देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल उपभोक्ताओं को तेज स्पीड वाली निर्बाध इंटरनेट सेवा देने के लिए कंपनियों के एक वैश्विक संगठन से हाथ मिलाया है. कंपनी ने जारी अपने बयान में कहा कि वैश्विक समूह ‘सिमलेस एलायंस’में वनवेब, एयरबस, डेल्टा और स्प्रिंट जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये सभी मिलकर उड़ान के दौरान भी उपभोक्ताओं को तेज स्पीड वाली इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए सैटेलाइट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे.

इस वैश्विक पहल का ऐलान रविवार को बार्सिलोना में हुआ. इन 5 फाउंडिंग मेंबर्स के अलावा इंडस्ट्री के दूसरे औपरेटर्स भी जुड़ेंगे. सीमलेस एलायंस के सभी मेंबर्स मिलकर डेटा एक्सेस का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने और किमत को कम करने के लिए काम करेंगे.

भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, 'इस इनोवेटिव तकनीक के फाउंडिंग मेंबर होने पर हमें खुशी है, जिससे हम ग्राहक को बिना रुकावट के कनेक्टिविटी दे पाएंगे. एयरटेल सिमलेस एलायंस में शामिल हुआ है जो दूरसंचार कंपनियों को विमानों के केबिन तक सेवा देने एवं विमानन कंपनियों के लिए नवाचार के नये युग की शुरुआत करेगा.

विट्टल ने कहा कि हम अपने सभी पार्टनर मेंबर्स की मदद से इस प्लैटफौर्म को जल्द से जल्द ग्राहक तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

एयरटेल के ग्लोबल नेटवर्क के 37 लाख ग्राहकों को भी उड़ान के दौरान बिना रुकावट के हाइ-स्पीड इंटरनेट सेवा मिल पाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल औपरेटर है, जिसके एशिया और अफ्रीका के 16 देशों में औपरेशंस हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...