टीवी के बेस्ट कपल कहे जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखड़े भले ही चार साल पहले एक-दूसरे से अलग हो गए हो लेकिन आज भी वो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे. लेकिन इनके फैंस को हमेशा से एक उम्मीद थी कि दोनों ने एक दिन एक-दूसरे के हो जाएंगे.
पवित्र रिश्ता के मानव अर्चना को एक-दूसरे से अलग देखकर फैंस बहुत परेशान थें. फैंस हमेशा कमेंट में लिखते थे कि प्लीज आप दोनों एक दूसरे के हो जाओ. हर रिश्ते में लड़ाई –झगड़ा होती है लेकिन प्यार भी उतना ही होता है.
सुशांत के मौत के बाद अंकिता पूरी तरह से टूट चुकी है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें. अंकिता भले ही अपने लाइफ में आगे बढ़ चुकी हो लेकिन वो कहते हैं न सुशांत के साथ इतने यादगार पल उन्होंने बिताया है कि उसे भूलना बहुत मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-इस साल के अंत में गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले थे सुशांत, ऐसे हुआ खुलासा
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे