Download App

74 साल की उम्र में ‘महाभारत’ के ‘भीम’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पढ़ें खबर

टीवी का फेमस और पुराना सीरियल ‘महाभारत’ में ‘भीम’ का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है. 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रवीण कुमार सोबती को भीम के किरदार में खूब पसंद किया गया था. वह अपने किरदार दर्शकों के दिल पर राज करते थे.

‘महाभारत’ में भीम के किरदार से एक्टर को पॉपुलैरिटी मिली. प्रवीण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया था. खेल की दुनिया में भी प्रवीण सोबती ने सफलता हासिल की थी. एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Karishma Tanna की शादी की रस्में हुई शुरू, देखें Video

 

उन्होंने एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे. उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था.

 

लेकिन कुछ साल बाद प्रवीण कुमार सोबती ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की. और फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया. एक इंटरव्यू के अनुसार, प्रवीण कुमार ने बताया था कि कश्मीर में जिस वक्त वह टूर्नामेंट के लिए मौजूद थे, उस दौरान ही उन्हें पहली बॉलीवुड फिल्म साइन करने का मौका मिला था. भीम ने ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘युद्ध’, ‘जबरदस्त’, ‘सिंहासन’, ‘खुदगर्ज’, ‘लोहा’ और भी कई फिल्मों में काम किया था.

ये भी पढ़ें- पति को छोड़ इस एक्टर को Kiss करती दिखीं Mouny Roy, देखें Video

 

कुछ महिने पहले ही प्रवीण कुमार ने बताया था कि उनकी उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं. हाल ही में प्रवीण कुमार सोबती सरकार से पेंशन की गुहार लगाने पर काफी चर्चा में आये थे.

ये भी पढ़ें- Karan Kundra ने दिया तेजस्वी को सरप्राइज, ऐसे किया Bigg Boss विनर का वेलकम

महत्त्वाकांक्षा: आखिर क्यों मीता ने अपनी बेटी की जिम्मेदारी आया को सौंपी?

– कुंवर प्रेमिल

आजमीता का औफिस में कतई मन नहीं लग रहा था. सिर भारी हो गया था, आंखें सूजी हुई थीं. रात में वह सो जो नहीं पाई थी. पति से काफी नोकझोंक हुई थी. उस की पूरी रात टैंशन में गुजरी थी.

‘‘तुम औफिस से छुट्टी क्यों नहीं ले लेतीं.’’

‘‘आप क्यों नहीं ले लेते? पिछली दफा मैं ने लंबी छुट्टी नहीं ली थी क्या?’’ पति के कहने पर मीता फट पड़ी.

‘‘उस के पहले मैं ने भी तो लंबी छुट्टी ली थी.’’

उस के बाद दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ और फिर दोनों बिना कुछ खाएपीए सो गए.

सुबह उठने पर दोनों के चेहरों पर कई सवालिया निशान थे. बिना एकदूसरे से बोले और कुछ खाएपीए दोनों औफिस चले गए.

‘पूरी जिम्मेदारी औरत के सिर ही क्यों थोप दी जाती है.’ रहरह कर यही सवाल उसे बुरी तरह मथे जा रहा था. हर बार औरत ही समझौता करे? पत्नी की प्रौब्लम से पति को सरोकार क्यों नहीं? क्यों पुरुष इतना खुदगरज, लालची और हठधर्मी बन जाता है?

‘‘अरे, क्या हुआ? यह मुंह क्यों लटका हुआ है?’’ मैडम सारिका ने पूछा.

‘‘क्या बताऊं मैडम, बेटी को ले कर हम दोनों में रोज झगड़ा होता है. वह बीमार है. मुझे दफ्तर की ओर से विदेश यात्रा पर जाना है. ऐसे में मैं कैसे छुट्टी ले सकती हूं. पति मेरी कोई मदद नहीं करते, उलटे गृहिणी बनने की सलाह दे कर मेरा और मूड खराब कर देते हैं.’’

‘‘बेटी को क्या हुआ है?’’

‘‘उस ने हंसनाखेलना छोड़ दिया है. हमेशा उनींदी सी रहती है. रहरह कर दांत किटकिटाती है. हर समय शून्य में निहारती रहती है.’’

ये भी पढ़ें- खेल खेल में: नीरज के प्रति शिखा का आकर्षण देख क्यों परेशान हुई अनिता?

‘‘किसी चाइल्ड स्पैशलिस्ट को दिखाओ,’’ मैडम सारिका घबरा कर बोलीं.

‘‘मैं छुट्टी नहीं ले सकती… मेरी टेबल पर बहुत काम पड़ा है.’’

‘‘उस की तुम टैंशन मत लो… मैं सब संभाल लूंगी… तुम बेटी को किसी अच्छे डाक्टर को दिखाओ.’’

मीता को यह जान कर अच्छा लगा कि पति ने भी अगले दिन की छुट्टी ले ली है. अगली सुबह आया की राह देखी, उस के न आने पर पड़ोसिन को घर की चाबी दे कर डाक्टर के पास रवाना हो गए.

डिस्पैंसरी में बहुत भीड़ थी. प्राइवेट डिस्पैंसरी में भी सरकारी अस्पतालों जैसी भीड़ देख कर मीता दंग रह गई. उसे अपना नंबर आना नामुमकिन सा लगने लगा, क्योंकि शनिवार होने के कारण डिस्पैंसरी 1 बजे बंद हो जानी थी.

मीता को आज पता चला कि छुट्टी की कितनी अहमियत है. सरकारी और प्राइवेट औफिसों में कितना अंतर है. प्राइवेट औफिस सैलरी तो अच्छी देते हैं पर खून चूस लेते हैं. जरा भी आजादी नहीं… कितना मन मार कर काम करना पड़ता है… इंसान मशीन बन जाता है. अपनी आजादी पर ग्रहण लग जाता है.

इस बीच पड़ोसिन का फोन आया कि आया अभी तक नहीं आई है. पता नहीं क्या हो गया था उसे जो बिना बताए छुट्टी कर गई.

बड़ी देर बाद मीता का नंबर आया. बच्ची की हालत देख कर एक बार को डाक्टर भी चौंक गया. उस ने बच्ची की बीमारी से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछे, जिन के मीता आधेअधूरे उत्तर ही दे पाई. जितना आया जानती थी उतना मीता कहां जानती थी… बच्ची का खानापीना, खेलनाखिलाना सब कुछ उसी के जिम्मे जो था. वह दिन भर आया के पास ही तो रहती थी.

बच्ची का मुआयना कर डाक्टर ने कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी और बच्ची को ज्यादा से ज्यादा अपने पास रखने की ताकीद भी की. साथ ही यह भी कहा कि आया पर पूरी नजर रखें. यह सुन मीता घबरा गई.

अब पतिपत्नी दोनों को एहसास हो रहा था कि उन से बच्ची की उपेक्षा हुई है. उन्होंने अपनी बेटी से ज्यादा नौकरी को अहमियत दी. यह उसी का दुष्परिणाम है, जो बच्ची की हालत बद से बदतर हो गई.

‘‘सुनो जी, मैं 1 सप्ताह की छुट्टी ले लेती हूं… सैलरी कटे तो कटे… बच्ची को इस समय मेरी सख्त जरूरत है,’’ मीता कहतेकहते रो पड़ी.

‘‘मैं भी छुट्टी ले लेता हूं मीता. मेरी भी बराबर की जिम्मेदारी है… कहीं का नहीं छोड़ा इस नौकरी ने हमें, महत्त्वाकांक्षी बन कर रह गए थे हम.’’

‘‘बच्ची को कुछ हो गया तो मैं कहीं की नहीं रहूंगी. विदेश जाने की धुन ने मुझे एक तरह से अंधा बना दिया था,’’ मीता अपने पति के कंधे पर सिर रख कर रोने लगी.

बच्ची की आंखें थोड़ी खुलतीं, फिर बंद हो जातीं. वह अपनी अधखुली आंखों से शून्य में निहारती. अपनी मां को अर्धबेहोशी में देखते रहने का वह पूरा प्रयत्न करती.

‘‘बेटी आंखें खोल… अपनी ममा से बातें कर… देख तो तेरी ममा कितनी दुखी हो रही है… अब तुझे कभी आया के पास नहीं छोड़ेगी तेरी ममा… जरा तो देख..’’ कहतेकहते मीता का कंठ पूरी तरह अवरुद्ध हो गया.

रोतेबिलखते कब उस की आंख लग गई, उसे पता ही नहीं चला. दरवाजे पर आहट से वह जागी. दरवाजा खोला तो सामने पति हाथ में लिफाफा लिए खड़े थे. पति के हाथों से लगभग उसे छीन कर बच्ची की ब्लड रिपोर्ट पढ़ने लगी.

‘‘ड्रग्स,’’ उस ने प्रश्नवाचक दृष्टि से पति की ओर ताका.

‘‘हां, ड्रग्स. बच्ची को धीमा जहर दिया जा रहा था. जरूर यह आया का काम है. तभी तो वह अब नहीं आ रही है.’’

‘‘बेबी के शरीर ने फंक्शन करना बंद कर दिया है,’’ मीता को डाक्टर का यह कहना याद आ गया और वह चक्कर खा कर बिस्तर पर जा गिरी.

कुछ समय बाद अचानक डाक्टर का फोन आया. बच्ची को ले कर क्लीनिक बुलाया. डाक्टर ने पुलिस को फोन कर आया को गिरफ्तार भी करा दिया था. पुलिस आया को ले कर क्लीनिक आ गई थी. उन के वहां पहुंचने पर आया उन से मुंह छिपाने का प्रयास करने लगी. तब पुलिस ने उन के सामने ही आया से पूछताछ शुरू की.

‘‘क्या आप की आया यही है?’’

‘‘जी, यही है,’’ दोनों ने एकसाथ जवाब दिया.

‘‘बच्ची पूरा दिन आया के पास ही रहती थी क्या?’’

‘‘जी हां, हम दोनों तो अपनेअपने औफिस चले जाते थे.’’

‘‘क्या आप ने इसे नौकरी पर रखते समय पुलिस थाने में जानकारी दी थी?’’

ये भी पढ़ें- प्रतिवचन: त्याग की उम्मीद सिर्फ स्त्री से ही क्यों?

‘‘नहीं.’’

‘‘यही आप से बहुत बड़ी गलती हुई है…’’ पुलिस इंस्पैक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा और फिर आया की ओर मुखातिब हुए, ‘‘पतिपत्नी के औफिस जाने के बाद तुम बच्ची को कहां ले जाती थी?’’

‘‘जी, कहीं नहीं, मैं पूरा समय घर पर ही रहती थी.’’

‘‘झूठ… इन को जानती हो?’’ पुलिस ने पास के पार्क के माली की ओर इशारा कर के पूछा तो आया का चेहरा उतर गया. पार्क में बीमार बच्ची के नाम पर भीख मांगती थी. बच्ची बीमार सी लगे, इसलिए उसे भूखा रखती, ऊपर से धीमे जहर ने बच्ची पर और कहर ढा दिया था. पर समय रहते डाक्टर के रिपोर्ट करने पर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया था.

अब आया जेल में थी और बच्ची अस्पताल में जीवनमृत्यु के बीच झूल रही थी. वह अपने मातापिता की महत्त्वाकांक्षा की बलि जो चढ़ गई थी.

सेहत के लिए बहुत जरूरी है केला, होते हैं ये फायदे

केला खाने से होने वाले स्वास्थय लाभ के बारे में सभी जानते हैं. हमारी सेहत के लिए केला कई मायनों में फायदेमंद है. जब आपको बहुत ज्यादा भूख लगी हो, 4-5 केले खा लेने से भूख मिट जाती है. जितना ये आपके स्वास्थय के लिए फायदेमंद है उतना ही स्वादिष्ट भी. इस खबर में हम आपको केले से होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे.

कम होता है वजन

केले में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, यही कारण है कि एक बार केला खा लेने से काफी देर तक भूख नहीं लगती. इसमें एक खास तरह का स्टार्च होता है जिससे आपकी भूख काबू में रहती है. इसके अलावा शरीर की इंसुलिन भी संतुलित रहती है.

ऐनीमिया का खतरा होता है कम

इस बीमारी में कमजोरी, सांस लेने में परेशानी जैसी कई परेशानियां होती हैं. इससे शरीर में हीमोग्लोबीन की मात्रा काफी कम हो जाती है. केले में आयरन की प्रचुरता होती है, जिसके कारण रेड ब्लड सेल्स(लाल रक्त कण) बनने की प्रक्रिया तेज होती है. इसके अलावा केले में विटामिन बी6 पाया जाता है, जिससे शरीर में ग्लूकोज नियंत्रित रहता है.

ये भी पढ़ें-महिलाएं… न हों बीमार

तनाव करे कम

शोध में ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि तनाव कम करने में केला महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. केला आपका मूड ठीक करने में काफी कारगर होता है. इसमें ट्रिप्टोफैन नाम का एक केमिकल होता है. यह सेरोटोनिन को रिसीव करने का काम करता है. सेरोटोनिन एक न्यूरोट्रांसमिटर होता है जो हमारे दिमाग को खुश रहने का सिग्नल भेजता है.

ये भी पढ़ें- जानें, क्यों आयरन है बेहद जरूरी

पूरी होती है विटामिन की कमी 

केले में कई प्रकार के विटामिन होते हैं. जिसमें विटामिन बी6 और विटामिन सी सबसे अहम है. विटामिन बी6 से शरीर में इंसुलिन, हीमोग्लोबिन और अमीनो एसिड पैदा होता है, जिससे स्वस्थ सेल्स का निर्माण तेज हो जाता है. हमारे शरीर को रोजाना जितना विटामिन बी6 चाहिए होता है उसका 20% हमें केले से मिल सकता है. वहीं बात अगर विटामिन सी की करें तो हमारे शरीर को जितना विटामिन सी चाहिए होता है उसका 15 % हमें बड़े आराम से केले के द्वारा मिल जाता है.

Valentine’s Special: कहीं आपकी दोस्ती भी अट्रैक्शन तो नहीं

एक युवक ने एक युवती को नौकरी का झांसा दे कर काफी दिन तक अपने प्यार में उलझाए रखा, बाद में उसे पत्नी के तौर पर रखने लगा. जब भी युवती उस से नौकरी लगवाने को कहती तो वह कुछ न कुछ बहाना बना देता. एक दिन उस युवती को पता चला कि वह युवक तो पहले से ही शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता है. ऐसी घटनाएं आएदिन हर शहर या कसबे में घटती रहती हैं. इन घटनाओं के पीछे युवतियों की भावुक प्रवृत्ति अधिक जिम्मेदार है. हर युवती के मन में एक सुंदर, सजीले राजकुमार की चाहत होती है. वह चाहती है कि पति के रूप में उसे एक सुंदर व योग्य युवक मिले. वह अपने मन में ढेर सारे सपने संजोए रखती है. इसी चक्कर में कई बार युवतियां गलत युवकों के जाल में फंस जाती हैं, जिस कारण उन का भविष्य चौपट हो जाता है. आएदिन ऐसे तमाम किस्से सुनने को मिलते हैं, जब युवतियां भावुकतावश गलत प्रवृत्ति के युवकों के चक्कर में पड़ कर अपना जीवन बरबाद कर लेती हैं. अपनी दुर्दशा के लिए वे खुद जिम्मेदार होती हैं, पर स्थिति कभीकभी ऐसी बन जाती है कि वे आत्महत्या करने तक पर मजबूर हो जाती हैं.

आज धारावाहिकों और फिल्मों को देखदेख कर युवकयुवतियां भी बहुत जल्दी एकदूसरे के मोहपाश में बंध जाते हैं. वे प्यार के वास्तविक स्वरूप से परिचित भी नहीं होते कि देहसंबंध बनाने लगते हैं. वे प्यार को अपनी वासनात्मक दृष्टि से परखने व आंकने लगते हैं. एक खबरिया चैनल द्वारा दिखाई गई खबरों के अनुसार पिछले दिनों एक युवती और युवक एक होटल में रुके, वहां दोनों में शारीरिक संबंध बन गए. होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिन के जरिए उन की अश्लील फिल्म बना ली गई और बाद में उसे असामाजिक तत्त्वों ने इंटरनैट पर अपलोड कर दिया. किसी जानकार द्वारा जब उस युवती को इस की जानकारी मिली तो वह आत्महत्या के बारे में सोचने लगी.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: बनें स्मार्ट हमसफर

आप किसी युवक या युवती से प्यार करते हैं तो इस में कोई एतराज नहीं, लेकिन ध्यान रखें कि ऐसी कोई हरकत न करें जिस का नुकसान आप को ताउम्र भुगतना पड़े. मान लीजिए कोई युवक योग्य, बुद्धिमान व स्मार्ट है और वह स्कूल या कालेज में आप के साथ पढ़ता है तो आप उस की मित्र बन सकती हैं. उस के साथ मातापिता की सहमति से घूमफिर भी सकती हैं. पढ़ाईलिखाई में भी युवकयुवतियां आपस में भरपूर सहयोग करते हैं. फिर दोनों अच्छी जौब लगने के बाद विवाह करने का भी मन बना सकते हैं. पर ऐसी मित्रता के बीच आप घर वालों की मनशा और विचार जान लें अच्छा रहता है. कई बार युवक या युवती की जाति और धर्म भी वैवाहिक संबंधों में अवरोध बन जाते हैं. भले आज विजातीय विवाह भी खूब होते हैं और घर वालों की भी सहमति मिल जाती है.

