फॉर्मेट बदला लेकिन भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की किस्मत नहीं बदली. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली एकतरफा जीत के सिलसिले को भारत ने वनडे सीरीज में भी जारी रखा और धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की.
7 विकेट 65 रन पर गिर जाने के बाद ओपनर टॉम लेथम (79 रन, 98 बॉल, 7 फोर, 1 सिक्स) ने आठवें विकेट के लिए डग ब्रेसवेल (15) के साथ 41 और नौवें विकेट के लिए टिम साउदी (55 रन, 45 बॉल, 6 फोर, 3 सिक्स) के साथ 58 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर न्यू जीलैंड को 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
लेकिन टीम इंडिया ने विराट कोहली (85* रन, 80 बॉल, 9 फोर, 1 सिक्स) की धमाकेदार इनिंग्स से 4 विकेट खोकर इसे आसानी से चेज कर लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर भारत की यह लगातार सातवीं जीत है.
नहीं उठा सके फायदा
टारगेट का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (14 रन, 26 बॉल, 1 फोर, 1 सिक्स) और अजिंक्य रहाणे (33 रन, 34 बॉल, 4 फोर, 2 सिक्स) ने 49 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि दोनों अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 62 रन के टीम टोटल तक पविलियन लौट गए.
कुछ ऐसा ही हाल महेंद्र सिंह धोनी (21 रन, 24 बॉल, 1 फोर, 1 सिक्स) और मनीष पांडे (17 रन, 22 बॉल, 1 फोर) का भी रहा. लेकिन विराट कोहली ने एक छोर से लगातार अटैक जारी रखते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी.