सुंशात के मौत से अभी पूरा देश सदमें में है. वहीं कुछ तबका बॉलीवुड पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना भी बना रहा है. सुशांत के जाने का गम उनके परिवार के साथ-साथ पूरे को है.
सुशांत अपने परिवार के एकलौते चिराग थें. उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ चाहा था वह सबकुछ उन्हें मिला था. सुशांत के जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल जवाब चल रहे हैं.
वहीं फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘सुअरों के साथ लड़ने में परेशानी यह है कि आप गंदे हो जाते हो और उन्हें मजा आ जाता है’.
Certain people are just disgusting and will always be. pic.twitter.com/vTgQdCm7AP
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 15, 2020
ये भी पढ़ें-सुशांत के जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई भाभी, हुई मौत
आगे उन्होंने लिखा कुछ लोगों के लिए यह एक मुद्दा है और हमारी इंडस्ट्री ने एक कलाकार खो दिया है. सोनाक्षी के इस ट्वीट को देखने को बात लोगों ने उन्हें कमेंट करना शुरू किया और उन्हें नेपोटिज्म का शिकार भी बनाया.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा तब कहा थी आप जब वह परेशान था, उसे डिप्रेशन की दवा खानी पड़ रही थी. उस वक्त आप सभी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए लेकिन तब तो आपने फोन पर हाल भी नहीं पूछा होगा.
good to know you enjoy wrestling.. always thought you were meant for wrestling.. shame on nepotism to push you into bollywood..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) June 15, 2020
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे का हुआ ये हाल, दोस्त ने