टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुज-अनुपमा आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि पाखी ने शाह हाउस में खूब हंगामा किया है. उसने वनराज-काव्या और अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर सवाल किये है. इसी बीच अनुज- अनुपमा जंगल पहुंच गये हैं. आइए बताते है, क्या है पूरा मामला.
पाखी के सवाल ने शाह परिवार को हिलाकर रख दिया है. हालांकि अनुपमा को इससे फर्क नहीं पड़ता और वह घर का ड्रामा छोड़कर अनुज के साथ रोमांस करने निकल गई है.
View this post on Instagram
अनुज अनुपमा के साथ मान डे मना रही है. रुपाली गांगुली ने सेशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. फैंस को अनुज और अनुपमा का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी सभी के सामने वनराज के साथ-साथ अनुपमा, समर और पारितोष के लव-अफेयर को लेकर खूब ताना मारेगी. ऐसे में पारितोष उसे समझाएगा और साफ-साफ कहेगा कि मिडिल क्लास फैमिली में लोगों के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं होते है. पाखी कहेगी कि वह खुद अपनी गर्लफ्रेंड किंजल के साथ भागकर शादी की थी.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ राखी दवे आकर कहेगी कि उसने अपने परिवार के लोगों की असलियत सामने लाने की हिम्मत दिखाई. ऐसे में किंजल का गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.
वह राखी दवे को घर से जाने के लिए कहेगी. किंजल की हालत देखकर राखी दवे तुरंत वहां से निकल जाएगी. तो दूसरी ओर अधिक पाखी को फोन करके कहेगा कि अपनी जिंदगी के फैसले लेने का हक उसे है और ऐसे में वह पीछे ना हटे.