सरकार ने आपको कोरोना से बचने के लिए पुरे देश में लॉक डाउन लागू किया है । इस स्थिति में आपको यह तय करना होगा कि आप घर पर रहते हुए हर प्रकार से स्वास्थ्य रहे। इस स्थिति में अगर आपका मन नहीं लगता है तो आइये बताते है इस समय को मैसे आप सकारात्मक उपयोग कर सकते है  ।

-  आप किसी भी उम्र के देश देश दुनिया के बारे में जानने के लिए आपके पास उपयुक्त समय है। जरुरी नहीं दुनिया में जो भी देखे या सीखे वह करना के बारे में हो , इसे आलाव भी बहुत कुछ है , कोशिश करे कि किसी देश के बारे में संक्षित जानकारी इस लोक डाउन के दौरान आपके पास होना एकत्रित हो जाये ।

- आप गृहणी हो तो किचन में बहुत कुछ नया कुछ सीख सकती हैं। भारतीय पकवान के कई विधान है उसे आप इंटरनेट के मदद से समझ सकती है , विश्व के अन्य देशों के पकवानो को भी समझने का आपके पास उपयुक्त समय है। आप बेकरी और घर के तंदूर पकवान को भी आराम से समझ सकती है । जब तक लॉक डाउन ख़त्म होगा आपके किचन और पकवान ज्ञान में काफी वृद्ध हो चूका होगा , अगर समय हो तो इसे जरूर आजमाए

ये भी पढ़ें-#coronavirus: लॉक डाउन में घर में स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें

- आपके बच्चों के लिए यह समय खास है , सभी लोग साथ है , इस दौरान आप अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दे सकते है .बच्चों को नई नई चीजों का ज्ञान प्रदान कर सकते हैं। जरुरी नहीं है उसके रूचि के अनुसार ही आप उसे कुछ सिखाये या बताये , इस लॉक डाउन के दौरान आप अपने देश के बारे में जरूर समझा सकते है। देश , राज्य, जिला ,प्रखंड ,शहर और गांव तक आप उस से बात कर सकते है । कई बार देखा गया है कि आपके बच्चे पढ़ने में काफी तेज होते है लेकिन देश - दुनिया का ज्ञान उन्हें कम होता है , यही ज्ञान को आप प्रदान करे .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...