Download App

जानिए सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी के बारे में, जिन्हें भाजपा ने नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी बनाया है

Sarita-Election-2024-01 (1)

कभी राजनीति में परिवारवाद का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब परिवारवाद का विरोध छोड़ कर वंशवाद का विरोध करना शुरू कर दिया है. भाजपा का गठन 80 के दशक में हुआ था. 1980 का लोकसभा चुनाव जनवरी माह में हुआ था. भाजपा का गठन अप्रैल में हुआ था. भाजपा ने गठन के बाद पहला चुनाव 1984 का लड़ा था. उस समय पार्टी में कोई प्रमुख नेता नहीं था. अटल बिहारी वाजपेयी का ही नाम चर्चा में रहता था. जब भाजपा में पहचान वाले नेता ही नहीं थे तो उन के परिवार के लोग होने का सवाल ही नहीं था. ऐसे में भाजपा के लिए परिवारवाद का विरोध करने में दिक्कत नहीं थी.

जब भाजपा नेताओं की एक पीढ़ी तैयार हुई, उन के बेटाबेटी राजनीति करने लायक हुए तो उन को पार्टी संगठन से ले कर सांसद, विधायक का चुनाव लड़ने के मौके मिले. आज के समय में ऐसे भाजपा नेताओं की लंबी लिस्ट है जिन के बेटाबेटी चुनाव मैदान में हैं. इस कारण अब भाजपा ने परिवारवाद का विरोध छोड़ कर वंशवाद की बात करनी शुरू कर दी है. जैसे ही भाजपा में दूसरी पीढ़ी के नेताओं के बेटेबेटी चुनाव लड़ने लायक होंगे, वे भी चुनाव लड़ेंगे. तब शायद भाजपा वंशवाद की जगह कोई नया शब्द ले कर आएगी.

यह भी पढ़ें-  बिहार की पतवार संभालने की कोशिश में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती

मीनाक्षी लेखी की जगह आई बांसुरी

दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें चांदनी चौक, उत्तरपूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरपश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली हैं. भाजपा ने दिल्ली के उम्मीदवारों में एक चर्चित चेहरा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा ने मीनाक्षी लेखी का टिकट काट कर बांसुरी को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. 40 साल की बांसुरी स्वराज भी वकील हैं. इस से पहले यहां से सांसद रही मीनाक्षी लेखी भी वकील थीं.

नई दिल्ली देश की सब से पुरानी लोकसभा सीटों में से एक है. सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन समेत विभिन्न क्षेत्र और इमारतें इसी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं. यहां करीब 16 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. अधिकतर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय माकन ने नई दिल्ली सीट से चुनाव जीता था.
2014 के लोकसभा चुनाव से यह सीट भाजपा के पास है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मीनाक्षी लेखी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आप नेता आशीष खेतान को 2 लाख 90 हजार 642 वोटों से हराया था. साल 2019 में भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन को 2 लाख 56 हजार 504 वोटों के अंतर से हराया था.

क्या है नई दिल्ली लोकसभा सीट ?

नई दिल्ली लोकसभा सीट के दायरे में 10 विधानसभा सीटें- करोल बाग, मालवीय नगर, आरके पुरम, ग्रेटर कैलाश, पटेल नगर, मोती नगर, दिल्ली कैंट, राजिंदर नगर, नई दिल्ली और कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. पिछले विधानसभा चुनाव में आप को यहां 55 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे.

पिछले 2 लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि यहां के अधिकतर वोटर सांसद के चुनाव में बीजेपी को वोट कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बांसुरी स्वराज का मुकाबला इंडिया ब्लौक के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती से है.

नई दिल्ली लोकसभा सीट के जातीय समीकरण को देखें तो यहां करीब 90 फीसदी हिंदू वोटर हैं. इस के बाद 6.1 प्रतिशत के साथ मुसलिम वोटर हैं. वहीं, 3.08 फीसदी आबादी के साथ तीसरे नंबर सिख हैं. ईसाई धर्म के वोटर करीब 0.9 फीसदी हैं. यहां जैन 0.7 प्रतिशत और बौद्ध 0.18 फीसदी हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या 21 प्रतिशत से ज्यादा है.

कौन है भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ?

सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की बेटी बांसुरी स्वराज को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पहली बार नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. 3 जनवरी, 1984 को हिंदू ब्राहमण परिवार में जन्मी बांसुरी स्वराज भाजपा की दिल्ली प्रदेश में सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं. इन के पिता स्वराज कौशल भी वकील थे. वे मिजोरम के राज्यपाल भी रहे थे.

बांसुरी अपने मातापिता की अकेली संतान हैं. बांसुरी का जन्म नई दिल्ली में हुआ. बांसुरी बचपन में बेहद शर्मीली लड़की थीं. कुकिंग और ट्रैवलिंग बांसुरी की प्रमुख हौबीज हैं. बांसुरी स्वराज ने अभी तक शादी नहीं की है. उन की संपत्ति के बारे में जानकारी के अनुसार वे 9 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

5 फुट 5 इंच लंबी बांसुरी स्वराज की स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई. बांसुरी ने स्नातक की पढ़ाई औक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन में की थी. बांसुरी स्वराज ने लंदन के बीपीपी लौ स्कूल से लौ की पढ़ाई की. बांसुरी ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य से स्नातक की डिग्री ली है. औक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन के सेंट कैथरीन कालेज से मास्टर औफ स्टडीज की पढ़ाई की. बांसुरी स्वराज सुप्रीम कोर्ट में 15 साल से वकील हैं. 2007 में वे बार काउंसिल औफ दिल्ली की सदस्य बनी थीं.

बांसुरी स्वराज ने कांट्रैक्टला, रियल एस्टेट, टैक्स के साथसाथ कई आपराधिक मुकदमों से जुड़े विवादों को हल किया है. इस के साथ ही साथ बांसुरी स्वराज को हरियाणा अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया जा चुका है. वे वकालत में अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस भी करती हैं. बांसुरी स्वराज को 2023 में भाजपा दिल्ली के कानूनी प्रकोष्ठ का सहसंयोजक नियुक्त किया गया था.

मां की ही तरह प्रखर वक्ता हैं बांसुरी स्वराज

बांसुरी स्वराज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ बोल कर राजनीतिक चर्चा में आई थीं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए इसे ‘झगड़ालू’ और ‘बेकार’ बताया था. बांसुरी स्वराज के जीवन पर उन की मां सुषमा स्वराज का प्रभाव साफ दिखता है.

वे कहती हैं, “मेरा बचपन बहुत खुशहाल, सहज और सरल था. मेरी मां मेरी दोस्त की तरह थीं. बहुत सारी व्यस्तता के बाद भी हर शुक्रवार की शाम हम साथ होते थे चाहे कुछ भी हो जाए. शुक्रवार की शाम पापा भी होते थे. हम अच्छाबुरा, रहस्य सब खोलते थे और मां बेटी की खूब गपें होती थीं.”

परिवारवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ‘परिवारवाद तब हावी होता है जब आप हर मामले में नंबर एक के दावेदार बन जाते हैं. अगर आप के मातापिता जनप्रतिनिधि हैं तो आप भी जनप्रतिनिधि हों, यह ठीक नहीं लेकिन क्योंकि मेरी मां राजनीति में थीं तो इस का मतलब यह नहीं है कि राजनीति मेरे लिए निषेध है. मुझे भी स्ट्रगल करने का उतना ही अधिकार है जितना दूसरों को मिला हुआ है. पार्टी ने मुझे कोई ईनाम नहीं दिया है, यह तो दायित्व है.”

कौन थीं सुषमा स्वराज

बांसुरी की मां सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उन का जन्म हरियाणा में हुआ था. सुषमा स्वराज भी वकील थीं और आपातकाल के बाद जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. 1977 में पहली बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीता और 80 के दशक में बीजेपी में शामिल हो गईं. वे केंद्रीय सूचना प्रसारण और विदेश मंत्री भी रहीं. वे एक अच्छी वक्ता मानी जाती थीं. सुषमा स्वराज को लालकृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता था. वे 7 बार सांसद, 3 बार विधायक रहीं और दिल्ली की 5वीं मुख्यमंत्री बनीं.

बांसुरी की उम्मीदवारी पर आतिशी के सवाल

बांसुरी स्वराज के बारे में आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने प्रैस कौन्फ्रैंस कर के कहा, “नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी का टिकट काट कर बीजेपी ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो बारबार कोर्ट में देशहित के खिलाफ खड़ी रही हैं. देश के विरोधियों का बचाव करती रही हैं. एक वकील जनता के हित की लड़ाई के लिए होता है. लेकिन वे देश के विरोधियों के लिए लड़ती हैं.”

आतिशी ने बांसुरी स्वराज के कानूनी केसों की सूची गिनाई. उन में एक मसला ललित मोदी का भी रहा है. जो व्यक्ति देश के लाखोंकरोड़ रुपए गबन करने के मामले में फरार है और बांसुरी स्वराज उस मामले में उन का बचाव कर रही थीं. इस मामले में ललित मोदी ने ट्वीट कर धन्यवाद भी किया था.
आतिशी ने कहा कि मणिपुर में हुई हिंसा में जब 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर के परेड कराया गया, तो इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से बांसुरी स्वराज ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा. ऐसे में वे किस मुंह से नई दिल्ली लोकसभा सीट से महिलाओं से वोट मांगने जाएंगी. वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के झूठे मेयर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में खड़ी थीं और इन सभी केसों के लिए बांसुरी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

ललित मोदी की मदद को ले कर बांसुरी स्वराज की मां सुषमा स्वराज पर भी आरोप लोकसभा में चर्चा के दौरान लगे थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ललित मोदी से लाभ लिया गया है. उस समय सदन में भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज का बचाव किया था. आतिशी ने भी बांसुरी स्वराज पर ललित मोदी की मदद को ले कर सवाल खड़े किए हैं. जनता को तय करना है कि कौन उन का प्रतिनिधि होगा.

युवा बांसुरी महिलाओें की नहीं, अपनी पार्टी की नीतियों पर चलेंगी. ऐसे में महिला होने के नाते इस को महिला सशक्तीकरण से जोड़ कर देखना नाइंसाफी होगी. बांसुरी को टिकट उन की योग्यता के कारण नहीं, उन की मां सुषमा स्वराज के कारण दिया गया है. भाजपा कुछ भी कह ले, अब वह भी परिवारवाद की राह पर है. उस के परिवारवाद या वंशवाद का मुखौटा उतर चुका है. वंशवाद की बात करना बेमानी है.

कौन है बसपा प्रत्याशी डा. इंदु चौधरी, जिन्हें बचपन से ही जातिवादी भेदभाव का सामना करना पड़ा

 

Sarita-Election-2024-01 (1)

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 80 उम्मीदवारों में 7 महिलाएं हैं. बहुजन समाज पार्टी ने इस बार डा. इंदु चौधरी पर दांव लगाया है. उत्तर प्रदेश के आंबेडकरनगर में एक दलित परिवार में जन्मी इंदु को बचपन से ही अपनी जाति की वजह से भेदभाव का सामना करना पड़ा. कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं, लेकिन न वे कभी डरीं, न रुकीं. न्याय के लिए संघर्ष करती रहीं और यह संघर्ष आज भी जारी है.

बसपा सुप्रीमो मायावती की तरह दिखने वाली डा. इंदु चौधरी उन की तरह ही फायरब्रैंड नेता हैं. उच्च शिक्षित हैं और धाराप्रवाह बोलती हैं. छोटेछोटे दायरों में बंटे समाज का दर्द, उपेक्षा और अपमान उन्होंने देखा ही नहीं बल्कि खुद जिया है. उन के पिता लखनऊ में कार्यरत थे, लिहाजा परिवार लखनऊ में ही निवास करता था. उन की शिक्षा लखनऊ में पूरी हुई. लखनऊ में दलित जातियों के प्रति आसपड़ोस या स्कूल में ज्यादा भेदभाव नहीं दिखता मगर गांवदेहातों में उन्हें कोई पास भी नहीं बिठाता था.

वे बताती हैं, “जब छुट्टियों में पापा के साथ गांव जाती थीं तो देखती थीं कि ऊंची जाति वालों के घरों में हमारे लिए अलग बरतन रखे जाते हैं. एक बार गांव में ही मैं 5-6 लोगों के साथ एक परिचित के घर गई, जिन्हें मैं मामामामी कहती थी. वहां हम सब को एकसाथ खाना परोसने के बजाय दोदो लोगों को बारीबारी से खाना खिलाया गया.

“जब मैं ने मामी से पूछा तो वे सफाई देने लगीं कि वे माली बिरादरी से हैं और हमारे लिए उन के घर में सिर्फ 2 थाली ही हैं. उन्हीं थालियों को साफ कर के बारीबारी से खाना खिलाया गया. जबकि, मामी और उन का परिवार जब लखनऊ में हमारे घर आता और कईकई दिन हमारे साथ ठहरता तो वे हमारे ही बरतनों में खाना खाते थे. गांव में हमारे साथ उन का बरताव एकदम उलटा हो गया.”

खेतों में मजदूरी के बदले मिलती थी सिर्फ जूठन

इंदु कहती हैं, “लखनऊ में कभी ऐसे भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा था, सब एकदूसरे के साथ उठतेबैठते और साथ में खाना खाते थे, मगर गांव पहुंचते ही माहौल बदल जाता था. गांव में कुछ महिलाएं मुझ से कहतीं कि तुम बहुत अच्छी दिखती हो, लगता नहीं कि दलित परिवार से हो. मुझे उस वक्त ये बातें समझ न आतीं, आज आती हैं. वे मेरी मां के चरित्र पर उंगली रखती थीं. उस वक्त जब मैं घर लौट कर अपने पापा से पूछती तो वे समझाते कि हमारी जाति की वजह से हमारे साथ भेदभाव किया जाता है, हमें अपमानित किया जाता है.”

इंदु ने अपनी आंखों से देखा कि गांव में कैसे दलितों को कुएं से पानी नहीं भरने दिया जाता था. वे सारा दिन खेतों में मजदूरी करते और बदले में सिर्फ जूठन खाने को मिलता था. इंदु कहती हैं, “मैं गांव में बैलगाड़ी पर बैठ जाती तो कथित ऊंची जातियों के बच्चे कमैंट करते थे कि चाहे जितना पढ़ लो, गाड़ी में घूम लो, लेकिन रहोगे तो तुम नीच के नीच ही. मुझे बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा और आज भी इस के खिलाफ मेरा संघर्ष जारी है.”

एक और घटना का जिक्र वे करती हैं. बकौल इंदु, “2-3 साल पहले सामाजिक कार्यकर्ता ललई यादव की जयंती मनाने के लिए मैं अपनी टीम के साथ गांवगांव जा रही थी. एक गांव में प्रधानजी को हमारे बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि आप लोग दरवाजे पर आए हैं तो पानी पी लीजिए. वे यादव समुदाय से थे. उन्होंने सब को प्लास्टिक के गिलास में पानी और गुड़ दिया और मुझ से थोड़ी देर रुकने को कहा. पंद्रहबीस मिनट बाद प्रधानजी स्टील के गिलास में पानी ले कर आए तब जा कर देरी की वजह समझ आई. मैं कुछ बोली नहीं और हंस कर पानी पी लिया. अगले दिन पास के गांव में कार्यक्रम हुआ, वहां प्रधानजी भी अपनी पत्नी के साथ आए.

“तब मैं ने सब के सामने कहा, ‘प्रधानजी ने मुझे स्टील के गिलास में पानी पिला कर कल खास तरीके से मेरा स्वागत किया. पहले उन्होंने अपने घर में दलितों को पानी पिलाने के लिए रखे गए स्टील के गिलास खोजे होंगे. फिर गिलास को मांज कर साफ किया होगा. तब जा कर मुझे पानी मिला.’

“मेरी बात सुन कर प्रधानजी शर्मिंदा हुए तो मैं ने उन्हें समझाया कि न तो मुझे इस बात का बुरा लगा और न मैं आप को शर्मिंदा करना चाहती हूं. मैं सिर्फ इसलिए बता रही हूं, क्योंकि कल जैसा बरताव आप ने मेरे साथ किया, आप के साथ वैसा ही व्यवहार ऊंची जातियों के लोग अपने घर पर करेंगे. इस के बाद उन्होंने गलती मानी.”

न्याय और बराबरी के लिए समाज को जगाने की शुरुआत इंदु ने बचपन से ही कर दी थी. शिक्षा के दौरान भी वे लगातार उपेक्षा और अपमान का सामना करती रहीं, मगर उस से डर कर कहीं रुकी नहीं.

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा इंटरमीडिएट स्तर तक एक पब्लिक स्कूल से पूरी की. उस के बाद उन्‍होंने लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए, बीएड, एमए और पीएचडी की डिग्री ली. डाक्टरेट करते समय उन्हें सैनिक स्कूल में अंगरेजी शिक्षिका के पद के लिए चुना गया. इस स्‍कूल में उन्होंने 2 साल तक सेवा की. उस के बाद उन्हें बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) में सहायक प्रोफैसर के रूप में नियुक्त किया गया.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बतौर शिक्षक जौइन करने के बाद उन के डिपार्टमैंट के हैड ने कहा, “आप लखनऊ से अकेले आई हैं, होटल में रहने के बजाय फैकल्टी गेस्ट हाउस में रुक जाइए.” जब गेस्ट हाउस के वार्डन ने उन का अपौइंटमैंट लैटर पढ़ा तो बोला कि तुम तो शेड्यूल कास्ट हो, इस गेस्ट हाउस में कैसे रह सकती हो?

इंदु कहती हैं, “यह सुन कर मन में तो आया कि पलट कर थप्पड़ मार दूं, लेकिन खुद को शांत करते हुए मैं ने जवाब दिया, हां सर, तो क्या हुआ?

“तब तक मेरे डिपार्टमैंट के हैड का फोन वार्डन के पास आ गया. उन के कहने पर वार्डन 200 रुपए प्रतिदिन के किराए पर कमरा देने को तैयार हो गया. 2-3 दिनों बाद अगलबगल के कमरों में रहने वाली दूसरी टीचर्स से पता चला कि वे 4 साल से वहां रह रही हैं और सिर्फ 50 रुपए प्रतिदिन किराया दे रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गेस्ट हाउस में 3 कमरे ऐसी अविवाहित महिला शिक्षकों के लिए रिजर्व हैं जो बाहर से आई हैं.

“मुझ से 4 गुना ज्यादा चार्ज वसूलने पर मैं ने वार्डन को लैटर लिखा कि जैसे 2 लोगों को रहने की अनुमति दी गई है, वैसे ही मुझे भी रहने दिया जाए. लेकिन, उस ने मना कर दिया और कहा कि आप वाइस चांसलर से परमिशन ले कर आइए. वीसी के पास गई तो उन्होंने तुरंत अनुमति दे दी. वीसी का लैटर देखकर वार्डन का पारा और हाई हो गया. लेकिन उस ने 100 रुपए प्रतिदिन के किराए पर 3 महीने रहने की अनुमति दे दी.

“उन दिनों मेरे पास कार थी, लेकिन वार्डन को इस से भी जलन होती थी, कि एक दलित गाड़ी पर कैसे चल सकती है. तो जहां मेरी गाड़ी खड़ी होती थी, वहां उस ने गेट लगवा दिया. बाहर गाड़ी पार्क करने लगी तो वहां भी गेट लगवा दिया गया. 3 महीने बाद फिर परमिशन मांगी तो उन्होंने कहा कि आप वीसी से लिखवा कर लाई हैं तो उन्हीं के पास जाइए. मैं दोबारा वीसी से अनुमति ले आई.

“लेकिन, अब की बार भी वार्डन ने मुझे सिर्फ 3 महीने ही रहने दिया और लैटर में लिख दिया कि 3 महीने बाद 200 रुपए प्रतिदिन का चार्ज चुकाना पड़ेगा. मैं ने वीसी को लैटर लिखा, लेकिन वे रिटायर हो रहे थे और उन का रिस्पौंस नहीं आया. 3 महीने बीत गए. इसी बीच यूनिवर्सिटी में छुट्टी हो गई. वीसी को रिमाइंडर लैटर भेज कर मैं अपने घर चली गई. इधर, वार्डन और उन की चीफ वार्डन मैडम ने 24 घंटे में कमरा खाली करने का एक लैटर बनाया और छुट्टियां शुरू होने के बाद मेरे डिपार्टमैंट में दे दिया.

“3 दिनों बाद मैं वापस आई तो देखा कि मेरे कमरे का ताला खुला था, अंदर कोई और गेस्ट रुका था और मेरा सारा सामान गायब था. संयोग से गेस्ट ने उसी दिन चैकआउट कर दिया. मैं ने अपने रूम में सामान रखा और तैयार हो कर एग्जाम ड्यूटी पर चली गई. ड्यूटी से लौट कर वार्डन से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अपने रूम पर पहुंची तो देखा कि मेरे ताले के ऊपर वार्डन ने अपना ताला लगा दिया था.

“मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब रात में क्या करूं, कहां जाऊं. मैं रोने लगी. थाने गई, लेकिन पुलिस ने कोई ऐक्शन नहीं लिया. मेरा बैग कमरे में बंद था और पास में इतने पैसे भी नहीं थे कि खाना खा सकूं. पूरी रात भूखेप्यासे फैकल्टी गेस्ट हाउस के बाहर सड़क पर बैठी रही. उस दिन मुझे समझ में आया कि हम भले ही कितना पढ़लिख लें, लेकिन समाज में जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव से छुटकारा तब भी नहीं मिलता. इस के लिए बहुत लंबे संघर्ष की जरूरत है.”

इंदु बताती हैं कि, “मेरे साथ जो हुआ उस के बारे में कुछ पत्रकारों को पता चला तो खबर अखबार में छप गई. सुबह गेस्ट हाउस के बाहर लगे एक नल में अपना हाथमुंह धो कर मैं फिर से अपनी ड्यूटी पर चली गई. दूसरा दिन भी सिर्फ ड्यूटी पर मिले चायसमोसे के सहारे बीत गया. तब तक खबर छपने का असर दिखने लगा. शाम को पुलिस आई और वार्डन से ताला खुलवा कर मुझे रूम दिलाया और मेस में मेरे खाने का इंतजाम कराया.

“इस घटना के बाद दूसरे नीची जाति के कर्मचारी भी मुझ से संपर्क करने लगे. अपने साथ होने वाले भेदभाव के बारे में बताने लगे कि कैसे उन्हें परेशान किया जाता है. कभी उन की छुट्टी मंजूर नहीं होती, समय पर प्रमोशन नहीं मिलता. फिर मैं ने बीएचयू में ही अपने जैसी सोच वाले कुछ लोगों को इकट्ठा किया और एससीएसटी एम्प्लोयीज वैलफेयर एसोसिएशन सेवा बीएचयू के नाम से संस्था बनाई. जिस के जरिए हम पीड़ित कर्मचारियों की मदद करने लगे.”

प्रोफैसर ने लिखा- ‘एससी बने प्रोफैसर तो होगा नुकसान’

इसी दौरान रिक्त पदों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए डा. इंदु चौधरी ने एक आरटीआई फाइल की. उस के जवाब में उन्हें एक डाक्यूमैंट मिला, जिस में फिजिक्स डिपार्टमैंट के एक प्रोफैसर ने लिखा था कि उन के विभाग में शेड्यूल कास्ट के 3 असिस्टेंट प्रोफैसर नियुक्त हो चुके हैं. अगर आगे और ऐसे लोगों को नौकरी पर रखा गया तो विभाग को बहुत नुकसान होगा. उन की इस टिप्पणी पर वीसी ने एक कमेटी भी बना दी, जिस में एसोसिएट और प्रोफैसर लैवल पर रिजर्वेशन खत्म करने की सिफारिश की गई.

डा. इंदु चौधरी ने ऐसी जातिवादी मानसिकता रखने वाले प्रोफैसर के खिलाफ वाइस चांसलर से शिकायत की. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से शिकायत की गई. आयोग ने वीसी को नोटिस जारी किया, मगर वे नोटिस पर नहीं आए. उस के बाद उन के लिए वारंट जारी हुआ. वे तब भी नहीं आए तो गैरजमानती वारंट जारी किया गया. साथ ही, मानव संसाधन मंत्रालय के सैक्रेटरी को भी तलब किया गया. आयोग ने राष्ट्रपति को भी रिपोर्ट भेजी.

उधर, वीसी गैरजमानती वारंट पर हाईकोर्ट से स्टे ले आए. हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए इंदु ने अर्जी दी. पूरी तैयारी के साथ यूनिवर्सिटी में हो रही गड़बड़ियों से जुड़े सारे दस्तावेज और तथ्य रखने शुरू कर दिए. लेकिन, तथ्यों पर गौर करने के बजाय जज ने उन से कहा कि तुम लोग खुद के दलित जाति से होने का फायदा उठाते हो. जहां न्याय की उम्मीद थी, जब वहां भी जाति पर टिप्पणी हुई तो इंदु ने बिना डरे तुरंत आपत्ति दर्ज कराई.

सुनवाई के बाद जब वे बाहर निकलीं तो उन्हें वकीलों ने घेर लिया और बिना डरे अपनी बात कहने पर उन का हौसला बढ़ाया. उस दिन इंदु ने समझा कि इतनी पढ़ाईलिखाई करने, प्रोफैसर बनने के बाद भी जब उन के साथ ऐसा बरताव हो सकता है, तो गांवों में रहने वाले कम पढ़ेलिखे लोगों पर क्या बीतती होगी. ऊंची जातियों की ठसक रखने वाले उन पर कितना जुल्म ढाते होंगे.

तब इंदु और उन के पति ने तय किया कि उन का संघर्ष सिर्फ बीएचयू के कैंपस तक सीमित नहीं रहेगा, वे गांवगांव जा कर लोगों को जागरूक करेंगे. इंदु रोज क्लास खत्म होने के बाद आसपास के गांवों में जा कर लोगों को उन के अधिकारों के बारे में बताने लगीं. धीरेधीरे लोग उन से जुड़ने लगे और दायरा बढ़ने लगा.

उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलतीं, लोग उन के काम में अड़चन डालते, उन के खिलाफ लोगों को भड़काते, उन के चरित्र पर कीचड़ उछालते लेकिन इंदु आगे ही बढ़ती गईं. इन के कार्यक्रमों में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. महिलाएं आपस में चंदा कर के ट्रैक्टर ट्रौली से कार्यक्रमों में पहुंचतीं. इस का असर भी दिखा. लोग अपने हक के लिए लड़ने लगे. न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन से भी भिड़ने लगे.

लंबे समय से बहुजन मूवमैंट के कार्यों से जुड़े रहने के बाद डा. इंदु चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी जौइन कर ली. पूर्वांचल के जिलों में वे संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ बहुजन मूवमैंट को आगे बढ़ाने में लगी रहीं. वे बहुजन नेताओं के संघर्षों के बारे में मुखर रही हैं. उन्होंने बी आर अंबेडकर, कांशीराम और मायावती के आदर्शों व दृष्टिकोणों पर जोर दिया है, जिस का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और बहुजन मिशन के लिए समर्थन जुटाना है.

उन्हें सामाजिक जागरूकता के कार्यों के लिए सावित्रीबाई फुले इंटरनैशनल अवार्ड भी मिल चुका है. अब की लोकसभा चुनाव के लिए बहनजी द्वारा टिकट दिए जाने पर वे खुश हैं. वे कहती हैं, “बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगी और ऐसा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. मुझे यह मौका देने के लिए मैं बसपा अध्यक्ष की आभारी हूं.”

Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार नेत्री महुआ मोइत्रा

Sarita-Election-2024-01 (1)

5 फुट 6 इंच लंबी महुआ मोइत्रा की पहचान एक स्मार्ट और तेजतर्रार नेता के तौर पर होती है जो हमेशा ही लोकसभा में सरकार को घेरती रहती हैं. सदन में दिए जाने वाले उन के भाषण हमेशा ही वायरल होते रहते हैं. महुआ को एक कुशल वक्ता और बेहतरीन नेता के तौर पर जाना जाता है.

महुआ काफी पढ़ीलिखी हैं. उन का जन्म असम के कछार जिले में साल 1974 में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई राजधानी कोलकाता से की है. शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद महुआ को उन के परिवार ने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका भेज दिया. उन्होंने मैसाचुसेट्स के माउंट होलिओक कालेज से गणित और अर्थशास्त्र में उच्च शिक्षा प्राप्त की है. बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि महुआ राजनीति में आने से पहले एक सफल बैंकर हुआ करती थीं और अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक जे पी मौर्गन में काम करती थीं. वहां वे करोड़ों रुपए की सैलरी पर काम कर रही थीं.

राजनीतिक सफर की शुरुआत

महुआ को लंदन और न्यूयौर्क में काम कर के मजा नहीं आ रहा था. वे अब भारतीय राजनीति का हिस्सा बन कर लोगों की सेवा करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया. उन्होंने वर्ष 2008 में अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी. वे भारत आ गईं. आते ही राहुल गांधी से मिलीं. उन्हें बंगाल में यूथ कांग्रेस में काम करने के लिए कहा गया. जल्दी ही वे बंगाल यूथ कांग्रेस में प्रमुख नेताओं में शामिल हो गईं. राहुल गांधी उन्हें जानते थे. उन पर विश्वास करते थे. उन्होंने बंगाल में बहुत अच्छी तरह कांग्रेस के कार्यक्रमों का संचालन किया था. लेकिन जब कांग्रेस ने वहां चुनावों में लेफ्ट के साथ गठजोड़ किया तो वे क्षुब्ध हो गईं. तब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ओर रुख किया.

तृणमूल में आने के बाद यहां भी उन का सिक्का चलने लगा. वे पार्टी की महासचिव बनीं. ममता दीदी के करीब आईं. उन का भरोसा जीता. जल्दी ही पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता भी बना दिया. टीएमसी ने 2016 में नाडिया जिले के करीमपुर विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया और महुआ यहां से चुन कर विधानसभा पहुंचीं. टीएमसी ने उन की प्रतिभा को पहचाना और 3 साल बाद हुए 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टिकट दिया.

महुआ ने पार्टी को निराश नहीं किया. 2019 के लोकसभा चुनावों में महुआ ने अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के कल्याण चौबे के खिलाफ 60,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की.

महुआ पर ममता का भरोसा

महुआ मोइत्रा इस लोकसभा चुनाव में पिछली बार की तरह कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. देखा जाए तो कृष्णानगर सीट तृणमूल के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को यहां दोबारा प्रत्याशी बना कर बड़ा दांव खेला है. ममता की पार्टी हर हाल में इस सीट से जीत दर्ज करना चाहती है और इस के लिए महुआ से बेहतर दावेदार उसे नहीं मिल सकता.

वैसे, पैसे और उपहार ले कर संसद में सवाल पूछने व विदेश में बैठे उद्योगपति को संसद का अपना लौग-इन आईडी व पासवर्ड देने के मामले में दोषी करार देते हुए लोकसभा की आचार समिति महुआ की सदस्यता रद्द कर चुकी है, लेकिन ममता ने महुआ को निर्दोष करार दिया है.

ममता की पार्टी हर हाल में जीत दर्ज कर यह साबित करना चाहती है कि जनता ने महुआ पर लगे आरोपों को नकार दिया है. यही कारण है कि ममता ने पहले चरण में मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों के बदले कृष्णानगर से चुनावप्रचार अभियान शुरू किया जहां चौथे चरण में वोट पड़ने हैं.

कांटे की टक्कर के आसार

जाहिर है, कृष्णानगर में इस बार जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है क्योंकि तृणमूल के साथसाथ विरोधी दल भी पूरा दम लगा रहे हैं. भाजपा ने यहां राजा कृष्णचंद्र राय की वंशज अमृता राय को प्रत्याशी बनाया है जिन्हें क्षेत्र में ‘राजमाता’ का दर्जा प्राप्त है. वाममोरचा की अगुआई करने वाली माकपा भी अपना पुराना दुर्ग वापस पाने को बेताब है. उस ने पूर्व पार्टी विधायक एस एम सादी को टिकट दिया है. वाममोरचा को इस बार यहां कांग्रेस का समर्थन मिलने की भी उम्मीद है क्योंकि उस ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

देशद्रोही बनाम गद्दार की वंशज

भाजपा जहां लोस प्रकरण को ले कर महुआ को देशद्रोही करार दे रही है. वहीं तृणमूल अमृता राय को ‘गद्दार की वंशज’ बता कर निशाना साध रही है. ममता ने कृष्णानगर की अपनी जनसभा में दावा किया कि 1757 में राजा कृष्ण चंद्र राय ने मीर जाफर के साथ मिल कर साजिश रची थी और खुद को अंगरेजों के हाथों बेच दिया था. अमृता राय उसी परिवार की वंशज हैं. उधर अमृता राय की दलील है कि राजा कृष्ण चंद्र राय ने प्लासी की लड़ाई में इसलिए अंगरेजों का साथ दिया था क्योंकि बंगाल का तत्कालीन नवाब सिराजुद्दौला अत्याचारी था और उस के शासन में सनातन धर्म खतरे में पड़ गया था.

महुआ मोइत्रा से जुड़े विवादों पर एक नजर

महुआ मोइत्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है. कभी बंगाल का स्थानीय मीडिया उन की टिप्पणी से नाराज हो जाता है तो कभी बीजेपी से उन की ठन जाती है तो कभी उन पर गलत तरीके से संसद में सवाल पूछने का आरोप लगता है. अब तो खैर वे संसद से निष्कासित ही हो चुकी हैं. महुआ पर कई बार विवादों के छींटे पड़े हैं. वे अपनी कुछ विवादास्पद टिप्पणियों के लिए भी निशाने पर आती रही हैं.

उन पर एक आरोप यह लगा कि संसद में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मोइत्रा ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया जिस के बाद लोकसभा में हंगामा हो गया था.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी की महुआ मोइत्रा पर ‘संसद में सवाल पूछने’ के लिए एक व्यापारी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया. मोइत्रा ने ऐसे दावों से इनकार किया और दुबे और सुप्रीम कोर्ट के एक वकील पर मुकदमा दायर किया. टीएमसी सांसद ने कहा कि जब भी उन्हें बुलाया जाएगा तो वे सीबीआई और एथिक्स कमेटी के सवालों का जवाब खुशीखुशी देने को तैयार हैं.

मोइत्रा और उन के पूर्व पार्टनर जय आनंत देहद्रई के बीच एक विवाद सामने आया जिस से उन के पारिवारिक मामलों पर लोगों की नजरें टिकीं. तब मोइत्रा ने अपने खिलाफ मानहानि का आरोप लगाने के लिए दुबे, देहाद्राई और कई मीडिया संगठनों को कानूनी नोटिस भेजा था.

काली विवाद के दौरान महुआ मोइत्रा उस निर्देशक का बचाव करने के कारण विवादों में घिर गईं जिस की फिल्म के पोस्टर में एक अभिनेता को देवी काली के रूप में कपड़े पहने और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. उन्होंने कहा कि मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. आप को अपनी देवी की कल्पना करने की स्वतंत्रता है.

महुआ मोइत्रा ने डेनमार्क के रहने वाले एक फाइनैंसर लार्स ब्रोर्सन से शादी की. लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और फिर दोनों ने एकदूसरे को तलाक दे दिया. महुआ खूबसूरत पेंटिंग्स बनाने की शौकीन हैं. उन के व्यक्तिगत कलैक्शन में कई अच्छी पेटिंग्स हैं. आमतौर पर वे साड़ी में नजर आती हैं. हालांकि, जब कौर्पोरेट जगत में नौकरी करती थीं तो स्मार्ट कौर्पोरेट ड्रैस में होती थीं. लेकिन यह उन की खासीयत और क्षमता ही है कि बहुत से लोग उन्हें अब संसद में विपक्ष की आवाज कहने लगे.

इलैक्टोरल बौंड : चुनावी दानपेटी

15 फरवरी , 2024 को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस औफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई में 5 जजों की बैंच ने इलैक्टोरल बौंड स्कीम को असंवैधानिक करार दे कर उसे रद्द कर दिया था. कोर्ट ने सवाल उठाया था कि राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे को जनता से छिपाने की आवश्यकता क्यों है? इन पैसों की जानकारी पब्लिक डोमेन में क्यों नहीं होनी चाहिए, यह जनता की वैचारिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार है. इसी के साथ कोर्ट ने स्टेट बैंक औफ इंडिया (एसबीआई), जो कि इलैक्टोरल बौंड बेचने वाला देश का अकेला अधिकृत बैंक है, को निर्देश दिया था कि वह

12 अप्रैल, 2019 से ले कर अब तक खरीदे गए समस्त इलैक्टोरल बौंड्स की जानकारी चुनाव आयोग को 6 मार्च, 2024 तक उपलब्ध कराए ताकि चुनाव आयोग उसे अपनी वैबसाइट पर अपलोड कर के सार्वजनिक कर सके.

मोदी सरकार के दबाव में एसबीआई इलैक्टोरल बौंड्स की जानकारी शेयर करने में हीलाहवाली करता रहा. 11 मार्च को जब कोर्ट की फटकार पड़ी तो देश के जानेमाने वकील हरीश साल्वे को कोर्ट में खड़ा कर के तमाम बहाने बनाते हुए एसबीआई ने जून तक का समय मांगा. इतना लंबा समय इसलिए ताकि तब तक लोकसभा चुनाव निबट जाएं और प्रधानमंत्री मोदी, जो देश की जनता से यह कहते आए हैं कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, की पोलपट्टी चुनाव से पहले न खुलने पाए.

एसबीआई की हरकत से सुप्रीम कोर्ट इतना नाराज हुआ कि उस ने जबरदस्त फटकार लगाते हुए 24 घंटे के अंदर समस्त जानकारी कोर्ट के पटल पर रखने के आदेश के साथ एसबीआई के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की बात भी कह दी. कोर्ट के कड़े रुख से सब की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई और दूसरे दिन इलैक्टोरल बौंड्स की जानकारी कोर्ट में आ गई.

उस जानकारी से इतना खुलासा हुआ कि अब तक जितने इलैक्टोरल बौंड्स खरीदे गए हैं उन में से 57 फीसदी हिस्सा भारतीय जनता पार्टी को गया है और माना जा रहा है कि मार्च 2018 से अप्रैल 2019 तक जारी हुए इलैक्टोरल बौंड में से 95 फीसदी धन भाजपा की झोली में गया है.

अब तक की जानकारी के अनुसार भाजपा को इलैक्टोरल बौंड्स से कुल 6,986.5 करोड़ रुपए यानी करीब 7 हजार करोड़ रुपए चंदा मिला.

अन्य पार्टियों को इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए जो चंदा प्राप्त हुआ है, वह भाजपा के मुकाबले बहुत कम है और ये तमाम पार्टियां चूंकि सत्ता में नहीं हैं तो उन से किसी तरह का फायदा उठाने वाली बात भी नहीं है. विपक्षी पार्टियों को उन्हीं लोगों द्वारा इलैक्टोरल बौंड्स के रूप में चंदा दिया गया है, जो चाहते हैं कि देश में लोकतंत्र जीवित रहे, विपक्ष मजबूत रहे ताकि वह सत्ता में बैठे लोगों से सवालजवाब कर सके. उस से जनता के पैसे का हिसाब ले सके या वे लोग जो भाजपा के झूठतंत्र से परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कि उसे सत्ता से बेदखल किया जाए. दरअसल सही चंदा तो इन्हीं पार्टियों को लोगों ने दिया है. भाजपा को इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए जो ‘दान’ दिया गया है वह एक तरह से दानरूपी घूस है क्योंकि बौंड्स देने वालों ने भाजपा की सरकार से ‘दान’ से कहीं ज्यादा का फायदा उठा लिया है.

ऐसा नहीं है कि व्यापारियों और कंपनियों ने सिर्फ भाजपा के लिए इलैक्टोरल बौंड्स खरीदे. निर्वाचन आयोग (ईसी) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस ने इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए कुल 1,334.35 करोड़ रुपए भुनाए, जबकि बीजद ने 944.5 करोड़ रुपए, वाईएसआर कांग्रेस ने 442.8 करोड़ रुपए, तेदेपा ने 181.35 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स भुनाए. समाजवादी पार्टी (सपा) को इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए 14.05 करोड़ रुपए, अकाली दल को 7.26 करोड़ रुपए, अन्नाद्रमुक को 6.05 करोड़ रुपए, नैशनल कौन्फ्रैंस को 50 लाख रुपए मिले.

‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ वाली पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी को इलैक्टोरल बौंड के जरिए करीब 7 हजार करोड़ रुपए देश की उन तमाम कंपनियों, उद्योगपतियों, अमीरजादों से मिला है जिन्होंने इस के एवज में सरकार से खूब फायदे उठाए हैं और प्रोजैक्ट हासिल किए हैं या उन के पीछे छोड़ी गईं सरकार की ईडी-सीबीआई से पीछा छुड़ा लिया.

ज्यादातर इलैक्टोरल बौंड्स उन व्यापारियों-उद्योगपतियों ने खरीद कर भाजपा को भेंट किए हैं जिन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग या सीबीआई की रेड पड़ी या जिन को रेड का भय दिखाया गया अथवा जिन्हें चंदे के चढ़ावे के बदले देशविदेश में बड़ेबड़े प्रोजैक्ट दिए गए. जिस तरह व्यापारियों और उद्योगपतियों ने भाजपा को चंदा दे कर धंधा हासिल किया वह मनीलौन्ड्रिंग का मामला ही है.

गौरतलब है कि इलैक्टोरल बौंड्स खरीदने वाले शीर्ष 5 दानदाताओं में से 3 को ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था. इस के अलावा कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने ईडी के छापों के बाद या सरकार से कोई बड़ा प्रोजैक्ट मिलने से पहले या बाद में करोड़ों रुपए मूल्य के इलैक्टोरल बौंड्स खरीद कर भाजपा को पैसे पहुंचाए.

चंदा या उगाही

शीर्ष दानदाता कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स के मालिक सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ वर्ष 2016 से ईडी की कार्रवाई जारी है और इस कंपनी ने वर्ष 2019 से 2024 के बीच अलगअलग मौकों पर 1,386 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स खरीदे. उल्लेखनीय है कि फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स पर 2 अप्रैल, 2022 को ईडी का छापा पड़ा और 5 दिनों बाद उस ने 100 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स खरीद कर भाजपा को पैसे पहुंचाए. जैसेजैसे ईडी ने कार्रवाई का डर दिखाया, बौंड्स के जरिए भाजपा को रिश्वत पहुंचाई जाती रही. इसी तरह कई मृत कंपनियों से भी पैसा वसूला गया.

1,000 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स खरीदने वाली दूसरी बड़ी दानदाता कंपनी है- मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जिस पर अक्तूबर 2019 में आयकर विभाग ने रेड डाली थी. इस के बाद ईडी ने भी कंपनी पर शिकंजा कसा और जांच शुरू कर दी. अप्रैल 2020 में कंपनी ने 50 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स खरीदे और भाजपा के खाते में जमा किए. यह सिलसिला 2024 तक चलता रहा. पैसा पहुंचाया जाता रहा और आयकर व ईडी की जांच रोकी रखी गई. अप्रैल 2023 में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी ने 140 करोड़ रुपए के बौंड्स भाजपा के लिए खरीदे. भाजपा की ?ाली लबालब भरने के एवज में इनाम के तौर पर इस बार मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मई 2023 में महाराष्ट्र में ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल का बड़ा प्रोजैक्ट मिला. इस के साथ ही कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग और ईडी की जांचें डब्बाबंद हो गईं. इस के साथ ही कुछ शहरों में सीएनजी और पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस की खुदरा बिक्री का लाइसैंस भी इस ने प्राप्त किया. गौरतलब है कि मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कंपनी की स्थापना 1989 में पामी रेड्डी पिचि रेड्डी ने की थी.

ब्लैक मनी पर कैसी सेंध

कुल 376 करोड़ रुपए का चंदा भाजपा को देने वाली 5वीं सब से बड़ी दानदाता कंपनी वेदांता के खिलाफ जून 2018 में ईडी ने जांच शुरू की थी. ईडी ने दावा किया था उस के पास वेदांता के खिलाफ नियमों का उल्लंघन कर चीनी नागरिक को वीजा दिलाने के पुख्ता सबूत हैं. इस के बाद से ही वेदांता ने इलैक्टोरल बौंड्स खरीद कर भाजपा की ?ाली भरनी शुरू कर दी.

इलैक्टोरल बौंड स्कीम, जो कि भाजपा के शासनकाल में यह कह कर लाई गई थी कि इस से कालाधन समाप्त होगा, स्वतंत्र भारत का सब से बड़ा घोटाला साबित हुई है. इसीलिए सुप्रीम कोर्ट इस मामले में इतनी सख्ती भी बरत रहा है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि इलैक्टोरल बौंड्स के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद भाजपा की हफ्ता वसूली, रिश्वतखोरी और बड़ी एवं मुखौटा कंपनियों के जरिए धनउगाही की भ्रष्ट तरकीब उजागर हो गई है. यह भाजपा का सब से बड़ा घोटाला है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि भाजपा को इलैक्टोरल बौंड्स के माध्यम से करोड़ों रुपए पहुंचाने वाली कंपनी वेदांता को 3 मार्च, 2021 को राधिकापुर पश्चिम में निजी कोयला खदान मिली. अप्रैल 2021 में वेदांता ने 25 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा भाजपा को दिया. वेदांता के अलावा कई मुखौटा कंपनियों ने भी भाजपा को करोड़ों का दान दिया है.

इसी तरह जिंदल स्टील एंड पावर ने 7 अक्तूबर 2022 को बौंड्स के माध्यम से भाजपा को 25 करोड़ रुपए पंहुचाए. इस के 3 दिनों बाद 10 अक्तूबर, 2022 को कंपनी कोयला खदान हासिल करने में कामयाब हो गई. जयराम रमेश कहते हैं कि दिसंबर 2023 में आयकर विभाग ने शिरडी सांई इलैक्ट्रिकल्स पर छापा मारा था. इस के बाद कंपनी ने भाजपा को इलैक्टोरल बौंड के जरिए 40 करोड़ रुपए का चंदा दिया और उस के खिलाफ आयकर विभाग की जांच तुरंत बंद हो गई.

123 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स की खरीदार 15वीं बड़ी दानदाता कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर के खिलाफ 2019 में कोयला खदान घोटाला और बाद में 2022 में विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन को ले कर ईडी ने कार्रवाई की थी. फिर कंपनी ने अपने को ईडी के चंगुल से बचाने के लिए भाजपा के लिए इलैक्टोरल बौंड्स खरीदे. ईडी की कार्रवाई रुक गई. कंपनी से वसूली होती रही. जिंदल समूह ने अपनी स्टील कंपनी की छवि को सुधारने के लिए 2 पेज के रंगीन विज्ञापन 18 मार्च को कई अखबारों में छपवाए हैं.

टीडीपी के सांसद सी एम रमेश की कंपनी रितिक प्रोजैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अक्तूबर 2018 में आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी. इस के कुछ महीने बाद ही सांसद सी एम रमेश न सिर्फ भाजपा में शामिल हो गए बल्कि पार्टी के लिए उन्होंने 45 करोड़ रुपए मूल्य के इलैक्टोरल बौंड्स भी खरीदे.

दिल्ली शराब घोटाले को ले कर चर्चा में आए पी शरत रेड्डी ने अपने को ईडी की जांच से बचाने के लिए कुल 49 करोड़ के इलैक्टोरल बौंड्स खरीद कर लपलपाते मुंह में भरे.

4 बड़ी वित्तीय कंपनियां बजाज फाइनैंस, पीरामल इंटरप्राइजेज व मुथूट फाइनैंस और एडेलवीस ग्रुप ने अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 के बीच 87 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स खरीदे. खनन-स्टील कंपनियों ने भी 850 करोड़ रुपए के इलैक्टोरल बौंड्स खरीदे. आदित्य बिरला समूह की एक खनन कंपनी ईएमआईएल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक खनन परियोजना के लिए पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी के लिए परेशान थी. 2019 से 2022 के बीच कंपनी ने 224 करोड़ रुपए के बौंड्स खरीद कर भाजपा को भेंट किए और मंजूरी प्राप्त कर ली.

केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद इलैक्टोरल बौंड्स खरीदने वालों की फेहरिस्त में 105 करोड़ रुपए मूल्य के इलैक्टोरल बौंड्स के साथ चेन्नई ग्रीन वुड्स, 84 करोड़ रुपए के बौंड्स के साथ आईआरबी इंफ्रा, 60 करोड़ के साथ हेटेरो ग्रुप, 52 करोड़ के साथ अरविंदो फार्मा, 54 करोड़ के साथ रामको सीमेंट, 16 करोड़ के साथ माइक्रो लैब्स, 15 करोड़ के साथ एल्केम, 14 करोड़ के साथ जेएस ग्रुप, 11 करोड़ के साथ त्रिवेणी अर्थ मूवर्स, 10 करोड़ के इलैक्टोरल बौंड्स खरीद के साथ यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड जैसी सैकड़ों कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने को जांच एजेंसियों के चंगुल से बचाने के लिए भाजपा को मोटा पैसा दिया. मोटेतौर पर अब तक कुल 41 ऐसी कंपनियां मिली हैं जिन के बीच केंद्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई और इलैक्टोरल बौंड्स खरीद का सीधा संबंध है.

आपदा में अवसर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने दावा किया कि इस माध्यम से बटोरे गए धन का इस्तेमाल गैरभाजपाई राज्य सरकारों को तोड़नेगिराने के लिए किया गया. राहुल ने आरोप लगाया कि अब यह निकल कर सामने आया है कि मोदी सरकार की इलैक्टोरल बौंड स्कीम भारत के बड़े कौर्पोरेट्स से धनउगाही का एक तरीका था. एक ऐसा तरीका जिस में कंपनियों को पहले धमकी दी जाए, फिर उन्हें भाजपा को चंदा देने के लिए मजबूर किया जाए.

स्वदेशी वैक्सीन के नाम पर कोविशील्ड के सीईओ अदार पूनावाला को ठेका दिया गया और कोविड के लिए कारगर, सस्ती और अच्छी वैक्सीन भारत में नहीं आने दी. अदार पूनावाला ने भी भाजपा को करीब 500 करोड़ रुपए मूल्य के इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए रिश्वत दी थी.

सही मानो में चंदा तो उन पार्टियों को मिला है जो सत्ता में नहीं हैं. मोदी सरकार यह वसूली न करती तो प्राइवेट कंपनियां उस धन से अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करतीं, बोनस देतीं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी देने का काम करतीं. इस से देश में बेरोजगारी कम होती, युवाओं को काम मिलता. मगर भाजपा ने इन कंपनियों से इतनी ज्यादा वसूली की कि युवाओं को नौकरी देना तो दूर, कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटाई कर डाली. दोष कोरोना को दे दिया कि उस की वजह से कंपनियां घाटे में हैं, जबकि, भाजपा की वसूली नीति के कारण कंपनियां घाटे में चली गईं.

भ्रष्टाचार का वैध मामला

गौरतलब है कि इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए उन कंपनियों ने भी चंदा दिया है जिन का न तो मुनाफा है न कारोबार. चुनाव आयोग और आरबीआई ने पहले आशंका जाहिर की थी कि बड़ी कंपनियां अपने बड़े बहीखातों में से पैसे नहीं देती हैं, बल्कि अपनी छोटीछोटी शैल कंपनियों के माध्यम से पैसे देती हैं और यह पैसा असल में किस का है, इस का पता आसानी से नहीं चलता. यही नहीं, यह पैसा सफेद है या कालाधन है, यह भी पता नहीं लगाया जा सकता.

ऐसे कई व्यक्ति हैं जो बड़ी कंपनियों से जुड़े हैं लेकिन वे निजी तौर पर करोड़ों रुपए फंड दे रहे हैं. ऐसी कंपनियां भी हैं जो चंदा तो दे रही हैं मगर उन का कोई मकसद स्पष्ट नहीं है और न तो उन के पास इतना पैसा है, लेकिन वे कहीं और से पैसा ला कर राजनीतिक दलों को गोपनीय तरीके से फंड दे जाती हैं.

फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ऐसी ही कंपनी है, जिसे लौटरी किंग के नाम से ख्यात सैंटियागो मार्टिन चलाता है. इस कंपनी का कोई भी मुनाफा नहीं है. इस का एक जर्जर सा दफ्तर है, उस ने हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का चंदा भाजपा को दिया है. दूसरी है जानीमानी कंपनी रिलायंस, जिस ने खुद सीधे चंदा नहीं दिया, बल्कि एक छोटी निजी मालिकान वाली कंपनी के मारफत राजनीतिक दलों को कई सौ करोड़ रुपए चंदा दिया. उस कंपनी का आमतौर पर नाम तक पता नहीं चलेगा और न ही उस का कोई मुनाफा है.

चुनावी बौंड : पार्टी फंड पाने की शुद्ध घी वाली रूपरेखा

इलैक्टोरल बौंड स्कीम वर्ष 2017 के यूनियन बजट में लागू की गईर् थी और इसके लिए कोई अलग से विधेयक नहीं लाया गया था. बजट पर हुई बहस के दौरान ही इस पर थोड़ी सी चर्चा हुई थी. इस स्कीम के अनुसार दान देने वाले व्यक्ति को अपना नाम केवल बौंड खरीदते समय स्टेट बैंक औफ इंडिया की कुछ निर्धारित शाखाओं में मिले थे.

इलैक्टोरल बौंड 1 हजार, 10 हजार, 1 लाख, 10 लाख और 1 करोड़ रुपए के थे. मतलब यह है कि जब 2017 में यह लाया गया था तभी सरकार को मालूम था कि वोटर नहीं, बल्कि बड़े लोग राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए ये बौंड खरीदेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमैंट में यह रहस्योद्घाटन किया कि 94 फीसदी बौंड 1 करोड़ रुपए वाले खरीदे गए थे. यह तथ्य सरकार को पहले से मालूम था.

यही नहीं, मंदिरों के माध्यम से 1 करोड़ रुपए के दान न के बराबर लेने वाली पार्टी को भरोसा था कि 1 करोड़ रुपए वाले बौंड बिकेंगे. वह पार्टी जिस ने 2016 में 500 और 1,000 रुपए के नोट और 2023 में 2,000 रुपए के नोट बंद कराए क्योंकि उन से कालाधन जमा होता था, चंदा लेने के लिए 10 लाख और 1 करोड़ के बौंड इश्यू किए.

इतना ही नहीं, बौंड खरीदने की तारीखें भी तय की गईं. चंदा लेने वाले मंदिर हों, पुजारी हों या एनजीओ हों ये सभी आमतौर पर चौबीसों घंटे अपने हाथ पसारे रखते हैं. वहीं, मंदिरों के आगे भीख मांगने वालों के हाथ भी हमेशा फैले रहते हैं कि वहां दानी न जाने कब आ जाए.

पर इलैक्टोरल बौंड्स जनवरी, अप्रैल, जुलाई, अक्तूबर के हर माह में सिर्फ 10 दिन यानी पूरे साल में सिर्फ 40 दिनों में खरीदे जा सकते थे. कौन सी सरकार और पार्टी चंदा लेने के लिए इस तरह के कठिन नियम बनाएगी जबकि उसी सरकार को चलाने वाली पार्टी के सैकड़ों मंदिरों में एक नहीं, 10-20 जगह दानपेटियां रखी रहती हैं और उन में आज भी सिक्के चढ़ाए जाते हैं, नोटों की तो बात छोड़ दें. जो पार्टी मंदिरों, मूर्तियों के चंदों से सत्ता में आई उसे 2017 में ही भरोसा आखिर क्यों था कि इन बौंडों को उन की तय तारीखों में खरीद ही लिया जाएगा?

2 जनवरी, 2018 को जारी स्कीम, जिसे वसूली फरमान कहना ज्यादा सही होगा, के तहत चंदा देने वाले का पूरा हुलिया जमा करने से साफ था कि पार्टी मालूम रखना चाहती थी कि कौन सा बौंड किस ने खरीदा. यदि स्कीम गुप्तदान की होती तो स्कीम केवाईसी यानी अपने ग्राहक को जानो, उस का नाम, पता, आधार नंबर, पैन नंबर आदि कुछ न लेती. लेकिन जब पूरी जानकारी ली ही जा रही है तो वह बौंड पर क्यों नहीं लिखी जा रही थी. दरअसल, सत्ताधारी पार्टी को तो मालूम था कि भारतीय स्टेट बैंक से तो वह पूरी जानकारी निकलवा लेगी. पर अगर किसी ने किसी और पार्टी को चंदा दिया तो उस की खैर नहीं.

यह आश्चर्य और हर्ष की बात है कि इस के बावजूद कुल बौंडों में से 40 फीसदी से ज्यादा दूसरी पार्टियों को मिले लेकिन इन 40 फीसदी बौड्स का पैसा पाने वाली पार्टियों में से कुछ भाजपा की सहयोगी ही हैं. ये बौंड बहुत छोटी पार्टियों की ?ाली में न चले जाएं, इस के लिए यह नियम रखा गया कि जिन पार्टियों, चाहे रिप्रेजैंटेशन औफ द पीपल्स एक्ट 1951 की धारा 29 ए के अंतर्गत रजिस्टर्ड हों, को पिछले आम चुनावों में 1 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हों, वे ही इन बौंड्स को भुनाने के लिए पात्र होंगी.

पार्टियां इन बौंडों को कुछ ही बैंकों से भुना सकती थीं और इसलिए पार्टियों को उन बैंकों में खाते खुलवाने पड़े जहां सत्ता में बैठी पार्टी के अफसर बैठे थे ताकि हर रोज किस पार्टी को कब पैसा मिला, पता चल जाए. बौंड खरीदने वाला तुरंत हाथ की हाथ पार्टी को बौंड्स दे दे, इसलिए बैंड की मियाद सिर्फ 15 दिन रखी गई.

बौंड स्कीम पूरी तरह जेम्स बौंड की फिल्मों की तरह रहस्यात्मक थी. हर कदम पर कोई बड़ी रुकावट, हर कदम पर तलाशी या जानकारी. यह चंदा वसूली थी ही नहीं, बल्कि यह हफ्ता वसूली थी, रंगदारी थी.

इस को लागू करने की वजह शायद यह रही होगी कि भाजपा के वसूली एजेंट पैसा अपनी जेब में रखने लगे होंगे, बौंड स्कीम गुप्तधन को गुप्तदान में बदलने के लिए नहीं, खुलेदान को भाजपा व बैंक अकाउंट में पहुंचाने का नायाब तरीका थी. इस से पार्टी के कोषाध्यक्ष को चिंता नहीं करनी पड़ती थी कि पैसा बीच में तो नहीं लिया गया. मंदिरों में चंदे की छीना?ापटी से सीख कर आई पार्टी को मालूम था कि चंदे में मिले पैसे को अपने ही लोग किस तरह अपनी जेबों में रख लेते हैं.

कार्नेगी एंडोमैंट फौर इंटरनैशनल पीस ने 2019 की एक रिपोर्ट में कहा था कि इलैक्टोरल बौंड्स ने चुनावी फंडिग को सरकारी परतों में छिपाने में बड़ी सफलता से काम किया. इन बौंडों के माध्यम में सत्ता वाली पार्टी के लिए मनमरजी तरीके से पैसा वसूलने का साधन मिल गया जिस में नोटों के बंडल ढोने की जरूरत नहीं है और न ही पार्टियों के खातों में रंगदारी देने वालों के नाम दर्ज कराने की जरूरत है. पार्टियों के खाते देखे जाएंगे तो बौंडों की मेहरबानी से वहां देने वाले का नाम गुप्त रहेगा. सत्ता में बैठी पार्टी ने यह चक्रव्यूह महाभारत से ही सीखा जिस में विरोधियों को छल, कपट, ?ाठ से मारने का पाठ जम कर पढ़ाया गया.

सफेद कपड़े से ज्यादा सफेद धुले माने जाने वाले तब के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि इन बौड़ों से चुनावी फंडिंग में पारदर्शिता आएगी जबकि उन्होंने साफतौर पर इसे ऐसे डिजाइन किया था कि यह पारदर्शी या सिर्फ माइक्रोस्कोप या टैलीस्कोप के एक तरफ हो, सरकारी पार्टी की आंख की तरफ. दान देने वालों के नाम सरकारी पार्टी के पास मिनटों में पहुंच जाते जब वे बौंड खरीदते और किसे दिया गया, यह मिनटों में पता चल जाता क्योंकि ये दोनों ही प्रक्रियाएं चंद बैंकों में हो रही थीं. यह भी पहले दिन से मालूम था कि लोग मोटी रकम अपने निजी खातों से नहीं देंगे, इसलिए कंपनियों का इस्तेमाल होगा और वे कंपनियां नफे में हों या नुकसान में, इसलिए ये बंदिशें भी हटा दी गई थीं.

भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय रिजर्व बैंक से चलतेचलाते उसी तरह की सहमति ली थी जैसे उस ने नोटबंदी के समय ली थी. यह स्कीम पूरी तरह पार्टी के बड़े लोगों ने तैयार की और नोटबंदी की तरह बिना चर्चा, बिना बहस के देश पर थोप दी.

उस के परिणाम, मानना होगा कि, वही निकले जिस की सत्ताधारी पार्टी को उम्मीद थी. ज्यादातर बौड्स तब खरीदे गए जब किसी पर रेड हुई या कोई बड़ा टैंडर जारी होना था. कुछ बौंड्स उन्होंने खरीदे जो वैसे ही रंगदारी का काम करते थे जिन में लौटरी किंग शामिल है. यह बिलकुल मंदिरों के चंदे की तरह है जिस में चंदा लेने वाले के गुणअवगुण कभी नहीं देखे जाते. साहूकार, डकैत, हत्यारा, रिश्वतखोर सफेद कपड़ों में चंदा दे सकता है और पापों से मुक्ति पा सकता है या लक्ष्मी के घर में उतरने की आशा कर सकता है.

सरकार-भगवान के आगे बौंडों का चंदा सब से कामयाब तरीका साबित हुआ है.

‘बीफ’ एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों ने इलैक्टोरल बौंड्स से दे डाले करोड़ों रुपए

इलैक्टोरल बौंड्स वाली लिस्ट में बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों के नाम भी शामिल हैं. इन कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप हैं. लिस्ट में 2 कंपनियां ऐसी हैं जो ‘बीफ’ एक्सपोर्ट करती हैं. दोनों कंपनियों अल्लाना संस प्राइवेट लिमिटेड और फ्रीगोरीफिको अलाना प्राइवेट लिमिटेड ने मिल कर इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए करोड़ों रुपए भाजपा को दान दिए हैं. दोनों कंपनियां एक ही ग्रुप अल्लाना ग्रुप औफ कंपनीज का हिस्सा हैं. अल्लाना संस प्राइवेट लिमिटेड ने 9 जुलाई, 2019 को बौंड्स के तौर पर 2 करोड़ रुपए डोनेट किए थे. फिर 9 अक्तूबर को कंपनी ने एक करोड़ रुपए और डोनेट किए. वहीं फ्रीगोरीफिको अल्लाना प्राइवेट लिमिटेड ने 9 जुलाई, 2019, 22 जनवरी, 2020 को 2-2 करोड़ रुपए डोनेट किए. ग्रुप की एक और कंपनी अल्लाना कोल्ड स्टोरेज ने 9 जुलाई, 2019 को 1 करोड़ रुपए दिए थे. इन कंपनियों को अलगअलग डायरैक्टर हेड करते हैं.

गौरतलब है कि अप्रैल 2019 में कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया था कि यह कंपनी भारत में भैंस के गोश्त को एक्सपोर्ट करने वाली सब से बड़ी कंपनी है. रेड के दौरान कंपनी पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के आरोप लगे थे. जांच कहां तक पहुंची, अब किसी को नहीं पता.

खाओ पर दो भी

इलैक्टोरल बौंड्स का खुलासा होते ही उन बड़ी कंपनियों के गले सूखने लगे हैं जिन्होंने जबरन वसूली में इन बौंड्स के जरिए काफी बड़ी रकमें दी थीं यह सम?ा कर कि बात या तो मालिकों को पता रहेगी या फिर पार्टियों के दोचार लोगों को; आम शेयरहोल्डरों, पार्टियों के वर्करों और आम जनता को पता ही नहीं चलेगा कि किस ने कितने पैसे इन बौंडों के मारफत किस को दिए.

इसलिए 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मालिकों के 2 बड़े संगठनों ने वकील खड़ा किया कि स्टेट बैंक औफ इंडिया को वे नंबर जारी करने से रोका जाए जिन से पक्का पता चल जाएगा कि किस ने कौन से दिन कौन से बौंड से किस को पैसा दिया. यह संतोष की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने मालिकों के प्रति भक्तिप्रदर्शन करते हुए वकील मुकुल रोहतगी की नहीं सुनी और सरकार के वकील तुषार मेहता व स्टेट बैंक औफ इंडिया के वकील हरीश साल्वे को भी मालिकों के वकील से अलग होना पड़ा.

बड़े उद्योगों के मालिक नहीं चाहते कि जो राज उन्होंने जनता से ही नहीं बल्कि अपने शेयरहोल्डरों से भी छिपा रखा है, वह उजागर हो. क्रोनी कैपिटलिज्म, वह शब्द जिस का हिंदी मतलब धूर्त पूंजीवाद जैसा कुछ होगा, चाहता है कि सरकार ऐसी हो जो खाए, भरपूर खाए और उन्हें भरपूर खाने दे भी. इस के लिए उन्हें मोदी सरकार जैसी सरकार चाहिए.

आज जो बड़े उद्योग पनप रहे हैं उन में से आधे से ज्यादा जनता के टैक्स के पैसे से फलफूल रहे हैं. टैक कंपनियों, जैसे नारायण मूर्ति की इन्फोसिस, विप्रो, टाटा की टीसीएस केंद्र सरकार से कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने के लिए मनमाने पैसे लेती हैं. इन के नाम चाहे बौंडों में नहीं हैं पर ये चाहती हैं कि इस तरह की परदानशीन सरकार ही सत्ता में रहे. बिड़ला, बजाज, जिंदल जैसों की कंपनियों को बड़ेबड़े ठेके मिलते हैं. टैलीकौम कंपनियों को मोनोपौली के लाइसैंस ही नहीं मिलते, अरबों रुपए के बकाए कर्ज माफ भी कर दिए जाते हैं. इन में से कुछ की बातें बजट में आ जाती हैं क्योंकि भारत की मूढ़ जनता मुफ्त में पोल की खोल चाहती है तो उसे मदारी के बंदर का नाच ही देखने को मिलता है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस नाच में जमा भीड़ की जेबकतरी की करतूतों की पोल की एक परत खोल दी है तो धूर्त पूंजीवादी बेचैन हो गए हैं. उन्होंने वकील खड़ा किया कि यह उन की कानूनी बेईमानी के अधिकार का हनन है. सुप्रीम कोर्ट ने इस बार, बहुत अरसे के बाद, सरकारी पक्ष और उस के हमदर्दों के पक्ष को नहीं सुना. अदालत ने बार एसोसिएशन के प्रैसिडैंट आदर्श अग्रवाल की भी नहीं सुनी जिस ने पत्र लिख कर 15 फरवरी के फैसले पर फिर से विचार करने की मांग की थी.

इलैक्टोरल बौंड्स के चलते कंपनियां भी कठघरे में हैं और सरकार की तरह वे भी बेचैन हैं. वैसे तो जनता को कोई खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी जनता हमारे पौराणिक ग्रंथों की बदौलत हर तरह की बेईमानी को स्वाभाविक मानती है. हमारे हर देवता ने छलकपट किया. हर ऋषिमुनि ने या तो खुद अनैतिक काम किए या अनैतिक काम होते देख आंखें मूंद लीं. अनैतिकता, बेईमानी, व्यक्तिपूजा, छल, कपट आज की देन नहीं, पौराणिक और वास्तविक इतिहास के विभीषणों और मीर जाफरों से भरा है.

चंदे का सब से बड़ा गैंबलर सैंटियागो मार्टिन

तमिलनाडु में बेहद गरीबी में पैदा हुआ सैंटियागो मार्टिन कभी मजदूरी करने के लिए म्यांमार गया था. वहां से वह भारत लौटा तब भी वह एक मजदूर ही था. मगर 1988 में वह भारत में लौटरी के कारोबार से जुड़ गया. उस का लौटरी कारोबार केरल, कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र तक बढ़ गया. 1991 में उस ने फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेस कंपनी बनाई और रातोंरात अमीर बनने का सपना लोगों को बेचने लगा. यह सपना बेच कर वह लौटरी किंग बन गया. इस में सत्ता की नजदीकियों का बड़ा हाथ रहा. ‘तू मेरी खुजा मैं तेरी खुजाता हूं’ की तर्ज पर आगे बढ़ने वाले सैंटियागो मार्टिन के तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के साथ करीबी रिश्ते बन गए. वर्ष 2011 में सैंटियागो मार्टिन ने मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की लिखी फिल्म के निर्माण पर 20 करोड़ रुपए खर्च कर डाले. आज सैंटियागो मार्टिन का कोयम्बटूर में एक होमियोपैथी मैडिकल कालेज और अस्पताल है. एस एस म्यूजिक के नाम से उस का एक टीवी चैनल है. 2021-22 में सैंटियागो मार्टिन ने 20 हजार करोड़ रुपए का कारोबार किया. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उस का जो औफिस सामने आया है वह बेहद छोटा, जंग लगे चैनल वाला जर्जर अवस्था में दिखाई देता है.

सैंटियागो मार्टिन पर कई केस चले. पहली बार 2008 में सैंटियागो मार्टिन का नाम एक घोटाले में आया था. मगर उस ने पैसे खिला कर उसे रफादफा करवा दिया. मार्टिन पर सिक्किम सरकार के साथ 4,500 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप भी लगा. लेकिन दिलचस्प रूप से मार्टिन ने इन आरोपों के तुरंत बाद केरल में कम्युनिस्ट पार्टी औफ इंडिया (सीपीआई) के मुखपत्र ‘देशाभिमानी’ को 2 करोड़ रुपए का दान दिया और उस के खिलाफ मामला ठंडा पड़ गया. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसबीआई से मिले इलैक्टोरल बौंड्स डाटा को जैसे ही चुनाव आयोग ने सार्वजनिक किया, सैंटियागो मार्टिन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया.

गौरतलब है कि इसी सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ ईडी 2019 से मनीलौन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही थी. मगर यह जांच कछुआ चाल से चल रही थी क्योंकि इलैक्टोरल बौंड्स के जरिए सैंटियागो मार्टिन अब तक राजनीतिक दलों को कुल 12,155 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा पहुंचा चुका है. इस में से 11 फीसदी से ज्यादा यानी 1,386 करोड़ रुपए मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने भाजपा को दिए हैं.

एक तरफ जांच दूसरी तरफ चंदा

सब से ज्यादा बौंड्स खरीदने वालों में कई ऐसी कंपनियां शामिल हैं जिन के खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है या हो चुकी है. दिलचस्प है कि ये कार्रवाइयां बौंड्स खरीदे जाने के समय के आसपास ही हुई हैं. फ्यूचर गेमिंग, वेदांता लिमिटेड और मेघा इंजीनियरिंग जैसी कंपनियां सब से ज्यादा बौंड खरीदने वालों में शामिल हैं. लेकिन इन कंपनियों की ओर से ये खरीदारी ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमैंट की कार्रवाइयों के आसपास की गई है.

‘इंडियन एक्सप्रैस’ अपनी एक खास रिपोर्ट में लिखता है कि सिर्फ यही कंपनियां नहीं, करीब 10 कंपनियों की बौंड खरीदारी में भी यही पैटर्न दिखता है. आरपीजीएस की हल्दिया एनर्जी, डीएलएफ, फार्मा कंपनी हेटेरो ड्रग्स, वेलस्पन ग्रुप, डिवीस लैबोरेटरीज और बायोकौन की किरण मजूमदार शा ने काफी बौंड्स खरीदे हैं. लेकिन ये सारे बौंड्स केंद्रीय एजेंसियों की जांच के साए में खरीदे गए हैं. मसलन, इलैक्टोरल बौंड्स की चौथी सब से बड़ी खरीदार हल्दिया एनर्जी पर सीबीआई ने 2020 में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया था.

आरपीएसजी ग्रुप की कंपनी हल्दिया एनर्जी ने 2019 से ले कर 2024 के बीच 377 करोड़ रुपए के बौंड्स खरीदे. मार्च 2020 में सीबीआई ने हल्दिया एनर्जी और अदानी, वेदांता, जिंदल स्टील, बीआईएलटी समेत 24 कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इन कंपनियों पर महानदी कोलफील्ड लिमिटेड को 100 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. डीएलएफ, बायोकोन समेत कई कंपनियों पर छापे मारे गए.

अखबार लिखता है कि डीएलएफ शीर्ष बौंड्स खरीदारों में शामिल है. उस ने 130 करोड़ रुपए के बौंड्स खरीदे हैं. सीबीआई ने डीएलएफ ग्रुप की कंपनी न्यू गुड़गांव होम्स ग्रुप डैवलपर्स के खिलाफ केस दर्ज किया था. यह केस 1 नवंबर को 2017 में सुप्रीम के निर्देश के बाद दर्ज किया गया था. 25 जनवरी, 2019 को सीबीआई ने कंपनी के गुरुग्राम के दफ्तर और कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई कंपनी की जमीन आवंटन में कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में हुई थी.

इन कार्रवाइयों के बाद डीएलएफ ने 9 अक्तूबर, 2019 से इलैक्टोरल बौंड्स खरीदने शुरू किए. कंपनी ने कुल 130 करोड़ रुपए के बौंड्स खरीदे. एक बार फिर 25 नवंबर, 2023 को ईडी ने कंपनी के गुरुग्राम में मौजूद दफ्तरों पर छापेमारी की. ईडी की यह कार्रवाई रियल एस्टेट फर्म सुपरटैक और इस के प्रमोटरों के खिलाफ मनीलौन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई थी. फार्मा कंपनी हेटेरो ड्रग्स भी सब से ज्यादा बौंड्स खरीदने वाली कंपनियों में शामिल है. इस के खिलाफ भी जांचें चल रही हैं.

असल में मोदी सरकार की इलैक्टोरल बौंड स्कीम कानून का जामा पहना कर भ्रष्टाचार को वैध बनाने का मामला है, जो सुप्रीम कोर्ट की निगाह में आ चुका है. अब आगे और क्याक्या खुलासे होंगे और आगामी लोकसभा चुनाव पर इन खुलासों का कितना असर पड़ेगा, यह देखना खासा दिलचस्प होगा. सुप्रीम कोर्ट ने तो घंटी बजा दी है.

प्रैग्नैंसी के दौरान सही डाइट का ध्यान कैसे रखूं?

सवाल

प्रैग्नैंसी के दौरान सही डाइट का ध्यान कैसे रखूं?

जवाब

मैं शादीशुदा हूं और होटल सैक्टर से जुड़ी हूं, जहां प्रैजेंटेबल रहना जरूरी है. शादी के 5 साल बाद मैं मां बनने वाली हूं. बहुत खुश हूं. लेकिन सुना है कि बच्चा होने के बाद औरतें मोटी हो जाती हैं. मेरी तो जौब ऐसी है जिस में फिगर मेनटेन रखनी बहुत जरूरी है. प्रैग्नैंसी में तो कहते हैं कि औरत को 2 लोगों का भोजन करना चाहिए. ऐसी बात है तो मैं तो मोटी हो जाऊंगी. नौकरी तो गई हाथ से. आप ही बताएं प्रैग्नैंसी के दौरान डाइट का ध्यान कैसे रखूं?

शादी के 5 साल बाद मां बनने वाली हैं तो आप को तो खुश होना चाहिए. बढ़ते वजन के बारे में क्यों सोच रही हैं. प्रैग्नैंसी के दौरान कितना वजन बढ़ना चाहिए, इस का कोई पैरामीटर नहीं है. प्रैग्नैंसी के दौरान वजन का बढ़ना महिलाओं के शरीर के आकार, डाइट और कई चीजों पर निर्भर करता है. आमतौर पर प्रैग्नैंसी के पहले महीने से ले कर 9 महीने के बीच महिला का वजन 9 से 12 किलो तक बढ़ता है. जिन महिलाओं का वजन कंसीव करने से पहले कम था, उन का वजन आमतौर पर 15 से 20 किलो बढ़ना सही माना जाता है.

प्रैग्नैंसी के दौरान महिला के गर्भ में एक नन्ही सी जान पल रही होती है. इसलिए महिलाओं को अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है, इसलिए हैल्दी डाइट लेना जरूरी है न कि 2 लोगों के हिसाब से खाना खाएं. आप प्रैग्नैंसी से पहले जितनी कैलोरीज का सेवन कर रही थीं, प्रैग्नैंसी के दौरान आप को उस में सिर्फ 300 हैल्दी कैलोरीज और ऐड करने की जरूरत होती है. हैल्दी डाइट से बच्चे को पूरा पोषण मिलेगा और विकास सही तरीके से होगा. खाने में प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम का सही संतुलन होना चाहिए. डाइट में अनार, मखाने, दाल और अंडों को शामिल करना चाहिए.

 

समर्पण: सुधा क्यों शादी तुड़वाना चाहती थी?

Family story in hindi

 

सुधा जब यह जानी कि उस की बेटी अनु एक बेरोजगार लङके से शादी कर रही है, तो वह आपे से बाहर हो गई. सुधा इस शादी को तुड़वाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी और फिर एक दिन…

गुरुजी : रोहन की मां और पत्नी से कैसे पैसे ऐंठता था गुरुजी

विधि के गुरुजी को देख कर धक्का सा लगा. जरा भी तो नहीं बदला था विजय. बस, पहले अमीरी का रोब नहीं था. अब वह तो है ही. हम जैसे मूर्ख भक्त भी हैं. ‘‘देखो, तुम्हारी ही उम्र के होंगे पर किसी भी समस्या का सिद्धि के बल पर चुटकियों में निदान ढूंढ़ लेते हैं,’’ विधि मेरे कानों में फुसफुसाई.

अब तक मैं ‘गुरुजी’ के किसी भी काम में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था, पर गुरुजी को देखने के बाद तो जैसे मैं उतावला ही हो गया था. ‘‘देखा, गुरुजी के दर्शन मात्र से मन का मैल दूर हो गया,’’ विधि ने विजयी भाव से मम्मी की तरफ देखा.

मम्मी जो विधि की हर बात काटती थीं, भी संतुष्टि से गरदन हिला कर मुसकराईं, ‘‘बेटी, मुझे पहले ही पता था कि बस गुरुजी के घर आने की देरी है. सब मंगलमय हो जाएगा.’’

मेरी तरफ से किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी, यह दोनों को अच्छी तरह समझ में आ गया था. मुझ से छिपा कर गुरुजी के लिए उपहार और स्वागत के लिए पकवान इत्यादि बाहर आने लगे. विजय मेरे रघु भैया की क्लास में था. हम दोनों भाई शहर में एक कमरा ले कर पढ़ा करते थे. कालेज के पास ही कमरा लिया था, तो कुछ यारदोस्त आ ही जाते थे.

मगर विजय से हम दोनों भाई परेशान हो गए थे. उस के पिताजी कालेज के गेट पर उसे छोड़ते तो सीधा हमारे कमरे पर आ जाता. हम दोनों भाई क्लास से वापस आते तो वह सोया होता. कामचोरी और काहिली का ऐसा अनूठा मिश्रण हम दोनों भाइयों ने पहली बार देखा था. किसी तरह गिरतेपड़ते थर्ड डिविजन में बीकौम किया और फिर दुकान खोल ली.

कहने की जरूरत नहीं कि दुकान का क्या हश्र हुआ. फिर न जाने किस के कहने पर उस की शादी कर दी गई. हम दोनों भाई एमबीए कर रहे थे. उस की शादी में तो नहीं गए परंतु डाक इत्यादि लेने आखिरी बार कमरे पर गए तो मिला था विजय. 2 बच्चों का बाप बन गया था. 3 बिजनैस 2 साल में कर चुका था. आज फिर से इस निकम्मे विजय पर इतना खर्चा.

‘इस निकम्मे विजय के लिए मेरी मेहनत की कमाई के क्व10-12 हजार अवश्य भेंट चढ़ा दिए हैं दोनों ने,’ मन ही मन सिर धुनता हुआ मैं विजय से मिलने पहुंचा. ‘‘कैसे हो विजय भैया, पहचाना मुझे? मैं रघु का छोटा भाई रोहन,’’ मैं ने हाथ जोड़ते हुए स्वागत किया.

‘‘गुरुजी, हर नातेरिश्ते का परित्याग कर चुके हैं,’’ उन के शिष्य ने ऊंची आवाज में कहा. ‘‘कैसे हो रोहन?’’

मैं ने महसूस किया कि विजय असहज महसूस कर रहा है. ‘‘मुझे अकेले में रोहन से कुछ बातें करनी हैं,’’ गुरुजी के इतना कहते ही मुझे एकांत मिल गया.

‘‘यह क्या, आप ने तो बिजनैस शुरू किया था न?’’ मैं ने चाय का कप पकड़ाते हुए पूछा.

‘‘नहीं चला, जिस काम में भी हाथ डाला नहीं चला. थकहार कर मैं घर बैठ गया था. इसी बीच एक दिन पड़ोस के रमाकांत की पत्नी अपने गुरुजी के पास ले कर गईं. और फिर धीरेधीरे मुझे उन की पदवी मिल गई. चढ़ावा वगैरह सब कुछ आपस में बराबर बंटता है. बस नाम की पदवी है. ‘‘इत्तेफाक से कुछ लोगों की समस्याएं इतनी तुच्छ होती हैं कि व्यावहारिक टोटके ही सुलझा देते हैं. खैर, अब पैसा, पदवी, नौकरचाकर सबकुछ है. राहुल और बंटी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं,’’ गुरुजी उर्फ विजय ने कुछ भी नहीं छिपाया उस से.

‘‘पर अगर किसी दिन भक्तों को पता चल गया कि आप की गृहस्थी है तब क्या होगा?’’ कामचोरी और काहिली से मजबूर विजय आज भी वैसा ही था. मैं सोच रहा था कि अगर विजय ने थोड़ी मेहनत और कर ली होती तो शायद अच्छी नौकरी मिल जाती. मेहनत की कमाई का नशा कुछ और ही होता है. कुछ भी हो चोर चोर ही होता है, चाहे अंधेरे का चोर हो या फिर सफेदपोश चोर.

‘‘विजय भैया, आप यहां आए अच्छा लगा. जब जी चाहे आप यहां आ सकते हैं. मेरी पत्नी और मां को पता नहीं था कि विजय भैया यहां आ रहे हैं. सारे आयोजन पर कम से कम क्व10-12 हजार का खर्च तो हुआ ही होगा…’’ मैं अपनी बात पूरी कर पाता उस से पहले ही विजय ने एक शिष्य को आवाज दी. कान में कुछ गिटपिट हुई और क्व6 हजार उन के शिष्य ने उन्हें पकड़ा दिए.

विजय ने मुझे रुपए देते हुए इतना ही कहा, ‘‘तुम्हारा परिवार मेरी इज्जत करता है, इन बातों को अपने तक ही सीमित रखना.’’ विजय तो चला गया. मेरी पत्नी और मम्मी का गुरुजी का भूत भी साथ ही ले गया. विजय के बारे में मम्मी ने बहुत कुछ सुन रखा था. जितना भी सुना पर उस के बाद वे हम से इतना जरूर कहती थीं कि उस विजय से तुम दोनों दूर ही रहना. अपना कमरा भी उस से दूर ले लो. अब जब वह गुरुजी के रूप में पहली बार दिखा तो जान कर चढ़ी भक्ति का पानी अपनेआप उतर गया.

मानसिक बीमारी पर बात क्यों नहीं करते

समीर मनचंदा की पत्नी रागिनी पति के उग्र व्यवहार से काफी परेशान है. उस की शादी को 3 साल हो रहे हैं. शादी के दूसरे माह में ही रागिनी के सामने यह सच उजागर हो गया था कि समीर कभीकभी इतना ज्यादा उग्र हो जाता है कि उस को समझाना या संभालना मुश्किल होता है. वह गुस्से से तमतमाने लगता है, घर की चीजें फेंकने लगता है, किसी पर भी हाथ उठा सकता है. जबकि बाकी दिनों में वह एक आम पति की तरह बहुत जिम्मेदार, शांत और प्यारभरा होता है.

समीर और रागिनी की अरेंज मैरिज हुई थी. रागिनी शादी से पहले समीर से चारपांच बार बाहर मिली थी. दोनों में काफी बातें हुई थीं. तब एक बार भी रागिनी को उस के गुस्से और उग्र व्यवहार का पता नहीं चला. इन मुलाकातों में समीर ने बहुत सधीसुलझी और मन को रिझाने वाली बातें की थीं. रागिनी को पहली ही मुलाकात में समीर बहुत पसंद आया था.

समीर रागिनी की सुंदरता पर फ़िदा था. रागिनी नौकरी करती थी. अच्छा कमाती थी. परिवार भी बहुत संस्कारी, पढ़ालिखा और अमीर था. वहीं समीर का चांदनी चौक में कपड़ों का पारिवारिक बिजनैस था जो बहुत अच्छा चल रहा था. दोनों परिवारों में धन और समाज में मानसम्मान की कोई कमी नहीं थी. इसलिए बिना किसी व्यवधान के दोनों की शादी हो गई. रागिनी ससुराल आ कर बहुत खुश थी.

एक शाम दुकान पर समीर किसी बात पर नाराज हो कर घर लौटा और आते ही उस ने सारा गुस्सा रागिनी पर निकाल दिया. रागिनी उस के इस व्यवहार से चकित थी. वह समझ नहीं पा रही थी कि उस ने क्या गलती कर दी. तौलिया मांगने की छोटी सी बात पर समीर ने झगड़ा शुरू किया और फिर चीखनेचिल्लाने लगा. रागिनी ने पलट कर सवाल किए तो समीर और ज्यादा भड़क उठा. उस की मां ने उस को डांट कर चुप कराने की कोशिश की तो समीर ने उन को धक्का दे दिया. रागिनी ने किसी तरह उन को संभाला. आधी रात तक समीर रागिनी पर चीखताचिल्लाता रहा और फिर बैडरूम अंदर से बंद कर के सो गया.

रागिनी को समझ ही नहीं आ रहा था कि उस से गलती क्या हुई है? वह उस पर इतनी बुरी तरह क्यों चीखचिल्ला रहा है? समीर का यह रूप उस के लिए बिलकुल नया था. उस के इस रूप को देख कर रागिनी बुरी तरह डर गई थी. उस के सासससुर उस को काफी देर तक समझाते रहे कि समीर की हरकत को दिल पर न ले, वह सुबह तक शांत हो जाएगा. रागिनी रातभर बालकनी में बैठी सुबकती रही.

सुबह उस ने खुद को नौर्मल किया और किचन में जा कर चायनाश्ता तैयार किया. समीर नहाधो कर तैयार हुआ तो रागिनी ने नाश्ता टेबल पर लगा दिया, मगर वह बिना खाए ही दुकान पर चला गया. अगले 3 दिन तक समीर मुंह फुलाए रहा.

इस बीच रागिनी की सास ने उसे समझाया कि जब तक समीर स्वयं बात न करे वह अपनी तरफ से खामोश ही रहे. उन्होंने कहा कि दोतीन दिनों बाद वह ठीक हो जाएगा. ऐसा वह कभीकभी करता है. रागिनी को उन की बात बड़ी अजीब लगी, मगर उस ने सास की बात मान ली और खामोशी से 3 दिन तक घर के कामों में लगी रही और तीसरे दिन सब ठीक हो गया.

तीसरे दिन सुबह समीर ने रागिनी को सौरी कहा और फिर रोनेधोने के बाद दोनों के बीच सुलह हो गई. गुस्से की वजह समीर ने नहीं बताई. बस, यही कहता रहा, “मेरा दिमाग गरम हो गया था, माफ कर दे.”बीते 3 साल में ऐसी घटना कई बार हो चुकी है. समीर वैसे तो रागिनी से बहुत प्यार करता है, उस की हर बात का खयाल रखता है मगर कभीकभी वह बाहर की कोई टैंशन ले कर आता है और गुस्सा रागिनी पर निकालता है. अगर उस को बीच में टोक दो या कोई सवाल करो तो वह और ज्यादा भड़कता है.

एक दिन जब समीर गुस्से में चिल्लाने लगा तो रागिनी भी उस पर चीख पड़ी. फिर क्या था, समीर किचन से माचिस की डब्बी उठा लाया और बोला कि अभी पूरे घर में आग लगा देता हूं. आखिर रागिनी के सासससुर ने आ कर बीचबचाव किया. पिता के जोरजोर से डांटने और घर छोड़ कर जाने की धमकी देने के बाद समीर थोड़ा शांत हुआ और माचिस जमीन पर फेंक अपने बैडरूम में चला गया.

एक बार बात बढ़ी तो रागिनी गुस्से में घर छोड़ कर अपनी एक सहेली के घर चली गई. मगर उस के सासससुर समाज में अपनी इज्जत का वास्ता दे कर उसे मना कर घर ले आए. रागिनी की हालत ऐसी हो गई थी कि न तो शादी निभाते बन रही थी और न ही तोड़ते. क्योंकि समीर के गुस्से का कोई आधार नहीं होता था. वह बेवजह ही कभी भी भड़क उठता था और कुछ देर में या एकाध दिन के बाद ऐसा नौर्मल हो जाता था जैसे कुछ हुआ ही न हो.

समीर की इस किस्म की उग्रता सामान्य गुस्से को नहीं, बल्कि किसी मानसिक बीमारी को दर्शा रही थी. उस के मांबाप ने कभी उस के इस व्यवहार को गंभीरता से नहीं लिया. मगर रागिनी समझ गई थी कि समीर किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है. उस ने अपने पति का इलाज कराने की बात सोची लेकिन जब उस ने यह बात अपनी सास से कही तो वे गुस्सा हो गईं, बोलीं, ‘“तुम क्या कहना चाहती हो, क्या मेरा बेटा पागल है? अरे कारोबारी आदमी है, दिमाग पर बिजनैस का टैंशन रहता है, तो कभीकभी गुस्सा आ जाता है. फिर वह तुम से इतना प्यार करता है, घर का इतना खयाल रखता है, तुम को वह पागल नजर आ रहा है?’

रागिनी ने उन्हें समझाना चाहा कि हर मानसिक बीमारी पागलपन नहीं होती, अगर किसी मनोचिकित्सक को दिखा लिया जाए तो उस के व्यवहार में बदलाव आ जाएगा. मगर उस की सास उस की बात सुनने को ही तैयार नहीं हुईं. उन को तो यह बात चुभ गई कि बहू उन के बेटे को पागल कह रही है. हालांकि वे खुद कई सालों से समीर के इस व्यवहार से परेशान थीं मगर वे यह मानने को तैयार नहीं थीं कि वह किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है. वे कहतीं कि समीर इकलौता है, इसलिए बचपन के लाड़प्यार में ऐसा हो गया है.

करोलबाग, दिल्ली में ‘माइंड क्लीनिक’ की ओनर और जानीमानी साइकियाट्रिस्ट डाक्टर सुगंधा गुप्ता कहती हैं कि भारतीय परिवारों में यह आम बात है कि हम मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात नहीं करना चाहते. मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कुछ कहते ही यह सवाल खड़ा कर देते हैं कि क्या हम पागल दिखाई दे रहे हैं? जबकि मानसिक बीमारियां कई तरह की होती हैं और उन का इलाज भी अलगअलग होता है. यह जरूरी नहीं कि जब व्यक्ति पूरी तरह पागल हो जाए तभी उस को मानसिक रोगी करार दिया जाए और उस का इलाज किया जाए.

डा. सुगंधा कहती हैं, ““आज जिस तनाव, आगे निकलने की होड़, परीक्षाओं में ऊंचे नंबर लाने, कंपीटिशन में सफलता पाने की जद्दोजहेद के जिस दौर से युवा और बच्चे निकल रहे हैं, उस से उन का मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मातापिता बच्चे के शारीरिक स्वास्थ्य पर तो ध्यान देते हैं मगर मानसिक स्वास्थ्य की ओर उन का ध्यान नहीं है. वे इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य का विषय हमेशा से टैबू रहा है.

“”जब कोई इस बारे में बात करता है तो लोग उसे टालने की कोशिश करते हैं. किसी व्यक्ति को मनोचिकित्सक यानी साइकियाट्रिस्ट के पास जाने की सलाह दे दी जाए तो उस की प्रतिक्रिया ऐसी होती है, जैसे उसे हम ने पागल घोषित कर दिया हो. ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि हम मानसिक स्वास्थ्य को तवज्जुह नहीं देते और किसी भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या को पागलपन ही करार देने लगते हैं.””

डा. सुगंधा आगे कहती हैं, ““मानसिक तनाव आज के जीवन का अनचाहा लेकिन अभिन्न हिस्सा बन चुका है. यह हर उम्र के हर पड़ाव में सम्मिलित है. बच्चों में पढाई के बढ़ते कंपीटिशन का तनाव,  युवाओं में दोस्तों,  कैरियर, गर्लफ्रैंडबौयफ्रैंड का तनाव, बड़ों में महंगाई, व्यवसाय, परिवार का पालन, बच्चों की नौकरी और शादी, रोज दफ्तर की भागदौड़ का तनाव और बूढ़ों में बढ़ता अकेलापन, बीमारी,  गिरती सेहत, अपनों की उपेक्षा जैसी बातों से उत्पन्न तनाव गंभीर मानसिक रोगों के कारण बन सकते हैं, इसलिए मानसिक तनाव को सही समय पर संभालना बहुत जरूरी है.

“”आजकल युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. वे परामर्श लेने में नहीं हिचकिचाते. परंतु बड़े लोगों में अभी भी बहुत हिचकिचाहट और हीनभावना है. उम्मीद है कि समय के साथ विचारधारा में बदलाव आएगा.”

पहले कोविड महामारी में बहुतेरे लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया. बच्चों और युवाओं ने अपने पेरैंट्स को खो दिया. किसी की पत्नी तो किसी के पति की मौत हो गई. भावनात्मक और आर्थिक रूप से लोगों को बहुत क्षति पहुंची है. इस के अलावा दुनियाभर में लोगों की नौकरियां चली गईं, व्यवसाय बंद हो गए. इस का लोगों पर बहुत बड़ा मानसिक दबाव पड़ा है. किसीकिसी का दुख तो इतना बड़ा था कि अभी तक भरपाई नहीं हो पाई है. इस के चलते लोग गहरे मानसिक तनाव और मानसिक बीमारियों से जूझ रहे हैं. इसलिए आज मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना बहुत जरूरी हो गया है. मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को इग्नोर करना, मतलब, खुद को और ज्यादा परेशानी की तरफ धकेलना है.

डा. सुगंधा कहती हैं,“ “असल में जब भी मानसिक स्वास्थ्य में कुछ ऊंचनीच महसूस हो, या जब भी एंग्जाइटी का अटैक आए तो दिमाग को शांत और हलका करने की आवश्यकता होती है. मरीज के घरवालों और दोस्तों को यह समझना बहुत जरूरी है कि ऐसी स्थिति में डाक्टर का परामर्श आवश्यक है. आज के समय में ऐसा नहीं कि केवल मानसिक रोग होने पर ही मनोचिकित्सक को दिखाया जाए. अकसर मुश्किल परिस्थितियों का बेहतर तरीके से सामना करने के लिए सलाह लेने के लिए भी लोग मनोचिकित्सक के पास आते हैं. जैसे, किसी का ब्रेकअप हो जाए, तलाक हो जाए या नौकरी छूट जाए तो हताशा और अवसाद से निकलने के लिए लोग डाक्टर से परामर्श लेने आते हैं. विदेशों में तो यह आम बात है क्योंकि सही समय पर सहायता लेने से मानसिक रोग होने का खतरा कम हो जाता है.””

वे एक उदाहरण देती हैं,“ “रश्मि जब इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हुई तो उस को तनाव के कारण एंग्जाइटी के दौरे पड़ने लगे. वह कभी जोरजोर से रोने लगती थी, कभी बिलकुल निर्विकार हो कर बैठ जाती, किसी से बात नहीं करती थी, कभी अपनी किताबों के कागज फाड़ डालती. उस की मां ने यह बात मुझे बताई. मैं ने उन्हें कुछ दवाएं दीं और उन से कहा कि जब ऐसा हो तो उस को डांटने के बजाय उस से बहुत नम्रता से पेश आएं. यह कोई गंभीर रोग नहीं, बल्कि थोड़े समय का तनाव है जो मस्तिष्क पर हावी हो जाता है. इस को हलका करने की जरूरत है

“”एक दिन रश्मि बारिश में जाकर जमीन पर लेट गई. उस वक़्त उस की मां ने न तो उसे डांटा और न कुछ बोलीं, बल्कि खुद उस के पास जा कर उस का हाथ पकड़ कर उस के साथ ही बारिश में वे भी लेट गईं. कुछ समय बाद रश्मि नौर्मल हो गई. उस की मां ने उस की मानसिक हालत को समझा और उस से उबरने में उस का सहयोग किया. अब रश्मि अपनी सारी बातें, परेशानियां अपनी मां से शेयर करती है. ऐसा करने से वह मानसिक रूप से पूरी तरह हलकी और स्वस्थ रहती है.”

“मन और मस्तिष्क आपस में जुड़े हुए हैं. मस्तिष्क या दिमाग हमारे शरीर का मास्टरमाइंड हैं जैसे कि कंप्यूटर का सीपीयू. अगर ऊपर से और्डर या कमांड देने वाला हिस्सा ठीक न हो तो पूरा सिस्टम ही गड़बड़ हो जाएगा. तो जिस तरह हम लिवर, किडनी, घुटने में तकलीफ होने पर डाक्टर को दिखाते हैं, वैसे ही मन परेशान होने पर मनोचिकित्सक को दिखाने में भी झिझकना नहीं चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कहता है कि स्वस्थ होने के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही आवश्यक हैं.

“लोगों को समझना चाहिए कि दिमाग पर बोझ के चलते ही अटैक आता है. उस बोझ को हलका करेंगे तो मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा. दिमाग के बोझ को हलका करना आसान भी है और जरूरी भी. जिन लोगों को इस तरह का अटैक पड़ता है उन्हें खुद इस समस्या से निकलने की कोशिश करनी होगी. इस के लिए कुछ टिप्स ये हैं जो डा. सुगंधा ने सुझाए हैं-

*चुप न रहें, बात करें.

*बात करने से मन हलका होगा, दबाव कम होगा और आप जीवन में आगे बढ़ेंगे.

*निष्पक्ष व्यक्ति से बात करने से परिस्थितियों को एक अलग नजरिए से देखने का विचार आएगा.

*अकसर किसी का साथ मिल जाने पर मुश्किल से जूझने की हिम्मत भी मिलती है.

*जब भी आप के परिवार, दोस्तों, दफ्तर के साथियों में से किसी को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या हो, जब भी वे मानसिक रूप से टूटे हुए नजर आएं और उन्हें कुछ न सूझे तो उन पर चिल्लाने या यों ही अकेला छोड़ देने या उन पर दबाव डालने के बजाय उन का सहयोग करें. इस से उन का मानसिक दबाव कम होगा और वे जल्दी स्वस्थ होंगे.

डाक्टर कहती हैं कि यदि किसी को एंग्जाइटी, फियर या पैनिक अटैक आता हो तो वह उस से निकलने के लिए निम्न कुछ कार्य कर सकता है-

–  अपने दोस्तों, परिवारजनों, डाक्टर और काउंसलर से अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करें.

–  ऐसी ऐक्सरसाइज करें जो मन को शांत करे.

–  रनिंग, वाकिंग और स्विमिंग जैसी कुछ ऐक्सरसाइज करें, जिस से शरीर को ऊर्जा और मन को ऐसी स्थिति से निबटने में मदद मिले.

–  अगर आप को नींद न आने में समस्या है तो कोई ऐसा तरीका ढूंढें जिस से आप को अच्छी गहरी नींद आए. मसलन, सोते वक्त कोई किताब पढ़ें, हलका म्यूजिक सुनें, या गरम दूध पिएं अथवा गुनगुने पानी से स्नान करें. ये कुछ तरीके हैं जो अच्छी नींद लाने में कारगर हैं. मानसिक स्वास्थ्य के लिए गहरी नींद लेना जरूरी है.

–  फास्ट फूड के बजाय कुछ अच्छा, स्वास्थ्यवर्धक खाना खाएं और अपने एनर्जी लैवल को बनाए रखें.

–  अच्छे और सच्चे दोस्तों से मदद लें, वे आप की समस्या को समझ कर आप को इस मानसिक समस्या से बाहर निकलने में मदद करेंगे.

–  किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें. सिगरेट, शराब, तंबाकू, ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ शरीर से पहले मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं. ये भले ही कुछ समय के लिए तनाव कम करते प्रतीत हों परंतु लंबे समय में ये बहुत बड़ा नुकसान करते हैं और मनुष्य को सामान्य जीवन नहीं जीने देते.

रीता सा शजरे बहारां: भाग 2

उस ने कोई जवाब नहीं दिया. बस, चुपचाप सिगरेट जलाने के साथ एक गहरा कश लगा कर धुआं नाक से छोड़ती हुई बोली, लो, एक कश तुम भी लगा लो.”

“नहीं,” उस ने उस के चहरे को गौर से देखते हुऐ इनकार किया.

“लो, लेलो,  एक सुट्टे से कुछ नहीं होता,” और उस ने सिगरेट उस के हाथ में पकड़ा दी. वैसे भी, नशा करने का मज़ा अकेले नहीं लिया जाता.

“ऐक्चुअली मैं गाड़ी पीछे पार्किंग में लगाने चली गई थी तुम्हें बिना बताए, बुरा मत मानना.”

“क्यों, क्या कोई फ़र्क पड़ता है? सिगरेट अभी उस की उंगलियों में ही थी.

“तुम इतने उखड़े से क्यों हो? देखने में तो सोफेस्टिकेटिड लग रहे हो और तुम्हारी लैंग्वेज व अंदाज़ बता रहा है कि एजुकेटिड भी हो. सब कुछ खो चुके हो? 

उस के सवाल से उस की गरदन हलकी सी झुक गई.

“मर्दों के कंधे और गरदन हमेशा सीधी ही अच्छी लगती हैं, सीधे हो कर बैठो,” उस की आवाज़ में नायकों जैसी खनक थी. 

उस ने अपनी उंगलियों में फंसी सिगरेट उसे वापस पकड़ा दी.

“किसी से प्रौमिस किया है?

“नहीं.”

“फिर?

“नहीं, बस यों ही.” 

“सोफेस्टिकेटिड लगना क्या नक़लीपन नहीं है? 

“सोफेस्टिकेटिड होना ज़रूरी है और होना भी चाहिए.” 

“मैं केवल सोफेस्टिकेटिड लग भर रहा हूं, शायद, हूं नहीं.”

वह बहुत देर तक उस के चेहरे को पढ़ती सी रही, फिर एकाएक बोली,एक अजनबी लड़की के सामने ऐब करते हुए शरमा रहे हो, और वह फिर खिलखिला कर हंस दी. हवा में ठंडक और नमी बढ़ने लगी. “तुम्हें अजीब सा नहीं लग रहा है कि एक अजनबी लड़की इतनी बेतकुल्लफी से बातें कर रही है और सिगरेट मंगा कर पी रही है?

“नहीं,  इस में क्या अजीब? बस, यही अलग सा लग रहा है कि एक औडी वाली महिला अपनी एयरकंडीशन गाड़ी से उतर कर यों गरमी में मुझ अजनबी से क्यों क्यूं…”

“ओय, महिला मत बोल,” वह सीधे तू पर आ गई.

“तो?

“लड़की बोल, गर्ल्स बोलते हुए मौत आती है?

उस की इस बात पर वह मुसकरा कर कर रह गया.

“क्या सुबह से कुछ नहीं खाया?उस ने सवालिया निगाह से उसे देखा,इतनी फीकी मुसकान सिर्फ़ भूखे पेट वालों की होती है. चल, कुछ खा कर आते हैं, वह उठते हुए बोली.

लेकिन वह बैठा ही रहा. 

“ओए, चल न. क्यों भैंस की तरह पसरा है? चल, खड़ा हो, उस ने उस का हाथ पकड़ कर उठाने की कोशिश की.

“अरे, सुनिए तो,” उस ने झिझकते हुए कहा, मेरे पास पैसे नहीं हैं.”

उस की यह बात सुन कर वह अपनी ऐड़ी पर थ्रीसिक्सटी डिग्री घूम गई और ठहाका लगा कर हंसती हुई बोली, यार, अपनी फोर्टीसेवन की एज में पहली बार एक लड़के को एक लड़की से यह कहते हुए सुन कर मज़ा आ गया.” फिर एकाएक धीरे से बोली, बीवी छोड़ कर चली गई?फिर उस का हाथ पकड़ कर ग्रीन पार्क की मेन मार्केट की ओर बढ़ चली.

वह बिना कुछ कहे सम्मोहित सा उस के साथ चल दिया यह सोचते हुए कि क्या यह कोई जादूगरनी है अथवा ब्रेन रीडर. जो भी है, है बिलकुल निश्च्छल. अपने मस्तिष्क में ढेर सारे सवाल लिए उस के कदम से कदम मिला कर चलता रहा और वह उसे ले कर बर्गर शौप में एक टेबल पर बैठ गई. 2 बर्गर और 2 सौफ्ट ड्रिंक वेटर उन के सामने रख कर हट गया. 

“चलो, अब शुरू करो,” और वह खाने में मशगूल हो गई. लेकिन उस की निगाह

“ज़्यादा सोचने से कुछ हासिल नहीं होता. बस, बलडप्रैशर बढ़ जाता है. मैडिसन तो लेते होगे हार्ट के लिए? वैसे, बीपी की मैडिसन तो मैं भी लेती हूं, फिर हार्ट की मैडिसन तो और भी कौस्टली आती है, फिर?

“जी, मैं कुछ समझा नहीं.”

“या फिर समझना नहीं चाहते? सैंसटिव लोग हमेशा तकलीफ़ में रहते हैं.”

|आप भी सैंसटिव हो?”

“हां, थोड़ी तो हूं, लेकिन इतनी नहीं कि सबकुछ गंवा दूं.”

“जी, प्रैक्टिकल होना अच्छी बात है.”

“तुम क्यों नहीं हुए? जबकि पुरुष सच में प्रैक्टिकल होते हैं. यह पूरी दुनिया उन्हीं की रचाई हुई है. स्त्रियों ने क्या किया बच्चे जनने के सिवा. तुम्हारे कितने बच्चे हैं?

“शायद, आप ज़्यादा पर्सनल हो रही हैं.”

“तो एक? इतनी हैरानी से मेरा मुंह मत देखो. खाते रहो. हम खाते हुए भी बात कर सकते हैं.”

“चलिए, फिनिश हो गया, उस ने उठते हुए कहा.

“बेटे से इतना प्यार करते हो? वह अपनी मां के साथ है?

“मुझ भूखे को खाना खिलाने के लिए थैंक्यू.”

“थैंक्यू मत कहो,” फिर उस की वही नायकों वाली खनक गूंज गई और उस का हाथ पकड़ कर पेमैंट करती हुई बाहर चली आई.

“मैं ने तो तुम्हें थैंक्यू नहीं कहा, मियां.”

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें