टीवी के बेस्ट कपल कहे जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखड़े भले ही चार साल पहले एक-दूसरे से अलग हो गए हो लेकिन आज भी वो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे. लेकिन इनके फैंस को हमेशा से एक उम्मीद थी कि दोनों ने एक दिन एक-दूसरे के हो जाएंगे.
पवित्र रिश्ता के मानव अर्चना को एक-दूसरे से अलग देखकर फैंस बहुत परेशान थें. फैंस हमेशा कमेंट में लिखते थे कि प्लीज आप दोनों एक दूसरे के हो जाओ. हर रिश्ते में लड़ाई –झगड़ा होती है लेकिन प्यार भी उतना ही होता है.
सुशांत के मौत के बाद अंकिता पूरी तरह से टूट चुकी है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें. अंकिता भले ही अपने लाइफ में आगे बढ़ चुकी हो लेकिन वो कहते हैं न सुशांत के साथ इतने यादगार पल उन्होंने बिताया है कि उसे भूलना बहुत मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-इस साल के अंत में गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले थे सुशांत, ऐसे हुआ खुलासा
कल सुशांत सिंह राजपूत के घर बांद्रा में उनके परिवार से मिलने जब अंकिता लोखड़े पहुंची तो फैंस का दिल एक बार फिर टूट गया.
ये भी पढ़ें-सुशांत की मौत के बाद सोनाक्षी सिन्हा के इस बयान पर फूटा लोगों का गुस्सा, ऐसे
अंकिता इस दौरान बेहद कमजोर नजर आ रही थी. अंकिता के फैंस ने जब उनसे पूछा तो वह हालत में नहीं थी कि वह कुछ बता पाएं. अंकिता के साथ उनकी मां भी मौजूद थी.
View this post on Instagram
#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip ?
सुशांत और अंकिता ने एक –दूसरे को पूरे दुनिया के सामने कबूल किया था. दोनों को एक –दूसरे के साथ देखने के लिए लोग परेशान रहते थे. सुशांत के फैंस आज भी उन्हें भूलने को तैयार नहीं है. सुसांत अपने घरवालों के साथ-साथ फैंस के दिल को भी तोड़ा है.
सुशांत आखिरी कॉल रिया चक्रवर्ती और अपने एक दोस्त को किया था. वह अपने दर्दे को बया करना चाहते थे शायद इसलिए उन्होंने ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें-सुशांत के जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई भाभी, हुई मौत
सुशांत अपने पीछे न जानें कई सपनों को अधूरा छोड़कर चले गए हैं. सुशांत के घरवाले उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं.