Download App

ठगी से बचना है तो ऐसे पहचानें फर्जी साइट्स

ऑनलाइन शॉपिंग आज के दौर की जरूरत है लेकिन कभी-कभी सही जानकारी न होने पर कुछ फर्जी ई कॉमर्स साइट्स आपको ठग भी सकती हैं. जानें इन फर्जी साइट्स को कैसे पहचाना जा सकता है…

कोई कंपनी सही है या फेक, इसे जानने के लिए कई वेबसाइट्स मौजूद हैं. एक ऐसी ही वेबसाइट urlvoid.com है. यहां से पता चल सकता है कि कंपनी कब से ऑनलाइन बिजनेस में है.

कंपनी की वेबसाइट का डोमेन कब बना है और असल में यह साइट कब से चल रही है इसे जानने के लिए toolsvoid.com पर जा सकते हैं. यहां लेफ्ट साइड में MORE TOOLS के नीचे Host who is looking पर क्लिक करें.

कंपनी कितनी पुरानी है और कब तक यूआरएल वैलिड है सब कुछ यहां पर पता चल जाएगा. अक्सर फेक साइट्स होती काफी नई हैं, लेकिन दावा करती हैं कि काफी पुरानी हैं. मिसाल के तौर पर फ्लिपकार्ट की साइट पर नीचे जाकर © 2007-2016 Flipkart.com देखा जा सकता है. इसका मतलब कंपनी 2007 से काम कर रही है.

कंपनी की वेबसाइट का डोमेन कब बना है और असल में यह साइट कब से चल रही है इसे जानने के लिए toolsvoid.com पर जा सकते हैं. यहां लेफ्ट साइड में MORE TOOLS के नीचे Host who is looking पर क्लिक करें. कंपनी कितनी पुरानी है और कब तक यूआरएल वैलिड है सब कुछ यहां पर पता चल जाएगा. अक्सर फेक साइट्स होती काफी नई हैं, लेकिन दावा करती हैं कि काफी पुरानी हैं. मिसाल के तौर पर फ्लिपकार्ट की साइट पर नीचे जाकर © 2007-2016 Flipkart.com देखा जा सकता है. इसका मतलब कंपनी 2007 से काम कर रही है.

जिन वेबसाइट्स के आगे HTTP नहीं है वहां से कभी खरीदारी न करें. सेफ वेबसाइट्स पर यूआरएल से पहले लॉक का निशान बना होता है.

कंपनी के होम पेज पर Contact पर क्लिक करें. अगर वहां इतनी जानकारी भी नहीं है कि आप उस कंपनी का पता-ठिकाना जान सकें तो ऐसी साइट पर शॉपिंग से हमेशा बचें. वहां पूरा पता लिखा होना चाहिए. अक्सर ऐसी साइट्स की भाषा काफी अटपटी होती है. जिस वेबसाइट पर अंग्रेजी लैंग्वेज और ग्रैमर की गलती दिख रही हो उसके सही होने के चांसेज काफी कम होते हैं.

ई कॉर्मस साइट्स पर पेमेंट के लिए बड़ी पेमेंट गेटवे कंपनियां और बैंक अपनी सर्विसेज देती हैं. कई बार फेक ई-कॉमर्स साइट्स आपसे कार्ड की सारी डिटेल्स भरवा लेती हैं और आपके अकाउंट में सेंध लगा देती हैं. अगर कभी गुमनाम-सी साइट्स पर जाकर खरीदारी करें तो अपनी बैंक डिटेल्स देने से बचें और कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन ही चुनें.

अगर किसी प्रॉडक्ट पर कोई नामी ई-कॉमर्स वेबसाइट छूट नहीं दे रही, लेकिन कोई खास वेबसाइट उस पर भारी-भरकम छूट दे रही है तो शंका करें.

पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी पर सख्‍त हुआ ईपीएफओ

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ)  ने अपने मेंबर्स को पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटनाओं पर सख्‍त रूख अपनाया है. संगठन इन घटनाओं के कारणों की जांच कर रहा है. इसके अलावा ईपीएफओ ने इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के कदमों के तहत फैसला किया है कि अब अगर पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटना होती है तो संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के शीर्ष अधिकारी को जिम्‍मेदार माना जाएगा.

