Download App

गलती पर गलती

जानकारी

गलतियां इंसान से ही होती हैं और वही उन गलतियों को सुधारता भी है. अगर उसे गलतियों को सुधारने का मौका ही न दिया जाए तो खामियाजा गलती करने वाले को ही भुगतना पड़ता है. बैंक या फाइनैंस कंपनियों में लेनदेन से संबंधित गलतियां होती रहती हैं. समय रहते उन गलतियों को सुधार भी लिया जाता है और अगर सुधार न हो पाए तो खामियाजा गलती करने वाले को अथवा बैंक को भोगना पड़ता है. बात चूंकि पैसे से जुड़ी होती है, इसलिए इस का असर भी व्यापक होता है.

ऐसी गलतियां हमारे देश में ही नहीं, विदेशों में भी होती हैं. हाल ही में अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक अलग तरह का मामला  सामने आया. हुआ यह कि बैंक की गलती से पेंसिलवेनिया के मोंटूर्सविले में रहने वाले रौबर्ट और टिफनी विलियम्स के खाते में 86.29 लाख रुपए (1,20,000 डौलर) ट्रांसफर हो गए.

ये भी पढ़ें- हाय ! ये लम्बी लम्बी टांगें

मजे की बात यह कि खाताधारकों ने अपने खाते से निकाल कर 77 लाख रुपए (1,07,000 डौलर) खर्च भी कर दिए. बैंक ने जब दंपति को गड़बड़ी की सूचना दी तो उन्होंने पैसे नहीं लौटाए. मजबूरी में बैंक को कोर्ट जाना पड़ा.

लिकमिंग मजिस्ट्रैट जिला कोर्ट में इस दंपति के खिलाफ चोरी का केस चल रहा है. केस की पहली सुनवाई बीते 9 सितंबर को हुई. सुनवाई में पतिपत्नी ने स्वीकार किया कि जो पैसा उन के खाते में आया, वह उन का नहीं था. पर वे उस में से 90 प्रतिशत खर्च कर चुके हैं.

टिफनी ने बताया कि खाते में आए पैसे से उन लोगों ने एक एसयूवी कार, एक कैंपर, और एक कार ट्रेलर खरीद लिया है. बाकी पैसा अन्य चीजों के बिल चुकाने में खर्च हो गया. उन्होंने एक दोस्त को 15000 डौलर उधार भी दिए.

टिफनी ने यह भी बताया कि जब बैंक ने उन्हें गड़बड़ी की बात बताई तो वे बैंक से रिपेमेंट एग्रीमेंट साइन करने को तैयार हो गईं. लेकिन बैंक ने उन से दोबारा संपर्क नहीं किया. पतिपत्नी ने कहा कि वे अभी पैसा लौटाने की स्थिति में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- औरतों के कितने अनोखे सिंगार

मोक्ष : भाग 2

पुत्र के लिए व्याकुल गोमती उसे खोजते हुए डेरे पर लौट आईं. चादर बिछा कर लेट गईं लेकिन नींद आंखों से कोसों दूर थी. कहां चला गया श्रवण? इस कुंभ नगरी में कहांकहां ढूंढ़ेंगी? यहां उन का अपना है कौन? यदि श्रवण न लौटा तो अकेली घर कैसे लौटेंगी? बहू का सामना कैसे करेंगी? खुद को ही कोसने लगीं, व्यर्थ ही कुंभ नहाने की जिद कर बैठी. टिकट ही तो लाया था श्रवण, यदि मना कर देती तो टिकट वापस भी हो जाते. ऐसी फजीहत तो न होती.

फिर गोमती को खयाल आया कि कोई श्रवण को बहलाफुसला कर तो नहीं ले गया. वह है भी सीधा. आसानी से दूसरों की बातों में आ जाता है. किसी ने कुछ सुंघा कर बेहोश ही कर दिया हो और सारे पैसे व घड़ीअंगूठी छीन ली हो. मन में उठने वाली शंकाकुशंकाओं का अंत न था.

दिन निकला. वह नहानाधोना सब भूल कर, सीधी पुलिस चौकी पहुंच गईं. एक ही दिन में पुलिस चौकी वाले उन्हें पहचान गए थे. देखते ही बोले, ‘‘मांजी, तुम्हारा बेटा नहीं लौटा.’’

रोने लगीं गोमती, ‘‘कहां ढूंढू़ं, तुम्हीं बताओ. किसी ने मारकाट कर कहीं डाल दिया हो तो. तुम्हीं ढूंढ़ कर लाओ,’’ गोमती का रोतेरोते बुरा हाल हो गया.

‘‘अम्मां, धीरज धरो. हम जरूर कुछ करेंगे. सभी डेरों पर एनाउंस कराएंगे. आप का बेटा मेले में कहीं भी होगा, जरूर आप तक पहुंचेगा. आप अपना नाम और पता लिखा दो. अब जाओ, स्नानध्यान करो,’’ पुलिस वालों को भी गोमती से हमदर्दी हो गई थी.

गोमती डेरे पर लौट आईं. गिरतीपड़ती गंगा भी नहा लीं और मन ही मन प्रार्थना की कि हे गंगा मैया, मेरा श्रवण जहां कहीं भी हो कुशल से हो, और वहीं घाट पर बैठ कर हर आनेजाने वाले को गौर से देखने लगीं. उन की निगाहें दूरदूर तक आनेजाने वालों का पीछा करतीं. कहीं श्रवण आता दीख जाए. गंगाघाट पर बैठे सुबह से दोपहर हो गई. कल शाम से पेट में पानी की बूंद भी न गई थी. ऐंठन सी होने लगी. उन्हें ध्यान आया, यदि यहां स्वयं ही बीमार पड़ गईं तो अपने  श्रवण को कैसे ढूंढ़ेंगी? उसे ढूंढ़ना है तो स्वयं को ठीक रखना होगा. यहां कौन है जो उन्हें मनुहार  कर खिलाएगा.

ये भी पढ़ें- लेन-देन

गोमती ने आलू की सब्जी के साथ 4 पूरियां खाईं. गंगाजल पिया तो थोड़ी शांति मिली.  4 पूरियां शाम के लिए यह सोच कर बंधवा लीं कि यहां तक न आ सकीं तो डेरे में ही खा लेंगी या भूखा श्रवण लौटेगा तो उसे खिला देंगी. श्रवण का ध्यान आते ही उन्होंने कुछ केले भी खरीद लिए. ढूंढ़तीढूंढ़ती अपने डेरे पर पहुंच गईं. पुलिस चौकी में भी झांक आईं.

देखते ही देखते 8 दिन निकल गए. मेला उखड़ने लगा. श्रवण भी नहीं लौटा. अब पुलिस वालों ने सलाह दी, ‘‘अम्मां, अपने घर लौट जाओ. लगता है आप का बेटा अब नहीं लौटेगा.’’

‘‘मैं इतनी दूर अपने घर कैसे जाऊंगी. मैं तो अकेली कहीं आईगई नहीं,’’ वह फिर रोने लगीं.

‘‘अच्छा अम्मां, अपने घर का फोन नंबर बताओ. घर से कोई आ कर ले जाएगा,’’ पुलिस वालों ने पूछा.

‘‘घर से मुझे लेने कौन आएगा? अकेली बहू, बच्चों को छोड़ कर कैसे आएगी.’’

‘‘बहू किसी नातेरिश्तेदार को भेज कर बुलवा लेगी. आप किसी का भी नंबर बताओ.’’

गोमती ने अपने दिमाग पर लाख जोर दिया, लेकिन हड़बड़ाहट में किसी का नंबर याद नहीं आया. दुख और परेशानी के चलते दिमाग में सभी गड्डमड्ड हो गए. वह अपनी बेबसी  पर फिर रोेने लगीं. बुढ़ापे में याददाश्त भी कमजोर हो जाती है.

पुलिस चौकी में उन्हें रोता देख राह चलता एक यात्री ठिठका और पुलिस वालों से उन के रोने का कारण पूछने लगा. पुलिस वालों से सारी बात सुन कर वह यात्री बोला, ‘‘आप इस वृद्धा को मेरे साथ भेज दीजिए. मैं भी उधर का ही रहने वाला हूं. आज शाम 4 बजे टे्रन से जाऊंगा. इन्हें ट्रेन से उतार बस में बिठा दूंगा. यह आराम से अपने गांव पीपला पहुंच जाएंगी.’’

सिपाहियों ने गोमती को उस अनजान व्यक्ति के साथ कर दिया. उस का पता और फोन नंबर अपनी डायरी में लिख लिया. गोमती उस के साथ चल तो रही थीं पर मन ही मन डर भी रही थीं कि कहीं यह कोई ठग न हो. पर कहीं न कहीं किसी पर तो भरोसा करना ही पड़ेगा, वरना इस निर्जन में वह कब तक रहेंगी.

‘‘मांजी, आप डरें नहीं, मेरा नाम बिट्ठन लाल है. लोग मुझे बिट्ठू कह कर पुकारते हैं. राजकोट में बिट्ठन लाल हलवाई के नाम से मेरी दुकान है. आप अपने गांव पहुंच कर किसी से भी पूछ लेना. भरोसा रखो आप मुझ पर. यदि आप कहेंगी तो घर तक छोड़ आऊंगा. यह संसार एकदूसरे का हाथ पकड़ कर ही तो चल रहा है.’’

अब मुंह खोला गोमती ने, ‘‘भैया, विश्वास के सहारे ही तो तुम्हारे साथ आई हूं. इतना उपकार ही क्या कम है कि तुम मुझे अपने साथ लाए हो. तुम मुझे बस में बिठा दोगे तो पीपला पहुंच जाऊंगी. पर बेटे के न मिलने का गम मुझे खाए जा रहा है.’’

अगले दिन लगभग 1 बजे गोमती बस से अपने गांव के स्टैंड पर उतरीं और पैदल ही अपने घर की ओर चल दीं. उन के पैर मनमन भर के हो रहे थे. उन्हें यह समझ में न आ रहा था कि बहू से कैसे मिलेंगी. इसी सोचविचार में वह अपने घर के द्वार तक पहुंच गईं. वहां खूब चहलपहल थी. घर के आगे कनात लगी थीं और खाना चल रहा था. एक बार तो उन्हें लगा कि वह गलत जगह आ गई हैं. तभी पोते तन्मय की नजर उन पर पड़ी और वह आश्चर्य और खुशी से चिल्लाया, ‘‘पापा, दादी मां लौट आईं. दादी मां जिंदा हैं.’’

ये भी पढ़ें- संस्कार: आखिर मां संस्कारी बहू से क्या चाहती थी

उस के चिल्लाने की आवाज सुन कर सब दौड़ कर बाहर आए. शोर मच गया, ‘अम्मां आ गईं,’ ‘गोमती आ गई.’ श्रवण भी दौड़ कर आ गया और मां से लिपट कर बोला, ‘‘तुम कहां चली गई थीं, मां. मैं तुम्हें ढूंढ़ कर थक गया.’’

बहू श्वेता भी दौड़ कर गोमती से लिपट गई और बोली, ‘‘हाय, हम ने सोचा था कि मांजी…’’

‘‘नहीं रहीं. यही न बहू,’’ गोमती के जैसे ज्ञान चक्षु खुल गए, ‘‘इसीलिए आज अपनी सास की तेरहवीं कर रही हो और तू श्रवण, मुझे छोड़ कर यहां चला आया. मैं तो पगला गई थी. घाटघाट तुझे ढूंढ़ती रही. तू  सकुशल है… तुझे देख कर मेरी जान लौट आई.’’

मांबेटे दोनों की निगाहें टकराईं और नीचे झुक गईं.

‘‘अब यह दावत मां के लौट आने की खुशी के उपलक्ष्य में है. सब खुशीखुशी खाओ. मेरी मां वापस आ गई हैं,’’ खुशी से नाचने लगा श्रवण.

औरतों में कानाफूसी होने लगी, लेकिन फिर भी सब श्वेता और श्रवण को बधाई देने लगे.

वे सभी रिश्तेदार जो गोमती की गमी में शामिल होने आए थे, गोमती के पांव छूने लगे. कोई बाजे वालों को बुला लाया. बाजे बजने लगे. बच्चे नाचनेकूदने लगे. माहौल एकदम बदल गया. श्रवण को देख कर गोमती सब भूल गईं.

शाम होतेहोते सारे रिश्तेदार खापी कर विदा हो गए. रात को थक कर सब अपनेअपने कमरों में जा कर सो गए. गोमती को भी काफी दिन बाद निश्ंिचतता की नींद आई.

अचानक रात में मांजी की आंखें खुल गईं, वह पानी पीने उठीं. श्रवण के कमरे की बत्ती जल रही थी और धीरेधीरे बोलने की आवाज आ रही थी. बातों के बीच ‘मां’ सुन कर वह सट कर श्रवण के कमरे के बाहर कान लगा कर सुनने लगीं. श्वेता कह रही थी, ‘तुम तो मां को मोक्ष दिलाने गए थे. मां तो वापस आ गईं.’

‘मैं तो मां को डेरे में छोड़ कर आ गया था. मुझे क्या पता कि मां लौट आएंगी. मां का हाथ गंगा में छोड़ नहीं पाया. पिछले 8 दिन से मेरी आत्मा मुझे धिक्कार रही थी. मैं ने मां को मारने या त्यागने का पाप किया था. मैं सारा दिन यही सोचता कि भूखीप्यासी मेरी मां पता नहीं कहांकहां भटक रही होंगी. मां ने मुझ पर विश्वास किया और मैं ने मां के साथ विश्वासघात किया. मां को इस प्रकार गंगा घाट पर छोड़ कर आने का अपराध जीवन भर दुख पहुंचाता रहेगा. अच्छा हुआ कि मां लौट आईं और मैं मां की मृत्यु का कारण बनतेबनते बच गया.’

बेटे की बातें सुन कर गोमती के पैरों तले जमीन कांपने लगी. सारा दृश्य उन की आंखों के आगे सजीव हो उठा. वह इन 8 दिनों में लगभग सारा मेला क्षेत्र घूम लीं. उन्होंने बेटे के नाम की जगह- जगह घोषणा कराई पर अपने नाम की घोषणा कहीं नहीं सुनी. इतना बड़ा झूठ बोला श्रवण ने मुझ से? मुझ से मुक्त होने के लिए ही मुझे इलाहाबाद ले कर गया था. मैं इतना भार बन गई हूं कि मेरे अपने ही मुझे जीतेजी मारना चाहते हैं.

वह खुद को संभाल पातीं कि धड़ाम से वहीं गिर पड़ीं. सब झेल गईं पर यह सदमा न झेल सकीं.

डिजिटल मार्केटिंग में बनाए करियर

आज के इस दौर में डिजिटल मार्केटिंग का खूब बोल बाला है. इस डिजिटाइजेशन के युग में सब कुछ डिजिटल हो गया है हर कोई यही सोचता है कि जब घर बैठे सामान आ सकता है तो मार्किट कि किल्लत  कौन झेले. ऐसे में औनलाइन/ डिजिटल मार्केटिंग का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ रहा है. ऐसे में इस डिजिटल युग में आप भी अपना करियर बना सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग आज एक ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. ज्यादातर सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग  को बढ़ाने के लिये न्यूजपेपर, टीवी, मैगजीन आदि में विज्ञापन देते हैं. ठीक इसी तरह औनलाइन मीडिया में भी कंपनी अपनी इमेज बनाने के लिए डिजिटल  मार्केटिंग का सहारा लेती हैं.

डिजिटल मार्केटिंग है क्या

डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ है किसी प्रोडक्ट या कम्पनी के बड़े डाटा को एक जगह पर समाना तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उस डाटा को पहुंचाना या किसी भी चीज को औनलाइन बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है.

डिजिटल मार्केटिंग एक आसान तरीका है जल्दी से जल्दी फेमस होने का. क्योंकि आज के समय को देखते हुए हर कोई कम से कम 2 घंटे इंटरनेट का प्रयोग करता हैं. ऐसे में अगर आप अपना रोजगार बढ़ाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग एक दम स्टिक आईडिया है कारोबार को बढ़ाने का. इसके लिये आप फेसबुक ,व्हाट्सएप, गूगल यूट्यूब पर अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

कैसे करता है काम

जब हम यूट्यूब चलते है तो वीडियो शुरू होने से पहले ही एड आते हैं या आप गेम खेल रहे हैं तो बीच बीच में एड आते रहते है किसी प्रोडक्ट का फीचर या कीमत शो करते हैं. यही एड डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा होते है. इन प्रोडक्ट्स के कम्पनी ने डायरेक्ट गूगल पर अपना एड दिया होता है. जिस के जरिये ये एड किसी भी वेबसाइट, फेसबुक या गेम कम्पनी अपनी साइट पर शो करती हैं. गूगल या किसी और सर्च इंजन पर हम सर्च करते हैं तो एक बार सर्च करने के बाद थोड़ी ही देर में उस शब्द से संबंधित प्रोडक्ट्स की जनकारी दिखने लगेगी.

योग्यता

जरूरी है कि उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल अच्छा हो. मास कम्युनिकेशन या अन्य स्ट्रीम्स के ग्रेजुएट भी इस फील्ड  में एंट्री ले सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विभिन्न संस्थानों में डिस्प्ले एडवरटाइजिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) और सर्च इंजन औप्टिमाइजेशन (SEO),  सोशल  मीडिया मार्केटिंग, ईमेल  मार्केटिंग, मोबाइल  मार्केटिंग आदि जैसे फील्ड के लिए कोर्स करवाए जा रहे है. इसमें आने के लिये जरूरी है कि सोशल मीडिया की जानकारी अवश्य हो.

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

डिजिटल मार्किट में सिर्फ एक ही क्षत्र नहीं है बल्कि इसमें कई मौके है अपना करियर बनाने के. जिसका चयन उमीदवार को अपनी क्वालिफिकेशन व प्रतिभा के अनुसार करना चाहिये. इसकी मार्किट डिमांड को देखते हुए कह सकते हैं की इसमें बनाया हुआ करियर सफलता की बुलंदियों तक ले जा सकता है. और इसमें वेतन भी अच्छा मिलता है.

शेखपुरा की डीएम इनायत खान 

आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनने के बाद ज्यादातर अधिकारियों की सोच और रुतबा ही नहीं बदलता, उन के परिवार के लोगों तक में अहंकार की भावना आ जाती है. लेकिन गिनेचुने अधिकारी ऐसे भी होते हैं, जो अपनी परवरिश को ध्यान में रखते हुए जमीन से जुड़े रहते हैं. इनायत खान उन्हीं अधिकारियों में से हैं…

नींद में देखे गए सपने और खुली आंखों से सपने देखना अलगअलग बातें हैं. क्योंकि नींद में दिखने वाले सपने कोई जरूरी नहीं कि सुबह तक याद रह जाएं. और अगर याद रह भी जाएं तो उन का कोई महत्त्व नहीं होता. जबकि खुली आंखों से दिखने वाले सपनों का वजूद कल्पनाओं की कमजोर टांगों पर टिका होता है.

कहने का अभिप्राय यह कि कल्पना की कडि़यों को जोड़ कर बुने गए सपने हानिकारक भले ही न हों, लेकिन उन का वजूद बुलबुले की तरह होता है, जो हवा के जरा से झोंके में नेस्तनाबूद हो जाता है.

एक और कहावत है सपनों के पीछे भागना. हर पढ़ालिखा समझदार इंसान अपने भविष्य के लिए एक राह चुनता है और उसी पर चलने की कोशिश करता है. मेहनत और लगन से मनचाही राह पर चल कर कई लोग अपनी मंजिल तक पहुंच भी जाते हैं. इसी को कहते हैं सपनों के पीछे भागना. लेकिन इस में कोई दो राय नहीं कि सपनों के पीछे भागने वालों में से कम ही लोगों को सफलता मिल पाती है.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट सैक्टर में भी नौकरियां कम

हां, जो सफल होते हैं, उन में से कुछ दूसरों की बनाई घिसीपिटी राह पर चलते हैं और कुछ अपने लिए नया मुकाम तय करते हैं. ऐसे ही लोगों में हैं इनायत खान, जिन्होंने हाल ही में बिहार के जिला शेखपुरा के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाली है.

आगरा के एक मध्यमवर्गीय परिवार की इनायत खान ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रैट की कुरसी तक पहुंचने के लिए कम मेहनत नहीं की. वह पूरी लगन और मेहनत से अपने सपनों के पीछे भागती रहीं और अंतत: उन्हें 2011 में सफलता मिल ही गई.

इनायत खान ने उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले आनंद इंजीनियरिंग कालेज से 2007 में इलैक्ट्रौनिक्स में बी.टेक किया था. इस के बाद उन्होंने एक साल तक एक प्रसिद्ध सौफ्टवेयर कंपनी में नौकरी की. लेकिन वहां उन का मन नहीं लगा, इस की वजह उन का आईएएस बनने का सपना भी था, जिस के पीछे वह भाग रही थीं.

अपने सपने को सच करने के लिए उन्होंने 2009 में पहली बार सिविल सेवा परीक्षा दी. इस में वह प्री में तो निकल गईं, लेकिन फाइनल में नहीं निकल पाईं. इसी बीच इनायत का चयन ग्रामीण बैंक में हो गया. लेकिन मेहनती इनायत को इस तरह की नौकरी नहीं चाहिए थी. इसलिए वह आगरा से दिल्ली आ गईं और मुखर्जीनगर के पास गांधी विहार में किराए का एक कमरा ले कर आईएएस की तैयारी में जुट गईं.

2011 में इनायत ने फिर से सिविल सेवा की परीक्षा दी. इस बार वह सफल रहीं. उन का नंबर था 176. उन्हें कैडर मिला बिहार. इनायत की पहली पोस्टिंग नालंदा में हुई, जहां उन्हें असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया. इस के बाद उन्हें एसडीओ बना कर राजगीर भेज दिया गया.

अब तक इनायत खान बहुत कुछ सीखसमझ चुकी थीं. मसलन अपने अधीनस्थों से कैसे काम लेना है. उन के खुद के काम क्या हैं और अधिकार क्या. राजगीर के बाद इनायत की पोस्टिंग भोजपुर में हुई. वहां उन्होंने बतौर डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) का पद संभाला. यहीं से इनायत खान की अलग पहचान बननी शुरू हुई, एकदम कड़क अफसर की इमेज. भोजपुर आ कर उन्हें पता चला कि डेवलपमेंट कमेटी का औफिस बाबुओं के बूते पर चलता है.

बाबुओं और छोटे अफसरों पर शिकंजा कसने के लिए इनायत खान ने सब से पहले प्रखंड के प्रत्येक औफिस में सीसीटीवी कैमरा और अटेंडेंस के लिए बायोमीट्रिक मशीनें लगवाई ताकि सभी समय पर आएंजाएं और कैमरों की जद में रहें.

इतना ही नहीं, वह कार्यालय परिसर में कुरसी लगवा कर बैठ जाती थीं. वहां ऐसे कई लोग थे जो रोज पटना आतेजाते थे. इनायत ने इन सब की क्लास ली और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी. इस से मनमौजी अफसरों की गतिविधियों पर अंकुश लग गया.

ये भी पढ़ें- ‘सोशल मीडिया’ हो गया ‘एंटी सोशल’

कई बार इनायत जिले में चल रहे कामों का औचक निरीक्षण करने के लिए जाती तो गाड़ी दूर खड़ी करा देतीं और पैदल ही कार्यस्थल पहुंच जातीं. इस से काम कराने वालों के मन में डर रहता था कि कहीं इनायत न आ जाएं. वहां के अफसर और बाबू चाहते थे कि  इनायत का जल्दी से जल्दी ट्रांसफर हो जाए.

जल्दी ही उन का तबादला हो भी गया. उन्हें पर्यटन विभाग का संयुक्त सचिन बनाया गया. इस के साथ ही उन्हें बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया. यहां से इनायत खान को शेखपुरा का 21वां जिलाधिकारी बना कर भेजा गया, जहां वह बखूबी अपना काम कर रही हैं.

इनायत खान तेजतर्रार अधिकारी तो हैं ही, साथ ही सामाजिक कार्यों से भी गहराई से जुड़ी रहती हैं. उन में दूसरों का दर्द समझने का भी माद्दा है. 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ और 40 जवान शहीद हो गए. शहीद होने वालों में बिहार के भी 2 जवान रतन कुमार ठाकुर और संजय सिन्हा शामिल थे.

इनायत खान ने आगे बढ़ कर रतन कुमार और संजय सिन्हा की एकएक बेटी को गोद लेने का ऐलान किया. इन दोनों बच्चियां की पढ़ाई और उन की परवरिश पर होने वाला खर्च वह आजीवन उठाएंगी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपना एक दिन का वेतन भी शहीदों के परिवारों को दिया और अपने स्टाफ से भी ऐसा करने को कहा.

अच्छे संबंध और खुशी का क्या है कनैक्शन

अनुभव को नयानया मैनेजर बनाया गया था. अब उस की जिंदगी में एक ही चीज महत्त्वपूर्ण रह गई थी और वह था काम. इस के सिवा वह कहीं अपना वक्त जाया नहीं करता. यहां तक कि रिश्तों को संभालने या दोस्तों के साथ हंसीमजाक भी नहीं. वह  सुबह औफिस चला जाता और पूरा दिन फाइलों में गुम रहता. देर रात घर लौटता. तब तक उस के बच्चे सो चुके होते. पत्नी से भी केवल काम की बातें करता. बाकी समय अपने मोबाइल या लैपटौप में बिजी रहता. समय के साथ उस के जीवन में हर तरफ से उदासीनता पसरती चली गई. औफिस कुलीग्स भी उस से कटने लगे. पत्नी से झगड़े बढ़ने लगे. खुद बहुत चिडि़चिड़ा रहने लगा. इतना चिड़चिड़ा रहने लगा कि बच्चों का मस्ती करते हुए चीखनाचिल्लाना भी बरदाश्त नहीं कर पाता और उन पर हाथ उठा देता. अकसर बीमार भी रहने लगा.

एक दिन अनुभव के एक डाक्टर दोस्त ने उसे अच्छे संबंधों की आवश्यकता और मानसिक खुशी के सेहत पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उसे जीवन जीने का सही तरीका सिखाया. तब अनुभव को भी समझ में आ गया कि रिश्तों से कट कर वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता, समयसमय पर पौधों की तरह रिश्तों को प्यार और विश्वास के पानी से सींचते रहना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- अवहेलना के जिम्मेदार बुजुर्ग खुद

इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो रिश्ते और जिंदगी में प्यार बना रहेगा:

जिंदगी को बहुत सीरियसली न लें

कुछ लोग जिंदगी को इतना सीरियसली ले लेते हैं कि वे जीवन में छोटेमोटे उतारचढ़ाव को भी स्वीकार नहीं कर पाते और डिप्रैशन में चले जाते हैं, जबकि व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए कि बड़ी से बड़ी आंधी भी मन को विचलित न कर सके. लोगों से उलझने के बजाय बातों को हंसी में टालना सीखना चाहिए. इस से रिश्तों में कभी गांठ नहीं पड़ती और आप के अंदर की प्रसन्नता भी कायम रहती है.

थैंकफुलनैस जरूरी

अध्ययनों के मुताबिक आप जिन बातों के लिए दूसरों के शुक्रगुजार हैं उन्हें एक डायरी या मोबाइल में लिख लेने से मन में अलग सी खुशी पैदा होती है. ऐसा करना आपसी रिश्तों के साथसाथ सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होता है. कई दफा हम किसी शख्स की उन बातों पर फोकस करने लगते हैं जब उस ने हमारे साथ बुरा किया. इस से हमारा व्यवहार भी उस के प्रति कठोर हो जाता है. इस से रिश्ते में कड़वाहट आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में लिखी उन पुरानी बातों को पढ़ें जब उस ने आप की मदद की थी, कुछ अच्छा किया था. इस से आप के दिमाग को बहुत सुकून मिलेगा और आप ज्यादा संतुलित और मैच्योर तरीके से उस परिस्थिति से निबट पाएंगे.

