आज कल हर किसी पर सेल्‍फी का भूत सवार है. लेकिन हर सेल्‍फी में आप खूबसूरत दिखे ये जरुरी तो नहीं. आप इस बात को तो जानती ही होंगी कि सेल्‍फी तभी अच्‍छी आती है जब आपका मेकअप सही ढंग से अवसर के अनुरूप किया गया हो.

अगर सेल्‍फी लेने के बाद आपकी हर वक्‍त यही शिकायत रहती है कि इस सेल्‍फी में आपकी फोटो अच्‍छी नहीं आई तो यदि आप हमारे बताए गए तरीके से मेकअप करेंगी तो यकीन मानिये कि अगली बार आप खुद के चेहरे को फोटोजनिक मानेंगी.

ये भी पढ़ें- न आने दें मुस्कान में दरार

कैसा हो मेकअप

सेल्‍फी किस जगह पर और किस अवसर के लिये खींच रही हैं उस बात का ध्‍यान रखें. जैसे अगर आप कौलेज में हैं तो न्‍यूड मेकअप रखें यानी की त्‍वचा के रंग से मिलता जुलता मेकअप.

BB क्रीम का प्रयोग

अपने चेहरे को स्‍मूथ और डेलिकेट लुक देने के लिये आप चाहें तो बीबी क्रीम या फिर टिंटिड मौइस्‍चराइजर का प्रयोग कर सकती हैं. इससे आपका चेहरा नेचुरल लगेगा.

आईब्रो करें डार्क

एक शेड डार्क आई ब्रो पेंसिल का इस्‍तमाल करें. क्‍योंकि ज्‍यादातर कैमरे के फ्लैश से आई ब्रो हल्‍की दिखने लगती हैं तो ऐसे में अगर वो गहरी और सेट रहेंगी तो अच्‍छा रहेगा.

बाहर के लिये मेकअप

अगर आप प्राकृतिक लाइट में सेल्‍फी ले रही हैं तो मेकअप हल्‍का रखें. आंखों पर काजल और मस्‍कारा लगाएं और चेहरे से मेल खाता फाउन्‍डेशन लगाएं. इसके बाद ट्रान्‍सुलेट पावडर और पिंक कलर का ब्‍लशर हल्‍का लगाएं.

ये भी पढ़ें- दीवाली स्पेशल: फैस्टिवल में दीजिए और्गेनिक गिफ्ट्स

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...