निर्देशों का पालन न होने के कारण हुई धोखाधड़ी

ईपीएफओ की ओर से सभी क्षत्रीय कार्यालयों को जारी किए सर्कुलर में कहा गया है कि पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी के मामलों की शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि ये घटनाएं पेंशन सेटलमेंट और पेमेंट के लिए मौजूदा निर्देशों का पालन न करने के कारण हुईं हैं. सर्कुलर में कहा गया है कि धोखाधड़ी की घटनाएं संबंधित फील्‍ड ऑफिस के इन्‍चार्ज की असफलता है . अधिकारी पेंशन सेटेलमेंट और डिस्‍बर्समेंट के लिए तय प्रक्रिया की निगरानी करने और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने पर असफल रहे. इसकी वजह से पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटनाएं हुईं.

मामले के लिए जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगा एक्‍शन

ईपीएफओ पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रहा है. सर्कुलर में कहा गया है कि इस मामले के लिए जिम्‍मेदार सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा.

मौजूदा सिस्‍टम में बदलाव करेगा ईपीएफओ

ईपीएफओ इस बात की जांच कर रहा है कि धोखाधड़ी की घटनाओं के लिए कौन से कारक जिम्‍मेदार हैं. इन कारकों की पहचान के बाद सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बदलाव किए जाएंगे जिससे भविष्‍य में पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटनाएं न हों पाएं.

900वें वनडे में भारत की शानदार जीत

फॉर्मेट बदला लेकिन भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की किस्मत नहीं बदली. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली एकतरफा जीत के सिलसिले को भारत ने वनडे सीरीज में भी जारी रखा और धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की.

7 विकेट 65 रन पर गिर जाने के बाद ओपनर टॉम लेथम (79 रन, 98 बॉल, 7 फोर, 1 सिक्स) ने आठवें विकेट के लिए डग ब्रेसवेल (15) के साथ 41 और नौवें विकेट के लिए टिम साउदी (55 रन, 45 बॉल, 6 फोर, 3 सिक्स) के साथ 58 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर न्यू जीलैंड को 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

लेकिन टीम इंडिया ने विराट कोहली (85* रन, 80 बॉल, 9 फोर, 1 सिक्स) की धमाकेदार इनिंग्स से 4 विकेट खोकर इसे आसानी से चेज कर लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर भारत की यह लगातार सातवीं जीत है.

नहीं उठा सके फायदा

टारगेट का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (14 रन, 26 बॉल, 1 फोर, 1 सिक्स) और अजिंक्य रहाणे (33 रन, 34 बॉल, 4 फोर, 2 सिक्स) ने 49 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि दोनों अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 62 रन के टीम टोटल तक पविलियन लौट गए.

कुछ ऐसा ही हाल महेंद्र सिंह धोनी (21 रन, 24 बॉल, 1 फोर, 1 सिक्स) और मनीष पांडे (17 रन, 22 बॉल, 1 फोर) का भी रहा. लेकिन विराट कोहली ने एक छोर से लगातार अटैक जारी रखते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी.

पंड्या का यादगार डेब्यू

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग का फैसला का फैसला किया. इस मैच से डेब्यू कर रहे हार्दिक पंड्या ने उमेश यादव के साथ दूसरे छोर से बोलिंग की शुरुआत की. पहली बॉल पर एक रन लेकर टॉम लेथम ने स्ट्राइक मार्टिन गप्टिल (12) को दी.

ऑफ साइड से बाहर की बॉल को गप्टिल तीसरे स्लिप की बगल से निकालने में सफल रहे. अगली ही बॉल को उन्होंने छोड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर एक बार फिर स्लिप की बगल से बाउंड्री के बाहर चली गई.

तीसरी बॉल पर गप्टिल ने पॉइंट बाउंड्री पर उम्दा शॉट खेलकर चार रन हासिल किए. लगातार बाउंड्री लगने के बावजूद कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पंड्या का हौसलाअफजाई करते रहे. नतीजा हुआ कि अगली ही बॉल पर उन्होंने गप्टिल को थर्ड स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया.

छोर बदला, मैच बदला

पंड्या भले ही पहले स्पेल में मार्टिन गप्टिल को आउट करने में कामयाब रहे लेकिन इस दौरान उन्होंने चार ओवर में 27 रन दे दिए. धोनी ने उन्हें बोलिंग से हटाकर जसप्रीत बुमरा को गेंद थमा दी. लेकिन अगले ही ओवर में उमेश यादव को हटाकर उस छोर से पंड्या को फिर से मोर्चे पर लगा दिया.

पंड्या ने अपने लगातार दो ओवर में पहले कोरी एंडरसन (4) और फिर ल्यूक रोंची (0) को आउट कर न्यू जीलैंड की कमर तोड़ दी. नतीजतन 15 ओवर की समाप्ति तक न्यू जीलैंड की आधी टीम 55 रन तक पविलियन लौट गई. पंड्या ने तीन ओवर के अपने इस स्पेल में केवल चार रन देकर दो विकेट लिए.

साउदी ने भरा जोश

लगातार गिर रहे विकेट के बीच ओपनर टॉम लेथम ने एक छोर को थामे रखा. 65 रन तक 7 विकेट गिर जाने के बाद आखिरकार उन्हें लोअर ऑर्डर में डग ब्रेसवेल (15) का साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप कर ना केवल लगातार गिर रहे विकेट के सिलसिले को रोका बल्कि टीम को 100 रन के भीतर आउट होने से बचाया.

इस बीच लेथम ने इस दौरे पर अपनी चौथी हाफ सेंचुरी भी पूरी की. 8 विकेट 106 रन तक गिर जाने के बाद उम्मीद यही की जा रही थी कि इनिंग्स का अंत जल्दी हो जाएगा. लेकिन नए बैट्समैन टिम साउदी ने अपनी आतिशी बैटिंग से फैंस में पहली बार जोश भरा.

हालांकि जब वह दो रन पर थे तब जसप्रीत बुमराह की बॉल पर उनका आसान कैच उमेश यादव ने टपका दिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने भारतीय बोलर्स की जमकर पिटाई करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने महज 40 बॉल में अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी पूरी की.

धोनी के मास्टर स्ट्रोक केदार

केदार जाधव को सुरेश रैना की जगह टीम में जगह दी गई. रैना बैट के साथ ही पार्ट टाइम बोलर की भूमिका भी निभाते हैं. धोनी को केदार से भी कुछ ऐसा ही चाहिए था. यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल अनुभवी अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी बोलर के ऊपर तरजीह देते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट में पहली बार बोलिंग की जिम्मेदारी सौंप दी.

ऑफ ब्रेक बॉलर केदार डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कम ही बोलिंग करते देखे जाते हैं. लेकिन इस मैच में वह अपने कैप्टन की उम्मीदों पर खरे उतरे और तीन ओवर के अपने स्पेल में महज 6 रन देकर दो विकेट हासिल कर लिए. हालांकि जब बैटिंग की बारी आई तो धोनी ने रैना की पोजिशन पर उन्हें नहीं बल्कि खुद को उतारा.

पांड्या बने मैन ऑफ द मैच

वहीं, अपने पहले ही वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, 'अपने पहले ही वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेना स्पेशल है. यह पल मैं जिंदगी भर याद रखूंगा. मैं टीम में आकर खुश हूं. शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन मैंने ऑस्ट्रेलिया और घरेलू सत्र में काफी गेंदबाजी की थी. मैं गेंद को तेज करने के बजाय लय के साथ फेंकने की कोशिश कर रहा था. मैं टेस्ट मैच की लेंथ पर और गुड लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था.'

कपिल ने हार्दिक को दी कैप

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. भारत के लिए वनडे खेलने वाले वह 215वां खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें डेब्यू कैप पूर्व ऑलराउंडर कपिल देवी ने सौंपी. कपिल देव के बाद भारत को अब तक एक कंप्लीट ऑलराउंडर नहीं मिला है. पंड्या में कपिल की झलक देखी जा रही है. शायद यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट में पंड्या को वनडे डेब्यू कैप कपिल देव के हाथों ही दिलाने का फैसला किया.

माही दुनिया के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच को जीतकर एक नया इतिहास रच दिया. सीरीज के पहले वनडे मैच को जीतकर माही दुनिया के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 108 वनडे मैच में जीत दिलाकर एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ा.

पॉन्टिंग के बाद बनें दूसरे सफल कप्तान

टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में अभी तक 108 मैच जीते हैं. धर्मशाला में खेले गए वनडे मैच से पहले धोनी संयुक्त रूप से बॉर्डर के साथ दूसरे स्थान पर थे. दोनों कप्तानों ने अपनी कप्तानी में अपनी टीमों को 107-107 मैच जिताए थे. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 165 जीत के साथ पहले स्थान पर है और उनका रिकॉर्ड टूटना असंभव लग रहा है.

धोनी ने 2007 से अभी तक 195 वन-डे मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया और टीम ने इनमें से 108 मैचों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया को उनके नेतृत्व में 72 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 4 मैच टाई रहे और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने 1985 से 1994 के बीच 178 वन-डे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, इनमें से 107 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की जबकि 67 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

रिकी पोंटिंग ने 230 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी, इनमें से 165 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की जबकि उसे मात्र 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पोंटिंग के नेतृत्व में टीम की सफलता का प्रतिशत काबिलेतारीफ ढंग से 76.14 रहा.

ब्रिक्स देश बनाएंगे नई क्रेडिट रेटिंग एजेंसी

ब्रिक्स देश नई क्रेडिट रेटिंग एजेंसी बनाने को लेकर तैयार हो गए हैं. माना जा रहा है कि नई क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को मदद मिलेगी और वर्ल्ड ऑफ क्रेडिट रेटिंग एजेंसी में वेस्टर्न डॉमिनेंस कम होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी दी है कि मार्केट ओरिएंट प्रिंसिपल के आधार पर ब्रिक्स क्रेडिट रेटिंग बनाने को लेकर ब्रिक्स देश भारत, रूस, साउथ अफ्रीका, ब्राजील और चीन राजी हो गए हैं.

एनडीबी ने बताई थी जरूरत

इसके पहले ब्रिक्स देशों ने न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की स्थापनी की थी. एनडीबी ने पिछले साल से काम करना शुरू कर दिया है और वह मेंबर देशों के फंड की जरूरतों को पूरा करता है. न्यू डेवलपमेंट बैंक के प्रेसिडेंट केवी कामत ने नई क्रेडिट रेटिंग एजेंसी बनाने की जरूरत बताई थी. उन्होंने कहा था कि वर्तमान में 3 बड़ी वैश्विक रेटिंग एजेंसियां जो तरीका अपनाती हैं, वह इमर्जिंग इकोनॉमी के डेवलपमेंट में एक तरह से अड़चन है. उनकी रेटिंग में वेस्टर्न कंट्रीज का ही डॉमिनेंस दिखता है. अभी 3 बड़ी ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों में एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स, फिच रेटिंग्स और मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस शामिल हैं.

रेटिंग एजेंसियों के काम के तरीके पर सवाल

एनडीबी ने बड़ी रेटिंग एजेंसियों के काम के तरीके पर सवाल उठाए थे. कामथ ने कहा था कि इनके तरीके से उभरती अर्थव्यवस्थाओं के डेवलपमेंट में रुकावट आती है. इसके लिए उन्होंने खुद एनडीबी का उदाहरण दिया था. उन्होंने क‍हा था कि एनडीबी जैसे मल्टीलैटरल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के पास मेंबर देशों की जरूरतों के लिए डीप कैपिटल बफर होता है, इसके बाद भी इनकी रेटिंग पैरेंट कंट्रीज की वित्तिय साख से प्रभावित होती है.

आपकी नजरों से नहीं बच पायेंगे हिडेन फोल्डर्स

कंप्यूटर में छिपे हुए फोल्डर्स या फाइल्स को ढूंढने में काफी मुश्किल होती है. तब ज्यादा प्रॉबल्म होती है जब यूजर को तकनीकी नॉलेज थोड़ी कम होती है. अगर सही तरीके से ढूंढा जाए तो हिडेन फोल्डर पीसी में आराम से सर्च किए जा सकते हैं. यही नहीं, अगर आपके पास एप्पल पीसी है तो उसमें भी बड़ी ही आसानी से छिपे हुए फोल्डर और फाइल सर्च किए जा सकते हैं. इसके लिए महज आपको कुछ कमांड्स लिखनी होती हैं. इसके दो तरीके हैं. तो चलिए आपको बता दें कि एप्पल पीसी में आप छिपे हुए फोल्डर्स को कैसे ढूंढा जाता है.

कैसे ढूंढे छिपे हुए फोल्डर्स?

अगर आपको फोल्डर का पाथ पता है तो पहला तरीका आपके काम आ सकता है:

1. सबसे पहले 'Go' Menu ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको जो ऑप्शन मिलेंगे उसमें से Go to folder पर टैप करें.

2. फिर हिडेन फोल्डर की लोकेशन डालें. उदाहरण के लिए अगर आपको important नाम का फोल्डर सर्च करना है तो टाइप करें ~/Desktop/ important और अगर आपको Documents नाम का फोल्डकर सर्च करना है तो ~/Documents/ important टाइप करें.

3. जैसे ही आप एंटर करेंगे आपके सामने आपका फोल्डर आ जाएगा.

अगर आपको फोल्डर का पाथ नहीं पता है तो दूसरा तरीका इस्तेमाल करें:

1. इसके लिए आपको टर्मिनल का प्रयोग करना है.

2. सबसे पहले टर्मिनल को ओपन करें.

3. फिर उसमें defaults write com.apple.finder AppleShowAllFiles YES लिखें. इसके बाद एंटर कर दें.

4. फिर दूसरी कमांड दें killall Finder.

ध्यान रखें एक बार में एक ही कमांड लिखें.

भारत एक उम्मीद की किरण: आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री मौरिस ऑब्स्टफेल्ड ने आर्थिक ताकतों के जटिल जोड़ के बीच भारत को एक उम्मीद की किरण बताया. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रगति के बावजूद सरकारी बैंकों की बढ़ती गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) चुनौती है.

मौरिस ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘आर्थिक ताकतों का जटिल जोड़ लगातार सुस्त आर्थिक वृद्धि के परिदृश्य को आकार दे रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं, चीन ने भी अपनी वृद्धि की रफ्तार को कायम रखा है. भारत एक उम्मीद की किरण है. भारत में मुद्रास्फीति, चालू खाते का घाटा (कैड) राजकोषीय घाटा नीचे आ रहा है.’

उन्होंने कहा कि यहां कुछ बुनियादी चुनौतियां हैं. काफी प्रगति के बावजूद सरकारी बैंकों का बढ़ता एनपीए चुनौती है. इससे पहले इसी महीने आईएमएफ ने 2016 और 2017 में भारत की वृद्धि दर उच्चस्तर पर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि, इसके साथ ही आईएमएफ ने सरकार से अपनी कराधान प्रणाली में सुधार तथा सब्सिडी को समाप्त करने को कहा था जिससे बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकें.

 

गूगल प्ले स्टोर के 400 ऐप्स में है मालवेयर

कंपनी सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में गूगल प्ले को जानकारी दे दी गयी है. आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप्स डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें और बिना वेरिफाइड पब्लिशर्स वाले ऐप डाउनलोड करने से परहेज करें. भारतीय बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की काफी पकड़ है. ऐपल के मुकाबले एंड्रॉयड को कम सिक्योर माना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर 400 ऐप्स हैं जिनमें DressCode नाम के खतरनाक मालवेयर पाये गये हैं.

इस मालवेयर से यूजर नेटवर्क को भेद कर हैकर्स अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं. एक बार इस मालवेयर वाला ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करते हैं तो अटैकर नेटवर्क के सहारे स्मार्टफोन तक पहुंच सकता है. इसके बाद आपकी डिवाइस से संवेदनशील जानकारियां, महत्वपूर्ण डेटा और दूसरे डेटा चुरा सकते हैं.

इस मालवेयर का पता सबसे पहले इसी साल अप्रैल में लगाया गया था. ट्रेंड माइक्रो के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर के कई कैटिगरी जैसे- गेम्स, स्किन्स, थीम्स और फोन बूस्टर्स में हैं. हालांकि यह ऐप के अंदर एक छोटे से पार्ट की तरह मौजूद होते हैं, इसलिए इनहें डिटेक्ट कर पाना एंटीवायरस के लिए भी मुश्किल होता है.

इस सिक्योरिटी फर्म का दावा है कि उन्होंने कई ऐप मार्केट प्लेस से लगभग 3000 ट्रोजनवाले खतरनाक ऐप ढूंढे हैं, जिनमें से 400 ऐप एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं.

ग्लोबल सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक कंपनी ने इस सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में गूगल प्ले को जानकारी दे दी गयी है, ताकि वे इसे ठीक कर सकें. हमारी सलाह है कि आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें और बिना वेरिफाइड पब्लिशर्स वाले ऐप डाउनलोड करने से परहेज करें.

एंडी मरे ने जीता शंघाई मास्टर्स का खिताब

विश्व नंबर दो टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया. 29 वर्षीय मरे ने फाइनल में 15वीं वरीय स्पेन के रोबर्टो बॉतिस्ता को 7-6, 6-1 से हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. मरे का यह इस साल का छठा खिताब है.

मरे ने सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 43 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया था, वहीं बाउतिस्ता ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

इसी वर्ष ब्राजील की मेजबानी में हुए ओलंपिक खेलों में मरे ने स्वर्ण पदक जीता था और दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले और एकमात्र टेनिस खिलाड़ी बने.

शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही वो विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज जोकोविच के काफी करीब पहुंच चुके हैं. जोकोविच से उनके रैंकिंग अंकों का अंतर अब सिर्फ 915 रह गया है.

फेस्टिवल सीजन में बंगाली फूड

खाने में बंगाली फूड का स्वाद सभी को सबसे ज्यादा पंसद आता है. खाना अगर विशुद्ध बंगाली तरीके से पका और परोसा जाये तो उसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

बंगाली खाने का नाम लेते ही खाने के शौकीन लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. बंगाली फूड के इस स्वाद का कारण उसके बनाने का तरीका और मसालों का प्रयोग होता है.

गेटवे होटल कोलकाता के एक्सपर्ट शेफ बेरा कहते है, ‘बंगाली फूड में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खाने आते है. मिठाई और दही के बिना तो यह पूरा ही नहीं होता है. चावल और मछली का होना इस खाने में जरूरी होता है. हम शाकाहारी खाने को भी इस तरह से बनाते है जो स्वाद में सामान्य डिश से अलग टेस्ट का अनुभव कराये. इसको खाने इसके स्वाद को देर तक अनुभव कर सके’

लखनऊ के होटल ताज में बंगाली फूड फेस्टिवल का आयोजन दशहरा और दीवाली को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. होटल ताज विवांता के मैनेजर शबाहत हुसैन कहते है, ‘फेस्टिवल के पहले लोग अपने घर, परिवार और दोस्तों के साथ अलग अलग तरह के खाने का आनंद लेना चाहते है. ऐसे में इस तरह के फूड फेस्टिवल में उनको बेहतरीन स्वाद का खाना मिलता है. बंगाली फूड फेस्टिवल में अलग अलग तरह की डिश तैयार करने के लिये कोलकाता से शेफ बुलाये गये है. बंगाली खाने स्टाटर फूड से लेकर डेर्जट तक खास बंगाली स्वाद वाला है. वहां की अच्छी डिश इसमें शामिल की गई है.’

तिहरा शतक लगा पाक क्रिकेटर अली ने रचा इतिहास

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में पाकिस्तानी ओपनर अजहर अली ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है. अजहर का तिहरा शतक पूरा होते ही पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 579 रन पर घोषित कर दिया. गुलाबी गेंद से तिहरा शतक जड़ने वाले अजहर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.

अजहर के तिहरे शतक के अलावा यह टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए एक और वजह से भी खास है. पाकिस्तान का यह 400वां इंटरनैशनल टेस्ट मैच है. पाकिस्तान के 400वें टेस्ट मैच में तिहरा शतक शतक जड़ कर अली ने इसे पाकिस्तान के लिए और भी खास बना दिया है.

पाकिस्तान की ओर से इतने विशाल स्कोर को देखकर माना जा सकता है कि पाकिस्तान टीम की इस टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 579 रन के स्कोर तक कैरिबियाई टीम पाकिस्तान के सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों को आउट कर पाई.

अजहर अली ने अपनी इस पारी में कुल 469 गेंदों का सामना किया, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के जड़े. इस बल्लेबाज ने जर्मन ब्लैकवुड की गेंद पर चौका जड़ कर अपना तिहरा शतक पूरा किया. इस शानदार पारी के लिए अली को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और पाकिस्तान की टीम के अलावा वेस्ट इंडीज की टीम ने भी बधाई दी.

अली के करियर का यह 50वां टेस्ट मैच है, यह 11वीं बार है, जब अली ने 100 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. यूएई की धरती पर यह पहला तिहरा शतक है. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 28 क्रिकेटरों ने तीहरा शतक लगाया है. अजहर अली दुनिया के 29 वें ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 300 रन या इससे अधिक बनाए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें