सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम वनराज यानी सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के आशिक को घूरते नजर आ रहे हैं.
शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी और अधिक के बीच कुछ चल रहा है. पाखी के घरवालों को शक हो गया है कि आदिक पाखी पर लाइन मारने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच वनराज पाखी और अधिक को एक साथ पकड़ेगा.
View this post on Instagram
वनराज अधिक को जोरदार थप्पड़ मारेगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पिटाई के बाद भी वनराज का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. वनराज, आदिक को ऐसे देख रहा है जैसे वो उसे कच्चा चबा जाएगा. इस गाने के बैकग्राउंड में नायक नहीं खलनायक हूं मैं... गाना चल रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अपनी बेटी पाखी और आदिक को अपने कमरे में एक साथ देख लेगा. आदिक को पाखी के क्लोज होते देख वनराज अपना आपा खो देगा. वो पूरे परिवार के सामने आदिक को थप्पड़ मारेगा.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुज वनराज से इसका कारण पूछेगा. वनराज उसे सारी बात बता देगा. ये जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि पाखी कहेगी कि वो उसे पसन्द करती है और अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी.