जिंदगी में कई दफा हम ऐसे किसी शख्स से प्रेम कर बैठते हैं जो हमारे लिए बना ही नहीं है. दो विपरीत स्वभाव के व्यक्ति कुछ समय तक तो साथ निभा सकते हैं मगर वह रिश्ता हमेशा कायम नहीं रह पाता. सिर्फ सामने वाले के आकर्षक व्यक्तित्व से प्रभावित हो कर दिल दे बैठना आप के अपने भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्यों कि इस दुनिया में ज्यादातर लोग एक मुखौटा लगाकर रहते हैं और समय आने पर जब मुखौटा उठता है तो व्यक्ति खुद को ठगा हुआ सा महसूस करता है. किसी के साथ रिश्ता जोड़ने से पहले उस शख्स के असली चेहरे को जरूर परखें. कुछ तरीके जिन्हें आप भी आसानी से आजमा सकती हैं.

  1. कितना ईमानदार है वह

सामान्यतः  दो तरह की ईमानदारी परखनी जरुरी होती है. एक तो यह कि वह अपने रिश्तों के प्रति कितना ईमानदार है और दूसरा रुपए पैसों के मामले में कैसा है. जब बात रिश्तों की आती है तो व्यक्ति के स्वभाव को समझना जरूरी हो जाता है.

वह अपने रिश्ते को ले कर कितना ईमानदार है यह जानने के लिए ध्यान दें कि वह दूसरी खूबसूरत लड़कियों के सामने कैसे पेश आता है? उन के सामने आप को कितनी अहमियत देता है? क्या उस की निगाहें हर खूबसूरत लड़की की तरफ घूम जाती हैं? क्या वह हमेशा दूसरी लड़कियों को  इंप्रेस करने के चक्कर में लगा रहता है? उन के आगे ज्यादा ही शालीनता और बुद्धिमानी के प्रदर्शन का प्रयास करता है और क्या वह छोटीछोटी बातों पर झूठ बोल जाता है? क्या फोन पर धीरेधीरे बातें करता है और बात करते वक्त अक्सर आप से दूर चला जाता है?  क्या आप को उस की आंखों में स्थिरता और गंभीरता नजर आती है? क्या खुल कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या घरवालों से आप को मिलाना पसंद करता है या किसी उलझन में  फंसा नजर आता है? क्या उस ने अपने अतीत के बारे में आप से सब कुछ बताया है या वह बातें छुपाता है? इन बातों से आप अंदाजा लगा सकती हैं कि भविष्य में उस के साथ आप का रिश्ता कैसा रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...