सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फैमली, फ्रेंड्स और फैंस सहित सभी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी. लेकिन सब की बधाइयों के साथ सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने उन्हें दूसरी बार मामा बना कर सबसे खास तोहफा दिया. सलमान की बहन अर्पिता ने एक बेटी को जन्म दिया है . बेटी का नाम आयत रखा गया है.
अर्पिता के पति और अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी का नाम साझा किया है. आयुष शर्मा की इंस्टा पोस्ट के अनुसार उनकी बेटी का नाम आयत शर्मा है. अर्पिता अस्पताल में सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए इस बेटी को जन्म दिया और भाईजान के 54वें जन्मदिन को जीवन भर के लिए यादगार बना दिया है.
सलमान के जन्मदिन के मौके पर हजारों फैंस उनके घर के बाहर बधाई देने पहुंचे. सलमान हर साल अपने फैंस की बधाई लेने के लिए घर की बालकनी पर आते हैं . कल जब सलमान अपने फैंस से मिले तो उन्होंने हाथ हिलाकर सबको धन्यवाद किया . इस बीच सलमान की आंखों में आंसू आ गए. सलमान ये देखकर भावुक हो गए कि उन्हें हजारों फैंस का प्यार मिल रहा है.
The biggest megastar ? Salman khan ? happy birthday bhaijaan ?? pic.twitter.com/DflDUp8fU7
— Khanshajeb (@Khanshajeb1) December 26, 2019
फैंस के साथ मिलते हुए सलमान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. सलमान ने मीडिया के साथ अपना बर्थडे केक काटा . जब सलमान मीडिया के सामने आए तो सभी ने उन्हें जन्मदिन के साथ मामा बनने की भी बधाई दी . इस मौके पर सलमान ने कहा, ‘जब मैं सोकर उठा तो मैंने फोन में सबसे पहले आयत की फोटो देखी .’
‘हमारे परिवार के लिए इससे अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता .’ सलमान दूसरी बार मामा बने हैं . इस पर उन्होंने कहा, ‘अभी हो गया मामा का, चाचा का, अब बस बाप बनने का बाकी है .’ अर्पिता की बेटी का नाम आयत रखने पर सलमान ने बताया कि उनके परिवार ने दो नाम सोचे थे .
सलमान ने कहा, ‘हमने दो नाम सोचे थे एक सिफारा और दूसरा आयत . अर्पिता ने आयत चुना .’ सलमान ने बताया कि ये नाम पिता सलीम खान ने उनके बेटे या बेटी के लिए सोचे थे . वो कहते हैं, ‘ये दोनों ही नाम मेरे बेटे या बेटी के लिए सोचे गए थे . वो हमेशा से इसके लिए तैयार थे लेकिन अब इन नामों को ले लिया गया है.’