Download App

#coronavirus: भारत में वेंटिलेटर्स की कमी

कोरोना के लगातार बढ़ते केसेस कई गंभीर सवाल पैदा कर रहे हैं जिन में एक बड़ा सवाल वेंटिलेटर्स का है. वर्ल्ड हैल्थ और्गनाइजेशन के अनुसार, कोविड-19 के 7 में से 1 रोगी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है, वहीं 5 फीसदी लोगों को वेंटीलेशन पर रख अत्यधिक देखभाल की आवश्यकता है. वेंटिलेटर वह मशीन होती है जिस से मरीज को सांस लेने में मदद मिलती है. जब व्यक्ति के फेफड़ों में फ्लुइड जमा हो जाते हैं और वह सांस नहीं ले पाता है. फेफड़ों के कमजोर होने या लंग फेलियर की स्थिति में यह मशीन लाइफ सेवर साबित होती है जो फेफड़ों को रक्त औक्सिजनेट करने में मदद करता है.

वुहान में हुए पहली कुछ स्टडीज के अनुसार, संक्रमित आबादी के 5 फीसदी लोगों को ईंटेंसिव केयर और 2.3 फीसदी लोगों को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था. अब खुद सोचिए 133 करोड़ की आबादी वाले देश भारत में यदि कोरोना का कहर इटली और चीन जैसा बरपा तो क्या वह वेंटिलेटर्स की इस मांग को पूरा करने में कामयाब होगा? सरकार ने अब तक वेंटिलेटर्स की सही गिनती नहीं बताई है परंतु आंकड़ों के अनुसार भारत में इस समय 30,000 वेंटिलेटर्स हैं. जबकि डाक्टरों के अनुसार भारत को मध्य मई तक तकरीबन 80,000 से 1,00,000 वेंटिलेटर्स की आवश्यकता हो सकती है. एक वेंटिलेटर की कीमत जहां 5 से 10 लाख रुपए के बीच है वहां यह चिंता का विषय है कि क्या इस जरूरत को मोदी सरकार पूरा कर पाएगी?

ये भी पढ़े-#lockdown: पैदल चलने वाले राहगीरों ने खोली सरकारी व्यवस्था की पोल

वैश्विक तौर पर वर्तमान में वेंटिलेटर्स की मांग अत्यधिक बढ़ गई है. इस मांग को वैश्विक महाशक्ति यानी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका भी पूरा करने में असमर्थ दिख रहा है. भारत ने जहां एक तरफ मार्च के आखिरी दिनों में भारत से निर्यात बंद कर दिया है वहीं वेंटिलेटर्स बनाने वाली कंपनियों के अनुसार ऐसे बहुत से उपकरण है जिन्हें विदेश से आयात करना बेहद आवश्यक है. भारत की स्थिति कोरोना वायरस ट्रांसमिशन के थर्ड स्टेज पर है, ऐसे में वेंटिलेटर्स की मांग को जल्द से जल्द पूरा करना अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.

वेंटिलेटर बनाने वाली भारतीय कंपनी स्कंराय टैक्नोलोजीस ने अपनी वेंटिलेटर बनाने की दर बढ़ा दी है और कहा है कि वह 2 महीने में 1,00,000 वेंटिलेटर बना लेगी. कंपनी के फाउंडर विश्वप्रसाद अल्वा का कहना है कि वे अपने डिजाइन को अन्य कंपनियों के साथ शेयर करेंगे. यह कंपनी नीति आयोग, डीआरडीओ और कर्नाटक सरकार के साथ मिल कर लोकल स्त्रोतों से जरूरी कोन्पोनेंट्स उपलब्ध करने पर काम कर रही है. मैनुफेक्चरर कंपनियों के सामने सब से बड़ी दिक्कत यह आ रही है कि उन्हें जरूरी कोन्पोनेंट्स चीन और यूरोप से मंगाने पड़ते हैं जिस की खपत महामारी के चलते पूरी नहीं हो पा रही.
वडोदरा स्थित मैक्स वेंटिलेटर्स के सीईओ अशोक पटेल का कहना है, “हमारे वेंटिलेटर्स में 8 तरह के सेंसर्स होते हैं जो यूएस, जापान और यूरोप में बनते हैं. भारत में छोटे कोम्पोनेंट्स जैसे रेसिस्टर्स, केपेसिटर्स और डायोडीज तक नहीं बनाता जिस कारण इन्हें इम्पोर्ट करना जरूरी है.” यह कंपनी 150-170 वेंटिलेटर्स एक महीने में बनाने की कोशिश में है जबकि पहले यह संख्या केवल 70-80 थी.

ये भी पढ़ें-coronavirus : नेता बजा रहे हारमोनियम, किसानों के बह रहे आंसू

इस महामारी में वेंटिलेटर्स की कमी पूरी करने के लिए कुछ बड़ी कंपनियां सामने आ रही हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा अथवा एमएनएम के औटोमेटिव डिवीजन के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोएंका ने ट्वीट कर बताया, ‘एक तरफ हम दो बड़े सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम यानी पीएसयू के साथ मिल कर वेंटिलेटर्स का डिजाइन सरल कर उस के उत्पादन की दर बढ़ाने की तरफ कार्यरत हैं. हमारी इंजीनियरिंग टीम इस पर काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ हम वेंटिलेटर का औटोमेटिक वर्जन यानी बैग वाल्व मास्क वेंटिलेटर (जिसे अंबु बैग भी कहते हैं) पर काम कर रहें हैं. अप्रूव होने के बाद यह डिजाइन सभी के पास बनने के लिए चला जाएगा.’

मोदी सरकार अब कंपनियों को वेंटिलेटर्स की मांग पूरी करने के लिए सामने आने के लिए कह रही है. इन में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स उल्लेखित हैं. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन आर सी भार्गव ने एक इंटरव्यू में बताया, “सरकार वेंटिलेटर्स की बड़ी मांग का अनुमान लगा रही है. उस ने हमें भी अप्रोच किया है कि हम वेंटिलेटर्स बनाने में कार्यरत हों. हमारी टीम के कुछ लोग इस की संभावना पर विचार कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN के दौरान ‘रामायण’ से जनता को भटकाने की कोशिश

विश्वभर में आज वेंटिलेटर्स की मांग सामन्य से 10 गुना बढ़ चुकी है. यह मांग जबतक पूरी नहीं होती तबतक कोरोना वाइरस के हर रोगी को वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो सकेगा जिस का अर्थ है कि यदि एक वेंटिलेटर उपलब्ध है और 5 रोगी हैं तो सुविधा केवल उस रोगी को दी जाएगी जिस की उसे सब से ज्यादा जरूरत होगी चाहे बाकी चार इस बाबत इलाज से विमुक्त रहें. यह स्थिति भयावह है. इस से निबटना और वेंटिलेटर्स की मांग को समय से पहले पूरा करना बेहद आवश्यक है नहीं तो हमें वेंटिलेटर के अभाव में कोरोना वायरस पीड़ितों को लाशों में तब्दील होते देखने के लिए तैयार रहना चाहिए और इस की जिम्मेदार सीधेसीधे सरकार होगी .
फिलहाल जिस तरह से दिल्ली के आनंद विहार औऱ कश्मीरी गेट से गरीब व मजदूरों की जो भीड़ पलायन कर रही है अगर कोरोना की गिरफ्त में ये आ गए तो वेंटिलेटर तो दूर की बात है इन्हें अस्पतालों में बैड तक नहीं मिलेंगे.

#Lockdown: कांवड़ यात्रा पर मेहरबान सरकार लेकिन मजदूरों पर लाचार

उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों के लिए शानदार इंतजाम करती है. इसमे कांवड़ियों के लिए मुफ्त का खाना, म्यूजिक, पुलिस बंदोबस्त सब शामिल होता है. एक माह के लिए तमाम प्रमुख सड़क मार्ग बंद कर दिए जाते है. कांवड़ियों के लिए हैलिकॉप्टर से फूल तक बरसने की व्यवस्था की गई थी. भक्तों की भीड़ के लिए सरकार जिस तरह की सुविधाएं मुहैया कराती है वैसा घर लौटते मजदूरों के साथ क्यों नहीं किया गया?

केवल उत्तर प्रदेश ही नही, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और बिहार की सभी सरकार कांवड़ यात्रा की शानदार व्यवस्था करती है. अब जब इन मजदूरों के लिए घर वापस लौटने की व्यवस्था करने की जरूरत आई तो सभी ने हाथ खड़े कर दिए. देखा जाए तो कांवड़ियों से अधिक मजदूरों की संख्या नही थी. अगर सभी सरकारों में कांवड़ यात्रा के शानदार प्रबंध की तरह ही मजदूरों को घर लाने का प्रबंध करती तो यह दिक्कते नही आती.

yogi-corona

मजदूरों के पलायन पर राजनीति :
दिल्ली से बडी संख्या में यूपी बिहार के मजदूरों का पलायन देख कर पूरा देश आश्चर्य चकित रह गया कि यह कैसा प्रबंध था जिंसमे हजारों के सं ख्या में लोग सड़कों पर आ गए. ऐसे में लोगो के निशाने पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकारें आ गई.

भाजपा और आम आदमी पार्टी के समर्थक एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. पूर्व पत्रकार आशुतोष ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते कहा “क्या आपने आनंद विहार पर दिल्ली सरकार के किसी नुमाइंदे को देखा ? कँहा है दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री ? यह सारे लोग वही है जिन्होंने एक महीने पहले केजरीवाल को वोट दिया था. आज यह अपने को अनाथ महसूस कर रहे है. ये पार्टी कहती है कि ये आम आदमी की बात करती है.”

भाजपा के समर्थक आरोप लगाते है कि “केजरीवाल सरकार” ने दिल्ली में रह रहे लोगो को अपने घर जाने की बात कही और यह भी कहा कि बस स्टेशन पर बसे खड़ी है जिनसे बैठ कर लोग अपने अपने घर वापस जा सकते है. इसके बाद बड़ी संख्या में भीड़ बस स्टेशन आ गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते लोग

अव्यवस्था से बेकाबू हुए हालात :
“जनता कर्फ्यू” के दिन यानी 22 मार्च तक दिल्ली के इन लोगो ने यह तय नही किया था कि इनको दिल्ली से बाहर जाना है. इसके बाद जब पूरा देश लोक डाउन हुआ तब इन लोगो को पता चला कि शायद यह लोक डाउन 14 अप्रैल से आगे बढेगा और 3 माह का हो सकता है. बेरोजगारी का बढ़ता संकट देखकर इन लोगो को लगा कि दिल्ली में रहने से बेहतर है कि यह लोग अपने गांव वापस लौट जाए.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 मार्च को अपने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल जाने वाले मजदुरो को उनके जगहों तक पहुचने के लिये सुरक्षित व्यवस्था की जाए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिहार में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को भी कहा कि यँहा के रहने वालों को पूरी व्यवस्था के साथ भेजा जाएगा.
योगी आदित्यनाथ के इस आश्वासन से लोगो को लगा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके सुरक्षित घर जाने पूरी व्यवस्था की होगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और गृहमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जानकारी दी कि दिल्ली सरकार की 100 बसे और उत्तर प्रदेश सरकार की 200 बसे इन लोगो की व्यवस्था में लगी है. आम आदमी पार्टी के दोनो नेताओ ने यह भी कहा कि इन लोगो को दिल्ली छोड़ कर जाने की जरूरत नही है. इनके दिल्ली से इस तरह जाने से लोक डाउन का उद्देश्य फेल हो जाएगा. इसके बाद भी घर जाने की जल्दी की वजह से यह लोग सड़कों पर उतर आए.

kejriwal

ये भी पढ़ें- #coronavirus: माननीय नेताओं का दोहरा चेहरा

महज कागजी साबित हुई व्यवस्था :
जब 20 से 25 हजार लोग दिल्ली और आसपास के जगहों से दिल्ली बस स्टेशन पर जमा हो गए तो चारो तरफ अफरातफरी मच गई. सोशल मीडिया पर इनके फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार में तनातनी फैलने लगी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ को हटाने के लिए बसों का इंतजाम किया और उनको गाजियाबाद से लेकर लखनऊ रोका गया. राजधानी लखनऊ में हजारों की संख्या में लोग आ गए. इनके रहने खाने का कोई इंतजाम नही था. उत्तर प्रदेश सरकार ने जो व्यवस्था की थी वो पूरी तरह से कागजी थी.

yogi

मजदूरों के पलायन से बढ़ेगी बीमारी :

कॅरोना को लेकर केंद्र सरकार ने शहरों को लॉक डाउन करने का फैसला तो किया पर वँहा रह रहे बाहरी लोगों के पलायन की परेशानियों का आकलन नहीं कर सका. यही वजह है कि दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर के बस अड्डे भीड़ से भर गए. हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को उत्तर प्रदेश सरकार को बसों और पुलिस के ट्रकों के द्वरा छोड़ने का प्रबंध किया गया. अब सवाल यह उठता है कि बिना किसी सोशल डिस्टनसिंग का पालन किये लाये गए यह मजदूर करोना फैलाने का कारण तो नही बन जयेगे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “ऐसे मानसिक एवं शारीरिक दबाव के समय भोजन और काम के बिना बेघर लोगो का घर की ओर गमन स्वाभविक है. सरकार द्वारा व्यवस्था की निरंतरता एवं दूरी बनाये रखते हुए लोगो को उनके घर तक पहुचना जरूरी है. ऐसे बीच मे फंसे लोगों के भोजन, जांच, और आवश्यकता के अनुसार इलाज की व्यवस्था भी होनी चाहिए”.

ये भी पढ़ें-  मध्यप्रदेश: दिग्विजय, कमलनाथ और अब भाजपा वाले सिंधिया  

#coronavirus: अब कौवे से फैला बर्ड फ्लू

देश में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं कि बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी. पटना के कंकड़बाग और कतरीसराय के इलाकों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की जानकारी मिली है, बिहार के वैशाली जिले में 2 दर्जन कौवे मरे हुए मिले, ये खबर मिलते ही आसपास के लोग सकते में आ गए. जानकारी मिलते ही बीमारी की रोकथाम के लिए बिहार सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं . पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को मारा जाने लगा है और उन्हें जमीन के अंदर दबा दिया गया ,जिससे कि बीमारी न फैले .

इस काम में पशुपालन विभाग की टीम और और जिला प्रशासन के लोग लगे हुए हैं . मुर्गियों में बर्ड फ्लू संक्रमण की जानकारी मिलते ही केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है.पशु वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर यह बीमारी दिसंबर जनवरी के ठंड वाले मौसम में होती है, लेकिन इस बार मौसम के बारबार बदलाव होने के कारण इस समय मुर्गियों में इस बीमारी का प्रकोप हो गया है . उनका यह भी कहना है कि सामान्य तौर पर जब मौसम गर्म होता है तो यह वायरस वाला खुद ही मर जाता है.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: फसल कटाई की बाट जोहते किसान

बताया गया कि मार्च के इस महीने में बर्ड फ्लू के लक्षण एक कौवे में पाए गए और वहीं से यह बीमारी मुर्गियों में फैल गई उसके बाद यह बीमारी संक्रमित पशुओं पक्षियों द्वारा आम लोगों में फैल सकती है. इसलिए सरकार द्वारा तुरंत कदम उठा लिए गए .पटना के पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर उससे बचाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है .लोगों को बीमार मुर्गियों के संपर्क में न आने की सलाह दी गई है .मुर्गियों में आम लोगों तक फैलने वाली इस बीमारी से बचने के लिए मुर्गी पालन को दस्ताने पहनने और साबुन और पानी से हाथ साफ करने की भी सलाह दी गई है .मरी हुई मुरगियों को जमीन में दबाने की भी सलाह दी गई है .

ये भी पढ़े-#coronavirus: मौसम और कोरोना के कहर से किसान लाचार

कोरोना के चलते पोल्ट्री कारोबार खराब स्थिति से गुजर रहा था, देश के लोग भी भी चिकन खाने से डर रहे हैं उनको लग रहा है कि इनमें भी कोराना वायरस के कीटाणु हो सकते हैं और हम इसकी चपेट में आ सकते हैं. अनेक सोशल मीडिया पर भी इस तरह की खबरें आती रही हैं लेकिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि मुर्गी में ऐसे वायरस के लक्षण नहीं है फिर भी अफवाहों का बाजार गर्म है जिसके कारण पोल्ट्री फार्म का धंधा धराशाई हुआ,और अब मुरगियों में बर्ड फ्लू की दस्तक ने.- भानु प्रकाश राणा

LOCKDOWN टिट बिट्स

पीता हूं गम भुलाने को

बॉलीवुड में कपूर खानदान का शराब से वही नाता रहा है जो अस्सी के दशक में टीवी का एंटीना से हुआ करता था जिसे ऊपर छत पर जाकर बार बार न घुमाओ तो नीचे स्क्रीन पर मच्छर आने लगते थे. मय से कुछ इसी तरह का मकसूद साबित करते हुये अभिनेता ऋषिकपूर ने लाक डाउन के इस नश्वर दौर में सुरा प्रेमियों का दिल यह कहते जीत लिया है कि कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है, हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं और ये सिलसिला थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है हिंदुस्तान में भी तेजी से आंकड़े बदल रहे हैं….. बगैरह बगैरह…

नवरात्रि की उपासना के दिनों में ऋषि के इस फलाहारी प्रस्तावना या भूमिका कुछ भी कह लें का उत्तरार्ध बड़ा मदहोश कर देने बाला था कि सभी राज्य सरकारों को चाहिए कि वे शाम के वक्त शराब की दुकानें खोल दें. ज़िंदगी भर बिना नागा रोज शाम को गला तर करते रहने बाले इस प्रतिभाशाली हीरो ने दलीले भी दीं कि लाक डाउन के चलते लोग डिप्रेशन में आ रहे हैं जो एल्कोहल से ही दूर हो सकता है. दिन रात बैल की तरह काम में जुते डाकटरों और पुलिस बालों को भी तनाव मुक्त रखने यह उमर खैयामी पेय बड़ा कारगर साबित होगा और इतना ही नहीं सरकारों को भी राजस्व खूब मिलेगा जिससे वे कोरोना से लड़ सकती हैं .

इस पर उम्मीद के मुताबिक भक्त टाइप के लोग भड़के और सोशल मीडिया पर ऋषि को ट्रोल करने लगे लेकिन तीर कमान से निकल चुका था और पियक्कड़ इसकी मीठी चुभन सीने में महसूस करने लगे थे. यह आइडिया पीने बालों ने पसंद किया तो बात में दम इस लिहाज से भी था कि जब सरकार सालों पुरानी रामानन्द सागर कृत रामायण का अफीमी नशा फोकट में करा रही है तो पैसा उगलने बाली असली शराब को दुकानों से बेचने में कहां का पहाड़ टूट जाएगा और ऋषि कपूर यह भी गलत नहीं कह रहे कि आखिर शराब ब्लेक में तो बिक ही रही है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: पैदल चलने वाले राहगीरों ने खोली सरकारी व्यवस्था की पोल

दारू के हिमायती इस अभिनेता के प्रशंसको को बरबस ही कुली फिल्म का उन्हीं पर फिल्माया  यह हिट गाना याद हो आया, मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम भुलाने को…. अब सरकार को चाहिए कि वह लोगों का लाक डाउनी गम दूर करने शाम को शराब बिकने दे और कथित नैतिकता के चलते ऐसा नहीं कर सकती तो रामायण का भी प्रसारण बंद करे जिससे सभी को डिप्रेशन बराबरी से महसूस हो , कम से कम यहां तो भेदभाव न हो.

बक़ौल एक भूतपूर्व पियक्कड़ सीएम

कभी गांधी परिवार के खासमखास रहे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री की उपाधि से विभूषित अजीत जोगी ने शायद ही नहीं तय है ऋषि कपूर के बयान से इत्तफाक नहीं रखा इसलिए ट्वीट कर मध्यप्रदेश के चौथी बार ताजे ताजे मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह से गुजारिश की कि मध्यप्रदेश में लाक डाउन के बाबजूद भी शराब की दुकानें खुली हुई हैं और उनसे धड़ल्ले से शराब बिक भी रही है. इससे संकर्मण फैलने का खतरा है लिहाजा ये दुकानें छतीसगढ़ की तर्ज पर बंद की जाएं. अब आप सोचेंगे इसमें नया क्या है राजनीति में ऐसा तो होता ही रहता है कि नेता जनता की फिक्र का दिखावा करते रहते हैं.

इस मामले दो बातें निहायत ही गौरतलब हैं जिनमे से पहली यह है कि पानी तक नीट पीने बाले सात्विक प्रवृती के शिवराज सिंह ने फौरन जोगी के ट्वीट को नरेंद्र मोदी के हुक्म सा माना और शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिये. इससे केवल शराबियों का ही दिल नहीं टूटा बल्कि कोरोना के कहर और लाक डाउन के डिप्रेशन को झेल रहे कई गैर- शराबियों को भी सदमा लगा. अजीत जोगी और शिवराज सिंह के सियासी ताल्लुक दो समानान्तर रेखाओं जैसे रहे हैं जो कभी मिली ही नहीं और न ही जिनके कभी मिलने की उम्मीद है फिर भी शिवराज ने  उनका मान यह जताने रखा कि मध्यप्रदेश में तो विपक्ष रहा नहीं इसलिए पड़ोसी राज्य के दिग्गज की सच्ची सलाह वे मान रहे हैं.

अब बात अजीत जोगी की, जिनकी प्रशासनिक क्षमता कभी किसी सबूत की मोहताज नहीं रही.  एक निर्धन आदिवासी परिवार के अजीत जोगी ने इंजीयरिंग की पढ़ाई के बाद आईपीएस और आइएएस बनकर एक मिसाल कायम कर दी थी लेकिन सियासी समझ में वे धोखा खा बैठे थे और उसी थाली में छेद करने लगे थे जिसमें उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की डिश थाल में सजी मिली थी जो एक ब्राह्मण के हिस्से में जाना थी.

कांग्रेस से ससम्मान उनकी फैयरबेल हुई तो वे जोश जोश में नई पार्टी बना बैठे जिसे आदिवासी बाहुल्य इस राज्य ने नकार दिया . 2018 के विधानसभा चुनाव में बहिन मायावती से हाथ मिलाने के बाद भी भी बाजी कांग्रेस के हाथ चली गई जिससे साबित हो गया कि अब उनके पास कलेक्टरी और मुख्यमंत्रित्व काल के संस्मरण भर रह गए हैं.

इसी सियासी बेगारी के दौर में उन्होने शायद महात्मा गांधी की किताब सत्य के साथ मेरे प्रयोग कुछ ज्यादा ही पढ़ डाली लिहाजा जनवरी 2019 में उनके सर पर सच बोलने का भूत सवार हो गया और एक दिन उन्होने यह रहस्योद्घाटन (जो हर किसी को पहले से ही मालूम था) कर डाला कि वे भी खूब शराब पीते थे अपने गांव में भी और विदेश जाते थे तब भी छककर पीते थे .

अब यह और बात है कि लोगों ने इस पर भी उन्हें महान मानने से इंकार कर दिया बाबजूद उनके यह तक कहने कि शराब बहुत खराब चीज है इससे घर के घर बर्बाद हो जाते हैं, 200 एकड़ रकबे की जमीन बाला किसान भी फुटपाथ पर आ जाता है और उन्होने शराब कुछ बनने के लिए छोड़ी थी. अब लाक डाउन के बहाने मध्यप्रदेश में शराब की दुकाने बंद करवाने का श्रेय उन्हें मिल गया है फिर भले ही ये दुकाने दिखने को ही बंद हुई हों. अब यह पूछना शराब की हिमायत जैसी हिमाकत ही होगी कि जोगी जब तक पीते रहे तब तक तो कुछ न कुछ बने रहे लेकिन जैसे ही पीना छोड़ा तो जो थे वह भी न रहे.

ये भी पढ़ें- coronavirus : नेता बजा रहे हारमोनियम, किसानों के बह रहे आंसू

सरकार की अग्निपरीक्षा  –

हजारों की तादाद में दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों से मजदूर जत्थे बनाकर किसी भी कीमत पर घर जाने आमादा हो आए हैं तो लाक डाउन की कथित सफलता मिट्टी में मिलती दिखाई दे रही है . दिल्ली का आनंद बिहार नाम का स्थान तो शाहीन बाग जैसा चर्चित हो रहा है जहां भूखे प्यासे लोगों के मुंह से बस यह निकलना ही बाकी रह गया है कि …. . भूखे पेट लाक डाउन के नियमों का पालन नहीं होता. उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग अब किसी की सुनेंगे ऐसा लग नहीं रहा. ये न तो किसी आदित्यनाथ की सुन रहे हैं और न ही नीतीश कुमार की और न ही हेमंत सोरेन या अरविंद केजरीवाल की कि भैया रुक जाओ हम खाने पीने और ठहरने के मुकम्मल इंतजाम कर रहे हैं.

हुआ सिर्फ इतना है कि नोट बंदी की तरह लाक डाउन के निशाने पर भी इत्तफाक से ही सही  गरीब दलित और आदिवासी ही आए हैं. यही बात 19 मार्च को यूं ही कही गई थी तो भक्तगण गदा लेकर चढ़ाई करने आमादा हो आए थे कि आप निहायत ही नालायक और वामपंथी टाइप के जीव हैं, मोदी जी तो देश को कोरोना के कहर से बचा रहे हैं और आपको ठिठोली सूझ रही है.

अब जब सच सामने है तब भी भक्त इन दबे कुचलो को ही यह कहते कोस रहे हैं कि ये लोग तो पैदाइशी कमअक्ल और जाहिल हैं जो कोरोना की वीभत्सता और भयावहता नहीं समझ रहे.  उधर इन हजारों सुदामाओं को समझ आ गया है कि मक्खन मलाई तो कृष्ण लोग सोशल डिस्टेन्सिंग के नाम पर सूँतते अपना सूतक काल काट रहे हैं और हमे सूखे चने भी नसीब नहीं हो रहे तो मरने वतन ही चला जाये आगे जो होगा सो देखा जाएगा . और देखना हमे नहीं है बल्कि उन्हें देखना है जो मौत से हमसे ज्यादा भयभीत हैं.

अब जो होगा वह लगभग अप्रिय ही होगा लेकिन इस समूहिक पलायन से एक बात जरूर उजागर हो गई है कि संक्रामक बीमारियाँ आमतौर पर अमीरों को ही लगती हैं. प्लेग और चेचक जैसी बीमारियों का इतिहास इसका गवाह भी है. कोई बड़ी संक्रामक बीमारी या महामारी कभी स्लम्स से नहीं फैलती बल्कि पक्के मकानों में उसकी पैदाइश और परवरिश होती है फिर उसकी दवा और वेक्सीन ईजाद हो जाते हैं लेकिन इतिहास यह भी बताता है कि जाते जाते ये बीमारियाँ कई गरीबों को बदहाली से हमेशा के लिए मुक्ति दिला जाती हैं.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN के दौरान ‘रामायण’ से जनता को भटकाने की कोशिश

क्या गरीब मजदूरों की इस भीड़ को यह बात समझ आ गई है , इस सवाल पर भले ही किसी शोध की जरूरत हालफिलहाल न पड़े लेकिन यह तय है कि ये लोग सरकार पर भरोसा नहीं कर रहे , यह जरूर सरकार की विफलता है.

ये लोग पूरी सब्जी के लालच में नहीं रुक रहे हैं तो साफ यह भी कि इनकी छठी इंद्रिय ने इन्हे आगाह कर दिया है कि कोरोना का कहर आखिरकार टूटेगा तो इन्हीं पर क्योंकि लाक डाउन यानि वैज्ञानिक छुआछूत के नाम पर इनका संपर्क समाज के उस वर्ग से तोड़ दिया गया है जिसके पास सालों साल का राशन पानी है . इन्हें तो अन्न देवता और लक्ष्मी देवी बचा लेंगे  लेकिन हमें बचाने कोई काली या हनुमान नहीं आने बाला, हमारी तरह हमारे देवी देवता भी इनके भगवानों के आगे असहाय हैं लिहाजा भागने में ही भलाई है.

हालात बेकाबू हैं और जरा सी भी ज़ोर जबरजस्ती इनके साथ की गई तो कहर कोरोना से कहीं ज्यादा बरपेगा. सरकार की असल अग्निपरीक्षा का वक्त तो अब शुरू हो रहा है देखना दिलचस्प होगा कि महमानव और अवतार करार दिये जा रहे नरेंद्र मोदी कौन सी ट्रिक से इससे निबटेंगे हालांकि उनके पास इकलौता रास्ता यही बचा है कि जैसे भी हो इस भीड़ को उसके घर तक पहुंचा दें.

ड्रामा अलीगढ़ का–

एक तरफ तो दिल्ली के मजदूर किसी भी कीमत पर रुकने तैयार नहीं तो दूसरी तरफ अलीगढ़ में देखते ही देखते कोई एक हजार गरीब लोग सरकारी इमदाद औए पैसा लेने लाक डाउन को धता बताते नगर निगम दफ्तर पहुँच गए इनके हाथों में राशन कार्ड आधार कार्ड और बेंक पासबुक जैसे दस्तावेज़ थे. दरअसल में अफवाह यह उडी थी कि प्रदेश सरकार ने तीन महीने का राशन और 1 हजार रु महीना आर्थिक सहायता देने की जो घोषणा की थी वह मिलने लगी है तो फिर लाक डाउन के नियम और कोरोना का डर भी लोगों को रोक नहीं पाया.

हल्ला मचा तो लोगों ने अपने मोबाईल पर आया नगर निगम का मेसेज मीडिया बालों को दिखाया जो झूठ नहीं था लेकिन अब कोई जबाब देने तैयार नहीं तो मायूस लोगों को समझ आ गया कि घोषणा सिर्फ घोषणा होती है उस पर अमल बड़े इतमीनान से किया जाता है मुमकिन है 3 महीने का राशन 3 महीने बाद देने की बात कही गई हो गलती हमारे सुनने और समझने में ही रही होगी अब इतने जल्दी तो राम राज आने से रहा और यह नगर निगम बालों का होली का मज़ाक ही क्यों न  समझ लिया जाये.

बात आई गई हो गई लेकिन भविष्य की झलक दिखला गई कि जब यह राहत कभी अगर वाकई बंटेगी तो लाक डाउन एक तरफ रखा रह जाएगा इसलिए सरकार को समझ लेना चाहिए कि 80 करोड़ की तादाद बेहद गैरमामूली होती है और राहतों पर अमल करने उसके पास पर्याप्त अमला नहीं है इसलिए मारामारी तो होगी ही और जल्द ही राशन और पैसा नहीं मिला तो लोगों की बैचेनी और ज्यादा बढ़ेगी यानि दो तो मुसीबत और न दो तो भी मुसीबत.

हाल-फिलहाल तो लोग लालच के चलते घरों में कैद रहने तैयार हो गए हैं वह भी इस उम्मीद के साथ कि 14 अप्रेल तक पैसा और अनाज मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- #coronavirus Effect: इन दिनों हाई रिस्क पर हैं सफाई कर्मी

#coronavirus: भाजपा नेताओं के बिगड़ते बोल

लेखक-रोहित 

आज पूरा देश दो तरह के संकट से जूझ रहा है. एक, कोरोना संक्रमण जिस ने पुरे विश्व को अपने गिरफ्त में ले कर हजारों की जान ले ली है. वहीँ दूसरा, इस संक्रमण के कारण हुए लाकडाउन से करोडो लोगों के जीवन में हुए भारी आर्थिक नुकसान. हमारे देश के लिए यह दोनों संकट धीरेधीरे पैर पसारना शुरू करने लगे हैं खासकर 21 दिनों के एक लम्बे लाकडाउन से उपजा आर्थिक संकट अभी से अपनी बर्बरता दिखाना शुरू कर चुका है.

लगातार टीवी और सोशल मीडिया से गरीब मजदूरों के भयावह कर देने वाली पलायन की ख़बरें व तस्वीरें आ रही है. आनंद विहार में हजारों की संख्या में जमा मजदूर लोग इस समय पूरे देश के लिए गवाह बने है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लाखों बेसहारा मजदूर अपने परिवार के साथ अपने घरों के लिए सेकड़ों किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करने निकल पड़े हैं.ऐसे में कुछ नेता ऐसे भी हैं जो अपने बिगडैल बोलों से बाज नहीं आ रहे. जिस में से एक भाजपा के नेता है बलबीर पुंज. जिनका कहना है कि “दिल्ली के मजदूर पैसा, भोजन आदि के चलते नहीं भाग रहें, बल्कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए जा रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-#coronavirus: चीन पर गहराता शक

बलबीर पुंज कोई भाजपा के नौसिखिया और ऐरागैरा नेता नहीं हों. वे भाजपा की तरफ से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. उन्होंने गरीबी महसूस नहीं की होगी किन्तु यहांवहां से सुनापढ़ा तो जरुर होगा कि भारत में अधिकतर लोग गरीब हैं. खुद को पत्रकार बताने वाले बलबीर पुंज क्या अपनी चाटुकारी पत्रिकारिता में इतना खोते चले गए कि सही गलत क्या होता है उसे समझना ही भूल गए. जाहिर है उन्होंने अपने बाल ऐसे ही भाजपा के लिए सफ़ेद नहीं किये होंगे. कुछ तो कीमत लगाई ही होगी अपने संवेदनशीलता को खोने के लिए.साथ ही यह भी हैरानी वाली बात है की उन की पार्टी के बड़े नेताओं ने इस मसले पर उन्हें किसी प्रकार की हिदायत नहीं दी. हो सकता है दिल्ली विधानसभा के चुनाव में गली गली परचा बाँट कर आला दर्जे के नेता इस समय थक गए हों. इसलिए न तो सामने प्रकट हो रहे है न देश में मचे इतने बड़े तांडव पर अपने नेताओं को समझा पा रहे है.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: हम दंगा पीड़ित बोझ नहीं, आप की जिम्मेदारी हैं

ऐसी बात नहीं है कि यह नासमझी की वजह से दिया गया बयान हो. अपने 70 साल के जीवन में उन्होंने देश को कुछ तो जाना ही होगा, खासकर एक पत्रकार और राजनेता के तौर पर. यह उन की नादानी नहीं हो सकती बल्कि यह गरीबों के प्रति वह भड़ास है जिसे उन्होंने निकाली है. आज यह गरीब सरकार की कलह खोल रहे है. झूठ से भरे गुब्बारे की हवा निकाल रहे है. यह मजदूर नेताओं के द्वारा बनाई झूठी शान को जनता के सामने पेश कर रहे हैं. यह वह खीज है बलवीर पुंज की, जिसमें वह गरीबों को कीड़ेमकोड़ों से बढ़ कर नहीं देखते.ऐसे ही एक और भाजपा के नेता है नंदकिशोर गुर्जर. यह गाजियाबाद से एमएलए है. इन का कहना है “जो भी सड़कों में घूम रहे है उन की टांगो को तोड़ दो, अगर वे फिर भी न माने तो उनकी टांगो में गोली मार दो.” यह वह पुलिस प्रशासन से कह रहे है.

नंदकिशोर गुर्जर वही नेता है जिन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि ”कोरोना वायरस गाजियाबाद लोनी में घुस नहीं सकता क्योंकि हमारे यहां ज्यादा गाय है.” यह उन्ही नेता सरीकों की लिस्ट में आते हैं जिन का मानना था कि गौमूत्र और गोबर से कोरोना संक्रमण भगाया जा सकता है. और आज यही नेता गोली मारने की बात कर रहे हैं.गाजियाबाद में इस समय 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. यही बात है कि लोग जान रहे है की जिस समय उन से संक्रमण से निपटने के उपाय मांगे जा रहे थे तब वह गोबर और गौमूत्र बंटवाने की सलाह दे रहे थे. इस समय लोग अपने नेताओं के कथन दोहराने लगे हैं. समझने लगे है यह सब हमें बेवकूफ बनाए रखने के तरीके हैं. यही खीज इस तरह के नेताओं को खाए जा रही है. यही कारण है की इन नेताओं के लिए हर चीज का इलाज गोली और बोली है.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: अमेरिका का हाल चीन से बदतर

जाहिर सी बात है यह अनायास कहे जाने वाले कथन नहीं है. यह कथन पूरी तरह राजनितिक विचारों से ओतप्रोत हैं. यह विचार ऊपर के नेताओं से होकर नीचे की तरफ बह रहे हैं. यही बात है कि अपने कहे गए कथन में उन्हें किसी बात का डर महसूस नहीं होता. वे बेधड़क ऐसे कहते चले जाते है. यह लगातार एक तरफ से चलने वाली वह सीरीज है जिस से लगता है उन्हें या तो यही सिखाया जा रहा है या इसे वे फेमस होने के लिए सस्ता पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर मानते है.

#coronavirus: हम दंगा पीड़ित बोझ नहीं, आप की जिम्मेदारी हैं

लेखक-रोहित 

दिसंबर माह से दिल्ली के लोगों ने लगातार दिल्ली में तनाव का माहौल झेला है. पहले चुनाव की सरगर्मी में गर्म होते नेताओं के तेवर व उस से उपजे भारी तनाव. फिर दंगों की आग, अफवाहों के साए और अब कोरोना के कारण एक लंबा लाकडाउन. यह सब इतने कम समय में इतनी तेजी से हुआ कि अगर लोगों का मनोस्तिथि का ब्यौरा लिया जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि काफी हद तक दिल्लीवासी अवसाद से गुजर रहे हैं. जाहिर है एक सभ्य समाज में उपजे इस तरह के तनाव आने वाली पीढ़ी के लिए मानसिक दुष्प्रभाव का कारण बनेंगे.

इन घटनाक्रमों में सब से ज्यादा प्रभावित वह लोग हुए जिन्होंने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में हुए दंगों का दंश झेला. उन हजारों लोगों के लिए यह समय उस परिस्थिति से उभरने का था, लेकिन वे उभरने की जगह लाकडाउन की चपेट में जा घिरे. कितना मुश्किल होगा इस परिस्थिति को महसूस करना. आम तौर पर देश में जहां भी दंगे हुए वहां दंगों के बाद एक लंबा राहत का समय होता है. सरकार द्वारा राहत कैंप बनाए जाते हैं जिस में दंगा पीड़ितों को राहत मिलने तक रखा जाता है. फिर उन जगहों पर नेताओं और समाजसेवियों के आने का कभीकभार सिलसिला चलने लगता है. यही राहत का समय होता है जब दंगा पीड़ित लोग खुद को फिर से संतुलित करने के लिए संघर्ष करते है. यह संतुलन सिर्फ आर्थिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी जरुरी होता है.

ये भी पढ़ेेें-बिहार में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते लोग

23 फरवरी से शुरू हुए दंगों में 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई तथा कई घायल हुए. कई लोगों ने अपने घरसंपत्ति को जल कर ख़ाक होते देखा. गरीब लोगों के लिए यह सब कुछ छीन लिए जाने के बराबर था. ऐसे में हजारों लोग बेघर हुए. उन में से कुछ अपने गांवों की तरफ वापस लौटे. लेकिन जिन के लिए गांव में भी कुछ बचा नहीं था वे वहीँ मुस्तफाबाद के ईदगाह में बने राहत कैंप में रहने को मजबूर हुए. लगभग 1000 की संख्या के आसपास लोग यहीं राहत केम्प में शरण लेने को मजबूर हुए. जो लोग सरकार द्वारा बनाए इन राहत कैंप की दरियादिली के कायल हैं वे यह जरुर समझ लें की यह मात्र खाना, कम्बल और टेंट है. किंतु दंगा पीड़ित इंसानी जीवन सिर्फ खाना, कम्बल या टेंट नहीं.

 

ये भी पढ़ें-#coronavirus: अमेरिका का हाल चीन से बदतर

24 तारीख को पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन के निर्देश दिए गए. लोगों को सामाजिक दूरी बनाने को कहा गया. जाहिर सी बात है इस की चपेट में राहत कैंप में रह रहे लोगों का आना लाजमी था. और हुआ भी यही, सभी दंगा पीड़ित लोगों को बिना तैयारी तुरंत अगले दिन यानी गुरुवार को राहत कैंप से खाली कराया गया. उन्हें सरकार ने कोई वैकल्पिक रास्ते नहीं बताए. उन्हें उन के बदतर हाल में यूं ही छोड़ दिया गया. कई लोग वहीँ अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए. कई आसपास की मस्जिदों में जाने को मजबूर हुए. तो कई लोग सड़कों में रहने को.

मुस्तफाबाद में रहने वाले 26 वर्षीय फैजान का कहना है “कैंप में दो तरह के लोग रह रहे थे. एक जिन के अपने मकान थे किन्तु वह मकान दंगों में बुरी तरह जल गए थे. दूसरा, जले हुए मकानों के किराए में रहने वाले किरायदार लोग. जिन के अपने मकान थे वह वापस जले हुए मकानों में चले गए हैं, जहां सिर्फ काली जली दीवारें, राख और टूटे हुए खिड़की दरवाजे हैं. जो किराए पर थे वह उन्ही इलाकों में मकानमालिकों के आपसी सहयोग से रह रहे हैं. जब सरकार के सहयोग की जरुरत है तो तुम कौन मैं कौन वाला रवैया वे किये हुए है.”

वहीँ करावल नगर के नजदीक शिव विहार में रहने वाले 22 वर्षीय अब्दुल बताते हैं “यह दंगा पीड़ितों के साथ सरासर सरकार द्वारा मजाक है. पहले बेघर लोगों को वहां (राहत कैंप) से भगा दो, और अगर वह सड़क पर दिखे तो उन्हें लाठियों से पीटो” यह एक डरावना एहसास ही है कि जिन मकानों में एक महीने पहले आप और आप के परिवार के लोगों के चीखने, रोने की आवाजें गूँज रही थी. मेहनत से बने मकान को अपने आंखों के सामने जलते देखा हो. और आज भी उस की दीवारें और बिखरा सामान आप को वही मंजर याद दिला रहे हों उस परिस्थिति में आप का वहां 21 दिनों तक खुद को कैद कर के रखना कितना मानसिक अघात पंहुचा सकता है.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: चीन पर गहराता शक

हालांकि शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस मसले पर निर्देश देते हुए कहा कि दंगा पीड़ितों को उचित राशन, मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की जाए साथ ही बेघर पीड़ितों के लिए नाईट शेल्टर या सामुदायिक केन्द्रों में रहने की व्यवस्था की जाए. वहीँ साथ में द गवर्मेंट आफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी दिल्ली और ईडीएमसी को एकएक दंगा पीड़ितों की साफसफाई और उन के रहने के जगह की साफ़ सफाई के निर्देश दिए. लेकिन सवाल यह बनता है कि क्या सिर्फ राशन, सफाई और अस्थाई रहने की व्यवस्था से इन का जीवन पटरी पर लौट आएगा. आखिर यह कैसे अपने मनोस्तिथि को दोबारे से पहले जैसे पटरी पर ला पाएंगे?

इस बर्बर प्रकरण को देख कर लगता है कि सरकार और व्यवस्था के लिए यह दंगा पीड़ित जिम्मेदारी कम बोझ ज्यादा हैं. मानो व्यवस्था की सारी संवेदनशीलता मरती चली जा रही है. वह जैसे तेसे कर इन्हें अपने पल्ले से हटा लेना चाहती है. वरना इन्हें राहत कैंप से हटाने से पहले इन के लिए रहने की उचित व्यवस्था की जाती. आज जहां इन्हें सही मायनों में मनोवैज्ञानिक कंसल्टेंट की आवश्यकता थी वहां इन की जान इतनी सस्ती है कि यह भूखे रहने को मजबूर हैं.

#lockdown: पैदल चलने वाले राहगीरों ने खोली सरकारी व्यवस्था की पोल

“कोरोना वायरस” के संक्रमण से जनता को बचाने के लिए सरकार ने बड़े बड़े दावे किए. सच्चाई यह है कि गरीब वर्ग इस “लॉक डाउन” के समय सबसे अधिक परेशान हो रहा है. खाने पीने की कमी और परदेश में असुरक्षा की भावना के चलते वो बड़े शहरों से अपने गांव घर की तरफ पैदल ही पलायन करने लगी. सड़को पर देश की आजादी के समय बंटवारे की त्रासदी सा दृश्य दिखने लगा.

देश की हर सड़क पर ऐसे लोग दिख जायेगे जो पैदल एक जगह से दूसरी जगह जाते दिख जायेगे.  यह भले ही बहुत बड़े समूह में इधर से उधर ना जा रहे हो पर इनकी संख्या बहुत बड़ी है. यह सब 100-200 किलोमीटर ही नही इससे अधिक दूरी की यात्रा भी पैदल तय करने का साहस करके अपने घरों से बाहर सड़को पर निकल पड़े.

ऐसा आलम देश की जनता ने पहली बार देखा है. यह बात जरूर है कि ऐसे दृश्य फिल्मों में देखने को मिले थे जब देश के बंटवारे के समय भारत से पाकिस्तान की तरफ और पाकिस्तान से भारत की तरफ लग घर परिवार बीबी बच्चो के साथ पैदल सड़को ले रास्ते चल रहे थे. उस समय भी इनसे मारपीट और बदसलूकी की जाती थी.

आजाद भारत मे इसकी कल्पना मुश्किल थी. 22 मार्च को जब देश भर के शहरों को कॅरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए “लोक डाउन” करने की घोषणा हुई तो एक बार फिर से 1947 के पलायन के दृश्य सड़को पर दिखने लगे.

शहरों के लोक डाउन होते ही एक शहर से दूसरे शहर जाने वाली सड़को को बंद कर दिया गया. बस, टैक्सी, रेल गाड़ियों का चलना बन्द कर दिया गया. ऐसे में बड़े बड़े शहरों में रह रहे लोगो मे भय और डर बैठ गया. यह लोग बड़े शहरों को छोड़ कर अपने गांव घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े.

ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते लोग

पढ़ने वाले छात्रों की व्यथा :

सड़को पर पैदल चलने वालों में 2 तरह के लोग सबसे ज़्यादा दिखे. एक वह छात्र थे जो पढ़ने लिखने दिल्ली, नोयडा जैसे बड़े शहर में रह रहे थे. इनमे 200 से 300 किलोमीटर दूर के छात्रों की संख्या सबसे अधिक थी. यह नोयडा दिल्ली के कॉलेजों में पढ़ते थे और होस्टल की जगह पीजी होस्टल यानी किराए के कमरों में रहते थे. इनके पास खाना बनाने का कोई साधन नही होता है. यह 50 रुपये खर्च करके किसी कैंटीन में खना खाते थे. कॉलेज बन्द हो गए. तो इनको अपने घर जाने के लिए कह दिया गया. कुछ बच्चे समय से तब निकल आये जब लोक डाउन नही हुआ था. कुछ बच्चे फंस गए. ऐसे में इनको जब अपने घर आने का साधन नही मिला तो यह 2-4 के साथ पैदल ही अपने घरों के लिए निकल लिए.

नोयडा के एक कॉलेज में पढ़ने वाले 3 लड़के शिवम, प्रकाश दिनेश औऱ 2 लड़कियो रूपा और दिव्या  रुद्रपुर, बरेली और मुरादाबाद के रहने वाले थे. नोयडा के एक कॉलेज में पढ़ते थे. यह लोग अपनी पीठ पर लैपटॉप बैग लिए सड़कों के रास्ते अपने घर की दूरी तय कर रहे थे. रामपुर में इनको पुलिस ने रोका पहले तो पुलिस ने अपने अंदाज में गालियां दे कर बात की. पर जब बात पुलिस की बड़े अफसरों को पता चली तो उन लोगो ने इनको आगे घरो तक किसी तरह तक पहुचने का काम किया. इन बच्चो ने पहली बार इतना बड़ी दूरी पैदल तय की. बच्चो ने बताया कि रास्ते मे वो पुलिस से बचते बचाते चल रहे थे. पुलिस और दूसरे लोग उनकी मजबूरी समझने की जगह पर हिक़ारत की नजर से देखते थे जैसे कि करोना वायरस फैलाने के सबसे अधिक काम उन सबने ही किया था.

बेबस मजदूर :

सड़को के रास्ते पैदल अपने गांवों को जाने वालों में सबसे बड़ी संख्या दिहाड़ी मजदूरों की है. जो 5 सौ से 6 सौ किलोमीटर दूर दिल्ली जैसे शहरों में फंस गए थे. “जनता कर्फ्यू” के दिन से ही काम मिलना बंद हो गया था यह लोग अपने घर परिवार के साथ वापस अपने गाँव के लिए पैदल ही चल पड़े क्योकि कोई बस, ट्रेन या कोई अन्य साधन नही था.

इनके छोटे छोटे बच्चों ने भी अपने कंधों पर झोले लाद रखे थे. कई कई दिन पैदल चलते हुए यह अपनी दूरी तय कर रहे थे.

मीडिया में यह आने के बाद रास्ते मे पड़ने वाली कुछ जगहों पर उनको खाने पीने का सामान कुछ लोगो ने दिया . यह रास्ते मे थक जाने पर किसी पेड़ के नीचे या किसी जगह पर रुक कर सुस्ता लेते थे फिर आगे बढ़ जाते थे. इनको धीरे धीरे अपने घरों तक पहुँच जाने की उम्मीद थी.

संक्रमण रोकने के नाम पर रोक गया इनको :

बड़े शहरों से अपने गांव घर को जाने वालो को सरकार ने भेजने का काम तो किया ही नही जगह जगह पर पुलिस ने उनको रोकने का काम भी किया.

बड़े शहरों से जाने वालों को रोकने से कोई लाभ नहीं. अगर वे संक्रमण लेकर गांव भी पहुंचे तो भी जोखिम लेना सही है क्योंकि शहरों में वे बिल्कुल अकेले हैं. सरकार जोखिम से बचना चाहती है तो एक तरफा चलने वाली ट्रेनों में बिना टिकट इन लोगो को ले जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना के कहर में फंसा कारोबार

#coronavirus: कैदियों के साथ न्याय कोरोना करेगा…?

कोरोना का कहर इस कदर गहराता जा रहा है कि दुनिया के तकरीबन 200 देश इस की चपेट में है. इस संक्रमण का दायरा भी एशिया, यूरोप से होता हुआ अफ्रीका तक पहुंच गया है. अमेरिका भी इस से अछूता नहीं रहा. वहीं यह भारत में भी अपने पैर पसार रहा है.

अमेरिका में कोरोना मरीजों की तादाद 1 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है, वहीं चीन 81 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. इटली में भी 86 हजार के करीब कोरोना से संक्रमित है और  9000 से अधिक मौतें हुई हैं.

पूरी दुनिया में 6 लाख के करीब कोरोना से संक्रमित हैं और 27 हजार से अधिक मौतें. वहीं भारत में भी 800 से अधिक मरीज संक्रमित हैं और 20 से अधिक मौतें.

अमेरिका में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों और मौतों का आंकड़ा डरा रहा है. एक दिन में ही कभी वहां 16 हजार नए संदिग्ध कोरोना की चपेट में आ जाते हैं तो कभी 18 हजार से अधिक. इसी तरह मौतों का सिलसिला भी कभी एक दिन में 263 तो कभी 345 या इस से अधिक. इस बीमारी के चलते न्यूयॉर्क की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह चरमरा गई है.वहां के आम नागरिक ही नहीं, जेलों में बंद कैदी भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. यही वजह है कि अमेरिकी कैदियों को छोड़ा जा रहा है क्योंकि वहां कोरोना वायरस अधिक फैल रहा है. वहां की जेलें कोरोना की वजह से असुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: सब्जियों फल और जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ी

24 मार्च को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने ऐलान किया कि उन्हें रिहा करने का अधिकार है. कोरोना वायरस अधिक फैलने के चलते 1000 से अधिक चुनिंदा कैदियों को वे रिहा करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में 5000 से अधिक कैदियों को रखा गया है जो ज्यादातर रिकर्स में रखे गए हैं.

उन्होंने कहा कि अनुमानित 300 रिकर्स द्वीप कैदियों को वे जल्द रिहा  करेंगे. यदि उन  की सेवा में एक वर्ष से कम का समय बचा है.

जेल के नियमों के तहत ही कैदियों को रिहा किया जाएगा. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो सब से पहले 70 साल से अधिक उम्र के कैदियों को  रिहा करना चाहते हैं. वहीं जिन कैदियों की 5 स्वास्थ्य के प्रति ऐसी स्थितियां हैं, जो उन्हें कमजोर बनाती हैं यानी उन की सेहत इस बीमारी की जद में आ सकती हैं, को भी जल्द रिहा करना चाहते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू हिंसा या यौन आरोप जैसे हिंसक कैदियों को रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि इन से शहर में माहौल बिगड़ने का खतरा है.

वहीं लॉस एंजिलिस और क्लीवलैंड में भी सैकड़ों कैदियों को मुक्त कर दिया गया है.

दूसरी ओर अमेरिका ने ईरान से भी आग्रह किया है कि वह अमेरिकी कैदियों को जल्द छोड़ दे. ईरान भी इस घातक वायरस की चपेट में हैं. ईरानी जेलों में भी कोरोना वायरस फैल चुका है.

कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना करने के लिए ईरान ने अपने विशिष्ट बल रिवोल्यूशनरी गार्डों को मैदान में उतारा है. वहां भी बीते दिनों में 70 हजार से अधिक कैदियों को अस्थायी तौर पर रिहा कर दिया गया, लेकिन यह नहीं बताया कि इन कैदियों की वापसी कब होगी.

पाकिस्तान भी कैदियों को छोड़ने का मन बना रहा है, वहीं भारत भी ऐसे कैदियों को पैरोल पर छोड़ने की योजना बना रहा है, जो बूढ़े हैं या जिन की सजा 7 साल या उस से कम है.

हालांकि भारत में अभी कैदियों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, परंतु इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए कैदियों की रिहाई पर विचार किया जा रहा है.

शीर्ष अदालत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक तौर पर दूरी रखने की सलाह दी है. लेकिन जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं, जिस से दूरी बनाए रखना मुश्किल है.

महाराष्ट्र में भी कोरोना मरीजों की तादाद दिनोंदिन बढ़ रही है. जेलों में  कोरोना वायरस न पसरे, इस के लिए महाराष्ट्र सरकार राज्य की 60 जेलों में बंद तकरीबन 11,000 कैदी, जिन्हें 7 साल या उस से कम की सजा मिली हुई है, उन्हें पैरोल पर रिहा करने पर विचार कर रही है, वहीं पंजाब सरकार भी 6,000 कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का मन बना रही है.

हालांकि वे कैदी रिहा नहीं किए जाएंगे, जिस से शहर का माहौल बिगड़ने की आशंका है.

वैसे भी पंजाब की जेलों में बंद कैदियों में ज्यादातर नशेड़ी हैं, जिन्हें नशीले पदार्थों के साथ पकड़े जाने के चलते सजा हुई है. नशे के आदी लोग शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर होते हैं. साथ ही, इन्हें बीमारी भी जल्दी घेर लेती है.

वहीं दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल प्रशासन भी करीब 3,000 कैदियों को छोड़े जाने पर विचार कर रहा है और हरियाणा सरकार भी जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर भेजने का मन बना रही है. जो कैदी अभी पैरोल या फरलो पर हैं, उन का समय बढ़ाने पर सोच रही है.

हालांकि इन में से ज्यादातर कैदियों को सजा भी नहीं हुई है. भले ही यह फैसला महीनों पहले लिया गया है, पर इस का अभी कोई सबूत नहीं है.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि कैदियों को छोड़ने की आखिर मंशा क्या है? क्या वाकई इन कैदियों को इसलिए छोड़ा जा रहा है कि इन कैदियों का न्याय कोरोना करेगा?

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना के कहर में फंसा कारोबार

जैसे अमेरिका ने अपनी जिम्मेदारी से किनारा करते हुए, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कैदियों को कोरोना से बचने के लिए हिदायत दे कर उन्हें उन के हाल पर छोड दिया, वहीं इन कैदियों में भी कोरोना को लेकर असुरक्षा है .

अमेरिका ने तो अपने कैदियों को इसलिए छोड़ा क्योंकि उन जेलों में कोरोना वायरस फैल चुका था. पर

कैदियों को उन के हाल पर छोड़ना, यह कहां का न्याय है, कहीं यह कोरोना न्याय तो नहीं.

#coronavirus: खाने से अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं बुज़ुर्ग

कोरोना वायरस बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पकड़ रहा है क्योंकि शरीर की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इनका शरीर संक्रमण से फाइट नहीं कर पाता और संक्रमण उनके शरीर को जल्दी जकड लेता है। साठ के उम्र पार करने के बाद पाचन तंत्र बहुत धीमा हो जाता है, इस कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अगर कुछ ख़ास खाद्य पदार्थ भोजन में शामिल कर लिए जाएँ तो कोरोना जैसे संक्रमण को शरीर पर हावी होने से रोका जा सकता है.

खूब फल खाएं
साठ साल की उम्र के बाद पाचन क्षमता कमजोर पड़ने लगती है.पेट अनाज आदि को ठीक से डाइजेस्ट नहीं कर पाता. इस बात को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों को फलों का सेवन सबसे अधिक करना चाहिए.फल आसानी से पचने वाले होते हैं. इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों में स्ट्रॉबेरी, ब्लू बेरीज और चेरीज खास हैं। ये सभी ऐंटिऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। विटमिन-सी इनमें अच्छी मात्रा में होता है और इनकी ऐंटिइंफ्लामेट्री क्वालिटी वायरल, हर्ट डिजीज और हाई बीपी से भी सुरक्षा प्रदान करती है.

सब्ज़ियां जो बढ़ाएं इम्युनिटी
ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर, मशरूम और ब्रूसेल्स स्प्राउट्स (एक तरह की पत्ता गोभी) का सेवन इस वक़्त बढ़ा दें क्योंकि इन सभी सब्जियों में पाए जानेवाले पोषक तत्व 60 साल और इससे अधिक उम्र में होनेवाली शरीर की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं. ये सब्जियां फाइबर से भरपूर होती हैं, इस कारण इनका पाचन आसान होता है और कब्ज की समस्या नहीं होती. ये सभी सब्ज़ियां रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाती हैं.

ये भी पढ़ेंcoronavirus: घर में रहें और स्वस्थ रहें

कुछ ख़ास अनाज खाएं
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अधिक उम्र के लोगो को कुछ ख़ास दालों और अनाज का उपयोग करना चाहिए जो प्राकृतिक तौर पर हल्की और सुपाच्य होती हैं. जैसे मूंग की दाल, मूंग-मसूर की मिश्रित दाल, उड़द की छिलका दाल और मूंग धुली दाल. साथ ही बाजरा, ओट्स और खिचड़ी। ये सभी चीजें संपूर्ण सेहत को मजबूत बनाती हैं और इम्युनिटी पावर बढ़ाती हैं.

दलिया है सबसे बेस्ट
गेहूं का महीन कुटा और भुना दलिया बहुत अधिक सुपाच्य होता है. यानी इसे पचाने में डायजेस्टिव सिस्टम पर प्रेशर नहीं पड़ता और फाइबर से भरपूर होने के कारण यह पेट को साफ रखने में भी मदद करता है.इसलिए बड़ी उम्र के लोगों के लिए यह एक अच्छा भोजन है. इसे नाश्ते में या डिनर में आराम से लिया जा सकता है.ये शरीर की ताकत को बढ़ाता है। दूध के साथ इसको बनाएं और खाएं.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: लॉक डाउन में घर में स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें

अलसी के बीज, हल्दी और मुलेठी
ये तीनो ऐसी चीजे हैं जो शरीर की गर्माहट को तो बरकरार रखती ही हैं, जीवाणुओं-विषाणुओं को भी मार भगाती हैं. असली के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. यह हमारी बॉडी में श्वेत रक्त कोशिकाएं बढ़ाने और उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करता है.श्वेत रक्त कणिकाएं ही हमारे शरीर में पहुंचे वायरस को खत्म करने का काम करती हैं. साथ ही ब्रेन को हेल्थी रखने में भी ओमेगा-3 फैटी एसिड मदद करता है.

वहीँ खांसी और फ्लू जैसे लक्षणों में हल्दी का सेवन बहुत अधिक लाभकारी होता है. क्योंकि हल्दी शरीर में किसी भी तरह के बैक्टीरिया और वायरस को नहीं पनपने देती.अगर मौसम के अनुसार और सही मात्रा में नियमित रूप से हल्दी का सेवन किया जाए तो डायबीटीज, ऑर्थराटिस और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से भी जीवनभर बचा जा सकता है. इसी के साथ मुलेठी का सेवन भी कोरोना जैसे वायरस से लड़ने में कारगर है. मुलेठी प्राकृतिक रूप से कफ विरोधी गुणों से भरपूर होती है.यह शरीर में वायरस और बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है क्योंकि इसमें ऐंटिऑक्सीडेंट और ऐंटिइंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं.सामान्य सर्दी-जुकाम और गीली खांसी में मुलेठी का सेवन लाभदायक रहता है. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें