कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो Bigg Boss 13 में दर्शकों के धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जी हां और इस शो में Weekend Ka Vaar का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि Salman Khan कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हैं और उनकी क्लास भी लगाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस Weekend Ka Vaar में क्या हुआ.
इस शो के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि Salman Khan शहनाज को Siddharth Shukla की मिमिक्री करने के लिए कहेंगे. शहनाज बहुत ही शानदार तरीके से सिद्धार्थ की मिमिक्री करेंगी. सिद्धार्थ कैसे चलते है, कैसे बोलते है, कैसे बैठते है, यहां तक की उनके स्टाइल से लेकर एटिट्यूड की भी बेहतरीन तरीके से मिमिक्री करेंगी. शहनाज के इस एक्टिंग पर सिद्धार्थ और सभी घरवाले हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे.
शहनाज की एक्टिंग देखकर सलमान खान दोनों के एक खास टैग देंगे. सलमान ये कहेंगे कि आप दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है. आप दोनों ‘दो जिस्म एक जान हो’. और फिर सलमान खान शहनाज और सिद्धार्थ से एक दूसरे की एक्टिंग करने के लिए कहेंगे.
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि घर में शहनाज से सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती को लेकर पूछा जाता है तो वह दावा करती हैं कि वह सिद्धार्थ से भावुक तौर पर जुड़ी हैं, लेकिन फिर बाद में वह सिद्धार्थ के दुश्मन ग्रुप के साथ जाकर बैठती हैं. वहीं उनकी और सिद्धार्थ की दोस्ती पर जब सवाल उठाया गया और पूछा गया कि क्या यह सिर्फ गेम के लिए हैं, जिसे वह मान लेती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ उनसे बहस करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss13 : फिनाले के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई इस शो में एक
अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ किस तरह शहनाज गिल की मिमक्री करेंगे. तो वहीं इस हफ्ते बिग बौस का ग्रैंड फिनाले भी है.