Download App

lockdown: सोशल डिस्टेंस में नया प्रयोग, फल-सब्जी मंडी में भी ऑड-ईवन फॉर्मूला

एक ओर कोरोना के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है. कुछ संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सभी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है यानी घर में ही रहने पर जोर दिया जा रहा है, साफसफाई का ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा था, वहीं थोक और फुटकर सब्जी बेचने वालों पर यह नियम लागू नहीं था, पर अब ऐसा नहीं होगा.

इसी को ध्यान में रखते हुए अब तमाम सब्जी मंडियों में सख्ती बरती जा रही है और सोशल डिस्टेंस के तहत मास्क जैसी जरूरी चीजों को अपनाने के साथ ही सावधानी बरतने पर खासा जोर दिया जा रहा है.

इसी के तहत देश की सब से बड़ी फलसब्जी मंडी आजादपुर, दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं. यह थोक बाजार तकरीबन 80 एकड़ में फैला हुआ है.

ये भी पड़ें-आम की फसल पर मंडरा रहा रोग, बरतें सावधानी

नए निर्देश के मुताबिक, मंडी में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री होगी और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक फलों की. साथ ही, सभी व्यापारी ऑडईवन फॉर्मूले के तहत ही अपना शेड खोल पाएंगे.

आजादपुर कृषि उत्पाद बाजार समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा कि मंडी में 22 बड़े शेड हैं, जिन में सैकड़ों व्यापारी सब्जियां बेचते हैं. यहां रोज बड़ी संख्या में लोग आते हैं. साथ ही, ट्रकों की लंबी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं, जिस में फलसब्जी लदी होती है. अब तक एक व्यापारी के लिए 3-4 ट्रक मंडी के अंदर जाते थे, इस से जाम की समस्या होती थी. पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा. यानी एक व्यापारी के लिए केवल एक ट्रक ही अंदर जा सकेगा.

साथ ही, व्यापारियों से भी कहा गया है कि आजादपुर मंडी के अंदर प्रति व्यापारी केवल एक ही ट्रक ले जाया जाएगा. ऐसा न करने पर उचित कार्यवाही की जाएगी.

आजादपुर कृषि उत्पाद बाजार समिति के अधिकारियों को यह निर्देश भी मिला है कि मंडी के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग और सब मास्क पहने हों, यह सुनिश्चित किया जाए.

यह नया नियम सोमवार से ही लागू हो गया है. ऑडईवन नियमों के तहत सभी 22 शेड अपनी संख्या के अनुसार खुलेंगे.

ये भी पढ़ें-खेती व्यवसाय में 100 फीसदी मुनाफा

उदाहरण के लिए, ईवन तिथि पर सम संख्या वाले शेड खोले जाएंगे, जैसे 0, 2, 4, 6, 8 में कामकाज होगा. ऑडईवन फॉर्मूले से हम सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में सफल होंगे.

सभी थोक बाजारों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के तरीकों पर बातचीत की.

आने वाले दिनों में दिल्ली के दूसरे थोक बाजारों में भी यह नियम लागू किए जा सकते हैं.

सरकार की यह नीति भले ही सोशल डिस्टेंस को ले कर बनाई गई है, पर इस मे वही पिस रहा है, जो फुटकर सब्जी खरीदने वाले हैं. थोक व्यापारी वर्ग भी ऐसे नियमों से अपना कारोबार ठीक तरह से कर पाएंगे, कहना मुश्किल है.

#lockdown: घर में ऐसे कर सकते हैं अपनी परीक्षा की तैयारी

इस वक्त सबसे ज्यादा परेशान हैं वो बच्चें जो घर में हैं और अपनी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इस कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से ना तो स्कूल जा पा रहे हैं ना कोचिंग ना कॉलेज तो ऐसे में वो परेशान हैं कि उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है औऱ डिप्रेशन में भी जा रहे हैं ,

बनारस के एक आशुतोष पांडेय का भी यही सवाल था कि कैसे करें पढ़ाई महौल नहीं मिल रहा है तो ऐसे बच्चों से ये कहना चाहुंगी की उनको परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं हैं.थोड़ी सी संकट की घड़ी है लेकिन जल्दी ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा कि इस वक्त पूरा देश ही रुका हुआ सा है.वो घर पर ही अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर सकते हैं.कुछ लोगों के इग्जाम थें जो टल गए हैं तो उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें ये सोचना चाहिए उन्हें अपनी परीक्षा के लिए और तैयारी करने का मौका मिल गया है और उन्हें घर पर ही अपनी प्रिपरेशन करनी चाहिए.

सबसे पहले तो आपके पास नेट उपलब्ध है औऱ आप नेट पर कापी अच्छी तरह अपने पढ़ाई से संबंधित टॉपिक्स का हल ढ़ूढ़ सकते हैं

ये भी पढ़ें-#coronavirus: लौकडाउन में बच्चे की दिनचर्या और भोजन का रखें खास ख्याल

अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप अपने टीचर को फोन करके फोन पर उस समस्या का हल पूछ सकते हैं और जाहिर है कि कोई भी शिक्षक आपको जानकारी देने से या फोन पर आपकी पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का हल बताने से मना नहीं करेगा.

इस वक्त कुछ बच्चे तो स्काईप पर अपने टीचरों से पढ़ाई कर रहे हैं तो आप भी ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं क्योंकि यदि आपके पास ये सेवा उपलब्ध है उसका लाभ उठायें.

मानती हूं हर किसी के पास ये उपलब्ध नहीं हो सकता है तो खुद से थोड़ा सा मेहनत करके पढ़ाई करे ताकि उसकी पढ़ाई में कोई कमी ना आए

अगर वो कुछ आगे का नया नहीं सीख पा रहा है तो उन चीजों को ही वापस रिवाइज़ करें जो वो पढ़ चुका है यकीन मानें तैयारी और अच्छी हो जाएगी.इंटरनेट पर भी आपकी हर समस्या का हल मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: कोरोना से न बढ़ने दे दिल की दूरी

ज्यादा बोरिंग लगे तो म्यूजिक सुनिए और साथ में थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई करिए इससे आपका माइंड भी फ्रेश रहेगा और आपको और पढ़ने का मन करेगा.

एक तरह से आप ये सोचें की हो सकता है आप जो परीक्षा देने वाले थें उसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं रहे होंगे तो अब आपके पास मौका है घर में पढ़िये और अपनी तैयारी को और भी मजबूत बनाइए साथ फैमिली के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करिए मस्ती करिए यकीन मानिए आपको बहुत अच्छा लगेगा.

टेसू के फूल: भाग 3

हार कर विदेश चला गया था मधुकर. आलोक और अणिमा के ब्याह तक भी नहीं रुका था वह. अपने अरमानों से सजे महल के खंडहरों को देखने के लिए रुकता भी क्यों? अपना कहने को क्या रह गया था यहां? 4 बरसों तक अमेरिका में रह कर मधुकर जब वापस भारत लौटा तो लखनऊ में नर्सिंगहोम खोला. फिर स्वयं को पूर्णरूप से व्यस्त कर लिया था उस ने. मरीजों के बीच रह कर कई बार चारु के पास जाने का मन किया था उस का पर जा नहीं सका था. कहीं सही व्यवहार नहीं मिला और उस का संवेदनशील मन आहत हुआ तो? खुद चारु ने कब टोह ली थी उस की? अपने ही संसार में तो रमी रही. फिर भी एकांत के क्षणों में चारु बहुत याद आती थी. उस का अनिंद्य सौंदर्य, शांत, संयमित व्यवहार उसे बारबार याद आता. जीवन संध्या की इस बेला में जीवनसाथी की कमी हमेशा खलती थी. पिछले साल एक सेमिनार में उस की भेंट आलोक से हो गई थी. इतने साल बाद मिले आलोक पर प्रश्नों की झड़ी लगा दी थी मधुकर ने. हर प्रश्न चारु के इर्दगिर्द ही घूमता रहा. उस के बाद आलोक ही अपने समाचारों से मधुकर को अवगत कराता रहता. हर महीने आलोक आता और अपने घर की पूरी सूचना उसे दे जाता. ऐसा लगता जैसे सबकुछ सही तरीके से चल रहा है. इधर, पिछले कुछ दिनों से आलोक बहुत परेशान दिख रहा था. हर समय बुझाबुझा सा रहता. मधुकर इतने बरसों तक जुड़ा था उस परिवार से इसलिए थोड़ा सा दुख भी उस परिवार का नहीं सह पाता था. उस ने आलोक को कुरेदा तो चुप नहीं रह पाया था वह. फिर उस ने कहना शुरू किया, ‘अजीब सा चिड़चिड़ा स्वभाव हो गया है मधुकर भैया, चारु दीदी का.

पूरे घर का वातावरण ही नारकीय बन गया है.’ मधुकर ने उसे अविश्वास से घूरा था. आलोक ने फिर कहा, ‘मुझे तो ऐसा लगता है कि जैसे दीदी मेरी खुशियों की सब से बड़ी दुश्मन हैं. अणिमा को मेरे साथ देख कर ईर्ष्यालु हो उठती हैं.’ ‘यह क्या कह रहे हो? तुम्हारे सुख के लिए जिस बहन ने अपनी खुशियों की तिलांजलि दे दी, वह तुम्हारी दुश्मन कैसे हो सकती है? अणिमा को वह स्वयं अपनी इच्छा से तुम्हारी बहू बना कर लाई थी.’ ‘यह सच है भैया, पर आप भी दीदी का व्यवहार देखेंगे तो परेशान हो उठेंगे, कभी दरवाजे की दरार में से अंदर झांकती हैं तो कभी दरवाजे की आड़ में हो कर पतिपत्नी की बातें सुनती हैं. हमारे हर कार्यकलाप और गतिविधि पर गिद्धदृष्टि है दीदी की. मैं ने हमेशा दीदी का आदर किया है, पर अणिमा तो पराए घर की है. मेरा कुछ फर्ज पत्नी के प्रति भी तो है. दीदी के बरताव से तालमेल बिठाना बहुत मुश्किल हो गया है.’ आलोक के जाने के बाद मधुकर बेहद बेचैन हो उठा था. विश्वास नहीं हो रहा था, पढ़ीलिखी, सुलझे विचारों वाली चारु क्या वास्तव में ऐसा ही व्यवहार करती होगी? आज वह आलोक के कहने पर ही उस शहर में आया था.

जी तो कल ही मचल उठा था, लेकिन चारु ने तो तब एक बार भी रुकने के लिए नहीं कहा था. यों चले जाना शिष्टाचार के विरुद्ध नहीं होता क्या? चारु के कहे शब्द उस के अंतस्थल को एक बार फिर कचोटने लगे थे. सुबह उठ कर उस ने अपना सामान सूटकेस में बंद किया और चारु के घर की ओर रवाना हो गया. रिकशे वाले को पैसे दिए और बाहर लौन में आ कर खड़ा हो गया था. पहले का समय होता तो धड़धड़ाते हुए बंगले की सीढि़यां चढ़ कर सीधे चारु के कमरे में पहुंच जाता किंतु अब एक अव्यक्त संकोच ने उस के पांव जकड़ लिए थे. काफी देर तक वह असमंजस की स्थिति में दरवाजे पर ही टिका रहा. अंदर से आती आवाज ने उसे दरवाजे पर ही रोक दिया था. गलत समय पर तो नहीं आ गया? उसे लगा, नहीं आना चाहिए था इस समय. शांत, सहिष्णु और संयमित चारु का कभी उग्र स्वर नहीं सुना था उस ने. और आज ये आवाजें? लौटने को हुआ तो आलोक की गाड़ी की आवाज ने रोक दिया उसे. ‘‘कहां जा रहे हैं भैया? यह सब तो प्रतिदिन होता है यहां,’’ वापस लौटते हुए मधुकर को रोक कर आलोक उसे बैठक में ले आया.

मधुकर सोच रहा था, ‘शांत, निश्छल स्वभाव वाली चारु को कभी क्रोध आता भी तो मुंह से कभी कुछ नहीं कहती थी. बस, माथे पर बल डाल देती थी.’ पूरे 9 साल के परिचय की उस की एकएक भंगिमा, एकएक आदत याद हो गई थी उसे. ऐसा तीखा व्यवहार तो अनपेक्षित ही था चारु का. आलोक के सूचना देने पर चारु अंदर आ कर कमरे में बैठ गई थी. मधुकर को ऐसा लगा चारु को देख कर जैसे कोई नन्हा बालक मचलमचल कर जिद कर रहा हो और अब रो कर खुद को हलका महसूस कर रहा हो. कुछ देर बादखाना खा कर आलोक और अणिमा अपने शयनकक्ष में चले गए तो चारु उस के पास आ कर कमरे में बैठ गई थी. उसे लगा, चारु के मन में भाईभाभी के प्रति उपजी ईर्ष्या ने असुरक्षा को जन्म दिया है. ‘‘ठंड नहीं लग रही है? खिड़की क्यों नहीं बंद कर लेते?’’

चारु का साधिकार आग्रह अच्छा लगा था उसे. ‘‘रहने दो, अच्छा लग रहा है,’’ उस ने चारु का हाथ पकड़ लिया, ‘‘नींद नहीं आ रही है?’’ पूछा. ‘‘नहीं. ये दोनों रात 11 बजे कमरे में बंद हो जाते हैं. मैं अकेली बाहर घूमती रहती हूं,’’ चारु के शब्दों में अश्लीलता का पुट था. ‘ब्याहता पतिपत्नी का इतनी रात को अपने शयनकक्ष में जाना गलत था क्या? पूरा दिन अस्पताल में मरीजों की तीमारदारी करने के बाद दो पल सुस्ताने में असंगत तो कुछ भी नहीं था,’ मधुकर सोच रहा था. ‘‘तुम अपना समय कैसे बिताती हो?’’ ‘‘कुछ खास नहीं करने को. घर पर तो पूरा आधिपत्य अणिमा का ही है. कालेज की नौकरी जबरन आलोक ने छुड़वा दी. चार पैसे कमाती थी तो लगता था, मेरा भी कोई अस्तित्व है.’’ ‘‘ऐसा क्यों सोचती हो, चारु? बहुत काम किया है तुम ने. अब कुछ पल सुस्ता लो. आलोक तुम्हें आराम करते देखना चाहता है.’’ मधुकर ने अपने स्नेहिल स्पर्श से उस के कंधे को छुआ तो कांप गई थी चारु. कितना अपनत्वभरा स्पर्श था चारु के लिए? घंटों यों ही बातें करते रहे थे दोनों. उस के बाद कुछ दिन और रहा था मधुकर वहां. अणिमा हर काम चारु से पूछ कर करती थी. ऐसा कभी नहीं लगा उसे कि चारु का कोई अपमान कर रहा है. शायद भाईभाभी के सुखी दांपत्य को देख कर चारु ईर्ष्या से जलने लगी है. चिर कुंआरेपन की बगिया में उस की सुप्त आकांक्षाएं गृहस्थी का फूल खिलाने का स्वप्न देख रही हैं शायद.

 

अगर ऐसा हो तो चारु क्यों नहीं आ जाती उस के पास? वह तो अब भी प्रतीक्षारत है. जब तक मधुकर वहां रहा चारु खिलीखिली सी रही. बरसों पुराने मधुर क्षण याद आ गए थे उसे. आखिर वह दिन भी आया जब मधुकर को लौटना था. सामान बांधते हुए उस के हाथ चारु के शब्दों से रुक गए थे. ‘‘मत जाओ मधुकर. तुम चले गए तो सुबह की प्रतीक्षा में पूरी रात करवटें बदलती रहूंगी. तुम मेरी दुर्दशा देख तो रहे हो.’’ कुछ देर रुक कर फिर फुसफुसाहट सुनी थी मधुकर ने, ‘इस में मेरा क्या दोष है मधुकर?’ ‘‘गलत समझा है तुम ने चारु. दोषी कोई भी नहीं. दोषी वह घटनाक्रम है जिस ने हमें हर बार नए मोड़ पर खड़ा कर दिया और नदी के 2 किनारों के समान हम आज तक नहीं मिल पाए. जीवन की 2 राहों पर खड़े 2 राही आज तक एकसाथ जीने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं. पर लगता है वह दिन शायद कभी नहीं आएगा.’’

चारु अबोध बालिका की तरह मधुकर का मुंह देख रही थी. मधुकर कहता रहा, ‘‘इन बच्चों को अपने जीवन में व्यस्त देख कर तुम्हें अपने रीतेपन का एहसास हो रहा है. मैं ने तुम्हें तब भी कहा था कि तुम ही अकेली रह जाओगी. आलोक अब बच्चा नहीं रहा जो तुम्हारी उंगली पकड़ कर चलेगा. अपने जीवन के निर्णय लेने में अब वह खुद सक्षम है. पीछे लौटना तो मुश्किल है चारु. सामने अब भी सुनहरी सुबह हमारी प्रतीक्षा कर रही है. तुम्हारी तरह मैं भी बहुत अकेला हूं, चारु.’’ चारु उदास आंखों से उसे निहारती रही थी. फिर बोल उठी थी, ‘‘कहीं तमन्नाओं का बहलाव तो नहीं है यह, मधुकर?’’ ‘‘नहीं चारु, पुराने रिश्तों पर नए संबंधों की मोहर ही तो लगानी है.’’ सहसा चारु को अपनी जीवनसंध्या का एहसास होने लगा था. प्रतिक्षण, प्रतिपल एकदूसरे की बाट जोहते प्रेमी अगर अब भी नहीं मिले तो बहुत देर हो जाएगी. आंसू के दो कतरे चारु की आंखों से टपके तो मधुकर ने उन्हें पोंछ लिया था. फिर अपनी बांहों में भींच कर पूछा था उस ने, ‘‘ये आंसू किसलिए हैं चारु?’’ ‘‘जो पीछे छूट गया. उस के लिए नहीं हैं ये आंसू, मधुकर. आने वाली सुबह की खुशी के हैं ये आंसू. अब मुझे अकेला मत छोड़ना.’’ मधुकर ने अपनी हथेली चारु के होंठों पर रख दी थी. टेसू के दो फूल टपटप गिर रहे थे. उधर आलोक और अणिमा की भी आंखें नम हो गई थीं.

 

#lockdown: बुरे दिन आने वाले हैं 

अच्छे दिन आने वाले हैं… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राजनीतिक इकाई भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में यह नारा देकर देश के मतदाताओं को बहकाया था. इस नारेरूपी झूठ के चलते कांग्रेस नेता डा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार धराशाई हो गई और भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार सत्तासीन हो गई. झूठ की बुनियाद पर बनी व टिकी मोदी सरकार अपने सर्वाइवल के लिए समय-समय पर झूठ का ही सहारा लेती है.

एक नजर डालते हैं साल 2014 पर. भारत में आम चुनाव होने वाले थे. सभी पार्टियां चुनाव के मैदान में अपनी पूरी ताक़त झोंके हुए थीं. लेकिन इन सबके बीच एक आवाज़ जो सबसे ज़्यादा आ रही थी वह थी, ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’. इस नारे का जादू ऐसा चला कि सातवां वर्ष जारी है और इस नारे को देना वाला व्यक्ति दिल्ली के सिंहासन पर बैठा हुआ है. भारत की जनता आज भी उस नारे को व्यावहारिक होते देखने की चाहत लिए इंतजार कर रही है.

भाजपा ने  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई. देश की जनता को बहुत उम्मीद थी कि मोदी आए हैं तो देश की स्थिति में बदलाव भी आएंगे.लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होने के बाद देश की जनता ने कई तरह के उलट-फेर देखे. जहां मोदी ने नोटबंदी से अपने कार्यकाल का स्टार्टअप किया वहीं जीएसटी के साथ देश के व्यापारियों को स्टैंडअप इंडिया का ‘तोहफ़ा’ दिया. और फिर देखते ही देखते देश की अर्थव्यवस्था ज़मीन में इतनी गहराई तक पहुंच गई कि पिछले 40 वर्षों में इतनी नीचे तक नहीं गिर पाई थी.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: योगी सरकार ने जिलों को दो वर्गों में बांटा

आज कोरोना वायरस से दुनियाभर के देश जूझ रहे हैं वहीं इस बीच विश्व बैंक ने कहा है कि इस संकट से दक्षिण एशिया के आठ देशों की वृद्धि दर सबसे अधिक प्रभावित हो सकती है. इन देशों में भारत शामिल है.भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में 40 साल में सबसे ख़राब आर्थिक वृद्धि दर रिकॉर्ड की जा सकती है. इस संबंध में विश्व बैंक ने कोरोना वायरस संकट के बीच 12 अप्रैल को एक रिपोर्ट जारी की है.

विश्व बैंक ने  ‘दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था पर ताज़ा अनुमान: कोविड-19 का प्रभाव’ रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि भारत समेत दक्षिण एशियाई देशों में 40 वर्षों में सबसे ख़राब आर्थिक विकास दर दर्ज की जा सकती है. दक्षिण एशिया के क्षेत्र, जिनमें आठ देश शामिल हैं, में विश्व बैंक का अनुमान है कि उनकी अर्थव्यवस्था 1.8 फ़ीसदी से लेकर 2.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी. छह महीने पहले विश्व बैंक ने 6.3 फीसद वृद्धि दर का अनुमान लगाया था. दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के बारे में विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में वहां वृद्धि दर 1.5 फीसदी से लेकर 2.8 फीसदी तक ही रहेगी. हालांकि, विश्व बैंक ने 31 मार्च, 2020 को ख़त्म हुए वित्त वर्ष 2019-2020 में 4.8 से 5 फीसदी की आर्थिक वृद्धि रहने का अनुमान जताया है.

विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया, “2019 के अंत में जो हरे निशान के संकेत दिख रहे थे उसे वैश्विक संकट के नकारात्मक प्रभावों ने निगल लिया है.”भारत के अलावा विश्व बैंक ने अनुमान में जताया है कि श्रीलंका, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की आर्थिक विकास में तेज़ गिरावट दर्ज होगी. तीन अन्य देश – पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और मालदीव में भी मंदी आने का अनुमान है. विश्व बैंक ने 7 अप्रैल तक सभी देशों के डाटा पर यह रिपोर्ट तैयार की है.

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उपायों के कारण पूरे दक्षिण एशिया में सप्लाई चैन प्रभावित हुई है. दक्षिण एशिया में 13,000 के क़रीब मामले सामने आए हैं, जो दुनिया के अन्य भागों के मुक़ाबले में कम हैं. भारत में लॉकडाउन के कारण 1.3 अरब लोग घरों में बंद हैं, लाखों लोग बिना काम के हैं. लॉकडाउन ने बड़े और छोटे कारोबार को प्रभावित किया है. लाखों प्रवासी मज़दूर शहरों से अपने गांवों को लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें-क्या नफरत कोरोना समस्या का हल है: दुनिया कोरोना को ढूंढ रही है और हम

बहरहाल, वर्ल्ड बैंक की इस ताजा रिपोर्ट के काफी पहले से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कई एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था के गिरते जाने के प्रति सचेत करती रही हैं. ये एजेंसियां ही नहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को बार-बार आगाह किया कि देश की आर्थिक नीति में कई दोष हैं. लेकिन ‘मन की बात’ सुनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी भला किसी की बात कैसे सुनते.

फिर भी, सरकार ने जो कुछ कदम उठाए हैं वे नाकाफी हैं. फिलहाल देश का आर्थिक भविष्य अंधकारमय है जिसका हर देशवासी पर बुरा असर पड़ना तय है. सो, देश में रहने वाले सभी तैयारी करें, बुरे दिन आने वाले हैं…

टेसू के फूल: भाग 2

थकीहारी चारु के चेहरे पर उस ने कभी भी तनाव की सुर्खी नहीं देखी थी, हमेशा मधुर मुसकान और निस्सीम पुलक के भाव ही देखे थे. उसे लगता, मां के उपदेशों से आहत हो कर चारु कभी भी मां का विरोध क्यों नहीं करती? विरोध न करे, प्रतिकार तो करे. एक दिन चारु को विश्वास में ले कर उस ने पूछा तो चारु के नेत्र सजल हो उठे थे. भर्राए स्वर में बोली थी, ‘हमेशा से मां ऐसी नहीं थीं, मधुकर. इस घर में रह कर मां ने जितना दुलार मुझे दिया है, शायद ही किसी दूसरे को मिला होगा. उन के ऋण से मैं कभी भी मुक्त नहीं हो सकूंगी. ‘कुछ दिनों पहले एक कार दुर्घटना में उन की दोनों टांगें जाती रहीं. उन के शरीर का निचला भाग चेतनाशून्य हो कर रह गया. हंसतीखेलती, चुस्तदुरुस्त गृहिणी का जीवन बिस्तर और डाक्टरों की दवाओं तक आ कर सिमट जाए तो उस की मनोदशा क्या होगी?

‘2 दिनों की बीमारी इंसान को परेशान कर देती है. मां जानती हैं कि यह बीमारी उन्हें आजन्म बरदाश्त करनी है. हीनभावना से ग्रस्त मां का मनोबल तो बढ़ा ही सकती हूं, अगर और कुछ नहीं कर सकती तो …’ वितृष्णा के स्थान पर बेटी की संवेदना को देख कर चकित हो उठा था मधुकर. सहानुभूति का दरिया उमड़ पड़ा था उस के मन में चारु के प्रति. इस सहानुभूति ने कब दोनों के मन में प्रणय का स्थान ले लिया, यह तब जान पाए जब दोनों एकदूसरे के सान्निध्य के लिए तरसते थे. पूरे दिन की शिथिलता एकदूसरे के साहचर्य में पलभर में विलुप्त हो जाती थी. इन मधुर क्षणों को कंजूस के धन की भांति दोनों प्रेमी सहेज कर रखते थे. एक दिन मधुकर ने जब चारु के मातापिता के सामने ब्याह का प्रस्ताव रखा तो इनकार नहीं किया उन्होंने. वे तो स्वयं उस नारकीय वातावरण से अपनी बेटी को निकालना चाह रहे थे. लेकिन चारु परेशान हो उठी. नन्हे भाई और पिता का खयाल उस की खुशियों को तिरोहित कर गया. लेकिन पिता बेटी की खुशियों की चिता पर बेटे का जीवन नहीं संवारना चाहते थे.

इसलिए साधारण सी रस्म के साथ सगाई संपन्न हो गई. उस दिन के बाद मधुकर उस घर का सदस्य ही बन गया. डा. भारती उस का परिचय ज्येष्ठपुत्र के रूप में सब से करवाते थे. कुदरत भी कैसा मजाक करती है कभीकभी. ब्याह की तारीखनिश्चित करवाने जा रहे थे डा. भारती, अचानक हृदयगति रुकने से उन की मृत्यु हो गई. कितना अप्रत्याशित सा था यह सब. ईंट दर ईंट रख कर जिस महल को दोनों प्रेमियों ने सजाया था, पलभर में ही ढह गया. अब तो नैतिक, मौलिक दायित्वों के साथ आर्थिक दायित्वों का निर्वहन भी चारु को ही करना था. सबकुछ तो चुक गया था, पत्नी की बीमारी में डा. भारती का. पति की मृत्यु का दुख ज्यादा समय तक चारु की मां झेल नहीं पाई थीं और उन्होंने भी दम तोड़ दिया. यों तो बिस्तर पर पड़ी मां बेटी को कुछ भी तो नहीं दे पाती थीं, पर कच्चे धागे के समान सहारा तो था, जो टूट गया था. इतनी बड़ी दुनिया में अकेली औरत का रहना कठिन ही नहीं, मुश्किल भी तो था. मधुकर ने चारु को उस के दायित्वों के साथ ही अपनाना चाहा था, ‘तुम्हारे दुखसुख और दायित्व मेरे हैं, चारु. विश्वास करो, पूरापूरा निभाऊंगा इन्हें.’

पर स्वाभिमानी चारु कहां मानने वाली थी. वह बोल पड़ी थी, ‘भावनाओं में बह कर लिया गया निर्णय कभी सही नहीं होता. तुम्हारे एहसानों के बोझ तले आलोक का व्यक्तित्व दब कर रह जाएगा.’ ‘ऐसा तब होता जब आर्थिक रूप से तुम मुझ पर निर्भर होतीं. तुम स्वयं भी तो प्रवक्ता हो.’ ‘हां, लेकिन घर तो तुम्हारा है.’ ‘यदि आलोक मेरा भाई होता तब क्या होता? क्या यों ही छोड़ देता मैं उसे?’ ‘दोनों परिस्थितियां अलगअलग हैं. अपने सुख की खातिर आलोक को अभिशप्त जीवन कैसे जीने दूं?’ मधुकर कुछ नहीं कह पाया था. इतने बड़े वीरान बंगले में दोनों भाईबहन रह गए थे. मधुकर नियमित रूप से वहां जाता. उस का सहारा बरगद की छांव जैसा प्रतीत होता चारु को. कुछ भी तो नहीं कर पाती थी उस की सलाह के बिना. उस वीरान बड़े से बंगले में अकेली चारु पूरा दिन तो कालेज और परिवार का काम निबटाती पर ज्यों ही शाम की लाली क्षितिज पर आने लगती, वह उदास हो जाती थी. नन्ही उम्र के भाई से अपने दुख, परेशानियां बांटती भी तो कैसे? कितनी बार मनोबल और संयम टूटे थे. कई बार वह बिखरी थी. अगर मधुकर की बांहों का सहारा न मिला होता तो कब की टूट चुकी होती. दुख, तकलीफ और परेशानियों को झेलती चारु जब परेशान हो उठती तो मधुकर के सुदृढ़ कंधों पर सिर टिका कर सिसक उठती. अश्रु की अविरल धारा से मन का पूरा विषाद धुल जाता था.

मनोबल टूटता तो सोचती, मधुकर का प्रस्ताव स्वीकार ले, पर तभी आलोक का ध्यान आ जाता. मधुकर की दया कहीं उसे आत्महीनता के आगोश में न समेट ले. कृत्यअकृत्य के चक्रवात में उलझी चारु कभी दुविधा से निकल नहीं पाई. आलोक दिनपरदिन सफलता के शिखर पर चढ़ता गया. दिन बीते, महीने बीते और फिर वर्ष. एक दिन ऐसा आया, जब चारु की मेहनत रंग लाई और आलोक डाक्टर बन गया. बहुत प्रसन्न हुई थी चारु. रोगियों की सेवा करते आलोक को वह मधुकर से परामर्श लेने के लिए कहती. एक बार आय अर्जित करनी शुरू की आलोक ने तो चारु को काम पर नहीं जाने दिया. बरसों से संघर्ष करती चारु खुद भी तो टूट चुकी थी अब तक. जीवन के अवसान की ओर अग्रसर चारु पूर्ण विश्राम की अधिकारिणी थी भी. बस, अब एक और साध रह गई थी उस के मन में, भाई के लिए सुंदर, गुणवान जीवनसंगिनी तलाश करना. हमेशा की तरह मधुकर से उस ने एक बार फिर सहायता मांगी थी. मधुकर उस का महज प्रेमी ही नहीं, मित्र और रहबर भी था. पगपग पर दिशा दी थी उस ने. अब तक के संघर्षपूर्ण जीवन का श्रेय मधुकर को ही तो देती थी वह.

लेकिन इस बार आलोक बहन के इस निर्णय पर बौखला उठा था.

हमेशा दूसरों के लिए सुख का संधान करने वाली बहन को अपना घरसंसार बसाने का अधिकार भाई से पहले था. मधुकर कितने बरसों से प्रतीक्षा कर रहा था. चारु को समझाया था मधुकर ने, ‘यों ही भावनाओं में कब तक बहती रहोगी, चारु? आदर्शों की सलीब पर कब तक टंगी रहोगी? तुम्हारी प्रतीक्षा करतेकरते थक चुका हूं मैं. दिल भी टूट चुका है.’ ‘जीवन में यही सब तो माने रखता है. भावनाओं से अलग तो नहीं रहा जा सकता है. अब तो इन बच्चों के खानेखेलने के दिन हैं. अब क्या इस उम्र में दुलहन का जोड़ा पहनूंगी?’ वह हंस दी थी. ‘तुम्हारे यहां रहने या मेरे पास रहने से इन बच्चों को क्या फर्क पड़ेगा? सुखदुख बांटने को अनेक दोस्त, रिश्तेदार हैं इन के.’ मधुकर ने चारु को समझाया था, पर नहीं मानी वह, शायद पिंजरे में बंद हो कर रहने की आदी हो चुकी थी.

टेसू के फूल: भाग 1

पार्टी के शोरगुल और लोगों की भीड़भाड़ में चारु खुद को बेहद अकेला महसूस कर रही थी. खिलाखिला सा वातावरण भी मन की बोझिल परतों को राहत नहीं दे पा रहा था. बचपन से ही अंतर्मुखी रही है वह. न कभी किसी को आमंत्रण देती और न ही कभी स्वीकार करती थी. आज भी अणिमा की बात तो टाल ही गई पर आलोक की जिद को टाल नहीं पाई थी. तभी तो उस के कहने पर चली आई थी. भीड़ से दूर छिटक कर बाहर छोटी सी बगिया में आ गई थी. बेला और गुलाब के चटकीले रंगों और महकती सुरभि के बीच छोटीछोटी रंगीन कुरसियां पड़ी थीं, फुहारों से पानी झर रहा था. बीच में छोटा सा जलाशय था.

काफी देर तक जल की लहरों को गिनती रही थी. अचानक आलोक की आवाज ने उसे चौंका दिया था, ‘‘दीदी, देखो तो कौन आया है.’’ ‘‘मधुकर?’’ शब्द गले में ही घुट कर रह गए. नितांत अजनबी जगह में किसी आत्मीय जन का होना मरुस्थल में झील के समान ही लगा था उसे. मंद हास्य से युक्त उस प्रभावशाली व्यक्तित्व को काफी देर तक निहारती रही थी. तभी तो नमस्कार के बदले नमस्कार कहना भी भूल गई थी. देख रही थी, कुछ तो नहीं बदला इस अंतराल में. वही गौर वर्ण, उन्नत नासिका और घुंघराले बाल. हां, कहींकहीं बालों में छिटकी सफेदी उम्र का एहसास अवश्य करा दे रही थी. ‘‘कैसी हो, चारु?’’ वही पुराना संबोधन कैसा अपना सा लगा था उसे. ‘‘अच्छी ही हूं. आप कैसे हैं?’’ इतने बरसों बाद मात्र औपचारिक से प्रश्नोत्तर ही रह गए थे अब दोनों के बीच. ‘‘क्या कर रहे हैं आजकल?’’ ‘‘अपना नर्सिंगहोम है. सुबह से शाम तक मरीजों से घिरा रहता हूं. यों समझ लो दिन कट जाता है.’’ मधुकर के चेहरे पर घिर आई मधुर मुसकान में चारु ने कुछ ढूंढ़ने का प्रयत्न किया. मन में बहुत कुछ उमड़नेघुमड़ने लगा था, ‘मरीजों के अतिरिक्त समय बिताने के लिए आप के पास सुंदर पत्नी होगी, भरापूरा परिवार होगा.’ ‘‘चलो, अंदर चलें. बाहर ठंड है,’’ अपना हाथ उन्होंने चारु के कंधे पर टिका दिया. मनचाहे व्यक्ति का स्पर्श कितना हृदयस्पर्शी, सुखदायी है.

कनखियों से निहारा था उस ने मधुकर को. मधुकर के प्रश्न से एक बार फिर चौंकी थी, ‘‘आलोक की पत्नी कैसी है? खूब सेवा करती होगी तुम्हारी?’’ वह प्रश्न कम था, उस पर किया गया कटाक्ष अधिक, यह अच्छी तरह समझ रही थी चारु. आलोक के ब्याह से पूर्व जब मधुकर ने उसे ब्याह के बंधन में बांधना चाहा था और उस का नकारात्मक उत्तर सुन कर समझाया भी था, ‘वे सब अपनेअपने जीवन में व्यस्त हो जाएंगे, सिर्फ तुम ही अकेली रह जाओगी, चारु.’ सच ही कहा था मधुकर ने. अगर उस का प्रस्ताव तब ठुकराया न होता तो इस घुटनभरी जिंदगी से मुक्ति तो मिल गई होती. तब परिपक्व और व्यावहारिक बुद्धि वाली चारु को लगा था कि मधुकर स्वप्नजीवी है. मगर आज महसूस कर रही थी कि मधुकर तो ठोस धरातल पर ही खड़ा था.

उसी ने अपने चारों ओर कर्तव्यनिष्ठा की ऐसी सीमारेखा बांध ली थी जिसे तोड़ना तो दूर, लांघना भी नामुमकिन था. डर रही थी कुछ दिन पहले जो फफोला अंतर में फूटा था, कहीं अपने अंतरंग साथी को देख कर उस का मवाद न रिस जाए. अंदर कमरे में बैठ कर मधुकर की उपस्थिति में वह सहज नहीं हो पा रही थी. अनचाहे ही वह पूछ बैठी, ‘‘आप कहां रह रहे हैं?’’ ‘‘यहीं, होटल हिलटौप में.’’ मधुकर सोच रहा था, ‘हमेशा की तरह होटल में रहने के लिए टोकेगी.’ पर ऐसा कुछ नहीं हुआ तो खुद ही पूछ लिया उस ने, ‘‘घर आने के लिए नहीं कहोगी, चारु?’’ ‘‘घर? किस का घर? मेरा कोई घर नहीं है,’’ आह भरी थी चारु ने. ‘‘ऐसा क्यों कह रही हो?’’ ‘‘सच कह रही हूं. जिस घर को सजायासंवारा, अपने स्नेह से सींचा, अब वहां मुझे अपनी स्थिति अनावश्यक और निरर्थक लगती है. विश्वास न हो तो खुद आ कर देखो, कैसे बेगानों की तरह रह रही हूं. ऐसे, जैसे कोई किराए के मकान में रहता है.’’ इतने दिनों का संयम खुद टूटने लगा था.

इस से ज्यादा न मधुकर ने कुछ पूछा न ही चारु ने कुछ कहा. लोगों की भीड़ में चारु आलोक को ढूंढ़ने लगी थी. घर लौटना चाह रही थी अब. तभी उसे आलोक और अणिमा आते हुए दिखे. बंगले से बाहर निकल कर आलोेक ने मधुकर को निमंत्रण दिया था लेकिन चारु फिर भी चुप रही थी. आखिर दूसरे दिन आने का वादा कर के मधुकर होटल लौट आया. बिस्तर पर लेटेलेटे मधुकर बाहर फैले अंधकार को ताकता रहा था. जितनी बार आंखें बंद करने का प्रयास करता, चारु का उदास चेहरा और बोझिल पलकें उस के सामने आ जातीं. वह सोचने लगा, इतनी उदास तो वह तब भी नहीं दिखती थी जब टूटतेबिखरते घर को संवारने में संघर्षरत रही थी. बरसों पुराना विगत धुलपुंछ कर उस के सामने आ गया था. अतीत के गर्भ में बसी उन भूलीबिसरी यादों को भुला पाना इतना सहज नहीं था. फिर उन रिश्तों को कैसे भुलाया या झुठलाया जाए जो उस के जीवन से गहरे जुडे़ थे. अपने त्याग और खुशियों की आधारशिला पर तो चारु ने आलोक के भविष्य का निर्माण किया था. आज वही आलोक उस के साथ दुर्व्यवहार करता होगा? विश्वास नहीं हुआ था उसे.

उस ने भी तो आलोक को बचपन से देखापरखा है, फिर मनमुटाव की यह स्थिति क्यों उपजी? यादों के साए और भी गहराने लगे थे. उन दिनों वह उस शहर में नयानया आया था. चारु और उस के परिवार से उस का परिचय तब हुआ था जब वह उस की बीमार, अपाहिज मां का इलाज करने अकसर उस के घर जाया करता था. 4 लोगों का परिवार था उस का. पिता डा. भारती, उन की अपाहिज पत्नी, भाई आलोक और स्वयं चारु. बिस्तर पर लेटी चारु की मां शांत, निश्चेष्ट सी पड़ी छत को टुकुरटुकुर निहारती रहतीं. जब कभी पीड़ा सघन हो जाती तो वे जोरजोर से चीत्कार कर उठतीं. मां की सेवाशुश्रूषा में डूबी चारु कभी पिता का संबल बनती, कभी मां का मनोबल बढ़ाती तो कभी स्नेह का लेप लगा कर नन्हे भाई को ममता का कवच पहनाती. वैसे तो पत्नी की सेवा के लिए डा. भारती ने कई बार नर्स नियुक्त की थी, लेकिन सड़न से भरे हुए उस कमरे में रोगिणी की शंकित और कातर निगाहों का सामना करने का साहस किसी भी परिचारिका में नहीं था. तब कालेज की पढ़ाई के साथसाथ मां की देखरेख भी चारु की दिनचर्या का अंग बन गई थी.

लॉकडाउन नें सब्जी उत्पादक किसानों की बढ़ा दी मुसीबत खेतों में सड़ रहीं सब्जियां

कोरोना वायरस के चलते लगाये गए लॉकडाउन ने सभी को प्रभावित किया है. लेकिन जिसके कंधे पर घरों में बैठे लोगों के पेट भरने का दारोमदार है उनकी सरकार से छूट मिलनें के बाद भी हालत खराब होती जा रही है. इसमें जिन पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है वह हैं सब्जी किसान. चूँकि तैयार सब्जियों को ज्यादा दिन स्टोर कर नहीं रखा जा सकता है ऐसे में मांग घटने के चलते इन सब्जी किसानों तैयार फसल खेतों में ही सड़ जा रही है ऐसे में किसानों की हालत माली रूप से ख़राब होती जा रही है.

ट्रांसपोर्ट वाहनों की धरपकड़ बन बड़ा कारण

लॉक डाउन नें रोड पर चलनें के लिए कई तरह के वाहनों पर रोक लगा रखा है इस असर ट्रांसपोर्ट के वाहनों पर भी पड़ा है. ट्रांसपोर्टर वाहन जब्त किये जाने के डर के चलते अपने वाहन बहार नहीं निकाल पा रहें हैं जिससे यूपी और मध्यप्रदेश में एक से दूसरे जिलों के मंडियों में सब्जियों की आवाजाही कम हो गई है. जो किसान अपने वाहनों से सब्जियां लेकर मंडियों में पहुंचा रहें हैं वह भी लॉकडाउन के चलते बाहर नहीं जा पा रही हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-आम की फसल पर मंडरा रहा रोग, बरतें सावधानी

तय कीमतों से भी कम रेट पर बिक रहीं है सब्जियां

सरकारों ने लॉक डाउन के चलते जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक खाद्य वस्तुओं और सब्जियों के फुटकर व थोक रेट तय कर रखें हैं. जिससे कोई भी दुकानदार सरकार द्वारा तय किये गए इस रेट से ज्यादा ज्यादा मूल्य नहीं ले सकता है. लेकिन सब्जी के मामले में यह एकदम उलट हो गया है. यह सब्जियां सरकार द्वारा तय मूल्य से भी कम दाम पर बिक रहीं हैं. जिन किसानों नें सब्जियों की खेती कर रखी है मांग कम होने के चलते उनकी तैयार फसल खेतों में सड़ जा रही है. ऐसे में सब्जी किसान अपने तैयार फसल को औनें पौने दाम पर बेंचने की मजबूर हो रहें है. कई किसान उत्पादन ज्यादा होने और मांग कम होने के चलते अपनी तैयार सब्जियां तोड़ कर फेंक दे रहें हैं या फ्री में बाँट रहें हैं. ऐसे में खेती में लगाई गई उनकी लागत तक निकालना मुश्किल हो गया है.

बस्ती जनपद के ब्लौक बहादुरपुर के गाँव नारायणपुर के 24 वर्षीय युवा किसान अनुराग पाण्डेय नें बताया की उन्होंने लौकी, खीरा, नेनुआ, कद्दू, प्याज की फसलें ले रखीं हैं. जिससे हर दो दिन पर चार से पांच कुंतल की उपज मिल रही हैं. लेकिन आवाजाही पर रोक लगनें के चलते मंडियों तक पहुंचनें में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो पुलिस वाले अभद्रता से पेश आने लगते हैं. ऐसे में जो फसल खेत से लोकल आढ़ती खरीद कर ले जा रहें वह बेहद ही कम मूल्य पर खरीद रहें है. ऐसे में फुटकर में भी यह सब्जियां कम रेट पर ही बिक रहीं हैं.

 

ये भी पढ़ें-खेती व्यवसाय में 100 फीसदी मुनाफा

अनुराग नें बताया की उनके खेतों में जो सब्जियां तैयार हैं उसका 10 प्रतिशत भी नहीं बिक पा रहा है. ऐसे में लागत निकालना तक मुश्किल हो गया है. इसी गाँव के रहने वाले कौशलेन्द्र पाण्डेय नें भी केला, शिमला मिर्च, लौकी, खीरा, कद्दू, नेनुआ और तोरई की फसल ले रखी है. लेकिन खेतों में तैयार होने वाली फसल का मुश्किल से 10-15 प्रतिशत ही बिक पा रहा है बाकी फसल वह या तो फ्री में बाँट दे रहें हैं यह खेतों में ही खराब हो जा रही है.

स्थानीय प्रशासन को उठानें होंगें उचित कदम
लॉक डाउन के और आगे खिसकनें के आशंकाओं के बीच सब्जियों की खेती से जुड़े किसानों का कहना है की जब किसानों को कृषि कार्यों में लॉक डाउन के बीच आने जाने में सहूलियत दिए जाने की घोषणा की गई है. तो जिलों के स्थानीय प्रशासन को भी उस सहूलियत को दिए जाने में आगे आना चाहिए इसके लिए प्रशासन को सब्जियों की ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्ट वाहनों के एक जिले से दूसरे जिलों में आवाजाही में छूट दिए जाने की जरूरत है. नहीं तो किसान सब्जियों में घाटे के चलते खेती से किनारा कर सकतें है. जिससे लोगों के सब्जियों की रोजमर्रा के जरूरतों पर भी असर पड़ सकता है.

#lockdown: पैसे की खातिर, दो भाईयों का मर्डर  

छत्तीसगढ़ के सरगुजा मे,कोरोना विषाणु  महामारी के समय काल में, एक ऐसा जघन्य अपराध घटित हुआ, जिसने संपूर्ण छत्तीसगढ़ को उद्वेलित कर दिया. दरअसल, हुआ यह कि इस सनसनीखेज अपराध में दो भाइयों की हत्या करके, घर में दफन करने का अपराध कारित हुआ.इस हाई प्रोफाइल मर्डर मे पुलिस ने अंततः सफलता प्राप्त करके आरोपियों को जेल के सींखचों  में डालने में सफलता  प्राप्त की. घटनाक्रम कुछ ऐसा था –  सुनील अग्रवाल औ उसका चचेरा भाई सौरभ अग्रवाल दोनों को आरोपी ने अपने घर पर बुलाया और खूब शराब पिलाई और गोली मारकर हत्या करने के पश्चात अपने ही घर में दफन कर दिया. पुलिस ने  लाश  घर से बरामद कर ली. हमारे  संवाददाता के अनुसार  दोनों में एक की गोली मारकर और  दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या की  गई.

दोनों भाई अंबिकापुर शहर के बड़े कारोबारी थे. उनके घर से महज  30 मीटर दूर पर ही दोनों की हत्या की गई .पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई  उसके मुताबिक “जर जोरू व जमीन”  जैसे उस पुराने  फलसफे की सच्चाई साबित  हो गई. “जर”अर्थात   पैसे के लेनदेन में दोनों भाई की हत्या हुई , सुनील अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल

ये भी पढ़ें-जहरीली आशिकी: भाग 3

का एक पड़ोसी था, जिससे कुछ महीने पहले एक मकान इन कारोबारियों ने खरीदा था. लेकिन इसी मामले को लेकर उनमें पैसों का विवाद शुरू हो गया था. विवाद के बाबजूद इन कारोबारियों का अपने उस मित्रवत  पड़ोसी के घर आना जाना बना हुआ था .

“कोरोना- काल” मे  हत्या 

हत्याकांड का समय बेहद अहम है. देश में चल रहे लॉक डाउन के समय यह हत्या हुई,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लाक डाउन घोषित किया हुआ था इसी दरमियान 4अप्रैल को इस हत्याकांड की पृष्ठभूमि तैयार की गई . यहां तक कि अपने घर में 6 फीट का गड्ढा भी खोद कर तैयार कर लिया और फिर अपने घर शराब पीने दोनों को बुलाया. .योजना  के मुताबिक 10 अप्रैल शाम को कथित आरोपी  ने दोनों कारोबारी को अपने घर पर बुलाया, जहां सभी ने शराब पी, फिर खाना खाया. इसके बाद वही दोनों कारोबारी की हत्या कर दी गयी. और घर में ही शव को दफना दिया. संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी की हिरासत में लिया तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ.

शुक्रवार 10 अप्रेल  को देर शाम क़रीब आठ बजे के बाद से दोनों लापता थे. जिनकी पतासाजी के लिए तीन टीमें बनाई गई थी.संदिग्ध परिस्थितियों में लापता यह दोनों व्यवसायी जिस इनोवा में निकले थे, वह लावारिस हालत में ही शहर के आकाशवाणी चौक के पास रात में ही बरामद हो चुकी थी, जिसके बाद अनहोनी की आशंका गहरा गयी थी.

दोनों की लाश गड्ढे मे …

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के ब्रम्हरोड निवासी व्यवसायी सौरभ अग्रवाल 27 वर्ष व सुनील अग्रवाल 40 वर्ष चचेरे भाई थे. दोनों अचानक गायब हो गए . उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था. दूसरे दिन 11 अप्रैल  शनिवार 2020 को परिजनों की सूचना पर पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई. पुलिस ने उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो एक कार से निकल रहे युवक की पहचान सिद्धार्थ यादव के रूप में हुई. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ब्रम्हरोड निवासी दोनों व्यवसायी के पड़ोसी आकाश गुप्ता का नाम बताया. जब पुलिस ने आकाश गुप्ता को गिरफ्त में लेकर  पूछताछ की तो उसने 10 अप्रैल की रात ही हत्या करने की बात क़ुबूल  कर ली। आकाश व उसके कथित ड्राइवर सिद्धार्थ यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों की लाश आकाश के घर के पीछे पूर्व प्लान के अनुसार खोदे गए गड्ढे में गाड़ दिया.

ये भी पढ़ें-#lockdown: लॉक डाउन में अष्टमी पूजन  पत्नी की हत्या का कारण बना

यह तथ्य भी उजागर हुआ की व्यवसायी सौरभ अग्रवाल ने मुख्य आरोपी आकाश गुप्ता का 6 माह पहले मकान  खरीदा था. आकाश ने पूरे रुपए भी ले लिए थे.6 महीने में मकान खाली करने की बात तय हुई थी. 6 महीने पूरे होने पर सौरभ ने मकान खाली करने कहा, इस बात को लेकर कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच कहासुनी हुई थी .

विवाद के बाद भी सौरभ व उसके चचेरे भाई सुनील अग्रवाल का आकाश के घर आना-जाना था. वे साथ में बैठकर कैरम भी खेलते थे.विवाद की रंजिश व अपनी प्रोपर्टी बचाने आकाश ने उनकी हत्या का प्लान बना लिया. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने घटना के 6 दिन पहले से ही अपने घर के पीछे  गड्ढा खोदना शुरु कर दिया था.इसमें  कथित ड्राइवर सिद्धार्थ यादव ने सहयोग किया. कुल जमा कोरोना  महामारी के इस आपाधापी के समय में भी रुपयों के लालच में हत्या जैसा जघन्य अपराध हो गया.और पुलिस ने तत्परता के साथ आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों पर धारा 302, 201 भादवि  के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

कोरोना संकट में भी जारी है मोदी का इमेज बिल्डिंग अभियान

मलेरिया की दवा निर्यात के बहाने इमेज मेकिंग

एक तरफ देश की जनता कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. देश मे बेकारी, बीमारी, भुखमरी और बेरोजगारी बढ़ रही है. कल कारखाने बन्द हो गए है. रोजीरोजगार ना मिलने से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. लंबे लंबे लॉक डाउन से घरो में आपसी तनाव बढ़ रहा है. देश के ऐसे हालत हो गए है कि विकास की नजर में हम सालोसाल पीछे हो गए है. इस माहौल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “इमेज मेकिंग” पर काम करने वाला तंत्र उनको विश्व गुरु बनाने में लगा है. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत मे कोरोना से कम नुकसान हो रहा है.

समय पर नही हुआ लॉक डाउन का फैसला

मोदी की इमेज मेकिंग के लिए काम करने वाले लोग यह नहीं बता रहे कि लॉक डाउन का फैसला भारत मे इतनी देर से क्यों हुआ? भारत मे जनवरी माह में कोरोना का पहला केस आया था. जनवरी फरवरी में ही लोक डाउन पर फैसला ले लिए गया होता तो देश मे इतना लंबा लॉक डाउन करने की हालत नही बनती. यह फैसला लेने में केंद्र सरकार ने इतनी देरी क्यो की ? क्या इसकी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प का भारत दौरा था ? अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे में भारत सरकार इतना भाव विभोर हो गई थी कि उसे कोरोना का कोई डर दिखाई ही नही दे रहा था.

ये भी पढ़ें- coronavirus: योगी सरकार ने जिलों को दो वर्गों में बांटा

अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के बाद भारतीय जनता पार्टी का फोकस मध्य प्रदेश में कॉंग्रेस सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बनाने का था. लॉक डाउन की आहट को तब तक रोका गया जब तक मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह ने कुर्सी नहीं संभाल लिया था. उस समय तक वँहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नही दिया गया. सवाल यह उठ रहा है कि क्या राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए लॉक डाउन को तब तक टाला गया जब तक मध्य प्रदेश में सत्ता का स्थानांतरण नही हो गया ?

अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे और मध्य प्रदेश सरकार के गठन तक केंद्र सरकार को कोरोना का खतरा क्यो नजर नही आया ? मार्च माह तक कोरोना का ख़ौफ़ दुनिया मे दिखने लगा था. भारत मे विपक्षी दल के नेता यह मांग करने लगे थे कि कोरोना से निपटने के लिये सरकार कड़े कदम उठाए ? अगर सरकार ने उस समय अपने एयर पोर्ट को लॉक कर दिया होता तो कोरोना का किसी तरह का खतरा यँहा नही होता. विश्व के तमाम देशों ने यह फॉर्मूला अपनाया और आज वह ना केवल कोरोना के संकट से बचे है बल्कि उनके यहाँ इस तरह के हालत नही फैले है.

लॉक डाउन के साथ नही हुए बेहतर प्रबंध

भारत सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के दौरान कोई ऐसा अच्छा इंतजाम नहीं किया जिससे शहरों में रहने वाले लोग आराम से अपने घर तक पहुंच सके. केंद्र सरकार ने अचानक लॉक डाउन की घोषणा कर दी जिससे जो जहां था वहीं फस गया. बेरोजगारी के बढ़ते संकट को देखते हुए शहरों में रहने वाले लोग अपने गांव और घर की तरफ पलायन करने को मजबूर हो गए. केंद्र सरकार ने अगर सही समय पर सही तरीके से आवागमन का साधन उपलब्ध कराती है तो शहरों से गांव की तरफ पलायन करने वाले लोग इस तरह भूखे प्यासे पैदल, धक्के खा कर गांव घर नही पहुचते.

मजेदार बात यह है कि किसी को इन सवालों को उठाने का समय नही है. सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल करने वालो को मोदी भक्त घेर लेते है. मीडिया का एक बड़ा हिस्सा “गोदी मीडिया” बन चुका है. देश के लोगो को यह बातया जा रहा है कि दुनिया मे मोदी अकेले ऐसे नेता है जो कोरोना वायरस से निपट रहे है. लॉक डाउन फेल होने के पहले फेल होने के कारणों का ठीकरा फोड़ने के लिये दूसरे लोगो के कंधों को तैयार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें#coronavirus: प्रधानमंत्री अपनी दोस्ती निभाएं या देश

दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने वाले मजदूरों का जब बड़ा हुजूम दिल्ली उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर इकट्ठा होने लगा तब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात का ठीकरा दिल्ली सरकार के ऊपर फोड़ने की कोशिश की, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले यह प्रबंध किया था की दिल्ली के मजदूरों को उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखंड और दूसरे प्रदेशों में पहुंचाने के लिए बस की सुविधा दी जाएगी. अगर समय पर दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बस की सुविधा उपलब्ध होती तो मजदूरों को पैदल और प्राइवेट साधनों से अपने घरों की तरफ जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता . यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की थी की लॉक डाउन से पहले वह ऐसे इंतजाम कर लेती जिससे बाहर फंसे हुए लोग सकुशल अपने घर वापस हो जाते . अगर ऐसा प्रबंध हो जाता तो लोग आराम से अपने घर पहुंच जाते और उनमें कोरोना बीमारी का कोई खतरा भी नहीं रहता .

केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए जो बेहतर प्रबंध करनी चाहिए थे वह नहीं कर पाई . इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रदेशों के साथ केंद्र सरकार का जो समन्वय होना चाहिए था  वह भी नहीं हो पाया . देश में कुछ प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है ऐसे में केंद्र सरकार को विपक्षी सरकारों के साथ बेहतर तालमेल करके कोरोना संकट से निपटने का प्रबंध करना चाहिए था यह केंद्र सरकार का असफलता है की विपक्षी सरकारों के साथ उसका बेहतर तालमेल नहीं हो सका ऐसे में हर सरकार अपने अपने तरीके से कोरोना संकट से निपटने के प्रयास कर रही थी.

विश्व गुरु बनने की चाहत

प्रचार तंत्र के सहारे अब इस बात को बताने का प्रयास किया जा रहा है कि पूरे विश्व में भारत की ऐसा देश है जो कोरोना से बेहतर अंदाज में लड़ाई लड़ रहा है. सच्चाई है कि भारत में अस्पतालों की बेहतर व्यवस्था नहीं है. यहां पर अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों और बाकी स्टाफ के पास किसी तरह की अच्छी व्यवस्था नहीं है. अस्पताल कर्मचारियों  के पास कोरोना से दूर रहने के उपाय  जैसे अच्छे किस्म के मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, और पीपी  ड्रेस नहीं है जिसे पहनकर कोरोना का इलाज किया जा सके. इस संकट से निपटने के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज ने अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती करके यह सामान खरीदने का प्रस्ताव पास किया था. मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद सरकार की चारो तरफ आलोचना होने लगी. इसके बाद उतर प्रदेश सरकार में यँहा के कर्मचारियों की मदद करने की बात कही और इलाज के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक और अस्पताल बलरामपुर  अस्पताल में कर्मचारियों ने सही व्यवस्था ना होने के कारण आपत्ति जताई और अस्पताल मैनेजमैंट का घेराव करने की चेतावनी भी दी थी.

इस तरह की हालत केवल लखनऊ के अस्पतालों की नहीं है दूरदराज और दूसरे प्रदेशों के अस्पतालों की भी हालत इसी तरीके की है ऐसे में जो सरकार अपने अस्पताल और अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं कर पा रही है वहीं सरकार विदेशों में मदद करने के नाम पर अपनी इमेज बिल्डिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें- चारों तरफ मोदी– मंत्री गायब

“गोदी मीडिया” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेडिकल डिप्लोमेसी’ को लेकर बहुत चर्चा की जा रही है. इसमें बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना से निपटने के लिए मलेरिया की दवा भिजवाने का प्रबंध किया है इस प्रबंध की वजह से नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं और जिन देशों को कोरोना संकट से निपटने के लिए मलेरिया की दवा भेजी जा रही है वह देश आने वाले समय में भारत के सच्चे मित्र होंगे . मलेरिया की दवा को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत को भी देखने की जरूरत है. इस बात में भी विवाद है कि भारत ने अमेरिका को मलेरिया की जो दवा सप्लाई की है वह भारत को अमेरिका के दबाव में करना पड़ा है.

मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास

इस समय देश को सबसे बड़ी जरूरत है कि करोना संकट के साथ-साथ देश बेरोजगारी, बेकारी और भुखमरी के संकट से बाहर आ सके. लॉक डाउन में ऐसा प्रबंध होना चहिए की  जनता के काम चलते रहे और लॉक डाउन इतिहातो का पालन भी किया जा सके. लॉक डाउन जिस तरह से बढ़ेगा दूसरी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जिसकी शुरुआत लॉक डाउन में पुलिस और जनता के बीच आपसी तनाव के रूप में देखने को मिल रहा है. कोरोना संकट के नाम पर पुलिस की निरंकुश व्यवस्था सामने आ रही है.

केवल यही नही कोरोना से निपटने में लगे लोगो को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पहले ताली और थाली बजाना और बाद में कैंडिल और दिए कि रोशनी करने की बातों को भी जनता ने कोरोना भगाने से जोड़ लिया. किसी भी देश के लिए यह सोच समझने वाली है कि देश ताली, थाली और कैंडल जला कर इस कोरोना जैसी महामारी का मुकाबला कर रहा है. लोगो को जरूरी सूचनाएं देने की जगह पर रामायण, महाभारत और चाणक्य जैसे टीवी सीरियल दिखाए जा रहे है जिससे लोग जीवन और मृत्यु के लिए व्यवस्था को नही अपने कर्मो को जिम्मेदार माने. राजा के हर आदेश को भगवान का आदेश मॉन कर स्वीकार करें. असल मे सरकार के इन फैसलों पर चर्चा करने की जगह पर इस बात पर चर्चा हो रही है कि जब पूरे विश्व के नेता कोरोना संकट में बेबस हो रहे थे तब भारत के प्रधानमंत्री उससे लड़ने के प्रबंध कर रहे थे बल्कि पूरे विश्व की मदद भी कर रहे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें