Download App

मलाइका अरोड़ा को एक्स हसबैंड अरबाज खान ने भेजा ये खास तोहफा, शेयर की फोटो

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो खत्म होने के बाद भी एक- दूसरे के लिए सम्मान रखते हैं. कुछ ऐसा ही रिश्ता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का भी है. भले ही अरवाज खान और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए हैं लेकिन ये दोनों एक -दूसरे का सम्मान जरुर करते हैं.

कई ऐसे मौके पर दोनों को साथ में देखा गया है. कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला अरबाज खान ने अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के लिए खास गिफ्ट भेजवाया है. जिसका पोस्ट मलाइका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को नीतू कपूर ने दिया शगुन का लिफाफा, Video हुआ वायरल

मलाइक आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी दिन प्रति दिन की पोस्ट को शेयर करती रहती हैं. मलाइका ने अरबाज के भेजे गिफ्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा थैक्यू अरबाज और इस आम वाले को जिसने इतना मीठा आम मुझे भेजा. इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अरबाज खान को यह बात पता है कि उनकी एक्स वाइफ को आम पसंद है इसलिए उन्होंने मलाइका के लिए बगीचे से आम भेजवाया है.

ये भी पढ़ें- Shakti Astitva Ke ehsaas ki में सौम्या की वापसी, काम्या पंजाबी ने दिया ये रिएक्शन

मलाइका के साथ-साथ मलाइका की बहन के साथ भी अरबाज के रिश्ते काफी ज्यादा खूबसूरत हैं. आए दिन दोनों मिलते रहते हैं.

बता दें कि साल 1998 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों एक-दूसरे का सहमति से शादी रचाई थी. दोनों को एक समय मं बॉलीवुड का आइकॉन कपल माना जाता था. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद ज्यादा खुश भी नजर आते थें. लेकिन अचानक जिंदगी ने करवट बदली और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. अब दोनों अपनी -अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा खुश हैं.

ये भी पढ़ें-Sasural Simar Ka 2 में धमाकेदार वापसी करेंगे दीपिका और शोएब, शो का प्रोमो हुआ रिलीज

इन दोनों का एक बेटा अरहान है जो अब बहुत ज्यादा बड़ा हो चुका है. दोनों बेटे साथ भी नजर आते हैं.

नेहा कक्कड़ को नीतू कपूर ने दिया शगुन का लिफाफा, Video हुआ वायरल

इस वीक इंडियन आइडल के शो पर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर गेस्ट बनकर आएंगी. ऐसे में इस सप्ताह का एपिसोड बेहद खास होने वाला है. नीतू को मंच पर देखते ही शो के गेस्ट खुश हो जाएंगे.

सबको देखने के बाद नीतू कपूर अपनी खुशी को छुपा नहीं पाएंगी और उनकी खुशी को देखकर नेहा कक्कड़ उन्हें नजर का काला टीका लगाएंगी. वहीं इस शो को दौरान सभी कंटेस्टेंट ऋषि कपूर के सम्मान में उनका पसंदीदा गाना गाएंगे.

ये भी पढ़ें- Shakti Astitva Ke ehsaas ki में सौम्या की वापसी, काम्या पंजाबी ने दिया

इसके साथ ही  नीतू कपूर अपने पति को यादकर और उनके साथ बिताएं कुछ पल को यादकर भावुक हो जाएंगी. साथ ही ऋषि कपूर को यादकर शो के जज भी भावुक हो  जाएंगे.

इस एपिसोड में शो के सिंगर्स सवाई भाट, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश और प्रिया समेत बाकी टैलैंटेंड पर्फार्मेंस दिए. इसी एपिसोड़ के दौरान शो की जज नेहा कक्कड़ को खास गिफ्ट मिलेगा. शो में गेस्ट बनकर आई नीतू कपूर के तरफ से खास गिफ्ट दिया गया.

नीतू कपूर शो में कहेंगी कि किसी भी शादीशुदा जोड़े से पहली बार मिलते हैं तो उसे गिफ्ट देते हैं. इसलिए आज मैं आपको कुछ भेंट दूंगी, और आपको आशीर्वाद दूंगी.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 में धमाकेदार वापसी करेंगे दीपिका और शोएब, शो का

जैसे ही नीतू कपूर नेहा कक्कड़ को गिफ्ट देंगी वह फूली नहीं समाएंगी. खुशी से उनका मुंह खुला रह जाएगा. फिलहाल शओ में टॉपटेन सिंगर्स बचे हुए हैं. सभी को विनर का इंतजार है. अगर विनर की बात करें तो सबसे आगे के लिस्ट में पवनदीप का नाम चल रहा है. सोशल मीडिया पर पवनदीप आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी करण कुंद्रा की एंट्री, बढ़ेंगी कार्तिक-सीरत में दूरियां

शो की  जज नेहा कक्कड़ की बात करे तो नेहा कुछ दिनों पहले अपने शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी. उनके फैंस लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे थे. कई ऐसे रियलिटी शो में नेहा अपने पति के साथ पहुंची जहां उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया.

अरबी की खेती ज्यादा फायदेमंद

लेखिका-प्रो. रवि प्रकाश मौर्य, कृषि विज्ञान केंद्र, सोहांव, बलिया, अयोध्या

उत्तर प्रदेश वसंतकालीन अरबी की खेती ज्यादा लाभकारी अरवी को घुइयां के नाम से भी जाना जाता है. इस की खेती मुख्यत: खरीफ मौसम में की जाती है, लेकिन सिंचाई सुविधा होने पर वसंतकालीन में भी की जाती है. इस की सब्जी आलू की तरह बनाई जाती है और पत्तियों की भाजी और पकौड़े बनाए जाते हैं. अरबी के कंदों में प्रमुख रूप से स्टार्च होता है.

इस की पत्तियों में विटामिन ‘ए’, कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन भी पाया जाता है. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, सोहांव, बलिया के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि अरवी वसंतकालीन और खरीफ दोनों मौसम में उगाई जाती है. भूमि अरबी के लिए पर्याप्त जीवांश और उचित जल निकास वाली रेतीली दोमट भूमि उपयुक्त रहती है. उर्वरक का प्रयोग खेत की तैयारी के समय 3 क्विंटल गोबर की सड़ी खाद प्रति कट्ठा यानी 125 वर्गमीटर के हिसाब से अरवी बोआई के 15-20 दिन पहले खेत में मिला देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- उड़द उत्पादन की नई तकनीक

मिट्टी की जांच के बाद ही उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए. अधिक उपज लेने के लिए यूरिया एक किलोग्राम, सिगल सुपर फास्फेट 4.70 किलोग्राम और म्यूरेट औफ पोटाश 2 किलोग्राम की मात्रा बोआई के पहले खेत में मिला देना चाहिए. आधा यूरिया बोआई के 35-40 दिन पर और 70 दिन बाद खड़ी फसल में टौप डै्रसिंग के रूप में देना चाहिए. बोआई का सही समय वसंतकालीन फरवरी महीने में और खरीफ के लिए 15 जून से 15 जुलाई तक बोआई की जाती है. बीज/कंद की मात्रा बोआई के लिए अंकुरित कंद 10-15 किलोग्राम प्रति बिस्बा/ कट्ठा की जरूरत पड़ती है. बीजोपचार कैसे करें बोने से पहले कंदों को मैंकोजेब 75 फीसदी डब्ल्यूपी 1 ग्राम प्रति लिटर पानी के घोल में 10 मिनट तक डुबो कर उपचारित कर बोना चाहिए.

ऐसे करें बोआई समतल क्यारियों में कतारों की आपसी दूरी 45 सैंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 30 सैंटीमीटर और कंदों की 5 सैंटीमीटर की गहराई पर बोआई करनी चाहिए या फिर 45 सैंटीमीटर की दूरी पर मेंड़ बना कर दोनों किनारों पर 30 सैंटीमीटर की दूरी पर कंदों की बोआई करें. बोआई के बाद कंदों को मिट्टी से अच्छी तरह ढक देना चाहिए. उन्नत किस्में अरवी की किस्मों में नरेंद्र अरबी -1, 2, राजेंद्र अरबी -1 प्रमुख हैं. सिंचाई वसंतकालीन फसलों के लिए जरूरत के मुताबिक 15 दिनों के अंतर पर 5-6 सिंचाई करें. खरीफ में अरबी की फसल को सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है. अच्छे उत्पादन के लिए वर्षा न होने पर 15 दिन के अंतराल पर जरूरत पड़ने पर सिंचाई करें. निराईगुड़ाई खरपतवारों को नष्ट करने के लिए कम से कम 2 बार निराईगुड़ाई करें और अच्छी पैदावार के लिए 2 बार हलकी गुड़ाई जरूर करें.

ये भी पढ़ें- मार्च महीने के खेती-किसानी के काम

पहली गुड़ाई बोआई के 40 दिन बाद व दूसरी 60 दिन के बाद करें. फसल में एक बार मिट्टी चढ़ा दें. अगर तने अधिक मात्रा में निकल रहे हों, तो एक या 2 मुख्य तनों को छोड़ कर शेष सब की छंटाई कर देनी चाहिए. पौध स्वास्थ्य प्रबंधन अरबी  में ? लसा रोग से पत्तियों में कालेकाले धब्बे हो जाते हैं. बाद में पत्तियां गल कर गिरने लगती हैं. इस का उपज पर बुरा असर पड़ता है. इस की रोकथाम के लिए 15-20 दिन के अंतर से कार्बंडाजिम 12 फीसदी या मैंकोजेब 75 फीसदी डब्ल्यूपी 2 ग्राम प्रति लिटर पानी के घोल का छिड़काव करते रहें. साथ ही, फसल चक्र अपनाएं. सूंड़ी कीट का प्रबंधन अरबी की पत्तियों को खाने वाली सूंड़ी द्वारा हानि होती है, क्योंकि यह कीडे़ नई पत्तियों को खा जाते हैं. इस की रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 फीसदी 1 मिलीलिटर को 3 लिटर पानी में घोल बना कर छिड़काव करें. स्टीकर पदार्थ मिलाएं अरवी की पत्तियां चिकनी होती हैं, इसलिए दवाओं के छिड़काव के लिए घोल में चिपकने वाले पदार्थ जैसे गोंद मिला कर छिड़काव करें.

ये भी पढ़ें- किसानों को लुभा नहीं सकी ‘आंकड़ों की खेती’

खुदाई और उपज अरबी की खुदाई कंदों के आकार, प्रजाति, जलवायु और भूमि की उर्वराशक्ति पर निर्भर करती है. आमतौर पर बोआई के 130-140 दिन बाद जब पत्तियां सूख जाती हैं, तब खुदाई करनी चाहिए. उपज उन्नत तकनीक का खेती में समावेश करने पर प्रति कट्ठा 3 क्विंटल तक उपज हासिल कर सकते हैं. भंडारण अरबी के कंदों को हवादार कमरे में फैला कर रखें. वहां गरमी न हो. इसे कुछ दिनों के अंतराल में पलटते रहना चाहिए. सड़े हुए कंदों को निकालते रहें और बाजार मूल्य अच्छा मिलने पर जल्दी बिक्री कर दें.

निजीकरण और देश

निजीकरण के बाद हर देश में कोई सूरज चमकने लगेगा यह भूल जाइए. निकम्मी सरकारी कंपनियों के बेचने से सरकार को चाहे जमीन और नाम का पैसा मिल जाए, आम आदमी अब इंस्पेक्टरों और कंपनी मैनेजरों की घौंस की जगह प्राइवेट कंपनियों की घौंस को सहेगी. एचडीएफसी बैंक जानामाना है. बढ़चढ़ कर विज्ञापन करते हैं, आटो लोन भरमार कर देते हैं पर असल में ग्राहकों को चूना लगाने से नहीं बाज आते.

