सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 की विनर रही रुबीना दिलैक एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने वाली हैं अपने सीरियल 'शक्ति के अस्तित्व के एहसास की' में वापसी करने जा रही हैं. रुबीना दिलैक ने बीते साल ही इस सीरियल को अलविदा कह दिया था.
लेकिन शो में अब लंबा लिप लेने के बाद वापसी कर रही हैं. बीते दिनों ही शो का एक प्रोमो मेकर्स ने जारी किया था. जिसके बाद से फैंस लगातार इन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इस प्रोमो में रुबीना दिलाइक की एक झलक देखने को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 में धमाकेदार वापसी करेंगे दीपिका और शोएब, शो का
View this post on Instagram
रुबीना दिलाइक की वापसी पर उनकी को स्टार काम्या पंजाबी ने एक रिएक्शन दिया है. काम्या पंजाबी ने लिखा है कि रुबीना दिलैक इस सीरियल में एक बार फिर से आपका स्वागत है. हाल ही में काम्या ने कहा था एक इंटरव्यू के दौरान कि रुबीना उनकी अच्छी दोस्त नहीं है लेकिन वह दोनों सेथ में अच्छे से रहते हैं.
काम्या ने कहा कि बिग बॉस 14 कि विनर बनने के बाद से वह रुबीना से अब तक मिल नहीं पाई हैं. तो वहीं दूसरी तरफ रुबीना दिलैक ने कहा कि इस शो में उनकी वापसी ऐसी है मानो उन्होंने ड्राइवर की सीट ले ली है. उन्होंने कहा कि निर्मातोओं ने उन्हें बिना कुछ सोचे समझे वापस आने को कहा है.