एक वक्त था जब प्यार का इजहार करने के लिए प्रेम पत्र लिखे जाते थे. उस वक्त आज के जमाने की तरह न तो इंटरनैट था और न ही एसएमएस का जमाना. वह भी क्या दौर था, जब अपने दिल के भावों को कलम से पत्र पर उतारा जाता था. आज वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों में एकदूसरे को फूलों का गुलदस्ता या फिर महंगेमहंगे कार्ड्स देने का चलन है. इस बीच अगर आप अपने वैलेंटाइन के लिए कुछ अनोखा करना चाहते हैं तो अपने हाथों से एक प्रेम पत्र लिख कर उसे सरप्राइज दे सकते हैं.
प्रेम पत्र लिखना भी एक कला है. कंप्यूटर का जमाना है. वैसे तो सबकुछ बनाबनाया मिल जाता है. पर आप के लिए सचमुच कोई खास है तो खास के लिए थोड़ी सी मेहनत तो बनती ही है. सब से पहले एक सुंदर सा पेपर लें. उस पर लिखावट को क्लासिक लुक देने के लिए आप ब्लू, ग्रीन, रैड आदि स्पार्कल पैन का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Valentine Special: तू नहीं, तो कोई और सही
लिखने के लिए मूड बनाएं
अपने वैलेंटाइन स्पैशल के लिए प्रेम पत्र लिखना है तो दिल में वह फीलिंग लाने के लिए कोई ऐसी जगह या रूम पसंद करें जहां आप के अलावा कोई न हो. वहां कोई रोमांटिक गाना चलाएं और फिर प्रेम पत्र लिखना शुरू कर दें.
कैसे करें शुरुआत
शुरुआत उसे जो नाम पसंद हो उस से करें. फिर यादगार पलों का जिक्र करते हुए अपनी फीलिंग्स का बखान करें. एक छोटा सा पैराग्राफ ऐसा लिखें जिस में अपने खास की ऐसी खूबियां हों, जो आप को अच्छी लगती हैं. उस में उस की ब्यूटी, सादगी, स्वभाव, नादानी आदि भी शामिल करें. लेखन में प्रामाणिकता रखें.