एक मामले में वे एक जीसीएस कंपनी ही डिवाइस को बैंक लोन के साथ बेचारे जाते पकड़े गए हैं. जो भी लोन लेने आता उसे कहते कि बैंक का नियम है कि जीपीएस डिवाइस लगाओ ताकि बैंक जब चाह आप की कार को ट्रेस कर सके ग्राहक बेचारा समझ नहीं पाता और मजबूरत पैसे देता.

ये भी पढें- विदेशी पर निर्भरता

रिजर्व बैंक औफ इंडिया को पता चल गया तो उस ने पूछताछ की. तब बैंक बारबार कहता रहा कि वे लिख कर जवाब नहीं देंगे, खुद आ कर जवाब देंगे. उन्होंने सारा दोष कुछ मैनेजरों पर डाल दिया और उन्हें निकाल दिया गया. दर्शाया यह गया है कि कुछ अफसर ही चूना लगा रहे थे और बैंक का  इस से कुछ लेना देना नहीं था. वैसे रिजर्व बैंक दूध का घुला हो, ऐसी बात नहीं. वहां भी जम कर बेइमानी होती हो तो पता नहीं चलेगा क्योंकि वे तो अपनी कोई बात बाहर निकलने ही नहीं देते. समाचारपत्र उन में हक से छानबीन नहीं कर सकते.

एचडीएफसी बैंक हाल में अपनी डिजिटल सेवाओं के बारबार फेल होने पर भी खबरों में आया है. इन की वैबसाइटें बहुत उलझी होती है और आम आदमी को समझने में देर लगती है. फेसटूफेस बहुत मामलों में बात हो ही नहीं सकती जबकि अपनी गलती को पर्दा डालने के लिए वे रिजर्व बैंक इन पर्सन यानी खुद मेज के सामने बैठ कर बात करने की प्रार्थना कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- गुजरात का वर्चस्व

निजी व सरकारी बैंकों का रवैया एक सा ही है तो सरकारी बैंकों को क्यों बेचा जाए. सिर्फ इसलिए कि सरकार के पास पैसा नहीं है और वे विदेशियों को बैंक बेचना चाह रहे हैं. देशी लोगों के पास, चाहे अंबानीअडानी ही क्यों न हों, तो पैसा है नहीं चाहे सरकार ने उन्हें कितनी ही मोनोपोली दी हो, जब जनता के पास पैसा नहीं होगा तो लूटेगे क्या? देश तो पैसा बर्बाद करने में लगा है. यह जीपीएस डिवाइस भी ऐसी होती थी कि 10 दिनों में खराब हो जाए. पर बेचने वाली कंपनी और बैंक मैनेजरों के तो मजे आ गए न.

जानिए कब-कब BJP नेताओं ने दिया है महिलाओं पर विवादित बयान

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों से घिर रहे हैं. अभी महिलाओं की ‘फटी जींस’, पर की गई उनकी टिप्पणी से मचा बवाल भी ठंडा नहीं पड़ा था कि सीएम तीरथ सिंह के एक और बयान पर फिर बखेड़ा हो गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर सीएम तीरथ सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़कियों के शॉर्ट्स पहनने पर टिप्पणी कर रहे हैं. इस बयान के बाद एक बार फिर तीरथ सिंह लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

महिलाओं पर विवादित बयान देने से पुराना नाता है बीजेपी के नेताओं का

बहरहाल ये कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी के नेताओं ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया हो. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही पुराने बयानों के बारे में बताते है.

ये भी पढ़ें- अरूण गोविल के भाजपा प्रवेश के निहितार्थ!

50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड

चुनावी रैलियों में अकसर राजनीतिक बयानबाज़ी में महिलाओं को निशाना बनाया जाता रहा है.
2012 में जब नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर के बारे में उन्होंने कहा था, ”वाह क्या गर्लफ़्रेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड?”

इसी बयान पर पलटवार करते हुए शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा था, “मोदी जी मेरी पत्नी 50 करोड़ की नहीं बल्कि अनमोल है, लेकिन आप को यह समझ में नहीं आएगा क्योंकि आप किसी के प्यार के लायक नहीं हैं.

‘फ़िल्मों में नाचनेवाली’

‘फ़िल्मों में नाचने वाली’- भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अभिनेत्री और सासंद जया बच्चन के लिए यही शब्द इस्तेमाल किए थे.

ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: अब शहरी भी नाराज

इन्हीं जया बच्चन को सिनेमा में योगदान के लिए पदमश्री मिल चुका है. अभिमान, हज़ार चौरासी की माँ, कोशिश, कोरा काग़ज़ जैसी फ़िल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए और भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

लेकिन जब 2018 में जया बच्चन को समाजवादी पार्टी की ओर से राज्य सभा में फिर से नामांकित किया गया तो नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को ‘फिल्मों में नाचने वाली’ बताया. जिस समय अग्रवाल ने ये बयान दिया था तो उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था जबकि समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था.

मुरली मनोहर जोशी का कथन

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने बलात्कार जैसी घटनाओं के लिए पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव और विदेशी सोच को जिम्मेदार ठहरा दिया था. उन्होंने कहा था कि रेप ‘इंडिया’ में होते हैं ‘भारत’ में नहीं.

ये भी पढ़ें- मोदी-शाह के आगे सब बौने 

मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री

मुंबई आतंकी हमले के बाद भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहीं कुछ महिलाओं के बारे में कहा था कि ये लिपस्टिक-पाउडर लगाकर क्या विरोध करेंगी. नकवी ने इन महिलाओं की तुलना कश्मीर के अलगाववादियों से कर दी थी. उन्होंने कहा था कि नेताओं के विरोध में नारे लगाने वाले ग्रुपों की जांच होनी चाहिए.

रेणुका चौधरी की हँसी और शूर्पणखा

हाल की बात करें तो 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में आधार पर बयान दे रहे थे.

इसी दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगीं. मुस्कुराते हुए मोदी बोले, “सभापति जी रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है.”

ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव में क्यों खास है नंदीग्राम?

बाद में केंद्र सरकार में राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने फ़ेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर रेणुका चौधरी की हंसी की तुलना रामायण के किरदार शूर्पणखा से कर डाली.

इसके बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रामायण में शूर्पणखा की नाक काटे जाने का दृश्य भी ट्विटर पर शेयर किया.

Shakti Astitva Ke ehsaas ki में सौम्या की वापसी, काम्या पंजाबी ने दिया ये रिएक्शन

सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 की विनर रही रुबीना दिलैक एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने वाली हैं अपने सीरियल ‘शक्ति के अस्तित्व के एहसास की’  में वापसी करने जा रही हैं. रुबीना दिलैक ने बीते साल ही इस सीरियल को अलविदा कह दिया था.

लेकिन शो में अब लंबा लिप लेने के बाद वापसी कर रही हैं. बीते दिनों ही शो का एक प्रोमो मेकर्स ने जारी किया था. जिसके बाद से फैंस लगातार इन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इस प्रोमो में रुबीना दिलाइक की एक झलक देखने को मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 में धमाकेदार वापसी करेंगे दीपिका और शोएब, शो का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

रुबीना दिलाइक की वापसी पर उनकी को स्टार काम्या पंजाबी ने एक रिएक्शन दिया है. काम्या पंजाबी ने लिखा है कि रुबीना दिलैक इस सीरियल में एक बार फिर से आपका स्वागत है. हाल ही में काम्या ने कहा था एक इंटरव्यू के दौरान कि रुबीना उनकी अच्छी दोस्त नहीं है लेकिन वह दोनों सेथ में अच्छे से रहते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी करण कुंद्रा की एंट्री, बढ़ेंगी कार्तिक-सीरत में दूरियां

काम्या ने कहा कि बिग बॉस 14 कि विनर बनने के बाद से वह रुबीना से अब तक मिल नहीं पाई हैं. तो वहीं दूसरी तरफ रुबीना दिलैक ने कहा कि इस शो में उनकी वापसी ऐसी है मानो उन्होंने ड्राइवर की सीट ले ली है.  उन्होंने कहा कि निर्मातोओं ने उन्हें बिना कुछ सोचे समझे वापस आने को कहा है.

ये भी पढ़ें- National Award 2019 : सुशांत कि ‘छिछोरे’ बनी बेस्ट फिल्म, कंगना को

रुबीना दिलैक कि बात करे तो उन्हें हाल ही में नेहा कक्कड़ के गाने मरजानिया में पति अभिनव शुक्ला के साथ देखा गया है. इस गाने को लोगों ने खूब सारा पसंद किया है.

Sasural Simar Ka 2 में धमाकेदार वापसी करेंगे दीपिका और शोएब, शो का प्रोमो हुआ रिलीज

टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ एक बार फिर से अपने फैंस को  सरप्राइज देने वाली हैं. आप सोच रहे होंगे कि दीपिका अपने फैंस के साथ ऐसा क्या करने वाली हैं तो आपको बता दें कि दीपिका एक बार फिर से ‘ससुराल सिमर का 2’ में वापसी करने वाली हैं.

आपको बता दें कि ‘ससुराल सिमर का 2’ का प्रोमो लॉन्च हो गया है. फैंस इसमें दीपिका और उनके पति शोएब को देखने के बाद खुशी से झूम उठे हैं. फैंस को अब इंतजार है तो सिर्फ उस दिन का जिस दिन यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी करण कुंद्रा की एंट्री, बढ़ेंगी कार्तिक-सीरत में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)


इस सीरियल में दीपिका और शोएब सिमर और प्रेम बनकर ही वापसी कर रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही खबर ये भी है कि दोनों कुछ दिनों तक ही साथ में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- National Award 2019 : सुशांत कि ‘छिछोरे’ बनी बेस्ट फिल्म, कंगना को

दीपिका और शोएब इस सीरियल में कैमियो रोल निभाने वाले हैं. अपने कैमियो के लिए दीपिका और शोएब ने शूटिंग शुरू कर दी है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शो के नए कॉस्ट मेंबर से मिलवाने वाले हैं.

‘ससुराल सिमर का 2’ में अविनाश मुखर्जी और राधिका मुथुकुमार , अकाश जग्गा मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. जैसे ही इन कलाकारों का परिचय करवाया जाएगा दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शो से एग्जिट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-रुबीना दिलाइक जल्द करेंगी Shakti Astitva में वापसी , फैंस को दी

लेकिन फैंस दीपिका और शोएब को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. ससुराल सिमर का 2 जैसा ही सीरियल साथ निभाना साथिया 2 की शुरुआत हुई थी. उसमें भी गोपी और कोकिला बेन को हटा दिया गया था, नए कॉस्ट की एंट्री होते ही.

तुझ संग बैर लगाया ऐसा : भाग 6

लेखक- निखिल उप्रेती

‘तुझ संग बैर लगाया ऐसा, रहा न मैं फिर अपने जैसा…’ यह गीत मल्होत्रा बेकर्स में आज जोर से बज रहा था.

काव्या के पास रखा मोबाइल फोन बजा तो उस ने खीजते हुए एक नजर सामने मल्होत्रा बेकर्स पर डाली और दूसरी फोन की तरफ.

“जी अंकल कहिए?” कहते हुए उस ने मोबाइल कानों से सटा लिया पर अगले ही पल उस के चेहरे से जैसे सारी रंगत उड़ने लगी.

“क्या हुआ दीदी ?” राजू ने काव्या की ओर देखते हुए पूछा.

“पवन अंकल का फोन था नगरपालिका से। हमें और्डर मिला है पर सिर्फ पैटीज का बाकी का सारा और्डर वह कबीर हड़प कर…” रुंधे गले से काव्या बात पूरी भी नहीं कर सकी.

वह अगले ही पल बेकरी से बाहर आई और तेज कदमों से कबीर की बेकरी की ओर बढ़ने लगी.

“लानत है तुम पर… एक अकेली लड़की से कंपीटिशन करते हो? जीत गए तुम… खुश हो न अब? बजाओ जोर से अब अपना यह संगीत,” कहते हुए काव्या ने सामने रखे म्यूजिक प्लेयर का साउंड और बढ़ा दिया.

