ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: भरोसे के साथ वारंटी भी

इस रोड साइड असिसटेंस के तहत गाड़ी के चक्के बदलना, 5 लीटर तक ईंधन पहुंचाना, टैक्सी का इंतज़ाम करना, चाभी लॉक-आउट की स्थिति में वाहन खोलना, बैटरी और फ्यूज से संबंधित इलैक्ट्रिकल समस्याओं को ठीक करना, कार दुर्घटना या टूटने के मामलों में ऑन-साइट मरम्मत करना, और नजदीकी वर्कशॉप तक गाड़ी को पहुंचाने जैसी सेवाएं शामिल हैं.

हुंडई Aura आपको एक टेंशन मुक्त और शांतिपूर्ण ओनरशिप का अनुभव देती है. #AllRoundAura