Download App

अलविदा 2019 : अंतरिक्ष की दुनिया में खास रहा यह साल

इसरो ने इस साल  पूरी दुनिया को अपने  काबिलियत और होनहार का लोहा मनाया. आईए जानते हैं 2019 में इसरो ने अंतरिक्ष की दुनिया में भारत के लिए क्या नया किया.

* कलामसैट :- कलाम सेट एक विश्व का सबसे हल्का और लघु कृत्रिम उपग्रह है, जिसका नामांकरण भारतीय पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है.इसरो का यह सैटेलाइट  स्पेस किड्ज इंडिया के छात्रों द्वारा बनाया गया. यह विश्व का पहला 3 डी प्रिंटर से तैयार उपग्रह भी है. इस उपग्रह का वजन 64 ग्राम है. इस उपग्रह में स्वदेशी आठ सेंसर लगाए गए है, जो पृथ्वी के वेग, आवर्तन, चुम्बकीय क्षेत्र का मापन करेंगे.  इस सैटलाइट को  श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के पहले लौन्च पैड से  PSLV-C44 के 46वीं उड़ान से  (24 जनवरी, 2019 ) को लॉन्च किया.  ‘इस प्रक्षेपण के साथ भारत सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण प्रयोगों (micro-gravity experiments) के लिए एक कक्षीय मंच के रूप में अंतरिक्ष रॉकेट के चौथे चरण का उपयोग करने वाला पहला देश बन गया है।’

माइक्रोसैटआर :-  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा निर्मित और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा प्रक्षेपित (24 जनवरी, 2019 को ) किया गया. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह था. जिसका उपयोग सैन्य उपयोग के लिए किया गया था.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019 : जन-जन को लाभान्वित करने वाली कुछ अनूठी योजना

* जीसैट-31 – जीसैट-31 उपग्रह भारत 40वां संचार उपग्रह है, इसे इसरो ने 6 फरवरी 2019 को फ्रेच गुयाना के स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वत लौन्च किया . जीसैट-31 की तरह 11 सैटेलाइट पहले से ही अंतरिक्ष में देश के संचार के लिए काम कर रहे हैं. यह पहले से कक्षा में स्थित कई अन्य सैटेलाइटों को अपना काम करने की सुविधा प्रदान करेगा. यह भू-स्थिर कक्षा में केयू ब्रांड ट्रांसपोंडर क्षमता को भी बढ़ाएगा.  2536 कि.ग्रा.भार वाला जीसैट-31 उपग्रह इसरो के पूर्व के इन्‍सैट/जीसैट उपग्रह श्रृंखला के अनुरूप बनाया गया है . यह उपग्रह भारत के मुख्‍य भू-भाग तथा द्वीपों को कवरेज प्रदान करता है.जीसैट-31 की अभिकल्पित कक्षीय प्रचालनात्‍मक कालावधि लगभग 15 वर्ष है.

एंटी सैटेलाइट मिसाइल :- भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जो अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखते हैं. 27 मार्च को DRDO के एक मिसाइल ने बतौर परीक्षण एक सैटेलाइट को मार गिराया.

* 29 सैटेलाइट :– इसरो ने 1 अप्रैल को अंतरिक्ष की दुनिया में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की. इसरो ने इस दिन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 29 नैनो सैटेलाइटों को लौन्च किया. इनमें भारत का एक सैटेलाइट एमिसैट, अमेरिका के 24 सैटेलाइट, लिथुवानिया के 2 और स्विटजरलैंज, स्पेन के एक-एक सैटेलाइट शामिल थे. लौन्च किए गए इन सभी सैटेलाइटों में भारत के एमिसैट का इस्तेमाल दुश्मनों के रडार सिस्टम की निगरानी करने और उसका पता लगाने के लिए किया जाएगा.

* रिसेट – 2 बी  :- यह रिसेट सैटेलाइट सीरीज का चौथा उपग्रह है. इसका उपयोग टोही गतिविधियों, रणनीतिक निगरानियों और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा. रिसेट की सेवा निरंतर बनी रहे, इसके लिए 300 किलोग्राम के रिसेट-2बी सैटेलाइट के साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) इमेजर को भेजा जाएगा.  22 मई 2019 को इसरो ने पृथ्वी की निगरानी करने वाली इस सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर इतिहास रच दिया.रिसेट -2 बी सैटेलाइट, खुफिया निगरानी के साथ ही कृषि, वन और आपदा प्रबंधन में काम आएगा. यह उपग्रह 555 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019 : इस साल देश में क्या हुआ नया ? 

* चंद्रयान-2 :-   22 जुलाई 2019 को इसरो ने 3840 किलोग्राम वजनी चंद्रयान-2 को जीएसएलवी MK-III M1 रॉकेट से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया था. करीब 2 महीने तक चले इस मिशन के दौरान चंद्रयान-2 ने 14 अगस्त को पृथ्वी की कक्षा छोड़कर चंद्रमा की ओर अपनी यात्रा शुरू की. इसरो ने दो सितंबर को ऑर्बिटर से लैंडर को अलग किया था. 6-7 सितंबर की रात जब लैंडर को चांद पर लैंडिंग करनी थी, उसी दौरान चांद की सतह से महज  2.1 किमी दूर विक्रम लैंडर का पृथ्वी से संपर्क टूट गया और वह रास्ता भटक गया. 2379 किलो वजनी ऑर्बिटर अपने कक्षा सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है  जिसमें 8 पेलोड लगे हैं, यह एक साल तक काम करेगा.  यह मिशन अभी भी 95% तक सफल माना गया है.

* कार्टोसैट-3 :-  अंतरिक्ष में भारत की आंख के नाम से मशहूर कार्टोसैट सीरीज के उपग्रह कार्टोसैट-3 को इसरो ने सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में 27 नवंबर को स्थापित कर दिया है. कार्टोसैट-3 एक जासूसी सैटेलाइट है.  एडवांस्ड रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 मौसम और असैन्य जानकारी जुटाने में काम आएगा.   साथ ही इसका इस्तेमाल भारत की सीमाओं की पाकिस्तान और चीन जैसे देशों से निगरानी के लिए किया जाएगा. 1500 किलो वजनी कार्टोसैट-3 की लौन्चिंग पीएसएलवी-सी47 रॉकेट से की गई . कार्टोसैट-3 के साथ अमेरिका के 13 नैनो सैटेलाइट को एकसाथ अंतिरक्ष में भेजे गए.  यह खास सैटेलाइट धरती से 509 किमी की ऊंचाई पर काम करेगा. इससे किसी भी मौसम में धरती की साफ तस्वीरें ली जा सकती हैं.

भगवा पर बवाल : पीछे छोड़ गये मूल सवाल

प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून के विरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार की जोर जबरदस्ती पर सवाल उठाया था. प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून का विरोध करने वालों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते कहा कि पहले सरकार को हिंसा करने वाले को चिन्हित कर लेना चाहिये था उसके बाद उनको दंड देना चाहिये. सरकार ने बिना किसी जांच के नागरिकता कानून का शांतिप्रिय ढंग विरोध करने वालों को जेल भेज दिया. प्रियंका गांधी ने लखनऊ के तीन लोगों का उल्लेख प्रमुख रूप से किया. इनमें रिटायर आईपीएस 77 साल कि एसआर दारापुरी, थियेटर आर्टिस्ट दीपक कबीर और कांग्रेस की प्रवक्ता सदफ का नाम शामिल था. इन तीनों ने ही हिंसा फैलाने का काम नहीं किया था.

प्रियंका ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवा वस्त्र पहनते हैं तो उनको धर्म का पालन करना चाहिये और बेगुनाहों को जेल भेजने से बचना चाहिये. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बदला लेने वाले वीडियो जारी करने के बाद पुलिस निरकुंश हो गई. पुलिस उनके बयान पर कायम होकर काम कर रही है इस देश क आत्मा में हिंसा औ बदले की भावना नहीं है.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: दुनिया से रुखसत हुए राजनीति के ये 8 बड़े नाम

भाजपा ने बेगुनाहों के मुददे दबाने के लिये भगवा पर सवाल को लेकर प्रियंका को घेर लिया. प्रियंका गांधी की प्रेस कांफ्रेस खत्म होने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने प्रियंका के बयान को भगवा का अपमान बता कर बेगनाहों को जेल भेजने के मुददे को दरकिनार कर दिया. इसका जबाव देते डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रियंका को एहसास ही नहीं कि भगवा क्या है ? उनको दूसरे देश के संस्कार मिले है. भगवा को गाली देने से कुछ लोग खुश हो सकते हैं लेकिन इससे वोट नहीं मिलेगे.

नागरिकता कानून के विरोध करने पर जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े पैमाने पर धर पकड़ की है उससे लोगों में सरकार की छवि प्रभावित हुई है. उत्तर प्रदेश सरकार इसको लेकर चुप है. वह पूरे मामले में मूल सवाल को छोड़कर दूसरे मुददों को उपर उठा रही है. पूरे प्रदेश में ऐसे तमाम मामले सामने है जहां बेगुनाह लोगों को जेल भेजा गया है पुलिस और प्रशासन इनको लेकर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतना चाहती है. इसका कारण मुख्यमंत्री का बदले की भावना वाला बयान लगता है. प्रियंका के इस सवाल को दरकिनार करते हुये भाजपा और उससे जुड़े लोग भगवा को सामने करके बात कर रहे है. वह प्रिंयका के बयान को ऐसे दिखा रहे जैसे प्रियंका ने भगवा का अपमान किया हो.

मूल सवाल से बचने की यह योजना भाजपा को कितना लाभ देगी यह आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा. नागरिकता कानून के विरोध में पकड़े गये हर धर्म और जाति के लोग प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में यह लड़ाई अंसतोष का कारण बनेगी.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019 : जानें, राजनीतिक गलियारों में क्यों खास रहा यह साल

छोटी सरदारनी : नए साल में देखना ना भूलें मेहर और सरब का फिल्मी अवतार

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में इन दिनों हरलीन की चेतावनी के चलते मेहर काफी परेशानी में है, लेकिन सरब हर तरह से कोशिश कर रहा है कि वह मेहर की मदद कर सके. वहीं अब नए साल के मौके पर मेहर और सरब शो में अपने डांस और कैमेस्ट्री के साथ मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कि  किस तरह मेहर और सरब करेंगें नए अंदाज में नए साल का स्वागत…

मेहर की ख्वाहिश पूछेगा सरब

सरब और मेहर धीरे-धीरे अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं. इसी के चलते सरब मेहर से नए साल के मौके पर उसकी एक ख्वाहिश पूछेगा.

meher

 

पुराने दिनों को याद करेगी मेहर

sarab

आज आप देखेंगे कि मेहर सरब से कहेगी कि उसकी ख्वाहिश है कि वह पुरानी लव स्टोरीज की फैन है और उसे पुराने गानें बहुत पसंद है, जिसके साथ ही दोनों सपने में खो जाएंगे. जहां एक तरफ मेहर अपने कौलेज के दिनों में रोमियो जुलियट के किस्से को याद करेगी तो वहीं सरब सरबिया में रिहर्सल को याद करेगा.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल शादी के बंधन में बंधे छोटे पर्दे की ये 6 जोड़ियां

मेहर के साथ सरब करेगा डांस

sarab-dance

मेहर की ख्वाहिश जानकर सरब सपनों में अलग-अलग एऱा के गानों पर मेहर के साथ डांस करते हुए नजर आता है, जिनमें फिर मिलेंगे चलत-चलते जैसे फेमस गानें शामिल हैं.

सरब और मेहर का है ये कहना

meher-dance

इस स्पेशल परफार्मेंस को लेकर मेहर यानी निमरत का कहना है- “मैं बहुत गौरविंत महसूस कर रही हूं कि मुझे बौलीवुड के लिजेंडरी एक्टर्स के गानों पर परफार्म करने का मौका मिला. मैं इन्हीं गानों को सुनती हुई बड़ी हुई हूं, मुझे उम्मीद है कि मैंने इन गानों पर सही तरीके से परफार्म किया होगा.” सरबजीत का रोल कर रहे हैं अविनेश ने कहा- “ये एक बेहतरीन अनुभव था, हालांकि मैं कोई बहुत अच्छा डांसर नहीं हूं फिर भी मुझे ये करते हुए बहुत अच्छा लगा. क्योंकि ये हमारे रूटीन से कुछ हटकर था. नए साल की इससे अच्छी शुरुआत हो ही नहीं सकती.”

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल शादी के बंधन में बंधे छोटे पर्दे की ये 6 जोड़ियां

नए साल पर मेहर और सरब का नया अंदाज और मस्ती को देखने के लिए बने रहिए ‘छोटी सरदारनी’ के साथ, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

ब्रेकफास्ट में बनाएं चिली चीज टोस्ट

अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्रेकफस्ट फटाफट तैयार हो तो इसके लिए चिली चीज टोस्ट जरूर ट्राई करें. इस रेसिपी की सबसे खास बात यह है हर उम्र के लोग इसे खाना पसंद करते हैं. तो आइए झट से बताते हैं इसे बनाने की रेसिपी.

सामग्री

चिली चीज टोस्ट के लिए

9 ब्रेड स्लाइस

3 प्याज

3 टेबल स्पून हरी मिर्च

2 मीडियम चीज़ स्लाइस

3 चुटकी नमक

1 चुटकी काली मिर्च पाउडर

2 चुटकी चाट मसाला पाउडर

4 टी स्पून मक्खन

ये भी पढ़ें- कीटो डायट: ऐसे बनाएं पनीर सूप

बनाने की वि​धि

एक कटोरे में चीज़, प्याज़, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्चर तैयार कर लें, आधी ब्रेड पर मक्खन लगा लें.

बाकी आधी बची ब्रेड स्लाइस पर चीज़ मिक्सर बराबर मात्रा में लगाएं.

सैंडविच मेकर को कुछ सेकंड्स के लिए गरम कर लें.

चीज़ लगी ब्रेड स्लाइस को इस पर रखें और हल्का भूरा होने तक गरम करें.

अब इस गर्मागर्म टोस्ट को कैचअप के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं सेव टमाटर की सब्जी  

अलविदा 2019 : इस साल शादी के बंधन में बंधीं छोटे पर्दे की ये 6 जोड़ियां

खट्टी-मीठी यादों को संजोते हुए कब हम सभी साल के आखिर में आ गए पता ही नही चला अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है साल 2019 को विदा होने में ऐसे में क्यों न छोटे पर्दे ही उन खूबसूरत एक्ट्रेसेज की  गोल्डन लाइफ के बारे में जाना जाए जिन्होंने पिछले साल यानी 2019 में अपनी शादी करके खूब सुर्खियां बटोरीं आइए जानते है उन हौट एक्ट्रेसेज के बारे में जिनके लिए 2019 बहुत खास रहा.

1. शीना बजाज ने रोहित बजाज

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शीना बजाज ने रोहित बजाज के साथ  4 साल  डेट करने के बाद 22 जनवरी को शादी कर ली. शीना की शादी बहुत सुर्खियों में रही. यह रॉयल शादी जयपुर में हुई. अपनी शादी के दिन  शीना ने  रैड लहंगा के साथ शिमरी गोल्डन ब्लाउज पहना और मैचिंग ज्वेलरी कैरी की. जो लोगों को बहुत पसंद आया शीना ने शादी के हर फंक्शन में खूब मस्ती की थी.

इस शादी में शीना बजाज और रोहित पुरोहित के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए शीना बजाज आखिरी बार ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ सीरियल में नजर आई थीं. शीना बजाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में ‘जस्सी जैसी कोई’ नहीं सीरियल से की थी. इसके बाद कई सारे सीरियल्स में नजर आईं. इन सीरियल्स में ‘बेस्ट ऑफ लक लक्की’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘थपकी प्यार की’, ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’, ‘तुझसे है राबता’ और ‘लाल इश्क’ सीरियल शामिल है.

ये भी पढ़ें- दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे गए बौलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

सीना के पति रोहित पुरोहित आखिरी बार ‘पोरस’ सीरियल में नजर आए थे. इस सीरियल में रोहित पुरोहित ने ‘अलेक्जेंडर द ग्रेट’ का किरदार निभाया था. करियर की बात करें तो रोहित ने सीरियल ‘शौर्य और सुहानी’ से टीवी सफर की शुरुआत की. सोशल मीडिया पर शादी के फंक्शन की तस्वीरों को शीना बजाज ने शेयर किया है. इसके साथ ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. शीना बजाज ने लिखा- ‘लो कर दी जिंदगी तेरे नाम.’

View this post on Instagram

Haldi ….lo kar Dee zindagi tere naaam @rohitpurohit08

A post shared by sheena (@imsheenabajaj) on

2. लवलीन कौर सासन की शादी

लवलीन ने 10 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन बंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णमूर्ति से शादी कर ली. पंजाब में अमृतसर जिले के एक गुरुद्वारे में शादी कर रस्में निभाई गईं. लवलीन ने पंजाबी रीति रिवाज से विवाह किया. इसके बाद बेंगलुरु में साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की. फेरों के समय लवलीन ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और कौशिक ने क्रीम और गोल्डन रंग के शेरवानी पहनी थी. दुल्हन ने लहंगे के साथ हैवी नेकलेस, ईयरिंग्स, मांग टीका और लाल रंग का जूड़ा भी किया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि इस शादी में दोनों के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. लवलीन सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में परिधि के रोल में नज़र आईं थीं. इनके अलावा लवलीन ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘सावधान इंडिया’, ‘अनामिका’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘कैसा ये इश्क है’ जैसी टीवी शो में भी काम किया है.

3. पलक जैन और तपस्वी मेहता

सीरियल लाडो 2 की एक्ट्रेस पलक जैन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर तपस्वी मेहता से  इंदौर के द एग्जोटिका होटल में 10 फरवरी को शादी की. अपनी शादी के वक्त पलक जैन ने रेड क्रीम और गोल्डन कलर का हैवी लंहगा कैरी किया हुआ था. वहीं, बात करें तपस्वी की तो वो क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी में अच्छे लग रहे थे.  दोनों स्टार्स की शादी की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

ये भी पढ़ें- भाईजान के जन्मदिन पर बहन ने दिया बेहद खास तोहफा

4. मोहिना कुमारी और सुयश महाराज

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की नंद का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी  ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी कर ली.  सुर्ख लाल जोड़े में  वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.

मोहिना कुमारी ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने. उनके कपड़ों को खास राजपूती टच दिया गया है. पारंपरिक राजस्थानी रंग का लाल लहंगा, जिसमें भारी रजवाड़ा डिजाइन-आभूषण और सुनहरे रंग का दुपट्टा था. इस पहनावे में, वह किसी शाही राजपूत दुल्हन से कम नहीं लग रही थी. वहीं लंबा गोटेदार घूंघट उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. वहीं दूसरी तरफ मोहिना के दूल्हे राजा सुयश रावत ने कढ़ाई के काम के साथ एक ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे और शहरे की जगह सर पर राजस्थानी पगड़ी को लगाया हुआ था.  मोहिना कुमारी के शादी के दिन खूब डांस किया था उनकी शादी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

5. आरती छाबड़िया और विशारद

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के चौथे सीजन की भी विनर रह चुकी एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने विशारद से मार्च में शादी की है. विशारद औस्ट्रेलिया में टैक्स कंसल्टंट की जौब करते हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं. लाल जोड़े में सजी आरती बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
आरती ने साल 200 में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब जीता था. आरती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ से की थी. इसके अलावा वह ‘लज्जा’, ‘शादी नंबर वन’, ‘पार्टनर’ और ‘हे बेबी’ में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा आरती ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 : चुपके-चुपके रोमांस कर रहे हैं ये कंटेस्टेंट

6. सोन्या अयोद्धया और हर्ष

एकता कपूर का फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया को सभी जानते है और इनकी एक्टिंग को सभी पसंद भी करते है सोन्या ने अक्टूबर 2019 में अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर हर्ष सिमोर के साथ जयपुर में शादी की. सोन्या ने भी अपनी शादी के दिन पीच कलर का लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और मिनिमम मेकअप किया.  राजस्थानी लुक में सोन्या बेहद खूबसूरत दिखाई दीं.  पालकी में बैठे उनकी एंट्री हुई. वहीं उनके पति हर्ष ने व्हाइट कलर की शेरवानी कैरी की थी.  सोन्या की शादी की तस्वीरें व वीडियोज भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे, और सोन्या के ब्राइडल लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

मकड़जाल में फंसी जुलेखा : भाग 2

जुलेखा का संपर्क रियल एस्टेट कंपनी में प्लौट की बुकिंग कराने वाले कमीशन एजेंटों से भी होता था. ज्यादा काम होने की वजह से जुलेखा को आए दिन देर रात तक रुकना पड़ता था, जो उसे पसंद नहीं था.

मनमाफिक माहौल न पा कर वहां से जुलेखा का मन ऊबने लगा. देर रात तक कंपनी के औफिस के काम को निपटाना और रोजाना देर से घर पहुंचना उस की आदत सी हो गई थी. इस दिनचर्या से वह तंग आ चुकी थी.

जुलेखा की परेशानी अवधेश यादव से छिपी न रह सकी. एक दिन अवधेश ने संजय यादव के साले गुड्डू से जुलेखा को एकांत में बुलवा कर समझाया, ‘‘जुलेखा, तुम यहां कंप्यूटर टाइपिंग का जो काम करती हो, इस से तुम्हारा कैरियर नहीं बन पाएगा. तुम्हें बंधीबंधाई जो सैलरी मिलती है, उस से तुम क्याक्या कर सकती हो. यह बात तो तुम जानती ही हो कि रियल एस्टेट के काम में अच्छा पैसा है. तुम यहां कंपनी के प्लौट बुक कराने शुरू कर दोगी तो अच्छा कमीशन मिलेगा. साथ ही देर रात तक चलने वाले कंप्यूटर के काम से निजात भी मिल जाएगी.’’

इस के बाद कंपनी के मालिक संजय यादव ने भी जुलेखा को प्लौट बुकिंग से मिलने वाले कमीशन के बारे में बताया. संजय यादव की बात जुलेखा की समझ में आ गई. उस ने कंपनी के कई प्लौट बुक कराए. जब एक महीने पहले की अपेक्षा ज्यादा कमाई हुई तो जुलेखा और ज्यादा मेहनत करने लगी.

जुलेखा ने काफी मेहनत से काम किया. वह हर महीने 2-3 प्लौट बिकवा देती थी, जिस से उस का अच्छा कमीशन बन जाता था. जुलेखा को संजय यादव की रियल एस्टेट कंपनी में काम करते हुए लगभग एक साल हो चुका था.

इसी बीच अगस्त, 2019 में फेसबुक के माध्यम से उस की दोस्ती श्रेयांश त्रिपाठी से हुई. बाद में दोस्ती बढ़ी तो मिलनाजुलना भी शुरू हो गया. इस के बाद श्रेयांश भी जुलेखा के काम में हाथ बंटाने लगा.

वह भी प्लौट खरीदने वाले को जुलेखा के पास लाता था. इस काम में संजय यादव भी उस की काफी मदद करता था. धीरेधीरे संजय यादव से जुलेखा के घनिष्ठ संबंध हो गए, जो अवैध संबंधों तक पहुंचे.

संजय यादव पर जुलेखा के कमीशन के करीब 25 लाख रुपए एकत्र हो गए थे. यह रकम प्लौट की कमीशन की थी. जुलेखा जब भी उस से पैसे मांगती, वह टाल देता था. आशनाई की आड़ में वह जुलेखा की कमीशन की रकम हड़पना चाहता था.

संजय यादव के इरादे भांप कर जुलेखा अपने 25 लाख रुपए जल्द देने की जिद पर अड़ गई तो संजय परेशान हो गया. उस ने साफ कह दिया कि अभी उस के पास पैसे नहीं हैं. इस बात को ले कर उस का संजय से काफी विवाद हुआ.

ये भी पढ़ें- एक रोटी के लिए हत्या

उसी समय अवधेश यादव वहां आ गया. उस के कहने पर संजय यादव ने 3 लाख रुपए का चैक बना कर जुलेखा को दे दिया. उस के 22 लाख रुपए बाकी रह गए थे. विरोध जताते हुए जुलेखा ने वह चैक लौटा दिया और उस से पूरी रकम देने को कहा.

संजय यादव से हुए इस विवाद के बाद जुलेखा ने दूसरी कंपनी जौइन करने का मन बना लिया. उस ने संजय को धमकी दी कि वह कोर्ट के माध्यम से अपने पैसे ले कर रहेगी.

जुलेखा की इस धमकी से संजय यादव परेशान हो गया. उस ने अवधेश यादव, अजय यादव और अपने साले गुड्डू यादव के साथ मिल कर इस समस्या पर विचारविमर्श किया. इन लोगों ने फैसला लिया कि जुलेखा को हमेशा के लिए ही निपटाना सही रहेगा, वरना आगे चल कर वह परेशानी खड़ी करती रहेगी.

योजना के अनुसार 3 अगस्त, 2019 को अवधेश यादव ने जुलेखा से कहा, ‘‘संजय पर तुम्हारे जो 25 लाख रुपए बकाया हैं, वह मैं तुम्हें दिलवा दूंगा. लेकिन तुम यहां से नौकरी छोड़ कर मत जाओ.’’

अवधेश यादव के बुलाने पर जुलेखा घर से कंपनी के औफिस जाने को निकली. उस ने रास्ते में अपने दोस्त श्रेयांश त्रिपाठी को फोन कर के बाइक से बारह विरवा बुला लिया. उस की बाइक पर बैठ कर जुलेखा अमित इंफ्रा हाइट्स प्रा.लि. कंपनी के औफिस जाने के लिए नहर से नीचे मुड़ी ही थी, तभी कार से अजय यादव आता दिखाई दिया. कार अजय यादव चला रहा था और पीछे की सीट पर अवधेश यादव बैठा था.

उसे देखते ही संजय ने कार रोक दी. अवधेश ने बाइक पर बैठी जुलेखा से कहा कि वह कार में बैठ जाए, जिस से वह संजय से उस का हिसाब करा सके.

लालच में जुलेखा कार में पीछे वाली सीट पर बैठ गई. उस ने अपने दोस्त श्रेयांश से कह दिया कि इन लोगों से बात करने के बाद वह बड़ी बहन रूबी के पास चली जाएगी. कुछ दूर तक श्रेयांश बाइक से कार के पीछेपीछे गया, तभी कार में बैठी जुलेखा ने उसे जाने का इशारा किया तो श्रेयांश अपने घर लौट गया.

कार में बैठी जुलेखा अवधेश से बात कर रही थी. उसी समय रास्ते में अचानक बंगला बाजार पकरी के पास संजय यादव का साला गुड्डू यादव मिल गया. कार रुकते ही वह भी कार में बैठ गया. उसे देख कर जुलेखा भड़क गई. वह कार से उतर रही थी, तभी अवधेश ने उसे समझा कर रोक लिया. फिर गुड्डू भी जुलेखा की बगल में बैठ गया. वह अवधेश से अपने पैसों के बारे में बातें कर रही थी.

उन की बातों में गुड्डू भी कूद पड़ा. बातों के दौरान गुड्डू और जुलेखा का वाकयुद्ध शुरू हो गया. अजय ने कार रोक दी, फिर अजय और गुड्डू ने जुलेखा के बाल पकड़ कर सीट पर झुका दिया और जुलेखा के ही दुपट्टे से उस का गला घोंट दिया, जिस से उस की मृत्यु हो गई.

जुलेखा की लाश को ले कर वे तीनों रायबरेली के निकट हरचंद्रपुर में साई नदी के पास पहुंचे. उस समय रात के करीब 8 बज चुके थे. गुड्डू यादव और अजय यादव ने अवधेश के सहयोग से जुलेखा की लाश नदी में फेंक दी. उस के बाद ये लोग टोल प्लाजा होते हुए लखनऊ लौट आए.

जुलेखा की हत्या के बाद गुड्डू यादव, अवधेश यादव व अजय यादव पूरी तरह से निश्चिंत थे कि पुलिस उन तक नहीं पहुंचेगी. लेकिन वे पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए.

गुड्डू यादव का कहना था कि जुलेखा ने उस के बहनोई संजय यादव से अवैध संबंध बना लिए थे, जिस की वजह से उस की बहन का घरपरिवार उजड़ रहा था.

अभियुक्त गुड्डू यादव और अजय यादव से पूछताछ के बाद उन्हें भादंवि की धारा 147, 364, 302, 201, 376, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. इस के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई.

ये भी पढ़ें- एक लड़की ऐसी भी : भाग 3

थानाप्रभारी त्रिलोकी सिंह को एसआई सुभाष सिंह के द्वारा सूचना मिली कि मुख्य आरोपी संजय यादव न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा है, तो थानाप्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने 13 अगस्त, 2019 को संजय यादव को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में संजय ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसे भी पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. अब एक अभियुक्त अवधेश यादव शेष बचा था. जब वह 28 अगस्त को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रहा था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. उस ने भी पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसे भी जेल भेज दिया गया.

माध्यम : भाग 1

दुर्घटनाग्रस्त सास का पत्र पाते ही मीना को अपने साथ किए उन के दुर्व्यवहार की याद ताजा हो आई. वह दुविधा में घिरी थी कि क्या करे और क्या न करे. एक ओर सास को सबक सिखाने की कवायद तो दूसरी ओर मानवीय रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश.

बंबई से आए इस पत्र ने मेरा दिमाग खराब कर दिया है. दोपहर को पत्र आया था, तब प्रदीप दफ्तर में थे. अब रात के 9 बज गए हैं. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए.

फाड़ कर फेंक दूं इसे? डाक विभाग पर दोष लगाना बड़ा सरल है. बाद में कभी प्रदीप या उन की मां ने इस विषय को उठाया तो मैं कह दूंगी कि वह पत्र मुझे कभी मिला ही नहीं.

या फिर प्रदीप से सीधी बात कर ली जाए. जैसेतैसे उन्हें छुट्टी मिली है. छुट्टी यात्रा भत्ता ले कर वह दक्षिण भारत की यात्रा पर जा रहे हैं. सिर्फ हम दोनों. बंगलौर, ऊटी, त्रिवेंद्रम, कोवलम और कन्याकुमारी. पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं और परसों सुबह की गाड़ी से हमें रवाना हो जाना है. प्रदीप को इस पत्र के बारे में बताया तो संभव है कि हमारे पिछले 2 वर्ष के वैवाहिक जीवन में प्रथम बार यह यात्रा कार्यक्रम स्थगित हो जाए.

फिर मन इस मानवीय आधार पर पूरे प्रसंग की विवेचना करने लगा. प्रदीप की मां मेरी सास हैं. सास और मां में क्या अंतर है? कुछ भी तो नहीं. उन की बाईं टांग में प्लास्टर चढ़ा है. स्नानागार में फिसल गईं. टखने और घुटने की हड्डियों में दरार आ गई है. गनीमत हुई कि वे टूटी नहीं. उन्हें 3 सप्ताह तक बिस्तर पर विश्राम करने की सलाह दी गई है.

घर पर कौन है? प्रदीप के पिता, छोटा भाई और सीमा. अरे, सीमा कहां है? उस का तो पिछले वर्ष विवाह हो गया. पत्र में लिखा है कि सीमा को बुलाने के लिए दिल्ली फोन किया था पर उस की सास ने अनुमति नहीं दी. सीमा की ननद अपना पहला जापा करने मायके आई हुई है. सास का गठिया परेशान कर रहा है. उधर सीमा का पति किसी विभागीय परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा है.

प्रदीप के भाई ने पत्र लिखा है. मांजी ने ही लिखवाया है. यह भी लिखा है कि घर के कामकाज में बड़ी दिक्कत हो रही है. नौकरानी भी छुट्टी कर गई है.

घर की इस दुर्दशा का वर्णन पढ़ कर मेरा अंतर द्रवित हो गया. मैं ने सोचा, संकट के समय अपने बच्चे ही तो काम आते हैं. मांजी चाहती हैं कि मैं उन की सेवा के लिए औरंगाबाद से बंबई आ जाऊं. पर शालीनता या संकोचवश उन्होंने लिखवाया नहीं. उन्हें पता है कि हम लोग 2 सप्ताह की छुट्टी ले कर घूमने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- काश! मैं मैडम का कुत्ता होता

एक मन किया, छुट्टी का सदुपयोग दक्षिण भारत की यात्रा नहीं, संकटग्रस्त परिवार की सेवा कर के किया जाए. पर तभी मन कसैला सा हो गया. शादी के पहले वर्ष में मेरे साथ मांजी ने जो व्यवहार किया था उस की कटु स्मृति आज तक मुझे छटपटाती है.

तब प्रदीप बंबई में ही नियुक्त थे. मैं अपने सासससुर के साथ ही रह रही थी. एक दिन नासिक से पिताजी का पत्र आया था. लिखा था कि कौशल्या बीमार है. उसे टायफाइड हुआ और बाद में पीलिया. डाक्टरों ने 4 हफ्ते पूर्ण विश्राम की सलाह दी है. वह बेहद परेशान है. पर मैं और तेरा छोटा भाई उस की देखभाल कर लेते हैं. खाना पकाने में दिक्कत होती है. पर पेट भरने के लिए कुछ कच्चापक्का बना ही लेते हैं. कभी दूध, डबलरोटी ले लेते हैं, कभी बाजार से छोलेभठूरे ले आते हैं.

पत्र पढ़ कर मेरी आंखों में आंसू आ गए. घर की ऐसी दुर्दशा. मेरा दिल किया कि मैं उड़ कर नासिक पहुंच जाऊं. शादी के बाद, पूरे 1 वर्ष में केवल रक्षाबंधन पर मैं 1 दिन के लिए अपने घर गई थी. प्रदीप साथ में थे.

मैं ने मांजी से घर जाने के लिए कहा तो वह संवेदनशून्य स्वर में बोलीं, ‘शादी के बाद लड़की को बातबेबात मायके जाना शोभा नहीं देता. उसे तो सिर्फ एक बार, और वह भी किसी त्योहार पर ही मां के घर जाना चाहिए.’

‘मांजी, मां को पीलिया हो गया है. घर में…’

‘बहू, घर में यह मामूली हारीबीमारी तो चलती रहती है. इस तरह छोटेमोटे बहाने से मायके की तरफ लपकना अच्छा लगता है?’ मांजी ने विद्रूप स्वर में ताना कसा.

‘पर भाई और पिताजी को ठीक से खाना नहीं मिल रहा है…’

‘देखो बहू, उस घर को भूल जाओ. अब तो तुम्हारा घर यह है. तुम्हारा पहला फर्ज बनता है हम लोगों की सेवा.’

‘मांजी, यह तो ठीक है पर जरा सोचिए, जिन मांबाप ने जन्म दिया, जिन्होंने पालपोस कर इतना बड़ा किया, शादीब्याह किया, क्या कोई लड़की उन्हें एकदम भुला सकती है? यह तो खून का अटूट संबंध है. इसे भुलाना संभव नहीं,’ मैं भावावेश में कह गई.

‘बहू, हमारे भी मांबाप थे. हमारे भी खून के संबंध थे. पर एक बार इस घर की चौखट के अंदर कदम रखा नहीं कि एक झटके से मायके को भूल गए. यह तो जग की रीति है. शादी होती है. सात फेरों के साथ लड़की का नया रिश्ता जुड़ता है. पुराना रिश्ता टूट जाता है. ऐसा ही होता आया है.’

‘वह तो ठीक है, मांजी. लड़की का कर्तव्य है कि वह सासससुर, पति, बच्चों की सेवा करे पर इस का यह अर्थ नहीं कि वह अपने जन्मदाताओं के सुखदुख में भी काम न आए. यह कैसी एकांगी विचारधारा है?’

‘जो शादीशुदा लड़कियां हर समय मायके वालों के चक्कर में पड़ी रहती हैं वे ससुराल में किसी को सुखी नहीं रख सकतीं. 2 घरों की एकसाथ देखभाल असंभव है.’

‘मांजी, क्या दोनों के बीच कोई संतुलन…’

‘मीना, तुम बहुत बहस करती हो, मानती हूं, तुम पढ़ीलिखी हो पर इस का यह मतलब नहीं कि…’

‘मैं बहस नहीं कर रही हूं. मैं 1 हफ्ते के लिए नासिक जाने की आज्ञा मांग रही हूं.’

‘मैं कुछ नहीं जानती. तुम जानो और तुम्हारा पति.’

मांजी का उखड़ा स्वर, फूला मुंह और मटकती हुई गरदन क्या मेरी प्रार्थना की अस्वीकृति के साक्षी नहीं थे? मेरा मन बुझ गया. क्या यह क्रूरता और हृदयहीनता नहीं? अपने स्वार्थ के लिए संबंधियों के सुखदुख में भागीदारी न करना क्या उचित है?

ये भी पढ़ें- शिकार

उद्विग्न और निराश मैं चुप लगा गई. जी में तो आया कि मांजी के इस अनुचित व्यवहार के विरुद्ध विरोध का झंडा खड़ा कर दूं.

कहूं, ‘कल को आप की बेटी का विवाह होगा. आप को कोई तकलीफ हो और आप उसे बुलाएं और उस के ससुराल वाले न भेजें तो आप को कैसा महसूस होगा, जरा सोचिए.’

मैं ने आगे बहस नहीं की. उस से कुछ नहीं होना था. केवल धैर्य, सहिष्णुता तथा उदारता के आधार पर ही हम पारिवारिक शांति स्थापित कर सकते हैं. वही मैं ने किया.

पर मेरे अंदर की घुटन को अभिव्यक्ति मिली रात में. जब हम दोनों बिस्तर पर अकेले थे तब प्रदीप ने मेरी उदासी का कारण पूछा था. मैं ने पूरा किस्सा उन्हें सुना दिया. सुन कर वह हंसे और बोले, ‘मांजी के इन विचारों का मैं स्वागत करता हूं.’

‘आप क्यों नहीं करेंगे? अरे, घुटना पेट की तरफ मुड़ता है. एक ही थैली के चट्टेबट्टे हैं आप दोनों.’

‘नहीं श्रीमतीजी, मांजी की बात में सार है. विवाह के बाद इतनी जल्दी पतिपत्नी विरह की अग्नि में जलें, कोई मां ऐसा चाहेगी.’

‘आप सोचते हैं, किसी लड़की के मांबाप. भाईबहन भूखे रहें और वह मिलन के गीत तू मेरा चांद, मैं तेरी चांदनी… गाती रहे.’

इस बार प्रदीप गंभीर हो गए. बोले, ‘भई, नाराज क्यों होती हो? अगर जाना चाहती हो तो ठीक है. कल सुबह मांजी को पटाने की कोशिश करेंगे.’

‘मैं जाऊं या न जाऊं, इस से कोई खास अंतर नहीं पड़ता पर मांजी का यह व्यवहार, संवेदनाशून्य, क्रूर और एकांगी नहीं है क्या? आप ही बताइए?’

‘हर व्यक्ति अपने हिसाब से काम करता है. मां ने जो कुछ कहा और किया वह उन का दृष्टिकोण है, जीवनदर्शन है. और यह दर्शन बनता है हमारी अतीत की अनुभूतियों से. मीना, शायद तुम्हें विश्वास न हो पर यह सच है कि मां एक ऐसे परिवार से आईं जहां लड़की का विवाह एक मुक्ति का एहसास माना जाता था और दोबारा मायके आना अभिशाप.’

‘वह क्यों?’ मैं ने उत्सुक हो कर पूछा.

‘इसलिए कि मां के मायके में 11 बहनभाई थे. 8 बहनें और 3 भाई. नानानानी एकएक लड़की की शादी करते और दोबारा उस का नाम नहीं लेते. मां भी इस घर में आईं. भीड़, अभाव और विपन्नता से शांति, समृद्धि और सुख के माहौल में एक बार इस घर में आईं तो फिर मुड़ कर उस घर को नहीं देखा. बस, शादीब्याह के मौके पर गईं या न गईं.’

‘वह तो ठीक है, पर…’

‘सच कहूं,’ प्रदीप ने कहा, ‘हम लोग ननिहाल जाते तो वहां पर मां का कोई खास स्वागत नहीं होता. हम लोग एक तरह से उन पर बोझ बन जाते. ज्यादा काम, मेहमानदारी पर खर्चा और लौटने पर बेटी और बच्चों को उपहार देने का संकट.’

‘ठीक है, प्रदीप, मैं मांजी की मनोदशा समझ गई. पर वह यह क्यों नहीं सोचतीं कि उन की और मेरी स्थिति में आकाशपाताल का अंतर है. उन के मायके में संकट में घर का काम करने के लिए और बहनें थीं. मैं अकेली हूं. उन को पीहर में एक बोझ समझा जाता था पर मेरा मेरे घर में अभूतपूर्व स्वागत होता है, आप स्वयं देख चुके हैं.’

‘ठीक है. मैं कल सुबह मांजी से बात करूंगा,’ कह कर प्रदीप ने मुझे अपने अंक में समेट लिया. शारीरिक उत्तेजना और रासरंग की बाढ़ में मेरे अंतर की समस्त कड़वाहट डूब गई.

अगले दिन सुबह मैं तो रसोईघर में नाश्ता बनाने में व्यस्त थी और मांबेटा बाहर मेरे नासिक जाने के प्रश्न पर ऐसी गंभीरता से विचार कर रहे थे जैसे संयुक्त राष्ट्र संघ में निरस्त्रीकरण पर बहस.

मैं नाश्ता ले कर बाहर आई तो महसूस किया जैसे प्रदीप विजय के द्वार पर पहुंच गए हैं. मां उन से कह रही थीं, ‘बीवी का गुलाम हो गया है. उसी के स्वर में बोलने लगा है.’

ये भी पढ़ें- रिश्तों की कसौटी

मुझे देख, उन्होंने बनावटी गुस्से से कहा, ‘बहू, तू 2 हफ्ते के लिए नासिक चली जाएगी तो इस घर और प्रदीप की देखभाल कौन करेगा?’

‘आप जो हैं, मांजी,’ मेरे मुंह से अनायास निकल गया.

मैं नासिक गई. पहुंच कर देखा, मां पीली पड़ गई थीं. एकदम अशक्त और असहाय. पिताजी कैसे उलझे और अस्तव्यस्त से लग रहे थे…और भाई क्लांत. मुझे देखते ही तीनों के चेहरे खिल गए. एक मुक्ति, निश्चिंतता का भाव उन के मुख पर उभर आया.

अलविदा 2019 : जन-जन को लाभान्वित करने वाली कुछ अनूठी योजना

केंद्र सरकार की कई कारगर योजना जहां एक तरफ जन -जन तक पहुंच रही है. वही विभिन्न राज्य सरकारों के द्वारा चलाई जाने वाली कई कारगर योजना है. जो अपने क्षेत्र की अनूठी योजना होने के साथ साथ जन-जन को लाभान्वित कर रही है. तो आइये जानते है 2019 में लागू हुए इन योजनाओं के बारे में …

 * वन फैमिली वन जौब:- सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने सिक्किम के युवाओं के लिए “वन फैमिली वन जौब” की घोषणा की है. इस योजना के अनुसार सिक्किम के प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोज़गार दिया जायेगा. एक रोज़गार मेले के दौरान मुख्यमंत्री चामलिंग ने 12,000 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस योजना के अनुसार जिस परिवार लोग सरकारी नौकरी के योग्य हैं और उनके पास सरकारी नौकरी नहीं है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस प्रकार के कर्मचारियों को 5 वर्ष बाद नियमित किया जायेगा.  सिक्किम इस प्रकार की योजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है..

* अरुंधती योजना :- असम सरकार इस योजना के तहत विवाह के समय लड़कियों को 1 तोला सोना देगी . इस योजना का विवाह उन सभी समुदायों की लड़कियों को होगा जिनमे विवाह के समय सोना देने का रिवाज़ है. अरुंधती योजना के लिए असम सरकार ने 300 करोड़ रुपये आबंटित किये हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए विवाह का पंजीकरण विशेष विवाह (असम) नियम, 1954 के तहत करवाना होगा. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ही है, जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कमक है.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019 : इस साल देश में क्या हुआ नया ? 

* मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ लांच की. इस योजना के अंतर्गत,सरकार बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी .कन्या सुमंगला योजना के लिए सरकार का 1200 करोड़ का खर्चा होगा .

* टिक्की मौसी :- बच्चों तथा महिलाओं में पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ओडिशा सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘टिक्की मौसी’ नामक शुभंकर का अनावरण किया है.  इस शुभंकर के द्वारा ओडिशा के प्रत्येक घर तक पोषण के महत्व की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. यह शुभंकर महिलाओं व बच्चों के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेगी.

* मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना :- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना’ लांच की, इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति माह दो प्रकार की  दाल सस्ती दरों पर प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार 15 रुपये की दर से दालें उपलब्ध करवाएगी. इससे लोगों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होगी. इस योजना से उत्तराखंड के 23.32 लाख राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा.

* फिट इंडिया मूवमेंट :- श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “फिट इंडिया मूवमेंट” 29 अगस्त, 2019 को लांच किया. फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है तथा उन्हें व्यायाम इत्यादि करने के लिए प्रेरित करना है.  इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पहल अति आवश्यक है, इससे देश वासियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा.  कम शारीरिक सक्रियता तथा जीवनशैली के कारण रक्तचाप तथा मधुमेह जैसे कई रोग हो सकते हैं, इन रोगों से जीवनशैली में बदलाव करके तथा शारीरिक क्रिया व व्यायाम द्वारा बचा जा सकता है.

* वाक टू वर्क वेडनेसडेज’ :- मेघालय के मुख्यमंत्री कौनराड के. संगमा ने राज्य में वाक टू वर्क ऑन वेडनेसडेजनमक पहल शुरू की है, यह राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है. इस पहल के कई लाभ है, इससे इंधन की बचत होगी, कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आयेगी, शहर में ट्रैफिक भी कम होगा तथा इसके अलावा यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें- धर्म के नाम पर राष्ट्रप्रेम

* महात्मा गांधी सरबत बीमा योजना :- पंजाब सरकार की यह स्वास्थ्य बीमा योजना है. पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के साथ अपनी योजना को जोड़ दिया है. इस योजना को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जन्म वर्षगांठ पर लांच किया है.

* विलेज वालंटियर सिस्टम :- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम “विलेज वालंटियर सिस्टम” लांच किया है. इसका उद्देश्य लोगों के घर तक सरकारी सेवा उपलब्ध करवाना है. इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विजयवाड़ा  में घोषणा की.

* 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित :- आंध्र प्रदेश भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसे सभी निजी उद्योगों में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित की हैं. राज्य विधानसभा ने हाल ही में Andhra Pradesh Employment of Local Candidates in Industries/Factories Act of 2019 पारित किया.

* चूल्हा :- महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को धुंए से मुक्त रसोई का माहौल प्रदान करने के लिए “चूल्हा” नामक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिन्हें उज्ज्वला योजना के तहत कवर नहीं किया गया है. इस योजना का क्रियान्वयन नक्सल प्रभावित इलाकों तथा उन जिलों में लागू किया जायेगा जहाँ पर किसानों की आत्महत्या दर अधिक है.

* आपकी बेटी :- राजस्थान सरकार ने हाल ही में “आपकी बेटी” योजना के तहत स्कूली छात्राओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ा दिया है. इस योजना के तहत जो बालिकाएं निर्धनता रेखा के नीचे हैं तथा उनकी माता अथवा पिता या दोनों की मौत हो चुकी है, उन्हें राज्य में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

* अरोमा मिशन :- मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने राज्य के री-भोई जिले के बिरवा में अरोमा मिशन लांच किया, इस मिशन की लागत लगभग 18 करोड़ रुपये है. इसका उद्देश्य किसानों की आजीविका की स्थिति में सुधार करना है तथा राज्य में रोज़गार के अवसरों का सृजन करना है.

* आँचल अमृत योजना :- उत्तराखंड सरकार ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में दूध उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना लांच की है. मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना के तहत उत्तराखंड सरकार राज्य में 20,000 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सप्ताह में दो बार 2.5 बच्चों के लिए 100 ml दूध उपलब्ध करवाएगी.

*कृषक बन्धु योजना :- पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में कृषक बन्धु योजना की घोषणा की, इसका उद्देश्य राज्य में किसानों की समस्याओं का समाधान करना है. इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थियों को दो प्रकार के लाभ मिलेंगे.इस योजना के तहत किसानों को फसल बीमा मिलेगा. राज्य सरकार फसल बीमा के प्रीमियम का भुगतान करेगी. दो किस्तों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ एक खरीफ में और दूसरा रबी सीजन में. 18 से 60 वर्ष के बीच के किसान की मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये का मुआवजा. आत्महत्या के कारण क्षतिपूर्ति भी किसान की मृत्यु को कवर किया जाएगा.

* युवाश्री अर्पण योजना  :- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में युवाश्री योजना II अथवा युवाश्री अर्पण योजना को लांच किया, इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन देना है. युवाश्री अर्पण योजना के तहत राज्य के 50 हज़ार ITI तथा बहुतकनीकी संस्थानों के पास आउट्स को अपना व्यापार शुरू करने के लिए राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विभाग द्वारा 1 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी.

ये भी पढ़ें- लोगों में NRC और CAA की अनभिज्ञता है विरोध का कारण

* कालिया :- ओडिशा सरकार ने “कालिया छात्रवृत्ति योजना” लांच की. इस योजना का लाभ “कालिया” (KALIA – Krishak Assistance for Livelihood and Income Augmentation) योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के बच्चों को होगा. इस छात्रवृत्ति योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोफेशनल शिक्षा निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी. कृषकों के जिन बच्चों ने सरकारी प्रोफेशनल महाविद्यालयों में प्रवेश लिया है, वे मेरिट के आधार पर इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं.

अमा घरे LED :- ओडिशा सरकार ने राज्य के 95 लाख परिवारों के लिए निशुल्क LED बल्ब प्रदान करने के लिए “अमा घरे LED” योजना शुरू की है.

* जीवन संपर्क परियोजना :- जीवन संपर्क परियोजना को यूनिसेफ की सहायता से लागू किया जायेगा. इस परियोजना के माध्यम से ओडिशा के जनजातीय लोगों को राज्य सरकार द्वारा बच्चों तथा महिलाओं के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करवाया जायेगा. इस परियोजना के फोकस क्षेत्र हैं : कौशल विकास, समुदायों का सशक्तिकरण, समुहों के बीच आपसी सहयोग.

* सीता राम सिंचाई परियोजना :- केन्द्रीय पर्यावरण,वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में तेलंगाना के सीता राम सिंचाई परियोजना को मंज़ूरी दे दी है. इस परियोजना को तीन वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा.  इस परियोजना का उद्देश्य गोदावरी नदी के जल को डाइवर्ट करके तेलंगाना के भाद्रदारी कोठागुदेम, खम्मम तथा महबूबाबाद जिले के 2.72 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाना है.  इस परियोजना से गाँवों व कस्बों के सिंचाई आवश्यकताओं को पूर्ण किया जा सकेगा.

* चैंपियंस कैंपेन :- दिल्ली सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए ‘चैंपियंस कैंपेन’ लांच किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने दोस्त को अपने घर में मच्छर के लार्वा इत्यादि का निरीक्षण करने के लिए प्रेरित करें. इस अभियान के तहत व्यक्ति को कम से कम अपने 10 दोस्तों को यह कार्य करने के लिए प्रेरित करना है.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 1 सितम्बर से 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनटहर रविवार, डेंगू पर वार नामक पहल शुरू किया था . इस पहल का उद्देश्य डेंगू तथा चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्य करना है. इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार ने सभी लोगो को प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट तक अपने घर में तथा आस पास रुके हुए पानी के स्त्रोत ढूँढने का आग्रह किया है, क्योंकि डेंगू के मच्छर रुके हुए  साफ पानी में पनपते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस या अदालत में जब बयान देने जाएं!

प्रेम ऋण : भाग 1

सगी बहनें होते हुए भी पारुल और अंशुल के रंगरूप के अलावा विचारों में भी कहीं एकरूपता नहीं थी. खूबसूरत, मनमौजी, पैसे की चाह रखने वाली अंशुल पारुल को भी अपनी तरह जिंदगी जीने की राह पर चलाना चाहती थी, लेकिन पारुल को क्या यह मंजूर हुआ?

‘‘दी  दी, आप की बात पूरी हो गई हो तो कुछ देर के लिए फोन मुझे दे दो. मुझे तानिया से बात करनी है,’’ घड़ी में 10 बजते देख कर पारुल धैर्य खो बैठी.

‘‘लो, पकड़ो फोन, तुम्हें हमेशा आवश्यक फोन करने होते हैं. यह भी नहीं सोचा कि प्रशांत क्या सोचेंगे,’’ कुछ देर बाद अंशुल पारुल की ओर फोन फेंकते हुए तीखे स्वर में बोली.

‘‘कौन क्या सोचेगा, इस की चिंता तुम कब से करने लगीं, दीदी? वैसे मैं याद दिला दूं कि कल मेरा पहला पेपर है. तानिया को बताना है कि कल मुझे अपने स्कूटर पर साथ ले जाए,’’ पारुल फोन उठा कर तानिया का नंबर मिलाने लगी थी.

‘‘लो, मेरी बात हो गई, अब चाहे जितनी देर बातें करो, मुझे फर्क नहीं पड़ता,’’ पारुल पुन: अपनी पुस्तक में खो गई.

‘‘पर मुझे फर्क पड़ता है. मैं मम्मी से कह कर नया मोबाइल खरीदूंगी,’’ अंशुल ने फोन लौटाते हुए कहा और कमरे से बाहर चली गई.

पारुल किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहती थी. फिर भी अंशुल के क्रोध का कारण उस की समझ में नहीं आ रहा था. पिछले आधे घंटे से वह प्रशांत से बातें कर रही थी. उसे तानिया को फोन नहीं करना होता तो वह कभी उन की बातचीत में खलल नहीं डालती.

अंशुल ने कमरे से बाहर आ कर मां को पुकारा तो पाया कि वह उस के विवाह समारोह के हिसाबकिताब में लगी हुई थीं.

‘‘मां, मुझे नया फोन चाहिए. मैं अब अपना फोन पारुल और नवीन को नहीं दे सकती,’’ वह अपनी मां सुजाता के पास जा कर बैठ गई थी.

ये भी पढ़ें- साब… ‘भारत’ नाम भी बदल दो!

‘‘क्या हुआ? आज फिर झगड़ने लगे तुम लोग? तेरे सामने फोन क्या चीज है. फिर भी बेटी, 1 माह भी नहीं बचा है तेरे विवाह में. क्यों व्यर्थ लड़तेझगड़ते रहते हो तुम लोग? बाद में एकदूसरे की सूरत देखने को तरस जाओगे,’’ सुजाता ने अंशुल को शांत करने की कोशिश की.

‘‘मां, आप तो मेरा स्वभाव भली प्रकार जानती हैं. मैं तो अपनी ओर से शांत रहने का प्रयत्न करती हूं पर पारुल तो लड़ने के बहाने ढूंढ़ती रहती है,’’ अंशुल रोंआसी हो उठी.

‘‘ऐसा क्या हो गया, अंशुल? मैं तेरी आंखों में आंसू नहीं देख सकती, बेटी.’’

‘‘मां, जब भी देखो पारुल मुझे ताने देती रहती है. मेरा प्रशांत से फोन पर बातें करना तो वह सहन ही नहीं कर सकती. आज प्रशांत ने कह ही दिया कि वह मुझे नया फोन खरीद कर दे देंगे.’’

‘‘क्या कह रही है, अंशुल. लड़के वालों के समाने हमारी नाक कटवाएगी क्या? पारुल, इधर आओ,’’ उन्होंने क्रोधित स्वर में पारुल को पुकारा.

‘‘क्या है, मां? मेरी कल परीक्षा है, आप कृपया मुझे अकेला छोड़ दें,’’ पारुल झुंझला गई थी.

‘‘इतनी ही व्यस्त हो तो बारबार फोन मांग कर अंशुल को क्यों सता रही हो,’’ सुजाताजी क्रोधित स्वर में बोलीं.

‘‘मां, मुझे तानिया को जरूरी फोन करना था. मेरा और उस का परीक्षा केंद्र एक ही स्थान पर है. वह जाते समय मुझे अपने स्कूटर पर ले जाएगी,’’ पारुल ने सफाई दी.

‘‘मैं सब समझती हूं, अंशुल को अच्छा घरवर मिला है यह तुम से सहन नहीं हो रहा. ईर्ष्या से जलभुन गई हो तुम.’’

‘‘मां, यही बात आप के स्थान पर किसी और ने कही होती तो पता नहीं मैं क्या कर बैठती. फिर भी मैं एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि मुझे प्रशांत तनिक भी पसंद नहीं आए. पता नहीं अंशुल दीदी को वह कैसे पसंद आ गए.’’

‘‘यह तुम नहीं, तुम्हारी ईर्ष्या बोल रही है. यह तो अंशुल का अप्रतिम सौंदर्य है जिस पर वह रीझ गए, वरना हमारी क्या औकात थी जो उस ओर आंख उठा कर भी देखते. तुम्हें तो वैसा सौंदर्य भी नहीं मिला है. यह साधारण रूपरंग ले कर आई हो तो घरवर भी साधारण ही मिलेगा, शायद इसी विचार ने तुम्हें परेशान कर रखा है.’’

मां का तर्क सुन कर पारुल चित्रलिखित सी खड़ी रह गई थी कि एक मां अपनी बेटी से कैसे कह सकी ये सारी बातें. वह उन की आशा के अनुरूप अनुपम सुंदरी न सही पर है तो वह उन्हीं का अंश, उसे इस प्रकार आहत करने की बात वह सोच भी कैसे सकीं.

किसी प्रकार लड़खड़ाती हुई वह अपने कमरे में लौटी. वह अपनी ही बहन से ईर्ष्या करेगी यह अंशुल और मां ने सोच भी कैसे लिया. मेज पर सिर टिका कर कुछ क्षण बैठी रही वह. न चाहते हुए भी आंखों में आंसू आ गए. तभी अपने कंधे पर किसी का स्पर्श पा कर चौंक उठी वह.

‘‘नवीन भैया? कब आए आप? आजकल तो आप प्रतिदिन देर से आते हैं. रहते कहां हैं आप?’’

‘‘मैं, अशोक और राजन एकसाथ पढ़ाई करते हैं अशोक के यहां. वैसे भी घर में इतना तनाव रहता है कि घर में घुसने के लिए बड़ा साहस जुटाना पड़ता है,’’ नवीन ने एक सांस में ही पारुल के हर प्रश्न का उत्तर दे दिया.

‘‘भूख लगी होगी, कुछ खाने को लाऊं क्या?’’

‘‘नहीं, मैं खुद ले लूंगा. तुम्हारी कल परीक्षा है, पढ़ाई करो. पर पहले मेरी एक बात सुन लो. तुम्हारे पास अद्भुत सौंदर्य न सही, पर जो है वह रेगिस्तान की तपती रेत में भी ठंडी हवा के स्पर्श जैसा आभास दे जाता है. इन सब जलीकटी बातों को एक कान से सुनो और दूसरे से निकाल दो और सबकुछ भूल कर परीक्षा की तैयारी में जुट जाओ,’’ पारुल के सिर पर हाथ फेर कर नवीन कमरे से बाहर निकल गया.

ये भी पढ़ें- मन की पीड़ा : उस दिन भी इतवार था

अगले दिन परीक्षा के बाद पारुल तानिया के साथ लौट रही थी तो अंशुल को अशीम के साथ उस की बाइक पर आते देख हैरान रह गई.

‘‘अशीम के पीछे अंशुल ही बैठी थी न,’’ तानिया ने पूछ लिया.

‘‘हां, शायद…’’

‘‘शायद क्या, शतप्रतिशत वही थी. जीवन का आनंद उठाना तो कोई तुम्हारी बहन अंशुल से सीखे. एक से विवाह कर रही है तो दूसरे से प्रेम की पींगें बढ़ा रही है. क्या किस्मत है भौंरे उस के चारों ओर मंडराते ही रहते हैं,’’ तानिया हंसी थी.

‘‘तानिया, वह मेरी बहन है. उस के बारे में यह अनर्गल प्रलाप मैं सह नहीं सकती.’’

‘‘तो फिर समझाती क्यों नहीं अपनी बहन को? कहीं लड़के वालों को भनक लग गई तो पता नहीं क्या कर बैठें,’’ तानिया सपाट स्वर में बोल पारुल को उस के घर पर छोड़ कर फुर्र हो गई थी.

पारुल घर में घुसी तो विचारमग्न थी. तानिया उस की घनिष्ठ मित्र है अत: अंशुल के बारे में अपनी बात उस के मुंह पर कहने का साहस जुटा सकी. पर उस के जैसे न जाने कितने यही बातें पीठ पीछे करते होंगे. चिंता की रेखाएं उस के माथे पर उभर आईं.

सुजाता बैठक में श्रीमती प्रसाद के साथ बातचीत में व्यस्त थीं.

‘‘कैसा हुआ पेपर?’’ उन्होंने पारुल को देखते ही पूछा.

‘‘ठीक ही हुआ, मां,’’ पारुल अनमने स्वर में बोली.

‘‘ठीक मतलब? अच्छा नहीं हुआ क्या?’’

‘‘बहुत अच्छा हुआ, मां. आप तो व्यर्थ ही चिंता करने लगती हैं.’’

‘‘यह मेरी छोटी बेटी है पारुल. इसे भी याद रखिएगा. अंशुल के बाद इस का भी विवाह करना है,’’ सुजाता ने श्रीमती प्रसाद से कहा.

‘‘मैं जानती हूं,’’ श्रीमती प्रसाद मुसकराई थीं.

‘‘पारुल, 2 कप चाय तो बना ला बेटी,’’ सुजाताजी ने आदेश दिया था.

‘‘हां, यह ठीक है. एक बात बताऊं सुजाता?’’ श्रीमती प्रसाद रहस्यमय अंदाज में बोली थीं.

‘‘हां, बताइए न.’’

‘‘मैं तो लड़की के हाथ की चाय पी कर ही उस के गुणों को परख लेती हूं.’’

‘‘क्यों नहीं, यदि कोई लड़की चाय भी ठीक से न बना सके तो और कोई कार्य ठीक से करने की क्षमता उस में क्या ही होगी,’’ सुजाताजी ने उन की हां में हां मिलाई थी.

‘ओफ, जाने कहां से चले आते हैं यह बिचौलिए. स्वयं को बड़ा गुणों का पारखी समझते हैं,’ पारुल चाय देने के बाद अपने कक्ष में जा कर बड़बड़ा रही थी.

ये भी पढ़ें- कातिल

‘‘माना कि लड़के वालों की कोई मांग नहीं है पर आप को तो उन के स्तर के अनुरूप ही विवाह करना पड़ेगा. अंशुल के भविष्य का प्रश्न है यह तो,’’ उधर श्रीमती प्रसाद सुजाताजी से कह रही थीं.

‘‘कैसी बातें करती हैं आप? हम क्या अपनी तरफ से कोई कोरकसर छोड़ेंगे? आप ने हर वस्तु और व्यक्ति के बारे में सूचना दे ही दी है. सारा कार्य आप की इच्छानुसार ही होगा,’’ सुजाताजी ने आश्वासन दिया.

श्रीमती प्रसाद कुछ देर में चली गई थीं. केवल सुजाताजी अकेली बैठी रह गईं.

10 टिप्स : ऐसे पाएं ब्राउन स्पाट से राहत

ब्राउन स्पाट का चेहरे पर उभरना किसी भी महिला की खूबसूरती को प्रभावित कर सकता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू उपाय और स्किन केयर टिप्स, जिससे आप चेहरे के ब्राउन स्पाट और काले धब्बे से प्राकृतिक रूप से छुटकारा पा सकती हैं.

1 नींबू का रस

चेहरे पर होने वाले ब्राउन स्पाट के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं. दरअसल नींबू का रस ब्राउन एज स्पाट, झाई और फ्रेकल से निजात दिलाने का बेहद असरकारी उपाय है. आप रूई से इसे ब्राउन स्पाट पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे डार्क स्पाट धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. साथ ही ब्लैक स्किन का रंग भी प्राकृतिक रूप से हल्का होने लगेगा.

2 टमाटर का रस

नींबू के रस और टमाटर के रस का मिश्रण हर दिन लगाने से भी चेहरे के दाग-धब्बे, डार्क स्किन, फ्रेकल और डार्क पिग्मेंटेशन से छुटकारा मिलता है. चेहरे के ब्राउन स्पाट को हटाने में यह काफी प्रभावी तरीके से काम करता है.

3 प्‍याज का रस

एक चम्मच प्याज के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर दाग-धब्बों पर 15 मिनट तक लगाएं. ब्राउन एज स्पाट से जल्दी निजात दिलाने में यह एक बेहतरीन घरेलू उपाय है.

4 दूध और क्रीम

चेहरे के ब्राउन स्पाट से छुटकारा पाने के लिए आप फटे हुए दूध, क्रीम और शहद का एक मास्क तैयार कर सकती हैं. इसे चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर में लगाएं. यह डार्क स्पाट और ब्राउन एज स्पाट से प्राकृतिक रूप से निजात दिलाने का एक प्रभावी जरिया है.

5 संतरे का रस

अजवायन के रस के साथ बराबर मात्रा में नींबू के रस, करंट (लाल व काले रंग की बैरी) के रस और संतरे के रस को मिला लें. अब इस मिश्रण को चेहरे और गले पर मौजूद ब्राउन स्पाट पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरा धो लें. ब्राउन स्पाट, एज स्पाट और फ्रेकल से छुटाकारा पाने का यह एक अच्छा घरेलू नुस्खा है.

ये भी पढ़ें- WINTER SPECIAL : ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

6 पीला सरसों

डार्क स्पाट से छुटकारा पाने का एक और प्रभावी तरीका यह है कि चेहरे पर पीले सरसों का लेप लगाएं. इसके लिए पीले सरसों को पीस लें और उसे दूध में मिलाकर फेसियल मास्क बनाएं. अब इसे चेहरे के ब्राउन स्पाट पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक रहने दें.

7 चंदन की लकड़ी

चेहरे, गले और हाथों के ब्राउन स्पाट से छुटकारा पाने के लिए घरेलू स्क्रब भी काफी फायदेमंद होता है. फेसियल स्क्रब बनाने के लिए लाल और सफेद सैंडलवुड (चंदन की लकड़ी) का एक कप पाउडर, आधा कप ओट्मील और थोड़े से दूध व गुलाब जल को आपस में मिला लें. सप्ताह में तीन बार उस जगह पर स्क्रब करें, जहां पर स्पाट है. धीरे-धीरे चेहरे, गले और हाथ का डार्क व ब्राउन स्पाट हल्का पड़ने लगेगा.

.8 आलू

कच्चे आलू का रस भी चेहरे के डार्क स्पाट को प्राकृतिक तौर पर खत्म करता है. आलू के रस को प्रभावित जगह पर लगाएं और 15-20 के लिए छोड़ दें.

9 एलोवेरा

अपने चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप एलोवेरा की भी मदद ले सकती हैं. ताजे एलोवेरा के रस को दिन में दो बार डार्क स्पाट पर लगाएं. यह सिलसिला तब तक जारी रखें जब तक आपको परिणाम दिखाई न देने लगे. ब्राउन स्पाट को हटाने में यह घरेलू नुस्खा काफी कारगर है.

एक चौथाई कप दही में एक-एक चम्मच नींबू का रस, एलोवेरा का रस और सिरका मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इसे चेहरे के ब्राउन स्पाट पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इससे चेहरे के ब्राउन स्पाट और त्वचा के सन स्पाट धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगेंगे.

10 विटामिन ई तेल

डार्क स्पाट से निजात पाने के लिए आप कुछ विटामिन ई तेल को भी चेहरे पर लगा सकते हैं. डार्क स्पाट के रंग को हल्का करने के लिए विटामिन ई तेल से मसाज करें. यह नेचुरल ट्रीटमेंट चेहरे के कील-मुहांसे, एज स्पाट, लीवर स्पाट और ब्राउन स्पाट को हटाने में काफी उपयोगी है.

ये भी पढ़ें- ऐसे करें टमाटर फेशियल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें