अक्सर ही हम अपने स्मार्टफोन में दिये गये पावर बटन का इस्तेमाल फोन को औन-औफ करने या फोन को साइलेंट करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि फोन को बंद करने के लिए इस्तेमाल में आने वाले पावर बटन का क्या-क्या इस्तेमाल है. तो आपको बता दें कि फोन का पावर बटन इसके अलावा भी कई काम करता है.
पावर बटन के कई फीचर्स ऐसे हैं जो आप नहीं जानते होंगे. फोन के पावर बटन से कौल रिसीव और कट भी किया जा सकता है. इसके लिए अलग से कोई सेटिंग करने या ऐप डालने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है पावर बटन का ये फीचर.
इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिर्फ एक विकल्प को औन करना है. इसके बाद आप फोन के पावर बटन से दूसरे दो काम और कर सकेंगे.
कैसे करें फीचर औन
फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy में जाएं.
यहां नीचे की तरफ पावर बटन एंड कौल का विकल्प दिखाई देगा. इसपर क्लिक कर इसे औन कर दें.
अब आप फोन के पावर बटन से कौल को काट सकते हैं.
कई फोन में कौल को रिसीव का विकल्प भी होता है.
इसके लिए भी आप Accsessebiltiy में जाकर देख सकते हैं और आपके स्मार्टफोन में दिये गये इस पावर बटन का इस्तेमाल कौल को कट करने या रिसीव करने के लिए कर सकते हैं.