Download App

वकीलों पर पुलिसिया डंडा हाईकोर्ट के कहने पर क्यों

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और विनोद दिवाकर की खंडपीठ ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अधिवक्ताओं के वकालत करने पर चिंता जताते कहा है कि ऐसे लोग समाज, विशेषकर कानून बिरादरी, को नुकसान पहुंचा सकते हैं. राज्य सरकार इस बात को सुनिश्चित करें कि लाइसैंस जारी करने से पहले उन का पुलिस सत्यापन किया जाए. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद को तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी कर लाइसैंस के सभी लंबित और नए आवेदनों के संबंध में पुलिस थानों से सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा है.

अदालत ने कहा, ‘इस तरह की जांचपड़ताल प्रक्रिया से सुनिश्चित होगा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को लाइसैंस प्राप्त करने के मामले में विधिज्ञ परिषद को गुमराह करने से रोका जा सके क्योंकि ऐसा व्यक्ति जानकारी छिपा सकता है.’

यह फैसला न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और विनोद दिवाकर की खंडपीठ ने पवन कुमार दूबे की याचिका को निस्तारित करते हुए आदेश पारित किया. याचिकाकर्ता ने एक व्यक्ति के 14 आपराधिक लंबित मामलों की सूचना छिपाने की शिकायत की थी. 14 में से 4 मामलों में संबंधित व्यक्ति को दोषी करार दिया जा चुका है.

सूचना छिपा कर व्यक्ति ने वकालत करने का लाइसैंस प्राप्त कर लिया. अदालत ने 21 दिसंबर को दिए आदेश में कहा, ‘हैरत में डालने वाली बात है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ 14 आपराधिक मामले हैं, 4 में दोषी करार दिया जा चुका है, उस ने वकालत का लाइसैंस प्राप्त किया. ऐसे व्यक्ति समाज, विशेष रूप से कानून बिरादरी को, नुकसान पहुंचा सकते हैं. अधिवक्ता अधिनियम ऐसे व्यक्तियों को वकालत के पेशे में आने से रोकता है.’

अदालत ने कहा, ‘सही तथ्य जो भी हों, वर्तमान में शिकायत राज्य विधिक परिषद के पास 25 सितंबर, 2022 से लंबित प्रतीत होती है. काफी समय गुजर चुका है और अब तक उचित कार्यवाही हो जानी चाहिए थी.’ अदालत ने विधिक परिषद को याचिकाकर्ता के संज्ञान में लाए गए मामले में जितनी जल्द संभव हो सके, तथा कानून के मुताबिक, 3 महीने में अनुशासनात्मक कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया.

बदलना होगा एडवोकेट एक्ट

बार काउंसिल औफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष व हाईकोर्ट के एडवोकेट प्रशांत सिंह अटल ने अधिवक्ताओं के सम्मान को ले कर विभिन्न कोर्टों की तरफ से की जा रही टिप्पणियों पर सवाल उठाते कहा है, ‘यह बार काउंसिल तय करेगी कि अधिवक्ता के तौर पर किस का रजिस्ट्रेशन होगा. विधायिका ने एडवोकेट एक्ट के तहत बार काउंसिल को इस के लिए अधिकार दिए हैं.’

उन्होंने कहा कि, ‘चिंता इस बात की है कि वकीलों पर अधिवक्ता कोर्ट के बाहर ड्रैस न पहनें, आपराधिक केस का सत्यापन करने, अपनी गाड़ियों पर अधिवक्ता न लिखें जैसी तरहतरह की टिप्पणियां हो रही हैं. इन का असर बुरा पड़ रहा है. सदन में इन मसलों पर चर्चा के बाद कार्यवाही करना चाहिए.’

संविधान ने वकालत और पत्रकारिता को भी लोकतंत्र का स्तंभ माना है. इन के लिए अलग कानून और व्ययवस्था है. दोनों ही पेशे जिम्मेदार हैं. इन की अपनी संस्थाएं है जो सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए सक्षम हैं. लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र का कहना है कि मुकदमे की प्रकृति देख कर फैसला किया जाना चाहिए. आजकल पतिपत्नी विवाद, घरेलू जायदाद में विवाद के मामलों में भी एफआईआर हो जाती है और दूसरी तरफ संज्ञेय अपराध करने वाले लोग हैं. दोनों के बीच फर्क को समझ कर कार्यवाही होनी चाहिए.

संघर्ष का पेशा है वकालत

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य अमरेंद्रनाथ सिंह कहते हैं, ‘हो सकता है कि इस मामले में माननीय न्यायालय के समक्ष सही तरह से पक्ष न रखा गया हो जिस के कारण ऐसा फैसला आ गया है. वकालत का पेशा सम्मानजनक पेशा है. उस में किसी भी तरह के सुधार के लिए अधिवक्ता अधिनियम में सुधार करना होगा. केवल आरोपित होने से किसी को रोका नहीं जा सकता है. वकालत का पेशा संघर्ष का पेशा है. तमाम तरह के हालात होते हैं. वकालत करने से रोकने के लिए कोई भी विरोधी एफआईआर लिखा सकता है. जो कोर्ट से सजा पाए उस का मसला अलग है और आरोपित होने का मसला अलग है. वकील को अपने मुवक्किल और अदालत के सामने रोज परीक्षा देनी पड़ती है.’

अगर आरोपित होने भर से किसी को रोका जा सकता है, फिर तो संसद और विधानसभा आधी खाली हो जाएंगी. वकीलों के लिए अधिवक्ता कानून है. उन के साथ जो भी होगा उस कानून के मुताबिक ही हो सकता है. या फिर इस कानून में सुधार किया जाए. पुलिस वैरिफिकेशन जिन मामलों में जिन कि होती है वे इस के बाद किस तरह के भ्रष्टाचारी और अपराधी निकल जाते हैं, इस को देखा जा सकता है. पुलिस वैरिफिकेशन के बाद भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हैं, गलत काम करते हैं. कितने पासपोर्ट और किराएदार पुलिस वैरिफिकेशन के बाद गलत निकल जाते हैं.

एफआईआर का दुरुपयोग होगा

इस तरह के वैरिफिकेशन से पुलिस पर काम का बोझ तो बढ़ता ही है. उन को दखल देने का अधिकार मिल जाता है. इस अधिकार का वह दुरुपयोग करती है. कोई भी वैरिफिकेशन करने से पहले पुलिस विभाग में सुधार करना जरूरी है. वरना यह अधिकार मिलने के बाद पुलिस वकीलों पर गलत दबाव डालने लगेगी. यह वकालत के सम्मान के साथ सही नहीं है. आरोपी और सजा पाए के बीच फर्क करना होगा. आज के समय में किसी के खिलाफ भी एफआईआर करना बेहद सरल काम हो गया है. इस का दुरुपयोग होने लगेगा.

दुल्हनें जो ब्लैकमेल करें, लूटें, मार भी डालें

यूपी के गोंडा में इस 27 दिसंबर को एक अजबगजब चोरी का मामला सामने आया. यहां एक नवविवाहिता अपने ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिला कर घर में रखे नकदी और कीमती जेवर ले कर फरार हो गई. जब ससुराल वालों को होश आया तो उन के पैरोंतले जमीन खिसक गई. उन्होंने फौरन पुलिस में इस की शिकायत दर्ज कराई. बाद में पुलिस ने आरोपी नवविवाहिता को अपनी गिरफ्त में ले लिया. उस के साथ 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

मामला कुछ ऐसा हुआ कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के निवासी बृजभूषण पांडेय की शादी नहीं हो रही थी. तब जोखू नाम के एक बिचौलिए ने लखीमपुर खीरी की शिवानी उर्फ़ गोमती देवी नाम की युवती से बीते 17 दिसंबर को धूमधाम से उस की शादी करा दी. 21 दिसंबर को शादी वाले घर पर कुछ रीतिरिवाजों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में नवविवाहिता शिवानी का तथाकथित भाई और दूसरे साथी भी शामिल हुए.

अगली रात शिवानी ने अपने पति और उस के परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया. फिर अपने साथियों के साथ मिल कर शादी का सामान और लाखों रुपए के जेवर ले कर फरार हो गई.

बाद में पुलिस ने लुटेरी दुलहन समेत उस के साथियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास लूटे गए लाखों रुपए के जेवरात, घर के समान और 350 टेबलेट नशीली गोलियां व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. इन ठगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन का एक संगठित गिरोह है जो रुपयों के लिए तरहतरह के तरीके अपना कर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं.

नवंबर 2023 में भी कानपुर पुलिस ने ऐसी ही एक लुटेरी दुलहन को गिरफ्तार किया था. उस ने पहले पति को तलाक दिए बिना दो युवकों से शादी की और उन्हें लाखों की चपत लगा दी थी. शातिर महिला के शिकार हुए तीसरे पति ने महिला की असलियत जानने के बाद पुलिस से शिकायत की. यह महिला सरकारी नौकरी वालों को शिकार बनाती थी और फेसबुक पर दोस्ती का झांसा दे कर शिकार को फंसाती थी. वह सरकारी नौकरी वाले युवकों को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उन से शादी करती थी और शादी के बाद लूट का खेल शुरू होता था.

शादी के कुछ समय बाद वह अपने पति से पहले लाखों रुपयों की डिमांड करती थी. ऐसा ही उस ने तीसरे पति शिवम के साथ किया. मगर शिवम ने आर्थिक स्थिति का हवाला दे कर उस की मांग पूरी करने से इनकार दिया. तब उस महिला, जिस का नाम संगीता था, ने स्पाई कैमरे से शिवम के अश्लील वीडियो बनाए और रेप में फंसाने की धमकी देने लगी. इस से शिवम डर गया.

शिवम को पता चला कि संगीता पहले भी कुछ लोगों को शिकार बना चुकी है. उस ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जांच में सामने आया कि संगीता की पहली शादी 2017 में आनंद बाबू नामक शख्स से हुई थी. संगीता ने नपुंसक बता कर बिना तलाक के पति को छोड़ दिया था. उस के बाद से पैसों के लालच में वह सरकारी नौकरीपेशा लोगों को शिकार बनाने लगी.

फरवरी 2023 में अजमेर के रहने वाले अंकित की शादी गोरखपुर की रहने वाली गुड़िया से हुई थी. शादी से पहले दुलहन के कथित परिवार वालों ने 80 हजार रुपए नकद और कुछ पैसे औनलाइन ट्रांसफर कराए थे. इस शादी के बाद दोनों परिवारों के लोग बनारस से सटे चंदौली जिले के एक गेस्ट हाउस में रुके.

शादी की सारी रस्में पूरी हो गईं. विदाई का वक्त हुआ. अंकित ने विदाई कराई. उसे दुलहन को ले कर अजमेर जाना था. सब ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन में दुलहन का एक परिचित भी बैठ गया. बनारस से कानपुर तक का सफर सही रहा. ट्रेन कानपुर पहुंची तो दुलहन के इस ‘परिचित’ छोटू ने अपनी पोटली खोली. छोटू की पोटली में नशा था. उस ने अंकित और अंकित के घर वालों को चाय व नमकीन में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया. फिर सामान वगैरह लूट कर दुलहन अपने साथी छोटू के साथ फरार हो गई. परिवार की बेहोशी टूटी तो उन्हें पूरा मामला समझ में आया और थाने में रिपोर्ट लिखाई गई.

बाद में लुटेरी दुलहन पुलिस की गिरफ्त में आई. इस युवती को दुलहन बनने का इतना शौक था कि वह हर महीने एक दूल्हे को फंसा कर उस से शादी करती थी और उस के बाद माल ले कर अपने साथियों के साथ फरार हो जाती थी.

दिसंबर 2022 में जयपुर पुलिस ने भी दिल्ली से एक ‘लुटेरी दुलहन’ को गिरफ्तार किया था जिस ने जुलाई 2022 में शादी की थी. शादी के बदले में दूल्हे के परिवार से 3 लाख रुपए लिए गए थे. शादी के एक हफ्ते बाद ही दुलहन घर से गहने और 2 लाख रुपए ले कर फरार हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया था जिन का काम ही शादी के नाम पर लोगों को ठगना था.

ठगी का एक सा ट्रैंड

इन सभी मामलों में ठगी का ट्रैंड लगभग एकजैसा रहा है. ठगों की पूरा गैंग होता है. इन में पुरुष सदस्य बिचौलिए का काम करते हैं. वे ऐसे लड़कों का पता लगाते हैं जो शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं. फिर गैंग के ही लोग परिवार के सदस्य बन दूल्हे के परिवार वालों से मिलते हैं. शादी से कुछ दिनों बाद खर्च के नाम पर दूल्हे के परिवार से पैसों की मांग की जाती है.

कुछ दिनों बाद ही दुलहन नकदी और जेवर अपने साथ ले कर फरार हो जाती है. कुछ मामलों में तो एक ही लड़की ने कई बार लुटेरी दुलहन बन वारदात को अंजाम दिया है. कई बार शादी वाले दिन ही जेवर ले कर दुलहन भाग जाती है.

ऐसी ही कहानी ऐक्ट्रेस सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘डोली की डोली’ की थी जो 23 जनवरी, 2015 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सोनम लुटेरी दुलहन बनी थी. फिल्म में सोनम एक ऐसी लुटेरी दुलहन के किरदार में नजर आई जो पैसों के लिए शादी करती है और फिर लड़के को धोखा दे देती है.

सोनम ने फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया था जिस के सपने बड़े थे. कुछ समय बाद वह दिल्ली आ जाती है और यहीं से पैसों के लिए लड़कों को ठगते हुए लुटेरी दुलहन बन जाती है.

सतर्कता है जरूरी

शादीब्याह ऐसा मामला है जिस में 2 परिवार मिलते हैं. उन के बीच हमेशा के लिए एक रिश्ता बन जाता है. इस रिश्ते की डोर सोचसमझ कर ही किसी के हाथों में देनी चाहिए. अचानक कभी इतने बड़े फैसले नहीं लेने चाहिए, खासकर जब सामने वाला परिवार आप का परिचित नहीं है. पहले उस परिवार के बारे में दूसरों से खोजखबर लीजिए. उस परिवार और लड़की को भलीभांति समझिए. जब तक सही इन्फौर्मेशन न मिले, शादी करने की जल्दी मत कीजिए.

धोखे से बचना है तो सतर्कता बहुत जरूरी है. कोशिश तो यह करनी चाहिए कि किसी परिचित घर से ही रिश्ता जोड़ें, या ऐसे परिवार से जिसे आप का कोई जानने वाला पहले से जानता हो. व्यक्ति को परखिए. उस के बाद ही शादी के लिए हां बोलिए.

क्रिकेटर घूमें मंदिरमंदिर, क्यों है यह कोरा अंधविश्वास

21 से 24 दिसंबर, 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच टैस्ट मैच हुआ था, जिसे भारत ने बहुत बड़े अंतर से जीत कर कमाल कर दिया था. महिला टैस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया था. इस से पहले दोनों देशों के बीच 10 टैस्ट मैच खेले गए थे, जिन में से आस्ट्रेलिया को 4 मुकाबलों में जीत मिली थी, जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे थे.

पर असली खबर तो यह है कि इस जीत को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और हैड कोच ने धार्मिक जामा पहना दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 दिसंबर, 2023 को मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में जा कर पूजाअर्चना की थी. उन के साथ टीम के हैड कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद थे.

इतना ही नहीं, कभी भारतीय क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज रहे और अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर भी इसी साल के फरवरी महीने में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने गए थे. उन्होंने वहां सुबह की भस्म आरती में भी हिस्सा लिया था.

हालिया भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले विराट कोहली कुछ समय पहले बिलकुल भी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. उन की कप्तानी भी चली गई थी और सोशल मीडिया पर उन की खराब बल्लेबाजी की खूब खिंचाई भी हो रही थी. इस के बाद वे खबरों में इस बात को ले कर चर्चित हुए कि ‘इस मंदिर में जाते ही खुले भाग्य’.

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन दोनों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठ कर भस्म आरती की थी और उस के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जा कर पंचामृत पूजन अभिषेक किया था.

यही नहीं, पिछले साल वे दोनों उत्तराखंड के नील करोली बाबा के आश्रम में भी पहुंचे थे और जनवरी महीने में उन्हें वृंदावन में नीम करोली बाबा के समाधि स्थल पर भी देखा गया था. उन्हें वृंदावन के स्वामी प्रेमानंदजी महाराज के आश्रम में भी देखा गया था.

इस के बाद लोगों ने विराट कोहली की अच्छी बल्लेबाजी को बाबा और मंदिर जाने का कारनामा बता दिया. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कोहली किस बाबा से मिला था, एड्रैस बताओ. एकदो ख्वाहिश पूरी करवानी हैं.’

इसी तरह सचिन तेंदुलकर के पूरे परिवार को सत्य साईंबाबा का परम भक्त कहा जाता है. जब बाबा का निधन हुआ था, तब सचिन हैदराबाद में थे. यह खबर मिलते ही उन्होंने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया था. कहते हैं कि क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सचिन की मुलाकात सत्य साईंबाबा से कराई थी.

सोशल मीडिया पर मंदिरों का प्रचार

जब कोई नामचीन क्रिकेटर या कोई दूसरा सैलिब्रिटी किसी मंदिर में जा कर माथा टेकता है और उस की खबर मीडिया में आती है, तो सोशल मीडिया उसे हाथोंहाथ लेता है. विराट कोहली जैसे नामचीन लोगों के किसी मंदिर, बाबा आदि के बारे में सोशल मीडिया पर किए गए कमैंट, फोटो और वीडियो आम लोगों के दिमाग पर गहरा असर करते हैं. वे मन में बिठा लेते हैं कि अगर बड़े लोगों के बिगड़े काम ऐसे बन रहे हैं, तो हमें भी वहीं जाना चाहिए.

अभी हाल ही में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, नीम करौली बाबा, वृंदावन के स्वामी प्रेमानंद के आश्रम और मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रैंड कर रहे हैं और इस अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं कि जब कोई राह न सूझे तो किसी के दरबार में जा कर माथा टेक दो.

जो लोग क्रिकेटरों को अपने ‘भगवान’ का दर्जा देते हैं, वे तो आंख मूंद कर उन की हर चीज को फौलो करते हैं. तभी तो आज हर छोटेबड़े मंदिर, आश्रम में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. नतीजतन, लोग किसी से कर्ज ले कर भी ऐसी जगह जाते हैं, ताकि उन की मुसीबतें दूर हो जाएं, पर कर्ज लेने के बाद तो उन की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाती हैं, यह उन्हें समझ में नहीं आता है.

घोर अंधविश्वासी क्रिकेटर

वैसे तो किसी न किसी तरह का अंधविश्वास हर देश के क्रिकेटर में देखा जा सकता है, पर कुछ क्रिकेटर अपनी पोंगापंथी हरकतों से चर्चा में बने रहते हैं. ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरने से पहले हमेशा बायां पैड पहनते थे, जबकि राहुल द्रविड़ जब बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होते थे, तो हमेशा पहले दायां पैड पहनते थे.

एक जमाने के दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ फील्डिंग करते समय अपनी पैंट की जेब में लाल रूमाल रखते थे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के गले में काला तावीज बंधा रहता था. फील्डिंग के दौरान कई बार उन्हें उस तावीज को चूमते हुए भी देखा जा सकता था.

एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया था कि उन के कप्तान सौरव गांगुली बहुत ज्यादा अंधविश्वासी थे. मोहम्मद कैफ ने बताया कि एक बार तो सौरव गांगुली मैच में अपने गले में पहनी माला को पकड़े बैठे रहे थे और प्रार्थना करते रहे थे.

इसी तरह वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि दादा (सौरव गांगुली) के गले में जो चेन है, उस में दुनिया के जितने भगवान हैं उन की फोटो मिलेंगी आप को. दुनिया के जितने पत्थर होते हैं नीलम, मोंगा सब उन के पास हैं.

कहने का मतलब है कि जितने क्रिकेटर, उन के उतने ही अंधविश्वास. हैरत तो तब होती है जब ये लोग अपने हुनर के आगे अपने अंधविश्वास को तरजीह देते हैं और आम लोगों के मन में भर देते हैं कि अगर आप का भाग्य खराब है तो खेल खराब होना तय है, जबकि खेल में हारजीत होना कोई नई बात नहीं है. कोई जीतता है, तो कोई हारता है.

अगर किस्मत और गंडेतावीज, बाबाआश्रम, मठमंदिर और पूजाअर्चना आदि इतने ही ताकतवर होते तो पिछले वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम देशभर में हो रहे हवनपूजन के बावजूद फाइनल मुकाबले में न हारती. लिहाजा, अपने हुनर और मेहनत पर यकीन करें और इन फुजूल के चक्करों में न पड़ें.

न्याय यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप क्यों ?

राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जो 30 जनवरी, 2023 को श्रीनगर में खत्म हुई. 2024 में जब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में वोट मांगने के लिए रैलियां निकाल रही होगी तब राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा पर होंगे. 14 जनवरी, 2024 को मणिपुर से चल कर यह यात्रा 20 मार्च के करीब मुंबई में खत्म होगी.

‘भारत न्याय यात्रा असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत 14 राज्यों से हो कर 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 67 दिनों की इस यात्रा की ज्यादातर दूरी बस से तय की जाएगी. वहीं कुछ जगहों पर पदयात्रा भी की जाएगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल गांधी की ‘भारत न्याय यात्रा’ से भाजपा बेचैन हो रही है.

यात्रा के मुद्दों से घबराई भाजपा

मणिपुर से यात्रा को शुरू करने का मकसद वहां हिंसा के शिकार लोगों की आवाज को उठाना, उन को न्याय दिलाना है. यह एक राष्ट्रीय बहस का मुद्दा है. लोकसभा चुनाव में इस को उठाने से भाजपा की दिक्कत बढ़ सकती है. मणिपुर को ले कर जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणियां कीं, वे सभी को पता हैं. इस के बाद भी पीएमओ ने मणिपुर को संज्ञान में नहीं लिया. राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए यह बताना चाहते हैं कि मोदी सरकार भले ही विपक्षी सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा में अपनी आवाज न उठाने दे, सडक वे वह अपनी बात कह ही सकते हैं.

राहुल इस न्याय यात्रा में लोकसभा से सदस्यों के निलंबन, संवैधानिक संस्थाओं के अधिकारों पर कटौती, बेरोजगारी और महंगाई जैसे उन मुददों पर बात करेंगे जिन के जवाब भाजपा के पास नहीं होंगे. ये मुद्दे भाजपा के गले की फांस बन सकते हैं. भारत जोडो यात्रा का प्रभाव दक्षिण के राज्यों पर पड़ा था. उस के बाद कर्नाटक और तेलगांना में कांग्रेस को जीत हासिल हुई. भाजपा इस यात्रा को ले कर कोई बड़ा विरोध नहीं कर पा रही है. उस की सोशल मीडिया टीम और पीएमओ को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है.

यह नए किस्म की राजनीति है

भारतीय राजनीति में अब यात्राओं का दौर खत्म हो चला है. ऐसे में राहुल गांधी इस को फिर से शुरू कर रहे हैं. इन लंबी यात्राओं से विभिन्न क्षेत्रों, वहां के लोगों और रीतिरिवाजों को जानने का मौका मिलता है. राजनीति में इन यात्राओं का बहुत महत्त्व होता है. इस के जरिए लोगों से जुड़ी समस्याओं का अच्छी तरह से समझने का मौका मिलता है. राहुल गांधी ने अपनी यात्राओं से यह बता दिया है कि जब पार्टी सरकार में न हो तब भी विपक्ष में रह कर लोगों की समस्याओं को समझा जा सकता है और उन को संसद या विधानसभाओं में उठा सकते हैं.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए देश के उत्तरपूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने के लिए शुरू की गई है. इस को पिछले साल उत्तर दक्षिण भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 के रूप में देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलगअलग क्षेत्रों और लोगों को समझा. उन की परेशानियां सुनीं. छोटेछोटे तबके के लोगों से मिले.

राहुल जिस तरह से मोदी सरकार से लड़ रहे हैं वह विपक्ष के लिए एक उदाहरण जैसा है. वे हार न मानने वाले नेताओं में से है. जब राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा निकाली तो कांग्रेस गुजरात चुनाव हार गई लेकिन हिमांचल और कर्नाटक जीत गई. इस हार का राहुल गांधी के मनोबल पर प्रभाव नहीं पड़. इस से पहले भी हार का प्रभाव राहुल गांधी पर नहीं पड़ा था.

2023 में कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चुनाव हारी लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन गई. राजनीतिक जानकार यह मान कर चल रहे थे कि अब कांग्रेस खत्म हो गई. लोकसभा चुनाव में वह भाजपा को चुनौती नही दे पाएगी. कांग्रेस ने खुद को वापस मुख्यधारा में लाने के लिए मणिपुर से मुंबई तक की न्याय यात्रा निकालने की घोषणा कर दी. सब से बड़ी बात यह कि इस यात्रा के बारे में पहले से किसी को पता नहीं था. इस के बाद भी राहुल गांधी की टीम ने पूरी रिसर्च के बाद इस को प्लान कर लिया.

खामोशी से बना यात्रा का प्लान

2024 के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. मार्च से मई के बीच इन चुनावों की संभावना है. राहुल गांधी ने चुनाव का मोह नहीं किया. यह अपनेआप में अलग तरह की राजनीति है. जहां इंडिया गठबंधन के घटक दल एकएक सीट पर अपने हिस्से को ले कर माथपच्ची कर रहे हैं वहां राहुल गांधी सीटों के मायामोह को त्याग कर न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. महात्मा गांधी और जय प्रकाश नारायण के बाद राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री की कुरसी और सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं.

राहुल गांधी की ‘भारत न्याय यात्रा’ का प्लान कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके. यात्रा के जरिए 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर किया गया है. यह यात्रा मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं. बस के साथ ही पैदल यात्रा भी की जाएगी. इस यात्रा का मकसद पार्टी के विचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है.

बढ़ेगा कार्यकर्ताओं का मनोबल

चुनावी जीतहार के मोह से बाहर निकल राहुल गांधी का यह संघर्ष अब रंग दिखाने लगा है. इस ने जनता में राहुल गांधी के प्रति अलग भाव को जगा दिया है. यह जनता के न्याय की बात कर रहा है. न्याय यात्रा में राहुल गांधी वोट नहीं मांगने जा रहे. राहुल गांधी की इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगा.

राहुल गांधी अपनी पार्टी मीटिंग में कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दे रहे हैं कि उन की लड़ाई प्रधानमंत्री की कुरसी की नहीं है. वे आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह लड़ाई लंबी है. हमारे पास समय है. हम इस लड़ाई को जीतेंगे. ऐसे में जितना भी संघर्ष हो, हम तैयार हैं.

भाजपा के लिए सब से चिंता का विषय यही है कि राहुल गांधी का मनोबल टूट नहीं रहा. हर हार के बाद किसी योद्धा की तरह वे वापस युद्ध के लिए तैयार हो जा रहे हैं. भारत न्याय यात्रा का समय और रूट जिस तरह से तैयार हुआ है वह भाजपा के लिए चिंता का विषय है.

पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला लड़ेगी आम चुनाव, क्या जीतेगी भी ?

खबर आश्चर्यचकित करने वाली है. पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी हिंदू महिला ने आम चुनाव के लिए अपना नौमिनेशन फाइल किया है. डाक्टर सवीरा प्रकाश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के बुनेर जिले से चुनाव लड़ने जा रही हैं. उन्हें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी की तरफ से टिकट औफर हुआ है.

सवीरा ने पीके-25 सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यह अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरक्षित सीट है. सवीरा के पिता ओमप्रकाश पेशे से डाक्टर थे, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. वे पिछले 3 दशकों से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं और डाक्टर सवीरा स्व यं बुनेर की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की महिला शाखा की महासचिव रह चुकी हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव अगले साल 8 फरवरी को होने हैं. पाकिस्तान की प्रमुख पार्टियों ने अभी से अपनेअपने प्रत्याशियों को टिकट दे दिए हैं. प्रमुख पार्टियों की बात की जाए तो फिलहाल 3 ही पार्टियां ऐसी हैं जो सत्ता के करीब आती हुई नजर आती हैं. जिनमें पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई), पाकिस्तान मुसलिम लीग (नवाज़) यानी पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी (पीपीपी).

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों में आते हैं. ईसाई और सिख कम्युनिटी भी अल्पसंख्यक समुदाय में हैं. पाकिस्तान के संविधान में अल्पसंख्यकों के लिए अलग से नियमकानून बनाए गए हैं. राजनीति के कानून में अल्पसंख्यकों के लिए अलग से प्रावधान रखा गया है. संविधान के अनुच्छेद 51 (2ए) द्वारा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में गैरमुसलिम लोगों के लिए 10 सीटें रिजर्व हैं, तो वहीं अनुच्छेद 106 के अनुसार 4 प्रांतीय विधानसभा में नौन मुसलिम लोगों के लिए 23 सीटें रिजर्व हैं. पाकिस्तान की सीनेट में भी गैरमुसलिम लोगों के लिए 4 सीटें रिजर्व हैं.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के इतिहास में अब तक किसी भी चुनी हुई सरकार ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है. साल 2024 में होने वाले आम चुनावों के लिए पाकिस्तान में तैयारी शुरू हो चुकी है. यहां पहली बार कोई हिंदू महिला चुनाव लड़ने जा रही है.

आरक्षण और अधिकार मिले होने के बावजूद अल्पसंख्यक उन जगहों पर नजर नहीं आते जहां बैठ कर वे अपनी कम्युनिटी के लिए कुछ अच्छे काम कर सकते हैं. दरअसल, अल्पसंख्यक समुदाय की बात करें तो पाकिस्तान में उन की स्थिति कमोबेश वैसी ही है जैसी भारत में है. वहां उसी तरह धर्म के आधार पर भेदभाव बरतते हुए हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है जैसे भारत में मुसलमानों को किया जाता है.

उन के धार्मिक स्थलों पर हमले होते हैं. उन की आस्था पर चोट पहुंचाई जाती है. उन को शिक्षा से दूर रखा जाता है. उन को अच्छी नौकरियां नहीं मिलतीं. उन को सेना या सत्ता में उच्च पदों पर नियुक्ति नहीं मिलती. वहां भी अल्पसंख्यक अपनी आवाज नहीं उठा पाता है, अपने अधिकारों की बात नहीं कर पाता है. हालांकि, अल्पसंख्यकों को आबादी के आधार पर सुविधाएं और आरक्षण मौजूद हैं. संसद में भी उन के लिए आरक्षित सीटें हैं और सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण मिला हुआ है.

दूसरी वजह यह कि पाकिस्तान में अनुसूचित जाति के हिंदुओं की आबादी सवर्ण हिंदुओं के मुकाबले अधिक है. सवर्ण जाति के हिंदू सवर्ण जाति के मुसलमानों से ज़्यादा गलबहियां करते हैं बजाय अपने निम्न जाति के हिंदुओं के. निम्न जाति के हिंदू न तो अधिक शिक्षित हैं और न ही आर्थिक रूप से समृद्ध जबकि सवर्ण हिंदू सरकार में भी शामिल हैं और नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी ले रहे हैं.

दूसरी ओर अनुसूचित जाति के लोगों के पास न तो नौकरी है, न शिक्षा और न ही दूसरे संसाधनों तक पहुंच है. वे उसी तरह के छोटेछोटे कामधंधों में अपनी दो जून की रोटी की जुगाड़ में दिनरात लगे हैं जैसे भारत में मुसलिम कम्युनिटी के लोग. गौरतलब है कि पाकिस्तान में ग़ैरमुसलिम अल्पसंख्यकों को सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण हासिल है, जबकि पाकिस्तान की संसद में 10 सीटें आरक्षित हैं.

संसद के ऊपरी सदन में 4 सीटें आरक्षित हैं और पाकिस्तान के प्रांतों की विधानसभाओं में कुल मिला कर 23 सीटें आरक्षित हैं. बावजूद इस के, अल्पसंख्यकों की आवाज वहां नक्कारखाने में तूती की आवाज सरीखी ही है.

1947-48 में बंटवारे के वक्त अनुसूचित जाति के हिंदू अधिक संख्या में पाकिस्तान गए क्योंकि भारत के सवर्ण हिंदुओं ने उन्हें हमेशा दुत्कारा और अपमानित किया. उन के साथ अमानवीय व्यवहार किया. बहुसंख्यक होने के बाद भी अतीत में उन पर ब्राह्मण और ठाकुरों का शासन रहा और उन को अछूत माना गया. वे यह सोच कर पाकिस्तान गए कि मुसलिम उन की पीड़ा समझेंगे और उन का सहारा बनेंगे क्योंकि वे भी उन की तरह उपेक्षित और प्रताड़ित रहे हैं. मगर उन की सोच गलत साबित हुई क्योंकि मुसलमानों में भी खुद को सवर्ण समझने वालों ने न तो भारत से आए अनुसूचित जाति के हिंदुओं को अपने बगल में बैठने की इजाजत दी और न उन गरीब व नीची जाति के मुसलमानों को जो पाकिस्तान को अपना वतन समझ कर वहां गए थे. उन्हें तो आज भी पाकिस्तान में मुहाजिर कह कर अपमानित किया जाता है.

सवर्ण चाहे हिंदू हो या मुसलमान, नीची जातियों पर हमेशा हावी रहा, उन को प्रताड़ित करता रहा और उन के हकों को मारता रहा, फिर देश चाहे भारत हो या पकिस्तान. 2017 में पाकिस्तान में हुई जनगणना में हिंदू आबादी 45 लाख के करीब पाई गई. कुछ लोगों का मानना है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कोई 80 लाख है पर अधिकांश का आज तक पंजीकरण नहीं हुआ है.

ऐसे में अगर सरकारी आंकड़े को ही मानें तो इस में करीब 85 फ़ीसदी पिछड़े और अनुसूचित जाति के हिंदू हैं. अब जब पाकिस्तान की राजनितिक पार्टियां हिंदुओं को टिकट देने का बड़ा दिल दिखा रही हैं तो अब सवर्णों और अनुसूचित जाति के हिंदुओं को एकसाथ लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं.

पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के चेयरमैन रमेश वांकवानी अल्पसंख्यक समुदाय की एकजुटता की वकालत करते हुए कहते हैं- अनुसूचित जाति के हिंदुओं की आबादी दूसरे समुदायों की तुलना में ज़्यादा है. ऐसे में सवर्ण हिंदुओं का मानना है कि सामूहिक आवाज कहीं ज्यादा दमदार और मजबूत होगी. इन दोनों को अलग अलग वर्गों में रखना पाकिस्तान के हिंदुओं के लिए फायदेमंद नहीं है.

राजनीतिक फायदे के लिए सवर्णों द्वारा नीची जातियों को जोड़ने की ऐसी कवायद भारत में भी जारी है. यहां भी अगले साल आम चुनाव होने हैं. नीची जातियां संख्याबल में अधिक होते हुए भी सदियों से सवर्णों के हाथों की कठपुतली बनी रहीं. वे जब तक गुलामी की मानसिकता से उबर कर अपनी ताकत नहीं पहचानेंगी तब तक उन का उद्धार नहीं होगा.

पाकिस्तान हिंदू को सत्ता में शामिल कर ले या भारत मुसलमान को सत्ता में बिठा दे, अल्पसंख्यक समुदाय का भला तब तक नहीं होगा जब तक वह गुलामी की मानसिकता से निकल कर निडर नहीं होता. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी द्वारा सवीरा प्रकाश को टिकट देने के पीछे अल्पसंख्यकों के लिए सत्ता का रास्ता खोलने से ज्यादा सवीरा प्रकाश के जरिए अल्पसंख्यकों को अपने पाले में खींच कर सत्ता हासिल करने की जो चाह है उसे अल्पसंख्यकों को समझना चाहिए.

पश्चिम बंगाल में राम और वाम का घमासान, किस का हैै यह काम

हमारी नीति धार्मिक मान्यताओं और प्रत्येक व्यक्ति के अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के अधिकार का सम्मान करना है. धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का मामला है जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए. निमंत्रन मिलने के बाबजूद कामरेड सीताराम येचुरी समारोह में शामिल नहीं होंगे.

यह जबाब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का है जो उन्होंने अपने नेता सीताराम येचुरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक खास मकसद से दिया. आगे इस जवाब में कहा गया कि यह सब से दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा और आरएसएस ने एक धार्मिक समारोह को राज्य प्रायोजित कार्यक्रम में बदल दिया है, जिस में सीधे प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

भारत में शासन का एक बुनियादी सिद्धांत है संविधान के तहत भारत में शासन का कोई धार्मिक जुड़ाव नहीं होना चाहिए. सत्तारूढ़ पार्टी इस का उल्लंघन कर रही है.

सीताराम येचुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा नृपेन्द्र मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के एक नेता के साथ मरे पास आमंत्रण ले कर आए थे जिसे मैं ने ले लिया. मैं ने उन्हें चाय काफी औफर की लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

नहीं चाटी अफीम

इन दिनों राम मंदिर ट्रस्ट के छोटेबड़े तमाम पदाधिकारी 22 जनबरी के भव्य और खर्चीले आयोजन को ले कर शहरशहर घूम कर आमंत्रण बांटते फिर रहे हैं और अपने विरोधियों को जानबूझ कर बुला रहे हैं जिस से उन के आने और न आने को भी चुनावी मुद्दा बनाया जा सके.
वामपंथियों के घर जाने का मकसद भी यही था. सभी को मालूम है कि माकपा धर्म से दूरी बना कर चलती है. उस के पितृ पुरुष कार्ल मार्क्स ने बहुत पहले ही धर्म को अफीम का नशा करार दे कर दुनियाभर में हाहाकार मचाते धर्म की पोल खोल दी थी.

वामपंथी किसी भी कीमत पर नहीं आएंगे यह बात नृपेन्द्र मिश्रा सहित सभी दक्षिणपंथियों को बेहतर मालूम है. इस के बाद भी वे अफीम ले कर नशा मुक्ति आंदोलन के पैरोकारों के पास ही गए तो मकसद सिर्फ उन्हें चिढ़ाना भर नहीं था बल्कि एक चुनावी मुद्दे का पौधा रोपना भी था जिस के मई आतेआते बहुत बड़ा वृक्ष बन जाने की उम्मीद भगवा गैंग को है क्योंकि उन के पास वोटर को लुभाने कुछ और खास है नहीं जिस के दम पर वोट बटोरे जा सकें.

माकपा और येचुरी ने निहायत ही सज्जनता से आमंत्रण ठुकरा कर जता दिया है कि वे इस झमेले और झांसे में नहीं आने वाले. उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही जिस से धर्म का अपमान होता लगे या फिर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. इस के बाद भी भगवा खेमा तिलमिलाया हुआ है.

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने तल्ख़ लहजे में कहा जिन्हें राम बुलाएंगे वही आएंगे. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल भी पीछे नहीं रहे उन्होने कहा जिस का नाम सीताराम है वही नहीं आएंगे.

चित भी मेरी पट भी मेरी

हिंदूवादियों का मकसद वामपंथियों को घेरने का साफसाफ दिख रहा है. वे अगर अयोध्या जाते तो कहा जाता देखो आखिर आ ही गए धर्म की शरण में या फिर उन के आने को राजनीति और ड्रामा करार दिया जाता. आने से मना कर दिया तो अभी से ताने कसना शुरू कर ही दिया है कि देखो इन वामपंथियों और कम्युनिस्ट नास्तिकों को, इन का तो भगवान ही मालिक है.

अकेले सीताराम येचुरी ही नहीं बल्कि भगवा गैंग की मंशा सभी उन विरोधियों को धर्म संकट में डालने की है जो धर्म की राजनीति से अपनी पार्टी के सिद्धांतों के मुताबिक दुरी या नजदीकी बना कर चलते हैं.

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे को तो आमंत्रण पहले ही दिया जा चुका है अब बारी नितीश कुमार, लालू यादव, अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल जैसों की है जिन का रुख देखना दिलचस्प होगा. इतना जरुर है कि ये और इन जैसे सीताराम येचुरी जैसी साफगोई नहीं दिखा पाएंगे. शिवसेना की तरफ से संजय राउत तो पहले ही कह चुके हैं कि हम तो राम मंदिर में पहले से ही हैं.

जिस हिसाब और जोरशोर से राममंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं वे किसी अश्वमेघ यज्ञ से कमतर नहीं हैं. विपक्ष से जो आएगा उसे भी बख्शा नहीं जाएगा और जो नहीं आएगा उसे राम और धर्म विरोधी कहते उस की इमेज खराब करने में कोई कसर भगवा गैंग नहीं छोड़ेगा.

सवाल आखिर सत्ता का जो है. किसी ने माकपा के शब्दों के संतुलन पर गौर नहीं किया कि धर्म और राजनीति 2 अलगअलग चीजें हैं और धर्म का इस्तेमाल सत्ता हासिल करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. अब यह और बात है जो वामपंथियों को भी मालूम है कि भाजपा का तो जन्म ही धर्म की राजनीति से हुआ है इस के बगैर उस का कोई वजूद ही नहीं.

निगाहें बंगाल पर

जिस वक्त नृपेन्द्र मिश्रा सीताराम येचुरी की न सुन रहे थे, उसी वक्त में गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में बंगाल फतह करने का प्लान बना रहे थे. इस बार लोकसभा की 42 में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य ले कर चल रहे अमित शाह का खास जोर सीएए पर रहा जो वहां का संवेदनशील मुद्दा है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाने वाले शाह इस बार पश्चिम बंगाल मे खुल कर हिंदुत्व का कार्ड खेलने के इरादे में लग रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते उन्होंने घुसपैठ, गौ तस्करी और तुष्टिकरण को हवा देने का इशारा किया.
असल में भाजपा बंगाल में अपने गिरते ग्राफ को ले कर खासतौर से चिंतित है क्योंकि अब मुकाबला अकेली टीएमसी से नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन से है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 42 में से 18 सीटें 40 फीसदी वोटों के साथ मिली थीं. लेकिन इसी साल हुए पंचायत चुनावों में उस का वोट शेयर घट कर 22.9 फीसदी रह गया था. जबकि टीएमसी को 51 फीसदी वोट मिले थे और हर 10 में से 9 सीट पर उस का कब्जा था. माकपा और कांग्रेस को भी 20 फीसदी वोट मिले थे.

2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 294 में 77 सीट 38.14 फीसदी वोटों के साथ मिली थीं जबकि टीएमसी 213 सीट 47.93 वोटों के साथ ले गई थी, यानी चुनाव दर चुनाव भाजपा का ग्राफ पश्चिम बंगाल में गिर रहा है. पंचायत चुनाव के बाद उस के कई नेता टीएमसी में जा चुके हैं जिस से उस का संगठन छिन्नभिन्न हो चुका है.

मंदिर हल नहीं

हर बार भाजपा धर्म भगवान और मंदिर की बात पश्चिम बंगाल में करती रही है और हर बार मुंह की खा रही है तो लगता नहीं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे खास कुछ मिलेगा. कम से कम धर्म की राजनीति से तो वह वहां ममता का तिलिस्म नहीं तोड़ सकती. सीताराम येचुरी ने राम मंदिर के उद्घाटन का आमंत्रण ठुकरा कर संदेश यही दिया है कि इस से लोगों की समस्याएं हल नहीं होने बालीं और राम उत्तर भारत की तरह पूर्वोत्तर में नहीं चलने बाले कमोवेश यही हाल दक्षिण भारत का भी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सभी दलों की आगामी नीतियां क्या होंगी.

प्रेम का दायरा : पत्नी की गलतियों की कहानी

story in hindi

सनातन : अमृत या विष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र व भूतपूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के पौत्र उदयनिधि के सनातन कहे जाने वाले धर्म की आलोचना पर बिफरना शुरू कर दिया है. नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों के दौरान एक नेता के व्यक्तिगत बयान, जो असल में सच है और जमीनी है, को विपक्षी दलों के एक मंच ‘इंडिया’ से जोड़ कर धर्म की राजनीति फिर शुरू कर दी.

सनातन धर्म क्या और कैसा है, इस के लिए भेदभाव ढूंढ़ने की जरूरत ज्यादा नहीं. इस की खबरें तो वैसे ही आसमान से टपकती रहती हैं जैसे कबूतरों की बीटें.

ओडिशा के हिंदुओं के प्रिय पुरी के जगन्नाथ मंदिर में तीनों भगवानों की मूर्तियों को 15 सितंबर, 2023 को दिनभर भूखा रहना पड़ा क्योंकि जो भोग सुबह 8.30 बजे लगता था, शाम को 5.30 बजे लगा. कारण था पुजारियों की हड़ताल.

सर्वशक्तिमान लौर्ड जगन्नाथ के सर्व शक्तिमान पुजारियों की शिकायत थी कि एक दिन पहले एक पुजारी जिस ने 2017 में इंटरकास्ट शादी की थी, मंदिर में जबरन घुस कर पूजा कर आया था. इस पर नाराज पुरोहितों ने हड़ताल कर दी और सर्वशक्तिमान लौर्ड जगन्नाथ को भोग तक नहीं लगाया.

जब मंदिर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर रंजन दास ने मंदिर की शुद्धि का वादा किया और अपने ही धर्म, अपनी ही जाति के एक पुजारी के प्रवेश से दूषित हो गए लौर्ड जगन्नाथ में फिर से पूजा करने का वादा किया, तो मामला सुलझ. हां, इस दौरान जगन्नाथ मंदिर में रखीं हुंडियों में पैसे पड़ते रहे क्योंकि भक्तों को नहीं रोका गया, मामला पैसे का जो था.

क्या यही सनातन धर्म है जिस का पक्ष प्रधानमंत्री रख रहे हैं जो एक पुजारी को अछूत मान लेता है जिस ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया? क्या इसे ही बराबरी कहते हैं? क्या उस धर्म की रक्षा हो सकती है जो नीची जाति की औरत के एक पुजारी से विवाह को धर्म का एक बड़ा पाप समझता हो कि वह उक्त पुजारी को अब सर्वशक्तिमान लार्ड जगन्नाथ के लायक नहीं समझता.

इस पुजारी, जो सनातन धर्म और उस के ठेकेदारों का साथी था, को उसी के साथियों ने इसलिए रिजैक्ट कर दिया कि उस ने एक दूसरी जाति की लड़की से विवाह कर लिया. क्या यही सनातन धर्म है जो हमें आज 21वीं सदी में विरासत में मिला है और जिस के सहारे मई 2024 में या जल्दी नरेंद्र मोदी अमृतमंथन से अमृत निकालना चाह रहे हैं?

वैसे, अगर बात अमृतमंथन की करें तो क्या सनातन धर्म यह सिखाता है कि पहले दस्युओं के साथ बराबर की साझेदारी करो और फिर मोहिनी अवतार बन कर अमृत झटक ले जाओ?

सनातन धर्म के प्रचारक क्या यह बताएंगे कि जो धर्म हमें आज मिला है उस में कहां क्या विशेषता है? वैसे ईसाई, बौद्ध धर्म, इसलाम व जोरैस्ट्रियन धर्मों के मानने वालों की आज सैकड़ों खराबियां निकाली जा सकती हैं, लेकिन उन से कई गुना ज्यादा सनातन धर्म में निकाली जा सकती हैं. इस में अंगरेजों और मुगलों को दोष देने का बहाना न बनाइए. इस के लिए सिर्फ ग्रंथ पढ़ लीजिए जिन से सनातन धर्म का पानी बहता है और यह देख लें कि वह अमृत है या विष.

जान लें सोने में खोट, वरना पड़ेगी भारी चोट

सोने के गहने खरीदने और इस्तेमाल करने वाले सभी जानते हैं कि वे शुद्ध सोने के नहीं हैं क्योंकि बिना किसी दूसरी धातु को मिलाए बगैर सोने को गहनों में नहीं ढाला जा सकता, उस में खोट मिलाना जरूरी होता है. खोट का शाब्दिक अर्थ दोष या निकृष्टता होता है लेकिन सोने की खोट के माने होते हैं इस में अन्य धातुओं की मिलावट जिस की मात्रा सोने की शुद्धता और कीमत पर असर डालती है.

सोने की शुद्धता को कैरेट में नापा जाता है. शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है जिस के गहने नहीं बनाए जा सकते क्योंकि सोना बहुत ही मुलायम धातु होता है इस के बिस्कुट, छड़ें, सिक्के और ईंट मिलती हैं. सोने को सख्त बनाने के लिए दूसरी धातुओं की मिलावट करने पर ही इसे मनचाहे आकार में ढाला जा सकता है. आइए समझें इस खोट और सोने की शुद्धता को जिस से खरीदते और इस्तेमाल करते वक्त मन में कोई शक न रहे.

1 कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1 / 24 फीसदी सोना

आमतौर पर सोने के गहने 22 कैरेट से बने होते हैं. अब अगर आप 22 कैरेट सोने के गहने खरीदते हैं तो उस में सोने की मात्रा इस तरह निकाली जाती है.

22/24*100-91.66 फीसदी सोना. और सरल शब्दों में सम?ों तो 22 कैरेट सोने में दरअसल 91.66 फीसदी सोना होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो 8.34 फीसदी खोट होती है. इसी तरह 20,18 और 16 कैरेट में सोने और खोट की मात्रा निकाली जा सकती है.

1 कैरेट सोने की कीमत निकालें

इन दिनों 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के लगभग है. बाजार से आप 22 कैरेट सोने के गहने खरीदते हैं तो उस का दाम होगा- 60000/24*22 = 55000. इसी तर्ज या फार्मूले से आप 20 और 18  कैरेट सोने की कीमत खुद निकाल सकते हैं. मसलन 20 कैरेट की निकालें तो 60,000/24

*20=50,000 होगी. इसी फार्मूले से 1 कैरेट सोने की कीमत 2500 रुपए होगी.

और सहूलियत के लिए ऐसे समझें

24 कैरेट सोना यानी शुद्धता 99.9 फीसदी. 23 कैरेट यानी शुद्धता 95.8, 22 कैरेट यानी शुद्धता 91.6, 21 कैरेट यानी शुद्धता 87.5, 18 कैरेट यानी शुद्धता 75.0 और 17 कैरेट यानी शुद्धता होगी 70.8 फीसदी.

यहां दिलचस्प बात यह है कि शहरी इलाकों में लोग 22 कैरेट सोने के गहने प्राथमिकता में रखते हैं तो गांवदेहातों के लोग 18 कैरेट के सोने के गहने प्राथमिकता में रखते हैं.

अब समझें खोट को

सोने को कठोर बनाने के लिए उस में तांबा, चांदी या कैडमियम धातुएं मिलाई जाती हैं. इन धातुओं के मिश्रण से सोना कठोर यानी गहने बनाने लायक हो जाता है.

खुद भाव निकालें : अब अगर आप ने 22 कैरेट का नैकलेस खरीदा है तो उस का भाव क्या होना चाहिए, इसे आप खुद निकाल सकते हैं. चूंकि एक कैरेट सोना 2,500 रुपए का है इसलिए 22 कैरेट का उस में गुणा कर दें जो रकम आएगी वह 55,000 रुपए होगी. अब इस पर मेकिंग चार्ज जो भी लगा हो तो वह कीमत में जुड़ जाएगा. अगर वह प्रति 10 ग्राम पर 500 रुपए है तो आइटम की कीमत 55,500 रुपए होगी.

खरीदने पर जीएसटी चार्ज जो भी लगेगा वह भी इसी कीमत में शामिल किया जाएगा. अगर जीएसटी 3 फीसदी है तो आइटम की कीमत में 1,066 रुपए 50 पैसे भी जुड़ेंगे. इस तरह 55,500+ 500+1066.50 रुपए = 57,116.50 रुपए उस आइटम का विक्रय मूल्य होगा.

कई निर्माता और विक्रेता

मेकिंग चार्ज में छूट देते हैं जिस से आइटम की कीमत थोड़ी कम हो जाती है.

इसी तरह 18 कैरेट के या उस से कम कैरेट के किसी भी गहने की कीमत निकाली जा सकती है.

हालमार्र्क से करें पहचान

सोने के जेवर खरीदते वक्त हर किसी के मन में उस की शुद्धता को ले कर स्वाभाविक संदेह होता है जिसे दूर करने का सब से बेहतर तरीका हालमार्क का निशान है जिसे भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस जारी करता है. सभी गहनों पर हालमार्क अब अनिवार्य है. सोना किसी भी रूप में खरीदें, सब से पहले उस पर बीआईएस का लोगो जरूर देखना चाहिए.

इस के बाद उस की शुद्धता और फाइनैंस की जांच करनी चाहिए. इस के बाद 6 अंकों का एचयूआईडी यानी अल्फान्यूमेरिक कोड देखना चाहिए. उदाहरण के लिए अगर किसी गहने पर 916 लिखा है तो इस का मतलब है कि वह 22 कैरेट से बना है.

23 कैरेट सोने को बीआईएस 958 लिखा जाता है. बीआईएस का मतलब होता है कि गहने बार मानकों के मुताबिक तैयार किए गए हैं और किसी मान्यता प्राप्त लैब से सत्यापित हैं. बिना हालमार्क वाली ज्वैलरी कभी नहीं लेनी चाहिए. इस का बेचा जाना अब पूरे देश में कानूनी अपराध है.

खोट की चोट

भारतीय घरों में सोने के पुराने गहनों की भरमार है जिन की शुद्धता और कैरेट की कोई गारंटी नहीं. जब भी कोई पुराने गहने बेचने सुनार के पास या ज्वैलरी शोरूम में जाता है तो उस का भाव आज के भाव से कम मिलता है. वजह पूछने पर जवाब यही मिलता है कि हम खोट काट रहे हैं. कभीकभी तो यह 30 फीसदी तक होता है क्योंकि सोना पुराना और बिना हालमार्क का होता है.

अब बेचने वाले के पास कोई रास्ता नहीं रह जाता, सिवा इस के कि पैसों की जरूरत है या सोना एक्सचेंज करना है तो जो भाव मिल रहा है उसी में सौदा कर लिया जाए. इस स्थिति से बचने का एक अहम तरीका कैरेट मीटर से कैरेट की जांच कराने का है जो बड़े शोरूम में ही मिलता है. उन्हें निर्धारित शुल्क दे कर जांच करा लेनी चाहिए, जिस से ठगे जाने का अंदेशा न रहे.

कई बार ऐसा भी होता है कि लोग जिस दुकान या शोरूम से गहने खरीदते हैं, बेचने जाने पर वही खोट काटने की बात करने लगता है. ऐसा तब ज्यादा होता जब गहनों पर हालमार्क  न हो या फिर उस का बिल न लिया गया हो. इसलिए सोने की खरीदी का बिल जरूर लेना चाहिए और उसे संभाल कर भी रखना चाहिए. यह जरूरत पड़ने पर कई कानूनी झंझटों से भी आप को बचाता है.

24 कैरेट लें

अगर सोना निवेश के लिए खरीदा जा रहा है तो हमेशा 24 कैरेट का ही लेना चाहिए. बाजार में सोने के सिक्के, बिस्कुट व ईंट आसानी से मिल जाते हैं. इन्हें लगभग सभी बड़े बैंक और नामी कंपनियां बेचती हैं. इन पर भी चूंकि हालमार्क होता ही है इसलिए इन्हें जरूरत पड़ने पर कभी भी आज की कीमत में बेचा जा सकता है जिस में कोई खोट नहीं कटता.

बैंक से खरीदने पर विश्वसनीयता ज्यादा रहती है लेकिन दिक्कत यह है कि बैंक इन्हें ज्वैलर्स की तरह आप से वापस नहीं खरीदते. आमतौर पर ज्वैलर्स भी ऐसा ही करते हैं लेकिन कुछ कम दाम दे कर वे इन्हें खरीद भी सकते हैं, यही उन का मुनाफा होता है.

कंप्यूटर विजन सिंड्रोम होने के ये हैं 5 मुख्य कारण, जानें बचाव के उपाय

आज के हाईटैक जमाने में कंप्यूटर निजी, प्रोफैशनल व सोशल लाइफ का महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. कार्यक्षमता बढ़ाने वाला अनेक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर का आप की सेहत पर बुरा असर न पड़े, इस के लिए किन बातों का रखें ध्यान, बता रहे हैं डा. महिपाल सचदेव.

कंप्यूटर पर काम करते समय सिरदर्द, फोकस की कमी, आंखों में जलन, सूखापन या थकान, कमजोर या धुंधली दृष्टि, गले व कंधे में दर्द होना आम बात है. इस के अलावा और भी कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं. चिकित्सा विज्ञान में इसे कंप्यूटर विजन सिंड्रोम यानी सीवीएस कहा जाता है. बच्चे भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं. कंप्यूटर स्क्रीन के सामने घंटों बैठे रहने की वजह से बच्चे की आंखों में तनाव पैदा होता है क्योंकि कंप्यूटर बच्चे की दृष्टि प्रक्रिया को फोकस करने के लिए मजबूर करता है जिस से किसी और काम के मुकाबले आंखों में अधिक तनाव होता है.

कारण

  1. नजर:

जिन लोगों को दूर या पास की चीजों को साफसाफ देखने में परेशानी होती है या फिर जो एस्टीगमैटिज्म से पीडि़त हैं उन्हें सीवीएस का खतरा बहुत अधिक रहता है. मल्टीफोकल लैंस इसे और कठिन बना देता है क्योंकि स्क्रीन ऊंची होती है और दूर या नजदीक के लिए बने हुए क्षेत्रों से और दूर होती है.

  1. रोशनी :

आसपास जलते लैंप तथा बिजली की वजह से भी आंखों में खिंचाव या तनाव हो सकता है.

  1. कंप्यूटर टेबल का डिजाइन :

अधिकांश स्थितियों में कंप्यूटर का मौनिटर बहुत ऊंचाई पर रखा रहता है. जबकि स्क्रीन का ऊपरी सिरा आंखों के समानांतर होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि देखने का आदर्श कोण आंखों के नीचे 10 से ले कर 20 डिगरी तक होता है. अगर स्क्रीन बहुत ऊंचाई पर है तो आप को आंखें झपकाने का अपेक्षाकृत कम अवसर मिलता है जिस से उन में सूखापन या जलन पैदा हो जाती है. इस वजह से सिर में दर्द, गरदन में दर्द तथा पीठ के ऊपरी भाग में दर्द होता है क्योंकि देखने के लिए सिर को पीछे की तरफ झुकाना पड़ता है.

  1. शुष्क वातावरण एवं डिहाइड्रेशन :

बहुत सारे कार्यालयों में वायु का स्तर बहुत बुरा होता है. बहुत अधिक तल्लीनता के साथ कंप्यूटर पर काम करने की वजह से कई बार आप कुछ पीना भूल जाते हैं जोकि स्थिति को और बिगाड़ सकता है. या कभीकभी आप उठने की जरूरत महसूस नहीं करते. कार्यस्थल या घर के साथ जुड़ी इन 2 समस्याओं की वजह से आंखों की जलन एवं उन की शुष्कता और अधिक बढ़ जाती है.

  1. अनजानी सामग्रियों को पढ़ना :

अगर आप अनजानी सूचनाओं को समझने की कोशिश करते हैं और वह भी बहुत छोटी समयसीमा के अंदर तो ऐसी स्थिति में आप का मस्तिष्क तनावग्रस्त व उत्तेजित हो जाता है. और जब मानसिक तनाव या उत्तेजना पैदा हो तो उस का असर बांहों, कंधों, गरदन, सिर सहित शरीर के समूचे ऊपरी हिस्से पर होता है. यही वजह है कि कार्यस्थल पर पढ़ना बहुत थकाने वाला होता है.

इलाज

  1. पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था :

अकसर बाहर से आने वाली तेज रोशनी तथा भीतर की जरूरत से ज्यादा तेज रोशनी आंखों में तनाव पैदा करती है. जब आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हों तो वहां अधिकतर कार्यालयों में रहने वाली रोशनी की आधी रोशनी ही रहनी चाहिए. बाहर से आने वाली रोशनी को बंद कर देना चाहिए. आंतरिक रोशनी को भी कम कर देनी चाहिए या फिर कम पावर के बल्बों व ट्यूबों का इस्तेमाल करना चाहिए. अपने मौनिटर को इस तरह से रखिए कि खिड़कियां, उस के सामने या पीछे रहने के बजाय अगलबगल में रहें.

  1. कम से कम चकाचौंध :

दीवारों या सतह की चकाचौंध के साथसाथ कंप्यूटर स्क्रीन पर होने वाला परावर्तन भी आंखों में तनाव पैदा करता है. आप अपने मौनिटर पर चमकविहीन स्क्रीन (एंटीग्लेयर) लगा सकते हैं. फिर जब बाहरी रोशनी कम नहीं की जा सकती हो तो कंप्यूटर हुड का इस्तेमाल कीजिए. खिड़कियों के शीशों पर परावर्तन रोकने वाली कोटिंग लगवाएं. ऐसा करने से आप के लैंस के पिछले हिस्से से चमक और प्रतिबिंब आप की आंखों तक नहीं पहुंच पाएंगे.

  1. स्क्रीन की चमक को एडजस्ट करें :

मौनिटर के बटनों के इस्तेमाल द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन की चमक को आसपास के वातावरण की चमक के अनुरूप बनाएं. इस के अलावा मौनिटर को एडजस्ट करते हुए ऐसी व्यवस्था करें कि स्क्रीन की पृष्ठभूमि तथा स्क्रीन पर दिखाई दे रहे शब्दों या तसवीरों के बीच कंट्रास्ट हाई रहे. साथसाथ अपने डैस्क लैंप को इस तरह से रखें कि वह न तो कंप्यूटर स्क्रीन पर चमके न ही आप की आंखों पर.

  1. पलकें अधिक झपकाएं :

कंप्यूटर पर काम करते हुए पलकें झपकाना बहुत जरूरी है क्योंकि इस से आंखों में शुष्कता तथा जलन पैदा नहीं होती और पानी आता रहता है. अध्ययनों के अनुसार, सामान्य स्थितियों के मुकाबले कंप्यूटर पर काम करते हुए लोग पलकों को पांचगुना कम झपकाते हैं. पलकें नहीं झपकाने की वजह से आंसू नहीं आते जिस से आंखें तेजी से शुष्क हो जाती हैं. कार्यालयों में जो शुष्क वातावरण होता है उस की वजह से भी आंखों में कम आंसू आते हैं. इस व्यायाम को आजमाएं और हर आधे घंटे में 10 बार आंखों को इस तरह से धीरेधीरे झपकाएं जैसे सो रहे हों.

  1. आंखों को फैलाएं :

हर आधे घंटे बाद कंप्यूटर स्क्रीन से नजरें हटाएं और दूरी पर रखी हुई किसी चीज पर 5-10 सैकंड के लिए नजरें डालें. अपने फोकस को फिर से एडजस्ट करने के लिए पहले दूर रखी चीज पर 10-15 सैकंड तक नजरें टिकाए रखें और उस के बाद फिर पास की चीज पर 10-15 सैकंड तक फोकस करें.

10 बार ऐसा ही करें. इन दोनों व्यायामों से आप की दृष्टि तनावग्रस्त नहीं होगी और आप की आंखों की फोकस करने वाली मांसपेशियों में भी फैलाव होगा. इस के अलावा हर 20 मिनट बाद 20 सैकंड का ब्रेक लें.

  1. कार्यस्थल को बेहतर बनाएं :

अगर आप को कंप्यूटर स्क्रीन और पेज को बारीबारी स??े देखना पड़ता है तो उस से आंखों में तनाव पैदा होता है. इस समस्या से बचने के लिए मौनिटर से सटे हुए कौपी स्टैंड पर लिखे हुए पेपर को रखें. अपने कार्य स्टेशन तथा कुरसी को सही ऊंचाई पर स्थापित करें. ऐसा फर्नीचर खरीदें जिस से कंप्यूटर स्क्रीन सही जगह पर रखी जा सके.

बहरहाल, जो लोग बैठ कर काम करते हों, विशेष रूप से जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें समयसमय पर खड़े होना चाहिए, टहलना चाहिए या बांहों, पैरों, पीठ, गले तथा कंधे का व्यायाम करना चाहिए.

हालांकि ये सारे उपाय बहुत से मामलों में समस्याएं खत्म कर सकते हैं लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि जब कभी भी कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के लक्षण नजर आएं, आंखों के डाक्टर के पास जा कर सलाह अवश्य लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें