Download App

Online Hindi Story : उनकी चिट्ठी आई है

Online Hindi Story :  ‘‘अरी ओ लल्लन की बहू, देख तेरी चिट्ठी आई है…’’

यह सुन कर कुएं से पानी भर रही खूबसूरत सी लड़की ने अपनी कजरारी आंखों से पीछे मुड़ कर देखा कि किस में इतनी हिम्मत आ गई जो उस के ससुर का नाम इस तरह पुकार रहा है. यों तो उस की शादी के कुछ ही महीने बीते थे, पर यह वह अच्छी तरह जानती थी कि उस के ससुर की घर और गांव में बड़ी इज्जत थी.

उस के ससुर 2 जवान बेटों के बाप हैं और दोनों बेटे फौज में हवलदार हैं. वह यानी सरला बड़े बेटे की बहू है और छोटे बेटे की अभी शादी नहीं हुई है. बेटों की मां की मौत दोनों के बचपन में ही हो गई थी.

सरला बोली, ‘‘हां, बोलो डाकिया काका, क्यों पुकार रहे हो?’’

‘‘अरी बहू, बात ही ऐसी है कि हम तेरे घर जाने का इंतजार न कर सके. तू मुझे यहां पानी भरती दिखाई दी तो मैं यहीं आ गया. तेरे पति की चिट्ठी आई है और वह भी तेरे नाम से.’’

इतना सुनते ही सरला शरमा गई और चिट्ठी को उन के हाथ से ले कर बड़े प्यार से पलटपलट कर देखने लगी और चिट्ठी को छाती में ऐसे भींच लिया जैसे राघव ही आ गया हो.

सरला मुश्किल से राघव के साथ एक महीना रह पाई थी. इस के बाद राघव को सरहद से बुलावा आ गया. बस एक बार गांव के पंचायत औफिस से फोन से बात हुई थी. पर वहां साथ में बाबा थे तो सरला बस सुनती रही, कुछ कह न पाई.

आज अचानक आई चिट्ठी ने सरला की सूखी जिंदगी में बहार ला दी थी.

सरला चिट्ठी खोल कर पढ़ने लगी. अरे, यह क्या… चिट्ठी तो इंगलिश में है. राघव ने शायद चिट्ठी जानबूझ कर इंगलिश में लिखी, जिस से उसे लगे कि उस के पति को अच्छी इंगलिश आती है.

सरला के चेहरे पर आए भावों को डाकिया काका ने तुरंत पढ़ लिया और बोले ‘‘लाओ… मैं पढ़ देता हूं.’’

काका वहीं घास पर आराम से बैठ गए और चिट्ठी पढ़ने लगे. जैसेजैसे वे चिट्ठी को हिंदी में पढ़ते गए, सरला की आंखों से आंसू गिरते गए. पर आखिरी लाइन सुनते ही सरला का मन नाचने लगा.

डाकिया काका ने चिट्ठी पढ़ते हुए कहा, ‘‘सरला, मैं गांव जा रहा हूं. मेरी छुट्टियां मंजूर हो गई हैं.’’

‘‘काका, वे कब आ रहे हैं?’’

‘‘बेटी, यह चिट्ठी तुम्हें देर से मिली है. 22 तारीख को आने को लिखा है. इस का मतलब… कल ही तो 22 तारीख है.’’

‘‘अरे वाह, राघव कल आ रहे हैं. हाथों का सामान जमीन पर पटक कर मारे खुशी के सरला वहीं नाचने लगी और अपने साथ आई पड़ोसन से बोली, ‘‘मैं जा रही हूं. ये कल आने वाले हैं. मैं ने कोई तैयारी नहीं की है. बाबा भी शहर गए हैं. अब सारी तैयारियां मुझे ही करनी हैं.’’

सुबह जल्दी उठ कर सरला ने सब से पहले आंगन धोया, चावल के मंडन बनाए, घर की देहरी पर उसी चावल के आटे से लकीरें खींचीं, उन पर अक्षत रख दरवाजे को भी फूलों से सजा दिया. इस के बाद अपना कमरा साफ किया. नई चादर बिछाई, बगीचे से फूल तोड़ कर गुलदस्ते में लगाए.

कमरे में एक पुराना बक्सा रखा था. बस, वही कमरे की खूबसूरती खराब कर रहा था. सोचा कि इसे बाहर कर दे, मगर तभी सरला को याद आया कि शादी की रात राघव ने उसे बताया था कि इस में उस की मां का सामान रखा है और उसे वह साथ रखता है. इस से उसे लगता कि मां अब भी उस के साथ है. राघव मां के बेहद करीब था. सरला ने सोचा कि वह इस पर नई चादर डाल कर फूलों का गुलदस्ता रख देगी तो अच्छा लगेगा.

थोड़ी ही देर में सरला सारा कमरा सजा कर एक कोने में खड़ी हो कर कमरे को निहारने लगी कि कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई. जब पूरी तरह तसल्ली कर ली कि सबकुछ सज गया तो चौके में जा कर उस की पसंद के पकवान बनाने लगी.

यह सब करतेकरते रात हो गई, मगर राघव से मिलने की तड़प में उसे रात को नींद भी नहीं आ रही थी. कई तरह की बातें, कई तरह के खयाल, कई तरह की गुदगुदियां. वह अपनेआप ही शरमाती, अपनेआप ही हंसती.

सरला ने सोच लिया था कि उसे राघव से क्याक्या बातें करनी हैं, क्योंकि शादी के समय इतने मेहमान थे कि राघव को न तो ठीक से वक्त दे पाई थी और न ही उस की प्यारभरी शरारतों का साथ क्योंकि जब भी राघव उसे छेड़ता, परेशान करता, कमरे में आने को कहता तभी कोई न कोई चाची, नानी, काकी टपक आती और बेचारे 2 प्यार करने वाले मन मार कर रह जाते.

एक दिन तो हद ही हो गई थी.

2 दिन बाद राघव को जाना था और उस का मन था कि वह हर समय उस की बांहों में रहे. राघव उसे एक मिनट भी नहीं छोड़ना चाहता था. मगर तभी उस की चचिया सास ने महल्ले की औरतों को बुला लिया और ढोलक पर नाचगाना शुरू हो गया.

बेचारी सरला को न चाहते हुए भी वहीं बैठना पड़ा और जब शाम को कमरे में गई तो देखा, राघव बीयर की बोतल खोले पी रहा था.

‘यह क्या… आप शराब पी रहे हैं,’ सरला ने पूछा था.

राघव ने कहा था, ‘जब तुम प्यार का नशा नहीं करने दोगी तो इस नशे का सहारा लेना पड़ेगा. तुम्हें तो इन औरतों के लिए वक्त है, मेरे लिए नहीं. अगर कहीं मैं लौट कर नहीं आ…’

सरला ने उस के मुंह पर हाथ रख दिया था और बिलखते हुए राघव के सीने पर अपना सिर रख कर बोली थी, ‘आज के बाद इसे हाथ लगाया तो समझ लेना.’

तभी तेज हवा के झोंके से खिड़कियां खुल गईं और सरला अपने विचारों से बाहर आ गई. उस ने सोचा कि क्यों न बीयर भी राघव के लिए सजा दे. फिर याद आया कि बीयर लाएगा कौन? तभी उसे याद आया कि उस दिन राघव से बोतल ले कर छिपा कर रख दी थी, उस ने तुरंत भाग कर अलमारी खोली और बोतल ला कर कमरे में उसी बक्से के ऊपर रख दी. 2 गिलास भी रख दिए.

तभी घड़ी में देखा कि राघव के आने का समय हो रहा है. नहाधो कर सुंदर सी साड़ी, हाथों में चूडि़यां, बालों में गजरा और आंखों में मोटा सा काजल लगा कर वह तैयार हो गई.

ये पल कटने का नाम ही नहीं ले रहे थे. उस ने दरवाजा खोला और तभी याद आया कि घर में कुछ नमकीन न थी. वह नमकीन लेने चली गई.

इसी बीच अचानक उस का देवर भी कई महीनों बाद घर वापस आया. उस ने देखा कि कमरे में बड़े करीने से 2 गिलास और बीयर की एक बोतल रखी थी. सोचा कि भाभी ने बड़ा शानदार इंतजाम कर रखा है. फिर इधरउधर देखा और सोचा कि अच्छा मौका है. क्यों न मैं भी थोड़ी सी पी लूं.

उस ने गिलास में बीयर डाली ही थी कि तभी वह हुआ जो न होना चाहिए था. अचानक राघव आ गया. उसे इस तरह कमरे में पलंग पर बैठा देख वह भी उस की गैरमौजूदगी में… राघव गुस्से से तिलमिला गया.

तभी सामने से सरला नमकीन का पैकेट लाती दिखी तो राघव को लगा कि वह देवर के लिए नमकीन लेने गई थी.

राघव को सामने देख सरला के सारे अंग में बिजली की धाराएं दौड़ने लगीं. वह इस बात का इंतजार न कर सकी कि पति की खुली हुई बांहें उसे समेट कर सीने से लगा लें, पर जैसे ही वह राघव की तरफ बढ़ी तभी राघव की गुस्से भरी आवाज से सहम गई.

सरला ने कुछ कहने के लिए होंठ खोले ही थे कि राघव तेजी से चिल्ला कर बोला, ‘‘बदचलन औरत… मैं ने तुझे क्या समझा था और तू क्या निकली.’’

इस अचानक आए शब्दों के तूफान से सरला चौंक गई. राघव के इस रूप को देख कर वह डर गई. तभी देवर के हाथ में गिलास देख कर वह सबकुछ समझ गई.

राघव बोला, ‘‘सरला, मैं तुझ से मिलने के लिए कितनी मिन्नतें कर के छुट्टी ले कर आया था.’’

सरला उस का हाथ पकड़ कर बोली, ‘‘ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे नहीं पता कि देवरजी कब आए.’’

राघव ने कस कर अपना हाथ झटका और जिन कदमों से आया था, उन्हीं कदमों से वापस जाने लगा.

सरला जब तक कुछ समझ पाती या समझा पाती तब तक राघव गुस्से में कहीं चला गया. उस के जाते कदमों के निशान को सरला अपने आंसुओं से भिगोने लगी.

तभी तेज तूफान आ गया. आंगन बड़ेबड़े ओलों से पट गया. मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. ऐसा लग रहा था कि सरला के दुख से आसमान भी रो पड़ा हो. कभी नहीं भूलेगी वह शाम. शाम तो मौसम ने कर दी थी, वरना थी तो दोपहर. वह वहीं आंगन में बैठ कर बिलखबिलख कर रोने लगी.

बहुत तेज बारिश हो रही थी. सरला मन ही मन सोचने लगी कि इन तेज आती बारिश की बूंदों को रस्सी की तरह पकड़ कर राघव के पास पहुंच जाए. मगर बारिश और पड़ते ओलों की मार से पता नहीं कब वह बेहोश हो गई.

तभी बाबा शहर से लौट आए. बहू की ऐसी हालत देख कर वे परेशान हो गए. बाबा की आवाज सुन कर पड़ोस की चाची भी बाहर आ गई.

देवर रोहित और चाची ने मिल कर सरला को कमरे तक पहुंचाया. चाची ने कहा, ‘‘तुम बाहर जाओ. मैं सरला के कपड़े बदल देती हूं.’’

रोहित जैसे ही बाहर आया तो बाबा बोले, ‘‘अब तू बता कि बहू इस तरह आंगन में क्यों पड़ी थी?’’

रोहित ने बाबा को सारा मामला बताया. रोहित ने कहा, ‘‘भैया को गलतफहमी हो गई. मैं ने और भाभी

ने बहुत समझाने की कोशिश की, पर उन्होंने कुछ नहीं सुना और उलटे कदमों से वापस चले गए.’’

बाबा चुपचाप बैठे सारी बातें सुनते रहे और फिर भारी कदमों से उठे और बोले, ‘‘तू चाची के साथ भाभी का ध्यान रख, मैं उस बेवकूफ को ढूंढ़ने जाता हूं. वह स्टेशन पर बैठा होगा क्योंकि ट्रेन तो अब कल सुबह ही है.’’

यह कहते हुए वे छाता ले कर बाहर निकल गए और मन ही मन सोचने लगे कि इतनी समझदार बहू के बारे में इतना गलत राघव ने कैसे सोच लिया.

सरला को होश आया तो उसे लगा कि उस के पैरों के पंजों में तेजी से कोई तेल मल रहा है. तभी उसे याद आया कि वह तो आंगन में बेहोश हो गई थी, आंखें खोल कर देखा कि सामने ससुर खड़े थे.

उस को होश में आते देख ससुर बोले, ‘‘कैसी हो बहू… और यह रहा तुम्हारा मुजरिम, जो सजा देना चाहो दो.’’

सरला ने आंख खोल कर धीरे से देखा कि राघव उस के पैरों की मालिश कर रहे थे.

‘‘अरे… मेरे पैर छोडि़ए.’’

राघव कान पकड़ कर बोला, ‘‘मुझे माफ कर दो सरला.’’

सभी लोग कमरे से बाहर आ गए.

‘‘आप ऐसे माफी मत मांगिए. रिश्तों की गीली जमीन पर अकसर लोग फिसल जाते हैं.’’

राघव बोला, ‘‘तुम संभाल भी तो सकती थी.’’

सरला बोली, ‘‘आप ने मौका ही कहां दिया.’’

राघव चुपचाप एकटक उसे देखने लगा. उस के चेहरे से पश्चात्ताप के शब्द बिना बोले साफ समझ में आ रहे थे. उस का हाथ अपने हाथ में पकड़ कर सरला बोली, ‘‘क्या सोच रहे हो जी?’’

राघव बोला, ‘‘बस यही सोच रहा हूं कि कुछ जख्मों के कर्ज लफ्जों से अदा नहीं होते.’’

सरला धीरे से बोली, ‘‘बस, सीने से लगा लो, सारे कर्ज अदा हो जाएंगे.’’

राघव ने सरला को अपनी बांहों में समेट लिया और अभीअभी बिखरने से बची अपनी प्यार की दुनिया में वे दोनों खो गए

Short Story : बुरी संगत

Short Story : आज निवेदिता को यह बात समझ में आ गई कि दोस्ती हमेशा अच्छे लोगों से ही करनी चाहिए. आज अपने एक दोस्त के चलते वह मारीमारी फिर रही है. पुलिस उस के पीछे पड़ी है और कभी भी पकड़े जाने का डर है. एक बार पुलिस के हत्थे चढ़ जाने के बाद फिर कितनी परेशानी होगी, यह सोच कर उस का दिल बैठा जा रहा है.

जाधव ने डाक्टर बत्रा से एक करोड़ रुपए की रकम मांगी थी. रकम न देने पर उस ने डाक्टर के उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी, जिस में उस की प्रेमिका के साथ उस के रोमांटिक पल गुप्त तरीके से फिल्माए गए थे. सब से बड़ी बात यह थी कि यह फिल्म खुद निवेदिता ने बनाई थी.

एक दिन डाक्टर बत्रा ने किसी बात पर निवेदिता को बुरी तरह डांटा था और उस की नजर में उसे बगैर किसी गलती के डांटा गया था.

निवेदिता ने उस समय डाक्टर को कुछ नहीं कहा था, पर उसी समय उस ने फैसला कर लिया था कि वह डाक्टर को आगे से कभी ऐसा करने का मौका नहीं देगी.

निवेदिता को पता था कि डाक्टर बत्रा से मिलने एक औरत आती है. डाक्टर उस के साथ घंटों एकांत में बिताता है. उस के आने पर कई बार वह मरीजों को काफी देर तक इंतजार करवाता है.

नर्स होने के नाते निवेदिता का डाक्टर के केबिन तक प्रवेश था और कई बार उस ने डाक्टर को उस औरत के साथ ऐसी हालत में देखा था, जिस से जाहिर था कि उन दोनों के बीच कुछ है.

डाक्टर बत्रा की डांट से आहत निवेदिता ने उसे सबक सिखाने के लिए अपने मोबाइल फोन से डाक्टर बत्रा की उस औरत के साथ का वीडियो बना लिया था. चूंकि वह काफी दिनों से डाक्टर के क्लिनिक में काम करती थी, इसलिए उस के लिए यह काम मुश्किल न था. उस ने एक खिड़की से दोनों के प्यार के पलों का वीडियो बना लिया था.

डाक्टर बत्रा मस्ती के सागर में गोते लगा रहा था और उसे इस बात की भनक भी न लगी. निवेदिता ने सोच रखा था कि अगली बार अगर डाक्टर उसे कुछ कहेगा तो वह वीडियो क्लिप दिखला कर उसे धमकाएगी.

पर बाद में न कभी डाक्टर बत्रा ने ऐसा कुछ उस के साथ किया और न ही उसे डाक्टर को धमकी देने की जरूरत पड़ी. बात आईगई हो गई, बल्कि वह तो इस बात को भूल सी गई थी. लेकिन जिस क्लिप को उस ने डाक्टर को फंसाने के लिए बनाया था, उस में डाक्टर तो फंसा ही, वह खुद भी फंस गई.

हुआ यों कि निवेदिता का एक जानने वाला जाधव उस के पास अकसर आताजाता रहता था. वह घर पर ही आसपास के लोगों का हलकाफुलका इलाज किया करती थी. छोटोमोटी बीमारियों में जाधव उसी से दवा लिया करता था. धीरेधीरे दोनों की जानपहचान बढ़ गई थी.

जाधव के बारे में निवेदिता जानती थी कि वह गुंडा किस्म का आदमी है, चोरीचकारी भी करता है, पर उस से उस का रिश्ता ठीक ही था. उस के साथ उस का बरताव कभी ऐसा नहीं था, जिस से उसे एतराज होता. वह आता, इलाज करवाता और चला जाता. लेकिन थोड़ी नजदीकियां तो बढ़ ही गई थीं.

एक दिन निवेदिता किसी मरीज को देख रही थी, तभी जाधव आया था. उसे किसी के लिए दवा चाहिए थी.

निवेदिता दूसरे मरीज से बात कर रही थी, तभी जाधव उस के मोबाइल फोन से खेलने लगा. इसी बीच डाक्टर बत्रा की क्लिप पर उस की नजर पड़ गई और उस ने उस क्लिप को अपने मोबाइल फोन में ट्रांसफर कर लिया.

आज अखबार से निवेदिता को मालूम हुआ कि उस क्लिप को दिखला कर जाधव डाक्टर बत्रा से पहले भी

एक बार 30 लाख रुपए और एक बार 70 लाख रुपए ले चुका था.

डाक्टर ने अपनी इज्जत बचाने की खातिर भारीभरकम रकम उसे दे दी

थी. इतनी बड़ी रकम पा कर जाधव का लालच बढ़ता चला गया और इस बार उस ने एक करोड़ रुपए की मांग की और डाक्टर ने इस बार पुलिस की शरण ली.

पुलिस ने टैलीफोन की बातचीत के आधार पर जाधव को पकड़ लिया था और जाधव ने अपने मोबाइल फोन में क्लिप पाने की बात बताई थी.

पुलिस निवेदिता की तलाश में थी. आज नौकरी देने वाले अपने ही डाक्टर को नुकसान पहुंचाने के इरादे और बुरी संगत के फेर में उसे मारामारा फिरना पड़ रहा है.

Best Hindi Story : शहर की लड़की

Best Hindi Story : ‘मैं लेट हो गई क्या?’’ विदिशा ने पूछा.

‘‘नहीं, मैं ही जल्दी आ गया था,’’ राज बोला.

‘‘तुम से एक बात पुछूं क्या?’’ विदिशा ने कहा.

‘‘जोकुछ पूछना है, अभी पूछ लो. शादी के बाद कोई उलझन नहीं होनी चाहिए,’’ राज ने कहा.

‘‘तुम ने कैमिस्ट्री से एमएससी की है, फिर भी गांव में क्यों रहते हो? पुणे में कोई नौकरी या कंपीटिशन का एग्जाम क्यों नहीं देते हो?’’

‘‘100 एकड़ खेती है हमारी. इस के अलावा मैं देशमुख खानदान का एकलौता वारिस हूं. मेरे अलावा कोई खेती संभालने वाला नहीं है. नौकरी से जो तनख्वाह मिलेगी, उस से ज्यादा तो मैं अपनी खेती से कमा सकता हूं. फिर क्या जरूरत है नौकरी करने की?’’

राज के जवाब से विदिशा समझ गई कि यह लड़का कभी अपना गांव छोड़ कर शहर नहीं आएगा.

शादी का दिन आने तक राज और विदिशा एकदूसरे की पसंदनापसंद, इच्छा, हनीमून की जगह वगैरह पर बातें करते रहे.

शादी के दिन दूल्हे की बरात घर के सामने मंडप के पास आ कर खड़ी हो गई, लेकिन दूल्हे की पूजाआरती के लिए दुलहन की तरफ से कोई नहीं आया, क्योंकि दुलहन एक चिट्ठी लिख कर घर से भाग गई थी.

‘पिताजी, मैं बहुत बड़ी गलती कर रही हूं, लेकिन शादी के बाद जिंदगीभर एडजस्ट करने के लिए मेरा मन तैयार नहीं है. मां के जैसे सिर्फ चूल्हाचौका संभालना मुझ से नहीं होगा. आप ने जो रिश्ता मेरे लिए ढूंढ़ा है, वहां किसी चीज की कमी नहीं है. ऐसे में मैं आप को कितना भी समझाती, मुझे इस विवाह से छुटकारा नहीं मिलता, इसलिए आप को बिना बताए मैं यह घर हमेशा के लिए छोड़ कर जा रही हूं…’

‘‘और पढ़ाओ लड़की को…’’ विदिशा के पिता अपनी पत्नी पर गुस्सा करते हुए रोने लगे. वर पक्ष का घर श्मशान की तरह शांत हो गया था. देशमुख परिवार गम में डूब गया था. गांव वालों के सामने उन की नाक कट चुकी थी, लेकिन राज ने परिवार की हालत देखते हुए खुद को संभाल लिया.

विदिशा पुणे का होस्टल छोड़ कर वेदिका नाम की सहेली के साथ एक किराए के फ्लैट में रहने लगी. उस की एक कंपनी में नौकरी भी लग गई.

वेदिका शराब पीती थी, पार्टी वगैरह में जाती थी, लेकिन उस के साथ रहने के अलावा विदिशा के पास कोई चारा नहीं था. 4 साल ऐसे ही बीत गए.

एक रात वेदिका 2 लाख रुपए से भरा एक बैग ले कर आई. विदिशा उस से कुछ पूछे, तभी उस के पीछे चेहरे पर रूमाल बांधे एक जवान लड़का भी फ्लैट में आ गया.

‘‘बैग यहां ला, नहीं तो बेवजह मरेगी,’’ वह लड़का बोला.

‘‘बैग नहीं मिलेगा… तू पहले बाहर निकल,’’ वेदिका ने कहा.

उस लड़के ने अगले ही पल में वेदिका के पेट में चाकू घोंप दिया और बैग ले कर फरार हो गया.

विदिशा को कुछ समझ नहीं आ रहा था. उस ने तुरंत वेदिका के पेट से चाकू निकाला और रिकशा लेने के लिए नीचे की तरफ भागी. एक रिकशे वाले को ले कर वह फ्लैट में आई, लेकिन रिकशे वाला चिल्लाते हुए भाग गया.

विदिशा जब तक वेदिका के पास गई, तब तक उस की सांसें थम चुकी थीं. तभी चौकीदार फ्लैट में आ गया. पुलिस स्टेशन में फोन किया था.

विदिशा बिलकुल निराश हो चुकी थी. वेदिका का यह मामला उसे बहुत महंगा पड़ने वाला था, इस बात को वह समझ चुकी थी. रोरो कर उस की आंखें लाल हो चुकी थीं.

पुलिस पूरे फ्लैट को छान रही थी. वेदिका की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई. दूसरे दिन सुबह विदिशा को पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया. सवेरे 9 बजे से ही विदिशा पुलिस स्टेशन में जा कर बैठ गई. वह सोच रही थी कि यह सारा मामला कब खत्म होगा.

‘‘सर अभी तक नहीं आए हैं. वे

10 बजे तक आएंगे. तब तक तुम केबिन में जा कर बैठो,’’ हवलदार ने कहा.

केबिन में जाते ही विदिशा ने टेबल पर ‘राज देशमुख’ की नेमप्लेट देखी और उस की आंखों से टपटप आंसू गिरने लगे.

तभी राज ने केबिन में प्रवेश किया. उसे देखते ही विदिशा खड़ी हो गई.

‘‘वेदिका मर्डर केस. चाकू पर तुम्हारी ही उंगलियों के निशान हैं. हाल में भी सब जगह तुम्हारे हाथों के निशान हैं. खून तुम ने किया है. लेकिन खून के पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है. वह तुम बताओ और इस मामले को यहीं खत्म करो,’’ राज ने कहा.

‘‘मैं ने खून नहीं किया है,’’ विदिशा बोली.

‘‘लेकिन, सुबूत तो यही कह रहे हैं,’’ राज बोला.

‘‘कल जोकुछ हुआ है, मैं ने सब बता दिया है,’’ विदिशा ने कहा.

‘‘लेकिन वह सब झूठ है. तुम जेल जरूर जाओगी. तुम ने आज तक जितने भी गुनाह किए हैं, उन सभी की सजा मैं तुम्हें दूंगा मिस विदिशा.’’

‘‘देखिए…’’

‘‘चुप… एकदम चुप. कदम, गाड़ी निकालो. विधायक ने बुलाया है हमें. मैडम, हर सुबह यहां पूछताछ के लिए तुम्हें आना होगा, समझ गई न.’’

विदिशा को कुछ समझ नहीं आ रहा था. शाम को वह वापस पुलिस स्टेशन के बाहर राज की राह देखने लगी.

रात के 9 बजे राज आया. वह मोटरसाइकिल को किक मार कर स्टार्ट कर रहा था, तभी विदिशा उस के सामने आ कर खड़ी हो गई.

‘‘मुझे तुम से बात करनी है.’’

‘‘बोलो…’’

‘‘मैं ने 4 साल पहले बहुत सी गलतियां की थीं. मुझे माफ कर दो. लेकिन मैं ने यह खून नहीं किया है. प्लीज, मुझे इस सब से बाहर निकालो.’’

‘‘लौज में चलोगी क्या? हनीमून के लिए महाबलेश्वर नहीं जा पाए तो लौज ही जा कर आते हैं. तुम्हारे सारे गुनाह माफ हो जाएंगे… तो फिर मोटरसाइकिल पर बैठ रही हो?’’

‘‘राज…’’ विदिशा आगे कुछ कह पाती, उस से पहले ही वहां से राज निकल गया.

दूसरे दिन विदिशा फिर से राज के केबिन में आ कर बैठ गई.

‘‘तुम क्या काम करती हो?’’

‘‘एक प्राइवेट कंपनी में हूं.’’

‘‘शादी हो गई तुम्हारी? ओह सौरी, असलम बौयफ्रैंड है तुम्हारा. बिना शादी किए ही आजकल लड़केलड़कियां सबकुछ कर रहे हैं… हैं न?’’

‘‘असलम मेरा नहीं, वेदिका का दोस्त था.’’

‘‘2 लड़कियों का एक ही दोस्त हो सकता है न?’’

‘‘मैं ने अब तक असलम नाम के किसी शख्स को नहीं देखा है.’’

‘‘कमाल की बात है. तुम ने असलम को नहीं देखा है. वाचमैन ने रूमाल से मुंह बांधे हुए नौजवान को नहीं देखा. पैसों से भरे बैग को भी तुम्हारे सिवा किसी ने नहीं देखा है. बाकी की बातें कल होंगी. तुम निकलो…’’

रोज सुबह पुलिस स्टेशन आना, शाम 3 से 4 बजे तक केबिन में बैठना, आधे घंटे के लिए राज के सामने जाना. वह विदिशा की बेइज्जती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता था. तकरीबन

2 महीने तक यही चलता रहा.

विदिशा की नौकरी भी छूट गई. गांव में विदिशा की चिंता में उस की मां अस्पताल में भरती हो गई थीं. रोज की तरह आज भी पूछताछ चल रही थी.

‘‘रोजरोज चक्कर लगाने से बेहतर है कि अपना गुनाह कबूल कर लो न?’’

विदिशा ने कुछ जवाब नहीं दिया और सिर नीचे कर के बैठी रही.

‘‘जो लड़की अपने मांपिता की नहीं हुई, वह दोस्त की क्या होगी? असलम कौन है? बौयफ्रैंड है न? कल ही मैं ने उसे पकड़ा है. उस के पास से 2 लाख रुपए से भरा एक बैग भी मिला है,’’ राज विदिशा की कुरसी के पास टेबल पर बैठ कर बोलने लगा.

लेकिन फिर भी विदिशा ने कुछ नहीं कहा. उसे जेल जाना होगा. उस ने जो अपने मांबाप और देशमुख परिवार को तकलीफ पहुंचाई है, उस की सजा उसे भुगतनी होगी. यह बात उसे समझ आ चुकी थी.

तभी लड़की के पिता ने केबिन में प्रवेश किया और दोनों हाथ जोड़ कर राज के पैरों में गिर पड़े, ‘‘साहब, मेरी पत्नी बहुत बीमार है. हमारी बच्ची से गलती हुई. उस की तरफ से मैं माफी मांगता हूं. मेरी पत्नी की जान की खातिर खून के इस केस से इसे बाहर निकालें. मैं आप से विनती करता हूं.’’

‘‘सब ठीक हो जाएगा. आप घर जाइए,’’ राज ने कहा.

विदिशा पीठ पीछे सब सुन रही थी. अपने पिता से नजर मिलाने की हिम्मत नहीं थी उस में. लेकिन उन के बाहर निकलते ही विदिशा टेबल पर सिर रख कर जोरजोर से रोने लगी.

‘‘तुम अभी बाहर जाओ, शाम को बात करेंगे,’’ राज बोला.

‘‘शाम को क्यों? अभी बोलो. मैं ने खून किया है, ऐसा ही स्टेटमैंट चाहिए न तुम्हें? मैं गुनाह कबूल करने के लिए तैयार हूं. मुझ से अब और सहन नहीं हो रहा है. यह खेल अब बंद करो.

‘‘तुम से शादी करने का मतलब केवल देशमुख परिवार की शोभा बनना था. पति के इशारे में चलना मेरे वश की बात नहीं है. मेरी शिक्षा, मेरी मेहनत सब तुम्हारे घर बरबाद हो जाती और यह बात पिताजी को बता कर भी कोई फायदा नहीं था. तो मैं क्या करती?’’ विदिशा रो भी रही थी और गुस्से में बोल रही थी.

‘‘बोलना चाहिए था तुम्हें, मैं उन्हें समझाता.’’

‘‘तुम्हारी बात मान कर पिताजी मुझे पुणे आने देते क्या? पहले से ही वे लड़कियों की पढ़ाई के विरोध में थे. मां ने लड़ाईझगड़ा कर के मुझे पुणे भेजा था. मेरे पास कोई रास्ता नहीं था, इसलिए मुझे मंडप छोड़ कर भागना पड़ा.’’

‘‘और मेरा क्या? मेरे साथ 4 महीने घूमी, मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, उस का क्या? मेरे मातापिता का इस में क्या कुसूर था?’’

‘‘मुझे लगा कि तुम्हें फोन करूं, लेकिन हिम्मत नहीं हुई.’’

‘‘तुम्हें जो करना था, तुम ने किया. अब मुझे जो करना है, वह मैं करूंगा. तुम बाहर निकलो.’’

विदिशा वहां से सीधी अपने गांव चली गई. मां से मिली.

‘‘मेरी बेटी, यह कैसी सजा मिल रही है तुझे? तेरे हाथ से खून नहीं हो सकता है. अब कैसे बाहर निकलेगी?’’

‘‘मैं ने तुम्हारे साथ जो छल किया?है, उस की सजा मुझे भुगतनी होगी मां.’’

‘‘कुछ नहीं होगा आप की बेटी को, केस सुलझ गया है मौसी. असलम नाम के आदमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वह वेदिका का प्रेमी था. दोनों के बीच पैसों को ले कर झगड़ा था, जिस के चलते उस का खून हुआ.

‘‘आप की बेटी बेकुसूर है. अब जल्दी से ठीक हो जाइए और अस्पताल से घर आइए,’’ राज यह बात बता कर वहां से निकल गया.

विदिशा को अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा था.

‘‘सर, मैं आप का यह उपकार कैसे चुकाऊं?’’

‘‘शादी कर लो मुझ से.’’

‘‘क्या?’’

‘‘मजाक कर रहा था. मेरा एक साल का बेटा है मिस विदिशा.’’

Romantic Story : सोशल मीडिया वाला प्यार

Romantic Story : ‘‘अब आ भी जाओ सुनी, इतनी देर से कंप्यूटर पर क्या कर रही है?’’

सुनील अधीर हो रहा था सुनयना को अपनी बांहों में लेने के लिए, पर सुनयना को उसे तड़पाने में मजा आ रहा था. उस ने एक नजर सुनील को देखा, फिर शरारत से मुसकरा कर वापस कंप्यूटर पर अपना काम करने लगी.

‘‘आ रही हूं, बस अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा दूं.’’

‘‘अरे नहीं, ऐसा मत करना. तुम्हारा यह दीवाना क्या कम है जो अब फेसबुक पर भी अपने दीवानों की फौज खड़ी करना चाहती हो,’’ सुनील परेशान होने का नाटक करता हुआ बोला.

सुनयना ने उस की बात पर ध्यान न देते हुए फोटोगैलरी से एक खूबसूरत सी फोटो ढूंढ़ निकाली, जिस में उस ने पीले रंग की सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी और अपने सुंदर, लंबे, कालेघने बालों को आगे की ओर फैला रखा था. अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाते हुए वह गुनगुनाने लगी, ‘‘ऐ काश, किसी दीवाने को हम से भी मोहब्बत हो जाए…’’

‘‘है वक्त अभी तौबा कर लो अल्लाह मुसीबत हो जाए,’’ सुनील ने गाने की आगे की लाइन को जोड़ा और उसे कंप्यूटर टेबल से अपनी गोद में उठा कर बैड पर ले आया. सुनील की बांहों में सिमटी सुनयना के चेहरे पर आज अजब सी मुसकराहट थी.

‘‘अब पता चलेगा बच्चू को, हर वक्त मुझे चिढ़ाता रहता है.’’

सुदर्शन व्यक्तिव और हंसमुख स्वभाव का धनी सुनील कालेज में सभी लड़कियों के आकर्षण का केंद्र था. उस के पास गर्लफ्रैंड्स की लंबी लिस्ट थी जिन्हें ले कर वह अकसर सुनयना को चिढ़ाया करता था और सुनयना चिढ़ कर रह जाती थी. कभीकभी सोचती कि काश, शादी से पहले उस का भी कम से एक अफेयर तो होता, तो वह भी सुनील को करारा जवाब दे पाती.

सुनील के मोबाइल की फोटोगैलरी में न जाने कितनी लड़कियों की फोटोज होतीं जिन्हें दिखादिखा कर वह सुनयना को चिढ़ाता और उस की आंखों में जलन व चेहरे पर कुढ़न देख कर मजे लेता रहता. पर उसे यह कह कर मना भी लेता, ‘‘ये सब तुम्हारे आगे पानी भरती हैं सुनी, कहां ये सब लड़कियां और कहां तुम, तभी तो मैं ने तुम्हें चुना है. लाखों में एक है मेरी सुनी,’’ कहतेकहते सुनील उसे बांहों में भर लेता और सुनयना भी उस की आगोश में आ कर समंदर में गोते लगाती. थोड़ी देर के लिए सारी जलन और कुढ़न भूल जाती. पर एक अफेयर तो उस का भी होना चाहिए था, यह बात अकसर उसे परेशान कर जाती.

‘‘मैं मान ही नहीं सकता कि शादी से पहले तुम्हारा कोई बौयफ्रैंड नहीं रहा होगा. अरे, इतनी सुंदर लड़की के पीछे तो लड़कों की भीड़ चलती होगी.’’

कभीकभी सुनील छेड़ता तो सुनयना को वह लड़का याद आ जाता जिस ने उसे तब देखा था जब वह अपनी सहेली रमा के साथ उन के समाज के एक विवाह सम्मेलन में शामिल होने गई थी. रमा ने बताया था कि उस लड़के की शादी उस की बूआ की बेटी के साथ होने वाली है. बाद में पता चला कि उस लड़के ने वहां रिश्ता करने से मना कर दिया था क्योंकि उसे पहली नजर में ही सुनयना भा गई थी. उस के बाद वह जहां भी जाती, उस लड़के, जिस का नाम मनोज था, को अपने पीछे पाती. पर बड़ी चतुराई से वह उसे नजरअंदाज कर जाती थी. वैसे देखने में मनोज किसी हीरो से कम नहीं लगता था पर बात यहां दिल की थी. सुनयना का दिल तो कभी किसी पर आया ही नहीं. आया तो आया बस सुनील पर ही जब वह उसे देखने अपने मम्मीपापा के साथ आया था. पहली नजर का प्यार बस उसी पल जागा था और आंखें मौन स्वीकृति दे चुकी थीं.

पहले पगफेरे के लिए जब मायके आई और सुनील के साथ साड़ी मार्केट गई थी तब एक दुकान पर टंगी साड़ी सुनील को पसंद आ रही थी. दुकानदार से मुखातिब हुए तो मनोज सामने आ गया. सुनयना ने झेंप कर उसे भैया कह कर संबोधित किया तो मनोज के चेहरे का रंग उड़ गया.

अगले दिन अपनी फेसबुक प्रोफाइल देखी तो 20 फ्रैंड रिक्वैस्ट आ चुकी थीं. सुनयना मुसकरा कर सब की प्रोफाइल का मुआयना करने लगी. मैसेंजर पर भी ढेरों मैसेज आए थे. सारे मैसेज उस की तारीफों के पुल से अटे पड़े थे. एक मैसेज पढ़ कर उस के चेहरे पर मुसकान आ गई जिस में लिखा था-

‘आप बहुत खूबसूरत हैं. काश, आप मुझे पहले मिल जातीं, तो मैं आप से शादी कर लेता.’

‘पर आप मुझ से बहुत छोटे हैं, फिर यह कैसे संभव होता,’ सुनयना ने लिखा तो वहां से भी जवाब आ गया.

‘प्यार उम्र नहीं देखता मैम, प्यार तो हर सीमा से परे अपनी मंजिल ढूंढ़ लेता है.’ वहां से जवाब आया तो सुनयना ने स्माइल करता इमोजी डाल दिया. उस का नाम सौरभ था और वह दिल्ली में रहता था.

अब तो जब भी सुनयना फेसबुक पर आती, सौरभ से चैटिंग होती. उस की बातों से लगता था कि वह सुनयना का दीवाना हो चुका था. इन दिनों सुनील को भी सुनयना कुछ ज्यादा ही खूबसूरत और रोमांटिक लगने लगी थी. अब उस ने सुनील की सहेलियों से चिढ़ना भी बंद कर दिया था. जब भी सुनील उसे किसी लड़की की फोटो दिखा कर चिढ़ाता, तो वह चिढ़ने के बजाय मंदमंद मुसकराने लगती.

‘‘आजकल तुम बहुत बदल गई हो, पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हो, ज्यादा संवर कर रहने लगी हो. क्या बात है, कहीं सचमुच मेरा कोई रकीब तो पैदा नहीं हो गया.’’ सुनील कभीकभी हैरानी से कहता तो सुनयना भी आंखें मटका कर जवाब देती.

‘‘हो सकता है.’’

‘‘पर जरा, संभल कर, इन मनचलों का कोई भरोसा नहीं, खुद को किसी मुसीबत में न फंसा लेना.’’

‘‘डौंट वरी सुनील, ऐसा कुछ नहीं होगा,’’ सुनयना लापरवाही से कहती.

आजकल वह जल्दी काम से फ्री हो कर औनलाइन आ जाती. रोजाना चैट करते हुए सौरभ उस से काफी खुल चुका था. मैम से सुनयना और तुम संबोधन तक बात पहुंच गई थी.

‘‘सुनयना मैं तुम से प्यार करने लगा हूं.’’

‘‘सौरभ, तुम नहीं जानते मैं, शादीशुदा हूं.’’

‘‘इस से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि अब मेरा तुम्हारे बिना रहना मुश्किल होता जा रहा है. तुम अब मेरी जान बन चुकी हो और मुझे तुम से मिलना है, बस.’’

सौरभ और वैसे भी तुम अपनी हद पार कर रहे हो.’’

‘‘हद तो पार हो ही चुकी है सुनयना. बस, तुम जल्दी से अपना पता बता दो. मैं आ जाऊंगा.’’

बहुत समझाने पर भी सौरभ एक ही बात पर अड़ गया तो सुनयना को झुंझलाहट होने लगी. उस ने कुढ़ते हुए सौरभ को ब्लौक किया और बुदबुदाने लगी, ‘ये सारे लड़के एकजैसे होते हैं. सिर्फ चैटिंग काफी नहीं थी, जो मिलना चाहता है. मैं बिना अफेयर के ही भली थी.’

शाम को जब सुनील घर आया तो उस का उखड़ा हुआ मूड देख कर तुरंत माजरा समझ गया.

‘‘क्यों, कर दिया उसे ब्लौक?’’ सुनील ने कहा. सुनयना देखती रह गई. ‘इसे यह कैसे पता चल गया.’ सुनील सुनयना को देख कर हंसे जा रहा था.

‘‘यहां मेरी जान पर बन आई है और तुम्हें हंसी सूझ रही है,’’ सुनयना ने खिसियाते हुए कहा.

‘‘हंसूं नहीं तो और क्या करूं सुनी, यह अफेयरवफेयर तुम्हारे बस की बात नहीं. और उस लड़के से डरने की जरूरत नहीं. मैं इस तरह के लड़कों को अच्छी तरह जानता हूं. इन लोगों की सोच ही घटिया होती है.’’

सुनील की बात सुन कर सुनयना की फिक्र कुछ कम हुई और सुनील ने उस के सामने अपने मोबाइल से सारी लड़कियों की फोटोज डिलीट कर दीं. सौरभ को ब्लौक करने के बाद भी कुछ दिनों तक सुनयना का मूड थोड़ा उखड़ाउखड़ा रहा. इसलिए उस ने फेसबुक पर लौगइन नहीं किया था. पर एक दिन बोरियत से परेशान हो कर उस ने सोचा, आज फेसबुक पर सहेलियों से कुछ चैटिंग करती हूं और उस ने लौगइन किया तो यह देख कर अवाक रह गई कि सौरभ ने अपनी दूसरी आईडी बना कर उसे वापस न सिर्फ फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजी, बल्कि इनबौक्स में उस के लिए ढेर सारे मैसेज भी छोड़ रखे थे.

‘‘यों मुझे ब्लौक कर के मुझ से पीछा नहीं छूटेगा जानेमन. मेरी फ्रैंड रिक्वैस्ट एक्सैप्ट कर लेना. अब तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता.’’

‘‘क्या हुआ फेसबुक छोड़ कर भाग गईं क्या?’’

‘‘अपना पता दे दो, प्लीज.’’

इस तरह के मैसेज पढ़ कर सुनयना का सिर घूम गया.

‘यह क्या मुसीबत पाल ली मैं ने. अब क्या होगा, यह तो पीछे ही पड़ गया.’

सोचसोच कर सुनयना परेशान हो रही थी. उस ने गुस्से में फेसबुक बंद किया और सिर पकड़ कर बैठ गई. पर इस मुसीबत की हद उतनी नहीं थी जितनी उस ने सोची थी. सौरभ उस की सोच से बढ़ कर मक्कार निकला, उस ने सुनयना की फेसबुक आईडी हैक कर ली और उस की सहेलियों को उलटेसीधे मैसेज भेजने शुरू कर दिए. सुनयना को तब पता चला जब उस की सहेलियों के फोन आने शुरू हुए. आखिर उस ने सार्वजनिक मैसेज कर सब से माफी मांगी और सब को बताया कि उस की फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है. हार कर उसे अपनी फेसबुक आईडी डिऐक्टिवेट करनी पड़ी. पर सौरभ कहां पीछा छोड़ने वाला था. उस रोज सुबह घर के काम से फ्री हो कर अपने बैड पर बैठी मैगजीन पढ़ रही थी कि तभी दरवाजे की घंटी बजी. दरवाजा खोला तो सौरभ को सामने पा कर वापस दरवाजा बंद करने लगी पर सौरभ उसे ढकेल कर अंदर आ गया.

‘‘तुम, तुम यहां कैसे? घर का पता कहां से मिला?’’

सुनयना के शब्द उस के मुंह में ही अटक रहे थे.

‘‘हम प्यार करने वाले हैं जानेमन, फिर आजकल किसी का भी पता ढूंढ़ना मुश्किल थोड़े ही है. वोटर आईडी से किसी का भी पता मालूम चल जाता है. बस, हम ने तुम्हारा पता ढूंढ़ा और पहुंच गए अपनी जान से मिलने.’’

जानेमन, यह शब्द सुन कर सुनयना को खुद से ही घिन आ रही थी और सौरभ सोफे पर धंसा बोलता रहा.

‘‘यार, तुम ने तो एक ही झटके में हम से पीछा छुड़ा लिया और हम हैं कि तुम से प्यार कर बैठे.’’

गुस्से और डर से सुनयना का चेहरा लाल हुआ जा रहा था. पर किसी तरह खुद को संभालते हुए उस ने कहा, ‘‘अब आ ही गए हो तो बैठो, तुम्हारे लिए पानी लाती हूं.’’

उस ने रसोई में जा कर लंबीलंबी सांसें लीं और कुछ सोचने लगी.

‘‘ये लो पानी.’’

कह कर सुनयना सौरभ के सामने बैठ गई और बोली, ‘‘देखो सौरभ, सुनील के घर आने का वक्त हो रहा है, इसलिए अभी तुम जाओ. मैं तुम से वादा करती हूं, तुम से मिलने जरूर आऊंगी.’’

‘‘कब, कहां मिलोगी, जल्दी बताओ,’’ सौरभ के चेहरे पर कुटिल मुसकान आ गई.

‘‘जल्द ही मिलूंगी. यह तुम से वादा रहा.’’

‘‘पहले बताओ, कहां मिलोगी? तभी मैं यहां से जाऊंगा.’’

‘‘फोन पर बता दूंगी. अब जाओ.’’

सौरभ आश्वस्त हो कर चला गया तो सुनयना निढाल सी सोफे पर धंस गई. उस ने कभी सोचा भी नहीं था कि जरा सी दिल्लगी उसे मुसीबत में डाल देगी.

‘‘मैं ने तुम से कहा था मुसीबत में मत पड़ जाना. अब पड़ गया न वह पीछे.’’

सुनील को सारी बात पता चली तो वो झल्लाने लगा और सुनयना बस रोए जा रही थी.

‘‘अब रोओ मत, चलो, आंसू पोंछ लो. इस सौरभ को तो मैं ऐसा सबक सिखाउंगा कि याद रखेगा.’’

‘‘क्या करोगे तुम?’’ सुनयना ने अपनी साड़ी के पल्लू से आंसू पोंछते हुए कहा.

‘‘उसे फोन करो और लोधी गार्डन बुलाओ, कहना वहीं मिलोगी.’’

सुनयना लोधी गार्डन में एक बैंच पर बैठी थी. सौरभ सही समय पर आ गया था. वह अपनी जीत पर बड़ी कुटिलता से मुसकरा रहा था पर उस की यह मुसकान ज्यादा देर न रही. सुनील और उस के दोस्त, जो झाडि़यों के पीछे छिपे थे, बाहर आए और सौरभ को घेर लिया.

‘‘क्यों बे, ज्यादा आशिकी सवार हुई है क्या? शादीशुदा औरतों को फंसाता है?’’

ुकह कर सुनील ने उस की पिटाई शुरू कर दी. इतने सारे लोगों को एकसाथ देख कर उस की सारी आशिकी हवा हो गई और वह भागने लगा. पर उन सब ने उसे पकड़ लिया और पुलिस में देने की बात करने लगे तो सौरभ गिड़गिड़ाने लगा. माफी मांगने और आइंदा कभी ऐसी हरकत न करने का वादा ले कर ही उसे छोड़ा गया. इस तरह एक अफेयर का अंत हुआ.

Supreme Court : ‘दंगो में शामिल आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकना चाहिए’, लोकतंत्र पर प्रश्न चिन्ह

Supreme Court : लोकतंत्र के संदर्भ में, यह लंबे समय से चर्चा का सबब है कि अगर कोई जेल में बंद है तो क्या उसे चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए या फिर चुनाव लड़ कर वह जनप्रतिनिधि बन सकता है? एक बार फिर देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस मामले में कुछ कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों में आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की याचिका पर सख्त टिप्पणी कर दी है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए जो दंगों में शामिल होने के आरोपी हैं. यह फैसला न केवल दिल्ली दंगों के आरोपियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश है.

दंगे और हिंसा किसी भी समाज के लिए घातक हैं. यह न केवल जानमाल की हानि का कारण बनते हैं बल्कि समाज की एकता और सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में दंगों के आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकना आवश्यक है. यह न केवल न्याय के लिए बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है.

इस के अलावा, दंगों के आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकने से यह संदेश भी जाता है कि अपराध किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह समाज में एक सकारात्मक संदेश का संचार करता है और लोगों को अपराध के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित करता है.

हालांकि, यह भी महत्वपूर्ण है कि दंगों आतंकवाद और अन्य सामान्य अपराधों के आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाए. इस के लिए अदालतों को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से काम करने की आवश्यकता है. साथ ही, यह भी जरूरी है कि समाज में अपराध के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जाए और लोगों को अपराध के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया जाए.

दरअसल, आतंकवाद और दंगों के आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकना आवश्यक है. यह न केवल न्याय के लिए बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. हमें उम्मीद है कि अदालतें और सरकारें इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगी और समाज को अपराध मुक्त बनाने में मदद करेंगी.

जेल में बंद व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति देने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विचार किया जाना चाहिए. यहां कुछ सुझाव प्रस्तुत हैं:

1. आपराधिक गतिविधियों की जांच: जेल में बंद व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों की जांच की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह व्यक्ति समाज के लिए खतरानाक है या नहीं.
2. न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान: न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करना आवश्यक है. यदि कोई व्यक्ति जेल में बंद है, तो उसे चुनाव लड़ने की अनुमति देने से पहले न्यायिक प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए.
3. जनता के हितों का ध्यान: जनता के हितों का ध्यान रखना आवश्यक है. यदि उस के खिलाफ गंभीर आरोप हैं तो उसे चुनाव लड़ने की अनुमति देना जनता के हितों के विरुद्ध हो सकता है.
4. संविधान और कानूनों का पालन: संविधान और कानूनों का पालन करना आवश्यक है. यदि कोई व्यक्ति जेल में बंद है, तो उसे चुनाव लड़ने की अनुमति देने से पहले संविधान और कानूनों का पालन करना चाहिए.
इन बातों पर विचार करने से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि जेल में बंद व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति देना समाज और जनता के हितों के अनुकूल होगा.
किसी को भी अपराधी बता कर जेल में डालना एक गंभीर मुद्दा है. यह न केवल व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह समाज में विश्वास को भी तोड़ सकता है. आक्रोश भी पैदा कर सकता है.

कुछ मामलों में अक्सर निर्दोष लोगों को अपराधी बता कर जेल में डाला जाता है, जिस से उन की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. यह एक गंभीर चिंता का विषय है और इस के लिए हमें एक साथ मिल कर काम करना चाहिए ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके.

इस के लिए न्याय पालिका को निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए:

1. साक्ष्य आधारित जांच: किसी भी व्यक्ति को अपराधी बताने से पहले साक्ष्य आधारित जांच की जानी चाहिए.
2. न्यायिक प्रक्रिया का पालन: न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है ताकि निर्दोष लोगों को अपराधी न बताया जाए.
3. मीडिया और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी: मीडिया और सोशल मीडिया को भी जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और किसी भी व्यक्ति को अपराधी बताने से पहले साक्ष्यों की जांच करनी चाहिए.
4. जन जागरूकता: जन जागरूकता बढ़ाना भी आवश्यक है ताकि लोगों को पता चले कि कैसे उन्हें अपराधी बता कर जेल में डाला जा सकता है और वे इस के खिलाफ कैसे लड़ सकते हैं.

लोकतंत्र के साथ एक धोखा

दरअसल सरकार के इशारे पर पुलिस बिना किसी आधार के खास या आम लोगों पर मुकदमे करने और गिरफ्तार कर लिया करती है. यह एक गंभीर मुद्दा है जो न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन की विश्वसनीयता को प्रभावित करता है. यहां कुछ उदाहरण हैं जहां बरसों से फैसले नहीं हुए हैं, क्या इस का जवाब सरकार या न्यायपालिका के पास है?

– राहुल गांधी का डिफेमेशन केस: राहुल गांधी को एक डिफेमेशन केस में सजा सुनाई गई थी, लेकिन अभी भी 3 अपीलों के अवसर हैं. यह मामला एक उदाहरण है कि किसी नेता या फिर जो टारगेट है उसे किसी भी तरह आरोपी, अपराधी बना कर परेशान किया जाए और हो सके तो जेल भेज दिया जाए ऐसे में यह संविधान की हत्या के बराबर है.

– भीमा कोरेगांव मामला: यह मामला 2018 से लंबित है, जहां कई एक्टिविस्ट और शिक्षाविदों को गिरफ्तार किया गया था. अभी भी इस मामले में फैसला नहीं हुआ है.
– निर्भया केस: यह मामला 2012 से लंबित है, जहां एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या हुई थी. अभी भी इस मामले में कुछ आरोपियों के खिलाफ फैसला नहीं हुआ है.
– गुजरात दंगा मामला: यह मामला 2002 से लंबित है, जहां कई लोगों की मौत हुई थी. अभी भी इस मामले में कुछ आरोपियों के खिलाफ फैसला नहीं हुआ है.
– आसाम में एनआरसी मामला: यह मामला 2019 से लंबित है, जहां कई लोगों को नागरिकता से वंचित किया गया था. अभी भी इस मामले में फैसला नहीं हुआ है.

इन मामलों से यह स्पष्ट होता है कि सरकारी पुलिस और न्यायपालिका की कार्रवाई में अक्सर देरी होती है, जो न्याय की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए बहुत परेशानी का कारण बनती है.
सरकारी पुलिस बिना किसी आधार के लोगों को गिरफ्तार करने के मामले में यह जानना महत्वपूर्ण है कि पुलिस को किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए कुछ विशिष्ट परिस्थितियों में अधिकार प्राप्त हैं.

कानूनन पुलिस को बिना वारंट के गिरफ्तारी करने का अधिकार है, लेकिन यह केवल निम्नलिखित परिस्थितियों में लागू होता है:

– जब किसी के द्वारा शिकायत दर्ज की जाती है
– जब कोई संदिग्ध घर में घुसने की कोशिश करता है.
– जब कोई संदिग्ध घोषित अपराधी होता है
– जब कोई संदिग्ध चोरी की संपत्ति के कब्जे में होता है.

इन मामलों में देरी के कारणों को समझने के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में अक्सर देरी होती है, जो न्याय की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए बहुत परेशानी का कारण बनती है. राहुल गांधी के डिफेमेशन केस में हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुए हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले में कार्यवाही पर रोक लगा दी है. इस मामले में राहुल गांधी पर भाजपा और अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है.

इस के अलावा, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई पर रोक लगा दी है. यह मामला राज्य भाजपा द्वारा दायर किया गया था. मामला अभी भी न्यायालय में लंबित है, और राहुल गांधी के पास अभी भी अपील करने के अवसर हैं. यह मामला न्यायपालिका और राजनीतिक नेताओं के बीच संबंधों पर बहस को बढ़ावा देता है.

दरअसल निर्दोष लोगों को अपराधी बता कर जेल में डालने से बचा नहीं जा सकता, ऐसे में चुनाव एक ऐसी प्रक्रिया है जिस में भाग ले कर के इस व्यवस्था पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा किया जा सकता है और कोई समाधान कोई रास्ता निकाला जा सकता है. इस से लोकतंत्र मजबूत होता है कमजोर नहीं, यह समझने की आवश्यकता है.

Marriage Certificate : कैसे बनता है मैरिज सर्टिफिकेट, क्यों है जरूरी?

Marriage Certificate : मैरिज सर्टिफिकेट विवाह का कानूनी सबूत है. पतिपत्नी के रिश्ते को प्रमाणित करने के लिए यह दस्तावेज सबसे जरूरी है. जब तलाक के लिए कोर्ट जाते हैं तो शादी के लिए कोर्ट जाने में कैसा हर्ज?

 

शादी के बाद मैरिज सर्टिफिकेट कानूनी अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए एक अहम दस्तावेज होता है. यह मैरिज सर्टिफिकेट लेना नवविवाहित जोड़े के लिए जरूरी होना चाहिए. विवाह के बाद कई जोड़े मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाते हैं. खास कर जो शादियां हिंदू विवाह रीतिरिवाजों से होती है वह इस की जरूरत नहीं समझते हैं.

असल में  मैरिज सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज है. यह विवाह का वैध प्रमाण होता है. मैरिज सर्टिफिकेट विवाह संबंधी अधिकारों की सुरक्षा भी करता है. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 2006 में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से मैरिज सर्टिफिकेट को अनिवार्य घोषित किया.

इस के बाद भी अभी शतप्रतिशत शादीशुदा जोड़े मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाते हैं. ऐसे में कोर्ट को यह करना चाहिए कि जिन जोड़ों के पास मैरिज सर्टिफिकेट न हो उन की शादी को रद्द कर देना चाहिए. तभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा. आज के दौर में जो आधार कार्ड पर नाम है उस को बदलना सरल नही रह गया है. ऐसे में विवाह के बाद जो लड़कियां अपना सरनेम बदलना चाहती हैं उन के सामने परेशानी आती है. मैरिज सर्टिफिकेट इस में प्रमाण दे सकता है. यह दस्तावेज विवाह का कानूनी सबूत प्रदान करता है.

 

मैरिज सर्टिफिकेट से मुश्किलें होंगी हल

 

शादी के बाद विदेश में वीजा और इमिग्रेशन प्रक्रियाओं में पतिपत्नी के रिश्ते को प्रमाणित करने के लिए विवाह प्रमाणपत्र अनिवार्य होता है. बैंक जमा या जीवन बीमा खाते में नामांकन नहीं है तो पैसे निकालने में दिक्कत हो सकती है. पेंशन योजनाओं और अन्य वित्तीय लाभों का दावा करने के लिए भी यह सर्टिफिकेट आवश्यक है. यही नहीं तलाक, संपत्ति विवाद और उत्तराधिकार के मामलों में विवाह की वैधता साबित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है. यदि पतिपत्नी के सरनेम अलग हैं, तो बच्चों की वैधता प्रमाणित करने में यह सहायक होता है.

 

मैरिज सर्टिफिकेट विवाह से संबंधित धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों से महिलाओं की रक्षा करता है और उन के अधिकारों को सुनिश्चित करता है. एक विवाहित व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद लाभ के लिए केवल अपनी पत्नी और बच्चों को नामांकित कर सकता है. बिना मैरिज सर्टिफिकेट के इन लाभों का दावा करना मुश्किल हो जाता है.

 

पति की मृत्यु के बाद उस की संपत्ति और पैतृक संपत्ति पर महिला के अधिकारों और हितों के दावे को सामान्यतः विवाह की वैधता के आधार पर चुनौती दी जाती है. मैरिज सर्टिफिकेट न होने की स्थिति में महिला अपने अधिकारों का दावा नहीं कर सकेगी. वैवाहिक विवादों या तलाक की स्थिति में मैरिज सर्टिफिकेट न होने के कारण विवाह को अमान्य घोषित किया जा सकता है. कई मामलों में, बिना रीतिरिवाजों के विवाह करने या धर्मस्थल में विवाह कर धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षित होने के बावजूद, महिलाएं विवाह प्रमाणपत्र के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं.

 

शादी के बाद कैसे बनता है मैरिज सर्टिफिकेट?

 

शादी के बाद मैरिज सर्टिफिकेट हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के अंतर्गत होता है. विवाह हो जाने के 1 महीने बाद मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए औनलाइन और औफलाइन जैसे चाहे वैसे आवेदन कर सकते हैं. इस को बनवानेके लिए पति की आयु कम से कम 21 वर्ष और पत्नी की उम्र कम से कम 18 वर्ष या फिर इस से अधिक होनी चाहिए. नए मैरिज सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए अगर किसी का पहले विवाह हो चुका है और अब तलाक हो जाने के बाद दोबारा विवाह कर रहे हैं तो तलाक प्रमाण पत्र भी इस्तेमाल करना होगा. इस के लिए दोनों विवाहित जोड़ों का अपनाअपना आधार कार्ड होना चाहिए.

 

आधार कार्ड के साथ शादी के निमंत्रण कार्ड और विवाहित जोड़ों का विवाह में खींचा गया फोटोग्राफ, शादी के समय उपस्थित दो गवाहों के हस्ताक्षर होते हैं. उन दोनों के निवास प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है. इन सभी के विवाह रजिस्टर पर हस्ताक्षर होते हैं. औनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए राज्य के विवाह पंजीकरण के आधिकारिक पोर्टल का प्रयोग करना होता है. ‘अप्लाई फौर ए न्यू मैरिज सर्टिफिकेट’ पर क्लिक कर के जानकारी देनी होगी.

 

आवेदन में मांगी जा रही जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना चाहिए. किसी भी जानकारी को अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए. आवेदन फौर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को भी वेबसाइट पर अपलोड करना होता है. आवेदन फौर्म भरने के बाद इस को ‘सबमिट’ करना होता है. जांच के बाद मैरिज प्रमाण पत्र जारी होता है. कचहरी में मैरिज औफिस होता है. वहां जा कर भी मैरिज सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. वहां एक मैरिज रजिस्ट्रेशन का आवेदन फौर्म भरना होता है. आवेदन फौर्म भरने के बाद डाक्यूमेंट की फोटोकापी लगानी पड़ती है. फार्म भरने के दूसरे दिन प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता है.

 

मैरिज सर्टीफिकेट सभी के बनने चाहिए. इस के लिए सरकार को सहूलियतें देनी चाहिए. इस का प्रचारप्रसार भी करना चाहिए. तलाक के समय इस प्रमाणपत्र को मान्य करना चाहिए. जब पंडेपुजारी तलाक कराने की जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो उन को शादी कराने की जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए. हर शादी में मैरिज सर्टीफिकेट जरूरी होता है. तभी विवाह संबंधी विवादों को निपटारा आसानी से हो सकेगा.

Relationship Advice : मेरा बौयफ्रैंड मुझे बारबार कमरे में आने के लिए कहता है, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं?

Relationship Advice : सवाल – डर है, मेरा बौयफ्रैंड कहीं मुझे इस्तेमाल कर के छोड़ न दे. मैं बौयफ्रैंड के इरादे समझ नहीं पा रही. मेरी दोस्ती अपने बौयफ्रैंड से कालेज में हुई थी जब मैं फर्स्ट ईयर में थी. जब भी मुलाकात हुई कैंपस या कैंटीन में. अब वह कहता है कि मैं कैंपस का होस्टल छोड़ दूं क्योंकि उस ने कैंपस के बाहर एक कमरा किराए पर ले लिया है. वह मुझ से बारबार कमरे में आने के लिए कहता है. मुझे मालूम है कि वह कमरे में क्यों ले जाना चाहता है. मुझे डर लगता है कि कहीं वह मुझे इस्तेमाल कर के छोड़ न दे? वैसे, वह मुझसे से प्यार करने का दम भरता रहता है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं?

जवाब- पहली बात, अगर आप का बौयफ्रैंड आप को कमरे में ले जाने की बात करता है तो आप को उस की मंशा अच्छे से समझने की जरूरत है, क्या वह आप का सम्मान करता है या केवल अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहता है? अगर वह केवल फिजिकल होने की सोच रहा है और आप की भावनाओं का ध्यान नहीं रखता तो यह स्पष्ट है कि वह आप को सही नजरिए से नहीं देखता.

किसी भी रिश्ते में यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी भावनाओं और इच्छाओं को पहले समझें फिर फैसले लें. अगर आप खुद को इस रिश्ते में असुरक्षित महसूस कर रही हैं, आप को लगता है कि वह आप को सिर्फ इस्तेमाल करना चाहता है तो उस से दूर रहने में ही भलाई है.

हां, आप उस से साफसाफ भी कह सकती हैं कि आप उस के कमरे में नहीं जाना चाहतीं. यदि उस के इरादे नेक हैं तो वह आप की भावनाओं का सम्मान करेगा और किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं करेगा.

आप को अपने आत्मसम्मान का ध्यान रखना चाहिए और कभी भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिस से आप बाद में पछताएं. अगर आप इस रिश्ते में असुरक्षित या असहाय महसूस कर रही हैं तो रिश्ते को खत्म करने में हिचकिचाहट न करें.

आप भी अपनी समस्या भेजे

पता : कंचन, सरिता
ई-8, झंडेवाला एस्टेट, नई दिल्ली-55.
समस्या हमें एसएमएस या व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज/औडियो भी
कर सकते हैं.
08588843415

Beauty Tips : सर्दी में मेरे होंठ बहुत ही सूखे और फटे हुए रहते हैं, कैसे छुटकारा पाया जाए?

Beauty Tips : सवाल – सर्दी में मेरे होंठ बहुत ही सूखे और फटे हुए रहते हैं. हालांकि मैं पानी बहुत पीती हूं तब भी यह समस्या रहती है. मुझे कुछ होम रेमिडिज बताएं ताकि इस तकलीफ से छुटकारा मिल सके?

जवाब – घी और नारियल तेल दोनों ही प्राकृतिक मौइश्चराइजर हैं. रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं. शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इसे होंठों पर लगा कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछ लें. एलोवेरा के ताजे पत्ते से जैल निकाल कर होंठों पर लगाएं. जैतून का तेल भी होंठों को नमी और सौफ्टनैस प्रदान करता है. कुछ बूंदें अपने होंठों पर लगा कर हलके से मसाज करें.

अगर आप के होंठों पर डैड स्किन जम जाती है तो आप एक मुलायम टूथब्रश का इस्तेमाल कर के उसे हटा सकती हैं. इस से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी और होंठों पर नमी का अवशोषण बेहतर होगा. इन उपायों को अपनाने के बाद आप को कुछ समय में फर्क दिख सकता है.

Attention Seeking : मुझे बचपन से ही अटैंशन सीकिंग की बड़ी दिक्कत है, कैसे काबू करना चाहिए?

Attention Seeking : सवाल – मुझे बचपन से ही अटैंशन सीकिंग की बड़ी दिक्कत है. मैं 45 साल की हूं. मेरे 3 बच्चे हैं, जो स्कूल और कालेज में पढ़ते हैं. मुझे बचपन से ही अटैंशन सीकिंग की आदत है जो अभी तक चली आ रही है. जब कोई काम मेरे मनमुताबिक नहीं होता तो मुझे गुस्सा आता है और मैं सब से लड़ाई कर लेती हूं. इस की वजह से मेरे पति और बच्चे मुझे नापसंद करने लगे हैं. लेकिन मैं भी अपने नेचर से मजबूर हूं. मुझे अपने बिहेवियर पर कैसे काबू करना चाहिए?

जवाब – आप ने अपनी भावनाओं और व्यवहार पर काबू न पा सकने की समस्या को स्वीकार किया है और यह बहुत ही अच्छा कदम है. यह समस्या कई बार बचपन में पलीबढ़ी होती है. अकसर अटैंशन सीकिंग बिहेवियर तब बढ़ता है जब किसी को लगता है कि उसे इमोशनल सपोर्ट और ध्यान नहीं मिल रहा है. इस स्थिति में सब से पहले यह जरूरी है कि आप खुद को पहचानें और आत्ममूल्य की समझ बढ़ाएं. अपनी पूरी जिंदगी को सिर्फ दूसरों के ध्यान और प्यार पर निर्भर न रखें. अपनेआप से प्यार करें.

गुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन जब यह गुस्सा किसी रिश्ते में जहर बन जाए तो इसे संभालना जरूरी हो जाता है. सब से पहले, आप को यह समझने की जरूरत है कि गुस्से से कोई समस्या हल नहीं होती. गुस्से के बजाय अपने विचारों को शांतिपूर्वक और विचारशील तरीके से व्यक्त करें. जब आप को गुस्सा आए तो एक गहरी सांस लें, कुछ समय के लिए अकेले हो जाएं और अपनेआप को शांत करने की कोशिश करें.

अटैंशन सीकिंग और गुस्से के कारण परिवार के सदस्य आप से दूर हो रहे हैं. इस के लिए सब से पहले आप को अपनी सोच को सकारात्मक दिशा में बदलने की आवश्यकता है. आप अपने परिवार के सदस्यों से प्यार और सम्मान की अपेक्षाएं करती हैं, लेकिन इस को पाने के लिए आप को उन्हें भी उतना ही प्यार और सम्मान देना होगा. जब आप उन के साथ सकारात्मक व्यवहार करेंगी तो उन का भी आप के प्रति नजरिया बेहतर होगा.

अगर आप को लगता है कि आप अपने गुस्से और अटैंशन सीकिंग बिहेवियर को नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं तो काउंसलिंग या थेरैपी का सहारा लें. एक विशेषज्ञ आप की समस्या को समझ कर, सही दिशा में मार्गदर्शन कर सकता है.

Viral Slogans : ‘बंटोगे तो कटोगे’ राजनीति का असली हथियार बने नारे, कभी नहीं हुए फेल

Viral Slogans : देश नारा प्रधान है. काम भले कुछ न हो रहा हो पर पार्टियां और सरकारों द्वारा उछाले नारों की खुमारी जनता पर खूब छाई रहती है. प्रारंभ से ही हमारा देश नारा प्रधान राष्ट्र रहा है. हालांकि बदलते वक्त के साथ इन नारों का अर्थ और उद्देश्य भी बदलता रहा है. शांति, स्वतंत्रता से स्वार्थ अथवा सत्ता के निहितार्थ अशोक की ‘जीयो और जीने दो,’ सुभाष की ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से ले कर ‘अच्छे दिन’, ‘खेला हौवे’ आदि सभी नारे समयसमय पर धूम मचाते हुए अपने उद्देश्य को हासिल करने में सफल रहे हैं. भारतीय नरनारियों के लिए नारे जारी कर व्यावसायिक प्रतिष्ठान अथवा राजनीतिक पार्टियां नकद नारायण और नवरस का आनंद लेने का मोक्ष प्राप्त करते हैं. ‘कर लो दुनिया मुट्ठी में’ का वैश्विक स्लोगन दे कर टैलीकौम कंपनियों द्वारा मानव जीवन को दिनरात मोबाइल और इंटरनैट के मायाजाल और भूलभुलैया में भटकाने का तो ‘जुबां केसरी’ के नाम पर केसरयुक्त कैंसर की बिक्री बढ़ाने तक में भारतीय नारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

जिस देश में डियो लगाने से युवतियां बेरोजगार लड़कों के पास खिंची चली आती हैं और कोल्डड्रिंक्स पीने से डरा हुआ मनुष्य जीत के लक्ष्य तक पहुंच पाता है, वैसे पावन भूमि पर यदाकदा राजनीतिक पार्टियां भी मोहक स्लोगन दे कर अपने कस्टमर मेरा मतलब कष्ट से मर रहे जनता को मामू और अपनी सरकार बनाने में सफलता हासिल कर लेती हैं. वैसे भी जनता तो जन्मजात मासूम होती है. कभी जात और बात में पिघल कर किसी की सरकार बना देती है तो कभी पौवा और पैसा पर अपने मत का मूल्यांकन कर लेती है. वैसे भी हमारे स्लोगन शोषित देश की तथाकथित मासूम जनता काफी आशावादी होती है. ऐसे व्यक्ति जिन की आज तक अपने पड़ोसियों से भी नहीं बनी वे ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने और डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर भी अच्छे दिन की उम्मीद पाल लेती है.

कभी ‘फील गुड’ के नाम पर बनने वाली सरकार में गुड अनफील होने पर सरकार बदल देती है, तो ‘कभी अच्छे दिन आने वाले हैं’ की आस में बारंबार उसी सरकार का चुनाव कर लेती है. ‘खेला हौवे’ का उद्घोष कर राजनीतिक मदारी मूकदर्शक बनी जनता की भावनाओं के साथसाथ जम कर राजनीति का खेल भी खेलते हैं. इस खेल में चैंपियन ट्रौफी रूपी कुरसी का स्वामित्व हमेशा खेल दिखाने वाले मदारी के पास ही रह जाता है. बंदर अथवा भालू सदृश कार्यकर्ता ‘खेला हौवे’ की डुगडुगी पर मदमस्त झूमते तो जनता तालीथाली और सिर पीट कर मदारी को ताकते रह जाती है.

चुनाव आते ही नयानया स्लोगन बाजार में लौंच कर दिया जाता है. इन दिनों मार्केट में जैसे ही ‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ लौंच हुआ तो हमारे पड़ोस के सरकारी क्लर्क छब्बूजी भी अपने स्टेटस पर इस स्लोगन को चिपका मारा. यह और बात है कि विवाह के एक महीने बाद ही महंगाई और अपने निजी परिवार की दुहाई दे कर वे अपने मातापिता और भाइयों का साथ छोड़ पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के पश्चात इकलौती बीवी के साथ बंटा और कटा हुआ जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

इसी तरह हमेशा से हट कर और कट कर रहने वाले गुप्ताजी ने भी इस स्लोगन को स्थायी स्टेटस बना लिया है, जिन का संपूर्ण जीवनकाल रिश्तेदारों की बुराई करने में निकल गया. ‘एक हैं तो सेफ हैं’ स्लोगन से हमारे विभाग के सुपरवाइजर दत्ता साहब यह उम्मीद पाल बैठे हैं कि अब घरवाली के साथसाथ बाहर वाली सैटिंग को रखने पर कोई खतरा नहीं. इन नारों की वैलिडिटी के बीच महाकुंभ को देखते हुए ‘डरोगे तो कटोगे’ का नया स्लोगन भी लौंच कर दिया गया है. नारा देने वाले का उद्देश्य राजनीति से प्रेरित हो सकता है लेकिन नारों को नागरिक अपने जीवन में किस रूप में लेते हैं यह उन पर निर्भर करता है.

बहरहाल 2 इंच जमीन के नाम पर एकदूसरे को मारनेकाटने वाले भाइयों, जाति और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले महान बुद्धिजीवियों के बीच बंटने और कटने वाला राजनीतिक स्लोगन ऐसा है मानो अमिताभ बच्चन के क्रैडिट पर सेटमैक्स द्वारा ‘सूर्यवंशम’ को बारबार दिखाने का जोखिम अथवा मंजुलिका के क्रैडिट पर टीसीरीज और अनीस बज्मी द्वारा ‘भूलभुलैया 3’ तथा ‘सिंघम’ के ब्रैंड पर रोहित शेट्टी द्वारा ‘सिंघम अगेन’ को भुनाने का दुस्साहस यानी देखोगे तो झेलोगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें