चेहरे के लिए टोमैटो फेशियल काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें नेचुरल क्लींजिंग गुण पाए जाते हैं. टमाटर चेहरे को अच्छी तरह क्लिन करता है. चेहरे पर आप टमाटर को कई तरीके से लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, आप चेहरे पर टमाटर को किस तरह से लगाएं.
- चेहरे को क्लिन करने के लिए आधे टमाटर के पल्प में चीनी मिलाकर 5 मिनट तक चेहरे पर मलें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा थोकर हल्के हाथ से पोंछ लें. इसके अलावा भी कई तरीकों से क्लींजिंग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- ये फेशियल मसाज आपको कर देगी तरोताजा
- टमाटर के रस और दूध को मिलाकर चेहरे पर एक से दो मिनट तक मालिश करें. अब नौर्मल पानी से मुंह धो लें. टमाटर जहां चेहरा क्लीन करता है वहीं दूध मौइश्चराइजिंग के काम आता है.
- चेहरे से डेड स्किन को हटाने के लिए आप टमाटर के गूदे को निकालकर उसमें चीनी मिक्स करके चेहरे पर दो से तीन मिनट तक मालिश करें. आप चाहें तो चीनी की जगह ओटमील का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से चेहरे की सारी डेड स्किन दूर हो जाएगी. उसके बाद आप साफ पानी से मुंह धो लें.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ढीली त्वचा में ऐसे लाएं कसाव
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और