एक साधारण चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक दिखाने में मेकअप की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण होती है. ऐसे में जब पार्टियों व शादियों का सीजन हो तो हर लड़की ग्लैमरस दिखना चाहती है. वैसे भी ग्लैमरस लुक फैशनेबल होने का पर्याय है. आइए जानें ग्लैमरस लुक के लिए मेकअप तकनीक व हेयरस्टाइल की जानकारी नवरंग प्रोफैशनल सैलून ऐंड इंटरनैशनल ब्यूटी ऐकैडमी की मेकअप आर्टिस्ट डा. कंचन मेहरा से.
फेस मेकअप
ग्लैमरस मेकअप किसी भी चेहरे को यंग लुक देने के साथसाथ पार्टी लुक भी देता है. ग्लैमरस मेकअप में स्किनटोन से ऊपर काम किया जाता है. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मेकअप की शुरुआत प्राइमर लगाने से की जाती है. अगर प्राइमर न हो तो मौइश्चराइजर का भी प्रयोग किया जा सकता है.
प्राइमर त्वचा की फाइन लाइंस व झुर्रियों को कम करने का काम करता है. इस से त्वचा स्मूथ व चिकनी दिखती है और फाउंडेशन ज्यादा देर तक टिका रहता है. अंडरआई सर्कल्स को छिपाने के लिए यैलो कंसीलर लगाएं. मेकअप बेस कम से कम लगाएं. फाउंडेशन का चुनाव करने से पहले स्किनटोन देखें.
फेस कंटूरिंग
चेहरे पर मेकअप खूबसूरत दिखे, इस के लिए फेस कंटूरिंग करें. इस से चेहरे को आकर्षक आकार मिलता है, चेहरा शार्प दिखता है. फेस पर पाउडर पफिंग करने के बाद बेस कलर ले कर कंटूरिंग करें. पहले नाक को शार्प लुक दें. इस तकनीक से छोटी या चौड़ी नाक को पतला दिखाया जा सकता है. अगर माथा चौड़ा है तो उस की भी कंटूरिंग करें.
ये भी पढ़ें- एयर ब्रश मेकअप से पाएं नेचुरल खूबसूरती
फाउंडेशन
बेस मेकअप के लिए त्वचा की रंगत के अनुसार फाउंडेशन चुनें. फाउंडेशन चुनने के लिए जौ लाइन के पास बेस लगा कर देखें. जो शेड त्वचा में अच्छी तरह मिल जाए वही सही बेस है. बेस ब्रश, स्पंज या उंगलियों की सहायता से लगाया जा सकता है. अगर चेहरे पर ओपन पोर्स हैं तो ट्रांसलूसैंट पाउडर से चेहरे को कवर करें. अगर डबल चिन हो तो जौ लाइन व चिन पर सामान्य फाउंडेशन से 2 शेड गहरा बेस लगाएं और उसे नीचे यानी गले की ओर ब्लैंड करें. इसे 2 शेड गहरे कौंपैक्ट या मैट ब्रोंजर की मदद से सैट करें. करैक्शन को बैलेंस करने के लिए वही ब्रोंजर टैंपल या चीकबोंस के नीचे लगाएं.
आई मेकअप
आंखों को शेप देने के लिए उन की भी कंटूरिंग करें. उस के बाद आई बेस लगाएं. फिर पाउडर लगाएं. आंखों के सौकेट एरिया को फ्रेम दें. आंखों को ग्लैमरस लुक देने के लिए ब्लैक और फीरोजी आईशैडो को आंखों की अपर लिड पर लगाएं. नाक को शार्प लुक देने के लिए आंखों पर हाईलाइटर लगाएं. अंत में ब्लैक आईलाइनर लगाएं. लोअर आईलिड पर काजल लगाएं, साथ ही, स्लिम लाइनर भी लगाएं ताकि आंखों को ग्लैमरस लुक मिले. अंत में आईलैशेज पर मसकारा लगाएं.
ब्लशर
चेहरे के कंटूरिंग एरिया पर डार्क ब्लशर लगाएं. हाईलाइटर लगाएं. उस के बाद फिर ब्लशर लगाएं.
लिप मेकअप
होंठों पर लिपस्टिक अधिक देर तक टिके, इस के लिए लौंगलास्टिंग बेस लगाएं. अगर होंठ मोटे हैं तो हलके रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करें, अगर पतले हैं तो डार्क शेड लगाएं. यदि होंठों को हलकी चमक प्रदान करना चाहती हैं तो लिपग्लौस का प्रयोग करें.
ग्लैमरस हेयरस्टाइल
ग्लैमरस मेकअप को संपूर्ण लुक देने के लिए ग्लैमरस हेयरस्टाइल भी जरूरी है. ग्लैमरस हेयरस्टाइल के लिए टोंग्स, कर्ल्स, या जूड़ा भी बनाया जा सकता है. ग्लैमरस लुक के इस हेयरस्टाइल में सैंटर के बालों से कर्ल्स बनाए गए हैं और पीछे के बालों से टोंग्स बनाए गए हैं.
बचे बालों से पोनीटेल बना कर डोनर लगाया गया है. जूड़े के साइज के अनुसार चारों तरफ से पिनों द्वारा लौक किया गया है. चारों तरफ से स्टफिंग को लौक कर दिया गया है. यह लुक किसी भी पार्टी या विवाह में आप को ग्लैमरस लुक देगा.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स : सर्दियों में ऐसे करें अपनी खूबसूरती की देखभाल
ताकि मिले बेहतर लुक
हेयरस्टाइल के लिए केश साफ होने चाहिए. हेयरस्टाइलिंग करते समय स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का प्रयोग कम करें. गरमी में ज्यादा मूज लगाने से केश औयली दिखते हैं. बैककौंबिंग सही तरीके से करें.
परफैक्ट मेकअप के लिए क्लींजिंग व टोनिंग के बाद स्किन को मौइश्चराइज करना न भूलें ताकि मेकअप पैची न दिखे.
ज्यादा गहरे डार्कसर्कल्स को यलो और पीच टिंटेड कंसीलर से और लाइट सर्कल्स को स्किनटोन से लाइट शेड से ब्रश या उंगली की सहायता से कंसील करें.
चेहरे पर बेस लगाते समय उसे अच्छी तरह मर्ज करें ताकि चेहरा पैची नजर न आए.
ग्लैमरस लुक के लिए टोमैटो रैड, शाइनी औरेंज, ब्राइट ब्रोंज, ब्राइट ऐक्वाग्रीन व रैड जैसे शेड्स की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. लिप्स को हाईलाइट करने के लिए उन्हें लिपग्लौस का टच जरूर दें. इस के लिए नैचुरल या शाइनी लिपग्लौस चुनें.
ग्लैमरस लुक के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इस के लिए 3 रंगों का चयन करें. रंगों का चुनाव ड्रैस, पार्टी थीम व स्किनटोन के अनुसार करें. आप चाहें तो ब्लैक ग्रे या ब्राउन और ब्रोंज का कौंबिनेशन भी चुन सकती हैं.