वेलेंटाइन डे से पहले वेलेंटाइन वीक की शुरुआत कल यानी 7 फरवरी Rose Day  से शुरू हो गई है और रोज डे के मौके पर बौलीवुड की मस्तानी Deepika Padukone अपने प्यार Ranveer Singh के साथ टाइम स्पेंड करने विदेश चली गई हैं दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अनाउंसमेंट किया है. इस अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने अपना और अपने पति  Ranveer Singh का पासपोर्ट शेयर किया है. पासपोर्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘हिज या हर #वैकेशन’.

View this post on Instagram

His & Hers…? #vacation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- फैमिली के साथ सेलिब्रेट हुआ जूनियर बच्चन का बर्थडे

अपने पोस्ट में दीपिका ने ये नहीं बताया कि वो कहां जा रही हैं लेकिन उनके बोर्डिंग पास पर UL 142 नजर आ रहा है जिससे पता चल रहा है कि वो श्रीलंका की राजधानी कोलंबो गई हैं. पासपोर्ट से लग रहा है कि ये दोनों अपना वेलेंटाइन डे मनाने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो गए हैं.

दीपिका के इस पोस्‍ट पर फैंस उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दीपिका और रणवीर पिछले साल फिल्मों की वजह से काफी व्‍यस्‍त रहे. एक दूसरे को समय नही दे पाएं  इसलिए एक दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए दोनों वेकेशन पर निकल गये हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो  दीपिका पादुकोण की जनवरी में फिल्‍म ‘छपाक’ रिलीज हुई थी. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेस्सी की मुख्य भूमिका थी. फिल्म बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन काफी चर्चा में रही.

अब दीपिका कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ’83’ में रणवीर सिंह की वाइफ के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्‍म 1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पर आधारित है, जब कपिल देव की कैप्‍टेंसी में भारत ने पहला वर्ल्‍ड कप जीता था. फिल्‍म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को  रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- मेरा लेखन किसी को भी आहत करने के लिए नहीं है : रोहन शाह

रणवीर  की फिल्मों की बात करें तो उनको आखिरी बार फिल्म ‘गली ब्‍वाय’ में देखा गया था. दीपिका, रणवीर के साथ संजय लीला भंसाली की तीन फिल्‍मों ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, बाजीराव मस्‍तानी और पद्मावत में नजर आ चुकी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...