‘पर्सनल रिलेशनशिप’ नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक वैसे कपल्स जो अपनी रिलेशनशिप में एकदूसरे के प्रति थैंकफुलनैस कायम रखते हैं उन में तलाक कम होते हैं.

गहरे रिश्ते जरूरी

जब आप किसी के साथ बिना किसी छलकपट के दिल से जुड़े होते हैं, उस के सुखदुख को अपना महसूस करते हैं और अपने दिल की हर बात उस से शेयर करते हैं, तो आप का मन बहुत हलका रहता है. खुश रहने के लिए इस तरह के गहरे रिश्ते बनाने जरूरी हैं, क्योंकि जब आप कुछ लोगों के साथ गहराई से जुड़े होते हैं तो वे आप के गम को आधा और खुशियों को दोगुना कर देते हैं. ऐसे रिश्ते में औपचारिकता नहीं वरन अपनापन होता है.

सोशल मीडिया का बढ़ता हस्तक्षेप

काम में व्यस्त रहने के साथसाथ आजकल रिश्तों में आती दूरियों की खास वजह लोगों के जीवन में सोशल मीडिया का बढ़ता हस्तक्षेप भी है. आजकल लोग गैजेट्स की दुनिया में कुछ इस कदर व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अपने आसपास बैठे लोगों की भी परवाह नहीं रहती. आजकल काल्पनिक दुनिया के रिश्ते वास्तविक रिश्तों पर भारी पड़ने लगे हैं. वे इस तरह व्यस्त तो हैं, मगर प्रसन्न नहीं. वास्तविक प्रसन्नता और सेहत के राज जानने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अब तक का सब से विस्तृत और लंबा शोध किया.

‘हार्वर्ड स्टडी औफ एडल्ट डैवलपमैंट’ नाम का यह अध्ययन 1938 में शुरू हुआ, जिस में 800 से ज्यादा लोगों के जीवन के हर पहलू का व्यापक अध्ययन किया गया. करीब 8 दशक चले इस अध्ययन में 3 समूहों के लोगों को जोड़ा गया. पहले समूह में 268 उच्च शिक्षित हार्वर्ड ग्रैजुएट्स थे, दूसरा समूह 456 लोगों का था जो बोस्टन के करीबी इलाके के लड़कों का था. ये विपरीत परिस्थितियों में रह रहे थे. तीसरे समूह में 90 महिलाओं को लिया गया. सालों तक इन के जीवन के व्यापक अध्ययन के बाद जो निष्कर्ष सामने आया वह था, अच्छे संबंध हमें खुश और सेहतमंद रखते हैं.

यहां अच्छे संबंधों का तात्पर्य गहरे और मजबूत रिश्तों से है. अकेलापन हमारे गम और डिप्रैशन को बढ़ाता है, जबकि रिश्तों की मिठास गमों को कम करने में मददगार होती है. रिश्ते बहुत सारे हों यह जरूरी नहीं, मगर जो भी रिश्ता हो वह मजबूत और गहरा हो. भले ही आप रिश्तेदारों से जुड़े हों या दोस्तों से, मगर रिश्तों की नींव मजबूत होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- आखिर बड़ी उम्र के पुरुषों की तरफ क्यों आकर्षित हो रही हैं लड़कियां

आइए, जानते हैं कैसे रिश्तों को मजबूत बनाया जा सकता है:

माफ करना सीखें

बेवजह किसी के प्रति दिल में कड़वाहट रखने की आदत न सिर्फ रिश्तों को कमजोर बनाती है, वरन आप की अपनी मानसिक सेहत के लिए भी खतनाक होती है. ऐसे में बेहतर है कि आप सारे गिलेशिकवे भूल कर दिल से लोगों को माफ करना सीखें. इस से मन में सुकून और जीवन में उमंग कायम रहती है.

धोखा न दें

रिश्तों के बीच रुपएपैसे, शक की गुंजाइश आदि न आने दें. प्यार बहुत मुश्किल से होता है. रिश्ते बहुत धीरेधीरे मजबूत होते हैं. यदि आप सामने वाले के साथ कुछ रुपयों के लिए बेईमानी कर जाएं, उस के विश्वास को तोड़ दें, तो फिर उस के साथ आप के रिश्ते में मधुरता नहीं रह जाती. आप उस व्यक्ति को खो बैठते हैं. खुद आप को भी कभी न कभी इस बात का एहसास जरूर होता है कि आप ने उस के साथ गलत किया है. तब आप को अफसोस होगा और आप जीवन की वास्तविक खुशियों से दूर होते चले जाएंगे.

मदद करना सीखें

जिंदगी ने आप को जो भी दिया है उस का प्रयोग लोगों की मदद करने में करें. खुद आगे आएं. और जितना संभव हो उतना दूसरों की मदद करें. इस से आप के मन को प्रसन्नता मिलती है. कभी अपने किए काम का राग न अलापें, किसी की मदद कर भूल जाएं. ऐसे व्यक्ति से सभी रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं.

अपने अहं को आड़े न आने दें

रिश्तों के बंधन को अपने इगो के हाथों टूटने न दें. रिश्तों में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. किसी के आगे झुकने से यदि रिश्ता टूटने से बच जाता है तो इस में कोई बुराई नहीं, क्योंकि रुपएपैसों से ज्यादा कीमती रिश्ते होते हैं. किसी की सफलता पर खुश होने के बजाय आप चिढ़ने लगेंगे, उसे नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे, तो समझ लीजिए कि आप जीवन की सब से महत्त्वपूर्ण संपत्ति यानी उस रिश्ते को खोने वाले हैं.

अपेक्षाएं कम रखें

अकसर हम अपने करीबी लोगों से जरूरत से ज्यादा अपेक्षाएं रखने लगते हैं. मगर जब वे पूरी न हों तो दिल में खटास पैदा हो जाती है. तब हम रिश्तों को कायदे से नहीं जी पाते. अपेक्षाएं हमें दुखी करती हैं और रिश्तों में खटास लाती हैं. इसलिए बेहतर है कि हम अपनी तरफ से किसी भी रिश्ते को अपना संपूर्ण दें, मगर सामने वाले से किसी बदले की इच्छा न रखें.

इन सभी बातों के साथसाथ अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा समय अपनों के लिए जरूर निकालें. इस से जहां रिश्तों में जान बनी रहती है वहीं मन भी खुश रहता है और तब आप अपना काम दोगुने उत्साह से कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों नहीं करना चाहिए अपने बेस्ट फ्रैंड से प्यार

फेस्टिवल स्पेशल 2019: सेल्फी लेने से पहले ऐसे करें मेकअप

आज कल हर किसी पर सेल्‍फी का भूत सवार है. लेकिन हर सेल्‍फी में आप खूबसूरत दिखे ये जरुरी तो नहीं. आप इस बात को तो जानती ही होंगी कि सेल्‍फी तभी अच्‍छी आती है जब आपका मेकअप सही ढंग से अवसर के अनुरूप किया गया हो.

अगर सेल्‍फी लेने के बाद आपकी हर वक्‍त यही शिकायत रहती है कि इस सेल्‍फी में आपकी फोटो अच्‍छी नहीं आई तो यदि आप हमारे बताए गए तरीके से मेकअप करेंगी तो यकीन मानिये कि अगली बार आप खुद के चेहरे को फोटोजनिक मानेंगी.

ये भी पढ़ें- न आने दें मुस्कान में दरार

कैसा हो मेकअप

सेल्‍फी किस जगह पर और किस अवसर के लिये खींच रही हैं उस बात का ध्‍यान रखें. जैसे अगर आप कौलेज में हैं तो न्‍यूड मेकअप रखें यानी की त्‍वचा के रंग से मिलता जुलता मेकअप.

BB क्रीम का प्रयोग

अपने चेहरे को स्‍मूथ और डेलिकेट लुक देने के लिये आप चाहें तो बीबी क्रीम या फिर टिंटिड मौइस्‍चराइजर का प्रयोग कर सकती हैं. इससे आपका चेहरा नेचुरल लगेगा.

आईब्रो करें डार्क

एक शेड डार्क आई ब्रो पेंसिल का इस्‍तमाल करें. क्‍योंकि ज्‍यादातर कैमरे के फ्लैश से आई ब्रो हल्‍की दिखने लगती हैं तो ऐसे में अगर वो गहरी और सेट रहेंगी तो अच्‍छा रहेगा.

बाहर के लिये मेकअप

अगर आप प्राकृतिक लाइट में सेल्‍फी ले रही हैं तो मेकअप हल्‍का रखें. आंखों पर काजल और मस्‍कारा लगाएं और चेहरे से मेल खाता फाउन्‍डेशन लगाएं. इसके बाद ट्रान्‍सुलेट पावडर और पिंक कलर का ब्‍लशर हल्‍का लगाएं.

ये भी पढ़ें- दीवाली स्पेशल: फैस्टिवल में दीजिए और्गेनिक गिफ्ट्स

बदहाली के शिखर पर खेती और किसान

साल 1991 में पूंजीवादी अर्थव्यवस्था को अपनाते समय देश के लोगों को यह विश्वास दिलाया गया था कि यह देशहित में होगा. आज 29 साल बाद पूंजीवाद के प्रभावों की दोबारा से समीक्षा की जानी चाहिए. उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की नीतियों से इस देश में सब से ज्यादा प्रभावित तबका किसान और मजदूर तबका रहा है.

दरअसल, जिस की ज्यादा जरूरत होती?है, उस के लिए इस देश में नारे गढ़ लिए जाते हैं. 1965 में युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने  ‘जय जवान’ का नारा दिया था. भुखमरी की कगार पर खड़े देश को किसानों की याद आई और हरित क्रांति के लिए ‘जय किसान’ का नारा दे दिया गया. परमाणु परीक्षण के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘जय विज्ञान’ का नारा दिया.

क्या जिस तरह बातों में जवान, किसान और विज्ञान को महत्त्व दिया गया?है, हकीकत में उस के हिसाब से इन को सहूलियतें दी गई हैं? आज हर तरफ नजर दौड़ा कर देख लीजिए, तीनों तबके परेशान नजर आएंगे.

सरकारें चाहे किसी की भी रही हों, लेकिन दिखावी नारों के बीच हमें गौर करना होगा कि आज किसान कहां खड़ा है?

ये भी पढ़ें- एकीकृत खेती किसानी से चमकाया कारोबार

आजादी के समय जीडीपी में खेती का योगदान तकरीबन 53 फीसदी था और आज यह योगदान घट कर 12 फीसदी हो गया है. वाजपेयी मिशन 20-20 के हिसाब से साल 2020 तक इसे 76 फीसदी तक लाना है.

दिनोंदिन बढ़ रही आबादी, औद्योगीकरण और नगरीकरण की अंधाधुंध नीतियों तले किसानों की परेशानी और खेती की उपयोगिता को सरकारों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया. उद्योगों को बंजर भूमि के बजाय खेती की जमीनों पर लगा दिया गया. शहरी प्राधिकरणों ने खेती वाली जमीन का अधिग्रहण कर नगरीकरण को अंधाधुंध बढ़ावा दिया. औद्योगिक केंद्रों के विकेंद्रीकरण के अभाव में चंद बड़े शहरों में मानव के अधिभार में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण इन शहरों के आसपास की खेती वाली जमीन आवासीय कालोनियों में तबदील हो गई.

खेती वाली जमीन का विस्तार कर के सिंचाई की सुविधा उपलब्ध न कराने के चलते पहले से स्थापित खेती की जमीन पर उत्पादन बढ़ाने का बोझ आ गया, जिस के चलते कैमिकल खादों व दवाओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा और वह जमीन भी बंजर बनने लग गई. कुलमिला कर हम खेती की जमीन को विस्तार देने के बजाय उपलब्ध जमीन को समेटते रहे.

आज हमारे सामने दुष्प्रभावों की झड़ी लगी है तो गलत नीतियों की समीक्षा करने के बजाय नजरअंदाज करने के मूड में है. किसान आत्महत्या हमारी गलत नीतियों का नतीजा है, न किसी व्यक्ति विशेष की कार्यप्रणाली का.

हां, हर जिम्मेदार व्यक्ति से यह उम्मीद की जाती है कि वे ईमानदारी के साथ गलत नीतियों और दुष्प्रभावों का अध्ययन कर के नई व बेहतर नीतियां लागू करे, लेकिन आज भी लीपापोती ही हो रही है. सरकारी संस्थाएं गलतियों को उजागर करने के बजाय आंकड़ों की हेराफेरी में लग जाएं तो वंचितों में मायूसी छाएगी और वह मायूसी आक्रोश के गुबार के रूप में सामने आती है.

एनसीआरबी के आंकड़े बताते?हैं कि साल 2013 में 11,772 किसानों ने आत्महत्या की थी, वहीं साल 2014 में 5,660 किसानों ने आत्महत्या की थी.

इन के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार में साल 2014 में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की.

बता दें कि एनसीआरबी पुलिस व सरकारी महकमों में रिकौर्ड आत्महत्याओं का डाटा जमा कर के पेश करता है. जब हंगामा मचने के बाद भी पूरी सरकारी मशीनरी किसान की आत्महत्या को कर्ज से संबंधित होने से इनकार कर देती है तो हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हर किसान की मौत का आंकड़ा दर्ज होता होगा.

बात इतनी भर नहीं है. एनसीआरबी ने हेराफेरी के लिए किसानों को 2 कैटीगरी में बांट रखा है. जमीन वाले किसान और भूमिहीन किसान. भूमिहीन किसानों को खेतिहर मजदूर मान कर मजदूरों की कैटीगरी में शिफ्ट कर दिया गया. आंकड़े जारी करते वक्त 2 नई श्रेणी में ये जारी किए जाते?हैं, स्वरोजगार खेती, स्वरोजगार अन्य.

भूमिहीन किसानों को खेतिहर मजदूर मान कर इन की आत्महत्या को स्वरोजगार अन्य में जारी कर दिया गया. इस के चलते स्वरोजगार खेती में तो आत्महत्या के आंकड़े घट गए, लेकिन स्वरोजगार अन्य में आत्महत्याओं के आंकड़े बढ़ गए. इस तरह किसान आत्महत्या को कम कर के दिखाया जाता है.

इस तरह की शिफ्टिंग छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सामने आई है. मध्य प्रदेश में किसान आत्महत्या के 82 मामले घटे, लेकिन स्वरोजगार अन्य में 236 मामले बढ़ गए.

ये भी पढ़ें- पत्तेदार सलाद की उन्नत खेती

इस तरह की हेराफेरी दर्शाती?है कि नीति बनाने वालों की मंशा ही समस्या को स्वीकार करने की नहीं?है तो सुधार कैसे होगा.

छिपाने की तमाम कोशिशों के बावजूद भी आंकड़े बढ़ते ही जा रहे?हैं. साल 2012 तक हर साल किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा 12,000 था, जो 2015 तक आतेआते 42 फीसदी बढ़ोतरी तक जा पहुंचा.

इस की मुख्य वजह यही?है कि एक तरफ तो बढ़ी हुई आबादी, औद्योगीकरण और नगरीकरण के चलते कृषि जोत में कमी आई है, लेकिन उस अनुपात में कृषि पर मानव के अधिभार को कम नहीं कर पाए. खेती पर निर्भर लोगों को दूसरी जगह रोजगार उपलब्ध करवाने में नाकाम रहे.

आज हालात ये?हैं कि 5 बीघा जमीन पर 10 लोग निर्भर?हैं. इस उत्पादन और आमदनी से उन का भरणभोषण करने में नाकाम है. हम ने जीडीपी में कृषि के योगदान को 53 से 13 फीसदी तक ला कर छोड़ दिया, लेकिन खेती पर निर्भर 80 फीसदी आबादी को अभी तक 70 फीसदी से नीचे नहीं ला पाए. आज भी 13 फीसदी आमदनी पर 70 फीसदी आबादी गुजारा ही नहीं कर रही, बल्कि बाकी 30 फीसदी आबादी को भी सस्ता खाना मुहैया करा रही?है.

उद्योगों को मैनपावर मुहैया कराने के लिए हम ने पूरा शिक्षा बजट ही झोंक रखा है. आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग के साथसाथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरीए कुशल श्रमिक मुहैया करवाने के लिए हजारों करोड़ रुपए फूंके जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कृषि शिक्षा की कहीं चर्चा ही नहीं हो रही?है.

कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विकास केंद्रों, जिला व तहसील कृषि केंद्रों के क्या हाल?हैं, वे भी किसी से छिपे नहीं हैं. किसान के स्नातक बच्चे को भी नहीं पता है कि नजदीकी कृषि केंद्र कहां हैं. सूने पड़े कृषि संस्थान भूतिया खंडहरों के रूप में पड़े हैं. इस की वजह यह है कि खेतीकिसानी की जानकारी रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के खादबीज बेच रहे?हैं तो जिन की 7 पुश्तों ने खेत नहीं देखे, वे कृषि प्रबंधन का काम देख रहे हैं.

ऐसे में आप अंदाजा लगा लीजिए कि प्रबंधन किस तरह का होता है. जो बचाखुचा बजट आता?है, वो कार्यालय के रखरखाव और यातायात की लौग बुक भर कर हड़प लेते?हैं. जमीन व फसल प्रबंधन की कहीं बात ही नजर नहीं आती.

देश के अंदर कृषि जींसों की कितनी खपत है? कौन सी फसल कितनी पैदा की जाए कि सही कीमत मिलने में समस्या न हो? निर्यात कब व कितनी मात्रा में किया जाए? जब तक किसानों को सही कीमत न मिल जाए, तब तक आयात न किया जाए. भविष्य के लिए कितने भंडारण की जरूरत है? किस फसल का कितना उत्पादन किया जाए, ताकि कीमतों में संतुलन बना रहे? वगैरह.

इस तरह के तमाम सवालों पर न सोच है और न सोचने की कूवत. सवाल नीति का ही नहीं, बल्कि नीयत का भी है. एक तरफ दालों का उत्पादन खपत से ज्यादा होता है. तो वहीं दूसरी तरफ कालाबाजारी से भाव बढ़ा कर अफ्रीकी देशों से दाल मंगा ली जाती?है. फिर कालाबाजारी और आयातित दालें एकदम बाजार में आ जाती हैं और दालों के भाव धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं.

अब सरकार मूंग व तुअर की दाल खरीदने में आनाकानी कर रही?है. एक तरफ 100 रुपए किलोग्राम दाल आयात करते हुए कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन किसानों से 50 रुपए किलोग्राम खरीदने में पसीना छूट रहा है. यह विसंगतियों का नतीजा है, जिस में तुरंत सुधार की जरूरत?है.

सरकार को अगर वाकई किसानों की दुर्दशा में बदलाव लाना है तो जमीन अधिग्रहण बिल में सुधार करे. साहूकारों पर लगाम लगाने के उपाय खोजे. वितीय संस्थानों द्वारा कर्ज बांटने में किसानों के लिए एक निश्चित हिस्सा तय करे.?

ये भी पढ़ें- एलोवेरा से आमदनी

बैंक किसानों को कर्ज देने में आनाकानी करते हैं. भ्रष्ट बैंकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने का प्रयास करे. किसानों की साख व्यवस्था पर नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों के मुंह पर लगाम लगाए. किसानी फसलों के लिए सही क्रयविक्रय की व्यवस्था करे.

कृषि मंडियां आढ़तियों और दलालों के लूट के अड्डे बन चुके हैं. महाराष्ट्र में किसानों द्वारा सड़कों पर प्याज फेंकी जाती?है तो पश्चिम बंगाल में लोग प्याज की कमी से जूझ रहे होते हैं.

इस के निदान के लिए सरकार सप्लाई चैन व परिवहन व्यवस्था का इंतजाम करे. ब्लैक लैवल पर भंडारण की व्यवस्था करे. कृषि आधारित उद्योगिधंधों को बढ़ावा दे. ग्रेडिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और अंतर्राष्ट्रीय लैवल पर कृषि उत्पादों की मार्केटिंग में किसानों का सहयोग करे.

आज देश सरकार के गलत फैसलों की वजह से माली संकट से जूझ रहा?है. खेती पर निर्भर मानव का अधिभार ही मजदूर के रूप में बड़े नगरों में आता है. किसी उद्योगपति का बेटा मजदूर नहीं बनता है. किसी बड़े कारोबारी या नेता का बेटा मजदूर नहीं बनता है.

विडंबना यह है कि खेती छोड़ कर मजदूर बनने पर भी मजदूरी नहीं मिलती.

एक तरफ तो क्रोनी कैपिटलिज्म के कंधों पर सैंसेक्स, जीडीपी वगैरह आंकड़ों को उठा कर घूम रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बहुसंख्य आबादी हैरानपरेशान घूम रही है. नौजवान तबका रोजगार की कमी में अपराध की तरफ बढ़ रहा?है तो अब तक शांत व अहिंसक समझे जाने वाले किसान सड़कों पर उतर कर मजबूरी में हिंसा अपनाने की तरफ बढ़ रहे?हैं.

आज विज्ञान शहरी सुविधाभोगी तबके की सुविधा में इजाफा करने तक सिमटा है तो सेना का जवान रोज होती शहादतों के बीच बेचैनी अनुभव कर रहा?है. ‘जय जवान’, ‘जय किसान’, ‘जय विज्ञान’ के नारे को इंडिया गेट पर टांग कर जमीनी लैवल पर काम करने की सख्त जरूरत है.

कृषि प्रधान देश का प्रधान तबका ही जब आंदोलन की राह पर निकल चुका हो तो पीछे कुछ बचता नहीं. देशद्रोही, उपद्रवी, वामपंथी, नक्सली का तमगा देने मात्र से देश के हालात सुधरने वाले नहीं हैं.

देश अराजकता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. विभिन्न गुटों में बंटे हित समूहों के आपसी तालमेल में कमी के चलते संपूर्ण क्रांति तो असंभव सी प्रतीत होती है, लेकिन गृह युद्ध के मोड़ पर जरूर पहुंचा सकती है.

कामों में इतना विरोधाभास है कि गरीबों के घरों पर पीले बोर्ड बना कर लिखा जा रहा?है, ‘मैं गरीब हूं, इसलिए बीपीएल मान कर 10 किलो गेहूं दिया जाए’ जबकि अमीर लोगों के घरों के बाहर लिखा जाना चाहिए था, ‘मैं किसानों द्वारा उत्पादित गेहूं जो सरकारी नियंत्रण में गरीबों को मुहैया करवाना था, लेकिन गरीबों का हक मार कर मैं खा रहा हूं.’

ये भी पढ़ें- ऐसे करें गन्ने के साथ राजमा की खेती

 

इश्क की फरियाद: भाग 1

लेखक-अलंकृत कश्यप

25अप्रैल, 2019 को कोराना गांव के लोगों ने बाकनाला पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा देखा. कोराना गांव लखनऊ के थाना मोहनलालगंज के अंतर्गत आता है, जो  लखनऊ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर है. ग्रामीणों ने जब नजदीक जा कर देखा तो उन्होंने मृतक को पहचान लिया.

वह 45 वर्षीय आशाराम रावत का शव था, जो डलोना गांव का रहने वाला था. वह मोहनलालगंज में राजकुमार का सवारी टैंपो किराए पर चलाता था. उसी समय किसी ने इस की सूचना थाना मोनहलालगंज पुलिस को दे दी.

सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में थानाप्रभारी गऊदीन शुक्ल एसआई अनिल कुमार और हैडकांस्टेबल राजकुमार व लाखन सिंह को साथ ले कर घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए. एसएसपी कमलनिधि नैथानी के आदेश पर क्राइम ब्रांच के इंसपेक्टर रफी आलम भी मौके पर पहुंच गए.

पुलिस दल जब घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने शव देखते ही पहचान लिया क्योंकि वह टैंपो चालक आशाराम रावत का था. उस के हाथपैर लाल रंग के अंगौछे से बंधे थे और गला कटा हुआ था. मोहनलालगंज क्षेत्र में सवारी टैंपो चलाने के कारण पुलिस वाले भी उस से परिचित थे.

पुलिस को वहां से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित अवस्थी फार्महाउस के पास एक टैंपो लावारिस हालत में मिला. टैंपो की तलाशी लेने पर जो कागज बरामद हुए, उस से पता चला कि वह टैंपो इंद्रजीत खेड़ा के रहने वाले राजकुमार का है. लोगों ने बताया कि यह वही टैंपो है, जिसे आशाराम चलाता था.

मामला हत्या का था. यह भी लग रहा था कि आशाराम की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर के उस का शव यहां फेंका गया है. क्योंकि वहां पर खून भी नहीं था.

ये भी पढ़ें- हैवान ही नहीं दरिंदा बाप: भाग 2

पुलिस ने मृतक के घर सूचना भिजवाई तो उस की पत्नी रामदुलारी उर्फ निरूपमा रोतीबिलखती मौके पर आ गई. उस ने लाश की पहचान अपने पति आशाराम रावत के रूप में की. उस ने बताया कि वह रोजाना की तरह कल सुबह करीब 8 बजे घर से टैंपो ले कर निकले थे.

देर रात तक जब वह घर न ही लौटे तो बड़े बेटे 16 वर्षीय सौरभ ने उन्हें फोन कया. आशाराम ने कुछ देर बाद लौटने को कहा था. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो निरूपमा ने भी पति को फोन कर के जानना चाहा कि वह कहां हैं. किंतु फोन बंद होने के कारण बात नहीं हो सकी.

तब रात में ही मोहनलालगंज और निकटतम पीजीआई थाने जा कर निरूपमा ने पति के बारे में मालूमात की लेकिन कुछ पता न चलने पर वह निराश हो कर घर लौट आई थी.

शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस ने लाश वह पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. निरूपमा की तरफ से पुलिस ने गांव के दबंग मोहित साहू, उस के भाई अंजनी साहू, दोस्त अतुल रैदास निवासी जिला कटनी, मध्य प्रदेश और अब्दुल हसन निवासी सीतापुर के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201, 506 और 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली.

मामला एससी/एसटी उत्पीड़न का था, इसलिए इस की जांच एसपी ने सीओ राजकुमार शुक्ला को सौंपी दी. रिपोर्ट नामजद थी इसलिए पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश डाली. लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. तब पुलिस ने मुखबिरों को सतर्क कर दिया.

पुलिस ने आरोपियों के फोन नंबरों की काल डिटेल्स निकलवा कर उस का अध्ययन किया. इस से उन सब के 24-25 अप्रैल की रात को एक साथ होने की पुष्टि हुई. इसी बीच 26 अप्रैल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहित साहू और उस के भाई अंजनी साहू को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों भाइयों से आशाराम रावत की हत्या के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने उस की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया. पूछताछ के बाद हत्या की जो कहानी सामने आई, वह इस प्रकार निकली—

लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग पर शहर की व्यस्ततम कालोनी के बाहर लखनऊ एवं उन्नाव की सीमा पर थाना पीजीआई है. इसी थाने के अंतर्गत गांव डलोना आता है. आशाराम रावत का परिवार इसी गांव में रहता था. आशाराम का विवाह करीब 9 साल पहले डलोना गांव के ही प्रीतमलाल की सब से बड़ी बेटी रामदुलारी उर्फ निरूपमा के साथ हुआ था.

रामदुलारी का जीवन ससुराल में हंसीखुशी के साथ बीत रहा था. धीरेधीरे वह 2 बेटों और एक बेटी की मां बन गई. इस समय बड़े बेटे सौरभ की उम्र लगभग 16 साल है.

हालांकि आशाराम मूलरूप से लखनऊ के थाना गोसाईगंज के गांव कमालपुर का रहने वाला था, किंतु कामधंधे की तलाश में वह डलोना आ कर रहने लगा. यहां वह सवारी टैंपो चलाने लगा.

निरूपमा गोरे रंग की स्लिम शरीर वाली युवती थी. उस के चेहरे पर आकर्षण था. आशाराम टैंपो चालक होने के कारण व्यस्त रहता था. इसलिए घर के सारे काम वह ही करती थी, जिस की वजह से उसे घर से बाहर आनाजाना पड़ता था. गांव के कुछ लड़कों की नजरें निरूपमा को चुभती हुई महसूस होती थीं. लेकिन वह उन की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती थी.

उन्हीं लड़कों में से एक मोहित साहू तो जैसे उस के पीछे ही पड़ गया था. मोहित की दूध डेयरी थी. दूध देने के बहाने वह निरूपमा के पास जाया करता था. इस से पहले निरूपमा ने उस की डेयरी पर करीब डेढ़ साल तक काम भी किया था. उसी दौरान वह निरूपमा को मन ही मन प्यार करने लगा था. फिर एक दिन उस ने अपने मन की बात निरूपमा से कह भी दी.

निरूपमा ने उसे झिड़कते हुए कहा कि तुम ने मुझे समझ क्या रखा है. आइंदा मेरे रास्ते में आने की कोशिश मत करना वरना अंजाम बुरा होगा. निरूपमा की इस बेरुखी से वह काफी आहत हुआ. लेकिन इस के बावजूद मोहित ने उस का पीछा करना नहीं छोड़ा. उसे देख कर निरूपमा आगबबूला हो उठती थी.

अकसर मोहित के द्वारा फब्तियां कसने पर निरूपमा ने कई बार उस की पिटाई कर दी थी किंतु इश्क में अंधे मोहित पर इस का कोई असर नहीं हुआ.

निरूपमा उस से तंग आ चुकी थी. एक दिन उस ने अपने पति आशाराम को मोहित की हरकतों से अवगत कराया तो आशाराम ने निरूपमा को चुप रहने की सलाह दी. उस ने कहा कि वह आतेजाते मोहित को समझा देगा कि गांवघर की बहूबेटियों की इज्जत करना सीखे.

ये भी पढ़ें- हत्यारी मां

एक दिन आशाराम ने मोहित से बात की और अपनी इज्जत की दुहाई देते हुए कहा कि आइंदा ऐसा न करे.

कुछ दिन तक तो मोहित शांत रहा किंतु वह अपनी आदतों से मजबूर था. उस का बस एक ही मकसद था कि किसी भी तरह निरूपमा को पाना. कामधंधा छोड़ कर वह दीवानगी में इधरउधर निरूपमा की तलाश में लगा रहता था. अंतत: उस ने एक भयानक निर्णय ले लिया.

क्रमश:

सौजन्य: मनोहर कहानियां

शायद यही सच है : भाग 3

मां खुश थीं कि अब बेटी का घर बस जाएगा तो वह किसी भी बेटे के पास रहने चली जाएंगी. भारती व मोहित भी 1-2 दिन छोड़ कर फोन पर बात कर लेते थे. उस दिन भारती का जन्मदिन था. सबेरे से ही वह मोहित के फोन का इंतजार कर रही थी. बैंक के सभी सहयोगियों ने उसे शुभकामनाएं दीं. मां ने भी उस के लिए विशेष पकवान बनाए पर दिन गुजर गया मोहित का फोन नहीं आया. रात होतेहोते भारती का इंतजार खीज व क्रोध में बदलने लगा. हार कर उस ने मां से कह ही दिया, ‘मां, जिस व्यक्ति को शादी से पहले होने वाली पत्नी का जन्मदिन तक याद नहीं, वह शादी के बाद क्या खयाल रखेगा?’ मां समझाती रहीं, ‘बेटा, कोई जरूरी काम होगा या शायद उस की तबीयत ठीक न हो या शहर से बाहर गया हो.’ ‘फिर भी एक फोन तो कहीं से भी किया जा सकता है. क्या ऐसा नीरस इनसान मुझे शादी के बाद खुशियां दे सकेगा?’ जिद्दी बेटी कहीं कोई गलत कदम न उठा ले, यह सोच मां बोलीं, ‘ऐसा करो, तुम ही फोन लगा लो, पता लग जाएगा क्या बात है.’ ‘मैं फोन क्यों लगाऊं? उस से फोन कर के कहूं कि मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दे? इतनी गईबीती नहीं हूं…

आखिर मेरी भी इज्जत है…वह समझता क्या है अपनेआप को.’ अगले दिन भारती के बैंक जाने के बाद मां ने मोहित को फोन लगाया तो उस ने बताया कि काम के सिलसिले में वह इतना व्यस्त था कि भारती के जन्मदिन का याद ही नहीं रहा. उस ने मांजी से माफी मांगी और कहा, वह इसी वक्त भारती से फोन पर बात करेगा. मोहित ने भारती को फोन मिलाया तो उस ने बेरुखी से शिकायत की. मोहित ने समझाते हुए कहा, ‘भारती, इतनी नाराजगी ठीक नहीं. आखिर अब हम परिपक्वता के उस मुकाम पर हैं कि इन छोटीछोटी बातों के लिए शिकायतें बचकानी लगती हैं. नौजवान पीढ़ी ऐसी हरकतें करे तो चल सकता है लेकिन हम तो अधेड़ावस्था में हैं. कम से कम उम्र की गरिमा का तो खयाल रखना चाहिए.’ भारती ने आगबबूला होते हुए कहा, ‘तुम्हारी भावनाएं मर गई हैं तो क्या मैं भी अपनी भावनाओं को कुचल डालूं? तुम इतने नीरस हो तो जिंदगी में क्या रस रह जाएगा?’ मोहित को भी क्रोध आ गया और गुस्से में बोला, ‘तुम में अभी तक परिपक्वता नहीं आई, जो ऐसी बचकानी बातें कर रही हो.’ भारती ने मोहित के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया. मां समझाती रहीं लेकिन जिद्दी, अडि़यल, तुनकमिजाज बेटी ने एक न सुनी. मां को इतना गहरा सदमा पहुंचा कि साल के भीतर ही दिल के दौरे से चल बसीं. अब भारती एकदम अकेली रह गई. शुरू में तो अकेलापन बहुत खलता था लेकिन धीरेधीरे इस अकेलेपन के साथ उस ने समझौता कर लिया. कितने तनाव होते हैं गृहस्थी में. कभी बच्चे बीमार कभी उन के स्कूल पढ़ाई का तनाव, कभी पति का लंबा आफिस दौरा, कितना मुश्किल है हर स्थिति को संभालना. तुम अपनी मर्जी की मालिक हो, न पति की झिकझिक न बच्चों की सिरदर्दी. यही सोच कर वह संतुष्ट हो जाती और अपने निर्णय पर उसे गर्व भी होता. देखते ही देखते समय छलांगें लगाते हुए सालों में बीतता गया.

अब 50 वर्ष की आयु बीत जाने पर वैसे भी शादी की संभावना नहीं रहती. पदोन्नति पा कर भारती सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. अपना छोटा सा फ्लैट व कार भी उस ने खरीद ली थी. भाइयों के साथ महीने में कभीकभी ही मुलाकात हो पाती थी. पिछले सप्ताह बैंक मैनेजर का तबादला हो गया और जो नए मैनेजर आए वे प्रौढ़ विधुर थे. कुछ ही समय में अपने नम्र, शालीन और अपनत्व से भरे व्यवहार से उन्होंने सभी कर्मचारियों को बेहद प्रभावित कर लिया. काम के सिलसिले में भारती को रोजाना ही उन से मिलना होता था. वह भी उन के व्यक्तित्व से प्रभावित थी. उस दिन कुछ काम का बोझ भी था और कुछ मानसिक तनाव भी चल रहा था. काम करतेकरते उसे बेचैनी, घबराहट महसूस होने लगी. सीने में हलका सा दर्द भी महसूस हुआ तो वह छुट्टी ले कर डाक्टर के पास पहुंची. डाक्टर ने पूरी जांच के बाद बताया कि उसे हलका सा दिल का दौरा पड़ा है. कम से कम 2 सप्ताह उसे आराम करना पड़ेगा. भारती ने छुट्टी की अर्जी भेज दी. अगले दिन से बैंक के सहकर्मी उस का हालचाल पूछने घर आने लगे. मैनेजर भी उस का हाल पूछने आए तो वह कुछ संकोच से भर उठी. काम वाली बाई ने ही चाय बना कर दी. घर में और कोई सदस्य तो था नहीं. भाईभाभियां आए, औपचारिक बातें कीं, अपने सुझाव दिए और चले गए. उस दिन भारती को पहली बार महसूस हुआ कि वह जीवन में नितांत अकेली है. दुख में भी कोई उस का हमदर्द नहीं है. काम वाली बाई ही उस के लिए खाना बना रही थी और वही उस के पास दिन भर रुकती भी थी. रात को भारती एकदम अकेली ही रहती थी. मैनेजर साहब ने कुछ देर तक औपचारिक बातें कीं फिर बोले, ‘मिस भारती, वैसे तो किसी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बोलना शिष्टाचार के खिलाफ है फिर भी मैं आप से कुछ कहना चाहूंगा. उम्मीद है आप बुरा नहीं मानेंगी. देखिए, आप के अविवाहित रहने का फैसला आप का नितांत निजी फैसला है. इस में किसी को दखलंदाजी करने का अधिकार नहीं है, मुझे भी नहीं. पर मैं केवल इस बारे में अपने विचार रखूंगा, आप को सुझाव उपदेश देने की मेरी कोई मंशा नहीं है अत: इसे अन्यथा न लें. ‘दरअसल, विवाह को सामाजिक संस्था की मान्यता इसीलिए दी गई है कि व्यक्ति सारी उम्र अकेला नहीं रह सकता. पुरुष हो या स्त्री, सहारा दोनों के लिए जरूरी है.

प्यार अपने से : भाग 1

झारखंड राज्य का एक शहर है हजारीबाग. यह कुदरत की गोद में बसा छोटा सा, पर बहुत खूबसूरत शहर है. पहाडि़यों से घिरा, हरेभरे घने जंगल, झील, कोयले की खानें इस की खासीयत हैं. हजारीबाग के पास ही में डैम और नैशनल पार्क भी हैं. यह शहर अभी हाल में ही रेल मार्ग से जुड़ा है, पर अभी भी नाम के लिए 1-2 ट्रेनें ही इस लाइन पर चलती हैं. शायद इसी वजह से इस शहर ने अपने कुदरती खूबसूरती बरकरार रखी है.

सोमेन हजारीबाग में फौरैस्ट अफसर थे. उन दिनों हजारीबाग में उतनी सुविधाएं नहीं थीं, इसलिए उन की बीवी संध्या अपने मायके कोलकाता में ही रहती थी.

दरअसल, शादी के बाद कुछ महीनों तक वे दोनों फौरैस्ट अफसर के शानदार बंगले में रहते थे. जब संध्या मां बनने वाली थी, सोमेन ने उसे कोलकाता भेज दिया था. उन्हें एक बेटी हुई थी. वह बहुत खूबसूरत थी, रिया नाम था उस का. सोमेन हजारीबाग में अकेले रहते थे. बीचबीच में वे कोलकाता जाते रहते थे.

हजारीबाग के बंगले के आउट हाउस में एक आदिवासी जोड़ा रहता था. लक्ष्मी सोमेन के घर का सारा काम करती थी. उन का खाना भी वही बनाती थी. उस का मर्द फूलन निकम्मा था. वह बंगले की बागबानी करता था और सारा दिन हंडि़या पी कर नशे में पड़ा रहता था.

एक दिन दोपहर बाद लक्ष्मी काम करने आई थी. वह रोज शाम तक सारा काम खत्म कर के रात को खाना टेबल पर सजा कर चली जाती थी. उस दिन मौसम बहुत खराब था. घने बादल छाए हुए थे. मूसलाधार बारिश हो रही थी. दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया था.

अपने आउट हाउस में बंगले तक दौड़ कर आने में ही लक्ष्मी भीग गई थी. सोमेन ने दरवाजा खोला. उस की गीली साड़ी और ब्लाउज के अंदर से उस के सुडौल उभार साफ दिख रहे थे.

सोमेन ने लक्ष्मी को एक पुराना तौलिया दे कर बदन सुखाने को कहा, फिर उसे बैडरूम में ही चाय लाने को कहा. बिजली तो गुल थी. उन्होंने लैंप जला रखा था.

थोड़ी देर में लक्ष्मी चाय ले कर आई. चाय टेबल पर रखने के लिए जब वह झुकी, तो उस का पल्लू सरक कर नीचे जा गिरा और उस के उभार और उजागर हो गए.

सोमेन की सांसें तेज हो गईं और उन्हें लगा कि कनपटी गरम हो रही है. लक्ष्मी अपना पल्लू संभाल चुकी थी. फिर भी सोमेन उसे लगातार देखे जा रहे थे.

यों देखे जाने से लक्ष्मी को लगा कि जैसे उस के कपड़े उतारे जा रहे हैं. इतने में सोमेन की ताकतवर बाजुओं ने उस की कमर को अपनी गिरफ्त में लेते हुए अपनी ओर खींचा.

लक्ष्मी भी रोमांचित हो उठी. उसे मरियल पियक्कड़ पति से ऐसा मजा नहीं मिला था. उस ने कोई विरोध नहीं किया और दोनों एकदूसरे में खो गए.

इस घटना के कुछ महीने बाद सोमेन ने अपनी पत्नी और बेटी रिया को रांची बुला लिया. हजारीबाग से रांची अपनी गाड़ी से 2 ढाई घंटे में पहुंच जाते हैं.

सोमेन ने उन के लिए रांची में एक फ्लैट ले रखा था. उन के प्रमोशन की बात चल रही थी. प्रमोशन के बाद उन का ट्रांसफर रांची भी हो सकता है, ऐसा संकेत उन्हें डिपार्टमैंट से मिल चुका था.

इधर लक्ष्मी भी पेट से हो गई थी. इस के पहले उसे कोई औलाद न थी.

लक्ष्मी के एक बेटा हुआ. नाकनक्श से तो साधारण ही था, पर रंग उस का गोरा था. आमतौर पर आदिवासियों के बच्चे ऐसे नहीं होते हैं.

अभी तक सोमेन हजारीबाग में ही थे. वे मन ही मन यह सोचते थे कि कहीं यह बेटा उन्हीं का तो नहीं है. उन्हें पता था कि लक्ष्मी की शादी हुए 6 साल हो चुके थे, पर वह पहली बार मां बनी थी.

सोमेन को तकरीबन डेढ़ साल बाद प्रमोशन और ट्रांसफर और्डर मिला. तब तक लक्ष्मी का बेटा गोपाल भी डेढ़ साल का हो चुका था.

हजारीबाग से जाने के पहले लक्ष्मी ने सोमेन से अकेले में कहा, ‘‘बाबूजी, आप से एक बात कहना चाहती हूं.’’

‘‘हां, कहो,’’ सोमेन ने कहा.

‘‘गोपाल आप का ही खून है.’’

सोमेन बोले, ‘‘यह तो मैं यकीनी तौर पर नहीं मान सकता हूं. जो भी हो, पर तुम मुझ से चाहती क्या हो?’’

‘‘बाबूजी, मैं बेटे की कसम खा कर कहती हूं, गोपाल आप का ही खून है.’’

‘‘ठीक है. बोलो, तुम कहना क्या चाहती हो?’’

‘‘ज्यादा कुछ नहीं. बस, यह भी पढ़लिख कर अच्छा इनसान बने. मैं किसी से कुछ नहीं बोलूंगी. आप इतना भरोसा तो मुझ पर कर सकते हैं,’’

लक्ष्मी बोली.

‘‘ठीक है. तुम लोगों के बच्चों का तो हर जगह आसानी से रिजर्वेशन कोटे में दाखिला हो ही जाता है. फिर भी मुझ से कोई मदद चाहिए तो बोलना.’’

इस के बाद सोमेन रांची चले गए. समय बीतता गया. सोमेन की बेटी रिया 10वीं पास कर आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई थी.

बीचबीच में इंस्पैक्शन के लिए सोमेन को हजारीबाग जाना पड़ता था. वे वहीं आ कर बंगले में ठहरते थे. लक्ष्मी भी उन से मिला करती थी. उस ने सोमेन से कहा था कि गोपाल भी 10वीं क्लास के बाद दिल्ली के अच्छे स्कूल और कालेज में पढ़ना चाहता है. उसे कुछ माली मदद की जरूरत पड़ सकती है.

सोमेन ने उसे मदद करने का भरोसा दिलाया था. गोपाल अब बड़ा हो गया था. वे उसे देख कर खुश हुए. शक्ल तो मां की थी, पर रंग गोरा था. छरहरे बदन का साधारण, पर आकर्षक लड़का था. उस के नंबर भी अच्छे आते थे.

रिया के दिल्ली जाने के एक साल बाद गोपाल ने भी दिल्ली के उसी स्कूल में दाखिला ले लिया. सोमेन ने गोपाल की 12वीं जमात तक की पढ़ाई के लिए रुपए उस के बैंक में जमा करवा दिए थे.

रिया गोपाल से एक साल सीनियर थी. पर एक राज्य का होने के चलते दोनों में परिचय हो गया. छुट्टियों में ट्रेन में अकसर आनाजाना साथ ही होता था. गोपाल और रिया दोनों का इरादा डाक्टर बनने का था.

रिया ने 12वीं के बाद कुछ मैडिकल कालेज के लिए अलगअलग टैस्ट दिए, पर वह कहीं भी पास नहीं कर सकी थी. तब उस ने एक साल कोचिंग ले कर अगले साल मैडिकल टैस्ट देने की सोची. वहीं दिल्ली के अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट में कोचिंग शुरू की.

अगले साल गोपाल और रिया दोनों ने मैडिकल कालेज में दाखिले के लिए टैस्ट दिए. इस बार दोनों को कामयाबी मिली थी. गोपाल के नंबर कुछ कम थे, पर रिजर्वेशन कोटे में तो उस का दाखिला होना तय था.

गोपाल और रिया दोनों ने बीएचयू मैडिकल कालेज में दाखिला लिया. सोमेन गोपाल की पढ़ाई का भी खर्च उठा रहे थे. अब दोनों की क्लास भी साथ होती थी. आपस में मिलनाजुलना भी ज्यादा हो गया था. छुट्टियों में भी साथ ही घर आते थे.

वहां से शेयर टैक्सी से हजारीबाग जाना आसान था. हजारीबाग के लिए कोई अलग ट्रेन नहीं थी. जब कभी सोमेन रिया को लेने रांची स्टेशन जाते थे, तो वे गोपाल को भी बिठा लेते थे और अगर सोमेन को औफिशियल टूर में हजारीबाग जाना पड़ता था, तो गोपाल को वे साथ ले जाते थे. इस तरह समय बीतता गया और गोपाल व रिया अब काफी नजदीक आ गए थे. वे एकदूसरे से प्यार करने लगे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें