बहुमुखी प्रतिभा के धनी Rohan Shah ने बाल कलाकार के रूप छह साल की उम्र से अभिनय कैरियर की शुरूआत की थी.पर उन्होने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी.बीच में कुछ समय के लिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया. उसके बाद Sony Tv के सीरियल ‘‘इतना करो ना मुझसे प्यार’’में नजर आए. इसके बाद कुछ मित्रों के साथ मिलकर कंपनी बनाकर डिजिटल व कारपोरेट फिल्में बनानी शुरू की. कुछ लघु फिल्में निर्देशित की.‘साइबर स्क्वाड’, ‘इट इज नाट दैट सिंपल’ और ‘एवरी स्कूल रोमांस’ जैसी वेब सीरीज की. नाइस मीडिया के यूट्यूब चैनल के लिए स्केच वगैरह बनाते रहते हैं. फिलहाल वह सात फरवरी को रिलीज हो रही विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म‘‘हैक्ड’’को लेकर अति उत्साहित हैं, जिसमें रोहन शाह ने हिना खान के साथ मेन लीड किया है.
बचपन से आप अभिनय करते आ रहे हैं,तो आपको अभिनय का प्रशिक्षण लेने की जरुरत नही महसूस हुई होगी ?
ऐसा नही है. मैंने चार वर्ष पले पांडीचेरी जाकर आदिशक्ति से अभिनय का प्रशिक्षण लिया. एरिक वे सिस्टम से भी अभिनय सीखा. दामनी मेरी एक्टिंग कोच है. मैं अभी भी उनसे सीख रहा हूं. मैंने नृत्य भी सीखा.वैसे मैंने तेरह साल की उम्र में ‘बूगी बूगी’ डांस रियालिटी शो में दो बार गया. दोनों बार फाइनलिस्ट रहा. मैं अलग अलग फार्म सीखे हैं. मैंने जौज, हिपहौक,बौलीवुड सहित हर तरह के डांस फार्र्म सीखे है.
विक्रम भट्ट की फिल्म ‘‘हैक्ड’’ कैसे मिली?
फिल्म ‘‘हैक्ड’’ के निर्देशक विक्रम भट्ट ने मेरा कुछ काम देखा हुआ था. दिसंबर 2018 में मैं यूरोप जा रहा था,पहले ही दिन जैसे ही मैं एअरपोर्ट पर उतरा था,कि मेरे पास विक्रम भट्ट के आफिस से फोन आया कि विक्रम भट्ट जी अपनी नई फिल्म में मुुझे लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो मैं अपनी कुछ फोटो भेज दूं. इन दिनों नेटफ्ल्क्सि पर एक शो आ रहा है- ‘‘टैगोर स्टोरीज’. मैंने उन्हें वह लिंक और कुछ तस्वीरें भेज दी. मेेरे आने के पहले ही विक्रम जी ने मुझे अपनी फिल्म के साथ जोड़ने का मन बना चुके थे. मेरा औडीशन भी नहीं लिया. पर कुछ वजहों से फिल्म देर से शुरू हुई. यूरोप से वापस आकर मैं विक्रम जी से मिला. उन्होंने मुझे कहानी सुनायी.
ये भी पढ़ें- सियाचिन वारियर्स : सच्चे धैर्य की सच्ची कहानी
जब पहली बार विक्रम सर ने मुझे पटकथा सुनाई, तो मैं एकदम स्तब्ध था. मैंने न हां कहा और न ही न कहा. मेरी समझ में नही आ रहा था कि क्या करुं. डार्क किरदार है. मगर इसका ग्राफ बड़ा है. इतना बड़ा ग्राफ किसी किरदार में मिलना मुश्किल है. तो मैंने तय किया कि मुझे इस किरदार को निभाते हुए खुद को एक्स्प्लोर करना चाहिए. मैंने सोचा कि यह किरदार किसी भी कलाकार के लिए ड्रीम किरदार हो सकता है.
किस तरह का किरदार है ?
मेेरे किरदार का नाम विवेक है. 19 वर्ष का है. कौलेज की पढ़ाई कर रहा है.पर इंटरनेट तकनीक में उसे महारत हासिल है. बहुत ही ज्यादा अनप्रिडिक्टेबल किरदार है. वह कभी भी कुछ भी करता है. एक भोला भाला नेक्स्ट डोर ब्वाय से शुरू होता है, फिर अब्सेस्ड लवर हो जाता है. फिर पता चलता है कि यह सायकोपौथ है.और फिर एकदम से अग्रेसिब हो जाता है.तो एक पूरा बड़ा ग्राफ है.
इस किरदार को निभाने के लिए आपने अपनी तरफ से किस तरह की तैयारियां की ?
मैंने अपने विवेक के किरदार पर काफी तैयारियां की. अमूमन मैं अपनी तैयारियों को लेकर बात नहीं करता.क्योंकि यह किताबी बातें हो जाती हैं. मैं अलग अलग तह के मैथड फालो करता हूं. मैं किरदार के अनुरूप तकनीक का उपयोग करता हूं. मगर मूल मकसद किरदार के मूलभूत ‘कोर’को पकड़ना था. मुझे समझना था विवंक ऐसा क्यों करता है. मुझे बताना था कि विवेक सही है. वह तो बेचारा है और मै कह रहा हूं कि फिल्म देखने के बाद दर्शक भी विवेक को गलत कहने की बजाय बेचारा ही मानेंगे. मेेरे दिमाग में विवेक हीेरो है, विलेन नही. दर्शकों को विवेक से हमदर्दी होगी. किरदार को समझने के बाद सेट पर हर सीन को मैं अपना बना लेता था.
इसे साायकोपाथ क्यों दिखाया गया है ?
हम सामाजिक परिवेश में जब उसे देखेंगे, तो उसे सायको पाथ कहेंगे. वह अपने माता पिता के साथ नहीं रह रहा है. नानी के साथ अकेले रहता है.उसका कोई दोस्त नही है. वह बहुत अकेला रहता है. उसका आब्सेशन इस कदर बढ़ जाता है कि वह बहुत ही ज्यादा अग्रेसिब हो जाता है. वह हैकिंग में प्रतिभाशाली है. यदि उकसे आब्सेशन को हटा दें, तो वह अति बुद्धिमान है. मगर वह प्यार की चाहत के चलते विलेन बन जाता है.
आपने अपने निजी जीवन के किसी हिस्से को इस किरदार को निभाते समय उपयोग किया है ?
मैंने अपनी निजी जिंदगी से कुुछ कुछ चीजें उठाकर उसे हजार गुना बढ़ाकर अभिनय के द्वारा पेश किया है.मसलन-विवेक को समीरा खन्ना से एकतरफा प्यार है.निजी जीवन में मुझे भी एक तरफा प्यार हुआ है. मुझे भी निजी जीवन में कई बार अकेलापन महसूस होता है,क्योंकि जिम्मेदारी है,घर चलाना है.
ये भी पढ़ें- फिल्म बागी-3 के रिलीज पोस्टर में टाइगर श्राफ का जबरदस्त एक्शन
आपके शौक क्या हैं ?
कहानी लिखना,कविताएं लिखना, फोटोग्राफी करता हूं. डांस का भी शौक है. मैंने ब्लौग लिखे है. इंस्टाग्राम पर मैं हर दूसरे दिन एक कविताएं पोस्ट करता हूं. मेरा लेखन बहुत निजी होता है. मैं अपनी जिंदगी के अनुभवों, अपनी जिंदगी में घटित घटनाओं को कहानी या कविता का हिस्सा बनाता हूं. पर सीधे नहीं,थोड़ा सा घुमाकर.जिससे कोई आहत न हो. मेरा लेखन किसी को भी आहत करने के लिए नही है. मेेरे दिल में है कि मैं अपनी कविताओं को किताब के रूप में लेकर आउं.