Download App

‘टीटू अंबानी’ फेम तुशार पांडे ने फिल्म को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें इंटरव्यू

दिल्ली में पले बढ़ें तुशार पांडे स्कूल दिनों से ही हर तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे हैं.फिर एक वक्त वह आया, जब उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लेकर अभिनय की बारीकियां सीखी. पर उन्हें लगा कि अभी भी कुछ सीखना बाकी है, तब वह ‘लंदन इंटरनेशनल स्कूल आफ परफार्मिंग आर्ट्स..’’चले गए. कुछ समय लंदन व यूरोप में रंगमंच पर काम करने बाद वह भारत वापस आए. भारत वापस आते ही तुषार पांडे ने सबसे पहले दिल्ली के ‘राष्ट्रीय’ नाट्य विद्यालय’ में अभिनय का प्रशिक्षण देना शुरू किया.उसके बाद वह फिल्मों से जुड़ने के मसकद से मुंबई आ गए. मुंबई में उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘बियांड’में अभिनय कर कुछ इंटरनेशनल अवार्ड अपनी झोली में कर लिए. उसके बाद ‘फैंटम’  के अलावा ‘पिंक’ व ‘हम चार’ में छोटे छोटे किरदार निभाकर अपनी अभिनय प्रतिभा से लोगों को आश्चर्यचकित करते रहे. फिर उन्हें फिल्म ‘छिछोर’ में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त का किरदार निभाने का अवसर मिला,जिससे उनकी पहचान बनी. ‘छिछोरे’ के बाद एम एक्स प्लेअर पर प्रसारित वेब सीरीज ‘‘आश्रम’’ में सत्ती का किरदार निभाकर उन्होंने स्टारडम हासिल कर लिया. इन दिनों वह फिल्म ‘‘टीटू अंबानी’’ को लेकर चर्चा में हैं.

प्रस्तुत है तुशार पांडे संग हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के अंश…

tushar-pandey

आपकी परवरिश अकादमिक परिवार में हुई है.तो फिर आपको अभिनय का चस्का कैसे लगा?

माना कि मेरी मां शिक्षक है. मेरी बहने भी शिक्षक हैं. तो मेरा पूरा परिवार अकादमिक है. मगर हुआ यह है कि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ मेरा रूझान हर तरह की गतिविधि की तरफ रही है. फिर चाहे वह नृत्य हो,पेटिंग हो या क्रिकेट हो या फुटबाल हो. मतलब कुछ भी हो.सब कुछ करता रहता था.हमारे स्कूल में  सारी एक्टीविटीज हुआ करती थी, जिनमें हिस्सा लेने के लिए हमें स्कूल के शिक्षक प्रोत्साहित भी किया करते थे. मैं हर एक्टीविटी में हिस्सा लिया करता था, पर कभी यह नहीं सोचा कि मुझे डांसर बनना है या मुझे क्रिकेटर बनना है.ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई के दौरान इंजीनियरिंग मेरा विषय था,पर मैंने कभी भी इंजीनियिरंग की परीक्षा नहीं दी. मुझे कभी लगा नहीं कि इंजीनियिरंग में मेरी कोई रूचि है. मेरे इस विचार का मेरे माता पिता ने भी समर्थन किया.कहने का अर्थ यह कि कहीं न कहीं मुझे लगा कि यह चीज मेरे लिए वर्कआउट कर रही है, वह मैं करता रहा.मैने अंग्रेजी ऑनर्स से कालेज की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद मेरे दिमाग में अभिनय की बात आयी और मैं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ से जुड़ गया.जब दूसरे विषय का सेशन खत्म होने वाला था, तो मेरे दिमाग में आया कि सवा साल में एनएसडी की मेरी पढ़ाई पूरी हो जाएगी. लेकिन अभिनय तो बहुत गूढ़ विषय है.

इसमें तो बहुत परखने की जरुरत है. इस सोच के साथ मैने’ राष्ट्रीय स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया. वह भी मिल गया.तो एनएसडी के बाद मैं लंदन चला गया. वहां लंदन इंटरनेशनल स्कूल आफ परफार्मिंग आर्ट्स’ में दो वर्ष की पढ़ाई की.

तो अब तक कालेज मे थिएटर मे काम करने, एनएसडी और लंदन की अभिनय की ट्रेनिंग मिलाकर अभिनय के क्षेत्र में मैं आठ वर्ष काम कर चुका था. तब मुझे लगा कि अब मैं परफार्म करने को तैयार हॅूं. खैर, कुछ दिन मैंने लंदन में रहकर अभिनय जगत में काम किया. उसके बाद मैं भारत वापस आ गया.

एनएसडी और लंदन इंटरनेशनल स्कूल आफ परफार्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई में क्या अंतर है. और आप कलाकार के तौर पर किस तरह से विकसित होते हैं?

एनएसडी की ट्रेनिंग में सारी हिंदुस्तानी कला की चीजों को लेकर दी जाती है.यहां इतना कुछ सिखाया जाता है कि हर शैली को लेकर आपको काफी ज्यादा जानकारी मिल जाती है. मगर मैं लंदन एक खास शैली की पढ़ाई करने के लिए गया था. मैं थिएटर निर्देशक पिकाक फ्रेंच की शैली पढ़ेना चाहता था.तो लंदन में मैंने एक खास शैली पर स्पेशलाइजेशन किया.

tv

एनएसडी से निकल कलाकार मैथड एक्टिंग को महत्व देते हैं.जबकि हिंदी फिल्म उद्योग में मैथड एक्टिंग काम नही आती.क्या इस तरह का आपका भी कोई अनुभव रहा?

देखिए, एनएसडी की ट्रेनिंग के बाद मैंने लंदन जाकर एक खास शैली पर स्पेशलाइजेशन किया, हो सकता कि एनएसडी से निकल कुछ कलाकार उसी शैली को अपनाते हों. मगर मैंने दूसरी शैली में दक्षता हासिल की है, इसलिए मुझे मैथड एक्टिंग को अपनाने की जरुरत नही पड़ती.मैं अपना एक अलग रास्ता अपनाता हॅूं,जो कि मैथड एक्टिंग नही है.

आपको थिएटर निर्देशक पिकाक फ्रेंच में क्या खास बात नजर आयी?

मैंने उनके साथ काम नहीं किया.मैने उनकी शैली पर काम किया. उनकी अपनी एक्टिंग की एक अलग स्टाइल है. इस शैली में बहुत ज्यादा शरीर पर काम होता है.

इसमें शरीर पर काम करने के साथ साथ अपनी मनः स्थिति को समझकर किरदार में सजयालना होता है.वास्तव में इस शैली में आपके अंदर क्या चल रहा है और आप बाहर क्या दिखा रहे हैं,इन दोनों पर काम करना पड़ता है. इसके अलावा बहुत सारा काम मास्क के माध्यम से होता है.यह एक काफी विस्तृत शैली है,जिसे भारतीय कलाकारों ने ज्यादा उपयोग नहीं किया है. मुझे पता है कि अब दो तीन लोग भारत से वहां पर प-सजय़ने गए हैं.मैं देख पा रहा हॅूं कि लंदन से एक्टिंग की. ट्रेनिंग लेकर आए लोगो को फिल्मों में बहुत ज्यादा अवसर नही मिले.

आपके अनुभव क्या रहे?

देखिए,पहली बात तो यह है कि मैं लंदन पढ़ने यह सोचकर नही गया था कि इससे मुझे बहुत ज्यादा काम मिल जाएगा. दूसरी बात मैंने योजना नहीं बनायी थी कि मुझे पांच वर्षों में या दस वर्षों में कितना क्या करना है. मेरी सोच ऐसी नही है कि डिग्री हाथ में आ गयी, तो नौकरी मिल जाएगी. जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि एनएसडी के बाद मुझे लगा था कि मुझे अभी अभिनय की और ट्रेनिंग की जरुरत है, इसलिए मैं लंदन पढ़ने गया था. अब काम करते हुए मुझे पता है कि मैं किस ट्रेनिंग का कितना उपयोग कर पा रहा हूं.अब दूसरों की क्या परिस्थिति या क्या सोच रही, पता नहीं. ट्रेनिंग से आपके अंदर क्षमता विकसित होती है,उसका उपयोग किस तरह करना है, यह तो आप पर निर्भर है.

आपने थिएटर भी किया है.थिएटर में आपके किन नाटकों को ज्यादा पसंद किया गया?

मैंने उज्बेकिस्तान के थिएटर निर्देशक के साथ शेक्सपिअर के नाटक ‘‘लायर किंग’’ में मैंने एडमैन नामक विलेन का किरदार निभाया.जिसे काफी शोहरत मिली.

इसके बाद मैंने राम गोपाल बजाज के निर्देशन में ‘चल डमरू बाजे’ किया, जिसे काफी शोहरत मिली. मैंने लंदन में एक नाटक ‘शिप आफ सैंड’ किया था, जिसे हमने एटनबरा फेस्टिवल में परफार्म कर जबरदस्त शोहरत बटोरी. मैं अभी भी किसी न किसी रूप में थिएटर से जुड़ा रहता हॅूं. मैं कभी कभी एनएसडी में पढ़ाने जाता हूं.

मुंबई में ‘ड्रामा स्कूल आफ मुंबई ’ है. जो कि आठ वर्षों से चल रहा है. पहले मैं इसे विकसित करने के मदद किया करता था.अब मैं इस स्कूल के बोर्ड आफ डायरेक्टर में हॅूं.यह कैसे आगे ब-सजय़े इस पर काम करता रहता हॅूं.मतलब मैं खुद को किसी न किसी रूप में थिएटर से जोड़कर रखने का प्रयास करता रहता हॅूं. मैंने थिएटर को अलविदा नही कहा है.

आप लंदन व यूरोप में काम कर रहे थे,तो फिर भारत वापस आने की क्या वजह रही?

इस पर मैंने काफी विचार किया. मेरी समझ में आया कि जिस तरह के किरदार निभाने के और जिस तरह का विविधतापूर्ण काम करने का अवसर मु-हजये भारत में मिलेगा, वह मुझे लंदन या यूरोप में नहीं मिल सकता. अगर आप हॉलीवुड या विदेशी फिल्मों की बात करें, तो इन फिल्मों में एशियन कलाकारों को लेकर एक सोच बनी हुई है,जो कि धीरे धीरे टूट रही है,पर अभी तक टूटी नहीं है. मुझे भारतीय फिल्मों में जिस तरह के विविधतापूर्ण किरदार निभाने के अवसर मिल रहे हैं या आगे भी मिल सकते हैं, वह वहां संभव नहीं था. मुझे पैसे की बजाय कला व काम पर खुद को फोकश करना था. मैं महज यह नहीं सुनना चाहता था कि तुशार लंदन में रहता है.

लंदन से वापस मुंबई, भारत आने के बाद किस तरह का संघर्ष रहा?

लंदन से वापस मैं दिल्ली आया था.दिल्ली में कुछ समय तक मैने एनएसडी में प-सजय़ाया.उसके बाद मैंने मुंबई फिल्म नगरी की तरफ रूख किया. यहां पहुंचने के बाद भी मैंने इंतजार किया. कुछ भी काम आया और उसे स्वीकार कर लो, की नीति नहीं अपनायी. मुझे बिना संघर्ष किए एक अमरीकन निर्माता की फिल्म ‘बियांड’ मिली,जो कि कांस इंटरनेशनल फेस्टिवल सहित कई फेस्टिवल में सराही गयी. यह 2015-2016 की बात है.

रोम के फेस्टिवल में मु-हजये इस फिल्म के लिए पुरस्कार मिला.तो दूसरी तरफ मआॅडीषन दे रहा था. मैं पहले कहानी सुनता था,कहानी पसंद न आने पर मना करता था. मेरा मानना है कि कहानी पढ़कर यदि आप खुद खुश नहीं होंगे, तो अपने अभिनय से दूसरों को भी खुश नहीं कर सकते.

ऑडीशन से ही ‘छिछोरे’ मिली थी. अब ‘छिछोरे’ और ‘आश्रम’ के बाद काफी सचेत होकर फिल्में चुन रहा हूं. ‘आश्रम’ के बाद मेरे पास तीन फिल्में आयी और तीनों बहुत ही अलग तरह की फिल्में हैं.मुद्दा सिर्फ इतना रहा कि जब तक मैं खुद कुछ नया करने के लिए अपने आपकों ‘पुश’ नहीं करुंगा, तब तक नया कुछ नहीं होगा. इंडस्ट्री तो आपको वही पुराना थमाते रहेगी.

2015 से ‘छिछोरे’ तक संघर्ष रहा.पर मैं बेकार नहीं था.मैं एक नाटक स्कूल में पढ़ा रहा था.कुछ नाटक किए.कुछ नाटकों का निर्देषन भी किया. मैं अभी भी अपनी तरफ से कुछ न कुछ करता रहता हॅूं. पर आप यह मानते हैं कि बॉलीवुड में आप पहला जो किरदार निभाते हैं,वह आपकी छाप बन जाती है.ऐसे में ‘छिछोरे’ में दोस्त का किरदार निभाना..?

यह कास्र्टिग डायरेक्टर व फिल्म के निर्देशक की वजह से हुआ. क्योंकि जब मैंने इसका ऑडीशन दिया था, तो मैंने उनसे कहा था कि मुझे कहानी पढ़नी है. उस वक्त मैं दो सप्ताह के लिए सिक्किम में एनएसडी की तरफ से एक्टिंग पढ़ाने गया था.

फिल्म के निर्देशक ने मुझे वहां पर स्क्रिप्ट भेज दी थी.मैने स्क्रिप्ट पढ़कर समझा कि यह दोस्त का किरदार नहीं है.इसकी भी अपनी कहानी है. निर्देशक ने भी मुझसे कहा था कि यह फिल्म छह लड़कों पर है.इस किरदार की अपनी अलग यात्रा है. इसलिए लोग इससे रिलेट करेंगे.यह सोच गलत है कि फिल्म में सिर्फ हीरो ही नजर आता है.अगर आप अच्छा काम करेंगे,तो छोटे किरदार में भी अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.कहानी या पटकथा में आपके किरदार के चलते कुछ बदलाव आ रहा है,तो आपका किरदार महत्वपूर्ण हो जाता है.

‘‘आश्रम’’ में सत्ती का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ. दूसरे किरदार आगे बढ़े पर सत्ती का किरदार आगे नहीं बढ़ा.क्या आपका निर्णय था कि इससे आगे नहीं करना है?

जब मैंने ‘आश्रम’में सत्ती का किरदार निभाना स्वीकार किया था, तब मुझे पता था कि मेरा किरदार कहां तक जाएगा. मुझे पता था कि सत्ती की मौत कब होगी. उसकी मौत का बहुत बड़ा कारण था. किरदार का जो ग्राफ होता है कि वह कहां से कहां

तक गया, वही दर्शकों पर छाप छोड़ता है. कई किरदार होते हैं,जो कि वेब सीरीज या सीरियल में चलते रहते हैं,पर उनके साथ दर्शक का जुड़ाव नहीं होता है.आश्रम

की पटकथा पढ़कर मैं बहुत एक्साइटेड हो गया था. आपको भी पता है कि पहले दो सीजन एक साथ फिल्माए गए थे.सत्ती के साथ जो भी घटनाएं होती हैं,उन्हें परदे पर अभिनय से साकार करना आसान नहीं है.मेरे लिए यही चुनौती थी कि मेरे किरदार को देखकर लोग खुद को जुड़ा हुआ पाएं, न कि उस पर हॅंसे.

सत्ती के किरदार को निभाने के लिए आपको अपनी तरफ से किस तरह की तैयारियां करनी पड़ी थीं?

जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि मैंने वह तकनिक सीखी है कि अपनी स्वतः की मनः स्थिति और हम जो कुछ बाहर दिखा रहे हैं,उसे सम-हजय सके.देखिए मैं तो उत्तर भारत से हूं,फिर भी सत्ती के किरदार को निभाने के लिए मैंने सबसे पहले हरियाणवी भाषा पर काम किया.इसके लिए मैंने बाकायदा कोचिंग ली.मैं यह नहीं चाहता था कि देखने वाले को अहसास हो कि सत्ती हरियाणा से नही है. दूसरी बात मैं हमेशा यह याद रखता हॅंू कि यह सीन मेरा है. मगर यदि मेरा सीन नही है, तो भी उसे कहीं न कहीं मैं सपोर्ट कर रहा हॅूं. इसलिए मैं स्क्रिप्ट को एक नहीं कई बार पढ़ता हॅूं. यदि आप हर सीन को अपना सीन समझेंगे, तो सब कुछ बेकार हो जाएगा.‘आश्रम’ में सत्ती बहुत ही ज्यादा प्रोमीनेंट किरदार है और नहीं भी है.तो मेरी यह अप्रोच है कि किस सीन में मैं अपनी तरफ से कितना इफर्ट डालूं.

हकीकत में तैयारी करना आवष्यक था. मुझे आश्रमके चलते अपने उपर काफी काम करने का अवसर मिला.फिर रीयल लोकेशन पर शूटिंग करने के अपने फायदे होते हैं.

इसी तरह मैने आने वाली फिल्म ‘‘टीटू अंबानी’’ में भी अपनी तरफ से कुछ इनपुट डाले हैं.

फिल्म ‘‘टीटू अंबानी’’ से जुड़ने का फैसला किस आधार पर किया?

-देखिए, मेरे पास कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया था कि एक फिल्मकार मुझे अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं.मैने कहा कि पहले स्क्रिप्ट भेज दीजिए. पसंद अएगी, तो करुंगा.उसने कहा कि निर्देषक खुद मिलकर सुनाना चाहते हैं. मैने कहा कि ठीक है. फिर निर्देशक रोहित राज गोयल हमसे मिले. हमने कहानी सुनी.मैने कहा कि आपने जो सुनाया,वह काफी रोचक लग रहा है. मगर आप मुझे स्क्रिप्ट दे दें,  मैं इसे एक बार पढ़ना चाहॅूंगा. पढ़ने पर ही सब कुछ सही ढंग से समझ में आता है.

मैंने घर पर पटकथा पढ़ा. रात भर सोचा तो समझ में आया कि मुझे इसमें कलाकार के तौर पर बहुत कुछ करने का अवसर मिलेगा. दूसरे दिन मैने रोहित को बता दिया कि मैं इसे करने में रूचि रखता हॅूं. धीरे धीरे सह कलाकारों के नाम पता चलने लगे, तो मेरा एक्साइटमेंट बढ़ने लगा.

आपके अनुसार फिल्म ‘‘टीटू अंबानी’’ किस तरह की फिल्म है?

यह टीटू की कहानी है, जिसे अंबानी बनना है. उसके लिए अंबानी का मतलब सफलता और ऐसी सफलता की हर कोई उसकी बात माने.पर उसे नही पता कि बनना कैसे है? वह समझना चाहता है कि सफलता, खुशी व जिम्मेदारी के क्या मायने हैं. सफलता सिर्फ पैसा कमाना नही है.जिम्मेदारी तो एक ब्वॉय के मैन बनने की बात है.यही टूटी की कहानी है.फिल्म शुरू होने पर टीटू एक लड़का है और जब फिल्म खत्म होती है,तो टीटू एक आदमी बन चुका होता है.उसे सफलता मिलती है,पर उसके लिए सफलता के मायने बदल चुके होेते हैं.यह एक प्रेरणादायक कहानी है.

फिल्म टीटू अंबानीमें टीटू के साथ उसकी पत्नी मौसमी है.ऐसे में पति व पत्नी के बीच जो कुछ खोनेे व पाने की कश्मकश होती है, आपसी प्रतिस्पर्धा होती है.वह इस फिल्म में कैसे है?

यह आधुनिक युवा दंपति की कहानी है, जहां लड़का व लड़की एक दूसरे पर निर्भर हैं भी और नहीं भी है.पहले मर्द नौकरी करता था और लड़की घर संभालती थी.मगर अब दोनों यह काम करते हैं. अब पूरे विश्व में जिम्मेदारी के मायने बदल गए हैं.अब महिला को संभालना मर्द की जिम्मेदारी नहीं रही.लेकिनॉ वर्तमान समय में पति व पत्नी के बीच जो कश्मकश आ रही है,उसे एकदम यथार्थ के धरातल पर यह फिल्म पेश करती है.इसके अलावा इस फिल्म में शादी के बाद लड़की की अपने माता पिता के प्रति जिम्मेदारी खत्म नही होती.इसमें सवाल उठाया गया है कि क्या शादी के बाद पत्नी की जिम्मेदारी सिर्फ पति का साथ देना ही होता है.यह सारी बातें भी टीटू की सफलता के साथ जुड़ती हैं और उसे एक नई दिशा में ले जाती है और उसे समझाती है कि सफलता को पूरे परिवार के साथ अहसास करना कितना आवश्यक है. खुशी और संतुलन साथ में रहने और साथ में पार करने में ही है.

आप जब दूसरे कलाकारों को अभिनय पढ़ाते हैं और जब आप खुद अभिनय करते हैं, तो कहां आपको संतुलन नवजयट मिलती है?

अभिनय ऐसी स्किल है, जिसे करते हुए आप खुद को समझते है. हम समझाते हैं, तब भी हम कुछ न कुछ सीखते हैं.जब हम बतौर शिक्षक, कलाकार को कुछ करने का टाक्स देते हैं,उस वक्त उन्हे ऑब्जर्व करते हुए भी हम सीखते हैं. कलाकार के तौर हमें सदैव देने और दूसरों से ग्रहण करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Anupamaa: पाखी के हंगामे के बाद अनुज-अनुपमा पहुंचे जंगल, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुज-अनुपमा आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. शो में इन दिनों  दिखाया जा रहा है कि पाखी ने शाह हाउस में खूब हंगामा किया है. उसने वनराज-काव्या और अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर सवाल किये है. इसी बीच अनुज- अनुपमा जंगल पहुंच गये हैं. आइए बताते है, क्या है पूरा मामला.

पाखी के सवाल ने शाह परिवार को हिलाकर रख दिया है. हालांकि अनुपमा को इससे फर्क नहीं पड़ता और वह घर का ड्रामा छोड़कर अनुज के साथ रोमांस करने निकल गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुज अनुपमा के साथ मान डे मना रही है. रुपाली गांगुली ने सेशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. फैंस को अनुज और अनुपमा का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE REAL SHOPPING (@anupma.maa)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी सभी के सामने वनराज के साथ-साथ अनुपमा, समर और पारितोष  के लव-अफेयर को लेकर खूब ताना मारेगी. ऐसे में पारितोष उसे समझाएगा और साफ-साफ कहेगा कि मिडिल क्लास फैमिली में लोगों के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं होते है. पाखी कहेगी कि वह खुद अपनी गर्लफ्रेंड किंजल के साथ भागकर शादी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE REAL SHOPPING (@anupma.maa)

 

तो दूसरी तरफ राखी दवे आकर कहेगी कि उसने अपने परिवार के लोगों की असलियत सामने लाने की हिम्मत दिखाई. ऐसे में किंजल का गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.

वह राखी दवे को घर से जाने के लिए कहेगी. किंजल की हालत देखकर राखी दवे तुरंत वहां से निकल जाएगी. तो दूसरी ओर अधिक पाखी को फोन करके कहेगा कि अपनी जिंदगी के फैसले लेने का हक उसे है और ऐसे में वह पीछे ना हटे.

निष्क्रियता की हद पार

जनता को सरकार से न न्याय मिलता है न सही शासन. जनता हायहाय करती रहती है. वहीं यह नहीं सोचिए कि आज सरकारी कर्मचारी खुद अपनी सरकार के निकम्मेपन से परेशान नहीं हैं. दिल्ली में इंडिया गेट के निकट वरिष्ठ सरकारी अफसरों की एक कालोनी है- पंडारा रोड कालोनी. इस के निर्माण में कालोनी वालों को छोटी मार्केट देने के लिए एक पंडारा रोड मार्केट बनाई गई थी जिस में 10-15 दुकानें हैं. अब इन दुकानों में पंडारा रोड कालोनी वालों के लिए ग्रोसरी की दुकानों की जगह भव्य रैस्ट्रों खुल गए हैं जो काफी किफायती दामों पर मिर्चमसालेदार खाना परोसने के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं.

इसी कालोनी से सटा एक पब्लिक स्कूल है. शायद यह जगह नियत की गई होगी कि यहां कालोनी में रहने वालों के बच्चे आया करेंगे. लेकिन आज नेबरहुड स्कूल की तरह यहां पर दूरदूर से विद्यार्थी आते हैं क्योंकि यह दिल्ली का नामी स्कूल है.

अब इस कालोनी के निवासी गुहार लगा रहे हैं कि मार्केट और स्कूल में आने वाले लोगों की गाडिय़ों व भीड़ से न उन्हें दिन में चैन है न रात को. दिनभर कालोनी की गलियों में बच्चों को लेने आई गाडिय़ां ड्राइवरों के साथ खड़ी रहती हैं और देररात तक रैस्ट्रां चलते रहते हैं जहां शराब भी परोसी जाती है तो हंगामे भी होते हैं.

ऊंचे पदों पर बैठे अफसर कुछ नहीं कर पाते. देश की सरकार का कोई अफसर ऐसा न होगा जो कभी न कभी इस कालोनी के छोटेबड़े मकानों में न रहा हो और उस ने स्कूल और मार्केट को न झेला हो. पर कुछ करने की बात होती है तो सब ढीले पड़ जाते हैं.

यह स्कूल सिर्फ कालोनी वालों के लिए क्यों नहीं रहा और यह मार्केट सिर्फ कालोनी वालों के लिए क्यों नहीं रही, इस का जवाब सरकारी अफसर भी नहीं दे सकते क्योंकि उन्हीं के पुराने भाईबंधुओं ने किसी जमाने में ढील दी होगी कि इन जगहों का इस्तेमाल दूसरे कामों में किया जा सकता है.

जो सरकारी अफसर अपने इर्दगिर्द की बातों का ध्यान नहीं रख सकते उन से हम अपेक्षा करते हैं कि वे देश को ढंग से चला रहे होंगे. यह कालोनी आईएएस अफसरों के लिए है जो खुद को देश का स्टील फ्रेम कहते हैं पर यह असल में गला हुआ वह फ्रेम है जिस पर जंग लगी स्टील की परते हैं जो उखड़ रही हैं. यह फ्रेम जनता पर जुल्म होते देख सकता है, जुल्म कर सकता है, जनता को न्याय नहीं दिला सकता क्योंकि यह तो अपने घरों के आसपास का इलाका भी सुरक्षित नहीं रख सकता.

देश के राज्यों की राजधानियों में सरकारी कालोनियों का यही हाल है चाहे वे मंत्रियों की हों, विधायकों की हों, जजों की हों, अफसरों की हों या क्लास फोर कर्मचारियों की. दरअसल निकम्मेपन की संस्कृति हमारी रगरग में भरी है.

झटका: निशा के दरवाजे पर कौन था?

संगीता का हाथ पकड़ कर अजीब से अंदाज में मुसकरा रही अंजलि बहुमंजिली इमारत में प्रवेश कर गई. अपने फ्लैट का दरवाजा निशा ने खोला था. उस के बेहद सुंदर, मुसकराते चेहरे पर दृष्टि डालते ही संगीता के मन को तेज धक्का लगा.

झटका- भाग 1: निशा के दरवाजे पर कौन था?

विवेक को औफिस के लिए निकले 2 मिनट भी नहीं हुए थे कि मोबाइल की घंटी बज उठी. उस की पत्नी संगीता ने बड़े थकेहारे अंदाज में फोन उठाया.

उस की ‘हैलो’ के जवाब में किसी स्त्री ने तेजतर्रार आवाज में कहा, ‘‘विवेक है क्या? फोन नहीं उठा रहा.’’

‘‘आप कौन बोल रही हैं?’’ उस स्त्री की चुभती आवाज ने संगीता की उदासी को चीर कर उस की आवाज में नापसंदगी के भाव पैदा किए.

‘‘तुम संगीता हो न?’’

‘‘हां, और आप?’’

‘‘मोटी भैंस, ज्यादा पूछताछ करने की आदत बंद कर,’’ उस स्त्री ने उसे डांट दिया.

‘‘इस तरह बदतमीजी से मेरे साथ बात करने का तुम्हें क्या अधिकार है?’’ मारे गुस्से के संगीता की आवाज कांप उठी.

‘‘मुझे अधिकार प्राप्त हैं क्योंकि मैं विवेक के दिल की रानी हूं,’’ वह किलसाने वाले अंदाज में हंसी.

‘‘शटअप,’’ संगीता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

‘‘यू शटअप, मोटो,’’ एक बार वह फिर दिल जलाती हंसी हंसी और फिर फोन काट दिया.

‘‘बेवकूफ, पागल औरत,’’ बहुत परेशान और गुस्से में नजर आ रही संगीता ने जोर की आवाज के साथ फोन साइड में रखा.

‘‘भाभी, किस से झगड़ा कर रही हो?’’ संगीता की ननद अंजलि ने पीछे से सवाल पूछा, तो संगीता की आंखों में एकाएक आंसू उमड़ आए.

अंजलि ने संगीता को कंधों से पकड़ा, तो वह अपने ऊपर से पूरा नियंत्रण खो रोने लगी.

उसे सोफे पर बिठाने के बाद अंजलि उस के लिए पानी लाई. संगीता का रोना सुन कर उस के सासससुर भी बैठक में आ पहुंचे.

वे सब बड़ी मुश्किल से संगीता को चुप करा पाए. बारबार अटकते हुए फिर संगीता ने उन्हें फोन पर उस बददिमाग स्त्री से हुए वार्त्तालाप का ब्योरा दिया.

‘‘अगर विवेक ने इस औरत के साथ कोई गलत चक्कर चला रखा होगा, तो मैं अपनी जान दे दूंगी,’’ संगीता फिर से रोंआसी हो उठी.

‘‘मेरा बेटा ऐसी गलत हरकत नहीं कर सकता,’’ विवेक की मां आरती ने अपने बेटे के प्रति विश्वास व्यक्त किया.

‘‘भाभी, बिना सुबूत ऐसी बातों पर विश्वास कर अपने को परेशान मत करो,’’ अंजलि ने कोमल स्वर में उसे सलाह दी.

‘‘उस गधे ने अगर कोई ऐसी गलत हरकत करने की मूर्खता की, तो मैं लूंगा उस की खबर,’’ उस के ससुर कैलाशजी फौरन अपनी बहू के पक्ष में हो गए.

‘‘पापा, बिना आग के धुआं नहीं होता. वह लडक़ी बड़े कौन्फिडैंस से खुद को उन की प्रेमिका बता रही थी.’’

‘‘संगीता बेटा, तुम रोओ मत. हम जांच करेंगे पूरे मामले की.’’

‘‘मैं समय की मारी औरत हूं. पहले मैं ने अपना बच्चा खो दिया और अब उन्हें भी किसी ने मुझ से छीन लिया है,’’ इस बार संगीता अपनी सास की छाती से लगकर सुबकने लगी.

काफी समय लगा उन तीनों को उसे समझानेबुझाने में. फिर संगीता की कुछ देर को आंख लग गई और वे तीनों धीमी आवाज में इस नई समस्या पर विचारविमर्श करने लगे.

पिछले 2 महीनों से संगीता की बिगड़ी मानसिक स्थिति उन सभी के लिए चिंता का कारण बनी हुर्ई थी.

करीब 6 महीने तक गर्भवती रहने के बाद संगीता ने अपने बच्चे को खो दिया था. काफी कोशिशों के बावजूद डाक्टर गर्भपात होने को रोक नहीं पाए थे. कोविड की वजह से डाक्टर के पास न जाने के कारण उस ने कुछ लापरवाही भी बरती थी. 2 महीने भी पूरे नहीं हुए थे, उस ने तब ही विवाहित जीवन के आरंभिक समय को मौजमस्ती का हवाला दे कर गर्भपात कराने की इच्छा जताई थी. वह इतनी जल्दी मां नहीं बनना चाहती थी.

विवेक ने फौरन उस की इच्छा का जबरदस्त विरोध किया. दोनों के बीच इस विषय पर काफी तकरार भी हुई.

विवेक और उस के मातापिता दकियानूसी किस्म के थे और अभी भी गंडों/धागों में भरोसा रखते थे. वे बाबा की कृपा मानते थे उस बच्चे को. बड़े अनमन से अंदाज में संगीता बच्चे को अपनी कोख में रखने को तैयार हुई. शायद ज्यादा खुश न होने से उस की तबीयत कुछ ज्यादा ही ढीली रहती. उस की एक्सपोर्ट कंपनी की नौकरी भी छूट गई इस वजह से.

डाक्टर की देखभाल के बावजूद जब गर्भपात हो गया, तो संगीता जबरदस्त अपराधबोध और गहरी उदासी का शिकार हो गई.

‘मैं ने अपने बच्चे को जन्म देने से पहले ही अस्वीकार कर दिया, पहाड़ी वाले बाबा ने मुझे इसी बात की सजा दी है. अच्छी औरत नहीं हूं…’ ऐसी बातें मुंह से बारबार निकाल कर संगीता गहरे डिप्रैशन का शिकार हो गई. उन का परिवार हमेशा से गांव में रहा था और वहीं का रहनसहन अब भी अपनाए हुए था.

किसी के समझाने का उस पर कोई असर नहीं हुआ. रोने या मौन आंसू बहाने के अलावा वह कुछ न करती. दोबारा से नौकरी शुरू करने में उस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखार्ई थी. घर में पैसे की थोड़ी दिक्कत भी हो गई थी.

वह खाना तो बेमन से खाती, पर उस की खुराक बढ़ गई. इस कारण उस का वजन तेजी से बढ़ा.

फोन पर उस स्त्री ने उसे ‘मोटी भैंस’ कहा, तो ये शब्द संगीता के दिल को तेज धक्का लगा गए.

नींद टूटने के बाद वह यंत्रचलित सी उठी और रसोई के पास लगे शीशे के सामने जा खड़ी हुई.

काफी लंबे समय के बाद उस दिन संगीता ने खुद को ध्यान से देखा. सचमुच ही उस का शरीर फूल कर बेडौल हो गया था. चेहरे का नूर पूरी तरह गायब था. आंखों के नीचे काले निशान भयानक से लग रहे थे. वह जानती थी कि उस की मां/दादियां इसी तरह की लगती थीं क्योंकि वे धूप में रहती थीं और गांव की गपों में  समय काटा करती थीं.

अपनी बदहाली देख कर एक बार उसे धक्का लगा, पर फिर उदासी के बादलों में घिर कर वह आंसू बहाने लगी.

‘‘मुझे जीना नहीं चाहिए… जिंदगी बहुत भारी बोझ बन गई है मेरे लिए,’’ ऐसा निराशाजनक, खतरनाक विचार पहली बार उस के मन में उठा और वह अपनी बेबसी पर रो पड़ी.

उस शाम विवेक की फैक्ट्री से लौटते ही शामत आ गई. अपने मातापिता व बहन के हाथों उसे गहन पूछताछ का शिकार बनना पड़ा. वे तीनों गुस्से में थे और बिना किसी ठोस सुबूत के ही उसे अवैध प्रेमसंबंध स्थापित करने का दोषी मान रहे थे.

आखिरकार वह बुरी तरह से चिढ़ कर चिल्ला उठा, ‘‘बेकार में मेरे पीछे मत पड़ो. मेरा किसी औरत से कोई गलत संबंध नहीं  है. मेरी चिता किसी को नहीं है, पर इस कारण मैं अपने चरित्र पर धब्बा नहीं लगा रहा हूं.’’ आखिरी वाक्य बोलते हुए विवेक ने संगीता को गुस्से से घूरा और फिर पैर पटकता शयनकक्ष में चला गया.

उस के यों फट पडऩे के कारण संगीता अचानक अपने को समय की मारी समझने लगी. उसे एहसास हुआ कि सचमुच वह अपने मर्द का ख़याल न रखने की दोषी थी. अपना मोटा शरीर इस पल उसे खुद को बड़ा खराब और शर्मिंदगी पैदा करने वाला लगा.

आरती और कैलाशजी ने अपने बेटे को निर्दोष मान लिया और कुछ देर संगीता को समझा कर अपने कमरे में चले गए.

रात में सोने के समय तक विवेक का मूड खराब बना रहा. अपने को असुरक्षित व परेशान महसूस कर रही संगीता उस से लिपट कर लेटी, पर उस ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त न की.

‘‘आप मुझ से नाराज हो?’’ अपनी उपेक्षा से दुखी हो कर संगीता ने सवाल पूछा.

विवेक ने कोई जवाब नहीं दिया, तो संगीता ने फिर से अपना सवाल दोहराया.

‘‘मैं नाराज क्यों नहीं होऊंगा?’’ विवेक एकदम से चिड़ उठा, ‘‘सब घरवालों को मेरे पीछे पड़ा कर तुम्हें क्या मिला?’’

‘‘उस औरत की बातें सुन कर मैं बहुत परेशान हो गई थी,’’ संगीता ने सफाई दी.

‘‘कोई औरत तुम से फोन पर क्या कहती है, उस के लिए मैं जिम्मेदार नहीं.’’

‘‘मुझ से गलती हो गई,’’ संगीता रोंआसी हो गई.

‘‘तुम अपनेआप को संभालो, संगीता. बड़े ढीलेढाले अंदाज में जिंदगी जी रही हो तुम. अगर जल्दी अपने में बदलाव नहीं लाईं, तो बीमार पड़ जाओगी एक दिन.’’

विवेक की आंखों में अपने लिए गहरी चिंता के भाव देख कर संगीता के मन ने अजीब सी शांति महसूस की.

‘‘आप गुस्सा थूक दो, प्लीज,’’ संगीता उस की आंखों में झांकते हुए सहमे से अंदाज में मुसकराई.

विवेक ने उसे प्यार के साथ अपनी छाती से लगा लिया. मन ही मन अपनी जिंदगी को फिर से सही राह पर लाने का संकल्प ले कर संगीता जल्दी ही गहरी नींद में खो गई.

सचमुच अगले दिन से ही संगीता अपनी दिनचर्या में बदलाव लाई. वह जल्दी उठी. विवेक के लिए नाश्ता भी उसी ने तैयार किया. जल्दी नहा कर तैयार भी हुई. आदत न होने के कारण थक गई, पर फिर भी उस ने कुछ देर व्यायाम किया.

उस के इन प्रयासों को उस के सास, ससुर व अंजलि ने नोट भी किया.

संगीता खुद को काफी एनर्जी से भरा व खुश महसूस कर रही थी. लेकिन फिर उसी औरत का फोन दोपहर को आया और वह फिर से तनावग्रस्त हो गई.

‘‘तुम विवेक को आजाद कर दो, संगीता,’’ उसी स्त्री ने बिना भूमिका बांधे अपनी मांग उसे बता दी.

‘‘क्यों?’’ अपने गुस्से को काबू में रखते हुए संगीता ने एक शब्द का सवाल पूछा.

‘‘क्योंकि वह मेरे साथ खुश रहेगा.’’

‘‘तुम्हें यह गलतफहमी क्यों है कि वह मेरे साथ खुश नहीं है?’’

‘‘यह विवेक ही मुझ से रोज कहता है, मैडम. तुम उस की जिंदगी में ऐसा बोझ बन गई हो जिसे वह आगे बिलकुल नहीं ढोना चाहता.’’

‘‘कहां मिलती हो तुम उस से? कौन हो तुम?’’

पहले वह स्त्री खुल कर हंसी और फिर व्यंग्यभरे लहजे में बोली, ‘‘मोटो, मेरे बारे में पूछताछ न ही करो, तो बेहतर होगा. जिस दिन मैं तुम्हारे सामने आ गई, उस दिन शर्म के मारे जमीन में गड़ जाओगी तुम मेरी शानदार पर्सनैलिटी देख कर.’’

“पर्सनैलिटी का तो मुझे पता नहीं, पर तुम्हारे घटियापन के बारे में अंदाजा लगाना मेरे लिए मुश्किल नहीं है.”

संगीता का चुभता स्वर उस स्त्री को क्रोधित कर गया, ‘‘मेरे चालचलन पर उंगली मत उठाओ क्योंकि विवेक मुझे तुम से हजार गुणा ज्यादा चाहता है.’’

‘‘पागल औरत, ऐसे बेकार के सपने देखना बंद कर दो.’’

‘‘मोटी भैंस, सचाई का सामना करो और मेरे विवेक को आजाद कर दो.’’

‘‘विवेक का तुम से कोई संबंध नहीं है.’’

‘‘अच्छा,’’ वह गुस्से से भरी आवाज में बोली, ‘‘उस का मुझ से क्या संबंध है, इस की खबर आज शाम उस के कपड़ों से आ रही मेरे बदन की महक तुम्हें देगी.’’

सैलाब से पहले: क्या विनय दोषी साबित हुआ?

पूर्व कथा

अंधेरे कमरे में बैठे विनय को देख कर इंदु उस के पास आती है तो वह पुरू के बारे में पूछता है और इंदु से पुरू को साथ ले कर पुलिस स्टेशन जाने को कहता है.

इंदु के जाने पर विनय अतीत की यादों में खो जाता है कि पुरू और अरविंद की शादी के दिन सभी कितने खुश थे उन की जोड़ी को देख कर. इंदु ने लाख समझाया था कि लड़के वालों के बारे में तहकीकात तो कर लो पर विनय ने किसी की एक न चलने दी थी.

शादी के 4 दिन बाद पुरू के मायके आने पर इंदु उस के चेहरे की उदासी को भांप जाती है परंतु पूछने पर वह पुरू को कुछ नहीं बताती. विनय और इंदु को पुरू के मां बनने की खुशखबरी मिलती है. एक दिन पुरू के अकेले मायके आने पर सभी अरविंद के बारे में पूछते हैं तो वह कहती है कि ससुराल वाले उसे दहेज न लाने के लिए सताते हैं इसीलिए वह ससुराल छोड़ कर आई है. उस की बातें सुन कर सभी परेशान हो जाते हैं और विनय दुविधा में पड़ जाता है.

बहन को रोते देख वरुण पुलिस स्टेशन चलने को कहता तो विनय उन्हें समझाने का प्रयास करता है. अब आगे पढि़ए…

‘पापा, दीदी की हालत देखने के बाद भी आप को उन लोगों से बात करने की पड़ी है,’ वरुण उत्तेजित हो उठा, ‘अब तो उन लोगों से सीधे अदालत में ही बात होगी.’

आखिर इंदु और वरुण के आगे विनय को हथियार डाल देने पड़े. केदार भी शहर से बाहर था वरना उस से विचारविमर्श किया जा सकता था. आखिर वही हुआ जो न चाहते हुए भी करने के लिए विनय विवश थे.

पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई. विनय, वरुण और इंदु के बयान… फिर पुरुष्णी के बयान के बाद तुरंत ही दीनानाथ, सुभद्रा और अरविंद सलाखों के पीछे पहुंच गए. मिलिंद अपने कालिज टूर पर बाहर गया हुआ था. घर में दूसरा कोई था ही नहीं, जो तुरंत उन लोगों के पक्ष में साथ देने अथवा सहायता के लिए खड़ा होता. रिश्तेदारी में बात फैलते देर ही कितनी लगती है. कौन दीनानाथजी के साथ खड़ा हुआ है कौन नहीं, अब विनय और इंदु को चिंता भी क्यों करनी थी?

‘इंस्पेक्टर साहब…इन की अच्छी खातिरदारी करिएगा,’ वरुण ने नथुने फुला कर जोश में कहा.

पुरू गर्भावस्था का सफर तय कर रही थी…इस अवस्था में भी पति ने…सोच कर इंस्पेक्टर ने अरविंद को खूब फटकारा था. अरविंद खामोश था… वरुण को गहरी निगाहों से ताकते हुए वह यों ही स्तब्ध खड़ा रहा.

सारे दृश्य चलचित्र की भांति दिमाग में घूम रहे थे कि इंदु की आवाज ने चौंका दिया.

सुबह 5 बजे इंदु नियमानुसार नहाधो कर स्नानघर से बाहर निकली तो विनय के कमरे से आहट पा कर वहां आ गई.

‘‘क्या…आप रातभर सोए नहीं. यों ही आरामकुरसी पर बैठेबैठे रात काट दी आप ने.’’

‘‘नहीं इंदु, कैसे सोता मैं…अपराधी को सजा मिले बिना अब सो भी नहीं सकूंगा…’’ विनय ने गहरी सांस खींचते हुए कहा, ‘‘नहाधो ली हो तो एक कप चाय बना दो. तुम से कुछ जरूरी बातें करनी हैं. और हां, पुरू और वरुण को भी जगा दो. चाहता हूं जो भी बात है एकसाथ मिलबैठ कर की जाए.’’

असमंजस के भाव क्षण भर के लिए इंदु के चेहरे पर उभरे कि ऐसी कौन सी बात होगी. फिर कुछ सोचती हुई वह रसोईघर में चली गई. कुछ ही देर बाद इंदु, पुरू और वरुण तीनों विनय के सामने बैठे हुए थे. व्यग्रता तथा चिंता के मिश्रित भाव उन के चेहरे पर आजा रहे थे…उन से अधिक उलझन विनय के चेहरे पर दिखाई दे रही थी. खुद को कुछ संयत करते हुए विनय बोले, ‘‘चाहे सौ अपराधी छूट जाएं पर एक बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए, यह तो मानते हो न तुम लोग.’’

तीनों ही अचंभित से एकदूसरे को देखने लगे…आखिर विनय कहना क्या चाहते हैं.

‘‘बोलो, हां या नहीं?’’ विनय का कड़क स्वर पुन: उभरा.

‘‘हां,’’ तीनों ने समवेत स्वर में उत्तर दिया.

‘‘तो आज हमें पुलिस थाने में चल कर दीनानाथजी, सुभद्रा और अरविंद तीनों के खिलाफ दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट वापस लेनी है.’’

वरुण लगभग चिल्ला कर बोला, ‘‘पापा, आप होश में तो हैं.’’

‘‘1 मिनट वरुण, अभी मेरी बात पूरी नहीं हुई है.’’

विनय ने कठोरता से कहा तो वरुण शांत हो कर बैठ गया.

‘‘बेगुनाह होने के बावजूद 4 दिन तक जेल में बंद रह कर जो जिल्लत व अपमान उन तीनों ने सहा है उस की भरपाई तो हम चार जन्मों में भी नहीं कर पाएंगे पर हमारी वजह से उन की प्रतिष्ठा पर जो बदनुमा दाग लग चुका है उसे धुंधलाने के लिए जितने भी संभावित उपाय हैं…हमें करने ही होंगे.’’

क्षण भर की चुप्पी के बाद विनय फिर बोल उठे, ‘‘वास्तविक अपराधी को सजा अवश्य मिलनी चाहिए ऐसा मेरा मानना है. अब सजा क्या हो  यह पुरुष्णी तय करेगी क्योंकि पूरा मामला उसी से जुड़ा हुआ है,’’ कहते हुए विनय ने एक गहरी दृष्टि पुरुष्णी पर डाली जो यह सब सुन कर पत्ते की तरह कांपते हुए कातर निगाहों से देख रही थी.

‘‘इंदु, यह लो और पढ़ो,’’ कहते हुए विनय ने एक परचा इंदु की ओर बढ़ाया. आश्चर्य और उत्सुकता से वरुण भी मां के नजदीक खिसक आया व इंदु के साथसाथ परचे पर लिखा हुआ ध्यान से पढ़ने लगा. पर पुरू मूर्तवत बैठी रही क्योंकि उसे जरूरत ही क्या थी वह पढ़ने की. वह परचा तो उसी का लिखा हुआ था जो उस ने अपने प्रेमी अक्षय को लिखा था पर उस तक पहुंचा नहीं पाई थी.

‘‘प्रिय अक्षय, तुम ने जीवन भर वफा निभाने का वादा मांगा है न. यों 2 हिस्सों में बंट कर जीना मेरे लिए दूभर होता जा रहा है. अरविंद से छुटकारा पाए बिना मैं पूर्णरूपेण तुम्हारी कभी नहीं हो पाऊंगी. अरविंद से तलाक पाने और तुम्हारा जीवन भर का साथ पाने का बस, यही एक रास्ता मुझे दिखाई दे रहा है. पता नहीं तुम इस बात से क्यों असहमत हो…पर अब मैं बिलकुल चुप बैठने वाली नहीं हूं. एक बार चुप्पी साध कर तुम्हें खो चुकी हूं, अब दोबारा खोना नहीं चाहती. मैं ने तय कर लिया है कि मैं अपनी योजना को निभाने…’’

आगे के अक्षर इंदु को धुंधला गए, चक्कर आने लगा. माथा पकड़ कर वह वरुण का सहारा लेने लगी… परचा हाथ से छूट कर जमीन पर जा गिरा. इंदु अचेत सी वरुण के कंधे पर लुढ़क गई.

कुछ चेतना जगी तो सामने विनय, केदार और डाक्टर खड़े थे. धीरेधीरे सबकुछ स्पष्ट होता गया. वरुण माथा सहला रहा था और पुरू अपराधबोध से गठरी सी बंधी पैरों के पास बैठी सिसक रही थी.

आराम की सलाह व कुछ दवाइयां दे कर डाक्टर चले गए. इतने लोगों के कमरे में होने पर भी एक अजीब किस्म का गहन सन्नाटा छा गया था.

‘‘केदार, अब किस मुंह से माफी मांगूं तुझ से?’’ विनय के स्वर में टूट कर बिखरने का एहसास था.

‘‘विनय, माफी तुझे नहीं, पुरू को उन सब से मांगनी होगी जिनजिन का इस ने दिल दुखाया है. अरे, शादी के 2 माह बाद ही अरविंद ने मुझे अकेले में मिलने के लिए बुलाया था. तब उस ने बताया था कि पुरू हर वक्त मोबाइल पर किसी अक्षय नाम के लड़के से बात करती रहती है. अरविंद बहुत ही समझदार और धीरगंभीर किस्म का लड़का है. मैं उसे बचपन से ही जानता हूं…यों बेवजह वह पुरू पर शक करेगा नहीं. यह भी मैं अच्छी तरह जानता था, फिर भी मैं ने उसे तसल्ली दी थी कि पुरू नए जमाने की लड़की है. कोई पुराना सहपाठी होगा… तुम्हीं उस से खुल कर बात कर लो…और बेटे, कुछ बातें पतिपत्नी के बीच रह कर ही सुलझ जाएं तो बेहतर होता है.

‘‘मेरे इस समझाने के बाद फिर कभी उस ने यह विषय नहीं उठाया. पर परसों जब मिलिंद ने मुझे जयपुर में मोबाइल पर पूरी बात बताई तो मैं सन्न रह गया. दीनानाथजी मेरे बड़े भाई समान हैं और सुभद्रा भाभी तो मेरी मां के स्थान पर हैं. तभी मैं ने तत्काल फोन पर तुम से बात की और तह तक जाने के लिए कहा था. काश, तुम्हारे इस कदम उठाने के पहले ही मैं तुम से बात कर पाता,’’ केदार अपनी लाचारी पर बेचैन हो उठे. अफसोस और अवसाद एकसाथ उन के चेहरे पर उभर आया मानो वह ही कोई दोष कर बैठे हों.

‘‘नहीं केदार, दोष तुम्हारा नहीं है, यह तहकीकात तो मुझे तुम्हारे फोन आने से पहले ही कर लेनी चाहिए थी पर पुत्री प्रेम कह लो चाहे परिस्थिति की नजाकत…न जाने मैं विवेक कैसे खो बैठा…तुम से बात न कर सका था न सही, पर एक बार दीनानाथजी से खुद मिल लेता,’’ विनय का स्वर पश्चाताप से कसक उठा, ‘‘तुम्हारे फोन आने के बाद मैं ने पुरू के सामान की छानबीन की और उसी में यह पत्र मिला जो शायद अक्षय तक पहुंच नहीं पाया था. क्यों पुरू?’’ विनय ने सख्त लहजे में कहा तो पुरू, जो इतनी देर से लगातार अपनी करतूत पर शर्म से गड़ी जा रही थी, उठ कर विनय से लिपट कर रो पड़ी.

‘‘सौरी, पापा,’’ पुरू बोली, ‘‘मैं अक्षय से प्यार करती हूं, यह बात मैं शादी से पहले आप को बताना चाहती थी पर सिर्फ इसलिए नहीं बता पाई थी, क्योंकि उस वक्त अक्षय अचानक होस्टल छोड़ कर न जाने कहां चला गया था. मैं आप को उस से मिलवाना भी चाहती थी. मैं ने अक्षय की बहुत खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चला और जब वह लौटा तो बहुत देर हो चुकी थी.

‘‘उस ने मुझे बताया कि उस के पिताजी की अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह अपने शहर चला गया था पर वह अब भी मुझे प्रेम करता है इसलिए मुझ से रोज फोन पर बातें करता. मैं भी स्वयं को रोक नहीं पाती थी. अपने प्रेम का वास्ता दे कर वह मुझे मिलने के लिए बुलाता पर मैं अपनी विवशता पर रोने के सिवा कुछ न कर पाती. मैं भी हर हाल में उसे पाना चाहती थी. पर अरविंद से अलग हुए बिना यह संभव नहीं था. बस, इसलिए मैं ने…’’ कहतेकहते पुरू सिसक उठी, ‘‘मैं जानती हूं कि मैं ने जो रास्ता अपनाया वह गलत है…बहुत बड़ी गलती की है मैं ने, पर मैं अक्षय के बिना नहीं रह सकती पापा…ये सब मैं ने सिर्फ उसे पाने के लिए…’’

‘‘और जिसे पाने के लिए तुम ने अपने सासससुर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, अरविंद जैसे नेक इनसान के साथ विश्वासघात किया, जानती हो उस अक्षय का क्या जवाब है?’’ विनय ने पुरू पर नजरें गड़ाते हुए पूछा.

‘‘क्या…आप अक्षय से मिले थे?’’ पुरू आश्चर्य से आंखें फाड़ कर देखने लगी.

‘‘हां, तुम्हारा यह पत्र पढ़ने के बाद मैं और केदार अक्षय से मिलने गए थे. उस ने तो तुम्हें जानने से भी इनकार कर दिया. बहुत जोर डालने पर बताया कि हां, तुम उस के साथ पढ़ती थीं और उस के पीछे हाथ धो कर पड़ी हुई थीं. यकीन है मेरी बात पर या उस से मिल कर ही यकीन करोगी?’’ विनय ने गरज कर पूछा.

पुरू का तो मानो खून जम गया था कि जिस के लिए उस ने इतना बड़ा कदम उठाया वह उसे पहचानने से भी इनकार कर रहा है…विवाह के पहले अचानक होस्टल से गायब हो जाना भी कहीं उस से बचने का बहाना तो नहीं था…मन हुआ कि धरती फट जाए तो वह उसी में समा जाए. वह किसी से भी नजरें नहीं मिला पा रही थी. क्षण भर यों ही बुत बनी खड़ी रही पर अगले ही क्षण दोनों हाथों से अपना चेहरा छिपा कर तेज कदमों से अपने कमरे में दौड़ गई.

वास्तविकता से रूबरू होते ही इंदु का सिर पुन: चकराने लगा. ‘अब क्या होगा मेरी पुरू का.’ ममता की मारी इंदु सबकुछ भुला कर यह सोचने लगी कि पुरू पर से अक्षय के प्रेम का भूत उतरेगा या नहीं…पुरू फिर से अरविंद के साथ जिंदगी बिताने के लिए मानेगी या नहीं…

‘‘अब बात हमारे या पुरू के मानने की नहीं है इंदु, ये हक तो हम कब का खो चुके हैं. अब बात दीनानाथजी, सुभद्रा भाभी और अरविंद के मानने की है. हमारी पुरू को माफ करें, उसे पुन: स्वीकार करें ये कहने का साहस मुझ में तो रहा नहीं और किस मुंह से कहें हम. बेटी के प्यार और विश्वास के वशीभूत हो कर जो महाभूल हम लोग कर बैठे हैं उस का प्रायश्चित्त तो हमें करना ही पड़ेगा,’’ विनय के स्वर में हताशा के साथ निश्चय भी था.

‘‘प्रायश्चित्त…यह क्या कह रहे हैं आप?’’ इंदु कांपते स्वर में बोल पड़ी.

‘‘हां, इंदु. अपनी रिपोर्ट वापस लेने के साथ ही मुझे पुरू की गलत रिपोर्ट दर्ज कराने की बात भी पुलिस को बतानी पड़ेगी. किसी सभ्यशरीफ इनसान को अपने स्वार्थ के लिए कानून का दुरुपयोग कर के फंसाना कोई छोटामोटा अपराध नहीं है. तुम्हीं ने कहा था न कि अपराधी को सजा मिलनी ही चाहिए.’’

‘‘पर विनय, पुरू के भविष्य की तो सोचो. इस समय उस के अंदर एक नन्ही जान भी पल रही है,’’ आवाज लड़खड़ा गई इंदु की.

वरुण भी लगभग रो पड़ा, ‘‘पापा…पापा, प्लीज, एक बार और सोच लीजिए.’’

‘‘नहीं वरुण, कल को यही स्थिति हमारे साथ होती तो क्या तुम अपनी पत्नी को माफ कर देते? प्रतिष्ठा कांच की तरह नाजुक होती है वरुण, एक बार चटक जाए तो क्षतिपूर्ति असंभव है. मुझे अफसोस है कि दीनानाथजी की इस क्षति का कारण हम बने हैं.’’

निरुत्तरित हो गया था वरुण. कितनी अभद्रता से पेश आया था वह अरविंद के साथ. पर अरविंद का वह मौन केवल पुरू को बदनामी से बचाने के लिए ही था.

‘‘ओह, ये हम से क्या हो गया,’’  आह सी निकली वरुण के दिल से.

सन्नाटा सा छा गया था सब के  बीच. सभी भयाकुल से आने वाले दुर्दिनों के  ताप का मन ही मन अनुमान लगा रहे थे.

कितना सोचसमझ कर नाम रखा था विनय ने अपनी प्यारी बेटी का…अपने गांव के किनारे से कलकल कर बहती निर्मल जलधारा वाली मनोहर नदी ‘पुरुष्णी’. पर आज यह नदी भावनाओं के आवेग से दिशाहीन हो कर बह निकली थी. अपने सैलाब के  आगोश में न जाने भविष्य के गर्भ से क्याक्या तहसनहस कर ले डूबने वाली थी यह. नदी जब तक तटों के बंधन में अनुशासित रहती है, पोषक होती है, पर तटों की मर्यादाओं का उल्लंघन कर उच्छृंखल हो जाने से वह न केवल विनाशक हो जाती है बल्कि अपना अस्तित्व भी खोने लगती है. आज पुरू उर्फ पुरुष्णी ने भी अपने मायके तथा ससुराल, दोनों तटों का अतिक्रमण कर तबाही निश्चित कर डाली थी.

काश, मैं ने समय रहते ही इस पुरुष्णी पर सख्ती का ‘बांध’ बांध दिया होता…मन ही मन सोचते हुए विनय इस जलसमाधि के लिए खुद को जिम्मेदार मानने लगा.

नीरज चोपड़ा होने का अभिप्राय

किसी भी देश में अगर नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ी हों तो यह देश के लिए गौरव की बात होती है.अपने खेल परफॉर्मेंस से नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास बना दिया है और जैसा कि हमारे देश में प्रचलन है नीरज चोपड़ा की विजय के साथ एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें देश के स्वनामधन्य नेता बधाई देने में जुट गए हैं.

हम यह कहना चाहते हैं कि नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ी की जीत को देश और सरकार को चाहिए कि कुछ ऐसे प्रयास करें कि नीरज जैसे खिलाड़ी पैदा हो और देश का नाम रोशन करें. मगर इस दिशा में सरकार का ध्यान नहीं है
.
दरअसल,ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया है. वह इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल देश की झोली में डाला है.
इस तरह 19 वर्ष बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल मिला है. इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

आपको हम बताएं नीरज चोपड़ा होने का अभिप्राय क्या होता है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 19 साल पहले 2003 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी . अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा – मैं नीरज के पदक जीतने पर बहुत खुश ही हूं. मैं इसलिए भी बहुत खुश हूं कि इस मेडल के लिए लंबा इंतजार खत्म हुआ. वर्ल्ड चैंपियनशिप पर पोडियम पर खड़े होना ही बहुत खास होता है. स्मरण हो कि नीरज पहले ही ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल के लिए उनको एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई.

इसी तरह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूबेदार नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई देते हुए लिखा, ‘सूबेदार नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन से भारत आह्लादित है. ओरेगन के यूजीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई.उनकी कड़ी मेहनत, हिम्मत और दृढ़ प्रतिज्ञा ने शानदार नतीजे दिए हैं. हमें उन पर गर्व है.’

ऐसे बयानों पर यह टिप्पणी की जा सकती है कि यह एक परंपरा बन गई है इससे हटकर के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को, जब देश दुनिया के सामने ऊंचा मस्तक लेकर खड़ा होता है, खेल की दुनिया में लीक से हटकर काम करना चाहिए. पुरानी घिसी पिटी लकीरों पर चलना आज के समय में उचित नहीं होगा खिलाड़ियों को ऐसी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए जो कि हमारे देश में नहीं दी जा रही है.
—–
नीरज ने सदैव इतिहास बनाया

पाठकों को शायद यह जानकारी ना हो नीरज चोपड़ा एक ऐसे महान खिलाड़ी है जिसने लगातार इतिहास बनाया है और जब जब खेले हैं जीत हासिल की है.

2022
WAC में सिल्वर

2022

लीग सिल्वर

2021 टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड.

2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड

2016 जूनियर WAC में गोल्ड

2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर
2018
जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड

ऐसे में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार को नई से नई योजनाओं को लांच करना चाहिए ताकि दुनिया में भारत सर उठा कर अपनी मौजूदगी प्रकट कर सकें.

Monsoon Special: टॉप 10 हेल्थ की खबरें हिन्दी में

बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लाता है. ऐसे में इस मौसम में आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. तो  हम आपके लिए लेकर आए है, सरिता की Top 10 Health की खबर. अगर आप भी  इस मौसम के बीमारियों को लेकर  हैं परेशान तो पढ़िए Top 10 Health Tips.

  1. Monsoon Special: अदरक खाना भी हो सकता है खतरनाक जानें क्यों?

health

जी हां, अदरक चाय, सब्जी और दूसरी डिशेज बनाने के साथ-साथ पाचन दुरुस्त रहता है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपको कई बीमारियों से बचाते हैं. मगर कई ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं या स्थितियां हैं, जिनमें अदकर खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. कहीं बीमार न कर दे Monsoon, रखें इन बातों का खास ख्याल

monsoon special

झुलसा देने वाली गरमी के बीच सभी को राहत का एहसास कराने वाले मानसून का इंतजार होता है. लेकिन इस मौसम के दौरान स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. इस का प्राथमिक कारण तापमान में होने वाला अचानक परिवर्तन है, जिस से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और फिर संक्रमण की चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है. इस के अतिरिक्त जीवाणु जैसे अनेक और्गेनिज्म गरम व उमसभरी स्थितियों में काफी तेजी से पनपने लगते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. Monsoon Special: ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान

monsoon special

वर्षा ऋतु का आगमन रिमझिम फुहार से होता है. पृथ्वी को भी शीतलता का एहसास होता है. पशु-पक्षियों को भी सुखद अनुभूति होती हैं. सूखे दरख्तों पर भी रौनक आ जाती है. मगर इसी बारिश के मौसम में कई प्रकार के रोग भी आक्रमण शुरू कर देते हैं. गंदगी और कीचड़ से मच्छरों और मक्खियों का आतंक शुरू हो जाता है. हैजा, पीलिया, डेंगू एवं मलेरिया से पीड़ितों का इलाज चिकित्सालयों के लिए कठिन चुनौती बन जाता है. वही सर्दी, खांसी और बुखार आम बात हो जाता हैं, साथ ही डायरिया भी कहर ढाने लगता है. इस मौसम में पानी की अधिकता के कारण पानी वाले फल एवं सब्जियां बेस्वाद लगने लगती हैं. कुछ चटपटा खाने का मन करता हैं. जब हम मन की बात सुन कर  कुछ चटपटा खाते हैं, इस दफा हम कई बार बीमारियो को बुलावा दे देते हैं. साफ-सफाई पर खास ध्यान दें. इस मौसम में आहार संबंधित कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए. तो आईये एक नजर ड़ालते हैं उन विशेष सावधानियो पर…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. Moonsoon Special: बारिश के मौसम में बचें इन 10 बीमारियों से

monsoon special

भारत में मौनसून की सब से ज्यादा प्रतीक्षा रहती है, क्योंकि यह मौसम हरेक को गरमी से राहत देता है, लेकिन साथ ही इस मौसम के कारण कई बीमारियों के पनपने की भी आशंका रहती है. बुजुर्ग और बच्चों पर इस मौसम का सब से ज्यादा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि उन की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. Monsoon Special: बारिश के मौसम में ऐसा होना चाहिए खानपान

monsoon-special

बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लाता है. ऐसे में हम अगर इस मौसम में सही खानपान और साफसफाई का ध्यान न रखें तो बीमारियों का आसानी से शिकार बन जाते हैं. अत: इस मौसम में खानपान संबंधी सही जानकारी होनी आवश्यक है ताकि खुद को तरोताजा और चुस्ततंदुस्त रखा जा सके.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. Monsoon Special: 4 सप्ताह में आप भी करें 4 किलो वजन कम

monsoon special

नेहा 4 हफ्ते बाद होने वाली अपनी बैस्ट फ्रैंड की बैचलर पार्टी में हौट दिखना चाहती है, लेकिन अपने बढ़ते वजन से परेशान है कि पार्टी में शौर्ट ड्रैस कैसे पहने? इन 4 हफ्तों में अपना वजन कैसे घटाए? नेहा की इस समस्या का समाधान करते हुए पचौली स्पा की ओनर न्यूट्रीशियन प्रीति सेठ कहती हैं, ‘‘आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन घटाना सचमुच एक चैलेंज है. मोटापा मौडर्न युग का रोग है, जो हर तरह की बीमारी को न्योता देता है. अगर आप कम समय में स्लिमट्रिम बनना चाहती हैं तो आप को ऐसे फिटनैस प्लान की जरूरत है जो 4 हफ्तों में आप के फिटनैस से जुड़े सपने को पूरा कर दे.’’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. Monsoon Special: फिट और एक्टिव रहने के लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स

monsoon special

आप अपनी उम्र को तो बढ़ने से नहीं रोक सकतीं, मगर बढ़ती उम्र के असर को जरूर कम कर सकती हैं. सरोज सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटल की सीनियर डाइटीशियन निधि धवन के मुताबिक हम क्या खाते हैं और कैसे खाते हैं, इस का हमारी सेहत और सक्रियता से सीधा संबंध होता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. Monsoon Special: बारिश के मौसम में भी खूबसूरती बरकरार रखेंगे ये टिप्स

beauty

बरसात में त्वचा संबंधी कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं. आर्द्रता के चलते त्वचा पर कई तरह के बैक्टीरिया, फंगस तथा अन्य संक्रमण पनपते हैं. साथ ही बरसात की पहली फुहारों में अम्ल की भी बहुत ज्यादा मात्रा होती है, जिस से त्वचा और बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है. ऐसे में इस मौसम में कुछ बातों का ध्यान रख कर त्वचा और बालों की समस्याओं से बचा जा सकता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

9. Monsoon Special: ऐसे करें हेल्दी डाइट प्लान

health

किचन क्वीन कही जाने वाली महिलाएं भले ही अपने परिवार के 1-1 सदस्य के स्वास्थ्य और स्वाद को ध्यान में रख कर भोजन पकाती हों, मगर जब बात खुद की सेहत और पसंद की आती है, तो वे समझौता कर लेती हैं. इस बाबत एशियन इंस्टिट्यूट औफ मैडिकल साइंस की सीनियर डाइटीशियन डाक्टर शिल्पा ठाकुर कहती हैं कि महिलाओं को खुद के लिए कुछ करना हो तो हमेशा आलस कर जाती हैं. खासतौर पर जब बात खानेपीने से जुड़ी हो, तो खुद के प्रति और भी लापरवाह हो जाती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

10.Monsoon Special: आलू खाने से हो सकते हैं ये 4 नुकसान

monsoon-special

अधिकतर सब्जियों में आप आलू का इस्तेमाल करते होंगे. आलू के बिना सब्‍जी अधूरी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, आलू खाने के नुकसान भी है. तो आइए जानते हैं, आलू खाने से होने वाले क्या-क्या नुकसान हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

YRKKH: आरोही बचाएगी अक्षरा-अभिमन्यु की जान, आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अक्षरा (Pranali Rathod) और अभिमन्यु (Harshad Chopra) की जिंदगियां खतरे में हैं, लेकिन अक्षरा फिर से अभिमन्यु को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डालेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि किस तरह अभिमन्यु पहले भी एक बार बच्चों को बचाने के चक्कर में अपनी जिदंगी खतरे में डाल चुका है. तब अक्षरा ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसकी जान बचायी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SREE (@abhira_magic)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि संजय ने अक्षरा के साथ बदतमीजी की. इसी बात को लेकर अभिमन्यु ने हाथ उठाया जिसके बाद उसने गुस्से में आकर बिरला हॉस्पिटल में आग लगा दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by abhira? (@abhiraxa)

 

शो में देखेंगे कि अभिमन्यु और अक्षरा खुद आग में फंस जाएंगे इसके बाद आऱोही उनकी जान बचाएगी. वो सबकी नजरों में अच्छी बन जाएगी और सबकी तारीफें लूट लेगी. शो में अब ये देखना होगा कि आरोही का इसके पीछे क्या साजिश है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial (@indiaserial_1)

 

वनराज को आया गुस्सा, बेटी के आशिक के लिए बना खलनायक

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम वनराज यानी सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के आशिक को घूरते नजर आ रहे हैं.

शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी और अधिक के बीच कुछ चल रहा है. पाखी के घरवालों को शक हो गया है कि आदिक पाखी पर लाइन मारने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच वनराज पाखी और अधिक को एक साथ पकड़ेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

वनराज अधिक को जोरदार थप्पड़ मारेगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पिटाई के बाद भी वनराज का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. वनराज, आदिक को ऐसे देख रहा है जैसे वो उसे कच्चा चबा जाएगा. इस गाने के बैकग्राउंड में नायक नहीं खलनायक हूं मैं… गाना चल रहा है.

 

आपको बता दें कि शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अपनी बेटी पाखी और आदिक को अपने कमरे में एक साथ देख लेगा. आदिक को पाखी के क्लोज होते देख वनराज अपना आपा खो देगा. वो पूरे परिवार के सामने आदिक को थप्पड़ मारेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

 

तो दूसरी तरफ अनुज वनराज से इसका कारण पूछेगा. वनराज उसे सारी बात बता देगा. ये जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि पाखी कहेगी कि वो उसे पसन्द करती है और अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim Nerurkar (@tassnim_nerurkar)

 

पाखी आगे वनराज और अनुपमा पर सवाल उठाएगी. वह कहेगी कि इस घर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल सकता है. 50 साल की उम्र में दूसरी शादी चल सकती है तो अभी उसकी उम्र है और वो किसी को पसन्द करती है, तो किसी को प्रॉब्लम क्यों है.. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा पाखी को कैसे संभालती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें