एक युवक ने एक युवती को नौकरी का झांसा दे कर काफी दिन तक अपने प्यार में उलझाए रखा, बाद में उसे पत्नी के तौर पर रखने लगा. जब भी युवती उस से नौकरी लगवाने को कहती तो वह कुछ न कुछ बहाना बना देता. एक दिन उस युवती को पता चला कि वह युवक तो पहले से ही शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता है. ऐसी घटनाएं आएदिन हर शहर या कसबे में घटती रहती हैं. इन घटनाओं के पीछे युवतियों की भावुक प्रवृत्ति अधिक जिम्मेदार है. हर युवती के मन में एक सुंदर, सजीले राजकुमार की चाहत होती है. वह चाहती है कि पति के रूप में उसे एक सुंदर व योग्य युवक मिले. वह अपने मन में ढेर सारे सपने संजोए रखती है. इसी चक्कर में कई बार युवतियां गलत युवकों के जाल में फंस जाती हैं, जिस कारण उन का भविष्य चौपट हो जाता है. आएदिन ऐसे तमाम किस्से सुनने को मिलते हैं, जब युवतियां भावुकतावश गलत प्रवृत्ति के युवकों के चक्कर में पड़ कर अपना जीवन बरबाद कर लेती हैं. अपनी दुर्दशा के लिए वे खुद जिम्मेदार होती हैं, पर स्थिति कभीकभी ऐसी बन जाती है कि वे आत्महत्या करने तक पर मजबूर हो जाती हैं.

आज धारावाहिकों और फिल्मों को देखदेख कर युवकयुवतियां भी बहुत जल्दी एकदूसरे के मोहपाश में बंध जाते हैं. वे प्यार के वास्तविक स्वरूप से परिचित भी नहीं होते कि देहसंबंध बनाने लगते हैं. वे प्यार को अपनी वासनात्मक दृष्टि से परखने व आंकने लगते हैं. एक खबरिया चैनल द्वारा दिखाई गई खबरों के अनुसार पिछले दिनों एक युवती और युवक एक होटल में रुके, वहां दोनों में शारीरिक संबंध बन गए. होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिन के जरिए उन की अश्लील फिल्म बना ली गई और बाद में उसे असामाजिक तत्त्वों ने इंटरनैट पर अपलोड कर दिया. किसी जानकार द्वारा जब उस युवती को इस की जानकारी मिली तो वह आत्महत्या के बारे में सोचने लगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...