अगर आप भी होली के मौके पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का नया नियम जानना बेहद जरूरी है. दरअसल रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के नियमों में बदलाव किया है. रेलवे की तरफ से इस कदम के शुरू होने के बाद यात्रियों को फायदा मिलेगा.

फेस्टिव सीजन पर अक्सर ट्रेन में सफर करने वालों को टिकट कन्फर्म न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. महीनों इंतजार करने के बाद भी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता. ऐसे में कई बार आप अपना प्लान चेंज कर देते हैं. लेकिन अब रेलवे ने तय किया है कि महिला कोटे के तहत इस्तेमाल नहीं होने वाली सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों और उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा.

फिलहाल यह कोटा चार्ट बनने के समय तक बुकिंग के लिए खुला रहता है और उसके बाद कोटे की बची हुई सीटों को वेट-लिस्ट के यात्रियों के लिए छोड़ दिया जाता है. इस दौरान सीटों का आवंटन लैंगिक आधार पर नहीं होता. रेलवे बोर्ड ने 15 फरवरी के एक सर्कुलर में सभी व्यावसायिक प्रबंधकों को 'महिला कोटा के तहत आने वाली सीटों के इस्तेमाल के तर्क में सुधार करने' के अपने फैसले की जानकारी दी.

business

पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दें सीट

सर्कुलर के मुताबिक चार्ट बनने के समय महिला यात्रियों के लिए कोटे की प्रयोग में ना आनेवाले सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दिया जाए और बाद में वरिष्ठ नागरिकों को. साथ ही इसमें कहा गया, 'अगर ऐसा कोई भी यात्री नहीं है और सीट खाली रहती है तो ट्रेन में मौजूद टिकट की जांच करने वाला स्टाफ सीट को किसी अन्य महिला यात्री या वरिष्ठ नागरिक को देने के लिए अधिकृत होगा.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...