कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ)  ने अपने मेंबर्स को पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटनाओं पर सख्‍त रूख अपनाया है. संगठन इन घटनाओं के कारणों की जांच कर रहा है. इसके अलावा ईपीएफओ ने इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के कदमों के तहत फैसला किया है कि अब अगर पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटना होती है तो संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के शीर्ष अधिकारी को जिम्‍मेदार माना जाएगा.

निर्देशों का पालन न होने के कारण हुई धोखाधड़ी

ईपीएफओ की ओर से सभी क्षत्रीय कार्यालयों को जारी किए सर्कुलर में कहा गया है कि पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी के मामलों की शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि ये घटनाएं पेंशन सेटलमेंट और पेमेंट के लिए मौजूदा निर्देशों का पालन न करने के कारण हुईं हैं. सर्कुलर में कहा गया है कि धोखाधड़ी की घटनाएं संबंधित फील्‍ड ऑफिस के इन्‍चार्ज की असफलता है . अधिकारी पेंशन सेटेलमेंट और डिस्‍बर्समेंट के लिए तय प्रक्रिया की निगरानी करने और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने पर असफल रहे. इसकी वजह से पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटनाएं हुईं.

मामले के लिए जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगा एक्‍शन

ईपीएफओ पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रहा है. सर्कुलर में कहा गया है कि इस मामले के लिए जिम्‍मेदार सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा.

मौजूदा सिस्‍टम में बदलाव करेगा ईपीएफओ

ईपीएफओ इस बात की जांच कर रहा है कि धोखाधड़ी की घटनाओं के लिए कौन से कारक जिम्‍मेदार हैं. इन कारकों की पहचान के बाद सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बदलाव किए जाएंगे जिससे भविष्‍य में पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी की घटनाएं न हों पाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...