‘तुझ संग बैर लगाया ऐसा, रहा न मैं फिर अपने जैसा…’ गीत हवाओं में फिर से तैरने लगा और उधर चुप खड़े कबीर के लबों पर मुसकान भी तैरने लगी.

नगरपालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दिन भी आखिर आ ही गया।

सारे बाजार में उस दिन एक अलग ही उन्माद था. हर चेहरे पर रौनक, खुशी, उत्साह। बस, एक काव्या थी जिस के चेहरे से नूर कोसों दूर था.

बुझे मन से वह पैटीज तैयार करने में लगी हुई थी. पैटीज पैक करते हुए उसे ऐसा लग रहा था जैसे यह बेकरी अब धीरेधीरे उस के हाथों से निकलती जा रही है.

“राजू मैं कुछ देर के लिए घर जा रही हूं। शाम 4 बजे तक डिलीवरी देनी है नगरपालिका में….मैं 3 बजे तक आ जाउंगी,” कहते हुए वह बेकरी से बाहर आ गई.

घर पहुंच कर कमर सीधी किए हुए उसे अभी आधा घंटा ही हुआ था कि अचानक उस के मोबाइल पर राजू का नंबर चमकने लगा.

“क्या…? कैसे…?” मोबाइल उस के हाथों से छूटतेछूटते बचा। दुपट्टा हाथ में लिए उस ने बिना वक्त गंवाए बेकरी की तरफ दौड़ लगा दी।

“दीदी, बेकरी में शौर्टसर्किट हुआ…” गणपत ने भागते हुए उसे बताया. आग ने अंदर काफी हद तक नुकसान पहुंचा दिया था। काफी सामान बरबाद हो चुका था और साथ ही नगरपालिका का वह पैटीज का और्डर भी.

शाम के 5 बज चुके थे और अब आग पर काबू पा लिया गया था. काव्या पवन अंकल से माफी मांगने नगरपालिका के दफ्तर पहुंची।

रुआंसी आवाज में वह पवन अंकल से कुछ बोलने को हुई ही थी कि वे पहले ही बोल पड़े,”बेटी वाह, बहुत अच्छी सर्विस है तुम्हारी। आज सुबह ही मल्होत्रा बेकर्स ने और्डर समय पर पूरा न कर सकने के लिए माफी मांगते हुए फोन किया और फिर कबीर मल्होत्रा ने खुद ही तुम्हारा नाम देते हुए तुम्हारी बेकरी से और्डर डिलीवर भी करवा दिया।”

“मेरी बेकरी से?” काव्या को अपने कानों पर जैसे विश्वास नहीं हुआ।

“हां बेटी, उस ने कहा कि उस की तुम से बात हो गई है। वह सिर्फ पैटीज ही नहीं, बल्कि सारा और्डर तुम्हारे यहां से बनवा कर खुद डिलीवरी दे जाएगा,” कहते हुए पवन अंकल ने चश्मा मेज पर रख दिया.

काव्या की आंखें फिर से भर आईं पर इस बार ये आंसू कुछ और ही बयां कर रहे थे. वह बेकरी वापस पहुंची ही थी कि सामने कबीर खड़ा मुसकरा रहा था.

“थैंक यू,” कबीर के करीब आते हुए काव्या के मुंह से बमुश्किल ये लफ्ज निकले. अनजाने में वह कबीर का हाथ थामे खड़ी थी.

“तुझ संग बैर लगाया ऐसा, रहा न मैं फिर अपने जैसा…” गुनगुनाते हुए कबीर अपने लबों पर मुसकराहट लिए अपनी बेकरी में दाखिल हो गया।

तुझ संग बैर लगाया ऐसा : भाग 5

लेखक- निखिल उप्रेती

आसमान में बादल यों फैलने लगे थे जैसे कोरी आंखों में काजल फैल जाता है. कबीर की बेकरी में इस बार फिल्म ‘मोहब्बतें’ की वायलिन वाली वही मशहूर धुन बज रही थी.

कुछ ही देर में हलकी बौछारें पड़ने लगीं जो देखते ही देखते तेज होने लगी थी. काव्या इस वक्त बेकरी में अकेली थी और बहीखातों में उलझी हुई थी, जहां कमाई कम और खर्चे ज्यादा दिखाई दे रहे थे।

मुड़ेतुड़े बहीखातों के पन्नों की परछाईं उस की पेशानी पर देखी जा सकती थी.

तभी अचानक बेकरी के ऊपर लगी प्लास्टिक की छत का एक हिस्सा नीचे आ गिरा जिस से बारिश का सारा पानी एकदम बेकरी के अंदर घुस आया.

“ओह…” काव्या बहीखाते तेजी से बंद करते हुए दरवाजे की ओर भागी. बाहर तिरछी पड़ती बारिश की बौछारों ने उसे पूरा भिगो दिया.

पानी तेजी से अंदर घुसने लगा था। काव्या परेशान सी कभी बाहर देखती तो कभी अंदर नजरें दौड़ाती. उसे कुछ भी सूझ नहीं रहा था.

राजू और गणपत बाजार गए हुए थे और सारा सामान यों ही बिखरा पड़ा था. कहीं ब्रैड के स्लाइस तो कहीं बिस्कुट के पैकेट्स, कहीं केक और पैटीज तो कहीं पैस्ट्री के डब्बे… सब पानी में मिल कर खराब होने को ही थे कि तभी अचानक से कबीर तेजी से दौड़ता हुआ अंदर दाखिल हुआ और काव्या के सामने आ खड़ा हुआ.

“”मुझे थैंक यू बाद में बोलिएगा पहले बिस्कुट के पैकेट्स संभालिए, तब तक मैं बाकी सामान देखता हूं,” कहते हुए वह बिना वक्त गंवाए काम पर लग गया।

काव्या भी बिना कुछ सोचे अपने काम में लग गई। बारिश बढ़ती जा रही थी और पानी अंदर घुसता जा रहा था। पर कबीर ने अकेले ही काफी हद तक सामान को बरबाद होने से बचा लिया था।

तभी अचानक एक जोरदार धमाके के साथ कुछ ही दूरी पर खड़ा ट्रांसफौर्मर भी जल गया और सारा बाजार अंधेरे में समा गया.

“सब से पहले इस का इलाज करना होगा,” कहते हुए कबीर जेब से लाइटर निकाल कर आगे बढ़ गया।

उस ने जमीन पर गिरी प्लास्टिक की उस छत को उठाया और साथ गिरे बांस के मोटे से डंडे पर दोबारा चढ़ाते हुए सीधा खड़ा कर दिया।

“अब और पानी अंदर नहीं आएगा,” कहते हुए कबीर अपनी गीली आस्तीन फोल्ड करने लगा और एक नजर बेकरी के अंदर डाली।

“आज पहली बार अंदर आया हूं, कुछ खातिरदारी नहीं करेंगी? सुना है, बिस्कुट बढ़िया बनाती हैं आप? वैसे इस बार बिस्कुट का और्डर मल्होत्रा बेकर्स को ही मिलेगा क्योंकि…”
कबीर ने जानबूझ कर बात अधूरी छोड़ दी और मुसकराने लगा।

“आप ने जो हैल्प की उस की लिए थैंक यू पर आप को नहीं लगता आप जरूरत से ज्यादा ऐरोगैंट हैं?” काव्या गीले बालों को माथे पर से हटाते हुए बोली.

“कंपीटिटर हूं आप का अब, कंपीटिशन तो दूंगा ही,” कहते हुए कबीर उस की भीगी लटों को निहारने लगा, जिस में काव्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

“तुम मेरे और इस बेकरी के दुश्मन हो पर मैं तुम्हारे इरादे पूरे नहीं होने दूंगी,” कहते हुए काव्या ने उसे बाहर का रास्ता दिखाया और पांव पटकती हुई बाकी का सामान समेटने लगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें