'पार्लर में जाकर तेरी तो रंगत ही बदल गयी'  कई बार आपने यह अपने लिए भी सुना होगा और हो सकता है कि आपने भी यह कमेंट किसी को दिया हो आप चाहे मेकअप करने से कितने भी अच्छे लग रहे हो लेकिन आपके मेकअप में एक आर्टिफिशियल लुक अवश्य आ जाता है. आप हमेशा जानना चाहती होंगी कि इतने मेकअप के बाद भी आप स्क्रीन ब्यूटी जैसी खूबसूरत क्यों नहीं दिख रही है. अक्सर आप ऐसा सोचती होंगी, जानना चाहती होंगी कि स्क्रीन, पेज थ्री, सैलिब्रिटीज और रैंप मेकअप व आपके मेकअप में क्या अंतर है. ऐसे तमाम सवाल आपके जहन में जरूर आते होंगे इन सभी प्रश्नों का एक ही उत्तर है. एयर ब्रश मेकअप. आपके फेस पर दाग धब्बे हैं और ग्लो भी नहीं है और आप खूबसूरत दिखना चाहती है तो कराएं एयरब्रश मेकअप.

क्या होता है एयर ब्रश मेकअप

अकसर जब आप पार्लर से महंगा मेकअप करवाती हैं उसे करवाने के कुछ देर बाद ही दरार आने लगती हैं लेकिन एयरब्रश मेकअप में ऐसा नहीं होता. यही वजह है कि इन दिनों लड़कियां मेकअप में थोडा सा ज्यादा पैसा खर्च करके सिर्फ एयरब्रश मेकअप ही करवाती हैं. चेहरे की रंगत निखारने के लिए, दागधब्बों को छिपाने के लिए हाथ या ब्रश से लगाया फाउंडेशन चेहरे पर एकसार नहीं लग पाता और मेकअप बेस व ब्लशर की परतें दिखाई देती हैं. जिस कारण आपका चेहरा नैचुरल कम, बनावटी ज्यादा दिखता है. लेकिन एयरब्रश मेकअप में ना सिर्फ फिनिशिंग के साथ परफेक्ट मेकअप होता है बल्कि कहीं से ज्यादा या कम मेकअप की दिक्कत भी नहीं होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...