24 फरवरी की रात दुबई के जुमैरा इमीरात होटल के रूम नंबर 2201 में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. जबकि 26 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम चार बजे दुबई स्वास्थ्य मंत्रालय ने फोरेंसिक रिपोर्ट व दुबई पुलिस ने श्रीदेवी का मृत्यु प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया.

मगर इन रिपोर्ट के आने के बाद श्रीदेवी की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. उधर ‘खलिज टाइम्स’ और ‘गल्फ न्यूज’ से मिल रही जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस ने मृत्यु प्रमाणपत्र देने के बाद सोमवार, 26 फरवरी को देर शाम दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और होटल के स्टाफ से पूछताछ करने के साथ ही होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर नए सिरे से जांच शुरू कर दी. भारतीय समय के अनुसार रात नौ बजे संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय दूतावास ने एक समाचार चैनल को जानकारी दी कि वह कह नहीं सकते कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कब दुबई से भारत रवाना हो पाएगा.

दुबई की पुलिस और दुबई स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में मौत की वजह ‘एक्सीडेंटल ड्रौवनिंग’ यानी कि ‘गलती से डूब जाना’ या ‘दुर्घटनावश डूबना’ बताई गई. जबकि पहले दिन से कहा जा रहा था कि श्री श्रीदेवी का देहांत हृदय गति रूकने से हुई. इतना ही नहीं ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार श्रीदेवी के खून की जांच में अल्कोहल भी पाया गया. इसी वजह से दुबई पुलिस ने अपनी पूरी जांच रिपोर्ट को बंद लिफाफे में दुबई के नियमों के अनुसार वहां के पब्लिक प्रोसीक्यूशन को आगे की जांच व आदेश के लिए भेजी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...