कंप्यूटर में छिपे हुए फोल्डर्स या फाइल्स को ढूंढने में काफी मुश्किल होती है. तब ज्यादा प्रॉबल्म होती है जब यूजर को तकनीकी नॉलेज थोड़ी कम होती है. अगर सही तरीके से ढूंढा जाए तो हिडेन फोल्डर पीसी में आराम से सर्च किए जा सकते हैं. यही नहीं, अगर आपके पास एप्पल पीसी है तो उसमें भी बड़ी ही आसानी से छिपे हुए फोल्डर और फाइल सर्च किए जा सकते हैं. इसके लिए महज आपको कुछ कमांड्स लिखनी होती हैं. इसके दो तरीके हैं. तो चलिए आपको बता दें कि एप्पल पीसी में आप छिपे हुए फोल्डर्स को कैसे ढूंढा जाता है.

कैसे ढूंढे छिपे हुए फोल्डर्स?

अगर आपको फोल्डर का पाथ पता है तो पहला तरीका आपके काम आ सकता है:

1. सबसे पहले 'Go' Menu ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको जो ऑप्शन मिलेंगे उसमें से Go to folder पर टैप करें.

2. फिर हिडेन फोल्डर की लोकेशन डालें. उदाहरण के लिए अगर आपको important नाम का फोल्डर सर्च करना है तो टाइप करें ~/Desktop/ important और अगर आपको Documents नाम का फोल्डकर सर्च करना है तो ~/Documents/ important टाइप करें.

3. जैसे ही आप एंटर करेंगे आपके सामने आपका फोल्डर आ जाएगा.

अगर आपको फोल्डर का पाथ नहीं पता है तो दूसरा तरीका इस्तेमाल करें:

1. इसके लिए आपको टर्मिनल का प्रयोग करना है.

2. सबसे पहले टर्मिनल को ओपन करें.

3. फिर उसमें defaults write com.apple.finder AppleShowAllFiles YES लिखें. इसके बाद एंटर कर दें.

4. फिर दूसरी कमांड दें killall Finder.

ध्यान रखें एक बार में एक ही कमांड लिखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...