उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों से घिर रहे हैं. अभी महिलाओं की ‘फटी जींस’, पर की गई उनकी टिप्पणी से मचा बवाल भी ठंडा नहीं पड़ा था कि सीएम तीरथ सिंह के एक और बयान पर फिर बखेड़ा हो गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर सीएम तीरथ सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़कियों के शॉर्ट्स पहनने पर टिप्पणी कर रहे हैं. इस बयान के बाद एक बार फिर तीरथ सिंह लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

महिलाओं पर विवादित बयान देने से पुराना नाता है बीजेपी के नेताओं का

बहरहाल ये कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी के नेताओं ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया हो. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही पुराने बयानों के बारे में बताते है.

ये भी पढ़ें- अरूण गोविल के भाजपा प्रवेश के निहितार्थ!

50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड

चुनावी रैलियों में अकसर राजनीतिक बयानबाज़ी में महिलाओं को निशाना बनाया जाता रहा है.
2012 में जब नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर के बारे में उन्होंने कहा था, ''वाह क्या गर्लफ़्रेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड?''

इसी बयान पर पलटवार करते हुए शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा था, "मोदी जी मेरी पत्नी 50 करोड़ की नहीं बल्कि अनमोल है, लेकिन आप को यह समझ में नहीं आएगा क्योंकि आप किसी के प्यार के लायक नहीं हैं.

'फ़िल्मों में नाचनेवाली'

'फ़िल्मों में नाचने वाली'- भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अभिनेत्री और सासंद जया बच्चन के लिए यही शब्द इस्तेमाल किए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...