बहुमुखी प्रतिभा के धनी Rohan Shah ने बाल कलाकार के रूप छह साल की उम्र से अभिनय कैरियर की शुरूआत की थी.पर उन्होने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी.बीच में कुछ समय के लिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया. उसके बाद Sony Tv के सीरियल ‘‘इतना करो ना मुझसे प्यार’’में नजर आए. इसके बाद कुछ मित्रों के साथ मिलकर कंपनी बनाकर डिजिटल व कारपोरेट फिल्में बनानी शुरू की. कुछ लघु फिल्में निर्देशित की.‘साइबर स्क्वाड’, ‘इट इज नाट दैट सिंपल’ और ‘एवरी स्कूल रोमांस’ जैसी वेब सीरीज की. नाइस मीडिया के यूट्यूब चैनल के लिए स्केच वगैरह बनाते रहते हैं. फिलहाल वह सात फरवरी को रिलीज हो रही विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म‘‘हैक्ड’’को लेकर अति उत्साहित हैं, जिसमें रोहन शाह ने हिना खान के साथ मेन लीड किया है.

बचपन से आप अभिनय करते आ रहे हैं,तो आपको अभिनय का प्रशिक्षण लेने की जरुरत नही महसूस हुई होगी ?

ऐसा नही है. मैंने चार वर्ष पले पांडीचेरी जाकर आदिशक्ति से अभिनय का प्रशिक्षण लिया. एरिक वे सिस्टम से भी अभिनय सीखा. दामनी मेरी एक्टिंग कोच है. मैं अभी भी उनसे सीख रहा हूं. मैंने नृत्य भी सीखा.वैसे मैंने तेरह साल की उम्र में ‘बूगी बूगी’ डांस रियालिटी शो में दो बार गया. दोनों बार फाइनलिस्ट रहा. मैं अलग अलग फार्म सीखे हैं. मैंने जौज, हिपहौक,बौलीवुड सहित हर तरह के डांस फार्र्म सीखे है.

विक्रम भट्ट की फिल्म ‘‘हैक्ड’’ कैसे मिली?

फिल्म ‘‘हैक्ड’’ के निर्देशक विक्रम भट्ट ने मेरा कुछ काम देखा हुआ था. दिसंबर 2018 में मैं यूरोप जा रहा था,पहले ही दिन जैसे ही मैं एअरपोर्ट पर उतरा था,कि मेरे पास विक्रम भट्ट के आफिस से फोन आया कि विक्रम भट्ट जी अपनी नई फिल्म में मुुझे लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो मैं अपनी कुछ फोटो भेज दूं. इन दिनों नेटफ्ल्क्सि पर एक शो आ रहा है- ‘‘टैगोर स्टोरीज’. मैंने उन्हें वह लिंक और कुछ तस्वीरें भेज दी. मेेरे आने के पहले ही विक्रम जी ने मुझे अपनी फिल्म के साथ जोड़ने का मन बना चुके थे. मेरा औडीशन भी नहीं लिया. पर कुछ वजहों से फिल्म देर से शुरू हुई. यूरोप से वापस आकर मैं विक्रम जी से मिला. उन्होंने मुझे कहानी सुनायी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...