टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि इस जेंटलमैन गेम में वह क्यों सबसे अलग हैं. अभी हाल ही में अंडर-19 भारतीय टीम ने चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच, सहायक कोच और टीम के खिलाड़ियों के लिए अलग अलग इनामी रकम का ऐलान किया था. लेकिन इनामी रकम में अंतर को लेकर राहुल द्रविड़ ने नाखुशी जाहिर की थी.

राहुल द्रविड़ ने मांग की थी कि इनाम के तौर पर दी जाने वाली राशि सभी को बराबर दी जाए. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ की इस मांग को स्वीकार कर लिया है. कमाल की बात ये है कि राहुल द्रविड़ की इस मांग को स्वीकार करते ही खुद उनकी इनामी राशि आधी रह जाएगी. राहुल द्रविड़ के इस काम की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

अब हेड कोच द्रविड़ और सपौर्ट स्टाफ दोनों को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे. इनामी रकम अब अंडर-19 टीम के उन सदस्यों को भी मिलेगी जो पिछले करीब एक साल से टीम के साथ जुड़े हैं. द्रविड के अनुरोध के बाद बीसीसीआई के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा टीम ट्रेनर रहे राजेश सावंत के परिवार को मिलेगा. राजेश का पिछले साल निधन हो गया था और अब उनके परिवार को बड़ी इनामी रकम दी जाएगी.

बता दें कि बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 50 लाख, स्पोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 30 लाख और टीम के हर मेंबर को 30 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी. बोर्ड की इस इनामी रकम की घोषणा से द्रविड नाखुश नजर आए क्योंकि इन रकम में काफी फर्क था. इनाम की रकम को लेकर उनका कहना था कि इस इनामी राशि में भेदभाव नहीं होना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...