पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में पाकिस्तानी ओपनर अजहर अली ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है. अजहर का तिहरा शतक पूरा होते ही पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 579 रन पर घोषित कर दिया. गुलाबी गेंद से तिहरा शतक जड़ने वाले अजहर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.

अजहर के तिहरे शतक के अलावा यह टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए एक और वजह से भी खास है. पाकिस्तान का यह 400वां इंटरनैशनल टेस्ट मैच है. पाकिस्तान के 400वें टेस्ट मैच में तिहरा शतक शतक जड़ कर अली ने इसे पाकिस्तान के लिए और भी खास बना दिया है.

पाकिस्तान की ओर से इतने विशाल स्कोर को देखकर माना जा सकता है कि पाकिस्तान टीम की इस टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 579 रन के स्कोर तक कैरिबियाई टीम पाकिस्तान के सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों को आउट कर पाई.

अजहर अली ने अपनी इस पारी में कुल 469 गेंदों का सामना किया, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के जड़े. इस बल्लेबाज ने जर्मन ब्लैकवुड की गेंद पर चौका जड़ कर अपना तिहरा शतक पूरा किया. इस शानदार पारी के लिए अली को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और पाकिस्तान की टीम के अलावा वेस्ट इंडीज की टीम ने भी बधाई दी.

अली के करियर का यह 50वां टेस्ट मैच है, यह 11वीं बार है, जब अली ने 100 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. यूएई की धरती पर यह पहला तिहरा शतक है. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 28 क्रिकेटरों ने तीहरा शतक लगाया है. अजहर अली दुनिया के 29 वें ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 300 रन या इससे अधिक बनाए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...