अपने 27 साल के कैरियर में निर्देशक Vikram Bhatt अमिताभ बच्चन से लेकर Aamir Khan तक कई दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्में बना चुके हैं. इन दिनों वह टीवी कलाकारों को अपनी फिल्म में लेकर कंटेंट प्रधान सिनेमा बना रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी नई फिल्म Hacked सात फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है. फिल्म Hacked इंटरनेट से किस तरह लोगों की निजी जिंदगी पर हमला हो रहा है, उसकी कथा बयां करती हैं.
आपकी पिछली फिल्म‘‘घोस्ट’’को बाक्स आफिस पर दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था ?
जी हां! आपने एकदम सही फरमाया. आप भी जानते हैं और हम भी जानते हैं कि यह फिल्म सही ढंग से प्रदर्शित नहीं की गयी थी. लेकिन मैं अपने कैरियर में बहुत पहले ही यह बात समझ चुका था कि फिल्म की लाश सिर्फ निर्देशक ही अकेले अपने कंधे पर उठाता है. मार्केटिंग ठीक से नहीं हुई. प्रचार ठीक से नहीं हुआ. फिल्म सिर्फ दो थिएटर में ही रिलीज हुई थी. 18 फिल्मों के साथ प्रदर्शित हुई थी. इसके बावजूद सारा आरोप निर्देशक पर ही लगा. इसलिए मैंने पहले से ही मान लिया है कि कसूर किसी का भी हो, अंततः कसूर मेरा ही है. कुछ भी हो हाथ जोड़ लो, माफी मांग लो कि आगे से नहीं करेंगे और आगे बढ़ जाओ. हम गलती स्वीकार कर यह निर्णय ले सकते हैं कि भविष्य में इनके साथ काम नहीं करना है. आप यह निर्णय ले सकते हैंं कि अब भविष्य में इस निर्माता या इस डिस्टिब्यूटर के संग काम नहीं करना है. मैं बहाना बनाने में यकीन नहीं करता. दोष चाहे जिसका भी हो, मैं उसे अपना ही दोष मान लेता हूं.