे आई हैं और सारा अंगरेजी साहित्य इन के पेट में हो.

दोनों कमरों के बीच में एक छोटा सा कमरा है जिस में एक गैस का चूल्हा, फिल्टर, फ्रिज और रसोई का छोटा-मोटा सामान रखा है. बस, यही वह स्थान है जहां देहरादूनी लड़कियां मात खा जाती हैं.

सुरेखा नंबर एक कुक है. जब-तब प्रस्ताव रख देती है, ‘‘चाइनीज सूप पीना हो तो 20-20 रुपए जमा करो.’’

दामिनी और अर्चना बिके हुए गुलामों की तरह रुपए थमा देतीं. निर्देशों पर नाचतीं. सुरेखा अब सुरेखा दीदी बन गई है. अच्छा-खासा रुतबा हो गया है. अकसर पूछ लिया करती है, ‘‘कहां रही इतनी देर तक. आंटी नाराज हो रही थीं.’’

‘‘आंटी का क्या, हर समय टोकाटाकी. अपनी बेटी तो जैसे दिखाई ही नहीं देती,’’ दामिनी भुनभुनाती.

ऊपर की मंजिल में भी कमरे हैं. वहां भी हर कमरे में 2-2 लड़कियां हैं. उन की अपनी दुनिया है पर आंटी की आवाज होस्टल के हर कोने में गूंजा करती है.

आज छुट्टी है. लड़कियां देर तक सोएंगी. जवानी की नींद जो है. नीलिमा एक बार झांक गई हैं.

‘‘ये लड़कियां क्या घोड़े बेच कर सो रही हैं,’’ बड़बड़ाती हुई नीलिमा सुरेखा के कमरे के पास से गुजरीं.

सुरेखा की नींद खुल गई. उसे उन की यह बेचैनी अच्छी लगी.

‘‘अपनी बेटी को उठा कर देखें ये… बस, यहीं घूमती रहती हैं,’’ सुरेखा ढीठ हो लेटी रही. जैसे ऐसा कर के ही वह नीलिमा को कुछ जवाब दे पा रही हो.

उधर होस्टल गुलजार होने लगा. गुसलखाने के लिए चिल्लपौं मची. फिर सब-कुछ ठहर गया. कुछ कार्यक्रम बने. मीना की चचेरी बहन लक्ष्मीनगर में रहती है. वहीं लंच का कार्यक्रम था इसलिए सुरेखा और मीना भी चली गईं.

एकाएक दामिनी ने चमक कर अर्चना से कहा, ‘‘चल, बाहर से फोन करते हैं. अरविंद को बुला लेंगे. फिल्म देखने जाएंगे.’’

‘‘अरविंद को बुलाने की क्या जरूरत.’’

‘‘लेकिन अब कौन सा शो देखा जाएगा. 6 से 9 के ही टिकट मिल सकते हैं,’’ अर्चना ने घड़ी देखते हुए कहा.

‘‘तो क्या हुआ?’’ दामिनी लापरवाही से बोली.

‘‘नहीं पागल, आंटी नाराज होंगी…. लौटने में समय लग जाएगा.’’

‘‘ये आंटी बस हम पर ही गुर्राती हैं. अपनी बेटी के लक्षण इन को नहीं दिखते. रोज एक गाड़ी आ कर दरवाजे पर रुकती है… आंटी ही कौन सा दूध की धुली हैं… बड़ी रंगीन जिंदगी रही है इन की.’’

अर्चना, दामिनी और अरविंद ‘दिल से’ फिल्म देखने हाल में जा बैठे. खूब बातें हुईं. अरविंद दामिनी की ओर झुकता जाता. सांसें टकरातीं. शो खत्म हुआ.

कालिज तक अरविंद दोनों को छोड़ने आया था. वहां से दोनों टहलती हुई होस्टल के गेट तक आ गईं. गेट खोलने को हलका धक्का दिया. चूं…चूं… की आवाज हुई.

‘‘तैयार हो जाओ डांट खाने के लिए,’’ अर्चना ने फुसफुसा कर कहा.

‘‘ऊंह, क्या फर्क पड़ता है.’’

गेट खुलते ही सामने नीलिमा घूमते हुए दिखीं. सकपका गईं दोनों लड़कियां.

‘‘आंटी, नमस्ते,’’ दोनों एक-साथ बोलीं.

‘‘कहां गई थीं?’’

‘‘बहुत मन कर रहा था, ‘दिल से’ देखने का,’’ अर्चना ने मिमियाती सी आवाज में कहा.

‘‘यही शो मिला था फिल्म देखने को?’’

‘‘आंटी, प्रोग्राम देर से बना,’’ दामिनी ने बात संभालने की कोशिश की.

‘‘मैं कुछ नहीं जानती. हॉस्टल का डिसीपिलीन बिगाड़ती हो. आज ही तुम्हारे घर पत्र डालती हूं,’’ नीलिमा यह कहती हुई अपने कमरे की ओर चली गईं.

दामिनी कमरे में आते ही धम से बिस्तर में धंस गई और अर्चना गुसलखाने में चली गई.

‘‘कुछ खाना-वाना भी है या अरविंद के सपनों में ही रहेगी,’’ अर्चना ने दामिनी को वैसे ही पड़ी देख कर पूछा.

दामिनी वैसे ही मेज पर आ गई. राजमा, भिंडी की सब्जी और चपातियां. दोनों ने कुछ कौर गले के नीचे उतारे. पानी पिया.

‘हेमलेट’ के नोट्स ले कर अर्चना दिन गंवाने का अपराधबोध कुछ कम करने का प्रयास करने लगी. उसे पढ़ता देख दामिनी भी रैक में कुछ टटोलने लगी. सभी के कमरों की लाइट जल रही है.

‘‘जाऊंगी, सौ बार कहती हूं मैं जाऊंगी,’’ आंटी के कमरे की ओर से आती आवाज सन्नाटे को चीरने लगी.

बीच-बीच में ऐसा कुछ होता रहता है. इस की भनक सभी लड़कियों को है. आज संवाद एकदम स्पष्ट है.

बेटी की आवाज ऊंची होते देख आंटी को जैसे सांप सूंघ गया. वह खामोश हो गईं. बेटी भी कुछ बड़-बड़ा कर चुप हो गई.

सुबह रात्रि के विषाद की छाया आंटी के चेहरे पर साफ झलक रही है. नियमत: वह होस्टल की तरफ आईं पर बिना कुछ कहे-सुने ही चली गईं.

फाइनल परीक्षा अब निकट ही है. सुरेखा और मीना प्रेक्टिकल के बोझ से दबी रहती हैं. देहरादूनी लड़कियों को उन्हें देख कर ही पता चला कि गृहविज्ञान कोई मामूली विषय नहीं है. उस पर इस विषय के कई अभ्यास देखे तो आंखें खुल गईं. विषय के साथसाथ सुरेखा और मीना भी महत्त्वपूर्ण हो गईं.

आजकल दामिनी भी सैर-सपाटा भूल गई है पर दिल के हाथों मजबूर दामिनी बीच-बीच में अरविंद के साथ प्रोग्राम बना लेती है. पिछले दिनों उस के बर्थ डे पर अरविंद एंड पार्टी ने उसे सरप्राइज पार्टी दी. बड़े स्टाइल से उन्हें बुलाया. वहां जा कर दोनों चकरा गईं. सुनहरी पन्नियों की बौछार, हैपी बर्थ डे…हैपी बर्थ डे की गुंजार.

रात के 11 बज रहे हैं. दामिनी और अर्चना ‘शेक्सपियर इज ए ड्रामाटिस्ट’ पर नोट्स तैयार कर रही हैं. दोनों के हाथ तेजी से चल रहे हैं. बगल के कमरे से छन कर आती रोशनी बता रही है कि सुरेखा और मीना भी पढ़ रही होंगी. यहां पढ़ने के लिए रात ही अधिक उपयुक्त है. एकदम सन्नाटा रहता है और एक-दूसरे के कमरे की दिखती लाइट एक प्रतिद्वंद्विता उत्पन्न करती है.

बाहर से कुछ बातचीत की आवाज आ रही है. आंटी की बेटी आई होगी. धीरे-धीरे सब की श्रवण शक्ति बाहर चली गई. पदचाप…खड़…एक असहज सन्नाटा.

‘‘…अब आ रही है?’’ आंटी तेज आवाज में बोलीं, ‘‘फिर उस के साथ गई थी. मैं ने तुझे लाख बार समझाया है पर क्या तेरा भेजा फिर गया है?’’

‘‘आप मेरी लाइफ स्टाइल में इंटरफेयर क्यों करती हैं? ये मेरी लाइफ़ है. मैं चाहे जिस तरह जिऊं.’’

‘‘तू जिसे अपना लाइफ स्टाइल कह रही है वह एक मृगतृष्णा है, जहां सिर्फ तुझे भटकाव ही मिलेगा. तू मेरी औलाद है और मैं ने दुनिया देखी है इसलिए तुझे समझा रही हूं. तू समझ नहीं रही है…’’

‘‘मैं कुछ नहीं समझना चाहती. और आप समझा रही हैं…मेरा मुंह आप मत खुलवाओ. पापा से आप की दूसरी शादी…. पता नहीं पहले वाली शादी थी भी या…’’

‘‘चुप, बेशर्म, खबरदार जो अब आगे एक शब्द भी बोला,’’ आज नीलिमा अप्रत्याशित रूप से बिफर गईं.

‘‘चुप रहने से क्या सचाई बदल जाएगी?’’

‘‘तू क्या सच्चाई जानती है? पिता का साया नहीं था. 6 भाई-बहनों के परिवार में मैं एकमात्र कमाने वाली थी. तब का जमाना भी बिलकुल अलग था. लड़कियां दिन में भी घर से बाहर नहीं निकलती थीं और मैं रात की शिफ्ट में काम करती थी. कुछ मजबूर थी, कुछ मैं नादान… यह दुनिया बड़ी खौफनाक है बेटी, तभी तो कह रही हूं…’’

नीलिमा रो रही हैं. वे हताश हो रही हैं. उन की व्यथा को सब लड़कियों ने जाना, समझा. सब ने फिर एक-दूसरे को देखा किंतु आज वे मुस्कुराईं नहीं. Hindi Social Story.

Hindi Social Story: शायद- सुवीरा को समर्पण के बदले मिला सिर्फ अपमान

Hindi Social Story: मायके के सुख-दुख में सहभागी बनी सुवीरा ने अपना पूरा जीवन उन को समर्पित कर दिया. लेकिन उन्होंने कदमकदम पर सुवीरा और उस के पति को न केवल अपमानित किया बल्कि उस से नाता भी तोड़ दिया. अपने अंतिम समय में अम्मां और भाई को एक नजर देखने की उसकी अभिलाषा क्या पूरी हो पाई?

पदचाप और दरवाजे के हर खटके पर सुवीरा की तेजहीन आंखों में चमक लौट आती थी. दूर तक भटकती निगाहें किसी को देखतीं और फिर पलकें बंद हो जातीं. सिरहाने बैठे गिरीशजी से उन की बहू सीमा ने एक बार फिर जिद करते हुए कहा था,  ‘‘पापा, आप समझने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे? जब तक नानीजी और सोहन मामा यहां नहीं आएंगे, मां के प्राण यों ही अधर में लटके रहेंगे. इन की यह पीड़ा अब मुझ से देखी नहीं जाती,’’ कहते-कहते सीमा सिसक उठी थी.

बरसों पहले का वह दृश्य गिरीशजी की आंखों के सामने सजीव हो उठा जब मां और भाई के प्रति आत्मीयता दर्शाती पत्नी को हर बार बदले में अपमान और तिरस्कार के दंश सहते उन्होंने ऐसी कसम दिलवा दी थी जिस की सुवीरा ने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

‘‘आज के बाद अगर इन लोगों से कोई रिश्ता रखोगी तो तुम मेरा मरा मुंह देखोगी.’’

बरसों पुराना बीता हुआ वह लम्हा धुल-पुंछ कर उन के सामने आ गया था. अतीत के गर्भ में बसी उन यादों को भुला पाना इतना सहज नहीं था. वैसे भी उन रिश्तों को कैसे झुठलाया जा सकता था जो उन के जीवन से गहरे जुड़े थे.

आंखें बंद कीं तो मन न जाने कब आमेर क्लार्क होटल की लॉबी में जा पहुंचा और सामने आ कर खड़ी हो गई सुंदर, सुशील सुवीरा. एकदम अनजान जगह में किसी आत्मीय जन का होना मरुस्थल में झील के समान लगा था उन्हें. मंद-मंद हास्य से युक्त, उस प्रभावशाली व्यक्तित्व को बहुत देर तक निहारते रहे थे. फिर धीरे से बोले, ‘आप का प्रस्तुतिकरण सर्वश्रेष्ठ था.’

‘धन्यवाद,’ प्रत्युत्तर में सुवीरा बोली तो गिरीश अपलक उसे देखते ही रह गए थे. इस पहली भेंट में ही सुवीरा उन के हृदय की साम्राज्ञी बन गई थी. फिर तो उसी के दायरे में बंधे, उस के इर्द-गिर्द घूमते हुए हर पल उस की छोटी-छोटी गतिविधियों का अवलोकन करते हुए इतना तो वह समझ ही गए थे कि उन का यह आकर्षण एकतरफा नहीं था. सुवीरा भी उन्हें दिल की अतल गहराइयों से चाहने लगी थी, पर कह नहीं पा रही थी. अपने चारों तरफ सुवीरा ने कर्तव्यनिष्ठा की ऐसी सीमा बांध रखी थी जिसे तोड़ना तो दूर लांघना भी उस के लिए मुश्किल था.

लगभग 1 माह बाद दफ्तर के काम से गिरीश दिल्ली पहुंचे तो सीधे सुवीरा से मिलने उस के घर चले गए थे. बातों-बातों में उन्होंने अपने प्रेम प्रसंग की चर्चा सुवीरा की मां से की तो अलाव सी सुलग उठी थीं वह.

‘बड़ी सती-सावित्री बनी फिरती थी. यही गुल खिलाने थे?’ मां के शब्दों से सहमी-सकुची सुवीरा कभी उन का चेहरा देखती तो कभी गिरीश के चेहरे के भावों को पढ़ने का प्रयास करती पर अम्मां शांत नहीं हुई थीं.

अगले दिन कोर्ट मैरिज के बाद सुवीरा हठ कर के अम्मा बाबूजी के पास आशीर्वाद लेने पहुंची तो अपनी कुटिल दृष्टि बिखेरती अम्मां ने ऐसा गर्जन किया कि रोने-रोने को हो उठी थी सुवीरा.

‘अपनी बिरादरी में लड़कों की कोई कमी थी जो दूसरी जाति के लड़के से ब्याह कर के आ गई?’

‘फोन तो किया था तुम्हें, अम्मां… अभी भी तुम्हारा आशीर्वाद ही तो लेने आए हैं हम,’ सुवीरा के सधे हुए आग्रह को तिरस्कार की पैनी धार से काटती हुई अम्मां ने हुंकार लगाई.

‘तू क्या समझती है, तू चली जाएगी तो हम जी नहीं पाएंगे…भूखे मरेंगे? डंके की चोट पर जिएंगे…लेकिन याद रखना, जिस तरह तू ने इस कुल का अपमान किया है, हम आशीर्वाद तो क्या कोई रिश्ता भी नहीं रखना चाहते तुझ से.’

व्यावहारिकता के धरातल पर खड़े गिरीश, सास के इस अनर्गल प्रलाप का अर्थ भली प्रकार समझ गए थे. नौकरीपेशा लड़की देहरी लांघ गई तो रोटीपानी भी नसीब नहीं होगा इन्हें. झूठे दंभ की आड़ में जातीयता का रोना तो बेवजह अम्मां रोए जा रही थीं.

बिना कुछ कहे-सुने, कांपते कदमों से सुवीरा सीधे बाबूजी के कमरे में चली गई थी. वह बरसों से पक्षाघात से पीड़ित थे. ब्याहता बेटी देख कर उन की आँखों से आंसुओं की अविरल धारा फूट पड़ी थी. सुवीरा भी उन के सीने से लग कर बड़ी देर तक सिसकती रही थी. रुंधे स्वर से वह इतना ही कह पाई थी, ‘बाबूजी, अम्मा चाहे मुझ से कोई रिश्ता रखें या न रखें, पर मैं जब तक जिंदा रहूंगी, मायके के हर सुख-दुख में सहभागिता ही दिखाऊंगी, ये मेरा वादा है आप से.’

बेटी की संवेदनाओं का मतलब समझ रहे थे दीनदयाल जी. आशीर्वाद- स्वरूप सिर पर हाथ फेरा तो अम्मां बिफर उठी थीं, ‘हम किसी का एहसान नहीं लेंगे. जरूरत पड़ी तो किसी आश्रम में चाहे रह लें लेकिन तेरे आगे हाथ नहीं फैलाएंगे.’

अम्मा चाहे कितना चीखती- चिल्लाती रहीं, सुवीरा महीने की हर पहली तारीख को नोटों से भरा लिफाफा अम्मां के पास जरूर पहुंचा आती थी और बदले में बटोर लाती थी अपमान, तिरस्कार के कठोर, कड़वे अपदंश. गिरीश ने कभी अम्मां के व्यवहार का विश्लेषण करना भी चाहा तो बड़ी सहजता से टाल जाती सुवीरा, पर मन ही मन दुखी बहुत होती थी.

‘जो कुछ कहना था, मुझे कहतीं. दामाद के सामने अनाप-शनाप कहने की क्या जरूरत थी?’ ऐसे में अपंग पिता का प्यार और पति का सौहार्द ठंडे फाहे सा काम करता.

दौड़-भाग करते कब सुबह होती, कब शाम, पता ही नहीं चलता था. गिरीश ने कई बार रोकना चाहा तो सुवीरा हंस  कर कहती, ‘समझने की कोशिश करो, गिरीश. मेरे ऊपर अम्मां, बीमार पिता और सोहन का दायित्व है. जब तक सोहन अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, मुझे नौकरी करनी ही पड़ेगी.’

‘सुवीरा, मैं ने अपने माता-पिता को कभी नहीं देखा. अनाथालय में पलाबढ़ा लेकिन इतना जानता हूं कि सात फेरे लेने के बाद पति-पत्नी का हर सुख-दुख साझा होता है. उसी अधिकार से पूछ रहा हूं, क्या तुम्हारे कुछ दायित्व मैं नहीं बांट सकता?’

गिरीश के प्रेम से सराबोर कोमल शब्द जब सुवीरा के ऊपर भीनी फुहार बन कर बरसते तो उस का मन करता कि पति के मादक प्रणयालिंगन से निकल कर, भाग कर सारे खिड़की-झरोखे खोल दे और कहे, देखो, गिरीश मुझे कितना प्यार करते हैं.

2 बरस बाद सुवीरा ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया. गिरीश खुद ससुराल सूचना देने गए पर कोई नहीं आया था. बाबूजी तो वैसे ही बिस्तर पर थे पर मां और सोहन…इतने समय बाद संतान के सुख से तृप्त बेटी के सुखद संसार को देखने इस बार भी नहीं आए थे. मन ही मन कलपती रही थी सुवीरा.

गिरीश ने जरा सी आत्मीयता दर्शायी तो पानी से भरे पात्र की तरह छलक उठी थी सुवीरा, ‘क्या कसूर किया था मैं ने? उस घर को सजाया, संवारा अपने स्नेह से सींचा, पर मेरे अस्तित्व को ही नकार दिया. कम से कम इतना तो देखते कि बेटी कहां है, किस हाल में है. मात्र यही कुसूर है न मेरा कि मैं ने प्रेम विवाह किया है.’

इतना सुनते ही गिरीश के चेहरे पर दर्द का दरिया लरज उठा था. बोले, ‘इस समय तुम्हारा ज्यादा बोलना ठीक नहीं है. आराम करो.’

सुवीरा चुप नहीं हुई. प्याज के छिलकों की तरह परत दर परत बरसों से सहेजी संवेदनाएं सारी सीमाएं तोड़ कर बाहर निकलने लगीं.

‘मैं उस समय 5 साल की बच्ची ही तो थी जब अम्मां दुधमुंहे सोहन को मेरे हवाले छोड़ पड़ोस की औरतों के बीच गप मारने में मशगूल हो जाती थीं. लौट कर आतीं तो किसी थानेदार की तरह ढेरों प्रश्न कर डालतीं.

‘बेटे के लिए तो रचरच कर नाश्ता तैयार करतीं, लेकिन मैं अपनी पसंद का कुछ भी खाना चाहती तो बुरा सा मुंह बना लेतीं. उन की इस उपेक्षा और डांट-फटकार से बचपन से ही मेरे मन में एक भावना घर कर गई कि अगर इतनी ही अकर्मण्य हूं मैं तो इन सब को अपनी काहिली दिखा कर रहूंगी.

‘सच मानो गिरीश, मां की तल्ख तेजाबी बहस के बीच भी मैं सफलता के सोपान चढ़ती चली गई. बाबूजी ने कई बार लड़खड़ाती जुबान के इशारे से अम्मां को समझाया था कि थोड़ी जिम्मेदारी का एहसास सोहन को भी करवाएं, पर अम्मां बाबूजी की कही सुनते ही त्राहि-त्राहि मचा देतीं. घर का हर काम उन की ही मरजी से होता था, वरना वे घर की ईंट से ईंट बजा कर रख देती थीं.

‘एक रात बाबूजी फैक्टरी से लौटते समय सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. शरीर के आधे हिस्से को लकवा मार गया था. अच्छे-भले तंदरुस्त बाबूजी एक ही झटके में बिस्तर के हो कर रह गए. धीरे-धीरे व्यापार ठप पड़ने लगा. सोहन की परवरिश सही तरीके से की गई होती तो वह व्यापार संभाल भी लेता. खाना-पीना, मौज-मस्ती, यही उस की दिनचर्या थी. सीधा खड़ा होने के लिए भी उसे बैसाखी की जरूरत पड़ती थी तो वह कारोबार क्या संभालता?

‘व्यापार के सिलसिले में मेरा अनुभव शून्य से बढ़ कर कुछ भी नहीं था. जमीन पर मजबूती से खड़े रहने के लिए मुझे भी बाबूजी के पार्टनरों, भागीदारों का सहयोग चाहिए था, पर अम्मां को न जाने क्या सूझी कि वह फोन पर ही सब को बरगलाने लगीं. शायद उन्हें यह गलतफहमी हो गई थी कि उन की बेटी उन के पति का कारोबार चला कर पूरी धनसंपदा हथिया लेगी और उन्हें और उन के बेटे को दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर देगी.

‘धीरेधीरे बाबूजी के सभी पार्टनर हाथ खींचते गए. मेरी दिनरात की मेहनत भी व्यापार को आगे बढ़ाने में सफल नहीं हो सकी. हार कर व्यापार बंद करना पड़ा. बहुत रोए थे बाबूजी उस दिन. उन की आंखों के सामने ही उन की खून-पसीने से सजाई बगिया उजड़ गई थी. लेकिन अम्मां की आंखों में न विस्मय था न पश्चात्ताप बल्कि मन ही मन उन्होंने दूसरी योजना बना डाली थी. और एक दिन बेहोशी की हालत में पति से अंगूठा लगवा कर पूरा मकान और बैंक बैलेंस सोहन के नाम करवा कर ही उन्होंने चैन की सांस ली थी.

‘कालिज की पढ़ाई, ट्यूशन, बाबूजी की तीमारदारी में कंटीली बाढ़ की तरह जीवन उलझता चला गया. जितनी आमद होती, अम्मां और सोहन उस रकम पर यों टूटते जैसे कबूतरों के झुंड दानों पर टूटते हैं.’

कहते-कहते सिसक उठी थी सुवीरा. होंठों पर हाथ रख कर गिरीश ने उस के मुंह पर चुप्पी की मोहर लगा दी थी. 2 दिन तक प्रसव पीड़ा से छटपटाने के बाद ऑपरेशन से जुड़वां बेटों को जन्म देने में कितनी पीड़ा सुवीरा की शिथिल काया ने बर्दाश्त की थी, यह तो गिरीश ही जानते थे.

दिन बीतते गए. सोहन की आवारा- गर्दी देख सुवीरा का मन दुखी होता था. सोचती इस के साथ पूरा जीवन पड़ा है, कमाएगा नहीं तो अपनी गृहस्थी कैसे चलाएगा? कई धंधे खुलवा दिए थे सुवीरा और गिरीश ने पर सोहन महीने दो महीने में सब-कुछ उड़ा कर घर बैठ जाता. उस पर अम्मां उस की तारीफ करते नहीं अघातीं.

एक दिन अचानक खबर मिली कि सोहन का ब्याह तय हो गया. जिस धीरेंद्र की लड़की के साथ शादी तय हुई है वह गिरीश के अच्छे दोस्त थे. सुवीरा यह नहीं समझ पा रही है कि अम्मां ने कैसे उन्हें विश्वास में लिया कि वह अपनी बेटी सोहन के साथ ब्याहने को तैयार हो गए.

सगाई से एक दिन पहले ही सुवीरा अम्मा के पास चली गई थी. दोनों पक्षों से उस का रिश्ता था. गिरीश ने भी पूरा सहयोग दिया था. सुवीरा ने घर सजाने से ले कर सब के नाश्ते आदि का इंतजाम किया पर अम्मां ने बड़ी खूबसूरती से सारा श्रेय खुद ओढ़ लिया. उस का मन किया, ठहाका लगा कर हंसे. आत्मप्रशंसा में तो अम्मां का जवाब नहीं.

ब्याह के कार्ड बंटने शुरू हो गए. आस और उम्मीद की डोर से बंधी सुवीरा सोच रही थी कि शायद इस बार अम्मां खुद आ कर बेटी को न्योता देंगी लेकिन अम्मा को न आना था न वह आईं. हां, निमंत्रण डाक से जरूर आ गया था. गिरीश ने पत्नी के सामने भूमिका बांध कर रिश्तों के महत्व को समझाया था, ‘सोहन का ब्याह है, सुवीरा, चलना है.’

गुस्से से सुवीरा का चेहरा तमतमा गया था, ‘सगाई पर बिना निमंत्रण के चली गई तो क्या अब भी चली जाऊंगी?’

‘ये आया तो है निमंत्रण,’ गिरीश ने टेबल पर रखा गुलाबी लिफाफा पत्नी को पकड़ाया तो स्वर प्रकंपित हो उठा था सुवीरा का, ‘डाक से…’

‘छोटी-छोटी बातों को क्यों दिल से लगाती हो? रिश्ते कच्चे धागों से बंधे होते हैं. टूट जाएं तो जोड़ने मुश्किल हो जाते हैं.’

जोर से खिलखिला दी सुवीरा उस समय. भाई के विवाह में शामिल होने की इच्छा अब भी दिल के किसी कोने में दबी हुई थी. मन में ढेर सारी उमंगें लिए दोनों बेटों और पति के साथ जनवासे पहुंची तो मेहमानों की आवभगत में उलझी अम्मां को यह भी ध्यान नहीं रहा कि बेटी-दामाद आए हैं.

मित्रों, परिजनों की भीड़ में अपना मनोरंजन खुद ही करने लगे थे गिरीश और सुवीरा. पार्टी जोरशोर से चल रही थी. हंसी-ठट्ठे का माहौल था. अचानक तारिणी देवी की चिल्लाहट सुन कर दोनों का ध्यान उस ओर चला गया.

विक्रम को पकड़े मम्मी कह रही थीं, ‘भीम की तरह 40 पूरियां खा गया, ऊपर से कीमती गिलास भी तोड़ दिया.’

दौड़ती-भागती सुवीरा जब तक मूल कारण तक पहुंचती, अम्मां जोर से चीखने लगी थीं. सहमीसकुची सुवीरा इतना ही कह पाई थी, ‘गलती से गिर गया होगा अम्मां. जानबूझ कर नहीं किया होगा.’

अचानक गिरीश की आंखों से चिंगारियां बरसने लगीं. बिना कुछ खाए ही जनवासे से लौट आए थे और सास को सुना भी दिया था, ‘सोहन की ससुराल से आए सामान की तो आप को चिंता है लेकिन बेटी-दामाद और उन के बच्चों की आवभगत की जरा भी चिंता नहीं है.’

घर लौटने के बाद भी फोन घुमा कर चोट खाए घायल सिंह की तरह ऐसी पटखनी दी थी सास तारिणी देवी को कि तिलमिला कर रह गई थीं, ‘अम्मां, मेरे बेटे ने आप की 40 पूरियां खाई हैं या 50, आप चिंता मत करना…मुझ में इतना दम है कि आप के उस खर्च की भरपाई कर सकूं.’

वह रात सुवीरा ने जाग कर काटी. पीहर के हर सुख-दुख में सहभागिता दिखाते उन के पति का इस तरह अपमान क्यों किया अम्मा ने? आत्मविश्लेषण किया…उसे ही नहीं जाना चाहिए था भाई के ब्याह में. हो सकता है अम्मां बेटी-दामाद को बुलाना ही न चाहती हों. डाक के जरिए न्योता भेज कर महज औपचारिकता निभाई हो.

विक्रम और विनय अब जवानी की दहलीज पर कदम रख चुके थे. मान- अपमान की भाषा भी खूब समझने लगे थे. मां को धूर्तता का उपहार देने वाले लोगों से बच्चों को कतई हमदर्दी नहीं थी. कितनी बार मनोबल और संयम टूटे.  गिरीश की बाहों का सहारा न मिला होता तो सुवीरा कब की टूट चुकी होती.

एक दिन अचानक दीनदयाल के मरने का समाचार मिला. कांप कर रह गई सुवीरा उस दिन. अब तक दीनदयाल ही ऐसे थे जो संवेदनात्मक रूप से बेटी से जुड़े थे. मां की मांग का सिंदूर यों धुल-पुंछ जाएगा, सुवीरा ने कभी इस की कल्पना भी नहीं की थी. पति चाहे बूढ़ा, लाचार या बेसहारा ही क्यों न हो, उस की छत्रछाया में पत्नी खुद को सुरक्षित महसूस करती है.

अब क्या होगा, कैसे होगा, सोचते- विचारते सुवीरा मायके जाने की तैयारी करने लगी तो पहली बार अंगरक्षक के समान पति और दोनों बेटे भी साथ चलने के लिए तैयार हो उठे. एक मत से सभी ने यही कहा कि वहां जा कर फिर से अपमान की भागी बनोगी. पर सुवीरा खुद को रोक नहीं पाई थी. मोह, ममता, निष्ठा, अपनत्व के सामने सारे बंधन कमजोर पड़ते चले गए थे. ऐसे में सीमा ने ही साथ दिया था.

‘जाने दीजिए आप लोग मां को. ऐसे समय में तो लोग पुरानी दुश्मनी भूल कर भी एक हो जाते हैं. यह भी तो सोचिए, नानाजी मां को कितना चाहते थे. कोई बेटी खुद को रोक कैसे सकती है.’

मातमी माहौल में दुग्धधवल साड़ी में लिपटी अम्मा के बगल में बैठ गई थी सुवीरा. दिल से पुरजोर स्वर उभरा था. सोहन के पास तो इतना पैसा भी नहीं होगा कि बाबूजी की उठावनी का खर्चा भी संभाल सके. भाई से सलाह करने के लिए उठी तो लोगों की भीड़ की परवाह न करते हुए सोहन जोर-जोर से चीखने लगा, ‘चलो, जीतेजी न सही, बाप के मरने के बाद तो तुम्हें याद आया कि तुम्हारे रिश्तेदार इस धरती पर मौजूद हैं.’

चाहती तो सुवीरा भी पलट कर इसी तरह उसे अपमानित कर सकती थी. जी में आया भी था कि इन लोगों से पूछे कि चलो मैं न सही पर तुम लोगों ने ही मुझ से कितना रिश्ता निभाया है, पर कहा कुछ नहीं था. बस, खून का घूंट पी कर रह गई थी.

लोगों की भीड़ छंटी तो सोहन की पत्नी से पूछ लिया था सुवीरा ने, ‘बैंक में हड़ताल है और मुझ से इस घर की आर्थिक स्थिति छिपी नहीं है. ऐसे मौकों पर अच्छी-खासी रकम की जरूरत होती है. इसीलिए कुछ पैसे लाई थी, रख लो.’

‘क्यों लाई है पैसे?’ मां के मन में पहली बार परिस्थितिजन्य करुणा उभरी थी, पर सोहन का स्वर अब भी बुलंद था.

‘तुम मदद करने नहीं जायदाद बांटने आई हो. जाओ बहना, जाओ. अब तुम्हारा यहां कोई भी नहीं है.’

सोहन की पत्नी ने कई बार पति को शांत करने का असफल प्रयास किया था लेकिन गिरीश अच्छी तरह समझ गए थे कि सोहन ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है. दंभी इंसान हमेशा दूसरे को गलत खुद को सही मानता है.

‘इस बदजबान को हम सुधारेंगे,’ जवानी का खून कहीं अनर्थ न कर डाले, इसीलिए सुवीरा ने रोका था अपने बेटों को.

‘हम कौन होते हैं किसी को सुधारने वाले? स्वभाव तो संस्कारों की देन है.’

लेकिन गिरीश उद्विग्न हो उठे थे.

‘सुवीरा, कब तक आदर्शों की सलीब पर टंगी रहोगी? खुद भी झुकोगी मुझे भी झुकाओगी? जिन लोगों में इंसानियत नहीं उन से रिश्ता निभाना बेवकूफी है. यदि आज के बाद तुम ने इन लोगों से संबंध रखा तो मेरा मरा मुंह देखोगी.’

घर लौट कर गिरीश ने कई बार अपनी दी हुई शपथ का विश्लेषण किया था पर हर बार खुद को सही पाया था. जिन रिश्तों के निभाने से तर्क-वितर्क के पैने कंटीले झाड़ की सी चुभन महसूस हो, गहन पीड़ा की अनुभूति हो, उसे तोड़ देना क्या गलत था? कहते समय कब सोचा था उन्होंने कि सुवीरा का पड़ाव इतना निकट था?

बेहोशी की दशा में सन्नाटे को चीरते हुए सुवीरा के होंठों से जब सोहन और अम्मां का नाम छलक कर उन के कानों से टकराया तो उन्हें महसूस हुआ कि इतना सरल नहीं था सब. सिरहाने बैठे विक्रम की हथेलियों को हौले से थाम कर सुवीरा ने अपने शुष्क होंठों से सटाया, फिर चारों ओर देखा. उस की नजरें मुख्यद्वार पर अटक कर रह गईं.

‘‘सुवीरा, विगत को भूल जाओ. मांगो, जो चाहे मांगो. मैं अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखूंगा.’’

‘‘अंतिम समय… इस धरती से विदा लेते समय कांटों की गहरी चुभन झेलते हुए प्राण त्याग कर मुझे कौन सी शांति मिलेगी?’’

‘‘क्यों इतना दुख करती हो? संबंधजन्य दुख ही तो दुख का कारण होते हैं,’’ दीर्घ निश्वास भर कर गिरीश ने पत्नी को सांत्वना दी थी.

‘‘देखना, मेरे मरने के बाद ये लोग समझेंगे कि मेरा निश्छल प्रेम किसी से कोई अपेक्षा नहीं रखता था. मुझे तो सिर्फ प्यार के दो मीठे बोल और वैसी ही आत्मीयता चाहिए थी जैसी अम्मां सोहन को देती थीं.’’

घनघोर अंधेरे में सुवीरा की आवाज डूबती चली गई. शरीर शिथिल पड़ने लगा, आंखों की रंगत फीकी पड़ने लगी. धीरे-धीरे उन के चेहरे की तड़प शांत हो गई. स्थिर चिरनिद्रा में सो गई सुवीरा.

पत्नी की शांत निर्जीव देह को सफेद चादर से ढक उन की निर्जीव पलकों को हाथों के दोनों अंगूठों से हौले से बंद करते हुए गिरीश आत्मग्लानि से घिर गए. पश्चात्ताप से टप-टप उन की आंखों से बहते आंसू सुवीरा की पेशानी को न जाने कब तक भिगोते रहे.

‘‘अपनी अम्मां और भाई को एक नजर देखने की तुम्हारी अभिलाषा मेरे ही कारण अधूरी रह गई. दोषी हूं तुम्हारा. गुनहगार हूं. मुझे क्षमा कर दो.’’

जैसे ही सुवीरा के मरने का समाचार लोगों तक पहुंचा, भीड़ का रेला उमड़ पड़ा. गिरीश और दोनों बेटों की जान- पहचान, मित्रों और परिजनों का दायरा काफी बड़ा था.

तभी लोगों की भीड़ को चीरते हुए सोहन और तारिणी देवी आते दिखाई दिए. बहन की शांत देह को देख सोहन जोर-जोर से छाती पीटने लगा. उसे देख तारिणी देवी भी रोने लगीं.

‘‘अपने लिए तो कभी जी ही नहीं. हमेशा दूसरों के लिए ही जीती रही.’’

‘‘हमें अकेला छोड़ गई. कैसे जीएंगे सुवीरा के बिना हम लोग?’’

नानी का रुदन सुन दोनों जवान बेटों का खून भड़क उठा. मरने के बाद मां एकाएक उन के लिए इतनी महान कैसे हो गईं? दंभ और आडंबर की पराकाष्ठा थी यह. यह सब मां के सामने क्यों नहीं कहा? इन्हीं की चिंता में मां ने आयु के सुख के उन क्षणों को भी अखबारी कागज की तरह जला कर राख कर दिया जो उन्हें जीवन के नए मोड़ पर ला कर खड़ा कर सकते थे.

उधर शांत, निर्लिप्त गिरीश कुछ और सोच रहे थे. कमल और बरगद की जिंदगी एक ही तराजू में तौली जाती है. कमल 12 घंटे जीने के बावजूद अपने सौंदर्य का अनश्वर और अक्षय आभास छोड़ जाता है जबकि 300 वर्ष जीने के बाद जब बरगद उखड़ता है तब जड़ भी शेष नहीं रहती.

कई बार सुवीरा के मुंह से गिरीश ने यह कहते सुना था कि प्यार के बिना जीवन व्यर्थ है. लंबी जिंदगी कैदी के पैर में बंधी हुई वह बेड़ी है जिस का वजन शरीर से ज्यादा होता है. बंधनों के भार से शरीर की मुक्ति ज्यादा बड़ा वरदान है.

सुवीरा की देह को मुखाग्नि दी जा रही थी लेकिन गिरीश के सामने एक जीवंत प्रश्न विकराल रूप से आ कर खड़ा हो गया था. कई परिवार बेटे को बेटी से अधिक मान देते हैं. बेटा चाहे निकम्मा, नाकारा, आवारागर्द और ऐयाश क्यों न हो, उसे कुल का दीपक माना जाता है, जबकि बेटी मनप्राण से जुड़ी रहती है अपने जन्मदाताओं के साथ फिर भी उतने मान-सम्मान, प्यार और अपनत्व की अधिकारिणी क्यों नहीं बन पाती वह जितना बेटों को बनाया जाता है. यदि इन अवधारणाओं और भ्रांतियों का विश्लेषण किया जाए तो रिश्तों की मधुरता शायद कभी समाप्त नहीं होगी. Hindi Social Story.

Adoption Law: गोद कानून पेचीदा, खरीद आसान

Adoption Law: बच्चों की खरीदफरोख्त चरम पर पहुंच गई है जबकि देश में गोद लेने की प्रक्रिया काफी जटिल और कठिन कर दी गई है. इच्छुक मातापिता कानूनी रास्ता छोड़ अवैध तरीके अपनाने को मजबूर हैं. आज हर 8 मिनट में एक बच्चा लापता हो रहा है. एक ऐसी व्यवस्था बने जो न केवल बच्चों को सुरक्षित परिवार दे बल्कि उन को गलत हाथों में जाने से भी रोके. इस लेख में पढि़ए उन छिपे व अनसुलझे सवालों की पड़ताल जो हर निसंतान परिवार के जेहन में चलते रहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने एक अखबार में प्रकाशित एक खबर पर खासी चिंता व्यक्त की, जिस के मुताबिक देश में हर 8 मिनट में एक बच्चा लापता हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे गोद लेने की प्रक्रिया से जोड़ा और कहा कि भारत में बच्चा गोद लेने की सरकारी प्रक्रिया इतनी उलझाऊ और कठोर है कि इस का उल्लंघन होना स्वाभाविक है. लोग जल्दी से जल्दी बच्चा पाने के लिए अवैध तरीके अपनाते हैं.

जस्टिस बी वी नागरत्ना और आर महादेवन की पीठ ने केंद्र सरकार से बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित करने के लिए कहा है लेकिन सरकारी मशीनरी इस पर अमल करेगी, इस में संदेह है. कठिन प्रक्रिया से बहुतों को पैसा मिलता है जिसे वे हाथ से जाने नहीं देंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अनुमानतया हर वर्ष 96 हजार बच्चे लापता हो जाते हैं. दिल्ली पुलिस के रिकौर्ड के अनुसार बीते 10 सालों में सिर्फ दिल्ली से ही 1.8 लाख बच्चे गायब हो चुके हैं. इस के अलावा वर्तमान में भारत में लगभग 3 करोड़ बच्चे अनाथ हैं, जिन के मातापिता नहीं हैं. इन में से केवल 5 लाख बच्चे ही अनाथालयों जैसी संस्थागत सुविधाओं तक पहुंच सके हैं.

यह संख्या बहुत ही कम है. इन 5 लाख बच्चों में से भी केवल 4 हजार बच्चों को ही प्रतिवर्ष गोद लिया जा पा रहा है, जबकि बच्चा गोद लेने के इच्छुक लोगों की संख्या लाखों में है. हर निसंतान दंपती जल्द से जल्द बच्चा पाना चाहता है और कानूनी रास्ते से यदि बच्चा नहीं मिलता तो वे गैरकानूनी रास्ता अपनाने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

इस से पहले 14 अक्तूबर, 2025 को एक गैरसरकारी संगठन गुरिया ने अदालत में याचिका दायर कर बच्चों के अपहरण और गुमशुदा होने के अनसुलझे मामलों के अलावा भारत सरकार द्वारा निगरानी किए जाने वाले खोया/पाया पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के आधार पर की जाने वाली कार्रवाई का उल्लेख किया था. याचिका में पिछले साल उत्तर प्रदेश में दर्ज 5 मामलों के आधार पर अपनी दलील पेश की गई थी, जिन में नाबालिग लड़कों और लड़कियों का अपहरण कर उन्हें बिचौलियों के नैटवर्क के जरिए झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में तस्करी कर ले जाया गया था.

पीठ ने 14 अक्तूबर को ही केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लापता बच्चों के मामलों को संभालने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य पोर्टल पर प्रकाशन के लिए उन के नाम और संपर्क विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दे.

कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जब भी पोर्टल पर किसी गुमशुदा बच्चे के बारे में शिकायत प्राप्त हो तो सूचना को संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ साझा किया जाए. कोर्ट ने कहा था कि पोर्टल में प्रत्येक राज्य से एक विशेष अधिकारी हो सकता है जो सूचना प्रसारित करने के अलावा गुमशुदा संबंधी शिकायतों का प्रभारी भी हो.

उल्लेखनीय है कि आज लाखों की संख्या में नन्हेनन्हे बच्चे अनाथाश्रमों में पड़े अपना बचपन काट रहे हैं. जिस नन्ही सी उम्र में उन्हें मांबाप का स्नेह और एक परिवार की सुरक्षा चाहिए, उस उम्र में वे अनाथाश्रमों के अंधेरे कमरों में रहते हुए वहां के कर्मचारियों की झाड़ और डांट सहते हैं. इस की वजह यह है कि भारत में गोद लेने की प्रक्रिया बहुत लंबी, उलझाऊ और बेहद कठिन है. इस में पैसा भी काफी लगता है.

बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया जटिल

3 दशक पहले तक लोग अपने परिवार में ही किसी से बच्चा आसानी से धार्मिक प्रक्रिया के बाद गोद ले लेते थे. अनाथाश्रमों से भी सीधे बच्चे गोद ले लिए जाते थे. कभीकभी कोई बच्चा कहीं फेंका हुआ पाया जाता था तो इच्छुक दंपती पुलिस थाने जा कर पाए बच्चे को ही अपना लेते थे. तब कोई ज्यादा कानूनी दावंपेंच न थे लेकिन अब गोद लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ‘केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण’ (सैंट्रल एडौप्शन रिसोर्स अथौरिटी : कारा) के हाथ में है, जो एक लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद ही किसी इच्छुक दंपती को बच्चा गोद लेने की परमिशन देता है.

इस के लिए इच्छुक मातापिता को सब से पहले कारा के चाइल्ड एडौप्शन रिसोर्स इन्फौर्मेशन एंड गाइडैंस सिस्टम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है. उस में उन की उम्र, व्यवसाय, नौकरी, आर्थिक स्थिति, चलअचल संपत्ति का ब्योरा और परिजनों के ब्योरे के अलावा भी अनेक डिटेल्स भरनी पड़ती हैं. इस के बाद विशेष गोद ग्रहण एजेंसी (एसएए) द्वारा मातापिता का घरेलू अध्ययन (होम स्टडी) किया जाता है, जिस में उन की शारीरिक, मानसिक व वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन होता है.

5-6 साल के लंबे इंतजार के बाद जब आवेदक का नंबर आता है तो कानूनी रूप से गोद लेने योग्य घोषित एक बच्चे की प्रोफाइल इच्छुक दंपती को भेजी जाती है और 96 घंटों के भीतर उन्हें उस बच्चे को रिजर्व करना होता है. यानी, वे उस बच्चे को गोद ले रहे हैं या नहीं, यह उन्हें 96 घंटे के भीतर तय कर के दर्ज करना होता है. यदि किसी कारणवश यह समय निकल गया तो उन को फिर से पूरी प्रक्रिया दोहरानी पड़ती है, जिस में फिर सालों का समय लगता है.

जब दंपती बच्चे के भेजे गए प्रोफाइल को स्वीकार कर रिजर्व कर लेते हैं तो कुछ दिनों के बाद उन को किसी सरकारी अनाथाश्रम में बुला कर बच्चा प्रिएडौप्शन फोस्टर केयर में सौंपा जाता है, यानी, मातापिता बच्चे को गोद लेने से पहले अस्थायी देखभाल के लिए ले सकते हैं. इस वक्त दंपती को वहां 50 हजार रुपए जमा करने पड़ते हैं.

इस के बाद एसएए द्वारा जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के समक्ष एक याचिका दायर की जाती है जो गोद लेने का आदेश जारी करता है. जिस दिन आदेश मिलना होता है उस दिन मातापिता को बच्चे के साथ जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होना पड़ता है. जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश 10 दिनों के भीतर ईमेल के माध्यम से दंपती को उपलब्ध होता है.

इस के बाद शहर का नगरनिगम लंबे इंतजार के बाद बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाता है, जिस के लिए दंपती को नगरनिगम के भी कई चक्कर काटने पड़ते हैं और वहां ‘चढ़ावा’ चढ़ाना पड़ता है. इतना होने के बाद भी जान नहीं छूटती. हर तीनचार महीने पर संस्था की ओर से कोई कर्मचारी यह देखने के लिए आता है कि बच्चे की परवरिश ठीक तरीके से हो रही है या नहीं. यह सिलसिला करीब डेढ़दो साल तक चलता है और हर विजिट पर उस की फीस करीब 2 हजार रुपए होती है. इस के अलावा वह अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कुछ न कुछ ‘अतिरिक्त चढ़ावे’ की उम्मीद भी रखता है.

गोद लिया बच्चा वापस नहीं

हिंदू दत्तक और भरणपोषण कानून 1956 की धारा 15 के अनुसार एक बार गोद लिया गया बच्चा वापस नहीं किया जा सकता. गोद लिए बच्चे के कानूनी अधिकार वही होते हैं जो प्राकृतिक ढंग से पैदा हुए बच्चे के होते हैं, चाहे इसे गोद लेते समय कोई बच्चा (दूसरे लिंग का) पहले से हो या बाद में हो. अगर गोद लेने की प्रक्रिया में कोई बड़ी कानूनी त्रुटि हो जैसे उसी लिंग का पहले ही एक बच्चा हो या लेने वाले और बच्चे की उम्र में अंतर 21 वर्ष से कम हो तो गोद लेना रद्द किया जा सकता है. यह अब नाममात्र के मामलों में होता है. 1956 के कानून से पहले ऐसे मामले 20-25 साल बाद संपत्ति के बंटवारे के समय खड़े किए जाते थे.

अवैध तरीके अपनाने को मजबूर दंपती

लंबी, कठिन, थकाऊ और खर्चीली प्रक्रिया के कारण ही अनेक दंपती अवैध तरीकों से बच्चा गोद लेने के लिए मजबूर होते हैं, जो बच्चा चोर गिरोहों के लिए बहुत फायदे का सौदा बन गया है. गिरोह के लोग देशभर में अस्पतालों, नर्सिंगहोम्स, डाक्टर्स के क्लीनिक्स से सीधे जुड़े हुए हैं. इन में बड़ी संख्या में औरतें सक्रिय हैं जो जच्चाबच्चा वार्ड में काम करने वाली नर्सों, दाइयों के संपर्क में रहती हैं. उन की मदद से ये बच्चा चोर औरतें अस्पतालों से नवजात बच्चों को चुरा लेती हैं.

इस के अलावा ये औरतें उन महिलाओं व लड़कियों पर भी नजर रखती हैं जो अनचाहे गर्भ ले कर अस्पतालों में आती हैं और अपना गर्भ गिराना चाहती हैं. नर्स, दाई या चोर गिरोह की सदस्य द्वारा उन लड़कियों को यह समझाया जाता है कि वे बच्चे को पैदा होने दें. बच्चा होने के बाद वे बच्चे के बदले में उसे खासे रुपए देंगी और बच्चा चुपचाप किसी ऐसे को दे दिया जाएगा जो उस की अच्छी परवरिश कर सके.

इस में अस्पताल के डाक्टर भी मिले होते हैं. दूसरी तरफ इन लोगों के पास उन दंपतियों के कौन्टैक्ट नंबर होते हैं जो किसी न किसी तरह कोई नवजात बच्चा पाना चाहते हैं. इन दंपतियों को ऐसे बच्चे 5 लाख से ले कर 8 या 10 लाख रुपए तक में दिए जाते हैं.

सौदा पक्का हो जाने के बाद बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर मां के नाम की जगह उसे खरीदने वाली मां का नाम दर्ज कर दिया जाता है. पैसे की बंदरबांट डाक्टर, नर्स, दाई और बच्चा चोर गिरोह की महिला के बीच होती है. कई बार अवांछित बच्चे को मांएं पैदा कर अस्पताल में ही छोड़ जाती हैं. कई बार बच्चा चोर गिरोह की औरतें छोटे जिलोंकसबों के अस्पतालों से बच्चे चुरा कर दूसरे शहरों में बेचती हैं.

जरूरी नहीं है कि जो बच्चे चुरा कर बेचे जा रहे हैं वे सभी उन दंपतियों की गोद में जा रहे हों जो सचमुच कोई बच्चा गोद लेना चाहते हैं और उन की अच्छी परवरिश करना चाहते हों. अधिकांश बच्चे, जो 2 से 10 वर्ष की आयुवर्ग के हैं, घर के बाहर खेलते हुए, स्कूल से लौटते हुए या अन्य जगहों से भी गायब किए जा रहे हैं. इन बच्चों को राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में अनेक तरह के कामधंधों में लगाया जाता है. खेती के क्षेत्र, कार्पेट बुनाई, कांच उद्योग आदि में ऐसे बच्चों को खूब लगाया जाता है. भिखारी गिरोह भी ऐसे बच्चों को मारपीट कर भीख मांगने के काम में लगाते हैं.

लड़कियों को देह के धंधे में उतारने के लिए तैयार किया जाता है. यह पूरा काला संसार रंगीन दुनिया की तहों में छिपा हुआ धड़ल्ले से चल रहा है.

नवजात बच्चों की खरीदफरोख्त इस समय चरम पर है क्योंकि अब लोगों की शादियां देर से हो रही हैं, जिस के कारण लाखों दंपती संतानसुख से वंचित हैं. कारा के जरिए यदि वे बच्चा गोद लेते हैं तो उन्हें नवजात बच्चे नहीं मिलते हैं. 40-45 वर्ष की आयुवर्ग के दंपती को 4 से 6 साल तक के बच्चे गोद दिए जाते हैं जो अपनी परिस्थिति को भलीभांति समझाने लगते हैं और पुरानी बातें भी उन्हें बहुत हद तक याद होती हैं. चूंकि उन्हें पता होता है कि वे जिन के घर जा रहे हैं वे उन के असली मातापिता नहीं हैं इसलिए वे उन्हें आसानी से अपना मांबाप स्वीकार भी नहीं कर पाते हैं.

अधिकांश दंपती यही चाहते हैं कि उन्हें नवजात शिशु ही मिले या ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक का बच्चा मिले, ताकि वह उन्हें ही अपना असली मांबाप समझे. यही वजह है कि नवजात बच्चों की खरीदफरोख्त आजकल चरम पर है.

बहुतेरे लोग शादी नहीं करते, फिर भी वे चाहते हैं कि वे बच्चों के मातापिता बनें. फिल्म इंडस्ट्री में तो ऐसे तमाम लोग हैं जिन्होंने अविवाहित, शादी से पहले या शादी के बाद बच्चों को गोद लिया. इन में सब से आगे हैं सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, मिथुन चक्रवर्ती, सलीम खान, सनी लियोनी आदि. हालांकि, ऐसे लोग कानूनी रास्ते पर चल कर ही बच्चा गोद लेते हैं.

आज के दौर में लड़कियों का फोकस पढ़ाई और नौकरी पर ज्यादा है. यह अच्छी बात है मगर इस की वजह से शादी और बच्चा पैदा करने की प्राकृतिक उम्र (20 से 28 वर्ष) निकल जाती है. आज ज्यादातर शादियां 30 से 35 साल के बीच हो रही हैं. इस के बाद 2-3 साल तक युगल शादी को ही एंजौय करना चाहता है. उम्र ज्यादा होने पर महिलाओं को गर्भ नहीं ठहरता या बारबार मिसकैरेज होने लगता है.

बहुत सारे कपल आईवीएफ सैंटर्स के चक्कर भी लगाते हैं. मगर वह प्रोसैस बहुत खर्चीला और थकाने वाला होता है. आईवीएफ तकनीक औरतों के शरीर पर बुरा असर डालती है और अधिकांश महिलाओं को टीबी की बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है. आईवीएफ तकनीक में सिर्फ 30 फीसदी चांस होता है कि औरत प्रैग्नैंट हो जाएगी. अधिकतर केसेस में तीसरी या चौथी बार आईवीएफ कराने पर ही संतान की प्राप्ति होती है. एक बार के आईवीएफ में कम से कम 6 से 10 लाख रुपए लगते हैं. ऐसे में दंपती नवजात बच्चा खरीदने में ज्यादा कंफर्टेबल होता है.

दोतीन दशकों पहले तक लोग संयुक्त परिवार में रहते थे. अगर 2 भाइयों के बच्चे हैं और एक भाई के पास बच्चा नहीं हैं तो भी भाई के बच्चे उस कमी को पूरी कर देते थे. जीवन में खालीपन महसूस नहीं होता था. कभीकभी एक भाई अपनी कोई संतान उस भाई को गोद भी दे देता था. मगर अब जबकि लोग एकल परिवार में रहते हैं और मर्द के काम पर चले जाने के बाद औरत घर पर अकेली रह जाती है तो बच्चे की कमी बेवजह महसूस होती है. अड़ोसीपड़ोसी भी गाहेबगाहे पूछने लगते हैं, ‘आप के बच्चे नहीं हैं?’ ऐसे में बच्चा गोद लेने की इच्छा जागती है.

कई बार बच्चे न होने पर कपल सोचते हैं कि कोई बात नहीं. एकदूसरे के साथ पूरा जीवन कट जाएगा. मगर 40-45 साल की उम्र में जब दोस्तोंसहयोगियों के बच्चों की शादियां होते देखते हैं तो मन में हूक उठती है कि अपना बच्चा भी हो. कभीकभी यह भय भी पैदा हो जाता है कि दोनों में से कोई जल्दी मर गया तो फिर अकेले जीवन कैसे काटेंगे? ऐसे में इस उम्र के लोग भी बच्चा गोद लेने की इच्छा में कानूनीगैरकानूनी रास्ता इख्तियार करते हैं.

गोद लेने के बाद संभावित परेशानियां

गोद लेना कोई समस्या नहीं है. यह प्यार से भरा निर्णय है. परेशानियां तब होती हैं जब समझा, धैर्य और तैयारी की कमी हो. सही ढंग से योजना बना कर और भावनात्मक संवेदनशीलता से इन चुनौतियों को आसानी से संभाला जा सकता है. याद रहे कि गोद लेना एक बेहद संवेदनशील, भावनात्मक और जिम्मेदारीभरा निर्णय है. गोद लिए बच्चे को अपना पूरा प्यार, सुरक्षा और सम्मान देना आवश्यक है. फिर भी वास्तविक जीवन में कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं जिन्हें समझाना और उन के लिए पहले से तैयार रहना बेहद जरूरी है. ये परेशानियां हर किसी के साथ नहीं होतीं, पर कई परिवारों ने इन्हें अनुभव किया है.

त्यागे जाने का डर

कुछ बच्चे महसूस कर सकते हैं कि उन्हें पहले छोड़ दिया गया था. ऐसे में वे असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. नए पेरैंट्स की जरा सी डांटफटकार भी उन के भीतर नकारात्मक सोच पैदा कर देती है. बच्चा जब अपनी किशोरावस्था में पहुंचता है तो कुछ और चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं. इस उम्र में बच्चे की जिज्ञासा चरम पर होती है, इस से विद्रोह या भावनात्मक टूटन की संभावना बन सकती है. बायलौजिकल पेरैंट्स की तलाश की इच्छा उठ सकती है.

रिश्तेदारों व समाज की अनचाही टिप्पणियां

कुछ लोग असंवेदनशील सवाल पूछ सकते हैं, जैसे तुम्हारे असली मातापिता कौन हैं? या तुम यहां आने से पहले कहां रहते थे? ऐसे रिश्तेदारों और दोस्तों को डपट देना ही सब से सटीक तरीका है चाहे रिश्ता या दोस्ती हमेशा के लिए खत्म ही क्यों न हो जाए.

भेदभाव

कभीकभी परिवार या समाज में तुलना या अलग नजर से देखना समस्या बन सकता है. कई बार बच्चा गोद लेने के बाद दंपती को अपना बच्चा भी हो जाता है. ऐसे में गोद लिए बच्चे के प्रति उन का प्यार कम हो जाता है और बच्चा भेदभाव का शिकार बनता है. जब यह भेदभाव ज्यादा हो जाए तो बड़ा होने पर उसे मांबाप की संपत्ति से भी बेदखल होने का खौफ होता है. इस के साथ ही कुछ पारिवारिक चुनौतियां भी होती हैं. नए भाईबहनों के साथ एडजस्टमैंट कुछ कठिन होता है. मातापिता का मानसिक दबाव- ‘क्या हम सही तरीके से पाल पा रहे हैं’ जैसी चिंता लगी रहती है. शुरू में अटैचमैंट बनाने में समय लगता है.

स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे

कई केसेस में बच्चे की मैडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है. उसे कोई वैक्सीन लगी है या नहीं, इस की जानकारी भी नहीं मिलती. किसी आनुवंशिक रोग के बारे में भी बाद में पता चलता है.?

प्रक्रिया का सरल होना जरूरी

गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया असल में सरल, पारदर्शी, व्यावहारिकता और तेज होनी ही चाहिए. यह उन हजारोंलाखों बच्चों के हित में भी है जो अनाथालयों में एक परिवार की प्रतीक्षा करते हैं, लेकिन लंबी कानूनी प्रक्रिया के कारण वे वहीं रह जाते हैं. हमारे देश के अनाथालय जेलों से भी बदतर हैं क्योंकि थोड़े दिनों में स्टाफ की सेवा की भावना खत्म हो जाती है और जिद्दी, उद्दंड, बीमार बच्चे आफत लगने लगते हैं.

कानूनी प्रक्रिया सरल और तेज होगी तो उन दंपतियों को सहूलियत होगी

जो जटिल प्रक्रियाओं, दस्तावेजी औपचारिकताओं और वर्षों की प्रतीक्षा से थक कर पीछे हट जाते हैं. प्रक्रिया जितनी खुली और औनलाइन होगी, उतनी पारदर्शिता बढ़ेगी और गलत तरीकों की गुंजाइश कम होगी. इस से भ्रष्टाचार और बिचौलियों की रोकथाम भी होगी. आसान प्रक्रिया गोद लेने की संख्या बढ़ाएगी और समाज में इस की स्वीकृति भी मजबूत होगी.

अस्पताल में प्रसव तो जन्म पंजीकरण जरूरी

भारत में अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों की तादाद बढ़ गई है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों की संख्या 79 फीसदी से बढ़ कर 89 फीसदी हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 87 फीसदी है. शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 94 फीसदी तक पहुंच जाता है. इस के पीछे सब से बड़ी वजह राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ‘आशा बहू’ हैं. वे गांवगांव से महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल ले कर जाती हैं. इस के बदले उन्हें 3 से 6 हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय मिलता है. हर प्रसव पर अलग से भी पैसा मिलता है.

आशा बहू योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत की गई. इस का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना था. मुख्य रूप से यह योजना महिलाओं और बच्चों के बीच काम करती है. आशा बहू का चयन पंचायत स्तर पर होता है. आशा बहू कार्यकर्ताओं का काम होता है कि वे गांव में गर्भवती महिलाओं की जानकारी रखें. उन को सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए रजिस्टर्ड कराएं.

प्रसव से पहले के टैस्ट और जरूरी जांचें कराने में वे मदद करें. वे गांव से सरकारी अस्पताल तक ले जाने के लिए सरकारी एंबुलैंस का प्रयोग करती हैं. हर प्रसव के हिसाब से उन को 600 से 900 रुपए तक का मानदेय मिलता है जो उन के वेतन से अलग होता है.

यह योजना पूरे देश में काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में लगभग 1,50,000 आशा बहू कार्यकर्ता हैं जो राज्य की 28 करोड़ की विशाल आबादी की सेवा करती हैं. भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार, प्रति एक हजार की जनसंख्या पर एक आशा कार्यकर्ता तैनात है. आशा बहू की गतिविधियों पर सौफ्टवेयर एप्लिकेशन के माध्यम से नजर रखी जाती है. लगभग 1.5 लाख आशा बहुओं को सितंबर 2018 से मार्च 2022 तक कुल 2,887 करोड़ रुपए वितरित किए गए. इस बीच आशा बहुओं को लगभग 193 लाख एसएमएस भेजे गए हैं.

जब कोई भी महिला गर्भ के समय सरकारी अस्पताल जाती है तो एक परचा बनता है. उस की औनलाइन डिटेल दर्ज की जाती है. अगर परचा हाथ से बना है तो भी एक बारकोड उस पर चिपकाया जाता है जिस में उस महिला का पूरा विवरण दर्ज होता है. उस में उस की दवा और जांच का हिसाब होता है.

जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत गर्भ के दौरान सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के लिए जरूरी होता है कि वे एक्सरे, सिटीस्कैन का पूरा हिसाब रखें. जब बच्चा पैदा होता है तो उसी अस्पताल से एक जन्म प्रमाणपत्र मिलता है. यही जन्म प्रमाणपत्र नगरनिगम में दिखाने पर वहां से अलग जन्मप्रमाण पत्र मिलता है जिस का प्रयोग स्कूल में बच्चे को दाखिल कराने के समय किया जाता है.

अगर कोई बच्चा अस्पताल में पैदा नहीं हुआ है तो गांव में प्रधान और शहरों में पार्षद एक जन्म प्रमाणपत्र देते हैं. इसी आधार पर नगरनिगम या तहसील से इस के बाद जन्म प्रमाणपत्र बनवाना होता है. इस के लिए औनलाइन फौर्म भरना होता है, तभी प्रमाणपत्र बनता है.

सरकार के पास हर बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र होता है. अगर कोई चाहे कि वह बिना सरकारी जन्म प्रमाणपत्र के स्कूल में दाखिला ले ले या किसी सरकारी योजना का लाभ ले तो नहीं ले सकता. निजी अस्पतालों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने अस्पताल में पैदा होने वाले हर बच्चे का विवरण पोर्टल के माध्यम से अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार को दें.

कांग्रेस सरकार के दौरान बना जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 भारत में जन्म और मृत्यु के पंजीकरण को अनिवार्य करने वाला कानून है. इस अधिनियम के तहत जन्म या मृत्यु की घटना के स्थान पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. यह काम राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा किया जाता है.

2023 में इस अधिनियम में बदलाव कर के पंजीकरण प्रक्रिया को डिजिटल बनाने और विभिन्न डेटाबेस को जोड़ने के लिए औनलाइन कर दिया गया है. इन तमाम कानूनों के मद्देनजर अब बच्चों की जानकारी छिपाना संभव नहीं है. – शैलेंद्र सिंह

पहचान का संकट

जैसेजैसे बच्चा बड़ा होता है, उसे अपनी असली पहचान और जन्मदाता मातापिता के बारे में जिज्ञासा हो सकती है. जब बच्चा गोद लिए जाने के वक्त 4 साल से अधिक उम्र का होता है तो वह इस बात को समझाता है कि जिन के साथ वह रहने जा रहा है वे उस के असली मांबाप नहीं हैं. कई बार बच्चे को अपने असली मांबाप की याद रहती है.

ऐसे में जब वह किशोर अवस्था में पहुंचता है तो उन्हें ढूंढ़ने और पाने की इच्छा बलवती होने लगती है. कई बार बच्चा गोद लिए जाने के वक्त बहुत छोटा होता है और उस को पिछला कुछ भी याद नहीं होता मगर बड़े होने के दौरान घरपरिवार के अन्य सदस्यों द्वारा अगर यह राज उस के सामने खुल जाए कि उसे गोद लिया गया है तो वह अपने असली मांबाप के बारे में जानने को व्याकुल हो उठता है.

जिन्होंने बच्चे को गोद लिया हो उन्हें बच्चे को असली मांबाप ढूंढ़ने का मौका अवश्य देना चाहिए, हालांकि आमतौर पर असली मां की छोटे बच्चों से मिलने में खास रुचि नहीं होती है. Adoption Law.

Hindi Family Story: ई-ग्रुप- रजनी की आंखे कौन-सी कहानी कह रही थी?

Hindi Family Story: ‘‘वाह, इसे कहते हैं कि आग लेने गए थे और पैगंबरी मिल गई,’’ रवि और पूनम के लौन में अन्य दोस्तों को बैठा देख कर विकास बोला, ‘‘हम लोग तो तुम्हें दावत देने आए थे, पर अब खुद ही खा कर जाएंगे.’’

‘‘दावत तो शौक से खाइए पर हमें जो दावत देने आए थे वह कहीं हजम मत कर जाइएगा,’’ पूनम की इस बात पर सब ठहाका लगा कर हंस पड़े.

‘‘नहीं, ऐसी गलती हम कभी नहीं कर सकते. वह दावत तो हम अपनी जिंदगी का सब से अहम दिन मनाने की खुशी में कर रहे हैं यानी वह दिन जिस रोज मैं और रजनी दो से एक हुए थे,’’ विकास बोला.

‘‘ओह, तुम्हारी शादी की सालगिरह है. मुबारक हो,’’ पूनम ने रजनी का हाथ दबा कर कहा.

‘‘मुबारकबाद आज नहीं, शुक्रवार को हमारे घर आ कर देना,’’ रजनी अब अन्य लोगों की ओर मुखातिब हुईं, ‘‘वैसे, निमंत्रण देने हम आप के घर…’’

‘‘अरे, छोडि़ए भी, रजनीजी, इतनी तकलीफ और औपचारिकता की क्या जरूरत है. आप बस इतना बताइए कि कब आना है. हम सब स्वयं ही पहुंच जाएंगे,’’ रतन ने बीच में ही टोका.

‘‘शुक्रवार को शाम में 7 बजे के बाद कभी भी.’’

‘‘शुक्रवार को पार्टी देने की क्या तुक हुई? एक रोज बाद शनिवार को क्यों नहीं रखते?’’ राजन ने पूछा.

‘‘जब शादी की सालगिरह शुक्रवार की है तब दावत भी तो शुक्रवार को ही होगी,’’ विकास बोला.

‘‘सालगिरह शुक्रवार को होने दो, पार्टी शनिवार को करो,’’ रवि ने सुझाव दिया.

‘‘नहीं, यार. यह ईद पीछे टर्र अपने यहां नहीं चलता. जिस रोज सालगिरह है उसी रोज दावत होगी और आप सब को आना पड़ेगा,’’ विकास ने शब्दों पर जोर देते हुए कहा.

‘‘हां, भई, जरूर आएंगे. हम तो वैसे ही कोई पार्टी नहीं छोड़ते, यह तो तुम्हारी शादी की सालगिरह की दावत है. भला कैसे छोड़ सकते हैं,’’ राजन बोला.

‘‘पर तुम यह पार्टी किस खुशी में दे रहे हो, रवि?’’ विकास ने पूछा

‘‘वैसे ही, बहुत रोज से राजन, रतन वगैरा से मुलाकात नहीं हुई थी, सो आज बुला लिया.’’

रजनी और विकास बहुत रोकने के बाद भी ज्यादा देर नहीं ठहरे. उन्हें और भी कई जगह निमंत्रण देने जाना था. पूनम ने बहुत रोका, ‘‘दूसरी जगह कल चले जाना.’’

‘‘नहीं, पूनम, कल, परसों दोनों दिन ही जाना पड़ेगा.’’

‘‘बहुत लोगों को बुला रहे हैं क्या?’’

‘‘हां, शादी की 10वीं सालगिरह है, सो धूमधाम से मनाएंगे,’’ विकास ने जातेजाते बताया.

‘‘जिंदादिल लोग हैं,’’ उन के जाने के बाद राजन बोला.

‘‘जिंदादिल तो हम सभी हैं. ये दोनों इस के साथ नुमाइशी भी हैं,’’ रवि हंसा.

‘‘क्या मतलब?’’

‘‘शादी की सालगिरह इतने हल्लेगुल्ले के साथ मनाना मेरे खयाल में तो अपने प्यार की नुमाइश करना ही है. दोस्तों को बुलाने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं होती.’’

‘‘तो आप के विचार में शादी की सालगिरह नहीं मनानी चाहिए?’’ शोभा ने पूछा.

‘‘जरूर मनानी चाहिए, लेकिन अकेले में, एकदूसरे के साथ,’’ रवि पूनम की ओर आंख मार कर मुसकराया, ‘‘पार्टी के हंगामे में नहीं.’’

‘‘तभी आज तक तुम्हारी शादी की सालगिरह की दावत नहीं मिली. वैसे, तुम्हारी शादी की सालगिरह होती कब है, रवि?’’ रतन ने पूछा.

‘‘यह बिलकुल खुफिया बात है,’’ राजन हंसा, ‘‘रवि ने बता दिया तो तुम उस रोज मियांबीवी को परेशान करने आ पहुंचोगे.’’

‘‘लेकिन, यार, इंसान शादी करता ही बीवी के साथ रहने को है और हमेशा रहता भी उस के साथ ही है. फिर अगर खुशी के ऐसे चंद मौके दोस्तों के साथ मना लिए जाएं तो हर्ज ही क्या है? खुशी में चारचांद ही लग जाते हैं,’’ रतन ने कहा.

‘‘यही तो मैं कहती हूं,’’ अब तक चुप बैठी पूनम बोली.

‘‘तुम तो कहोगी ही, क्योंकि तुम भी उसी ‘ई ग्रुप’ की जो हो,’’ रवि ने व्यंग्य से कहा.

‘‘ई ग्रुप? वह क्या होता है, रवि भाई?’’ शोभा ने पूछा.

‘‘ई ग्रुप यानी एग्जिबिशन ग्रुप, अपने प्यार की नुमाइश करने वालों का जत्था. मियांबीवी को शादी की सालगिरह मना कर अपने लगाव या मुहब्बत का दिखावा करने की क्या जरूरत है? रही बात दोस्तों के साथ जश्न मनाने की, तो इस के लिए साल के तीन सौ चौंसठ दिन और हैं.’’

‘‘इस का मतलब यह है कि शादी की सालगिरह बैडरूम में अपने पलंग पर ही मनानी चाहिए,’’ राजन ने ठहाका लगा कर फब्ती कसी.

‘‘जरूरी नहीं है कि अपने घर का ही बैडरूम हो,’’ रवि ने ठहाकों की परवा किए बगैर कहा.

‘‘किसी हिल स्टेशन के शानदार होटल का बढि़या कमरा हो सकता है, किसी पहाड़ी पर पेड़ों का झुंड हो सकता है या समुद्रतट का एकांत कोना.’’

‘‘केवल हो ही सकता है या कभी हुआ भी है, क्यों, पूनम भाभी?’’ रतन ने पूछा.

‘‘कई बार या कहिए हर साल.’’

‘‘तब तो आप लोग छिपे रुस्तम निकले,’’ राजन ने ठहाका लगाते हुए कहा.

शोभा भी सब के साथ हंसी तो सही, लेकिन रवि का सख्त पड़ता चेहरा और खिसियाई हंसी उस की नजर से न बच सकी. इस से पहले कि वातावरण में तनाव आता, वह जल्दी से बोली, ‘‘भई, जब हर किसी को जीने का अंदाज जुदा होता है तो फिर शादी की सालगिरह मनाने का तरीका भी अलग ही होगा. उस के लिए बहस में क्यों पड़ा जाए. छोडि़ए इस किस्से को. और हां, राजन भैया, विकास और रजनी के आने से पहले जो आप लतीफा सुना रहे थे, वह पूरा करिए न.’’

विषय बदल गया और वातावरण से तनाव भी हट गया, लेकिन पूनम में पहले वाला उत्साह नहीं था.

कोठी के बाहर खड़ी गाडि़यों की कतारें और कोठी की सजधज देख कर यह भ्रम होता था कि वहां पर जैसे शादी की सालगिरह न हो कर असल शादी हो रही हो. उपहारों और फूलों के गुलदस्ते संभालती हुई रजनी लोगों के मुबारकबाद कहने या छेड़खानी करने पर कई बार नईनवेली दुलहन सी शरमा जाती थी.

कहकहों और ठहाकों के इस गुलजार माहौल की तुलना पूनम अपनी सालगिरह के रूमानी मगर खामोश माहौल से कर रही थी. उस रोज रवि अपनी सुहागरात को पलदरपल जीता है, ‘हां, तो ठीक इसी समय मैं ने पहली बार तुम्हें बांहों में भरा था, और तुम…तुम एक अधखिले गुलाब की तरह सिमट गई थीं और… और पूनम, फिर तुम्हारी गुलाबी साड़ी और तुम्हारे गुलाबी रंग में कोई फर्क ही नहीं रह गया था. तुम्हें याद है न, मैं ने क्या कहा था…अगर तुम यों ही गुलाबी हो जाओगी तो तुम्हारी साड़ी उतारने के बाद भी मैं इसी धोखे में…ओह, तुम तो फिर बिलकुल उसी तरह शरमा गईं, बिलकुल वैसी ही छुईमुई की तरह छोटी सी…’ और उस उन्माद में रवि भी उसी रात का मतवाला, मदहोश, उन्मत्त प्रेमी लगने लगता.

‘‘पूनम, सुन, जरा मदद करवा,’’ रजनी उस के पास आ कर बोली, ‘‘मैं अकेली किसेकिसे देखूं.’’

‘‘हां, हां, जरूर.’’ पूनम उठ खड़ी हुई और रजनी के साथ चली गई.

मेहमानों में डाक्टर शंकर को देख कर वह चौंक पड़ी. रवि डाक्टर शंकर के चहेते विद्यार्थियों में से था और इस शहर में आने के बाद वह कई बार डाक्टर शंकर को बुला चुका है, पर हमेशा ही वह उस समय किसी विशेष कार्य में व्यस्त होने का बहाना बना, फिर कभी आने का आश्वासन दे, कर रवि को टाल देते थे. पर आज विकास के यहां कैसे आ गए? विकास से तो उन के संबंध भी औपचारिक ही थे और तभी जैसे उसे अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया.

‘‘क्यों, डाक्टर, हम से क्या नाराजगी है? हमारा निमंत्रण तो हमेशा इस बेदर्दी से ठुकराते हो कि दिल टूट कर रह जाता है. यह बताओ, विकास किस जोर पर तुम्हें खींच लाया?’’ एक गंजा आदमी डाक्टर शंकर से पूछ रहा था.

‘‘क्या बताऊं, गणपतिजी, व्यस्त तो आज भी बहुत था, लेकिन इन लोगों की शादी की सालगिरह थी. अब ऐसे खास मौके पर न आना भी तो बुरा लगता है.’’

‘‘यह बात तो है. मेरी पत्नी का भी इन लड़केलड़कियों के जमघट में आने को दिल नहीं था पर रजनी की जिद थी कि शादी की 10वीं सालगिरह पर उसे हमारा आशीर्वाद जरूर चाहिए, सो, आना पड़ा वरना मुझे भी रोटरी मीटिंग में जाना था.’’

पूनम को मेहमानों की आवभगत करते देख कर रवि उस के पास आया, ‘‘पूनम, जरा डाक्टर शंकर को आने के लिए कहो न कभी घर पर.’’

‘‘वे मेरे कहने से नहीं आने वाले.’’ पूनम अवहेलना से मुसकराई.

‘‘फिर कैसे आएंगे?’’

‘‘मेरे साथ आओ, बताती हूं.’’ पूनम ने रवि को अपने पीछेपीछे पैंट्री में आने का इशारा किया और वहां जा कर डाक्टर शंकर और गणपतिजी के बीच हुई बातचीत दोहरा दी.

‘‘तो इस का मतलब है कि वे लोग मजबूरन आए हैं. किसी को जबरदस्ती बुलाना और वह भी अपने प्यार की नुमाइश कर के, हम से नहीं होगा भई, यह सब.’’

‘‘मेरे खयाल में तो बगैर मतलब के पार्टी देने को ही आजकल लोग पैसे की नुमाइश समझते हैं,’’ पूनम कुछ तलखी से बोली.

‘‘तो आज जो कुछ हो रहा है उस में पैसे की नुमाइश नहीं है क्या? तुम्हारे पास पैसा होगा, तभी तो तुम दावत दोगी. लेकिन किसी निहायत व्यक्तिगत बात को सार्वजनिक रूप देना और फिर व्यस्त लोगों को जबरदस्ती खींच कर लाना मेरी नजर में तो ई ग्रुप की ओर से की जाने वाली अपनी प्रतिष्ठा की नुमाइश ही है. जहां तक मेरा खयाल है, विकास और रजनी में प्यार कभी रहा ही नहीं है. वे इकट्ठे महज इसीलिए रह रहे हैं कि हर साल धूमधाम से एकदूसरे की शादी की सालगिरह मना सकें,’’ कह कर रवि बाहर चला गया.

तभी रजनी अंदर आई, ‘‘कर्नल प्रसाद कोई भी तली हुई चीज नहीं खा रहे और अपने पास तकरीबन सब ही तली हुई चीजें हैं.’’

‘‘डबलरोटी है क्या?’’ पूनम ने पूछा, ‘‘अपने पास 3-4 किस्में की चटनियां हैं, पनीर है, उन के लिए 4-5 किस्मों के सैंडविच बना देते हैं.’’

‘‘डबलरोटी तो है लेकिन तेरी साड़ी गंदी हो जाएगी, पूनम. ऐसा कर, मेरा हाउसकोट पहन ले,’’ रजनी बोली, ‘‘उधर बाथरूम में टंगा होगा.’’ कह कर रजनी फिर बाहर चली गई. पूनम ने बाथरूम और बैडरूम दोनों देख लिए पर उसे हाउसकोट कहीं नजर नहीं आया. वह रजनी को ढूंढ़ते हुए बाहर आई.

‘‘भई, यह जश्न तो कुछ भी नहीं है, असली समारोह यानी सुहागरात तो मेहमानों के जाने के बाद शुरू होगी,’’ लोग रजनी और विकास को छेड़ रहे थे.

‘‘वह तो रोज की बात है, साहब,’’ विकास रजनी की कमर में हाथ डालता हुआ बोला, ‘‘अभी तो अपना हर दिन ईद और हर रात शबेरात है.’’

‘‘हमेशा ऐसा ही रहे,’’ हम तो यही चाहते हैं मिर्जा हसन अली बोले.

‘‘रजनी जैसे मिर्जा साहब की शुभकामनाओं से वह भावविह्वल हो उठी हो. पूनम उस से बगैर बोले वापस रसोईघर में लौट आई और सैंडविच बनाने लगी.

‘‘तू ने हाउसकोट नहीं पहना न?’’ रजनी कुछ देर बाद आ कर बोली.

‘‘मिला ही नहीं.’’

‘‘वाह, यह कैसे हो सकता है. मेरे साथ चल, मैं देती हूं.’’

रजनी को अतिथिकक्ष की ओर मुड़ती देख कर पूनम बोली, ‘‘मैं ने तुम लोगों के कमरे में ढूंढ़ा था.’’

‘‘लेकिन मैं आजकल इस कमरे में सोती हूं, तो यही बाथरूम इस्तेमाल करती हूं.’’

‘‘मगर क्यों?’’

‘‘विकास आजकल आधी रात तक उपन्यास पढ़ता है और मुझे रोशनी में नींद नहीं आती.’’

‘‘लेकिन आज तो तू अपने ही बैडरूम में सोएगी,’’ पूनम शरारत से बोली, ‘‘आज तो विकास उपन्यास नहीं पढ़ने वाला.’’

‘‘न पढ़े, मैं तो इतनी थक गई हूं कि मेहमानों के जाते ही टूट कर गिर पड़ूंगी.’’

‘‘विकास की बांहों में गिरना, सब थकान दूर हो जाएगी.’’

‘‘क्यों मजाक करती है, पूनम.

यह सब 10 साल पहले होता था. अब तो उलझन होती है इन सब चोचलों से.’’

पूनम ने हैरानी से रजनी की ओर देखा, ‘‘क्या बक रही है तू? कहीं तू एकदम ठंडी तो नहीं हो गई?’’

‘‘यही समझ ले. जब से विकास के उस प्रेमप्रसंग के बारे में सुना था…’’

‘‘वह तो एक मामूली बात थी, रजनी. लोगों ने बेकार में बात का बतंगड़ बना दिया था.’’

‘‘कुछ भी हो. उस के बाद विकास के नजदीक जाने की तबीयत ही नहीं होती. और अब, पूनम, करना भी क्या है यह सब खेल खेल कर? 2 बच्चे हो गए, अब इस सब की जरूरत ही क्या है?’’

पूनम रजनी की ओर फटीफटी आंखों से देखती हुई सोच रही थी कि रवि की ई ग्रुप की परिभाषा कितनी सही है. Hindi Family Story.

Hindi Social Story: परिवर्तन- मोहिनी को कुशल विभा से क्या तकलीफ थी?

Hindi Social Story: गेट पर तिपहिया के रुकने का स्वर सुन कर परांठे का कौर मुंह की ओर ले जाते हुए खुदबखुद विभा का हाथ ठिठक गया. उस ने प्रश्नवाचक दृष्टि से मांजी की ओर देखा. उन की आंखों में भी यही प्रश्न तैर रहा था कि इस वक्त कौन आ सकता है?

सुबह के 10 बजने वाले थे. विनय और बाबूजी के दफ्तर जाने के बाद विभा और उस की सास अभी नाश्ता करने बैठी ही थीं कि तभी घंटी की तेज आवाज गूंज उठी. विभा ने निवाला थाली में रखा और दौड़ कर दरवाजा खोला तो सामने मोहिनी खड़ी थी.

‘‘तुम, अकेली ही आई हो क्या?’’

‘‘क्यों, अकेली आने की मनाही है?’’ मोहिनी ने नाराजगी दर्शाते हुए सवाल पर सवाल दागा.

‘‘नहींनहीं, मैं तो वैसे ही पूछ…’’ विभा जब तक बात पूरी करती, मोहिनी तेजी से अंदर के कमरे की ओर बढ़ गई. विभा भी दरवाजा बंद कर के उस के पीछे हो गई.

मांजी अभी मेज के सामने ही बैठी थीं, वे मोहिनी को देख आश्चर्य में पड़ गईं. उन के मुंह से निकला, ‘‘मोहिनी, तू, एकाएक?’’

मोहिनी ने सूटकेस पटका और कुरसी पर बैठती हुई रूखे स्वर में बोली, ‘‘मां, तुम और भाभी तो ऐसे आश्चर्य कर रही हो, जैसे यह मेरा घर नहीं. और मैं यहां बिना बताए अचानक नहीं आ सकती.’’ मोहिनी का मूड बिगड़ता देख विभा ने बात पलटी, ‘‘तुम सफर में थक गई होगी, थोड़ा आराम करो. मैं फटाफट परांठे और चाय बना कर लाती हूं.’’ विभा रसोई में घुस गई. वह जल्दीजल्दी आलू के परांठे सेंकने लगी. तभी मांजी उस की प्लेट भी रसोई में ले आईं और बोलीं, ‘‘बहू, अपने परांठे भी दोबारा गरम कर लेना, तुझे बीच में ही उठना पड़ा…’’

‘‘कोई बात नहीं, आप का नाश्ता भी तो अधूरा पड़ा है. लाइए, गरम कर दूं.’’

‘‘नहीं, जब तक तू परांठे सेंकेगी, मैं मोहिनी के पास बैठ कर अपना नाश्ता खत्म कर लूंगी,’’ फिर उन्होंने धीमी आवाज में कहा, ‘‘लगता है, लड़ कर आई है.’’ मांजी के स्वर में झलक रही चिंता ने विभा को भी गहरी सोच में डाल दिया और वह अतीत की यादों में गुम हो, सोचने लगी :

जहां मां, बाबूजी और विनय प्यार व ममता के सागर थे, वहीं मोहिनी बेहद बददिमाग, नकचढ़ी और गुस्सैल थी. बातबात पर तुनकना, रूठना, दूसरों की गलती निकालना उस की आदत थी. जब विवाह के बाद विभा ससुराल आई तो मांजी, बाबूजी ने उसे बहू नहीं, बेटी की तरह समझा, स्नेह दिया. विनय से उसे भरपूर प्यार और सम्मान मिला. बस, एक मोहिनी ही थी, जिसे अपनी भाभी से जरा भी लगाव नहीं था. उस ने तो जैसे पहले दिन से ही विभा के विरुद्ध मोरचा संभाल लिया था. बातबात में विभा की गलती निकालना, उसे नीचा दिखाना मोहिनी का रोज का काम था. लेकिन विभा न जाने किस मिट्टी की बनी थी कि वह मोहिनी की किसी बात का बुरा न मानती, उस की हर बेजा बात को हंस कर सह लेती.

हर काम में कुशल विभा की तारीफ होना तो मोहिनी को फूटी आंख न सुहाता था. एक दिन विभा ने बड़े मनोयोग से डोसा, इडली, सांबर आदि दक्षिण भारतीय व्यंजन तैयार किए थे. सभी स्वाद लेले कर खा रहे थे. विनय तो बारबार विभा की तारीफ करता जा रहा था, ‘वाह, क्या लाजवाब डोसे बने हैं. लगता है, किसी दक्षिण भारतीय लड़की को ब्याह लाया हूं.’ तभी एकाएक मोहिनी ने जोर से थाली एक तरफ सरकाते हुए कहा, ‘आप लोग भाभी की बेवजह तारीफ करकर के सिर पर चढ़ा रहे हो. देखना, एक दिन पछताओगे. मुझे तो इन के बनाए खाने में कोई स्वाद नजर नहीं आता, पता नहीं आप लोग कैसे खा लेते हैं?’

अभी मोहिनी कुछ और कहती, तभी बाबूजी की कड़क आवाज गूंजी, ‘चुप हो जा. देख रहा हूं, तू दिन पर दिन बदतमीज होती जा रही है. जब देखो, तब बहू के पीछे पड़ी रहती है, नालायक लड़की.’ बाबूजी का इतना कहना था कि मोहिनी ने जोरजोर से रोना शुरू कर दिया. रोतेरोते वह विभा को कोसती भी जा रही थी, ‘जब से भाभी आई हैं, तभी से मैं सब को बुरी लगने लगी हूं. न जाने इन्होंने सब पर क्या जादू कर दिया है. भैया तो बिलकुल ही जोरू के गुलाम बन कर रह गए हैं.’ अब तक चुप तमाशा देख रहा विनय और न सुन सका, उस ने मोहिनी को डांटा, ‘बहुत हो गया, अब फौरन अपने कमरे में चली जा.’

मोहिनी तो पैर पटकती अपने कमरे में चली गई परंतु विभा इस बेवजह के अपमान से आहत हो रो पड़ी. उसे रोता देख विनय, मां और बाबूजी तीनों ही बेहद दुखी हो उठे. बाबूजी ने विभा के कंधे पर हाथ रख कर कहा, ‘‘बेटी, हमें माफ कर देना. मोहिनी की तरफ से हम तुम से माफी मांगते हैं.’’ जब विभा ने देखा कि मां, बाबूजी बेहद ग्लानि महसूस कर रहे हैं और विनय तो उसे रोता देख खुद भी रोंआसा सा हो उठा है तो उस ने फौरन अपने आंसू पोंछ लिए. यही नहीं, उस ने अगले ही दिन मोहिनी से खुद ही यों बातचीत शुरू कर दी मानो कुछ हुआ ही न हो. मांजी तो विभा का यह रूप देख निहाल हो उठी थीं. उन का मन चाहा कि विभा को अपने पास बिठा कर खूब लाड़प्यार करें. परंतु कहीं मोहिनी बुरा न मान जाए, यह सोच वे मन मसोस कर रह गईं. एक दिन मोहनी अपनी सहेली के घर गई हुई थी. विभा और मांजी बैठी चाय पी रही थीं. एकाएक मांजी ने विभा को अपनी गोद में लिटा लिया और प्यार से उस के बालों में उंगलियां फेरती हुई बोलीं, ‘काश, मेरी मोहिनी भी तेरी तरह मधुर स्वभाव वाली होती. मैं ने तो उस का चांद सा मुखड़ा देख मोहिनी नाम रखा था. सोचा था, अपनी मीठी हंसी से वह घर में खुशियों के फूल बिखेरेगी. लेकिन इस लड़की को तो जैसे हंसना ही नहीं आता, मुझे तो चिंता है कि इस से शादी कौन करेगा?’

मांजी को उदास देख विभा का मन भी दुखी हो उठा. उस ने पूछा, ‘मांजी, आप ने मोहिनी के लिए लड़के तो देखे होंगे?’ ‘हां, कई जगह बात चलाई, परंतु लोग केवल सुंदरता ही नहीं, स्वभाव भी तो देखते हैं. जहां भी बात चलाओ, वहीं इस के स्वभाव के चर्चे पहले पहुंच जाते हैं. छोटे शहरों में वैसे भी किसी के घर की बात दबीछिपी नहीं रहती.’ कुछ देर चुप रहने के बाद मांजी ने आशाभरी नजरों से विभा की ओर देखते हुए पूछा, ‘तुम्हारे मायके में कोई लड़का हो तो बताओ. इस शहर में तो इस की शादी होने से रही.’

बहुत सोचनेविचारने के बाद एकाएक उसे रंजन का ध्यान आया. रंजन, विभा के पिताजी की मुंहबोली बहन का लड़का था. एक ही शहर में रहने के कारण विभा अकसर उन के घर चली जाती थी. वह रंजन की मां को बूआ कह कर पुकारती थी. रंजन के घर के सभी लोग विभा से बहुत स्नेह करते थे. रंजन भी विभा की तरह ही बुराई को हंस कर सह जाने वाला और शीघ्र ही क्षमा कर देने में विश्वास रखने वाला लड़का था. ‘यह घर मोहिनी के लिए उपयुक्त रहेगा. रंजन जैसा लड़का ही मोहिनी जैसी तेजतर्रार लड़की को सहन कर सकता है,’ विभा ने सोचा.

फिर मां, बाबूजी की आज्ञा ले कर वह अपने मायके चली गई. जैसा कि होना ही था, मोहिनी का फोटो रंजन को ही नहीं, सभी को बहुत पसंद आया. लेकिन विभा ने मोहिनी के स्वभाव के विषय में रंजन को अंधेरे में रखना ठीक न समझा. मोहिनी के तीखे स्वभाव के बारे में जान कर रंजन हंस पड़ा, ‘अच्छा, तो यह सुंदर सी दिखने वाली लड़की नकचढ़ी भी है. लेकिन दीदी, तुम चिंता मत करो, मैं इस गुस्सैल लड़की को यों काबू में ले आऊंगा,’ कहते हुए उस ने जोर से चुटकी बजाई तो उस के साथसाथ विभा भी हंस पड़ी. लेकिन विभा जानती थी कि मोहिनी को काबू में रखना इतना आसान नहीं है जितना कि रंजन सोच रहा है. तभी तो उस के विवाह के बाद भी वह और मांजी निश्ंिचत नहीं हो सकी थीं. उन्हें हर वक्त यही खटका लगा रहता कि कहीं मोहिनी ससुराल में लड़झगड़ न पड़े, रूठ कर वापस न आ जाए. अभी मोहिनी के विवाह को हुए 4 महीने ही बीते थे कि अचानक वह अजीब से उखड़े मूड में आ धमकी थी.

‘न जाने क्या बात हुई होगी?’ विभा का दिल शंका से कांप उठा था कि तभी परांठा जलने की गंध उस के नथुनों से टकराई. अतीत में खोई विभा भूल ही गई थी कि उस ने तवे पर परांठा डाल रखा है. फिर विभा ने फटाफट दूसरा परांठा सेंका, चाय बनाई और नाश्ता ले कर मोहिनी के पास आ बैठी.

पता नहीं, इस बीच क्या बातचीत हुई थी, लेकिन विभा ने स्पष्ट देखा कि मांजी का चेहरा उतरा हुआ है. नाश्ता करते हुए जब मोहिनी चुप ही रही तो विभा ने बात शुरू की, ‘‘और सुनाओ, ससुराल में खुश तो हो न?’’ शायद मोहिनी इसी अवसर की प्रतीक्षा में थी. उस ने बिफर कर जवाब दिया, ‘‘खाक खुश हूं. तुम ने तो मुझे इतने लोगों के बीच फंसवा दिया. दिनरात काम करो, सासससुर के नखरे उठाओ,  और एक देवर है कि हर वक्त उस के चोंचले करते फिरो.’’ मोहिनी का धाराप्रवाह बोलना जारी था, ‘‘रंजन भी कम नहीं है. हर वक्त अपने घर वालों की लल्लोचप्पो में लगा रहता है. मेरी तो एक नहीं सुनता. उस घर में रहना मेरे बस का नहीं है. अब तो मैं तभी वापस जाऊंगी, जब रंजन अलग घर ले लेगा.’’ इसी तरह मोहिनी, रंजन के परिवार को बहुत देर तक भलाबुरा कहती रही. परंतु मांजी और विभा को क्या उस के स्वभाव के बारे में मालूम न था. वे जान रही थीं कि मोहिनी सफेद झूठ बोल रही है. वास्तव में तो संयुक्त परिवार में रहना उसे भारी पड़ रहा होगा, तभी वह खुद ही लड़ाईझगड़ा करती होगी ताकि घर में अशांति कर के अलग हो सके.

वैसे भी विभा, रंजन के परिवार को वर्षों से जानती थी. उसे पता था कि रंजन और उस के परिवार के अन्य सदस्य मोहिनी को खुश रखने की हर संभव कोशिश करते होंगे. उस से दिनरात काम करवाने का तो सवाल ही नहीं उठता होगा, उलटे बूआ तो उस के छोटेबड़े काम भी खुश हो कर कर देती होंगी.

मांजी ने मोहिनी को समझाने की कोशिश की, ‘‘देख बेटी, तेरी भाभी भी तो खुशीखुशी संयुक्त परिवार में रह रही है, यह भी तो हम सब के लिए काम करती है. इस ने तेरी बातों का बुरा मानने के बजाय हमेशा तुझे छोटी बहन की तरह प्यार ही किया है. तुझे इस से सीख लेनी चाहिए.’’ लेकिन मोहिनी तो विभा की तारीफ होते देख और भी भड़क गई. उस ने साफ कह दिया, ‘‘भाभी कैसी हैं, क्या करती हैं, इस से मुझे कोई मतलब नहीं है. मैं तो सिर्फ अपने बारे में जानती हूं कि मैं अपने सासससुर के साथ नहीं रह सकती. अब भाभी या तो रंजन को अलग होने के लिए समझाएं, वरना मैं यहां से जाने वाली नहीं.’’

मोहिनी का अडि़यल रुख देख कर विभा ने खुद ही जा कर रंजन से बातचीत करने का फैसला किया. रास्तेभर विभा सोचती रही कि वह किस मुंह से रंजन के घर जाएगी. आखिर उसी ने तो सबकुछ जानते हुए भी मोहिनी जैसी बददिमाग लड़की को उन जैसे शरीफ लोगों के पल्ले बांधा था. परंतु रंजन के घर पहुंच कर विभा को लगा ही नहीं कि उन लोगों के मन में उस के लिए किसी प्रकार का मैल है. विभा को संकोच में देख रंजन की मां ने खुद ही बात शुरू की, ‘‘विभा, मैं ने रंजन को अलग रहने के लिए मना लिया है. अब तू जा कर मोहिनी को वापस भेज देना. दोनों जहां भी रहें, बस खुश रहें, मैं तो यही चाहती हूं.’’

विभा ने शर्मिंदगीभरे स्वर में कहा, ‘‘बूआ, मेरी ही गलती है जो रंजन का रिश्ता मोहिनी से करवाया…’’ तभी रंजन ने बीच में टोका, ‘‘नहीं दीदी, आप ने तो मुझे सबकुछ पहले ही बता दिया था. खैर, अब तो जैसी भी है, वह मेरी पत्नी है. मुझे तो उस का साथ निभाना ही है. लेकिन मुझे विश्वास है कि एक दिन उस का स्वभाव जरूर बदलेगा.’’ वापस घर पहुंच कर जब विभा ने रंजन के अलग घर ले लेने की खबर दी तो मोहिनी खुश हो गई. लेकिन विनय खुद को कहने से न रोक सका, ‘‘मोहिनी, तू जो कर रही है, ठीक नहीं है. खैर, अब रंजन को खुश रखना. वह तेरी खुशी के लिए इतना बड़ा त्याग कर रहा है.’’

‘‘अच्छा, अब ज्यादा उपदेश मत दो,’’ मुंह बिचका कर मोहिनी ने कहा और फिर वापस जाने की तैयारी में जुट गई. फिर एक दिन रंजन का फोन आया. उस ने घबराए स्वर में बतलाया, ‘‘दीदी, मोहिनी को तीसरे महीने में अचानक रक्तस्राव शुरू हो गया है. डाक्टर ने उसे बिस्तर से बिलकुल न उठने की हिदायत दी है. आप को या मांजी को आना पड़ेगा. मैं तो मां को ला रहा था, लेकिन मोहिनी कहती है कि अब वह किस मुंह से उन्हें आने के लिए कह सकती है.’’ सास की तबीयत खराब थी, इसलिए विभा को ही जाना पड़ा. लेकिन वहां पहुंच कर उस ने देखा कि रंजन की मां वहां पहले से ही मौजूद हैं.

विभा ने सुखद आश्चर्य में पूछा, ‘‘बूआ, आप यहां?’’

‘‘अरी, यह मोहिनी तो पागल है, भला मुझे बुलाने में संकोच कैसा? मुसीबत में में काम नहीं आएंगे तो और कौन काम आएगा? यह तो अपने पूर्व व्यवहार के लिए बहुत ग्लानि महसूस कर रही है. बेटी, तू इसे समझा कि इस अवस्था में ज्यादा सोचा नहीं करते.’’ रात को विभा मोहिनी के कमरे के पास से गुजर रही थी कि अंदर की बातचीत सुन वहीं ठिठक गई. रंजन मोहिनी को छेड़ रहा था, ‘‘अब क्या करोगी, अब तो तुम्हें काफी समय तक मां के साथ रहना पड़ेगा?’’ ‘‘मुझे और शर्मिंदा मत कीजिए. आज मुझे परिवार का महत्त्व समझ में आ रहा है. सच, सब से प्यार करने से ही जीवन का वास्तविक आनंद प्राप्त होता है.’’

‘‘अरे, अरे तुम तो एक ही दिन में बहुत समझदार हो गई हो.’’

‘‘अच्छा, अब मजाक मत कीजिए. और हां, जब मैं ठीक हो जाऊं तो मुझे अपने घर ले चलना, अब मैं वहीं सब के साथ रहूंगी.’’

बाहर खड़ी विभा ने चैन की सांस ली, ‘चलो, देर से ही सही, लेकिन आज मोहिनी को परिवार के साथ मिलजुल कर रहने का महत्त्व तो पता चला.’ अब विभा को यह समाचार विनय, मांजी और बाबूजी को सुनाने की जल्दी थी कि मोहिनी के स्वभाव में परिवर्तन हो चुका है. Hindi Social Story.

Hindi Family Story: विधुर पापा- एकाकीपन दूर करने की पुरुष की चाहत

Hindi Family Story: चांदीलाल आरष्टी के एक कार्यक्रम से स्कूटी से वापस लौट रहे थे. उन्हें घर वापसी में देरी हो गई थी. जैसे ही ‘सदर चैराहे‘ पर पहुंचे, तो उन की नजर शराब की दुकान पर पड़ी. उन्हें तुरंत ध्यान आया कि घर पर शराब की बोतल खाली हो गई थी और शाम की खुराक के लिए कुछ नहीं है.

उन्होंने स्कूटी एक ओर खड़ी की और अंगरेजी शराब का एक पव्वा खरीद लिया, जो उन की 2-3 दिन की खुराक थी. जब वे स्कूटी से घर की ओर चले तो उन्हें ध्यान आया कि पुलिस विभाग में भरती होने से पहले वे शराब को हाथ तक नहीं लगाते थे. फिर अपने विभाग के साथियों के साथ उठतेबैठते उन्हें शराब पीने की लत लग गई थी. सिस्टम में कई चीजें अपनेआप होने लगती हैं और उन से हम कठोर प्रण कर के ही बच सकते हैं. अब तो पीने की आदत ऐसी हो गई है कि शाम को बिना पिए निवाला हलक से नीचे उतरता ही नहीं.

घर पहुंच कर चांदीलाल ने अपने खाली मकान का ताला खोला. रसोई से ताजा खाने की गंध सी आ रही थी. इस का मतलब था कि घर की नौकरानी स्वीटी खाना बना कर जा चुकी थी. आनंदी के गुजरने के बाद मुख्य दरवाजे और रसोई की चाबी स्वीटी को दे दी गई थी, जिस से वह समय से खाना बना कर अपने घर जा सके.

आनंदी के बिना घर वीरान सा हो गया था. यही घर, जिस में आनंदी के रहते कैसी चहलपहल सी रहती थी, रिश्तेदारों और जानपहचान वालों का आनाजाना लगा ही रहता था, अब कैसा खालीखाली सा रहता है. घर का खालीपन कैसा काटने को दौड़ता है. सबकुछ होते हुए भी, कुछ भी न होने का एहसास होता है. केवल और केवल अकेला आदमी ही इस एहसास को परिभाषित कर सकता है. किसी ने सच कहा है ‘घर घरवाली का‘. वह है तो घर है, नहीं तो मुरदाघाट.

चांदीलाल को अब शराब की खुराक लेने की जल्दी थी. उन्होंने पैंटशर्ट उतारी और नेकरबनियान पहने हुए ही पैग तैयार करने लगे. तभी उन्हें ध्यान आया कि वे जल्दबाजी में पानी लाना तो भूल ही गए हैं. पुरानी आदतें मुश्किल से ही मरती हैं. आदतन, उन्होंने आवाज लगाई, ‘‘आनंदी, जरा एक गिलास पानी तो लाना.‘‘

लेकिन जब कुछ देर तक पानी नहीं आया, तो चांदीलाल ने रसोई की तरफ देखा. वहां कोई नहीं था. अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, फिर अफसोस हुआ और इस के बाद आनंदी को याद कर उन की आंखें भर आईं. वह उठे और पानी लेने के लिए खुद रसोई की तरफ गए.

एक पैग लेने के बाद, वे सोचने लगे कि अपनी मां की 13वीं के बाद मंझली बेटी रजनी ने उन से कितनी जिद की थी जयपुर चलने की. भला क्या कहा था उस ने, ”पापा, जयपुर में हमारे पास कितना बड़ा मकान है, एक कमरे में आप रह लेना. आप का अकेलापन भी दूर हो जाएगा और आप की देखभाल भी अच्छे से हो जाएगी.”

यही बात नागपुर में रहने वाली बड़ी बेटी सलोनी और इसी शहर में रहने वाली सब से छोटी बेटी तारा ने भी कही थी. फिर वे सोचने लगे, ‘‘मैं भी कितना दकियानूसी और रूढ़िवादी हूं. भला इस जमाने में बेटाबेटी में क्या फर्क है? कितने ही लोग हैं, जो बेटा न होने के कारण अपना बुढ़ापा बेटी और दामाद के घर गुजारते हैं और एक मैं हूं पुराने खयालातों का, जो अपनी बेटी के घर का पानी भी पीना पसंद नहीं करता, उन के यहां रहना तो बहुत दूर की बात.

चांदीलाल का दूसरा पैग बनाने का मन तो नहीं था, लेकिन अब शराब किसी दोस्त की संगति की तरह अच्छी लगती थी. शराब पीना और फिर नशे में बड़बड़ाना अकेलेपन को दूर करने का एक अच्छा जरीया भी तो था. शराब पी कर खाना खाने के बाद नींद भी तो अच्छी आती थी. फिर वह खाना खाने के बाद थकान और नशे की धुन में नींद के आगोश में चले गए.

चांदीलाल पूजापाठी थे. उन की सुबह स्नानध्यान से शुरू होती. नौकरी से रिटायर होने के बाद कोई खास काम तो था नहीं, अखबार पढ़ते, टीवी देखते और पौधों में पानी लगाते. कभी कोई मेहमान आ जाता तो उस के साथ गपशप कर लेते. लेकिन कुछ जानपहचान के लोग ऐसे थे, जो अब कुछ ज्यादा ही आने लगे थे. ये वे मेंढक थे, जो मौका पा कर बारिश का मजा लेना चाहते थे.

ऐसा ही एक मेहमान था चांदीलाल का दूर का भतीजा शक्ति सिंह. वह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था. वह जब भी आता घुमाफरा कर चांदीलाल से उन के मकान की चर्चा करता, ‘‘चचा, आप का यह मकान 50 लाख रुपए से कम का नहीं है. बेटियां तो आप की बाहर रहती हैं, आप के बाद इस मकान का क्या होगा?‘‘

‘‘क्या होगा? मेरे मरने के बाद मेरी प्रोपर्टी पर मेरी बेटियों का अधिकार होगा,‘‘ चांदीलाल उसे समझाते.

‘‘लेकिन, जयपुर और नागपुर वाली बेटियां तो यहां लौट कर आने वाली नहीं. रही बात तारा की, तो उस के पास तो खुद इस शहर में इतना बड़ा मकान है, वह भी आधुनिक तरीके से बना हुआ. वह इस पुराने मकान का क्या करेगी?‘‘

‘‘कोई कुछ करे या न करे, शक्ति तुम से मतलब?‘‘ चांदीलाल कुछ तल्ख लहजे में बोले.

‘‘अरे, आप तो नाराज होने लगे. मैं तो आप की मदद करना चाहता था, आप के मकान की सही कीमत लगा कर.‘‘

‘‘फिर मैं कहां रहूंगा, शक्ति? क्या तुम ने यह कभी सोचा है?‘‘ चांदीलाल ने सवाल दागा.

‘‘चचा, अगर कुछ पैसे ले कर आप यह मकान मेरे नाम कर दो, तो आप मेरे ही पास रह लेना. आखिर मैं आप का भतीजा हूं, बिलकुल आप के बेटे जैसा. आप के बुढ़ापे में आप की सेवा मैं ही कर दूंगा.‘‘

चांदीलाल कोई दूध पीते बच्चे तो थे नहीं, जो शक्ति सिंह की बात का मतलब न समझ रहे हों. उन्होंने नहले पे दहला जड़ते हुए कहा, ”शक्ति, तुम्हें मेरी सेवा की इतनी ही चिंता है तो ऐसे ही मेरी सेवा कर दो, अपने नाम क्या मकान लिखवाना जरूरी है. और वैसे भी तुम को एक बात और बता दूं, तुम जैसों से ही बचने के लिए आनंदी पहले ही इस मकान की वसीयत मरने से बहुत पहले ही अपनी बेटियों के नाम कर चुकी थी, क्योंकि आनंदी को इस मामले में मुझ पर भी विश्वास नहीं था. वह सोचती थी कि शक्ति सिंह जैसा कोई व्यक्ति कहीं मुझे अध्धापव्वा पिला कर नशे की हालत में मुझ से यह प्रोपर्टी अपने नाम न करवा ले. शक्ति सिंह तुम्हें देख कर आज सोचता हूं कि आनंदी का फैसला कितना सही था?”

शक्ति सिंह समझ गया कि यहां उस की दाल गलने वाली नहीं. वह बहाना बना कर चलने के लिए उठा, तो चांदीलाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ”अरे बेटा, चाय तो पीता जा. अभी हमें सेवा का मौका दे, फिर तुम हमारी सेवा कर लेना.”

लेकिन इतनी देर में शक्ति सिंह अपनी कार में बैठ चुका था और उस दिन के बाद वह अपने इन चचा से मिलने फिर कभी नहीं आया.

कुछ ही देर बाद चांदीलाल का एक पुराना परिचित चंदन आ धमका. वह किसी पक्के इरादे से आया था, इसलिए चांदीलाल से लगभग सट कर बैठा. फिर बात को घुमाफिरा कर अपने इरादे पर ले आया.

‘‘भाईसाहब, अकेलापन भी बहुत बुरा होता है. खाली घर तो काटने को दौड़ता है,‘‘ चंदन ने भूमिका बनानी शुरू की.

‘‘हां चंदन, यह तो है. लेकिन क्या करें, किस ने सोचा था कि आनंदी इतनी जल्दी चली जाएगी. बस अब तो यों ही जिंदगी गुजारनी है. अब किया ही क्या जा सकता है?‘‘

‘‘नहीं भाईसाहब, यह जरूरी तो नहीं कि जिंदगी अकेले काटी जाए,‘‘ चंदन ने अपनी बात आगे बढ़ाई.

‘‘चंदन, और इस उम्र में करना क्या है? तीनों बेटियों का घर अच्छे से बसा हुआ है. वे सुखी हैं तो मैं भी सुखी हूं.‘‘

चंदन तो अपने मकसद से आया था. वह बोला, ”अरे भाईसाहब, क्या कहते हो? इस उम्र में क्या नहीं किया जा सकता? मर्द कभी बूढ़ा होता है क्या?”

उस की बात पर चांदीलाल ने हंसते हुए कहा, ‘‘चंदन, तुम भी अच्छा मजाक कर लेते हो. अब तो तुम कवियों और दार्शनिकों की तरह बात करने लगे हो. मैं कोई शायर नहीं कि कल्पना लोक में जिऊं. मैं ने पुलिस विभाग में नौकरी की है. मेरा वास्तविकताओं से पाला पड़ा है, मैं पक्का यथार्थवादी हूं. 60 साल की उम्र में सरकार रिटायर कर देती है और मैं 65 पार कर चुका हूं.‘‘

लेकिन चंदन हार मानने वालों में से नहीं था. उस ने कहा, ‘‘भाईसाहब, इस उम्र में तो न जाने कितने लोग शादी करते हैं. आप भी पीछे मत रहिए, शादी कर ही लीजिए. एक लड़की मतलब एक औरत मेरी नजर में है, यदि आप चाहो तो बात… ‘‘

‘मतलब चंदन, तुम्हें कोई शर्मलिहाज नहीं. भला, मैं इस उम्र में दूसरी शादी कर के समाज में क्या मुंह दिखलाऊंगा? मेरी बेटियां और दामाद क्या सोचेंगे?’

अब चंदन चांदीलाल के और निकट सरक आया और आगे बोला, ‘अरे भाईसाहब, यह जमाना तो न जाने क्याक्या कहता है? लेकिन यह जमाना यह नहीं जानता कि अकेले जीवन काटना कितना मुश्किल होता है?’

”कितना भी मुश्किल हो चंदन, लेकिन इस उम्र में दूसरा विवाह करना शोभा नहीं देता.”

‘‘भाईसाहब, अभी तो आप के हाथपैर चल रहे हैं, लेकिन उस दिन की तो सोचिए, जब बुढ़ापे और कमजोरी के कारण आप का चलनाफिरना भी मुश्किल हो जाएगा. अपनी रूढ़िवादी सोच के कारण आप अपनी बेटियों के पास तो जाओगे नहीं. अपने भाईभतीजों से भी आप की बनती नहीं. तब की सोचिए न, तब क्या होगा?‘‘ चंदन ने आंखें चौड़ी करते हुए प्रश्नवाचक दृष्टि से कहा.

यह सुन कर चांदीलाल सोचने को मजबूर हुए. उन्हें लगा कि चंदन कह तो सच ही रहा है, लेकिन वह अपनेआप को संभालते हुए बोले, ‘‘चंदन, तब की तब देखी जाएगी.”

‘‘देख लो भाईसाहब. जरूरी नहीं, आप को सरोज जैसी अच्छी और हसीन औरत फिर मिल जाए. अच्छा, एक काम करो, एक बार बस आप सरोज से मिल लो. मैं यह नहीं कह रहा कि आप उस से शादी ही करो. लेकिन, एक बार उस से मिलने में क्या हर्ज है?‘‘

‘‘मिलने में तो कोई हर्ज नहीं, लेकिन यदि मेरी बेटियों को यह सब पता चला तो…?‘‘ चांदीलाल ने प्रश्न किया.

‘‘उन्हें तो तब पता चलेगा, जब हम उन्हें पता चलने देंगे,‘‘ चंदन ने बड़े विश्वास के साथ कहा. तब तक स्वीटी उन के लिए चाय बना कर ले आई थी. चाय पी कर चंदन चला गया.

फिर चंदन एक दिन सरोज को चुपचाप कार में बैठा कर चांदीलाल के घर ले आया. चांदीलाल को सरोज पहली ही नजर में भा गई. वे सोचने लगे, ‘बुढ़ापे में इतना हसीन साथी मिल जाए तो बुढ़ापा आराम से गुजर जाए.‘

महिलाओं के आकर्षणपाश में बड़ेबड़े ऋषिमुनि फंस गए, चांदीलाल तो फिर भी एक साधारण से इनसान थे, आखिर किस खेत की मूली थे.
अब बात करवाने में चंदन तो पीछे रह गया, चांदीलाल खुद ही मोबाइल पर रोज सरोज से बतियाने लगे. जब चंदन और सरोज की सारी गोटियां फिट बैठ गईं, तो एक दिन चंदन ने चांदीलाल से कहा, ‘‘भाईसाहब, एक बार सलोनी, रजनी और तारा बिटिया से भी बात कर लेते.‘‘

लेकिन, अब तक तो चांदीलाल के सिर पर बुढ़ापे का इश्क सवार हो चुका था. वे किसी भी हाल में सरोज को नहीं खोना चाहते थे. चंदन की बात को सुन कर वे एकदम से बोले, ‘‘नहीं, नहीं, चंदन. मैं अपनी बेटियों को अच्छे से जानता हूं, वे सरोज को घर में घुसने भी नहीं देंगी. पहले सरोज से कोर्टमैरिज हो जाने दो, फिर देखा जाएगा.‘‘

चंदन समझ गया कि चांदीलाल के इश्क का तीर गहरा लगा है. उस की योजना पूरी तरह से सफल हो रही है.

फिर एक दिन चंदन योजनाबद्ध तरीके से सरोज को आमनेसामने की बातचीत कराने के बहाने चांदीलाल के घर ले कर पहुंचा. बातचीत पूरी होने के बाद चंदन ने कहा, ‘‘ठीक है भाईसाहब, मैं चलता हूं. रात भी बहुत हो चुकी है. आज रात सरोज यहीं रहेगी. आप दोनों एकदूसरे को अच्छे से समझ लो, मैं सुबह को सूरज उगने से पहले ही यहां से ले जाऊंगा.‘‘

चांदीलाल को भला इस में क्या एतराज हो सकता था, वह तो खुशी के मारे गदगद हो गए.

‘‘सुना है, आप शाम को ड्रिंक भी करते हैं.‘‘

‘‘हां सरोज, लेकिन तुम्हें कैसे पता?‘‘

‘‘चंदन ने हमें सबकुछ बता रखा है आप के बारे में,‘‘ सरोज ने चांदीलाल के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा.

‘‘अच्छा… तो फिर पानी ले आओ, मैं अपना पैग बना लेता हूं,‘‘ चांदीलाल ने सरोज का हाथ स्पर्श करते हुए कहा.

‘‘आप क्यों कष्ट उठाइएगा. पैग भी हम ही बना देंगे. लेकिन, एक बात पूछनी थी, पूछूं?‘‘

‘‘क्या बात करती हो, सरोज? एक नहीं दस पूछो,‘‘ चांदीलाल ने प्यारभरी नजरों से सरोज को निहारते हुए कहा.

‘‘आप हमारे लिए क्या करोगे?‘‘

‘‘सरोज, बड़ी बात तो नहीं. जो कुछ मेरा है, वह सब तुम्हारा ही तो है. बस, इस मकान को छोड़ कर, इस की वसीयत बेटियों के नाम है.‘‘

यह सुन कर सरोज कुछ निराश हुई और पानी लेने के बहाने रसोई में गई. वहां जा कर उस ने मोबाइल से चंदन से बात करते हुए कहा, ‘‘चंदन, यह मकान बुड्ढे के नाम नहीं है.‘‘

उधर से आवाज आई, ‘‘तो फिर अपना काम बना कर रफूचक्कर हो जा, नहीं तो बुड्ढा तेरे से कोर्टमैरिज कर के ही मानेगा.‘‘

उधर चांदीलाल बेचैन हो रहा था. सरोज के पानी लाते ही उन्होंने पूछा, ‘‘सरोज, अपना हाथ आगे बढ़ाओ.‘‘

सरोज ने अपना हाथ आगे बढ़ाया, तो उस की उंगली में सोने की अंगूठी पहनाते हुए चांदीलाल ने कहा, ‘‘सरोज, यह आनंदी की अंगूठी है. अब तुम ही मेरी आनंदी हो.‘‘

सरोज ने चांदीलाल का पैग बनाते हुए नशीली आंखों से कहा, ‘‘लीजिए, जनाब की लालपरी तैयार है. लेकिन पी कर बेसुध मत हो जाइएगा, कभी किसी काम के न रहिएगा.‘‘

चांदीलाल इन शब्दों का अर्थ अच्छे से समझते थे. लेकिन यह क्या? वह तो पहला पैग पीते ही बेसुध हो गए.

सुबह के समय जब उन की आंखें खुली तो वह अभी भी अपने को नशे की चपेट में महसूस कर रहे थे. टायलेट जाते समय भी उन के पैर लड़खड़ा रहे थे. उन्हें ध्यान आया कि शराब पी कर तो वे कभी ऐसे बेसुध नहीं हुए. टायलेट से आ कर वे सरोज को तलाशने लगे. लेकिन वह कहीं हो तो दिखाई दे. इधरउधर नजर डाली तो देखा, सेफ और अलमारियां खुली पड़ी हैं. उन्हें अब समझते देर न लगी कि उन के साथ क्या हुआ है. वे लुट गए. घर में रखी नकदी और जेवरात गायब थे. सरोज का फोन भी नहीं लग रहा था. चांदीलाल का सारा नशा और इश्क एक ही झटके में काफूर हो चुका था.

उन्होंने चंदन को फोन लगा कर सारी बात बताई. उस ने कहा, ‘‘चांदीलाल सुन, मेरा उस सरोज से कोई लेनादेना नहीं. मैं ने तो बस तुम दोनों की मुलाकात कराई थी. इस मसले पर कहीं जिक्र मत करना, नहीं तो बदनामी तुम्हारी होगी. कहो तो तुम्हारी नीच हरकत का जिक्र तुम्हारी बेटियों से करूं कि इस उम्र में तुम अनजानी औरतों को अंगूठी पहनाते फिर रहे हो.‘‘

‘‘नहीं, नहीं, ऐसा मत करना, चंदन. नहीं तो मेरी इज्जत खाक में मिल जाएगी,‘‘ चांदीलाल ने लगभग गिड़गिड़ाते हुए कहा.

‘‘तो फिर अपनी जबान बंद रखना, नहीं तो बेटियों और दामाद सब के सामने तुम्हारी पोल खोल कर रख दूंगा,‘‘ चंदन ने लगभग धमकी देते हुए कहा.

चांदीलाल के पास जबान बंद रखने के सिवा और कोई चारा न था.

कुछ दिनों के बाद चांदीलाल का जन्मदिन था. इस बार तीनों बहनें सलोनी, रजनी और तारा ने यह फैसला किया था कि वे तीनों मिल कर पापा का जन्मदिन उन के पास आ कर मनाएंगी.

जन्मदिन वाले दिन वे सभी बहनें पापा के पास पहुंच गईं. सलोनी अपने साथ एक अधेड़ उम्र की महिला को भी ले कर आई थी. तीनों बहनें उस महिला को आंटी कह कर पुकार रही थीं.चांदीलाल ने सलोनी से पूछा, ‘‘बिटिया सलोनी, यह तुम्हारी आंटी कौन है?‘‘

‘‘पापा, पहले ये आंटी वृद्धाश्रम में रहती थीं, लेकिन अब ये हमारे साथ रहती हैं. आप को पसंद हैं क्या, हमारी यह आंटी?‘‘

‘‘अरे सलोनी बेटी, कैसी बात करती हो? मैं ने तो बस यों ही पूछ लिया था. इस में पसंदनापसंद की क्या बात है?‘‘

‘‘नहीं पापा, देख लो. यदि आंटी आप को पसंद हो, तो हम इन को यहीं छोड़ जाएंगे. इन का भी यहां कोई नहीं है. इन के बच्चे इन्हें छोड़ कर विदेशों में जा बसे हैं. आप का घर ये अच्छे से संभाल लेंगी,‘‘ सलोनी ने मुसकराते हुए कहा.

‘‘अरे सलोनी बेटा, ऐसे बातें कर के क्यों मेरे साथ मजाक कर रही हो?‘‘

तभी मंझली बेटी रजनी ने पापा के गले में हाथ डाल कर कहा, ‘‘पापा, सलोनी दीदी मजाक नहीं कर रही हैं. आप अकेले रहते हैं, आप के सहारे के लिए भी तो कोई न कोई चाहिए. क्यों पापा?‘‘

‘‘वह तो ठीक है, लेकिन बेटा…‘‘

‘‘लेकिनवेकिन कुछ नहीं पापा, हमें भी दूसरी मम्मी चाहिए, बस,‘‘ सब से छोटी बेटी तारा ने छोटे बच्चों की तरह मचलते हुए कहा.

‘‘नहीं बेटी, तारा. इस उम्र में ये सब बातें शोभा नहीं देतीं.‘‘

‘‘अच्छा पापा, फिर वो सरोज आंटी… जिन्हें आप मम्मी की यह अंगूठी पहनाए थे… और जो आप को धोखा दे कर लूट कर भाग गई… हमारी वाली ये सुमन आंटी ऐसी नहीं हैं.‘‘

तारा के यह कहते ही चांदीलाल को सांप सूंघ गया. उन्हें यह भी समझ में नहीं आ रहा था कि सरोज को पहनाई गई अंगूठी तारा के पास कहां से और कैसे आई?

पापा को अचंभित होता देख तारा बोली, ‘‘पापा, आप को अचंभित होने या फिर हम से कुछ भी छुपाने की कोई जरूरत नहीं है. स्वीटी हमें सब बातें बता देती थी. उस ने हमें सरोज को ले कर आगाह किया था. हम पूरी तरह से उस दिन चैकन्ने हो गए थे, जिस दिन सरोज यहां रुकी थी. हमें आप की दूसरी शादी से कोई एतराज नहीं था. लेकिन, हम इस बात से हैरान थे कि आप ने हम से इस बात का जिक्र तक नहीं किया.‘‘

‘‘इस का मतलब कि तुम सरोज को जानते हो?‘‘

‘‘पापा, मैं और आप के दामाद मुकेश आप से उस दिन मिलने ही आ रहे थे. जब हम आए तो सरोज लूटपाट कर भागने ही वाली थी कि हम ने उसे चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. आप उस समय अचेत पड़े हुए थे. आप को पानी में घोल कर नशे की गोलियां दी गई थीं. हम ने उस से मम्मी की अंगूठी समेत सारा सामान वापस ले लिया था. थाने में इसलिए शिकायत नहीं की कि कहीं आप को कोर्टकचहरी के चक्कर न लगाने पड़ें. उस दिन सुबह आप का नशा उतरने तक हम घर में ही थे और सलोनी व रजनी के संपर्क में भी थे. उसी रात हम सब ने तुम्हारी दूसरी शादी करने की योजना बना ली थी, क्योंकि आप हमारे साथ तो रहने वाले हैं नहीं.‘‘

अभी चांदीलाल कुछ कहने वाले थे, लेकिन उस से पहले ही रजनी बोल पड़ी, ‘‘अब बताओ पापा, आप को सुमन आंटी पसंद हैं कि नहीं. अब आप यह भी नहीं कह सकते कि आप इस उम्र में विवाह नहीं करना चाहते.‘‘

चांदीलाल के पास रजनी की बात का कोई जवाब नहीं था. वह हलके से मुसकरा दिए. फिर गंभीर होते हुए वे बोले, ‘‘तुम्हारी आंटी से मैं शादी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी एक शर्त है. मैं एक पुलिस वाला रहा हूं. मैं अपनी पुलिस की ड्यूटी अभी भी निभाऊंगा.‘‘

‘‘ मतलब, पापा?‘‘ तीनों बेटी एकसाथ बोलीं.

‘मतलब यह कि मैं चंदन और सरोज दोनों को जेल भिजवा कर ही रहूंगा, दोनों ही समाज के असामाजिक तत्व हैं.’

‘‘जैसे आप की मरजी, हमारे बहादुर पापा.‘‘तारा ने तभी अपनी मां आनंदी की अंगूठी पापा को पकड़ाई और चांदीलाल ने वह अंगूठी सुमन को पहना दी. अब पापा विधुर नहीं रह गए थे, बल्कि खुली सोच की बेटियों की वजह से एक विधवा सुमन भी सधवा बन गई थी. Hindi Family Story.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें