Download App

Bigg Boss 13 : सलमान ने सिडनाज को दिया ये खास टैग

कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो Bigg Boss 13 में दर्शकों के धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जी हां और इस शो में Weekend Ka Vaar का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है.  क्योंकि Salman Khan कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हैं और उनकी क्लास भी लगाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस Weekend Ka Vaar में क्या हुआ.

इस शो के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि Salman Khan शहनाज को Siddharth Shukla की मिमिक्री करने के लिए कहेंगे. शहनाज बहुत ही शानदार तरीके से सिद्धार्थ की मिमिक्री करेंगी. सिद्धार्थ  कैसे  चलते है, कैसे बोलते है, कैसे बैठते है, यहां तक की उनके स्टाइल से लेकर एटिट्यूड की भी बेहतरीन तरीके से मिमिक्री करेंगी. शहनाज के इस एक्टिंग पर सिद्धार्थ और सभी घरवाले हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special : बौलीवुड की मस्तानी अपने प्यार के साथ  वेलेंटाइन डे मनाने पहुंची विदेश

शहनाज की एक्टिंग देखकर सलमान खान दोनों के एक खास टैग देंगे. सलमान ये कहेंगे कि आप दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है. आप दोनों ‘दो जिस्म एक जान हो’.  और फिर सलमान खान शहनाज और सिद्धार्थ से एक दूसरे की एक्टिंग करने के लिए कहेंगे.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि घर में शहनाज से सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती को लेकर पूछा जाता है तो वह दावा करती हैं कि वह सिद्धार्थ से भावुक तौर पर जुड़ी हैं, लेकिन फिर बाद में वह सिद्धार्थ के दुश्मन ग्रुप के साथ जाकर बैठती हैं. वहीं उनकी और सिद्धार्थ की दोस्ती पर जब सवाल उठाया गया और पूछा गया कि क्या यह सिर्फ गेम के लिए हैं, जिसे वह मान लेती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ उनसे बहस करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss13 : फिनाले के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई इस शो में एक

अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ किस तरह शहनाज गिल की मिमक्री करेंगे. तो वहीं इस हफ्ते बिग बौस का ग्रैंड फिनाले भी है.

तीज 2022: ग्लैमर बढ़ा दे ग्लैमरस मेकअप

एक साधारण चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक दिखाने में मेकअप की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण होती है. ऐसे में जब पार्टियों व शादियों का सीजन हो तो हर लड़की ग्लैमरस दिखना चाहती है. वैसे भी ग्लैमरस लुक फैशनेबल होने का पर्याय है. आइए जानें ग्लैमरस लुक के लिए मेकअप तकनीक व हेयरस्टाइल की जानकारी नवरंग प्रोफैशनल सैलून ऐंड इंटरनैशनल ब्यूटी ऐकैडमी की मेकअप आर्टिस्ट डा. कंचन मेहरा से.

फेस मेकअप

ग्लैमरस मेकअप किसी भी चेहरे को यंग लुक देने के साथसाथ पार्टी लुक भी देता है. ग्लैमरस मेकअप में स्किनटोन से ऊपर काम किया जाता है. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मेकअप की शुरुआत प्राइमर लगाने से की जाती है. अगर प्राइमर न हो तो मौइश्चराइजर का भी प्रयोग किया जा सकता है.

प्राइमर त्वचा की फाइन लाइंस व झुर्रियों को कम करने का काम करता है. इस से त्वचा स्मूथ व चिकनी दिखती है और फाउंडेशन ज्यादा देर तक टिका रहता है. अंडरआई सर्कल्स को छिपाने के लिए यैलो कंसीलर लगाएं. मेकअप बेस कम से कम लगाएं. फाउंडेशन का चुनाव करने से पहले स्किनटोन देखें.

फेस कंटूरिंग

चेहरे पर मेकअप खूबसूरत दिखे, इस के लिए फेस कंटूरिंग करें. इस से चेहरे को आकर्षक आकार मिलता है, चेहरा शार्प दिखता है. फेस पर पाउडर पफिंग करने के बाद बेस कलर ले कर कंटूरिंग करें. पहले नाक को शार्प लुक दें. इस तकनीक से छोटी या चौड़ी नाक को पतला दिखाया जा सकता है. अगर माथा चौड़ा है तो उस की भी कंटूरिंग करें.

ये भी पढ़ें- एयर ब्रश मेकअप से पाएं नेचुरल खूबसूरती

फाउंडेशन

बेस मेकअप के लिए त्वचा की रंगत के अनुसार फाउंडेशन चुनें. फाउंडेशन चुनने के लिए जौ लाइन के पास बेस लगा कर देखें. जो शेड त्वचा में अच्छी तरह मिल जाए वही सही बेस है. बेस ब्रश, स्पंज या उंगलियों की सहायता से लगाया जा सकता है. अगर चेहरे पर ओपन पोर्स हैं तो ट्रांसलूसैंट पाउडर से चेहरे को कवर करें. अगर डबल चिन हो तो जौ लाइन व चिन पर सामान्य फाउंडेशन से 2 शेड गहरा बेस लगाएं और उसे नीचे यानी गले की ओर ब्लैंड करें. इसे 2 शेड गहरे कौंपैक्ट या मैट ब्रोंजर की मदद से सैट करें. करैक्शन को बैलेंस करने के लिए वही ब्रोंजर टैंपल या चीकबोंस के नीचे लगाएं.

आई मेकअप

आंखों को शेप देने के लिए उन की भी कंटूरिंग करें. उस के बाद आई बेस लगाएं. फिर पाउडर लगाएं. आंखों के सौकेट एरिया को फ्रेम दें. आंखों को ग्लैमरस लुक देने के लिए ब्लैक और फीरोजी आईशैडो को आंखों की अपर लिड पर लगाएं. नाक को शार्प लुक देने के लिए आंखों पर हाईलाइटर लगाएं. अंत में ब्लैक आईलाइनर लगाएं. लोअर आईलिड पर काजल लगाएं, साथ ही, स्लिम लाइनर भी लगाएं ताकि आंखों को ग्लैमरस लुक मिले. अंत में आईलैशेज पर मसकारा लगाएं.

ब्लशर

चेहरे के कंटूरिंग एरिया पर डार्क ब्लशर लगाएं. हाईलाइटर लगाएं. उस के बाद फिर ब्लशर लगाएं.

लिप मेकअप

होंठों पर लिपस्टिक अधिक देर तक टिके, इस के लिए लौंगलास्टिंग बेस लगाएं. अगर होंठ मोटे हैं तो हलके रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करें, अगर पतले हैं तो डार्क शेड लगाएं. यदि होंठों को हलकी चमक प्रदान करना चाहती हैं तो लिपग्लौस का प्रयोग करें.

ग्लैमरस हेयरस्टाइल

ग्लैमरस मेकअप को संपूर्ण लुक देने के लिए ग्लैमरस हेयरस्टाइल भी जरूरी है. ग्लैमरस हेयरस्टाइल के लिए टोंग्स, कर्ल्स, या जूड़ा भी बनाया जा सकता है. ग्लैमरस लुक के इस हेयरस्टाइल में सैंटर के बालों से कर्ल्स बनाए गए हैं और पीछे के बालों से टोंग्स बनाए गए हैं.

बचे बालों से पोनीटेल बना कर डोनर लगाया गया है. जूड़े के साइज के अनुसार चारों तरफ से पिनों द्वारा लौक किया गया है. चारों तरफ से स्टफिंग को लौक कर दिया गया है. यह लुक किसी भी पार्टी या विवाह में आप को ग्लैमरस लुक देगा.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स : सर्दियों में ऐसे करें अपनी खूबसूरती की देखभाल

 ताकि मिले बेहतर लुक

हेयरस्टाइल के लिए केश साफ होने चाहिए. हेयरस्टाइलिंग करते समय स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का प्रयोग कम करें. गरमी में ज्यादा मूज लगाने से केश औयली दिखते हैं. बैककौंबिंग सही तरीके से करें.

परफैक्ट मेकअप के लिए क्लींजिंग व टोनिंग के बाद स्किन को मौइश्चराइज करना न भूलें ताकि मेकअप पैची न दिखे.

ज्यादा गहरे डार्कसर्कल्स को यलो और पीच टिंटेड कंसीलर से और लाइट सर्कल्स को स्किनटोन से लाइट शेड से ब्रश या उंगली की सहायता से कंसील करें.

चेहरे पर बेस लगाते समय उसे अच्छी तरह मर्ज करें ताकि चेहरा पैची नजर न आए.

ग्लैमरस लुक के लिए टोमैटो रैड, शाइनी औरेंज, ब्राइट ब्रोंज, ब्राइट ऐक्वाग्रीन व रैड जैसे शेड्स की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. लिप्स को हाईलाइट करने के लिए उन्हें लिपग्लौस का टच जरूर दें. इस के लिए नैचुरल या शाइनी लिपग्लौस चुनें.

ग्लैमरस लुक के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इस के लिए 3 रंगों का चयन करें. रंगों का चुनाव ड्रैस, पार्टी थीम व स्किनटोन के अनुसार करें. आप चाहें तो ब्लैक ग्रे या ब्राउन और ब्रोंज का कौंबिनेशन भी चुन सकती हैं.

Valentines’ Special : प्यार के इकलौते युवा त्यौहार पर धर्म का डंडा- भाग 1

जब त्योहारों का नाम आता है तो हमारे दिमाग में आती है दीवाली, दशहरा, होली या रक्षाबंधन. इन त्योहारों की हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार मान्यता होने के साथसाथ इन्हें सांस्कृतिक होने का दर्जा प्राप्त है. लेकिन, वैलेंटाइन डे ऐसा दिन है जिसे सालों से अश्लीलता फैलाने का जरिया बता कर बदनाम किया जाता रहा है. वैलेंटाइन डे वह दिन है जिसे असांस्कृतिक व असभ्य घोषित करने की जद्दोजेहद भगवाधारी, ब्राह्मण वर्ग, दक्षिणपंथी यानी राइट विंग और धर्म की पैरवी करने वाले सालों से करते आ रहे हैं.

कुछ लोगों का कहना है कि यह दिन भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. यदि कपल्स सार्वजनिक जगह पर हाथ पकड़े बैठे हैं, एकदूसरे को गले लगा रहे हैं तो लोग उन्हें अश्लील बोलते हैं. लेकिन, उन लोगों से कोई यह क्यों नहीं पूछता कि हिंदू धर्म के अनुसार विष्णु, इंद्र, व्यास द्वारा जब दूसरे की पत्नियों से उन की मरजी के बिना संबंध बनाया जा रहा था, तो क्या उस में अश्लीलता नहीं थी? उन्हें सिरमाथे लगाना और जब वही काम मानुष करे तो लातघूंसे बरसाना कहां की रवायत है?

ये भी पढ़ें- प्रतिभा के सदुपयोग से जीवन सार्थक

वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन कहा जाता है. इस दिन प्रेमी एकदूसरे से मिल कर अपने प्यार का इजहार करते हैं, तोहफे देते हैं, साथ घूमतेफिरते हैं और वक्त बिताते हैं. यह साल का एकलौता ऐसा दिन है जो प्रेमियों के लिए खास होता है. वे इस दिन का महीनों पहले से इंतजार करते हैं. परंतु सिर्फ वे ही नहीं हैं जिन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है, बजरंग दल, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम सेना, कर्णी सेना और शिवसेना जैसे कितने ही दल हैं जो इस दिन इंतजार करते हैं लेकिन ये प्रेम के दीवानों को मारनेपीटने, डरानेधमकाने, राखी बंधवाने आदि का काम करते हैं. इन संगठनों से जुडे़ लोग वैलेंटाइन डे पर बैन लगाने का नारा लगाते हैं, इस दिन किसी भी लड़केलड़की को वे हाथ पकड़े भी देख लें तो उस की पिटाई कर देते हैं.

कृष्ण को भी तो प्रेम करते दिखाया गया है, वे राधा ही नहीं अन्य गोपियों के साथ भी खिलवाड़ करते थे. यह कैसी संस्कृति थी कि प्रेम राधा से जबकि रासलीला गोपियों से. लेकिन, आज उन्हीं कृष्ण के भक्त दूसरे भक्तों यानी प्रेमियों से मारपीट करते हैं. प्रेमियों का प्रेम करना संस्कृति के खिलाफ भला कैसे हुआ? क्या भारतीय संस्कृति में प्रेम करना अपराध है या किसी भी संस्कृति में प्रेम गलत है? प्रेम गलत कैसे हो सकता है? प्रेम तो किसी से भी हो सकता है. पर यह इस देश की और इन संस्कृति रक्षकों की हिपोके्रसी या कहें दोगलापन ही है जिस के चलते शादी के बाद तो प्रेम, बच्चे सब करो पर शादी से पहले प्रेम सोच भी लिया तो तुम चरित्रहीन से कम कुछ नहीं.

यदि प्रेम करना संस्कृति के खिलाफ है तो क्यों मंदिरों में राधाकृष्ण के प्रेम का बखान किया जाता है? भारतीय संस्कृति पर इस का असर हो या न हो लेकिन धर्म के कुछ चरमपंथियों पर इस का असर जरूर पड़ता है, तभी तो हर साल 14 फरवरी को ये अपनी सेना ले कर वैलेंटाइन डे के विरोध में निकल पड़ते हैं, जैसे कोई और कामधाम न हो, बस, यही एक मकसद है जीवन में जो उन्हें पूरा करना है.

ये भी पढ़ें- समाचारपत्र व पत्रिकाओं के नाम : न काम, न धाम, न दाम

दलों की दखलंदाजी

दो प्रेमी यदि साल में किसी एक दिन बैठ कर अपने प्यार की पतंगें उड़ा रहे हों तो उन की डोर काटने के लिए आखिर ये दल इतने तत्पर क्यों रहते हैं? इन्हें प्रेमीप्रेमियों से इतनी चिढ़ क्यों है? पिछले वर्ष हैदराबाद में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक लड़केलड़की को पार्क में देख लड़के से लड़की को मंगलसूत्र पहनवाया. इन कार्यकर्ताओं ने उन दोनों के साथ न सिर्फ इस तरह का गैरकानूनी व्यवहार किया बल्कि उन की वीडियो भी बनाई. इन लोगों के अनुसार, लड़केलड़की को शादी से पहले प्यार करने का कोई हक नहीं है, सैक्स करने का हक नहीं है, साथ घूमने का हक नहीं है, सार्वजनिक स्थान पर हाथ पकड़ने का या गले लगाने का हक नहीं है. हक क्यों नहीं है, क्योंकि इन के अनुसार, यह संस्कृति के खिलाफ है और पश्चिमी सभ्यता की देन है.

2009 में मैंगलोर में वैलेंटाइन वीक के दौरान श्रीराम सेना के सदस्यों द्वारा एक क्लब से लड़कियों को घसीटते हुए बाहर निकाला गया, उन से मारपीट की गई. कारण था कि वे जरूरत से ज्यादा आजाद हैं, अश्लीलता फैला रही हैं और यह सब भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. इस के खिलाफ ‘पिंक चड्डी’ के नाम से कैम्पेन भी चलाया गया जिस में हजारों की तादाद में महिलाओं ने श्रीराम सेना के औफिसों में पिंक पैंटीज मेल कीं. यह कैम्पेन उन दलों के मुंह पर तमाचा था जिन के अनुसार लड़कियों को उन की सैक्सुअल चौइसैस का अधिकार नहीं है.

ऐसे बनाएं स्पाइसी कौर्न

आज हम आपको स्पाइसी  कौर्न की रेसिपी बतातेे हैं, जो खाने में बहुट टेस्टी है और इसे आसानी से आप स्नैक्स के लिए बना भी सकते हैं. तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं स्पाइसी कौर्न  की  रेसिपी.

सामग्री

लाल शिमला मिर्च (20 ग्राम)

हरी मिर्च (आधा चम्मच)

चम्मच लहसुन (तीन चौथाई)

मक्के का आटा (ढाई चम्मच)

सफेद मिर्च का पाउडर (आधा चम्मच)

चिली औइल (आधा चम्मच)

कौर्न (150 ग्राम)

सोया सौस (आधा चम्मच)

आधा चम्मच ब्राथ पाउडर

थोड़ी सी चीनी

रिफाइन्ड औइल आवश्यकतानुसार

2 चम्मच कटा प्याज

तीन चौथाई चम्मच अदरक

1 चम्मच मैदा

नमक स्वादानुसार

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special : इस मौके पर कुकिंग से जीतें उन का दिल

 बनाने की वि​धि

सबसे पहले कौर्न को गर्म पानी में कुछ देर के लिए उबाल लें और फिर ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें.

फिर उसमें मैदा, मक्के का आटा, नमक और सफेद मिर्च पाउडर डालें व अच्छी तरह से मिलाएं.

अब एक गहरे तले वाला फ्राइंग पैन लें और उसमें थोड़ा सा रिफाइन्ड औइल मध्यम आंच पर गर्म करें.

कौर्न को फ्राई कर लें और फिर उन्हें अब्जौर्बेंट पेपर पर निकालकर अतिरिक्त तेल सोखने दें.

दूसरा बर्तन लें, उसमें अदरक, लहसुन,  हरी शिमला मिर्च डालें और कुछ देर पकाएं.

अब इसमें क्रिस्पी फ्राइड कौर्न डालें. 1-2 मिनट तक चलाएं और अपनी पसंद अनुसार गार्निश कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट रेसिपी: ओट्स आमलेट

कमल मीणा परिवार ने खेती में अपनाए प्राकृतिक तौर तरीके

भरतपुर जिले की भरतपुरबयाना सड़क पर गांव पना के पास कमल मीणा परिवार ने अपने 16 बीघा खेत यानी फार्महाउस में विभिन्न प्रकार के फल व फूलदार पौधे, औषधीय व सब्जियों और खाद्यान्नों की फसलें लगा कर किसानों के लिए समन्वित खेती का बेहतरीन उदाहरण सामने रखा है.

उन्होंने अपने खेत में कैमिकल खाद व कीटनाशक दवाओं के बजाय प्राकृतिक विधि को अपनाया है, ताकि खाद्य पदार्थों में जहरीले तत्त्व न हों.

गांव पना में कमल मीणा के इस फार्महाउस को लोग मिनी कृषि विश्वविद्यालय के नाम से अधिक जानते हैं. इस मिनी कृषि विश्वविद्यालय को रोजना दर्जनों लोग देखने आते हैं, ताकि वे इन विधियों को अपने खेतों पर अपना कर आमदनी बढ़ा सकें.

वैसे तो कमल मीणा सरकारी सेवा में हैं. जब उन्होंने सेवा के दौरान पंजाब, हरियाणा और दक्षिणी राज्यों का दौरा किया तो वहां देखा कि किसान परंपरागत खेती के स्थान पर अधिक आमदनी देने वाली औषधीय, फलफूलों व सब्जियों की खेती कर के अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.

इसी तर्ज पर उन्होंने अपने खेतों में अधिक आमदनी देने वाली फसलें उगाने का मन बनाया, जिसे भरतपुर की लुपिन फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संगठन ने तकनीकी जानकारी दी और उन्नत किस्म के फल व फूलदार पौधे और खाद्यान्नों के बीज मुहैया कराए. उन्होंने अपने फार्महाउस के चारों तरफ की तकरीबन

8 फुंट ऊची दीवार बनाई, ताकि फार्महाउस में लगाई जाने वाली फसलें महफूज रह सकें.

फल व फूलदार पौधे बने अधिक आमदनी का जरीया

गांव पना के सड़क के किनारे बने कृषि फार्महाउस में कमल मीणा ने मलिहाबाद लखनऊ से ललित, कोलकाता से थाई 7, सवाई माधोपुर से बर्फखान व धवन किस्मों के अमरूद के पौधे ला कर लगाए. ये पौधे अभी डेढ़ साल के हैं. जब वे फल देने लगेंगे, तो निश्चय ही तकरीबन 5 लाख रुपए की आमदनी शुरू हो जाएगी.

इसी प्रकार उन्होंने पुष्कर से जामुन, सऊदी अरब से खजूर के पौधे मंगा कर लगाए और काजरी से बेर के रैड कश्मीरी एपल किस्मों के और नीबू के सीडलैस व कागजी किस्मों के पौधे मंगवा कर अपने फार्महाउस में लगाए.

ये भी पढ़ें- पाले से कैसे करें फसलों की सुरक्षा

इस के अलावा कमल मीणा ने अपने फार्महाउस में आंवला, अनार, चीकू, शहतूत, सहजन, कचनार, अमलतास के अलावा इमारती लकड़ी व सजावटी किस्मों के सागवान, नीम, फाइकस, मछलीपाम, पाम, अर्जुन, शीशम, बांस वगैरह के पौधे लगाए हैं.

फूलदार पौधों से महका फार्महाउस

कृषि फार्महाउस में गुलाब, गेंदा, मोरपंखी, बारहमासी समेत विभिन्न किस्मों के फूलदार पौधे लगाए हैं, जिस से पूरा फार्महाउस महक रहा है. इन फूलों की बिक्री से कमल मीणा के परिवार को हर महीने तकरीबन 8,000 से 10,000 रुपए की आमदनी अलग से  हो जाती है.

जैविक सब्जियां व खाद्यान्न बिक रहे हैं अधिक दामों पर

कमल मीणा ने अपने फार्महाउस पर गेहूं की देशी किस्म के बंशी, काली मूंछ वाला, बोधका व काला प्रजाति के गेहूं और देशी किस्म के चना व मसूर की बोआई की है, वहीं सब्जियों में मिर्च, बैगन, टमाटर, गाजर, मेथी, मटर, पालक, धनिया, बथुआ, पत्तागोभी, फूलगोभी, लहसुन व प्याज के साथ गन्ना भी लगा रखा है.

इन सभी फसलों में कैमिकल खादों और कीटनाशक दवाओं के स्थान पर जैविक खाद व डाक्टर सुभाष पालेकर द्वारा विकसित की गई प्राकृतिक कृषि विधि को अपनाया है. सब्जियों और खाद्यान्न की बिक्री से उन्हें हर साल 3 लाख से 4 लाख रुपए की आमदनी हासिल हो रही है.

औषधीय सतावर की खेती से 6 लाख की हुई आमदनी

गांव पना के कमल मीणा ने अपने फार्महाउस में तकरीबन आधा एकड़ खेत में औषधीय फसल सतावर लगाई, जिन की जड़ों की बिक्री से उन्हें आसानी से 6 लाख रुपए की आमदनी हासिल हो गई. वे अपने फार्महाउस में दूसरे औषधीय पौधे भी इस साल लगाएंगे, जिस के लिए जमीन तैयार कर ली गई है.

खुद बनाते हैं प्राकृतिक कीटनाशक व जैविक खाद

‘पद्मश्री’ अवार्ड से नवाजे गए डाक्टर सुभाष पालेकर के टे्रनिंग कैंप में कमल मीणा ने प्राकृतिक खेती की तकनीकी जानकारी हासिल की. लुपिन फाउंडेशन के कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में कमल मीणा ने प्राकृतिक कीटनाशक जीवामृत, नीमास्त्र, अग्नि अस्त्र, दशापणी अर्क, ब्रहा्रास्त्र वगैरह तैयार किया और खुद की फसलों, फल व फूलदार पौधों पर छिड़काव करते हैं, ताकि कीटनाशक दवाओं से उत्पाद जहरीले नहीं हो सकें. कैमिकलखादों के स्थान पर उन्होंने वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करने के लिए अपने फार्महाउस पर वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगा रखी है.

खेती में आधुनिक उपकरणों का कर रहे हैं इस्तेमाल

कमल मीणा ने अपने फार्महाउस पर सिंचाई के लिए सोलर पंप सैट लगा रखा है और बूंदबूंद व फव्वारा सिंचाई पद्धति का उपयोग करते हैं, ताकि सिंचाई में पानी की बचत हो और उत्पादन बढ़ सके. इस के अलावा वे जुताई के लिए पावर टिलर, गुड़ाई के लिए हैंड हो साइकिल, ट्रिबलर वगैरह का उपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मेंथा उगाएं आमदनी बढ़ाएं

दुधारू पशु भी आमदनी में बन रहे हैं मददगार

कमल मीणा ने अपने फार्महाउस में गिर नस्ल की गाय और मुर्रा नस्ल की भैंसें पाल रखी हैं, जिन्हें हरा चारा मुहैया कराने के लिए बरसीम व कांचनी भी अपने फार्महाउस में लगा रखी है. दूध बेचने से उन्हें हर दिन 800 से 1,000 रुपए की खालिस आमदनी हासिल हो रही है.

आउटलेट बनाएंगे फार्महाउस के बाहर

गांव पना के कमल मीणा अपने फार्महाउस के बाहर जल्दी ही आउटलेट बनाएंगे और फार्महाउस में उत्पादित सागसब्जियां, फल, फूल व दूध वगैरह को बेच सकें, ताकि लोगों को कीटनाशक व कैमिकल खाद से रहित शुद्ध उत्पाद मिल सकें.

प्यार में पर्सनल स्पेस है जरूरी

हर कोई चाहता है कि उस का पार्टनर उस की केयर करे, जिंदगी के हर मोड़ पर उस का साथ दे, उस से हरेक बात शेयर करे. पर क्या आप जानते हैं प्यार के साथसाथ पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना भी जरूरी होता है, तभी पार्टनर के साथ आप की अच्छी बौंडिंग होती है.

आकाश और सौम्या की लव मैरिज हुई. सौम्या जौब करती थी जबकि आकाश का अपना बिजनैस था. आकाश ज्यादा से ज्यादा समय सौम्या के साथ बिताना चाहता था. सौम्या औफिस के कामों की वजह से फोन पर ज्यादा बिजी रहती थी. ऐसे में आकाश को बुरा लगता था. आखिरकार, वह सौम्या पर शक करने लगा. आकाश उस के मैसेजेस, कौल्स की डिटेल्स जानने की हर वक्त कोशिश करता. जब भी सौम्या का फोन उस के हाथ लगता, वह कौल्स और मैसेज चैक करने लगता. एक दिन सौम्या ने आकाश को फोन चैक करते हुए देख लिया. सौम्या को यह बात बहुत बुरी. लगी पर उस ने कुछ नहीं कहा.

धीरेधीरे सौम्या को महसूस हुआ कि आकाश उस के कलीग्स और बौस के बारे में काफी पूछताछ करता है. किस का कौल था, किस से बात की… वगैरहवगैरह पूछता रहता है. वह औफिस में क्या काम करती है, किसकिस से मिलती है, आकाश उस के बारे में ये सारी डिटेल्स जानने के लिए कुछ ज्यादा ही उत्सुक रहने लगा.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप तेरे कितने रूप

सौम्या आकाश के इस व्यवहार से बहुत दुखी हुई. उस ने आकाश को सम झाना चाहा कि औफिस में रह कर वह हर वक्त आकाश के साथ बातचीत नहीं कर सकती. वहां उस की अलग रिस्पौंसिबिलिटीज हैं, शादी से बाहर भी उस की दुनिया है. प्यार का मतलब यह नहीं होता कि पर्सनल स्पेस ही खत्म हो जाए. लेकिन आकाश नहीं सम झा. नतीजा यह हुआ कि 3 महीने के अंदर ही उन के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया और उन की शादी टूट गई.

आकाश और सौम्या की तरह ऐसे कई पार्टनर्स होंगे जिन में आपस में ‘पर्सनल स्पेस’ को ले कर तूतू, मैंमैं होती होगी. लेकिन, अगर आप इस बात को समय के साथ सम झ जाते हैं कि आप के पार्टनर को प्यार के साथसाथ स्पेस भी चाहिए तो आप का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा. इसलिए अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस जरूर दें.

पार्टनर को ले कर न हों पजैसिव

कई बार आप को लगता है कि पार्टनर के बारे में सारी बातें जानने का आप को अधिकार है. अगर वह कुछ बातें आप से शेयर नहीं करना चाहता है तो आप उस के पीछे पड़ जाते हैं, उस की जासूसी करने लगते हैं. कहीं न कहीं आप उसे ले कर पजैसिव हो जाते हैं. आप को लगता है कि आप का पार्टनर धोखा दे रहा है. यह सब सोच कर आप खुद को ही परेशान करते हैं. ऐसे में आप के बीच दूरियां बढ़ेंगी और आप का रिश्ता कमजोर होगा.

किसी भी काम के लिए न करें जबरदस्ती

अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं तो किसी भी काम के लिए उस से जबरदस्ती न करें. उस के समय और उस पर काम के बो झ को देखतेसम झते हुए अपनी फरमाइशें रखें. सच्चे प्यार की यही निशानी होती है कि पार्टनर को आगे बढ़ने में मदद करें. उस के काम के लिए भी समय दें. इस से आप का रिश्ता मजबूत होगा.

हर समय न करें जासूसी

दोस्तों के साथ आज बाहर खाने गए थे? कहां गए थे? क्या खाया? औफिस में बौस से बात होती है? औफिस में तुम्हारा सब से अच्छा दोस्त कौन है? शाम को जब आप दोनों साथ होते हैं तो इस तरह की बातें आप के बीच भी जरूरी होती होंगी. ऐसी बातें आप की मैरिड लाइफ का हिस्सा होती हैं. लेकिन, इन बातों की भी एक सीमा होती है. उस सीमा का खयाल रखना बहुत जरूरी है. आप की बातों से आप के पार्टनर को यह न महसूस होने लगे कि आप उस के प्यार और विश्वास को शक की निगाह से देख रहे हैं. उसे ऐसा न लगे कि आप उस की जासूसी कर रहे हैं, क्योंकि ऐसी भावना पनपने पर रिश्ते टूटने की ज्यादा संभावना होती है.

ये भी पढ़ें- डबल डेटिंग का डबल मजा

असहजता का शिकार न बनें, न बनाएं

कई बार आप अपने पार्टनर की जिंदगी में इतना ज्यादा दखल देने लगते हैं कि वह परेशान हो जाता है और यह रिश्ता उसे बो झ लगने लगता है. पार्टनर की जिंदगी में इतनी ताक झांक करना भी जायज नहीं है. कभीकभी आप स्वयं बहुत असहज होते हैं. असहजता अपने पार्टनर पर बेकार के शक या उस के प्रति बहुत ज्यादा पजैसिव होने से पैदा होती है और इस कारण से आप अपने पार्टनर की लाइफ में ताक झांक करने लगते हैं और सवाल पर सवाल पूछने लगते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आप के रिश्ते को खत्म कर देगी. इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अपनी असहजता के चलते अपने पार्टनर से ज्यादा सवाल न करें.

आप अपने पार्टनर पर भरोसा रखें और उस को पर्सनल स्पेस दें. रिश्तों में स्पेस देने से प्यार और ज्यादा बढ़ता है. स्पेस देने से एकदूसरे पर विश्वास भी बढ़ता है. प्यार और सपोर्ट से ही आप के रिश्ते की नींव मजबूत होगी. याद रखिए विश्वास ऐसा धागा है जो रिश्तों को लंबे समय तक बांधे रखता है. अगर आप अपने पार्टनर पर विश्वास करते हैं तो वह खुद आप से कुछ नहीं छिपाएगा, बल्कि सहज हो कर घरऔफिस की सारी बातें आप से शेयर करेगा. लेकिन जब आप उस पर शक करने लगेंगे, उस की जासूसी करने लगेंगे, हर वक्त उस पर नजर रखने लगेंगे, उस का फोन और मेल चैक करते रहेंगे, तो वह यह सोच कर तमाम बातें छिपाने लगेगा कि पता नहीं उस की किस बात को आप किस रूप में लें. धीरेधीरे आप पर उस का विश्वास और प्यार भी कम होता जाएगा और आप दोनों के बीच खामोशी व तनाव व्याप्त हो जाएगा, जो आप की अच्छीभली जिंदगी और खुशी को खत्म कर देगा.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा माता-पिता बच्चे को कैसे दें खुशहाल जीवन

पौजिटिव  हो कर देखें तो थोड़े समय के लिए अलग हो कर बिलकुल एकांत में अपने काम करना न केवल आप के पार्टनर के लिए, बल्कि आप के लिए भी अच्छा है. इस से आप की निजी जिंदगी और एक कपल की जिंदगी दोनों में संतुलन बनता है. आप अपनी लाइफ के हर पहलू को जी सकते हैं.

दब गया ममता का सुर

18 जनवरी, 2016 को थाना कलानौर पुलिस को हरियाणा पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बनियानी गांव के पास एक खेत में महिला की लाश पड़ी है. खबर मिलते ही कलानौर के थानाप्रभारी पुलिस टीम के साथ बनियानी गांव पहुंच गए. जहां लाश पड़ी थी, वहां काफी लोग जमा थे. जिस खेत में लाश पड़ी थी, वह बनियानी गांव के ही लाला का था.

गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मरने वाली महिला का नाम ममता शर्मा है और वह हरियाणवी भजन और लोकगीत गाती हैं. पुलिस ने लाश का मुआयना किया तो पता चला कि उस का गला कटा हुआ है. इस के अलावा उस के सीने पर भी कई घाव थे.

जिस बनियानी गांव में यह लाश मिली थी, वह गांव प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का था. इस के अलावा मरने वाली महिला एक जानीमानी लोकगायिका थी. मामला तूल न पकड़ ले, यह सोच कर थानाप्रभारी ने इस बात की जानकारी तुरंत अधिकारियों के अलावा फोरैंसिक टीम को दे दी. मृतका ममता शर्मा को सभी जानते थे. वह रोहतक के कलानौर कस्बे के डीएवी चौक की रहने वाली थीं. पुलिस ने ममता शर्मा के घर वालों को भी घटना की सूचना दे दी थी.

सूचना पा कर एसपी पंकज नैन, डीएसपी रोहताश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. फोरैंसिक टीम ने भी पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया था. कुछ देर में मृतका का बेटा भारत शर्मा और पति कुछ लोगों के साथ वहां पहुंच गए थे. लाश देख कर वे फफकफफक कर रोने लगे थे. एसपी पंकज नैन ने मृतक के घर वालों को सांत्वना दे कर बातचीत शुरू की.

इस बातचीत में 20 वर्षीय मृतका के बेटे भारत शर्मा ने बताया कि उस की मां को गोहाना की गऊशाला में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जाना था. वह 14 जनवरी, रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे के करीब मोहित के साथ घर से निकली थीं. मोहित रोहतक की कैलाश कालोनी में रहता है. वह उन का साथी कलाकार था. पिछले 2 सालों से वह उन के साथ काम कर रहा था.

मां के घर से निकलने के 2 घंटे बाद मोहित ने फोन कर के उसे बताया था कि उस की मां रास्ते में ब्रेजा गाड़ी में बैठ कर 2 लोगों के साथ चली गई हैं. उन्होंने जाते समय उस से कहा था कि वह सीधे गोहाना के प्रोग्राम में पहुंच जाएंगी.

पूछताछ में भारत ने पुलिस को बताया कि मोहित उस की मां का साथी कलाकार था, इसलिए उस ने उस की बातों पर विश्वास कर लिया. यह भी सोचा कि मां को कहीं और जाना होगा, इसलिए वह अपने किसी परिचित की ब्रेजा कार से चली गई होंगी.

मोहित गोहाना की उस गऊशाला पहुंच गया था, जहां ममता शर्मा के साथ उस का कार्यक्रम था. ममता को न देख कर उस ने कार्यक्रम के आयोजकों से पूछा. आयोजकों ने बताया कि वह अभी तक नहीं आई हैं. भारत शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब मोहित ने उसे बताया कि ममता शर्मा गोहाना प्रोग्राम में नहीं पहुंची हैं तो वह परेशान हुआ. उस ने मां को फोन किया तो उन के फोन की घंटी तो बज रही थी, पर वह फोन नहीं उठा रही थीं.

घर वालों ने अपनी रिश्तेदारियों और अन्य संभावित जगहों पर फोन कर के उन के बारे में पूछा, पर कहीं भी उन का पता नहीं चला. तब थाना कलानौर में उन की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. भारत ने एसपी को बताया कि वह 4 दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन थाने वालों ने कुछ नहीं किया. उन्होंने उन्हें ढूंढने की बिलकुल कोशिश नहीं की.

अगले दिन भी मां के मोबाइल फोन की घंटी बजती रही. यह बात उस ने पुलिस को भी बताई, लेकिन पुलिस ने उन के फोन की भी जांच करने की जरूरत नहीं समझी. अगर पुलिस उन के फोन की जांच करते हुए काररवाई करती तो उस की मां की शायद यह हालत न होती.

एसपी के पास में थाना कलानौर के थानाप्रभारी भी खड़े थे. अपनी लापरवाही सामने आने पर वह सकपका गए. उन के चेहरे का रंग उड़ गया. चूंकि एसपी ने उस समय थानाप्रभारी से कुछ नहीं पूछा, इसलिए एसपी के सामने उन्होंने चुप रहना ही उचित समझा. थानाप्रभारी को मामले का खुलासा करने से संबंधित जरूरी निर्देश दे कर एसपी साहब रोहतक लौट गए.

लाश की शिनाख्त हो चुकी थी, इसलिए थानाप्रभारी ने मौके की जरूरी काररवाई निपटा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

अखबारों ने ममता शर्मा की हत्या की खबर को महत्त्व दे कर छापा. इस की वजह यह थी कि एक तो मृतका जानीमानी हरियाणवी लोकगायिका थीं और दूसरे उन की लाश मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के गांव में मिली थी. बहरहाल, लोकगायिका ममता शर्मा की हत्या की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया. लोग कानूनव्यवस्था पर अंगुली उठाने लगे.

कई कलाकारों की हो चुकी है हत्या

एक वजह यह भी थी कि करीब 3 महीने पहले हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया की पानीपत में गोली मार कर हत्या हुई थी. भले ही उस की हत्या उस के जीजा ने की थी, पर किसी कलाकार की हत्या होना कानूनव्यवस्था पर तो प्रश्नचिह्न उठाता ही है.

हरियाणा में बढ़ती रेप की घटनाओं से वैसे भी वहां की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. पिछले साल हरियाणवी डांसर आरती भौरिया को भी जान से मारने और रेप की धमकी दी गई थी. सोचने वाली बात यह है कि हरियाणा की जो सरकार बेटियों को बचाने की बात करती है, वहीं पर सब से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.

पुलिस के लिए यह मामला एक तरह से चुनौती था. पुलिस ने एक बार फिर मृतका के घर वालों से बात की. उन से पूछताछ के बाद मोहित कुमार से बात की. कार्यक्रम में जाने के लिए मोहित भी उन के साथ घर से निकला था. मोहित ने बताया कि गोहाना जाते हुए रास्ते में उन्हें लाहली गांव के पास ब्रेजा कार सवार 2 युवक मिले थे, जो शायद ममता की जानपहचान वाले थे. वह उन्हीं युवकों के साथ उन की कार में बैठ कर चली गई थीं. उन्होंने कहा था कि वह सीधे गोहाना के प्रोग्राम में पहुंच जाएंगी.

पुलिस ने मोहित से उस ब्रेजा कार का नंबर पूछा तो वह नंबर नहीं बता सका. इस का मतलब लाहली गांव तक ममता शर्मा को देखा गया था. उस के बाद वह कहां गईं, पता नहीं था. कोई क्लू न मिलने पर पुलिस ने मोहित को हिदायत दे कर घर भेज दिया.

पुलिस ने मृतका के फोन की काल डिटेल्स निकलवाई तो पता चला कि 14 जनवरी को लापता होने के बाद उन का मोबाइल फोन 58 घंटे तक औन रहा. पुलिस को संदेह होने लगा कि क्या लापता होने के 3 दिनों बाद तक ममता शर्मा जीवित थीं या फिर उन का फोन 3 दिनों तक किसी के पास था, जिस पर फोन आते रहे.

रोहतक के कस्बा कलानौर की रहने वाली 40 वर्षीया ममता शर्मा के परिवार में 20 साल का बेटा भारत शर्मा और एक बेटी है. पति एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. संगीत से एमए ममता शर्मा को हरियाणवी भजन और लोकगायकी का पहले से ही शौक था. लेकिन पहले वह व्यावसायिक रूप से नहीं गाती थीं. पर करीब 6 साल पहले उन्होंने स्टेज कार्यक्रम करने शुरू कर दिए. लोगों ने उन के भजन और फोक सौंग बहुत पसंद किए.

धीरेधीरे उन की आवाज और प्रस्तुति लोगों को भाने लगी तो उन्हें कार्यक्रमों में भी बुलाया जाने लगा. वह स्थानीय भाषा में जिस अंदाज में भजन और लोकगीत गातीं तो लोग झूमने लगते थे. धीरेधीरे प्रदेश में उन की पहचान बनती गई और उन के फैंस की संख्या बढ़ती गई.

ममता शर्मा के साथ पहले गोरड़ का एक युवक रहता था. उस ने उन के साथ करीब 4 सालों तक काम किया, पर उस की शादी हो गई तो दोनों में दूरियां बन गईं. इस के बाद ममता ने मोहित शर्मा के साथ काम करना शुरू किया. जब भी दोनों किसी कार्यक्रम में जाते, मोहित ही गाड़ी चलाता था.

ममता के पहले साथी से भी की गई पूछताछ

पुलिस ने गोरड़ के उस युवक से भी पूछताछ की, जो ममता के साथ 4 साल काम करने के बाद किनारा कर गया था. अलगअलग तरीके से की गई पूछताछ के बाद भी उस युवक से हत्या के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी तो पुलिस ने उसे भी घर भेज दिया.

काफी कोशिशों के बावजूद भी पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ रही थी. न ही ऐसा कोई क्लू मिल रहा था, जिस से जांच कर के केस का खुलासा हो सके. आला अधिकारियों का थानाप्रभारी पर काफी दबाव था.

थानाप्रभारी एक बार फिर बनियानी के उस खेत पर उसी जगह पहुंचे, जहां ममता शर्मा की लाश मिली थी. जहां लाश मिली थी, वह रास्ता रोहतक भिवानी रोड से करीब 500 मीटर अंदर की तरफ पड़ता है. जहां लाश मिली थी, वह जगह एकदम सुनसान सी रहती है. पर भाली और बनियानी गांव जाने का यह मुख्य रास्ता है. पुलिस ने इन दोनों गांवों के कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा.

मोहित ने पुलिस को ब्रेजा कार में ममता शर्मा के जाने की बात बताई थी. उस का नंबर नहीं मिला था, इसलिए पुलिस ने सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशने शुरू किए, ताकि उधर से गुजरने वाली ब्रेजा कारों को जांच के दायरे में लाया जा सके. काफी भागदौड़ के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी.

अब तक की जांच से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची थी कि ममता शर्मा की हत्या किसी नजदीकी ने ही की है. इसलिए थानाप्रभारी ने मृतका के पति और बेटे से एक बार फिर पूछताछ की. उन से यह भी पूछा कि उन की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं है. घर वालों ने ऐसी बात होने से इनकार कर दिया.

इस के बाद पुलिस ने गोपनीय तरीके से ममता शर्मा के पति की जांच कराई कि कहीं उस का किसी महिला से कोई चक्कर तो नहीं है. क्योंकि ऐसे मामलों में भी लोग पत्नी की हत्या करा देते हैं या खुद कर देते हैं. जांच में पता चला कि ममता का पति बेहद सीधा और सरल स्वभाव का है. वह ममता को बेहद प्यार करता था.

पुलिस जिस भी हिसाब से जांच करती, वह फेल हो जाता. घुमाफिरा कर थानाप्रभारी की नजरों में मोहित कुमार ही आ रहा था. उन्होंने उसे एक बार फिर पूछताछ के लिए थाने बुलवा लिया. मोहित ने इस बार भी पुलिस को वही कहानी सुना दी, जो पहले सुना चुका था. वह रटीरटाई कहानी सुनाने के अलावा आगे कुछ नहीं बता रहा था.

थानाप्रभारी को मोहित की इस कहानी पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने एसपी पंकज नैन से बात की. उन के निर्देश पर थानाप्रभारी ने मोहित से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. आखिर उस ने स्वीकार कर लिया कि उसी ने ममता शर्मा की हत्या अपने दोस्त संदीप के साथ मिल कर की थी.

उस ने बताया कि बातचीत के दौरान उस की ममता शर्मा से कहासुनी हो गई. 14 जनवरी को वह ममता के साथ गोहाना के कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था. रास्ते में उन से उस की कहासुनी हो गई. इसी कहासुनी के बीच कलानौर में स्कूल मोड़ के पास उस ने चाकू से वार कर के उन की हत्या कर दी थी. इस के बाद दोस्त संदीप की मदद से लाश को बनियानी गांव के पास खेत में फेंक आया था.

लाश ठिकाने लगाने के बाद उस ने ममता शर्मा के घर वालों और पुलिस को ब्रेजा कार वाली कहानी सुना दी. पुलिस ने मोहित की निशानदेही पर उस के दोस्त संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया था.

दोनों अभियुक्तों को 20 जनवरी, 2018 को अदालत में पेश कर के 24 घंटे के पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि में पूछताछ में पुलिस को और भी कुछ तथ्य मिलने की उम्मीद है. कथा लिखने तक दोनों अभियुक्त पुलिस हिरासत में थे. – कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

Valentine’s Special : बौलीवुड की मस्तानी अपने प्यार के साथ  वेलेंटाइन डे मनाने पहुंची विदेश

वेलेंटाइन डे से पहले वेलेंटाइन वीक की शुरुआत कल यानी 7 फरवरी Rose Day  से शुरू हो गई है और रोज डे के मौके पर बौलीवुड की मस्तानी Deepika Padukone अपने प्यार Ranveer Singh के साथ टाइम स्पेंड करने विदेश चली गई हैं दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अनाउंसमेंट किया है. इस अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने अपना और अपने पति  Ranveer Singh का पासपोर्ट शेयर किया है. पासपोर्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘हिज या हर #वैकेशन’.

View this post on Instagram

His & Hers…? #vacation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- फैमिली के साथ सेलिब्रेट हुआ जूनियर बच्चन का बर्थडे

अपने पोस्ट में दीपिका ने ये नहीं बताया कि वो कहां जा रही हैं लेकिन उनके बोर्डिंग पास पर UL 142 नजर आ रहा है जिससे पता चल रहा है कि वो श्रीलंका की राजधानी कोलंबो गई हैं. पासपोर्ट से लग रहा है कि ये दोनों अपना वेलेंटाइन डे मनाने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो गए हैं.

दीपिका के इस पोस्‍ट पर फैंस उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दीपिका और रणवीर पिछले साल फिल्मों की वजह से काफी व्‍यस्‍त रहे. एक दूसरे को समय नही दे पाएं  इसलिए एक दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए दोनों वेकेशन पर निकल गये हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो  दीपिका पादुकोण की जनवरी में फिल्‍म ‘छपाक’ रिलीज हुई थी. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेस्सी की मुख्य भूमिका थी. फिल्म बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन काफी चर्चा में रही.

अब दीपिका कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ’83’ में रणवीर सिंह की वाइफ के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्‍म 1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पर आधारित है, जब कपिल देव की कैप्‍टेंसी में भारत ने पहला वर्ल्‍ड कप जीता था. फिल्‍म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को  रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- मेरा लेखन किसी को भी आहत करने के लिए नहीं है : रोहन शाह

रणवीर  की फिल्मों की बात करें तो उनको आखिरी बार फिल्म ‘गली ब्‍वाय’ में देखा गया था. दीपिका, रणवीर के साथ संजय लीला भंसाली की तीन फिल्‍मों ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, बाजीराव मस्‍तानी और पद्मावत में नजर आ चुकी है.

Valentine’s Special : इस मौके पर कुकिंग से जीतें उन का दिल

वैलेंटाइन डे पर इस बार क्यों न कुछ अलग प्लान करें. अपने पार्टनर के साथ इस खास दिन को सैलिब्रेट करते वक्त अपने दिन को खुशी और प्यार से भर दें, रोमांस को हवाओं में बहने दें.

इस के लिए इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी या प्रेमिका के लिए नाश्ता बनाने की कोशिश कीजिए और फिर देखिए उस की आंखों की चमक जो इस से पहले आप ने कभी नहीं देखी होगी. उस के सपनों का शहजादा उस की पसंदीदा डिशेज की ट्रे ले कर सामने खड़ा हो, उस में एक गुलाब का फूल भी हो तो बस खुशियों की इस से बढि़या रैसिपी आप के पास कोई हो ही नहीं सकती.

कुछ आसान डिशेज के जरीए अपने पार्टनर का पूरा दिन स्वादिष्ठ सरप्राइजेस से भरने का प्लान बनाएं और प्यार का जादू बिखरने दें.

चीजी लव बाइट

प्यार भरा नाश्ता बना कर अपनी पत्नी या प्रेमिका की सुबह की शुरुआत को शानदार बनाएं. बस फ्रोजन चीज शौट्स को पैन में फ्राई कर मेयो मस्टर्ड डिप के साथ गरमगरम परोसें और उस की सुबह की स्वादिष्ठ शुरुआत करें.

अपने पसंदीदा शैफ के हाथों का बना लजीज नाश्ता करने के बाद अगर 1 कप कौफी भी प्रेमिका या पत्नी को मिल जाए तो इस से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट रेसिपी: ओट्स आमलेट

नाइट अंडर द स्टार्स

वैलेंटाइन डे पर सितारों की छांव में स्पैशल डिनर का इंतजाम करें, अपने घर की छत या लिविंगरूम में कैंडल जला कर.

पोटैटो वेजेस फ्राई कर के स्वादिष्ठ साइड डिश को तीखी थाई चिली सौस के साथ परोंसे. अपने स्वाद को थोड़ा स्पाइसी बना कर एक खास शाम अपने पार्टनर के साथ बिताएं.

औफिस लंच नोट्स

रिश्ते के शुरुआती दिनों में एकदूसरे को दिए गए सीक्रेट लव नोट्स का वह दौर याद कीजिएगा. फ्रोजन आलू टिक्की को प्यार के साथ फ्राई कर के रैप कर पैक करें, साथ ही पुदीना, नीबू व लहसुन चटनी पैक कर लंच को चटपटा बनाएं. हां, टूथपिक के साथ एक लव नोट लगाना न भूलें. आप की यह रोमांटिक कोशिश उन्हें शाम को जल्दी औफिस से घर खींच लाएगी.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनाएं पालक पूरी

द बैस्ट फार द लास्ट

कोई भी मेन्यू स्वादिष्ठ डैजर्ट के बिना पूरा नहीं होता. डैजर्ट ज्यादा समय लेने वाला पेचीदा काम हो सकता है, लेकिन इस वैलेंटाइन डे पर अपने मेन्यू को मीठे और नमकीन स्वाद से सराबोर होने दें. ये दोनों स्वाद एकदूसरे से बेहद अलग हैं पर इन्हें प्यार के स्वाद से एक कर दीजिए. कुछ फ्रोजन पोटैटो फ्रैंच फ्राइज को फ्राई कर अपने पसंदीदा सिरप में टौस करें. फिर चाहे वह चौकलेट हो, स्ट्रोबैरी हो, माप्ले हो या फिर तीनों का मिक्सचर. इसे और जायकेदार बनाने के लिए ऊपर से थोड़ी व्हिप क्रीम डाल कर एक अनोखे स्वाद वाले सरप्राइज का मजा लें.

– शैफ तुषार

Bigg Boss13 : फिनाले के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई इस शो में एक साथ आएंगे नजर

छोटे पर्दे के पौपुलर सेलिब्रिटी Rashmi Desai और Siddharth Shukla कलर्स चैनल का शो Big Boss 13 में कंटेंस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस शो में दर्शकों को Siddharth Shukla और Rashmi Desai के बीच केमिस्ट्री के साथ-साथ काफी नोक झोक देखने को मिली. जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आई. तो इसी बीच ये खबर आ रही है कि मेकर्स एक बार फिर से इन दोनों को एक साथ लाने की योजना बना रहे हैं. जी हां, Big boss 13 फिनाले के बाद ये दोनों फिर से छोटे पर्दे पर साथ आ सकते हैं.

बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 का हिस्सा रह चुके हैं और इस सीजन के विनर भी रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बार फिर खतरों के खिलाड़ी में एक जोड़ी के तौर पर नजर आ आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘हैक्ड’ इस बात पर रोशनी डालती है कि किस तरह इंटरनेट लोगों की जिंदगी

साथ ही, अन्य सेलिब्रिटीज को भी सीजन में भाग लेने के लिए कौल किया जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस स्टंट- शो में एक-दूसरे के साथ कौन कौन से सदस्य काम्पिट करेंगे.

ये भी पढ़ें- फैमिली के साथ सेलिब्रेट हुआ जूनियर बच्चन का बर्थडे

View this post on Instagram

Proud? Prouder… Proudest!?? 'elite club membership'!!!!?? Rashami is literally setting records. One. On. One. She's stealing so many hearts and I'm so so proud that I stan her?♥️ Will always be super proud of her immense hardwork and dedication. A person who never took any opportunity for granted, but worked on every single task with all her efforts!!!✨ P.S.- you all noticed that when rashami won and got the immunity,asim was so happy…You can see in this edit ❤ @imrashamidesai @asimriaz77.official @realsidharthshukla #Queening #rashamidesai #bb13 #biggboss #voot #colors #devoleena #devoshami #asimriyaz #asimriaz#devorashami_fanpage #rashmidesai #devoleena #DevoleenaBhattacharjee #devoshami #asimriyaz #asimriaz #devorashami_fanpage #rashmians #bb13 #tinadatta #uttaran #biggboss #biggboss13 #colors #colortv #voot #TeamRD #supportrashamidesai #bbcantbreakrashami #siddharthshukla #sidra #rasim

A post shared by rashami desai (@awdorable.rashami) on

बिग बौस का यह सीजन 15 फरवरी को आफ-एयर होने जा रहा है और ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ इसकी जगह आन एयर होगा. इस शो में धर्मेश येलांडे, रानी चैटर्जी, करण पटेल, बलराज सयाल, अमृता खानविलकर, करिश्मा तन्ना, आरजे मलिश्का अदा खान, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, जैसी कंटेंस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें