सोने के गहने खरीदने और इस्तेमाल करने वाले सभी जानते हैं कि वे शुद्ध सोने के नहीं हैं क्योंकि बिना किसी दूसरी धातु को मिलाए बगैर सोने को गहनों में नहीं ढाला जा सकता, उस में खोट मिलाना जरूरी होता है. खोट का शाब्दिक अर्थ दोष या निकृष्टता होता है लेकिन सोने की खोट के माने होते हैं इस में अन्य धातुओं की मिलावट जिस की मात्रा सोने की शुद्धता और कीमत पर असर डालती है.

सोने की शुद्धता को कैरेट में नापा जाता है. शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है जिस के गहने नहीं बनाए जा सकते क्योंकि सोना बहुत ही मुलायम धातु होता है इस के बिस्कुट, छड़ें, सिक्के और ईंट मिलती हैं. सोने को सख्त बनाने के लिए दूसरी धातुओं की मिलावट करने पर ही इसे मनचाहे आकार में ढाला जा सकता है. आइए समझें इस खोट और सोने की शुद्धता को जिस से खरीदते और इस्तेमाल करते वक्त मन में कोई शक न रहे.

1 कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1 / 24 फीसदी सोना

आमतौर पर सोने के गहने 22 कैरेट से बने होते हैं. अब अगर आप 22 कैरेट सोने के गहने खरीदते हैं तो उस में सोने की मात्रा इस तरह निकाली जाती है.

22/24*100-91.66 फीसदी सोना. और सरल शब्दों में सम?ों तो 22 कैरेट सोने में दरअसल 91.66 फीसदी सोना होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो 8.34 फीसदी खोट होती है. इसी तरह 20,18 और 16 कैरेट में सोने और खोट की मात्रा निकाली जा सकती है.

1 कैरेट सोने की कीमत निकालें

इन दिनों 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के लगभग है. बाजार से आप 22 कैरेट सोने के गहने खरीदते हैं तो उस का दाम होगा- 60000/24*22 = 55000. इसी तर्ज या फार्मूले से आप 20 और 18  कैरेट सोने की कीमत खुद निकाल सकते हैं. मसलन 20 कैरेट की निकालें तो 60,000/24

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...