समीर मनचंदा की पत्नी रागिनी पति के उग्र व्यवहार से काफी परेशान है. उस की शादी को 3 साल हो रहे हैं. शादी के दूसरे माह में ही रागिनी के सामने यह सच उजागर हो गया था कि समीर कभीकभी इतना ज्यादा उग्र हो जाता है कि उस को समझाना या संभालना मुश्किल होता है. वह गुस्से से तमतमाने लगता है, घर की चीजें फेंकने लगता है, किसी पर भी हाथ उठा सकता है. जबकि बाकी दिनों में वह एक आम पति की तरह बहुत जिम्मेदार, शांत और प्यारभरा होता है.

समीर और रागिनी की अरेंज मैरिज हुई थी. रागिनी शादी से पहले समीर से चारपांच बार बाहर मिली थी. दोनों में काफी बातें हुई थीं. तब एक बार भी रागिनी को उस के गुस्से और उग्र व्यवहार का पता नहीं चला. इन मुलाकातों में समीर ने बहुत सधीसुलझी और मन को रिझाने वाली बातें की थीं. रागिनी को पहली ही मुलाकात में समीर बहुत पसंद आया था.

समीर रागिनी की सुंदरता पर फ़िदा था. रागिनी नौकरी करती थी. अच्छा कमाती थी. परिवार भी बहुत संस्कारी, पढ़ालिखा और अमीर था. वहीं समीर का चांदनी चौक में कपड़ों का पारिवारिक बिजनैस था जो बहुत अच्छा चल रहा था. दोनों परिवारों में धन और समाज में मानसम्मान की कोई कमी नहीं थी. इसलिए बिना किसी व्यवधान के दोनों की शादी हो गई. रागिनी ससुराल आ कर बहुत खुश थी.

एक शाम दुकान पर समीर किसी बात पर नाराज हो कर घर लौटा और आते ही उस ने सारा गुस्सा रागिनी पर निकाल दिया. रागिनी उस के इस व्यवहार से चकित थी. वह समझ नहीं पा रही थी कि उस ने क्या गलती कर दी. तौलिया मांगने की छोटी सी बात पर समीर ने झगड़ा शुरू किया और फिर चीखनेचिल्लाने लगा. रागिनी ने पलट कर सवाल किए तो समीर और ज्यादा भड़क उठा. उस की मां ने उस को डांट कर चुप कराने की कोशिश की तो समीर ने उन को धक्का दे दिया. रागिनी ने किसी तरह उन को संभाला. आधी रात तक समीर रागिनी पर चीखताचिल्लाता रहा और फिर बैडरूम अंदर से बंद कर के सो गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...