स्टार प्लस का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अक्षरा (Pranali Rathod) और अभिमन्यु (Harshad Chopra) की जिंदगियां खतरे में हैं, लेकिन अक्षरा फिर से अभिमन्यु को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डालेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि किस तरह अभिमन्यु पहले भी एक बार बच्चों को बचाने के चक्कर में अपनी जिदंगी खतरे में डाल चुका है. तब अक्षरा ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसकी जान बचायी थी.
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि संजय ने अक्षरा के साथ बदतमीजी की. इसी बात को लेकर अभिमन्यु ने हाथ उठाया जिसके बाद उसने गुस्से में आकर बिरला हॉस्पिटल में आग लगा दी.
View this post on Instagram
शो में देखेंगे कि अभिमन्यु और अक्षरा खुद आग में फंस जाएंगे इसके बाद आऱोही उनकी जान बचाएगी. वो सबकी नजरों में अच्छी बन जाएगी और सबकी तारीफें लूट लेगी. शो में अब ये देखना होगा कि आरोही का इसके पीछे क्या साजिश है?
View this post on Instagram