लेकिन कुछ लोगों के सामने आज भी संकट की स्थिति है. कुछ लोग इतने कट्टर और पुरातनपंथी विचारधारा के हैं कि आधुनिक परिवेश वाली मान्यताओं से नहीं जुड़ते और विरोध के स्वर मुखरित कर देते हैं. ऐसे में अनेक घटनाएं सामने आती हैं, जिन में घर वालों ने प्रेम करने वाले युवकयुवती की हत्या कर डाली. वे दो प्यार करने वालों के प्रति इतनी घृणा और अमानवीयता दिखाते हैं कि गलत कार्य कर बैठते हैं जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता. युवकयुवती दोनों को चाहिए कि वे अपनी मित्रता को वैवाहिक बंधनों तक ले जाने के बारे में न सोचें. धीरेधीरे दोनों को एकदूसरे की परख करनी चाहिए कि वे एकदूसरे के लायक हैं भी या नहीं. इस बात का भी ध्यान रखें कि जब तक दोनों के परिवार वाले आपसी संबंधों के लिए अपनी सहमति नहीं देते, तब तक अपनी मित्रता को एक निश्चित सीमा तक ही सीमित रखें. विवाह से पूर्व आप की मित्रता के बीच ऐसे संबंध न बनें, जो उचित नहीं माने जाते.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: लव लैटर में आज भी है दम

प्यार करिए, जरूर करिए, पर अपनी और अपने साथी की योग्यता और क्षमता पर भी विचार करिए, साथ ही अपने परिवार के बारे में भी सोचिए. प्यार के लिए ऐसे साथी का चयन करें जो आप के लायक हो. कई बार भावुकतावश युवक और युवती दोनों ही ऐसे साथियों का चयन कर बैठते हैं जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होते. जैसे कई बार युवतियां ऐसे युवकों से प्यार कर बैठती हैं जो पहले से ही शादीशुदा होते हैं या वे उन की पढ़ाईलिखाई और सुंदरता के समक्ष बौने साबित होते हैं. ऐसे साथियों को घर वालों से भला किस प्रकार सहमति या मान्यता मिल सकती है. जब आप लोग एकदूसरे के रूप व गुणों को आधार मान कर उचित चयन करेंगे तो यकीन मानिए घर वाले भी एक बार आप के संबंधों के लिए अपनी सहमति देने पर विचार कर सकते हैं. इसलिए आवश्यक है कि प्यार करने से पूर्व अपनी व अपने साथी की योग्यता, क्षमता और सामाजिक स्थिति पर थोड़ा गौर जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: तू नहीं, तो कोई और सही

कई बार भावुकतावश लिए गए निर्णय जीवनभर के लिए दुखदाई बन जाते हैं. इसलिए सोचसमझ कर ही निर्णय लें. आज बहुत जरूरी है कि सिर्फ रुपए, पैसा, गाड़ी व मकान देख कर ही दोस्ती के लिए हाथ न बढ़ाया जाए, क्योंकि बाद में यही दोस्ती आप का शारीरिक शोषण भी कर सकती है. इसलिए सोचसमझ कर निर्णय लें.

आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ शेयर की बचपन की फोटो, लिखा ‘दीदी और मैं’

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)  का काल यानी 6 फरवरी को निधन हो गया. करीब एक महीने से मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज चल रहा था. इस खबर से देश में शोक की लहर छाई हुई है.

लता मंगेशकर की छोटी बहन और दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने उनको यादकर भावुक हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की फोटो शेयर किया है. इस फोटो में आशा भोसले बैठी हुई है उनके साथ लता मंगेशकर खड़ी हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने पति संग शेयर किया रोमांटिक फोटो, लिखा ‘तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

 

यह ब्लैक एंड वाइट फोटो है. दोनों बहनों के चेहरे पर मासूमियत झलक दिख रही है.आशा भोसले ने कैप्शन में लिखा है, बचपन के दिन भी क्या दिन थे, दीदी और मैं. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है. आशा भोसले की इस तस्वीर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लूटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Karishma Tanna की शादी की रस्में हुई शुरू, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

 

लता मंगेशकर का रविवार शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में देश की तमामा हस्तियां शामिल हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, सचिन तेंदुलकर,शाहरुख खान, रणबीर कपूर, विद्या बालन सहित कई हस्तियां शामिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें-  Anupamaa: अनुज ने लिया ऐसा फैसला, अनुपमा भी हो गई हैरान! सामने आया Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

 

अनुपमा ने पति संग शेयर किया रोमांटिक फोटो, लिखा ‘तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं’

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो से रिलेटेड और अपनी असल जिंदगी से जुड़े फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी अनुपमा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अनुपमा (रुपाली गांगुली) ने 6 फरवरी को शादी की सालगिरह मनाया. वह सोशल मीडिया पर  अपने पति अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है. रुपाली गांगुली ने यह तस्वीर शेयर कर पति को सालगिरह की बधाई दी हैं.

ये भी पढ़ें- सई को छोड़ पाखी संग रोमांटिक हुआ विराट, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस फोटो में अनुपमा के रियल लाइफ के हिरो अश्विव के वर्मा उनके माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. रुपाली गांगुली ने तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है, ‘मैं तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं हूं… मेरे प्यार थू थू थू को शादी की सालगिरह मुबारक हो.’

ये भी पढ़ें- Karishma Tanna की शादी की रस्में हुई शुरू, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उनकी इस पोस्ट पर फैंस लगातार बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके को-स्टार गौरव खन्ना और अनेरी वजानी ने भी बधाई दी है. रुपाली गांगुली ने 9 साल पहले अपने दोस्त अश्विन के वर्मा के साथ शादी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था. अनुपमा के पति अश्विन के वर्मा एक इंश्योरेंस फर्म में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है और यूएस में एक विज्ञापन फिल्मममेकर के तौर पर भी काम किया है. रुपाली गांगुली से शादी करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और वह भारत आ गए. हाल ही में खबर आई थी कि रुपाली गांगुली सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज से पार्टनरशिप तोड़ेगी अनुपमा! वनराज की चाल होगी कामयाब?

मेरी भाभी चाहती हैं कि मैं उनका साथ दूं ताकि वे मां बन सकें, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं विवाहित पुरुष हूं. विवाह को 8 वर्ष हो गए हैं. 7 साल का एक बच्चा है. मैं बच्चे व पत्नी से बहुत प्यार करता हूं. मेरी समस्या मेरी दूर के रिश्ते की भाभी को लेकर है. उनके विवाह को 10 वर्ष हो गए हैं लेकिन वे अभी तक मां बनने का सुख हासिल नहीं कर पाई हैं. मैडिकल जांच में भाभी के पति में कमी पाई गई है. भाभी चाहती हैं कि मैं उन का साथ दूं ताकि वे मां बनने का सुख हासिल कर सकें. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं, सलाह दें?

ये भी पढें- मैं 28 साल की युवती हूं, मुझे पीरियड्स नहीं होते, क्या मैं कभी प्रैगनैंट हो सकूंगी ?

जवाब

आप अपने वैवाहिक जीवन में सुखी हैं तो फिर बैठे बिठाए अपने वैवाहिक जीवन को क्यों बरबाद करना चाहते हैं. आप की भाभी का मां बनने को ले कर आप से जो प्रस्ताव है वह पूरी तरह से गलत है. ऐसा करने से आप की हंसती खेलती गृहस्थी बरबाद हो जाएगी.

जहां तक भाभी के मां बनने का सवाल है उस के लिए मैडिकल औप्शन उपलब्ध है जैसे आईवीएफ. वे इस उपाय को अपना सकती हैं. इस से आप की खुशहाल गृहस्थी में भी कोई आंच नहीं आएगी और आप की भाभी मां बनने का सुख हासिल भी कर सकेंगी. आप भूल कर भी अपनी भाभी के प्रस्ताव को न स्वीकारें. इस से न केवल आप पति पत्नी के रिश्ते में दरार आएगी, बल्कि आप के अपने दूर के भाई से भी संबंध बिगड़ते देर नहीं लगेगी.

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

पौलीहाउस के अंदर टमाटर की खेती

 Writer- डा. अनंत कुमार

टमाटर अपने लाभदायक गुणों व तमाम उपयोगों के चलते सब से महत्त्वपूर्ण सब्जी वाली फसल है. यह एक बहुत अहम   सुरक्षित खाद्य पदार्थ है. इस की खेती सभी जगहों पर की जा सकती है. संसार में आलू व शकरकंद के बाद टमाटर ही सब से ज्यादा पैदा की जाने वाली सब्जी है.

टमाटर का इस्तेमाल टमाटर सूप, सलाद, अचार, टोमैटो कैचप, प्यूरी व चटनी वगैरह बनाने में किया जाता है. इस के अलावा तकरीबन हर सब्जी के साथ टमाटर का भी इस्तेमाल किया जाता है.

टमाटर गरम मौसम की फसल है. इस की फसल उन इलाकों में ज्यादा अच्छी होती है, जहां पाला नहीं पड़ता है. लेकिन ज्यादा गरमी और सूखे मौसम में अधिक वाष्पीकरण होने के कारण टमाटर के कच्चे व छोटे फल तेजी से गिरने लगते हैं.

टमाटर की फसल में 38 डिगरी सैंटीग्रेड से ज्यादा तापमान होने पर फल नहीं बनते और पहले से मौजूद फलों का आकार भी बिगड़ जाता है. इसी तरह बहुत कम तापमान (0 से 12 डिगरी सैंटीगे्रड) पर भी फल नहीं बनते. टमाटर में लाइकोपिन नामक वर्णक की मात्रा 20-25 डिगरी सैंटीग्रेड तापमान पर अधिक बनती है और 27 डिगरी सैंटीग्रेड पर इस वर्णक का उत्पादन तेजी से गिरने लगता है. तापमान

32 डिगरी सैंटीग्रेड के ऊपर पहुंचने पर लाइकोपिन बनना बंद हो जाता है.

तापमान व फसल में लगने वाले कीड़ों व बीमारियों को ध्यान में रखते हुए अगर टमाटर की खेती पौलीहाउस में की जाए तो कम और ज्यादा तापमान से भी फसल को बचाया जा सकता है. साथ ही, फसल को कीड़ों व बीमारियों से भी बचा कर ज्यादा उत्पादन लिया जा सकता है.

आजकल नैचुरल वैंटीलेटेड पौलीहाउस बनाए जाते हैं, जिन में अलग से पंखे लगाने की जरूरत नहीं होती.

मिट्टी व उस की तैयारी

पौलीहाउस के अंदर टमाटर की खेती के लिए चिकनी दोमट, दोमट या बलुई दोमट जीवांशयुक्त मिट्टी, जिस का पीएच मान6.5-7.0 हो, अच्छी रहती है. जमीन की 4-5 बार जुताई कर के उस में 1 मीटर चौड़ा और 8-9 इंच उठा हुआ बैड बना देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी छोड़ किसानी से कमाए लाखों

बीज की मात्रा : 1 हेक्टेयर खेत की रोपाई के लिए देशी किस्मों का 400 ग्राम बीज या संकर किस्मों का 200 ग्राम बीज जरूरी होता है.

डिटरमिनेट प्रजाति : पूसा अर्ली ड्वार्फ, आजाद टी 6, पूसा गौरव, डीवी आरती 1 व डीवी आरती 2. आमतौर पर अगेती प्रजातियां डिटरमिनेट किस्म की होती हैं. इन की बढ़वार सीमित होती है.

इनडिटरमिनेट प्रजाति : अर्का सौरभ, अर्का विकास, पूसा रूबी, पंत बहार, पंत टमाटर 3 व केएस 17. इन प्रजातियों की लंबाई लगातार बढ़ती रहती है.

संकर किस्में : पूसा हाईब्रिड 2, रूपाली, अविनाश 2, एमटीएच 15, नवीन, राजा, अपूर्वा, अजंता व रश्मि.

खाद व उर्वरक

टमाटर की फसल में उन्नतशील प्रजाति के लिए प्रति हेक्टेयर 200-250 क्विंटल गोबर की खाद, 120-150 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60-80 किलोग्राम फास्फोरस और 80-100 किलोग्राम पोटाश की जरूरत होती है.

गोबर की खाद एक महीने पहले खेत की तैयारी के समय खेत में मिला देनी चाहिए. नाइट्रोजन की आधी मात्रा, फास्फोरस व पोटाश की पूरी मात्रा रोपाई से पहले खेत में डाल

कर 1 मीटर चौड़ा व 8-9 इंच ऊंचा बैड बना देना चाहिए.

नर्सरी और रोपाई

1 हेक्टेयर खेत में रोपाई के लिए टमाटर की नर्सरी तैयार करने के लिए 8-9 इंच ऊंची, 1 मीटर चौड़ी व 3 मीटर लंबी क्यारियां लगभग 200 वर्गमीटर में तैयार की जाती हैं. क्यारियां (बैड) तैयार करते समय 10-15 किलोग्राम गोबर की सड़ी खाद व 15-20 ग्राम डीएपी प्रति वर्गमीटर की दर से मिलाएं और 3-4 बार खुदाई कर के बैड को समतल कर लें. फिर उठी हुई क्यारियों में तकरीबन 1 सैंटीमीटर की गहराई पर 2 सैंटीमीटर की दूरी पर बीजों की बोआई करें. लाइन से लाइन की दूरी 10 सैंटीमीटर रखें. बोआई के बाद हजारे द्वारा हलकी सिंचाई करें.

1 हेक्टेयर खेत की रोपाई के लिए सामान्य किस्म का 400 ग्राम व संकर किस्मों का 200 ग्राम बीज लगता है. बीज हमेशा कार्बंडाजिम या थायरम से उपचारित कर के ही बोआई करें. जब पौधे 5-6 पत्ती वाले या 25-30 दिनों के हो जाएं तो तैयार खेत में 3 इंच गहरे गड्ढे खोद कर पौधे से पौधे की दूरी 45 सैंटीमीटर और लाइन से लाइन की दूरी 60 सैंटीमीटर रखते हुए रोपाई कर देनी चाहिए.

मैदानों व पौलीहाउसों में टमाटर की फसल साल में 2 बार ली जा सकती है. पहली फसल के लिए जुलाईअगस्त में बोआई की जाती है और रोपाई का काम अगस्त के आखिर तक किया जाता है. दूसरी फसल नवंबरदिसंबर महीने में बोई जाती है और पौधों की रोपाई दिसंबरजनवरी में की जाती है.

टमाटर जल्दीजल्दी व उथली निराईगुड़ाई वाली फसल है. लिहाजा, हर सिंचाई के बाद ‘हैंड हो’ या खुरपी द्वारा खेत की ऊपरी सतह को भुरभुरी बनाना चाहिए. गहरी निराईगुड़ाई नहीं करनी चाहिए, इस से जड़ों को नुकसान हो सकता है.

कटाईछंटाई व स्टैकिंग

बाजार में टमाटर जल्दी उपलब्ध कराने के लिए पौधों की कटाई कर के एक तने के रूप में कर के तार द्वारा ऊपर चढ़ा देते हैं. इस से पौधे ज्यादा बढ़ते हैं. टमाटर बड़े आकार के होते हैं और ज्यादा पैदावार होती है.

सिंचाई : पौलीहाउस में टमाटर की फसल में सिंचाई ड्रिप (बूंदबूंद) या स्प्रिंकलर विधि द्वारा की जाती है. इस से लगभग 40-50 फीसदी पानी की बचत होती है. गरमियों में

4-5 दिनों के अंतर पर और सर्दियों में 8-10 दिनों के अंतर पर सिंचाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- पोटैटो डिगर से आलू की खुदाई

पौधों को सहारा देना

इनडिटरमिनेट व संकर प्रजातियों में पौधों को सहारा देने की जरूरत होती है. इस के लिए लोहे के तारों को पौलीहाउस के पोलों में बांध देते हैं. जरूरत के मुताबिक तार बांधने के लिए बांसों को जमीन में गाड़ देते हैं. लोहे के तारों से सुतली या प्लास्टिक की रस्सी नीचे लटका कर पौधों की जड़ों के पास बांध देते हैं. इस तरह पौधों को सहारा मिल जाता है और वे ठीक ढंग से बढ़ते हैं.

कटाई : टमाटर के फल पकने की अवस्था उसे उगाने के मकसद व एक जगह से भेजे जाने वाली दूसरी जगह की दूरी पर निर्भर करती है. इस के फलों की तुड़ाई इन अवस्थाओं में की जाती है :

हरी अवस्था : अधिक दूर के बाजारों में भेजने के लिए हरे, परंतु पूरी तरह से विकसित फलों की तुड़ाई करते हैं.

गुलाबी अवस्था : स्थानीय बाजारों के लिए गुलाबी टमाटरों की तुड़ाई करते हैं.

पकी हुई अवस्था : घर के पास लगे पौधों से तुरंत इस्तेमाल के लिए पके लाल टमाटर तोड़े जाते हैं.

पूरी तरह से पकी अवस्था : अचार व प्यूरी बनाने व डब्बों में बंद करने के लिए पूरी तरह पके टमाटर तोड़े जाते हैं.

उपज : पौलीहाउस में टमाटर की उपज 800-1,000 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हासिल हो जाती है.

बीमारियां

आर्द्रगलन : बीज से पौधा बनते ही नर्सरी में पौधा मुरझा जाता है. ये लक्षण कुछ दिनों बाद दिखाई देते हैं. इस के उपचार के लिए क्यारियों को 1 भाग फार्मलीन में 7 भाग पानी मिला कर बोआई से 15-20 दिनों पहले से शोधित करें और पौलीथिन से ढक दें.

क्यारियों को मैंकोजेब (25 ग्राम दवा को 10 लिटर पानी में मिला कर) और कार्बंडाजिम (20 ग्राम दवा को 10 लिटर पानी में मिला कर) के घोल से लक्षण दिखाई देते ही सींचें.

मरोडिया (लीफ कर्ल) : यह विषाणु से होने वाली बीमारी है, जो सफेद मक्खी द्वारा फैलती है. इस में टमाटर की पत्तियां मुड़ जाती हैं, उन का आकार छोटा हो जाता है, उन

की सतह खुरदरी हो जाती है और बढ़वार रुक जाती है.

इस की रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधी किस्में जैसे एस 12 लगाएं. इस के अलावा इमिडाक्लोरोपिड 0.5 मिलीं  को 1 लिटर पानी में घोल कर स्प्रे करें. पौधशाला में मच्छरदानी का प्रयोग करें.

जड़ों की गांठ वाले सूत्रकृमि : ये सूक्ष्मदर्शी जीव मिट्टी में रहते हैं. इन के प्रकोप से जड़ों में गांठें बन जाती हैं और पौधे पीले पड़ कर मुरझा जाते हैं.

इस से बचाव के लिए सूत्रकृमिरहित पौधशाला से ही पौधे लें. रोगग्रस्त इलाकों में

2-3 सालों के लिए रोग प्रतिरोधी किस्म एस

12 लगाएं. हर साल पौधशाला की जगह बदलें और 5-10 ग्राम फ्यूरोडान 3जी की मात्रा प्रति वर्गमीटर की दर से क्यारियों में मिलाएं.

कीट

फल छेदक कीट : यह टमाटर का खास दुश्मन है. इस कीड़े की इल्लियां हरे फलों में घुस जाती हैं और फलों को सड़ा देती हैं.

जैसिड : ये हरे रंग के छोटे कीड़े होते हैं, जो पौधों की कोशिकाओं से रस चूस लेते हैं, जिस के कारण पौधों की पत्तियां सूख जाती हैं.

सफेद मक्खी : ये सफेद छोटे मच्छर जैसे कीड़े होते?हैं, जो पौधों से रस चूस लेते हैं. ये पत्तियां मुड़ने वाली बीमारी फैलाते हैं.

उपचार : फसल की शुरुआती अवस्था में सफेद मक्खी और जैसिड की रोकथाम के लिए 0.05 फीसदी मैटासिस्टाक्स या रोगोर का छिड़काव करना चाहिए.

फल छेदक कीट से प्रभावित फलों और कीड़ों के अंडों को जमा कर के नष्ट कर दें और 0.05 फीसदी मैलाथियान या 0.1 फीसदी कार्बारिल का छिड़काव करें. 10 दिनों के बाद दूसरा छिड़काव करें.

जमीनों की मिल्कीयत का मसला

जमीनों की मिल्कीयत के लेकर किस तरह लोगों को कानून पर भरोसा नहीं, भीड़ और हिंसा पर है और किस तरह अदालतों की देरी बेगुनाहों को ङ्क्षजदगी भर जेलों में बंद रख सकती है, इस के उदाहरण देश के हर गांव कस्बे में मिल जाएंगे. यहां जमीन पर या मकान पर कब्जा कानून और उस के पुलिस वाले हाथ नहीं दिलाते, दावेदारों की जुटाई भीड़ दिलाती हैं और चाहे जान चली जाए और चाहे हम कितने ही नारे लगाते रहें कि अदालतों पर हमें भरोसा है, असल में भरोसा तो अपनी खुद ही लाठियों, डंडों, लोहे की रौड़ों, कुल्हाडिय़ों, फारसों, मालों से लैस भीड़ पर होता है जो 2-3 को मार कर कब्जा दिलाती है.

यह पक्का है जब भी भीड़ किसी को मार डालती है तो मरने वालो के घरवाले  तो सदा के लिए मिल्कीयत को भूल जाते हैं, मारने वालों में भी कुछ महिनों, सालों जेलों में रहते है और भीड़ का मकसद कानून की मशीनरी में पिस ही नहीं जाता, पड़ेपड़े उस में घुन लग जाता है और चीटियां और चूहे उसे खा जाते हैं.

असल के एक घंटे गांव बागबर में मकान को ले कर एक झगड़ा शुरू हुआ तो एक गुट ने 15-20 को जमा कर मकान बनाने वाले के घर पर हमला कर दिया. बचने के लिए एक मकान में छिपा पर भीड़ ने उसे ढूंढ लिया और मार कर ब्रह्मïपुत्र में लाश को बहा डाला. मिल्कीयत का सवाल खत्म हो गया? नहीं मुकदमा तो बनेगा ही. पुलिस आई और 32 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पहला फैसला 17 साल बाद सेशन कोर्ट ने 2015 में दिया. 32 सजाएं मिलीं. जिन्हें सजा मिली उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की जिस ने कुछ को छोड़ दिया और कुछ की सजा जारी रखी.

ये भी पढ़ें- बढ़ते अमीर, घटते ग़रीब

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की जहां एक को छोड़ कर बाकी सबको दरखास्त नामंजूर कर दी गई. जिस का मामला सुना गया उस का कहना था कि वह तो बस उस घर के बराबर में रहता था जहां मारने वाला छिपा था और उस ने डर के मारे बता दिया कि भाग कर आया जना वहां छिपा है. भीड़ ने उसे मारा जिस में वह शामिल नहीं था. 2021 दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया. 23 साल बाद कि वह मारने वालों में शामित नहीं था चाहे उस ने बता दिया कि मरने वाला कहां छिपा है.

सवाल अदालती फैसले पर नहीं है, सवाल है कि हम कैसे कह सकते हैं कि देश में कानून का राज चलता है जब न्याय पाने के लिए 23 साल इंतजार करना पड़ता है? हम कैसे देश में रह रहे हैं जहां मिल्कीयत के मसले पर से ज्यादा की भीड़ जमा की जा सकती है और बेरहमी से एक जने को मार कर बजाए दफनाने के लाश को नदी में बहा दिया जाता है. हम किस मंदिर मसजिद की बात कर रहे हैं जब सैंकड़ों साल पुराने धर्म हम से इतनी मानवीयता की बूंदें भी पिला सकते कि यह मसला आपस में तय कर सकें या आम अदालत में जा कर करें. वहां भी देर लगती पर कोई मरता तो नहीं, जेल तो नहीं जाता?

यह कैसा देश है जहां नेताओं को वोटों की तो पड़ी रहती है पर जनता के दुखों की ङ्क्षचता नहीं है. न दड़बों से चूहों से रह रहे लोगों की फिक्र है न जेलों में सड़ रहे उन लोगों की जिन के अपराध साबित नहीं हुए? हम कैसे कह सकते हैं कि हमें संविधान पर गर्व है जो हमें हक नहीं देता, हमें धर्म पर गर्व है जो हमें आदमी नहीं बनाता. कानून और धर्म दोनों बेहद पैसा खाते हैं. पुलिस और वकील एक तरफ, पंडे, पादरी, मुल्ला दूसरी तरफ. आम जनता उन्हीं का गुणगान करती पीढ़ी दर पीढ़ी हैरानपरेशान होती, नारेबाजी के सिवा कुछ नहीं कर पाती.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश का चुनाव: योगी बनाम अखिलेश

Valentine’s Special: लव लैटर में आज भी है दम

एक वक्त था जब प्यार का इजहार करने के लिए प्रेम पत्र लिखे जाते थे. उस वक्त आज के जमाने की तरह न तो इंटरनैट था और न ही एसएमएस का जमाना. वह भी क्या दौर था, जब अपने दिल के भावों को कलम से पत्र पर उतारा जाता था. आज वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों में एकदूसरे को फूलों का गुलदस्ता या फिर महंगेमहंगे कार्ड्स देने का चलन है. इस बीच अगर आप अपने वैलेंटाइन के लिए कुछ अनोखा करना चाहते हैं तो अपने हाथों से एक प्रेम पत्र लिख कर उसे सरप्राइज दे सकते हैं.

प्रेम पत्र लिखना भी एक कला है. कंप्यूटर का जमाना है. वैसे तो सबकुछ बनाबनाया मिल जाता है. पर आप के लिए सचमुच कोई खास है तो खास के लिए थोड़ी सी मेहनत तो बनती ही है. सब से पहले एक सुंदर सा पेपर लें. उस पर लिखावट को क्लासिक लुक देने के लिए आप ब्लू, ग्रीन, रैड आदि स्पार्कल पैन का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: तू नहीं, तो कोई और सही

लिखने के लिए मूड बनाएं

अपने वैलेंटाइन स्पैशल के लिए प्रेम पत्र लिखना है तो दिल में वह फीलिंग लाने के लिए कोई ऐसी जगह या रूम पसंद करें जहां आप के अलावा कोई न हो. वहां कोई रोमांटिक गाना चलाएं और फिर प्रेम पत्र लिखना शुरू कर दें.

कैसे करें शुरुआत

शुरुआत उसे जो नाम पसंद हो उस से करें. फिर यादगार पलों का जिक्र करते हुए अपनी फीलिंग्स का बखान करें. एक छोटा सा पैराग्राफ ऐसा लिखें जिस में अपने खास की ऐसी खूबियां हों, जो आप को अच्छी लगती हैं. उस में उस की ब्यूटी, सादगी, स्वभाव, नादानी आदि भी शामिल करें. लेखन में प्रामाणिकता रखें.

ये भी पढें- Valentine Special: तोहफा हो प्यार का, न कि उधार का

भावी प्लानिंग के बारे में लिखें

आप अपनी फीलिंग्स को पहली बार अपनी प्रियतमा या प्रेमी के समक्ष स्वीकार करना चाहते हैं तो उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उन को बारबार देखने की उम्मीद में रहते हैं. ये सारी बातें वैसे तो मामूली व छोटीछोटी हैं पर एक मजबूत रिश्ते के लिए बहुत जरूरी हैं. अगर भविष्य में आप दोनों साथसाथ जीना चाहते हैं तो आप सपने व लक्ष्य के बारे में भी पत्र में लिखें.

फिर पत्र को फोल्ड करें या एक रंगीन कवर में रख कर एक सुंदर से रिबन या डोरी से कवर को बांध दें.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: इन 10 टिप्स को अपनाएं और मैरिड लाइफ को बोरियत से बचाएं

प्रेम पत्र लेखन के लिए खास टिप्स

हर वाक्य लिखने से पहले सोचें.

अच्छी राइटिंग में लिखें.

आप पहले रफ पेपर पर प्लान कर लें कि आप क्या लिखना चाहते हैं.

प्रेम पत्र लिखने में सब से खास बात है पत्र का दिल से लिखा होना.

इंटरनैट से रोमांटिक पत्रों की कौपी न करें.

अगर आप पत्र पर परफ्यूम स्प्रे कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि पत्र नम न हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें