कलर्स पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो  ‘बिग बौस 13’ में कंटेस्टेंट के बीच टकराव के साथ प्यार  भी देखने को मिल रहा है. इस शो में रिश्ते बनते भी है बिगड़ते भी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी के बारे में. उन्हें ‘कबीर सिंह’ की जोड़ी के नाम से जाना जाता है. ये दोनों एक दूसरे से जितना प्यार करते हैं लड़ाई उससे कहीं ज्यादा करते हैं.

आपको बता दें, इन दोनों को बिग बौस के घर में कई बार एक दूसरे से लड़ते हुए देखा गया है.  लेकिन कुछ एपिसोड्स से मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच का रिश्ता काफी तेजी से बदल रहा है.तभी तो घर में दोनों अब एक दूसरे का सपोर्ट करते नजर आए.

https://www.instagram.com/tv/B6i3D_uAXGX/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें- ‘‘हमारी फिल्म ‘गुड न्यूज’, ‘आई वी एफ’ तकनीक पर है’’ : राज मेहता

दरअसल काम न करने की वजह से पूरा घर मधुरिमा को निशाना बनाता रहा  तो विशाल आदित्य सिंह ने सबको करारा जवाब दिया था.  तो उधर वहीं मधुरिमा भी विशाल के खिलाफ एक शब्द सुनना पसंद नहीं करती है.

हाल ही में दोनों की किसिंग वीडियो काफी वायरल हुई थीं.  पिछले एपिसोड में सुबह बिग बौस ने गाना बजा कर सारे घरवालों को उठाया. इस दौरान मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह एक दूसरे को कंबल में छिप कर किस करते नजर आए.

https://www.instagram.com/tv/B6PsWm6Affw/?utm_source=ig_web_copy_link

वैसे आजकल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह दोनों एक ही बेड शेयर करते हैं. बात करते हुए विशाल आदित्य सिंह ने मधुरिमा तुली से पूछा कि, जब हम रिलेशनशिप में थे तब तुम कभी अपना प्यार क्यों जाहिर नहीं किया. जैसे हमेशा मैं अपने प्यार का इजहार करता हूं. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में इस जोड़ी की कैमेस्ट्री और भी ज्यादा दिलचस्प होना वाला है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...