“वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर, इसकी आदत भी आदमी सी है. “गीतकार गुलजार की गजल की यह पंक्तियां  2019 पर बहुत सटीक बैठती है. इस साल कई राजनेता, पूर्व मंत्री  एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री  हम लोगों के बीच से सदा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गये.  तो चलिए याद करते हैं, उन सभी शक्सियत को एक साथ…

* अरुण जेटली : देश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नेता अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अरुण जेटली का निधन हो गया है. खराब स्वास्थ्य के कारण अरुण जेटली ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कोई पद न संभालने की इच्छा जाहिर करते हुए एक तरह से राजनीति से संन्यास ले लिया था. अरुण जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए के अध्यक्ष भी रहे. सरकार ने यह हल में ही घोषणा किया है कि  दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब पूर्व वित्त मंत्री  के नाम से जाना जाएगा.

* सुषमा स्वराज :  भाजपा की नेत्री सुषमा स्वराज जिनके दमदार भाषण का हर कोई प्रशंसक था. 6 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए खामोश हो गई.   कुशल वक्ता  पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हार्ट अटैक से हुआ था . विदेश मंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल आज भी हर कोई याद करता है. उन्होंने विदेशों में फंसे कई ऐसे लोगों को स्वदेश लाया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनसे अपील की थी.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019 : जानें, राजनीतिक गलियारों में क्यों खास रहा यह साल

* मनोहर पर्रिकर : अपनी सादगी और ईमानदारी की वजह से लोगों के पसंदीदा बने, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर इस साल सबको अलविदा दिया .  लंबी बीमारी के बाद मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वह रक्षा मंत्री भी रहे थे.मुख्यमंत्री रहते हुए भी गोवा की जनता के बीच ऐसे जाते थे, जैसे उनसे पुरानी पहचान है.

* शीला दीक्षित – दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित  20 जुलाई 2019 को 81 वर्ष की आयु में हमेशा के लिए चिर निंदा में सो गई . शीला दीक्षित ने लगातार 15 साल (1998 से 2013 ) तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. वह पहली बार साल 1984 में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद चुनी गईं. बाद में वह दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हुई.

* राम जेठमलानी : अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कानून, न्‍याय और कंपनी अफेयर मंत्री रहे थे राम जेठमलानी का निधन 8 सितंबर 2019 में हो गया . देश के मशहूर वकील जेठमलानी अपनी बेबाक राय के कारण जेठमलानी हमेशा सूर्खियों में रहते थे.

* जगन्नाथ मिश्रा – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 19,अगस्त  2019  को निधन हो गया. पिछले कई दिनों से जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. 82 साल के जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.

ये भी पढ़ें- नागरिकता कानून : विरोध का साया, क्रिसमस के बाद नये साल पर भी छाया

* बाबू लाल गौर :  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल गौर का 21 अगस्त 2019 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. वह वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे.

* कैलाश जोशी : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का 24,नवंबर  2019 सुबह निधन हो गया. जोशी करीब तीन साल से बीमार थे, उन्होंने भोपाल के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...