Download App

बीसीसीआई ने मानी द्रविड़ की बात, सभी को मिली बराबर की इनामी राशि

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि इस जेंटलमैन गेम में वह क्यों सबसे अलग हैं. अभी हाल ही में अंडर-19 भारतीय टीम ने चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच, सहायक कोच और टीम के खिलाड़ियों के लिए अलग अलग इनामी रकम का ऐलान किया था. लेकिन इनामी रकम में अंतर को लेकर राहुल द्रविड़ ने नाखुशी जाहिर की थी.

राहुल द्रविड़ ने मांग की थी कि इनाम के तौर पर दी जाने वाली राशि सभी को बराबर दी जाए. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ की इस मांग को स्वीकार कर लिया है. कमाल की बात ये है कि राहुल द्रविड़ की इस मांग को स्वीकार करते ही खुद उनकी इनामी राशि आधी रह जाएगी. राहुल द्रविड़ के इस काम की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

अब हेड कोच द्रविड़ और सपौर्ट स्टाफ दोनों को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे. इनामी रकम अब अंडर-19 टीम के उन सदस्यों को भी मिलेगी जो पिछले करीब एक साल से टीम के साथ जुड़े हैं. द्रविड के अनुरोध के बाद बीसीसीआई के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा टीम ट्रेनर रहे राजेश सावंत के परिवार को मिलेगा. राजेश का पिछले साल निधन हो गया था और अब उनके परिवार को बड़ी इनामी रकम दी जाएगी.

बता दें कि बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 50 लाख, स्पोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 30 लाख और टीम के हर मेंबर को 30 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी. बोर्ड की इस इनामी रकम की घोषणा से द्रविड नाखुश नजर आए क्योंकि इन रकम में काफी फर्क था. इनाम की रकम को लेकर उनका कहना था कि इस इनामी राशि में भेदभाव नहीं होना चाहिए.

फेस्टिव सीजन में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी

अगर आप भी होली के मौके पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का नया नियम जानना बेहद जरूरी है. दरअसल रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के नियमों में बदलाव किया है. रेलवे की तरफ से इस कदम के शुरू होने के बाद यात्रियों को फायदा मिलेगा.

फेस्टिव सीजन पर अक्सर ट्रेन में सफर करने वालों को टिकट कन्फर्म न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. महीनों इंतजार करने के बाद भी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता. ऐसे में कई बार आप अपना प्लान चेंज कर देते हैं. लेकिन अब रेलवे ने तय किया है कि महिला कोटे के तहत इस्तेमाल नहीं होने वाली सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों और उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा.

फिलहाल यह कोटा चार्ट बनने के समय तक बुकिंग के लिए खुला रहता है और उसके बाद कोटे की बची हुई सीटों को वेट-लिस्ट के यात्रियों के लिए छोड़ दिया जाता है. इस दौरान सीटों का आवंटन लैंगिक आधार पर नहीं होता. रेलवे बोर्ड ने 15 फरवरी के एक सर्कुलर में सभी व्यावसायिक प्रबंधकों को ‘महिला कोटा के तहत आने वाली सीटों के इस्तेमाल के तर्क में सुधार करने’ के अपने फैसले की जानकारी दी.

business

पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दें सीट

सर्कुलर के मुताबिक चार्ट बनने के समय महिला यात्रियों के लिए कोटे की प्रयोग में ना आनेवाले सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दिया जाए और बाद में वरिष्ठ नागरिकों को. साथ ही इसमें कहा गया, ‘अगर ऐसा कोई भी यात्री नहीं है और सीट खाली रहती है तो ट्रेन में मौजूद टिकट की जांच करने वाला स्टाफ सीट को किसी अन्य महिला यात्री या वरिष्ठ नागरिक को देने के लिए अधिकृत होगा.’

स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की

दूसरी तरफ होली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की है. इनमें से अधिकतर ट्रेनों उत्तर रेलवे जोन में चलाई जाएंगी. उत्तर रेलवे की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि होली के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है.

अतिरिक्त ट्रेनें दिल्ली, यूपी, मुंबई, जम्मू, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रूट पर चलाई जाएंगी. रेलवे ने उत्तरी जोन में रामनगर-हावड़ा, गोरखपुर-मुंबई, रांची-आनंद विहार और मुंबई-जम्मू के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने आठ साप्ताहिक ट्रेनों की घोषणा की है. ये ट्रेनें मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के बरौनी के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल चार्ज वसूला जाएगा.

पीएनबी घोटाले की बढ़ी रकम, नीरव मोदी का एक और फ्रौड उजागर

हाल ही में नीरव मोदी द्वारा किये पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का खुलासा हुआ था. देश के इस सबसे बड़े बैंकिंग स्कैम की परतें जैसे जैसे खुलती जा रही हैं वैसे वैसे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. अभी नीरव मोदी घोटाले की गुत्थी सीबीआई और ईडी सुलझा ही रही थी कि इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है.

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से खुद इस बात की जानकारी दी गई है कि घोटाले की रकम 11400 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा है. इस घोटाले की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपए के फ्रौड ट्रांजैक्शन का पता लगा है. यानी पहले के 11400 और अब 1300 करोड़ के खुलासे के बाद अब इस स्कैम की कुल रकम 12700 करोड़ रुपए हो गई है.

मनी लान्ड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हजारों करोड़ों का घपला करने वाले हीरा व्यापारी नीरव मोदी की संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल करने और सीज करने के मामले में 6 देशों (हौन्गकौन्ग, अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका और सिंगापुर) को अनुरोध पत्र (एलआर) भेजने की इजाजत दे दी है. ईडी का कहना था कि इस मंजूरी के बाद उसे हौन्गकौन्ग इन 6 देशों में अवैध कमाई जब्त करने और दस्तावेज तथा सबूत जुटाने में मदद मिलेगी.

सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी और उसकी कंपनियों तथा एक अन्य आभूषण कारोबारी मेहुल चौकसी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की थी. बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले की जांच शुरू की. गौरतलब है कि जब से मामले का खुलासा हुआ है तभी से ईडी, सीबीआई की कार्रवाई जारी है. ईडी अभी तक 5000 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुका है.

बता दें कि मामले में हुई लगातार छापेमारी के बाद नीरव मोदी ने पीएनबी को खत लिखकर कहा था कि कार्रवाई से उसके बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचा है, इसलिए वह रकम वापस नहीं दे सकता है. हालांकि, पीएनबी ने जवाबी खत लिखते हुए कहा था कि जो भी कार्रवाई हुई है वह कानूनी तौर पर सही है और वह ठोस तरीके को बताएं जिसके तहत वो पैसा वापस लौटाएंगे.

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाने में क्यों हो रही है देरी, जानिए 10 बातें

बौलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आकस्मिक मौत का रहस्य अब गहराता जा रहा है. उनकी मौत के कारणों को लेकर सामने आई अलग-अलग वजहों के बीच दुबई पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते सोमवार को दिनभर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के मुंबई आने का इंतजार होता रहा. लेकिन कई कारणो के चलते ऐसा ना हो सका. अब माना जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर को मुंबई लाने में और देरी हो सकती है.

शनिवार देर रात हुई श्रीदेवी की मौत का पहला कारण हार्ट अटैक माना गया जो कुछ देर बाद कार्डिक अरेस्ट में बदल गया. सोमवार दोपहर यही माना जा रहा था और इंतजार सिर्फ इस बात का था कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाए. इसके बाद मुंबई लाकर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की औपचारिकताओं को पूरा किया जाए. लेकिन फिर दोपहर बाद घटनाक्रम तेजी से बदलना शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट में कहा गया कि बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से उनकी मौत हुई. इसी रिपोर्ट में कहा गया कि जांच में श्रीदेवी के खून में नशे की मात्रा पाई गई.

उनका मौत को लेकर इस उलझती मिस्ट्री की वजह से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लाने में और देरी हो सकती है, क्योंकि दुबई पुलिस ने भारतीय दूतावास नवदीप सूरी से कहा है कि अभिनेत्री का शव सुपुर्द करने से पहले एक और ‘मंजूरी’ मिलनी बाकी है. यह पूछे जाने पर कि शव कब देश लाया जा सकता है, सूरी ने कहा कि कोई समय सीमा देना मुश्किल है क्योंकि यूएई के अधिकारी अपनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार रात सूरी ने श्रीदेवी की असमय मौत की वजहों को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कुछ ट्वीट किए. उन्होंने लिखा है, श्रीदेवी की अचानक मौत में मीडिया की दिलचस्पी की बात समझी जा सकती है. लेकिन अटकलबाजी से कोई मदद नहीं मिलने वाली है.

क्यों हो रही है देरी, जानें 10 बातें

यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि दुबई पुलिस एक और ‘मंजूरी’ मिलने के बाद ही शव सुपुर्द कर सकती है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की ‘मंजूरी’ की जरूरत है. सूरी ने कहा, ‘यह उनकी आंतरिक प्रक्रिया है. हम नहीं जानते.’

दुबई सरकार ने ट्विटर पर लिखा कि पुलिस ने मामला ‘दुबई लोक अभियोजन’ को सौंप दिया है जो इस तरह के मामलों में अपनायी जाने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा.

दुबई सरकार के मीडिया अधिकारी ने ट्विटर पर कहा, “पोस्टमार्टम विश्लेषण होने के बाद दुबई पुलिस मुख्यालय ने आज बताया कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई.”

दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने अपनी एक खबर में कहा कि आज दोपहर (स्थानीय समयानुसार) शव पर लेप लगाया जा सकता है. अभिनेत्री का शव लाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए भारतीय दूतावास एवं वाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं.

यह साफ नहीं हुआ है कि 54 वर्षीय अभिनेत्री किस कारण से बेहोश हुईं और क्या दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत की शुरूआती खबर सच है या पिर वाकई बाथ टब में डुबने की वजह से उनकी मौत हुई. उनकी मौत से पूरे देश में उनके प्रशंसक और फिल्म जगत हैरान है. खबरों के अनुसार रिलायंस कौम्युनिकेशंस (आरकौम) के प्रमुख अनिल अंबानी ने अपने निजी विमान में अभिनेत्री का पार्थिव शरीर देश लाने की पेशकश की है.

दुर्घटनावश डूबने की इस ताजा खबर से श्रीदेवी की मौत को लेकर बना रहस्य और गहरा गया है. उनके परिवार ने अभिनेत्री की मौत के बाद दिए गए शुरूआती बयान के बाद से कुछ नहीं कहा है और मीडिया से दुख के इस समय में उन्हें अकेला छोड़ देने का अनुरोध किया है. श्रीदेवी के परिवार में उनके पति फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दो बेटियां हैं.

पुलिस ने अपनी जांच के बाद पूरा मामला आगे की जांच के लिए वहां के सरकारी वकील के सुपुर्द कर दिया है और इसके बाद अपुष्ट रूप से दो अहम खबरों की जानकारी मिली है.

एक खबर यह है कि दुबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से पूछताछ की है और यहां तक संकेत मिले हैं कि बोनी कपूर का पासपोर्ट पुलिस ने अपने पास रख लिया है.

दूसरी खबर यह बताई जा रही है कि सरकारी पुलिस अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं है और जांच आगे बढ़ाने के संकेत हैं. अगर ऐसा होता है तो न सिर्फ शव को मुंबई लाने में और ज्यादा विलंब हो जाएगा, बल्कि बोनी कपूर पर गिरफ्तारी का संकट गहरा सकता है.

एक और खबर ये है कि अब इस मामले में शादी समारोह में हिस्सा लेने गए कपूर परिवार के दूसरे सदस्यों के भी बयान लिए जाएंगे. इनमें श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी का नाम भी शामिल है. इस संभावना से भी इन्कार नहीं किया है कि जिस होटल में श्रीदेवी रुकी हुई थीं, वहां के स्टाफ से भी पूछताछ होगी. सूत्रों का कहना है कि होटल का रूम नंबर 2201 पुलिस ने सील कर दिया है. इसी रूम में यह हादसा हुआ था. यही नहीं श्रीदेवी की कौल डिटेल भी खंगाली जा रही है.

लौर्ड्स में इस शख्स को जवाब देने के लिए उतारी थी जर्सी : सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी आत्मकथा ‘ए सेंचुरी इज नौट एनफ’ में क्रिकेट से जुड़ी अपनी कुछ बातों को फैन्स के सामने लाए हैं. यह किताब जल्द ही लौन्च होने वाली है, लेकिन लौन्च से पहले किताब के कुछ अंश को गांगुली ने फैन्स के साथ शेयर किया. एक बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने साल 2002 में खेले गए नैटवेस्ट सीरीज का जिक्र किया.

गांगुली ने कहा, ”फाइनल मैच में जीत को लेकर टीम काफी उत्साहित थी और जहीर खान के विनिंग शौट लगाते ही मैं अपने आपको रोक नहीं सका.” गांगुली ने बताया कि जीतने के बाद शर्ट उतारकर सेलिब्रेट करना सही नहीं था. जीत का जश्न मनाने के लिए और भी कई तरीके थे.” गांगुली ने कहा,

”जब इंग्लैंड की टीम भारत आई थी तो एंड्र्यू फ्लिंटौफ ने यह काम किया था. लौर्ड्स में फाइनल मुकाबला जीतने के बाद मैंने भी कुछ ऐसा ही किया. हालांकि, इस घटना के बाद इसे लेकर काफी पछतावा हुआ और मैं आज तक इस बात का अफसोस कर रहा हूं. रियल लाइफ में मैं इस तरह का इंसान नहीं हूं. खुशी जाहिर करने के और भी तरीके थे, लेकिन क्रिकेट का जुनून मुझ पर इस कदर हावी था कि मैंने फ्लिंटौफ को उन्हीं के अंदाज में जवाब देना बेहतर समझा.”

sports

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में हराया था. इसके बाद जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो वहां वो जीतने में कामयाब रही. इस मैच में मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर भारतीय खिलाड़ियों ने जीत हासिल की थी. लौर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन बनाने में सफल रही थी.

326 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान सौरव गांगुली और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की पार्टनरशिप की थी. इसके बाद सहवाग 45 तो गांगुली 60 रन बनाकर आउट हो गएं. इन दोनों के अलावा युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने टीम को जीत की ओर बढ़ाने का काम किया. अंतिम ओवर में भारतीय टीम ने दो विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया.

स्मार्टफोन का पावर बटन करता है कई काम, आप भी जानें

अक्सर ही हम अपने स्मार्टफोन में दिये गये पावर बटन का इस्तेमाल फोन को औन-औफ करने या फोन को साइलेंट करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि फोन को बंद करने के लिए इस्तेमाल में आने वाले पावर बटन का क्या-क्या इस्तेमाल है. तो आपको बता दें कि फोन का पावर बटन इसके अलावा भी कई काम करता है.

पावर बटन के कई फीचर्स ऐसे हैं जो आप नहीं जानते होंगे. फोन के पावर बटन से कौल रिसीव और कट भी किया जा सकता है. इसके लिए अलग से कोई सेटिंग करने या ऐप डालने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है पावर बटन का ये फीचर.

इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिर्फ एक विकल्प को औन करना है. इसके बाद आप फोन के पावर बटन से दूसरे दो काम और कर सकेंगे.

कैसे करें फीचर औन

फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy में जाएं.

यहां नीचे की तरफ पावर बटन एंड कौल का विकल्प दिखाई देगा. इसपर क्लिक कर इसे औन कर दें.

अब आप फोन के पावर बटन से कौल को काट सकते हैं.

कई फोन में कौल को रिसीव का विकल्प भी होता है.

इसके लिए भी आप Accsessebiltiy में जाकर देख सकते हैं और आपके स्मार्टफोन में दिये गये इस पावर बटन का इस्तेमाल कौल को कट करने या रिसीव करने के लिए कर सकते हैं.

श्रीदेवी की मौत का गहराता रहस्य

24 फरवरी की रात दुबई के जुमैरा इमीरात होटल के रूम नंबर 2201 में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. जबकि 26 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम चार बजे दुबई स्वास्थ्य मंत्रालय ने फोरेंसिक रिपोर्ट व दुबई पुलिस ने श्रीदेवी का मृत्यु प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया.

मगर इन रिपोर्ट के आने के बाद श्रीदेवी की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. उधर ‘खलिज टाइम्स’ और ‘गल्फ न्यूज’ से मिल रही जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस ने मृत्यु प्रमाणपत्र देने के बाद सोमवार, 26 फरवरी को देर शाम दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और होटल के स्टाफ से पूछताछ करने के साथ ही होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर नए सिरे से जांच शुरू कर दी. भारतीय समय के अनुसार रात नौ बजे संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय दूतावास ने एक समाचार चैनल को जानकारी दी कि वह कह नहीं सकते कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कब दुबई से भारत रवाना हो पाएगा.

दुबई की पुलिस और दुबई स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में मौत की वजह ‘एक्सीडेंटल ड्रौवनिंग’ यानी कि ‘गलती से डूब जाना’ या ‘दुर्घटनावश डूबना’ बताई गई. जबकि पहले दिन से कहा जा रहा था कि श्री श्रीदेवी का देहांत हृदय गति रूकने से हुई. इतना ही नहीं ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार श्रीदेवी के खून की जांच में अल्कोहल भी पाया गया. इसी वजह से दुबई पुलिस ने अपनी पूरी जांच रिपोर्ट को बंद लिफाफे में दुबई के नियमों के अनुसार वहां के पब्लिक प्रोसीक्यूशन को आगे की जांच व आदेश के लिए भेजी.

दुबई के कानून के अनुसार एक्सीडेंटल/दुर्घटनावश मौत होने पर न्यायिक जांच की जाती है. इसके अलावा जब तक पब्लिक प्रोसीक्यूशन की इजाजत के बिना मृत देह पर न तो रसायनिक लेप लगाया जाता है और न ही पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा जाता है. इन्हीं नियमों के चलते श्रीदेवी का पार्थिव शरीर 26 फरवरी को भी मुंबई/भारत नहीं आ पाया. खलिज टाइम्स के एक पत्रकार को उसके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस श्रीदेवी की मौत की नए सिरे से जांच कर रही है.

bollywood

सूत्र बता रहे हैं कि पब्लिक प्रोसीक्यूशन आटोप्सी की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है. उसने होटल के सीसीटीव फुटेज मांगे हैं. एक चैनल के अनुसार दुबई का पब्लिक प्रोसीक्यूशन इस बात को मानने के लिए तैयार नही है कि बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई.

दुबई के पब्लिक प्रोसीक्यूशन की ही तरह उत्तर प्रदेश के अवकाश प्राप्त एडीजी विक्रम सिंह दावा कर रहे हैं कि बाथटब में डूबने से किसी भी इंसान की मौत नहीं हो सकती. विक्रम सिंह के अनुसार फाइव स्टार हौटेल के वाशरूम में मौजूद बाथटब में इस तरह की सुविधा होती है कि इंसान जब चाहे तब किसी भी चीज का सहारा लेकर बाथटब से बाहर आ सकता है.

सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि एक फाइव स्टार हौटल के बाथटब की गहरायी कितनी होती है कि इंसान उसमें गिरे व डूब कर मर जाए? सवाल यह भी है कि इसमें पानी कितना था और किसने भरा था? जबकि श्रीदेवी की मौत को लेकर दुबई पुलिस की रिपोर्ट के बाद कई तरह के सवाल उठ खडे़ हुए हैं. सबसे पहला सवाल तो श्रीदेवी के खून में मिले अल्कोहल को लेकर ही उठा है. सवाल किया जा रहा है कि श्रीदेवी को किसने और कितनी मात्रा में शराब पिलायी कि वह वाशरूम में जाकर बेहोश होकर बाथटब में गिर पड़ी? इस सवाल के पीछे कई वजहे हैं. जानकार मानते हैं कि श्रीदेवी को शराब का शौक नहीं था.

श्रीदेवी के खून में मिले अल्कोहल की चर्चा चलने पर मुंबई में बोनी कूपर के भाई अनिल कपूर के घर  दो दिन से डेरा जमाए हुए राजनेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा -‘‘श्रीदेवी शराब नहीं पीती थी. श्रीदेवी व्हिस्की भी नहीं पीती थी. श्रीदेवी शादी समारोहों में वाइन लेती थी. सभी जानते हैं कि चार ग्लास वाइन पीने पर भी शराब का कोई नशा नहीं होता. मैं श्रीदेवी और बोनी कपूर के काफी नजदीक रहा हूं. उनके भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने के लिए मैं भी दुबई गया था. इस शादी के समारोह में वाईन जरूर परोसी गयी थी. उसके बाद मैं व बोनी कपूर वापस लखनऊ आ गए. क्योकि लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इंवेंस्टमेंट समिट था, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी भी हिस्सा ले रहे थें. इस समिट के लिए मुझे व बोनी कपूर को बुलाया गया था. इसलिए शादी होने के दूसरे दिन हम लोग लखनऊ आ गए थें. समिट खत्म होने के बाद मैं दिल्ली चला गया और बोनी कपूर मुंबई चले आएं. मुंबई में वह मनमोहन की जन्मदिन पार्टी में शिरकत करने के बाद पुनः 24 फरवरी की शाम दुबई समय के अनुसार साढे़ पांच बजे श्रीदेवी के पास पहुंच गए थे.’’

उधर श्रीदेवी व बोनी कपूर के पारिवारिक मित्र तथा फिल्म लेखक रूमी जाफरी ने भी दावा किया है कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं.

इतना ही नहीं लगभग आठ माह पहले हमसे एक्सक्लूसिव बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा था-‘‘मैं हमेशा सात्विक भोजन ही लेती हूं. शराब वगैरह नही लेती. हां, यह बात अब तक कोई नहीं जानता कि मुझे मिठाई बहुत पसंद है. मुझे कुल्फी बहुत पसंद है.’’

इसके अलावा अपनी सुंदरता व फिटनेस के सवाल पर श्रीदेवी ने हमसे कहा था -‘‘वाकिंग, मेरा मेडीटेशन भी वाक करना ही है. पेंटिग करना मेरा मेडीटेशन है. देखिए, फिट रहने के लिए एक सिस्टमैटिक जीवनशैली आपको जीनी पड़ेगी. यदि आप अपने आपको खूबसूरत और अच्छी सेहत वाला दिखाना चाहते हैं, तो आपको अपनी एक जीवनशैली तय करनी पड़ेगी. इसमें खानपान से लेकर सोने जगने हर चीज का समय तय होना चाहिए.’’

यानी कि श्रीदेवी ने जो कुछ कहा था, उसके अनुसार भी उनके खून में अल्कोहल का पाया जाना कई सवाल जरुर खड़ा करता है. आखिर किसने और कितनी और क्या कह कर श्रीदेवी को शराब पिलायी. दुबई पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है.

‘खलिज टाइम्स’ के सूत्रों की मानें तो दुबई पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय होटल के कमरा नंबर 2201 में बोनी कपूर व श्रीदेवी के अलावा कोई अन्य नहीं था. ‘खलिज टाइम्स’ को दूतावास के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार बोनी कपूर साढ़े पाच बजे होटेल के कमरे में पहुंचे, उस वक्त श्रीदेवी सो रही थीं. उन्होंने श्रीदेवी को जगाया और 15 मिनट तक उनसे बातचीत की. फिर डिनर पर चलने के लिए कहा. डिनर पर जाने से पहले श्रीदेवी वाशरूम गयीं. जब 15 मिनट तक वह वापस नहीं आईं, तो बोनी कपूर ने ताकत लगाकर दरवाजा खोला, तो देखा कि श्रीदेवी बाथटब में गिरी हुई थीं. उन्होंने श्रीदेवी को बाथटब से बाहर निकालकर उनकी सांस चलाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. यानी कि यह घटना शाम साढे छह बजे घटी.

जानकरी के अनुसार बोनी कपूर ने होटेल में मौजूद अपातकालीन डौक्टर को बुलाने या पुलिस को जानकारी देने की बजाय अपने किसी दोस्त से सलाह ली. पूरे ढाई घंटे के बाद रात नौ बजे डौक्टर और पुलिस को बोनी कपूर ने खुद ही सूचना दी. डौक्टर ने आकर जांच करके कह दिया कि यह हृदयगति रूकने से स्वाभाविक मौत हुई है. अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस जानना चाहती है कि बोनी कपूर ने ढाई घंटे बाद डौक्टर व पुलिस को क्यों सूचना दी? इसके अलावा अब पुलिस उस डौक्टर से भी पूछताछ करने वाली है कि उससे इतनी बड़ी गलती कैसे हुई? क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हृदय गति का रूकना नहीं आया.

अब कई अन्य सवाल भी उठ रहे हैं. श्रीदेवी व बोनी कपूर के भांजे की शादी का हिस्सा बनने के लिए पूरा कपूर परिवार व कई रिश्तेदार व दोस्त दुबई पहुंचे थे. सभी शादी समारोह खत्म होने के बाद वापस आ गए. बोनी कपूर भी आ गए थें. पर श्रीदेवी अकेली वहां क्यों रूक गई थीं? होटेल के कर्मचारियों के अनुसार श्रीदेवी 48 घंटे तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली. कहा जा रहा है कि श्रीदेवी दुबई में अपनी पेंटिंग्स की निलामी समारोह के लिए रूकी थीं.

गल्फ न्यूज के अनुसार पुलिस 48 घंटों के दौरान श्रीदेवी के मोबाइल फोन पर आने वाले फोन की भी जांच कर रही है. पुलिस को पता चला है कि इन 48 घंटों में एक खास शख्स ने कई बार फोन किया था.

‘गल्फ न्यूज’ को सूत्रों से पता चला कि सोमवार, 26 फरवरी की रात साढ़े दस बजे दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर को बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन बुलाकर पूछताछ करने के बाद उन्हे पुनः होटल जाने की इजाजत दे दी. लेकिन बोनी कपूर के दुबई छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस पूछताछ के दौरान पुलिस ने जानने की कोशिश की कि उनके व श्रीदेवी के बीच 15 मिनट में क्या बातचीत हुई थी. एक तरफ दुबई पुलिस अपना काम कर रही है, तो दूसरी तरफ संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने रात 11 बजे के करीब एक भारतीय न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि, भारतीय दूतावास श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने के लिए दुबई के अधिकारियों के साथ सपंर्क में है.

उधर कई मशहूर वकीलों की राय है कि दुबई सरकार को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत भेज देना चाहिए, क्योंकि उनकी जांच पूरी हो चुकी है, पोस्टमार्टम हो चुका है, विसरा वगैरह लिया जा चुका है. तो अब आगे की कानूनी जांच प्रकिया में पार्थिव शरीर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बहरहाल, अब जो कुछ होगा मंगलवार 27 फरवरी को ही होगा. चर्चाएं है कि 27 फरवरी की सुबह साढ़े नौ बजे के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर रासायनिक लेपन का काम शुरू किया जाएगा.

श्रीदेवी की मौत एक दुःखद घटना है. पर जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे उनकी मौत को लेकर रहस्य भी गहरा गया है. इस रहस्य की परतें कैसे खुलेंगी, पता नहीं? वैसे दुबई पुलिस की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की आपराधिक साजिश की बात नहीं कही गई है.

बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत

शनिवार, 24 फरवरी को देर रात दुबई के होटल में बाथरूम के अंदर गिरने के बाद अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत हो गयी थी. उस वक्त खबर आयी थी कि उनकी मौत हृदय गति रूक जाने से हुई. लेकिन श्रीदेवी के पारिवारिक सदस्यों को उनके पार्थिव शरीर के मिलने में होती रही देरी के चलते मीडिया में अटकलों का बाजार गर्म रहा. कई तरह की शंकाएं व्यक्त की जाती रही थी.

उधर दुबई में दुबई पुलिस व डौक्टर अपने हिसाब से जांच करते रहे. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया गया. फोरेंसिक रिपोर्ट करायी गयी और अंततः सोमवार, 26 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे दुबई पुलिस ने यूएई स्थित भारतीय दूतावास को श्रीदेवी का मृत्यु प्रमाणपत्र सौंपा.

bollywood

दुबई स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी इस मृत्यु प्रमाण पत्र में दुघर्टनावश डूबने से हुई मौत वजह बतायी गयी है. यानी कि इस प्रमाण पत्र के अनुसार श्रीदेवी की मौत हृदयगति रूकने से नहीं, बल्कि बाथटब के पानी में डूबने से हुई. जिसे वहां की पुलिस ने दुर्घटना माना और किसी भी तरह की आपराधिक संभावनाओं से इंकार कर दिया.

सूत्र बता रहे हैं कि श्रीदेवी के खून की जांच भी की गयी, जिसमें अल्कोहल पाया गया. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रीदेवी नशे की हालत में बाथरूम के अंदर गईं और अचानक वह बाथटब के अंदर गिर गईं. पानी उनके शरीर के अंदर चला गया, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनकी मौत हो गई.

यूएई में भारतीय उच्चायुक्त ने एक समाचार चैनल को आज शाम साढ़े चार बजे बताया कि अभी दो तीन विभागों से कुछ मंजूरी मिलनी बाकी है. यह सब होने में करीबन चार से पांच घंटे का समय लगेगा. यानी कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर चार्टेड प्लेन से देर रात ही दुबई से रवाना होगा. इससे यह बात साफ हो गयी कि अब श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में मंगलवार को ही हो पाएगा.

हवाई यात्रा के दौरान तेज इंटरनेट की सुविधा देगा एयरटेल

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल उपभोक्ताओं को तेज स्पीड वाली निर्बाध इंटरनेट सेवा देने के लिए कंपनियों के एक वैश्विक संगठन से हाथ मिलाया है. कंपनी ने जारी अपने बयान में कहा कि वैश्विक समूह ‘सिमलेस एलायंस’में वनवेब, एयरबस, डेल्टा और स्प्रिंट जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये सभी मिलकर उड़ान के दौरान भी उपभोक्ताओं को तेज स्पीड वाली इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए सैटेलाइट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे.

इस वैश्विक पहल का ऐलान रविवार को बार्सिलोना में हुआ. इन 5 फाउंडिंग मेंबर्स के अलावा इंडस्ट्री के दूसरे औपरेटर्स भी जुड़ेंगे. सीमलेस एलायंस के सभी मेंबर्स मिलकर डेटा एक्सेस का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने और किमत को कम करने के लिए काम करेंगे.

भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, ‘इस इनोवेटिव तकनीक के फाउंडिंग मेंबर होने पर हमें खुशी है, जिससे हम ग्राहक को बिना रुकावट के कनेक्टिविटी दे पाएंगे. एयरटेल सिमलेस एलायंस में शामिल हुआ है जो दूरसंचार कंपनियों को विमानों के केबिन तक सेवा देने एवं विमानन कंपनियों के लिए नवाचार के नये युग की शुरुआत करेगा.

विट्टल ने कहा कि हम अपने सभी पार्टनर मेंबर्स की मदद से इस प्लैटफौर्म को जल्द से जल्द ग्राहक तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

एयरटेल के ग्लोबल नेटवर्क के 37 लाख ग्राहकों को भी उड़ान के दौरान बिना रुकावट के हाइ-स्पीड इंटरनेट सेवा मिल पाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल औपरेटर है, जिसके एशिया और अफ्रीका के 16 देशों में औपरेशंस हैं.

कोहली और धोनी नहीं अब रोहित संभालेंगे टीम की कमान

टी20 सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया का दो महीने लंबा अफ्रीका दौरा अब समाप्त हो गया है. 6 मार्च से 18 मार्च तक उसे श्रीलंका में होने वाली टी-20 ट्राइ सीरीज में हिस्सा लेना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में कप्तान विराट कोहली और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों नें सौप दी गई है. इसका मतलब यह कि अब रोहित शर्मा भारत की दूसरे दर्जे की टीम की अगुआई करेंगे. इस घरेलू टूर्नामेंटों (सैयद मुश्ताक अली टी20 और आईपीएल) में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम में छ: बदलाव किए गए हैं. शिखर धवन को उप कप्तान बनाया गया है. राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के हवाले से कहा गया कि महेंद्र सिंह धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उन्होंने आराम का आग्रह किया था. उम्मीद के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की शीर्ष तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा औलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम दिया गया है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान इन पर काम का बोझ अधिक था. इनके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप चहल भी श्रीलंका जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

प्रसाद ने कहा कि टीम को अंतिम रूप देते हुए हमने खिलाड़ियों के बोझ और आगामी कार्यक्रम को ध्यान में रखा है. हाई परफोर्मेंस टीम ने सलाह दी है कि तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार और चोट से बचने के लिए उन्हें पर्याप्त आराम दिया जाना चाहिए.

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आलराउंडर दीपक हुड्डा एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे. औलराउंडर विजय शंकर को पंड्या के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. दिनेश कार्तिक पहले विकेटकीपर होंगे जबकि पंत बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. इनसब के अलावा राष्ट्रीय टी20 और वनडे प्रतियोगिताओं में शतक सहित सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई. मयंक अग्रवाल को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है जबकि सत्र में वे 2000 से अधिक रन बना चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें