युवा पीढ़ी और बुजुर्गों के बीच जेनरेशन गैप शुरू से रहा है. बड़े होने के नाते बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ थोड़ा कोऔपरेट करें तो कोई वजह नहीं कि उन्हें परिवार से अवहेलना झेलनी पड़े.
May 1, 2020
लेखिका: रागिनी झा
बुजुर्ग समाज का एक अहम हिस्सा हैं. लेकिन बहुत ही कम घर होंगे जहां उन की अवहेलना न की जाती हो, उन्हें नकारा न जाता हो. इस की वजह क्या है? इस की वजह स्वयं ये बुजुर्ग लोग हैं. जी हां, सुनने में जरूर खराब सा लगता है, लेकिन सचाई यही है.