Download App

प्राची की नाराजगी के आगे झुके फरहान अख्तर

हाल ही में मुंबई में फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के लिए प्राची देसाई और फरहान अख्तर के ऊपर कुछ नए दृष्य फिल्माए गए. इन दृष्यों के फिल्मांकन के दौरान आम लोगों के जमा होने से कुछ बवाल भी हुआ और कलाकारों की सुरक्षा में लगे बाउंसरों को मोर्चा संभालना पड़ा था. बहरहाल,पूरे दो दिन तक शूटिंग चली. इस तरह अचानक फिल्म का ट्रेलर बाजार में आने के बाद फिल्म के दृष्यों को फिल्माने की बात किसी के गले नहीं उतरी.

अमूमन फिल्म के लिए पैच वर्क के लिए कुछ दृष्य फिल्माए जाते हैं. पर वह सब भी फिल्म का फाइनल प्रिंट निकलने और ट्रेलर के बाजार में आने से पहले ही हो जाते हैं. इसी वजह से बौलीवुड के अंदरूनी जासूसों ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की और तब अजीबोगरीब सच सामने आया. बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ दृष्यों का फिल्मांकन फिल्म की हीरोइन और फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में फरहान अख्तर की पत्नी का किरदार निभाने वाली अदाकारा प्राची देसाई की नाराजगी को दूर करने के लिए किया गया.

फिल्म रॉक ऑन से फरहान अख्तर ने बतौर गायक व अभिनेता करियर शुरू की थी. फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी. फिल्म रॉक ऑन में फरहान अख्तर, प्राची देसाई और अर्जुन रामपाल की मुख्य भूमिका थी. पूरे 8 साल बाद जब एक सशक्त कहानी के साथ फरहान अख्तर रॉक ऑन का सिक्वल रॉक ऑन 2 का निर्माण शुरू किया, तो रॉक ऑन 2 में उन्होने श्रृद्धा कपूर को भी जोड़ लिया.

जब फिल्म का ट्रेलर बाजार में आया तो प्राची देसाई को एहसास हुआ कि श्रृद्धा कपूर के चलते उनके किरदार को फिल्म में महत्वहीन कर दिया गया है. इससे प्राची देसाई काफी नाराज हुई. सूत्र बताते हैं कि फरहान अख्तर और प्राची देसाई के बीच लंबी बहस हुई. अंततः फरहान अख्तर ने प्राची देसाई की नाराजगी को दूर करने के लिए कुछ दृष्यों को फिर से फिल्माकर फिल्म में जोड़ने का फैसला लिया. मगर प्राची देसाई का दावा है कि फरहान से उनकी कभी कोई नाराजगी नहीं रही.

रणजी ट्रॉफी में 69 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिये 594 रन की अटूट साझेदारी करके रणजी ट्रॉफी में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी का नया रिकार्ड बनाया.

लेकिन पारी समाप्त घोषित करने के अप्रत्याशित फैसले के कारण वे केवल 30 रन से विश्व रिकार्ड से चूक गए. कप्तान गुगाले 351 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बावने ने भी नाबाद 258 रन बनाए. इन दोनों ने दो विकेट पर 41 रन से अपनी साझेदारी आगे बढ़ाई और रणजी ट्रॉफी में 69 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे.

635 रन पर पारी घोषित

महाराष्ट्र का स्कोर जब दो विकेट पर 635 रन था तब गुगाले ने पारी समाप्त घोषित करके सभी को चौंका दिया. दिल्ली ने ग्रुप बी के इस मैच में इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं. गुगाले और बावने ने हालांकि अपनी साझेदारी के दौरान कई नए रिकार्ड बनाए.

हजारे और गुल मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा

उन्होंने विजय हजारे और गुल मोहम्मद का 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने से छह महीने पहले बनाए गए 577 रन के रिकार्ड को तोड़ा. हजारे और गुल मोहम्मद ने चौथे विकेट के लिए बड़ौदा की तरफ से होलकर के खिलाफ वड़ोदरा में यह रिकार्ड बनाया था. गुल मोहम्मद विभाजन के बाद पाकिस्तान की तरफ खेलने लगे थे.

जब पारी समाप्ति की घोषणा की गयी तब गुगाले और बावने किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी के विश्व रिकार्ड से केवल 30 रन दूर थे. श्रीलंका के कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में तीसरे विकेट के लिए ही 624 रन जोड़े थे.

यह प्रथम श्रेणी मैचों में 600 से अधिक रन की एकमात्र साझेदारी है. इस तरह से गुगाले और बावने की साझेदारी किसी भी विकेट के लिये दूसरी बड़ी भागीदारी है.

गुगाले की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है

सलामी बल्लेबाज गुगाले ने अपनी पारी के दौरान 521 गेंदों का सामना किया तथा 37 चौके और पांच छक्के लगाए. बावने ने 500 गेंद खेली उनकी पारी में 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं. गुगाले का स्कोर प्रथम श्रेणी मैचों में तटस्थ स्थान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

यह कप्तान के रूप में गुगाले का पहला मैच था जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा. प्रथम श्रेणी मैचों में कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में ही सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बिल पोंसफोर्ड के नाम पर है. जिन्होंने 1923 में विक्टोरिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ 429 रन बनाए थे.

जहां तक रणजी में तीसरे विकेट की साझेदारी का सवाल है, तो गुगाले और बावने ने सौराष्ट्र के सागर जोगियानी और रविंद्र जडेजा के 2012-13 में बनाए गए 539 रन के रिकार्ड तो तोड़ा. दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए अपनी तरफ से सभी प्रयास किए. उन्होंने नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इसका महाराष्ट्र कके इन दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा.

बाद में गुगाले के पारी समाप्त करने के फैसले से ही दिल्ली के गेंदबाजों को राहत मिली. दिल्ली की तरफ से दोनों विकेट कल नवदीप सैनी (44 रन देकर दो विकेट) ने लिएये थे. दिल्ली ने इसके बाद सहज शुरूआत की. स्टंप उखड़ने के समय उन्मुक्त चार और मोहित शर्मा 14 रन पर खेल रहे थे.

एक क्लिक में पता कीजिए अनजान नंबर की लोकेशन

क्या आपके पास किसी अंजान मोबाइल नंबर से कॉल या मिस कॉल आती है? फोन उठाने के बाद दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं देता? किसी अंजान नंबर से उल्टे-सीधे मैसेज आते हैं? अगर हां, तो आपकी परेशानी का हल हम लेकर आए हैं. वैसे ये भी हो सकता है कि आपका कोई दोस्त ही आपको मैसेज कर परेशान कर रहा हो. ऐसे में इन सब से बचने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर की लोकेशन जांचने का भी एक विकल्प होता है. तो चलिए आपको बता दें कि आप कैसे किसी नंबर की लोकेशन जांच सकते हैं.

इसके लिए कई वेबसाइट्स हैं जिनसे नंबर की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. आप नीचे दी गई किसी भी साइट पर जाकर नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते हैं.

1. http://trace.bharatiyamobile.com/

2. http://www.bestmobilenumbertracker.com/

3. http://www.mobilenumbertracker.com/

4. http://www.findndtrace.com/trace-mobile-number-location

5. https://bestcaller.com/

6. इसके लिए सबसे पहले किसी भी वेबसाइट पर जाएं. फिर जिस भी मोबाइल की लोकेशन जाननी है उसे नंबर बॉक्स में डाल दें.

7. ध्यान रहे कि नंबर से पहले 0 या +91 इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है.

8. अब आप सर्च पर टैप करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टेलीकॉम सर्किल, टेलीकॉम कंपनी समेत कई जानकारियां आ जाएंगी.

ध्यान दें:

1. इन साइट्स से केवल मोबाइल नंबर की जानकारी मिलती है, नंबर के मालिक की जानकारी नहीं दी जाती है. आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों को ऐसा करने की इजाजत नहीं होती है. हालांकि, ट्रूकॉलर एप के जरिए ऐसी जानकारियां भी मिल सकती हैं.

2. किसी भी नंबर की सटीक जानकारी नहीं दी जाती है. नंबर की जानकारी में राज्य, सर्विस प्रोवाइडर इंर्फोमेशन शामिल होती हैं. अगर नंबर पोर्ट किया हुआ है तो पुराने सर्विस प्रोवाइडर की ही जानकारी मिलेगी.

भूल गए हैं फोन तो कंप्यूटर पर देखें कॉल और मैसेज

सोचिए अगर आपके एंड्रॉयड फोन पर आने वाले कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन आपके विंडोज 10 कंप्यूटर पर आने लगें तो कैसा रहेगा. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के कोरटाना एप के जरिए यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है. कुछ यूजर अक्सर फोन घर पर भूल जाते हैं तो यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. वे अपने कॉलेज या दफ्तर के कंप्यूटर से ही फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

फोन की बैटरी लो होने पर मिलेगा अलर्ट

अगर फोन की बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होने वाली है तो विंडोज 10 के इस फीचर के जरिए यह जानकारी आपके कंप्यूटर पर आ जाएगी. यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट के कोरटाना एप के साथ काम करता है. इस फीचर को एक बार चालू करने पर फोन में आने वाले कॉल की जानकारी विंडोज 10 कंप्यूटर पर आने लगेगी.

इतना ही नहीं कॉल के अलावा मैसेज व अन्य एप जैसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन भी अपने कंप्यूटर पर प्राप्त किए जा सकेंगे. इस फीचर के जरिए यूजर कंप्यूटर पर अपने फोन की लोकेशन भी देख सकते हैं.

इसके लिए कंप्यूटर में मौजूद कोरटाना को बोलकर कमांड देना होगा. उदाहरण के लिए अगर अपना फोन खोजना चाहते हैं तो कंप्यूटर से जुड़े माइक्रोफोन पर ‘हे कोरटाना फाइंड माई फोन’ बोलना होगा. आपका कंप्यूटर कमांड सुनते ही गूगल मैप खोलकर आपके फोन की लोकेशन दिखा देगा.

कैसे करें इस्तेमाल

एंड्रॉयड फोन को विंडोज 10 कंप्यूटर से जोड़ने के लिए सबसे पहले फोन में cortana एप डाउनलोड कर लें. फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर यह एप अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए आया है. भारत में इसे एपीके मिरर साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे apkmirror. com/ पर जाकर फोन में डाउनलोड कर लें.

इसके बाद फोन में एप खोलें और अपने उस ईमेल अकाउंट के साथ लॉग-इन करें जिसे अपने विंडोज कंप्यूटर पर लॉग-इन किया है.

अकाउंट लॉग-इन होने के बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट के आइकन पर जाएं. यहां एप की ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘सिंक नोटिफिकेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें.

यहां नोटिफिकेशन सिंक करने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. पहला विकल्प मिस कॉल की नोटिफिकेशन का है, दूसरा मैसेज, तीसरा लो बैटरी अलर्ट और अंतिम विकल्प फोन में मौजूद एप के नोटिफिकेशन का है. अगर आप चाहते हैं कि फोन पर आने वाले ये चारों तरह के नोटिफिकेशन आपके कंप्यूटर पर आने लगें तो इन चारों विकल्प को मार्क कर दें.

इसके बाद अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर कोरटाना खोलें. फिर कोरटाना की सेटिंग में जाएं. इसके बाद ‘सेंड नोटिफिकेसंश बिटविन डिवाइसेज’ के विकल्प को ऑन कर दें. ऐसा करते ही यूजर का फोन उसके विंडोज 10 कंप्यूटर से जुड़ जाएगा.

विवाहेत्तर संबंधों को उकेरती फिल्म ‘सुराग’

लखनऊ में बनी फिल्म सुरागरिलीज हो चुकी है. सेक्सी सीन और चटपटे डायलौग से भरपूर फिल्म सुरागचर्चा में है. फिल्म में काम करने वाले कलाकार लखनऊ के है.

निर्माता संतोष गुप्ता और निर्देशक राजेश्वर पांडेय की फिल्म सुरागएक मर्डर स्टोरी पर तैयार की गई है. यह मनोरंजक, मसालेदार और चटपटी फिल्म है. यह विवाहेत्तर संबंधों को लेकर होने वाले अपराध पर बनी म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है.

फिल्म की खासियत चटपटे सेक्स सीन और डायलौग हैं. लखनऊ जैसे शहर के परिवेश में ऐसे विषयों पर लखनऊ के ही कलाकारों को लेकर फिल्म बनाना मुश्किल काम था. दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं. पूरी फिल्म प्राइवेट डिटेक्टिव विवेक पांडेय और पुलिस इंसपेक्टर जावेद बेग के आसपास घूमती है.

फिल्म की दूसरी प्रमुख भूमिकाओं में गरिमा रस्तोगी, साक्षी शिवानंद, अर्चना सिंह और शुभ्रा त्रिपाठी ने अपना अच्छा प्रभाव छोडा है. फिल्म में लखनऊ की खासियत दिखाते गाने के साथ आइटम सांग भी है. कुछ टेक्निकल पहलुओं को छोड़ दें तो यह लखनऊ में बनी बेहतरीन फिल्म मानी जा सकती है.

आदार जैन की हो गई बल्ले-बल्ले

उड़ी हमले के बाद बदले हुए माहौल में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मुद्दे पर भले ही बौलीवुड अभी भी दो खेमों में बंटा हुआ नजर आ रहा हो,लेकिन धीरे धीरे जो सच सामने आ रहा है, उससे भारतीय फिल्मों से पाकिस्तानी कलाकारों को हटाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

यह एक कटु सत्य है. बौलीवुड के एक बहुत बड़े प्रोड्कशन हाउस ‘यशराज फिल्मस’ ने पाकिस्तानी कलाकार अली जफर के छोटे भाई दन्याल जफर को अपनी प्रोड्कशन कंपनी की फिल्म में अभिनय करने का अवसर देकर बौलीवुड में उसके करियर की शुरूआत करवाने का वादा किया था. फिल्म के लेखक व निर्देशक हबीब फैजल ने उसी हिसाब से कहानी भी लिखी थी.

लेकिन बदले हुए हालात में दन्याल जफर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करना संभव नजर नहीं आ रहा है. सूत्र बताते हैं कि ‘यशराज फिल्मस’ अपनी इस फिल्म की शूटिंग नवंबर माह से शुरू करने जा रहा है और कलाकारों के लिए वर्कशॉप दस अक्टूबर से शुरू हो चुका है.

सूत्रों का दावा है कि हालातों पर पैनी नजर रखते हुए ‘यशराज फिल्मस’ के आदित्य चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म से अली जफर के भाई दन्याल जफर को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उसी किरदार को निभाने के लिए रणबीर कपूर के फुफेरे भाई आदार जैन को जोड़ लिया है. यानी कि एक कलाकार के भाई का नुकसान, तो दूसरे कलाकार के भाई की लॉटरी लग गयी.

पर बेचारे अली जफर के भाई दन्याल जफर का बौलीवुड करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. सूत्रों पर यकीन किया जाए, तो आदार जैन ने इस फिल्म के लिए वर्कशॉप करना शुरू कर दिया है. यह एक अलग बात है कि ‘यशराज फिल्मस’ से जुड़ा हर शख्स इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

आदार जैन ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईअर’ के समय बतौर सहायक निर्देशक फरहा खान के साथ काम किया था. सूत्रों के अनुसार आदार जैन ने अमरीका से अभिनय व फिल्म  मेकिंग की पढ़ाई कर रखी है.

सर्वविदित है कि ‘यशराज फिल्मस’ की दो फिल्मों में अली जफर अभिनय कर चुके हैं. मगर अब अली जफर, फवाद खान व माहिरा खान का भी बौलीवुड करियर अधर में लटका हुआ है.

मैडिकल प्रवेश परीक्षा: एक नया प्रयोग

कई बार अच्छे कदम भी जल्दबाजी में परेशानी का सबब बन जाते हैं. नीट इस की मुफीद मिसाल है. नीट यानी एनईईटी को ‘नैशनल एलिजिबिलिटी कम ऐंट्रैंस टैस्ट’ के नाम से जाना जाता है. केंद्र सरकार चाहती है कि मैडिकल ग्रेजुएशन करने वाले सभी छात्र एक कौमन टैस्ट पास करने के बाद अपनी पढ़ाई करें. केंद्र ने इस को राज्यों में भी लागू किया है, जिस से सभी राज्य अलग से ऐंट्रैंस टैस्ट न ले कर नीट के जरिए ही छात्रों को मैडिकल की पढ़ाई में प्रवेश दें. केंद्र ने नीट को लागू किया तो कई राज्यों में इस का विरोध हुआ. कई राज्य सरकारें इस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गईं पर उन को वहां से राहत नहीं मिली. केंद्र सरकार ने जिस तरह से हड़बड़ी में नीट को लागू किया उस से केवल राज्य सरकारें ही परेशान नहीं हुईं, बल्कि टैस्ट देने वाले छात्र भी प्रभावित हुए. बदले पैटर्न में छात्रों को प्रवेश परीक्षा देने में परेशानी हुई. तमाम छात्रों ने परीक्षा छोड़ भी दी.

नीट के पहले पूरे देश में मैडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए अलगअलग

90 परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं. सीबीएसई बोर्ड, एआईपीएमटी यानी औल इंडिया प्री मैडिकल टैस्ट का आयोजन करता था. इस के अलावा

हर राज्य में अलगअलग मैडिकल प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होता था. यही नहीं, कुछ प्राइवेट कालेज अलग से अपने लिए टैस्ट आयोजित कराते थे. उत्तर प्रदेश सरकार सीपीएमटी टैस्ट अलग से कराती है. अब सभी तरह की परीक्षाओं की जगह केवल एक ही परीक्षा का आयोजन होना है. राज्य सरकारें और प्राइवेट कालेज नीट के लिए अभी तैयार नहीं थे. उत्तर प्रदेश में मैडिकल ऐंट्रैंस टैस्ट देने वाले बच्चे सीपीएमटी की तैयारी कर रहे थे. केंद्र सरकार के फैसले के बाद इन बच्चों को नीट में शामिल होना पड़ा जिस की तैयारी का उन को पूरा समय नहीं मिला था.

हड़बड़ी से बिगड़ी बात

नीट का सब से अधिक नकारात्मक प्रभाव उन बच्चों पर पडे़गा जिन्होंने सीबीएसई से पढ़ाई नहीं की है. नीट का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा किया जाएगा. वह अपने पाठ्यक्रम के आधार पर टैस्ट का पेपर तैयार करता है. देश में शिक्षा का समान स्तर नहीं है. सीबीएसई के अलावा आईसीएसई और अलगअलग प्रदेशों के बोर्ड हैं. पढ़ाई के स्तर की बात करें, तो प्रदेश बोर्ड्स की हालत बहुत खराब है. उन का पाठ्यक्रम सीबीएसई से अलग है. ऐसे में प्रदेश बोर्ड से पढ़ाई करने वाले बच्चे सीबीएसई के पाठ्यक्रम का मुकाबला कैसे कर पाएंगे, यह सवाल उठ रहा है. अभी तक प्रदेश बोर्ड से पढ़ाई करने वाले बच्चे स्टेट मैडिकल टैस्ट में हिस्सा ले रहे थे. अब ऐसे बच्चों के सामने केवल नीट का ही विकल्प है. केंद्र सरकार को इस असमानता का आभास है, इसीलिए उस ने छात्रों को इस साल ‘नीट वन’ और ‘नीट टू’ नाम से 2 बार नीट का मौका दिया.

केंद्र सरकार का कहना है कि इस साल जो परेशानियां छात्रों के सामने आईं वे अगले साल काफी हद तक सुलझ जाएंगी. इस से छात्रों का भला होगा. अब नीट देने के बाद छात्रों को अलगअलग राज्यों के लिए अलगअलग स्थानों पर परीक्षा देने के लिए नहीं जाना पडे़गा. इस से छात्रों की परेशानी के साथसाथ, परीक्षा देने के खर्चे में भी बचत होगी.

नीट देने वाले छात्र प्रभात कुमार कहता है, ‘‘केंद्र सरकार नीट को ले कर छात्रों की परेशानियों को अगले साल दूर करने की बात कर रही है, तो अच्छा यह होता कि अगले साल से ही इस को लागू किया जाता. इस साल नीट देने वाले छात्रों के सामने बहुत तरह की उलझने आईं जिन से उन की परीक्षा प्रभावित हुई.’’

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड से पढ़ाई कर चुकी श्रद्धा सिंह कहती है, ‘‘हमारे देश में शिक्षा का समान स्तर नहीं है. ऐसे में एक कौमन टैस्ट होने से छात्रों को परेशानी होगी. स्टेट बोर्ड के माध्यम से अपनी पढ़ाई करने वाले छात्र इस में सीबीएसई पैटर्न के बच्चों का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र मैडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. ऐसे छात्र नीट के लिए कोचिंग पर निर्भर होंगे. इस से कोचिंग का बिजनैस बेतहाशा बढ़ेगा. सरकार यह दावा कर रही है कि एक परीक्षा लागू होने से ऐंट्रैंस टैस्ट देने का खर्च घटेगा जबकि बात यह है कि बच्चों को अब कोचिंग पर ज्यादा निर्भर रहना पडे़गा जिस से पढ़ाई का खर्च बढ़ेगा. ग्रामीण इलाकों के बच्चे अब पहले के मुकाबले कम संख्या में मैडिकलकी पढ़ाई कर पाएंगे, क्योंकि ज्यादातर ग्रामीण इलाकों के स्कूल स्टेट बोर्ड के माध्यम से ही पढ़ाई कराते हैं.’’

प्राइवेट कालेजों की फीस में कमी

नीट के संबंध में केंद्र सरकार का बड़ा तर्क यह है कि इस के जरिए प्रवेश पाने पर प्राइवेट मैडिकल कालेजों को सरकार द्वारा तय की गई फीस ही छात्रों से लेनी होगी. देश में करीबकरीब 600 प्राइवेट कालेज हैं. ये सभी मनमानी फीस वसूलने के लिए बदनाम रहे हैं. नीट के जरिए प्रवेश लेने से मनमानी फीस वसूलने की परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा. इस के साथ सीटों की खरीदफरोख्त भी बंद हो सकेगी. इस साल कई राज्य सरकारों को नीट से बाहर रखा गया है. सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि वे अपनी सीटें नीट के जरिए ही भरें. प्राइवेट कालेजों की मनमानी को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की बात को सही ठहरा भी चुका है.

उत्तर प्रदेश में प्राइवेट कालेजों ने अपनी फीस बढ़वाने में सफलता हासिल कर ली है. ये अब 2 लाख रुपए अधिक फीस वसूल कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस के लिए 11 लाख30 हजार रुपए, बीडीएस के लिए 3 लाख 25 हजार रुपए अंतरिम फीस की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की 31,00 सीटें और बीडीएसकी 23,00 सीटें हैं. यहां पढ़ने वाले छात्र नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताते हैं कि कालेज सरकार द्वारा तय फीस से कहीं अधिक पैसा वसूलते हैं. इस के अलावा फाइन और होस्टल फीस के जरिए बडे़ पैमाने पर कमाई की जाती है. सरकार ने इस साल नीट के मामले को इतना उलझा कर रखा कि छात्र कालेज में प्रवेश लेने के बाद समझ नहीं पा रहे कि कितनी फीस देनी है. नीट का लाभ छात्रों को सही से तभी मिलेगा जब प्राइवेट कालेज सरकार की बात मानें और अलग से कोई फीस न लें. छात्र कालेज में पढ़ने के नाते कालेज की शिकायत नहीं कर पाते जिस से कालेज मनमानी करने से नहीं चूकते हैं.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी जिस तरह से बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं उस से मैडिकल कालेजों की मांग बढ़ गई है. ऐसे में अब सभी कालेजों ने मैडिकल की पढ़ाई शुरू कर दी है. प्राइवेट कालेजों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मैडिकल की सीटें बढ़ा दी हैं. ऐसे में भविष्य में ज्यादा छात्र मैडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे. सरकार अगर छात्रों को सही माने में राहत देना चाहती है, तो इन कालेजों की मनमानी को रोकने के साथ वहां की पढ़ाई को अपनी निगरानी में रखे वरना इंजीनियरिंग की पढ़ाई की ही तरह मैडिकल की पढ़ाई भी अपना असर खो देगी. 

विरोध में तर्क

पहली नजर में नीट का सिस्टम जितना सुलझा और पारदर्शी लगता है, उतना है नहीं. कई राज्य हैं, जो अपने तर्कों से इस सिस्टम की खामियों पर रोशनी डाल रहे हैं और अपनेअपने अंदाज में असहमति भी जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि ग्रैजुएशन के लैवल पर मैडिकल कोर्स

में दाखिला केवल एनईईटी के जरिए लेने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जो राज्य खुश नहीं हैं उन में महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मूकश्मीर और पश्चिम बंगाल प्रमुख हैं. जाहिर है विरोध की इन की अपनी वजहें और तर्क भी हैं.

इन राज्यों ने मुख्य रूप से 3 सवाल उठाए हैं. इन का पहला तर्क है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नीट केवल अंगरेजी और हिंदी माध्यम में कराएगी, जिस से प्रवेश के लिए परीक्षा में बैठने वाले उन छात्रों की राह मुश्किल हो जाएगी जो ऐसी परीक्षाएं क्षेत्रीय भाषाओं में देते आए हैं. आसान भाषा में समझने के लिए मान कर चलते हैं कि महाराष्ट्र का कोई स्टूडैंट अपने राज्य में मराठी भाषा में मैडिकल ऐंट्रैंस टैस्ट दे सकता है या फिर कर्नाटक का छात्र कन्नड़ में मैडिकल ऐंट्रैंस टैस्ट देने का विकल्प रखता है लेकिन अगर उन्हें केवल अंगरेजी या हिंदी में टैस्ट देने को कहा जाए तो जाहिर है वे कभी भी प्रवेश परीक्षा में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे, जितना हिंदी या अंगरेजी स्कूलों से पढ़ कर आए छात्र करेंगे. ऐसे में उन के लिए मुश्किलें हैं.

इस के इतर, अन्य तर्क यह भी है कि कई राज्यों की परीक्षा का पाठ्यक्रम सीबीएसई से अलग होता है. लेकिन नीट की परीक्षा सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर ही होती है, इसलिए दूसरे पाठ्यक्रम वाले छात्रों को इस से परेशानी हो सकती है, क्योंकि वे राज्य के बोर्ड द्वारा तय पाठ्यक्रम से पढ़ाई करते हैं. तीसरा तर्क है कि कई राज्यों में अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी कराई जा रही हैं. ऐसे में एनईईटी को स्वीकार करना फिलहाल संभव नहीं होगा.

हालांकि इन तर्कों के सामने 15 राज्यों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से नीट को एक साल तक के लिए रोकने को कहा था. इस के बाद सरकार एक अध्यादेश ले कर आई जिस में राज्यों को एक साल तक नीट से छूट दी गई. अब इस अध्यादेश को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. अध्यादेश के मुताबिक, अब राज्यों को यह छूट मिलेगी कि वे इस साल एमबीबीएस और बीडीएस के लिए खुद टैस्ट करवाएं या नीट का हिस्सा बनें. हालांकि अगले वर्ष से नीट सभी राज्यों के लिए जरूरी होगी.

पाठ्यक्रम पर बहस

तमाम विवादों और बयानबाजी के बीच नीट 2016 की परीक्षा हुई. मैडिकल की इस प्रवेश परीक्षा में हेत शाह ने प्रथम स्थान पा कर नीट के पहले टौपर का खिताब अपने नाम किया.

गुजरात के शहर नाडियाड के रहने वाले हेत शाह फिलहाल एम्स दिल्ली में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं. अपनी तैयारी को ले कर हेत शाह कहते हैं कि परीक्षा में सफल होने के इच्छुक छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना चाहिए.

2014 में हेत शाह ने मैडिकल ऐंट्रैंस परीक्षा पास करने के लिए कोटा के एक इंस्टिट्यूट से कोचिंग ली. हालांकि जिस तरह से हेत शाह परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने का सुझाव देते हैं, उस से उस बहस को हवा मिल जाती है जिस में चिंता जताई गई है कि अलगअलग बोर्ड व पाठ्यक्रम से जुड़े छात्र नीट में समान व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कैसे करेंगे? इस लिहाज से तो एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करने वाले छात्र नीट परीक्षा के योग्य हैं.

किस ने क्या कहा

नीट को ले कर सियासी और शैक्षिक गतिविधियां जोरों पर हैं. जहां कई राज्य व सरकारें इस सिस्टम के खिलाफ हैं, तो वहीं दिल्ली सरकार समेत कई राज्य सरकारें नीट परीक्षा पैटर्न को सार्थक कदम मानती हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है, ‘‘मैडिकल की पढ़ाई आज एक व्यवसाय बन चुकी है. कई सांसदों समेत कई राजनेताओं की मैडिकल कालेजों की मिलीभगत में भागीदारी है. हैरत की बात है कि एक ओर कई राज्य कह रहे हैं कि वे अदालत के आदेश का समर्थन करते हैं. लेकिन दूसरी ओर वे इसे लागू नहीं होने देना चाहते. सुप्रीम कोर्ट का फैसला जितनी जल्दी हो सके लागू किया जाना चाहिए.’’

इंडियन मैडिकल ऐसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष डा. के के अग्रवाल का कहना है, ‘‘इस में किसी तरह का विरोध या परेशानी नहीं होनी चाहिए. सभी राज्य अपनी हुकूमत चलाएं, यह संभव नहीं है. एक तरफ आप कह रहे हैं कि अच्छे डाक्टर नहीं निकल रहे हैं और दूसरी तरफ यह कह रहे हैं कि जिसे कुछ नहीं आता उसे डाक्टर बना दो, यह कैसे संभव है? इस के लिए एक यूनिफौर्म या फिर एक स्टैंडर्ड तो लागू करना ही पड़ेगा.

‘‘यदि भारत को एक बनाना है, तो इस के लिए एक भाषा तो लानी ही पड़ेगी और एमबीबीएस की पढ़ाई का माध्यम अंगरेजी है, तो इस के लिए आप को अंगरेजी तो जाननी ही पड़ेगी. जब आप ने यूनिफौर्म सिस्टम निकाल दिया है, तो उसे मानने में हर्ज क्या है?

‘‘इस के लिए सभी राज्यों को पढ़ाई के स्तर को बढ़ाना होगा. यदि लगता है कि मैडिकल लाइन में जाने के लिए सीबीएसई पैटर्न होना जरूरी है, तो उस पैटर्न की पढ़ाई की जाए. अगर कोई विरोध करता है कि नीट की प्रवेश परीक्षा हम क्षेत्रीय भाषा में देंगे और एमबीबीएस की पढ़ाई अंगरेजी में करेंगे, तो फिर प्रवेश परीक्षा क्षेत्रीय भाषा में क्यों? ऐसा संभव नहीं है. अच्छे डाक्टर बनने के लिए अंगरेजी के साथसाथ एक यूनिफौर्म को लागू करना जरूरी है.’’

मैडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश में लगे रघुवंशी कैंपस के डायरैक्टर अशोक सिंह रघुवंशी कहते हैं, ‘‘नीट के लागू होने का सब से अधिक लाभ यह होगा कि इस से ज्यादा बच्चे डाक्टरी पढ़ सकेंगे. सरकार ने मैडिकल की सीटें बढ़ा दी हैं. सीटें कम होने से अभी तक बहुत सारे छात्रों को मायूस होना पड़ता था. यह सच है कि सरकार ने पूरी तैयारी के साथ इसे लागू नहीं किया. मैडिकल टैस्ट देने वाले छात्रों को कम ही समय मिल सका. आने वाले समय में ये कमियां दूर हो सकेंगी. जिस का लाभ छात्रों को मिल सकेगा. सरकार को सभी छात्रों को समान अवसर देने के लिए समान पाठ्यक्रम भी लागू करना चाहिए. मैडिकल में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए अच्छी बात यह है कि अब उन को अलगअलग परीक्षा की तैयारी नहीं करनी होगी. वे अब ज्यादा फोकस हो कर मेहनत कर सकते हैं. तमाम तरह की परीक्षाएं देने में लगने वाला समय और पैसा भी बच सकेगा.’’

सरकार को अगर एकजैसे डाक्टर तैयार करने हैं, तो केवल एक प्रवेश परीक्षा कराने मात्र से काम नहीं चलेगा. सरकार को देश में समान शिक्षा पद्धति भी लागू करनी होगी.

पसीना छुड़ाए मैडिकल स्टडी का खर्च

–       देशभर में प्राइवेट मैडिकल कालेजों में दाखिले के लिए प्रतिवर्ष करीब 100 से ज्यादा परीक्षाएं होती हैं.

–       प्रवेश परीक्षाओं की फीस 1,200 रुपए से 6,000 रुपए तक है.

–       कोई छात्र अगर 4-5 परीक्षाएं भी देता है, तो उसे करीब 20 हजार रुपए तो केवल इस मद में खर्चने ही पड़ेंगे.

–       बेंगलुरु जैसे कुछ इलाकों के निजी कालेज तो एकएक सीट के लिए छात्रों से एक करोड़ रुपए तक की कैपिटेशन फीस लेते हैं.

–       उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर 25 से 35 लाख रुपए में मैडिकल कालेज की सीट कैपिटेशन बेची जाती है.

–       रेडियोलौजी और डर्मेटोलौजी में एमबीबीएस के बाद एमडी की सीट के लिए तो 3-3 करोड़ रुपए तक लिए जाते हैं.

–       देशभर के निजी मैडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीट की कीमत अनुमानित तौर पर 58 लाख रुपए है. स्वाभाविक है कि इतना पैसा केवल अमीरों के बच्चे खर्च कर सकते हैं. ऐसे में गरीब ही नहीं, दलित व पिछड़ी जातियों के लिए चिकित्सा क्षेत्र के दरवाजे बंद ही हैं.

मैडिकल की पढ़ाई में देशीविदेशी पैटर्न

–       अमेरिका और कनाडा में छात्रों को मैडिकल कालेज में प्रवेश के लिए एमकैट यानी एमसीएटी परीक्षा देनी होती है और इस परीक्षा के अंकों के आधार पर भारत के छात्र वहां के किसी मैडिकल कालेज में प्रवेश पा सकते हैं.

–       इंगलैंड में मैडिकल कालेज में दाखिले के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा होती है. वहां यूके क्लीनिकल ऐप्टीट्यूड टैस्ट होता है, जिसे यूके यूनिवर्सिटी मैडिकल ऐंड डैंटल स्कूल का कंसोर्टियम यानी संकाय आयोजित करता है.

–       आस्ट्रेलिया में यूमैट यानी यूएमटी नाम से मैडिकल प्रवेश परीक्षा होती है. वहां भी देशभर के मैडिकल कालेजों में दाखिले के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा का चलन है.

–       विदेशों से मैडिकल डिगरी हासिल करने वाले छात्रों की पहली पसंद आजकल चीन, यूक्रेन और रूस जैसे देश होते हैं, क्योंकि वहां डाक्टरी की पढ़ाई हमारे देश के निजी कालेजों के मुकाबले काफी सस्ती है.

–       विदेशों से मैडिकल डिगरी हासिल करने वाले छात्रों को भारत आ कर एक स्क्रीनिंग टैस्ट देना पड़ता है.

ऐसे आया नीट

–       साल 2012 से पहले सीबीएसई, औल इंडिया प्री मैडिकल टैस्ट यानी एआईपीएमटी की परीक्षा होती थी. जैसे ही नीट परीक्षा की घोषणा हुई, इस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गईं.

–       दिलचस्प बात यह है कि जुलाई 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा को खारिज कर दिया और आदेश दिया कि निजी मैडिकल संस्थानों को नीट परीक्षा के आधार पर ऐडमिशन नहीं करने चाहिए.

–       इस के बाद मैडिकल काउंसिल औफ इंडिया ने दोबारा सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की, जिस पर कोर्ट ने अप्रैल 2016 में सुनवाई की.

–       इन सब के बीच केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट से नीट परीक्षा करवाने की मांग की थी, जिस के बाद 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में नीट को लागू करने का फैसला सुना दिया.

नीट से जुड़ी महत्त्वपूर्ण बातें

–       सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि देशभर के मैडिकल कालेजों में दाखिले एक कौमन ऐंट्रैंस टैस्ट के जरिए होंगे. इसे एनईईटी नाम दिया गया.

–       इस के तहत पहला टैस्ट 1 मई को, दूसरे दौर का टैस्ट 24 जुलाई को हो चुका है.

–       राज्यों का कहना कि एनईईटी से क्षेत्रीय भाषाओं में तैयारी करने वालों को नुकसान होगा.

–       राज्यों में मैडिकल प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम भी अलग है.

–       केंद्र का कहना है कि उसे उस राज्य की बात भी सुननी है, जो एनईईटी से चिंतित है.

–       दिल्ली के सीएम का कहना है कि इस से मैडिकल ऐंट्रैंस में करप्शन रुकेगा.

–       सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कई राज्य सहमत नहीं थे. इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मूकश्मीर और पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य शामिल हैं.

शानदार है डाक्टरी का कैरियर

युवाओं में डाक्टर बनने का जबरदस्त क्रेज है. लड़कियों को घरपरिवार के लोग खासकर डाक्टर बनाना चाहे हैं. ऐलोपैथी दुनिया में चिकित्सा की तमाम लोकप्रिय पद्धतियों में से एक है.

ऐलोपैथिक डाक्टर बनने के लिए 12वीं बायोलौजी के बाद एमबीबीएस यानी बैचलर औफ मैडिसिन एवं बैचलर औफ सर्जरी की पढ़ाई करनी होती है. सामान्यतया एमबीबीएस का कोर्स साढ़े 4 वर्ष की अवधि का होता है. इस के पूरा करने के बाद अनिवार्य रूप से किसी मैडिकल कालेज में एक साल की इंटर्नशिप भी करनी होती है. इस तरह एमबीबीएस का कोर्स कुल साढ़े 5 साल में पूरा होता है. कोर्स पूरा करने के बाद एमसीआई यानी मैडिकल काउंसिल औफ इंडिया द्वारा क्वालिफाइड डाक्टर के रूप में एमबीबीएस की डिगरी प्रदान कर दी जाती है.

अब साधारण एमबीबीएस का जमाना नहीं है. अगर इस फील्ड में आगे निकलना है, तो एमबीबीएस करने के बाद अपनी रुचि के क्षेत्रों, जैसे प्लास्टिक सर्जरी, नैफ्रोलौजी, मैडिसिन, सर्जरी, और्थो आदि में से किसी एक में पोस्टग्रैजुएशन और उस के बाद रिसर्च कर के अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए. इस का लाभ प्रोफैशन में लगातार मिल सकता है.

डाक्टर के रूप में लगातार आगे बढ़ने के लिए खुद को अपटूडेट रखने की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि आज मैडिकल साइंस में हर दिन नई टैक्नोलौजी सामने आ रही है. सही डायग्नोसिस एवं ट्रीटमैंट के लिए भी यह बहुत आवश्यक है. ऐंट्रैंस टैस्ट में सफल होने के बाद स्टूडैंट की रैंकिंग के आधार पर मैडिकल कालेज अलौट किया जाता है, तो होम स्टेट के मैडिकल कालेज को प्राथमिकता देनी चाहिए. इस से भाषा या इस से संबंधित क्षेत्रीय समस्याएं सामने नहीं आतीं. इस के अलावा वहां काम करना भी आसान होता है.

अगर कोई डाक्टर ईमानदारी और सेवाभाव से प्रैक्टिस करता है, तो वह आरंभ में मासिक 25-30 हजार रुपए आसानी से कमा सकता है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्र सरकार के अस्पतालों में अब डाक्टर का आरंभिक वेतन 60-80 हजार रुपए तक पहुंच गया है. इस के अलावा कुछ लोग अपना क्लीनिक खोल कर या फिर प्राइवेट मल्टीस्पैश्यलिटी हौस्पिटल में काम कर के भी अपने कैरियर को सुखद बना सकते हैं. अच्छे डाक्टरों की आय लाखों में होती है और अपना क्लीनिक खोल लें, तो करोड़ों की संपत्ति बन सकती है.

– साथ में राजेश कुमार

शराब का लती एक गांव

उत्तर प्रदेश के अमरोहा शहर से 12 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में बसा है गांव ऊमरी जानिव गर्व. 1,600 की आबादी वाला यह गांव जाट, जाटव, सैनी, धोबी, छीपी व ब्राह्मण को स्वयं में समाए हुए है. जाटों का प्रभुत्व होने के कारण वे अकसर निम्न जातियों को ब्याज दे कर उन की जमीन को अपने अधिकार में ले चुके हैं. करीब 15 परिवारों में सिमटे ब्राह्मण अपने परंपरागत पेशे पूजापाठ और अध्यापन में लगे हैं. सैनी, जाटों की जमीन पर बटाई, चौथाई पर बागबानी का कार्य कर रहे हैं. इन की आर्थिक स्थिति जाटवों से कहीं बेहतर है. धोबी मजदूरी कर के अपनी उदर पूर्ति में व्यस्त हैं. छीपी लोग भी मेहनतमजदूरी कर के अपना पेटपालन कर रहे हैं. जाटव समुदाय बहुतायत में दिहाड़ी व मजदूरी कर के गुजरबसर कर रहा है. जाटव व धोबी को छोड़ कर सभी जातियों में सरकारी नौकर हैं. गांव में साक्षरता दर 30 फीसदी के करीब ही होगी. गांव में वस्तु विनिमय प्रथा आज भी कायम है.

सैनी व जाटव शराब के लती होने के कारण अपने घरों में कच्ची शराब बना कर पीते और बेचते हैं. शिक्षा का अभाव और बड़ों को आदर्श मान कर बच्चों ने भी शराब को जरूरी समझ कर हलक से नीचे उतारना शुरू कर दिया है. अशिक्षा, गरीबी और शराब की लत ने उम्र से पहले लोगों को बूढ़ा बना दिया है. बच्चे तो जवानी देख ही नहीं पाते, जवानी की दहलीज लांघ कर सीधे बुढ़ापे की ड्योढ़ी पर छलांग लगा रहे हैं. तभी तो 20 जून को नुक्कड़ सभा में शरीर की नौजवानी दिखाई नहीं दी. दिखाई दे रहा था तो बस बचपना और बुढ़ापा.

एक एनजीओ के बैनर तले हम लोगों ने शराब के सेवन से होने वाले नुकसानों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए वहां नुक्कड़ सभा आयोजित की थी. सभा की शुरुआत पर 25 साल का एक बूढ़ानौजवान सवाल कर बैठा, ‘मीटिंग में बैठ कर हमें क्या मिलेगा, जी?’ हम समझ गए थे कि नेताओं ने चुनावी दौर में एक पव्वा और सौ का एक पत्ता दे कर उस की आदत खराब कर दी है, उसे लालची बना दिया है. इसी लालच में हमें वोटों वाला नेता समझ कर शराब और पव्वे की उम्मीद में सवाल कर बैठा.

उस के सवाल के जवाब में लोकतांत्रिक व्यवस्था के इस दोष पर चर्चा तो करनी ही थी कि विशाल आबादी को वोट के मूल्य के महत्त्व का पता ही नहीं. वोट किस काम आता है, वोट के बाद हारजीत के क्या परिणाम होते हैं. जीती हुई राजनीतिक कंपनी के लोग आपस में ताकतवर पदों को बांट कर जनहित में कार्य करने के बजाय अपनी महत्त्वाकांक्षाओं को स्वार्थवश पूरा कर के गरीब को और गरीब, अचेतन को अचेतन, बीमार को और बीमार, दलित को दलित, भूमिहीन को भूमिहीन और भ्रष्ट को और भ्रष्ट, धनी को और धनी, लुटेरे को और बड़ा लुटेरा, व्यापारी को उद्योगपति और उद्योगपतियों को इतना सक्षम बना देने का कार्य बखूबी कर रहे हैं कि वे यह तय करें कि उन के हित वाली किस राजनीतिक कंपनी को सत्ता की चाबी सौंपी जाए. ऐसे में मतदाता को यह समझ आना ही चाहिए कि उसे अपने वोटों से ऐसी सरकार बनानी चाहिए जो सदन में जनसमस्याओं के उन्मूलन

पर संजीदगी से कार्य करे, ताकि विषमतावादी व्यवस्था निर्मूल हो जाए.

मगर वह तो वोट की कीमत सिर्फ 100 रुपए और एक पव्वा मान बैठा है. अगर उसे बताया गया होता कि उस का वोट सरकारें बनाने का काम करता है, जो सदन में उस के विकास का खाका तैयार करेंगी, तब वह अपनी सोच को बदलता. ‘हमें क्या मिलेगा’ के बदले काश उसे 100 रुपए दे पाते हम लोग. उन के लिए ठर्रा के एक पैग की व्यवस्था भी न कर पाने का हम लोगों को मलाल तो रहेगा.

मातृशक्तियां घूंघट की आड़ में अपनी आदत के मुताबिक भीड़ के पीछे की ओर ही बैठीं. घर के सारे कर्मकांड उन्हीं के द्वारा संपन्न किए जाते हैं. कारण, उन के अंदर बैठा हुआ धर्म का डर. मैं उन की चेतना को झकझोरना चाहता था ताकि उन के दिमाग में ‘क्यों’ उत्पन्न हो जाए. तभी तो मैं ने उन के सामने अंधविश्वासों की पोल खोलते हुए 33 करोड़ देवीदेवताओं को ललकारा और उन्हें कायर नाम दिया ताकि वे चिंतन करने लगें कि अगर देवता होते तो इस का तो कुछ बिगाड़ते जरूर, मगर होंगे तब न.

पुरुषों को चेताते हुए संदेशात्मक लहजे में महिलाओं से कहना जरूरी था कि मातृशक्तियो, अगर तुम्हारे मर्द शराब पीते हैं तो आप भी शराब पीनी शुरू कर दो. अगर तुम्हारे मर्द डंडे से तुम्हारी पिटाई करते हैं तो प्रतिक्रियावश तुम भी ऐसा ही करो. वे शराब पीनी बंद न करें तो उन्हें खाना मत दो. इतना कहना था कि महिलाएं एकस्वर में बोल पड़ीं कि ‘हां, अब ऐसा ही करना पड़ेगा,’ और आगे बैठे पुरुषों के दरम्यान शराब न पीने की खुसफुसाहट सुनाई दी.

सभा खत्म होने की ओर थी, एक वृद्धा बीच में खड़ी हो कर सवालिया अंदाज में बोली कि अजी, तुम्हारी सारी बातें तो ठीक हैं पर पूजापाठ छोड़ने वाली बात अच्छी न लगी. अध्यक्षीय भाषण समाप्त होने के बाद महिलाएं आपस में बतिया रहीं थी, ‘सब अपनेअपने घर जा कर डंडों से तेल लगा लियो…वरना शराब इन नासपीटों का नाश कर के मानेगी.’       

काश मैं भी एपीओ हो जाऊं

आप भी क्या सोचेंगे, यह मुंह और मसूर की दाल. छोटा मुंह और बड़ी बात. लेकिन यह तो मन है, किस के काबू में आता है. इस में तो रोज नईनई तमन्नाएं उत्पन्न होती रहती हैं. दूसरों की प्रगति हमें बरदाश्त नहीं होती. मेरे एक अतरंग मित्र और सहपाठी हैं, मि. जे आर सफल अर्थात जुगाड़ राम सफल. यथा नाम तथा गुण. अपने नाम को चरितार्थ करते हुए जुगाड़ बैठाने की कला में हमेशा सफल रहते हैं. सरकारी सेवा में उच्च अधिकारी हैं. हमारी दोस्ती तो बस कृष्णसुदामा की तरह ही है. उन से मेरी बराबरी ही कहां है. सफल साहब कुछ समय पूर्व सरकारी सेवा में एपीओ हुए थे. एपीओ बोले

तो अवेटिंग पोस्टिंग और्डर. इस ‘अतिसुखप्रदायी’ प्रावधान में उन के ठाटबाट देखते ही बनते हैं. क्या आनंदमंगल हो रहा है, आजकल. उन के बढ़े हुए ठाठ और रुतबे से मुझे ईर्ष्या होने लगी है. उन्हें देख कर मेरे दिल में भी कुछकुछ होने लगता है. दिल करता है, डरता हूं, हमारे मित्र तो बड़े अफसर हैं, मैं ठहरा अदना सा कर्मचारी. कैसे उन से समानता कर सकता हूं? लेकिन दिल की महत्त्वाकांक्षा है कि कंट्रोल ही नहीं हो रही जैसे कोई करारी नमकीन खा ली हो.

आप सोच रहे होंगे मेरा दिमाग ही फिर गया है. कौन होगा जो सरकारी सेवा में एपीओ होना चाहेगा. लेकिन गहराई से बात को समझिए. मैं बेवकूफी की बात नहीं कर रहा. जमाने की बदली हुई सोच के अनुसार, अब मैं भी ‘अल्ट्रा मौडर्न’ बन जाना चाहता हूं. लाभ हथियाने में पीछे रह कर मुझे क्या बैकवर्ड का तमगा हासिल करना है. बड़े रहस्य की बात है मित्रो, आज के जमाने में एपीओ हो जाना किसी पुरस्कार या सम्मान से कम बात नहीं है. यह सम्मान तो एप्रोचफुल, सौर्सफुल जुगाड़ुओं को ही नसीब हो पाता है. मेरी यह धारणा एक नहीं बल्कि दर्जनों केसहिस्ट्री रीड करने के बाद बनी है, तब मैं उस की प्रैक्टिकल वैल्यू को समझ पाया हूं.

अब स्वाभाविक प्रश्न उठता है कि हमारी यह चिरप्रतीक्षित अभिलाषा अभी क्यों जागृत हुई है. इस का भी एक सौलिड रीजन है. 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू होते ही हमारे मन की महत्त्वाकांक्षाएं आकाश छूने लगी हैं. अचानक हमें भी अब धनाढ्य बन जाने या यों कहे कि दयनीय ‘बेचारों’ की श्रेणी से हाई जंप लगा कर ईर्ष्या के पात्र बन जाने का अनुभव होने लगा है. समाज में अब सरकारी कर्मचारी ही तो रह गया है जिसे सब ईर्ष्याभरी निगाहों से देख रहे हैं जैसे पता नहीं अब उसे कितना पैसा मिलने लगा है कि उस की स्विस बैंक की कैपेसिटी ही जवाब दे गई हो. जैसे हम भी अब टाटा, बिड़ला, अंबानी, अदानी या लक्ष्मी मित्तल की बराबरी में आ गए हैं. दूसरों की चुपड़ी रोटी किस से देखी जाती है भला? बढ़ा हुआ वेतन या एरियर मिला कर्मचारियों को हो किंतु उस की पाईपाई का हिसाब बाजार में बैठे लोग लगा रहे हैं. सो, इस माहौल में हमें भी लगने लगा है कि अब कुछ और सकारात्मक कार्य भी कर डालें. सकारात्मक कर गुजरने के लिए हमें एपीओ हो जाने से बेहतर कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है.

अब तो वह जमाना भी नहीं रहा, जब हम सस्पैंड या एपीओ हो जाने को सोसाइटी में अपमान की बात समझते थे. अब तो यह पुरातनपंथी, दकियानूसी सोच भी बदल चुकी है. कर्मचारी हो या अफसर, अब इसे अपनी इनसल्ट नहीं समझता है. अब तो यह आधुनिक प्रगतिशील समाज में ‘स्टेटस सिंबल’ बन चुका है. अब तो लोग इसे ‘एप्रोचफुल एचीवमैंट’ का उदाहरण मानने लगे हैं. इस में बेइज्जती का सवाल कहां से आ गया है? अरे भाई, यह तो इस तथ्य का व्यावहारिक पहलू है जो एपीओ होने वाले बंदे की सौर्सफुल परफौर्मैंस की पुष्टि करता है. पुलिस, रोडवेज, आबकारी, सेल्सटैक्स आदि कमाऊ विभागों में एपीओ हो जाना तो रोजमर्रा की सामान्य घटना है. वहां इस की कोई गंभीरता ही नहीं है. अकसर एपीओ हो कर ही कोई पुलिसमैन ‘रीयल पुलिसमैन’ का खिताब पाता है. एपीओ तो उन की वरदी का स्टार है जो उन की छवि को सुधारने में निर्णायक भूमिका निभाता है.

एक दिन हमें गैस सिलैंडर लेने के लिए औफिस से छुट्टी लेनी पड़ी. छुट्टी न लें, तो गैस कैसे आए? सोचा, अपने मित्र से मिलते चलें. मन में विचार आया कि बेचारे दुखी होंगे, चलो इसी बहाने उन्हें सांत्वना भी दे आएंगे. उन के रैजीडैंस में घुसते ही हमारी धारणा बदल गई. सुबहसुबह मजे से तेलमालिश के बाद स्नान का प्रोग्राम संपन्न हो रहा था. बातचीत हुई तो हमें चिढ़ाते हुए अंदाज में बोले, ‘‘भई वाह, मजे हो गए. एपीओ होने के बाद से तो. जीने का आनंद ही अब आने लगा है. अरे, वह भी कोई जीना था, सुबह उठो तो बस 9 बजे औफिस पहुंचने की चिंता. न मौर्निंग वाक, न नहाने के मजे, न खाने के. ‘फाइव डेज वीक’ के बाद तो बस सबकुछ खत्म. लेकिन अब सारी भागमभाग समाप्त. शान से लेट उठो, न्यूजपेपर पढ़ो, मजे से खाना खाओ. मुख्यालय जा कर उपस्थिति पंजिका में चिडि़या ही तो बैठानी है, बस. उस के बाद कौन पूछता है?’’

हम सम्मोहित हो कर उन के प्रवचन सुन रहे थे. यही वह प्रथम क्षण था जब हमारे दिल में भी एपीओ हो जाने की सुसुप्त पड़ी कामना, अंगड़ाई ले कर जागृतावस्था में आने लगी.

कुछ दिनों बाद पता चला कि जे आर साहब अपनी मैडम के साथ गोआ विहार के लिए गए हुए हैं. हमारी श्रीमतीजी ये सब रामकहानी सुन कर हमें कोसने लगीं. उन के उलाहनों की नोंकझोंक बढ़ती

जा रही थी. वे हमें प्यार से समझातीं, ‘‘देखिए, जे आर भाईसाहब कितने समझदार हैं. अपनी बीवी का कितना खयाल रखते हैं. गोआ में हनीमून, क्या यों ही नसीब होता है? आप हैं कि चौपाटी ले चलने में भी कतराते हैं. अरे, कब फुरसत मिलेगी आप को, अपने परिवार के लिए? मेरी खातिर आप भी एपीओ हो जाओ न, प्लीज.’’

श्रीमतीजी भी अपनी जगह सही हैं. नौकरी में कहां इतना समय और पैसा है कि हम भी इस तरह फ्लाइट से घूमने का मजा लूट सकें. ‘सफल’ साहब तो बड़े अफसर हैं, दूसरे वे एपीओ भी. सोने पे सुहागा.

हमें, अब उन से जलन ही नहीं हो रही थी, बल्कि अपने हालात पर रोने का मन भी हो रहा था. क्या ऐश के दिन चल रहे थे उन के. उत्तरदायित्व कुछ नहीं. कर्तव्यों से पूर्णमुक्ति. वेतन चालू. केस फाइनल होते ही पूरी अवधि का वेतन, भत्तों की राशि ब्याज सहित सवाया हो कर, सम्मान सहित वापस. यही तो मजे हैं सरकारी सेवा में. सरकारी सुविधाओं के साथ मजे उड़ाने की दबी हुई इच्छा जागने लगी है. काश, मुझे भी एक बार ही सही, कुछ तो लिफ्ट करा दे, 2-4 बार नहीं तो कम से कम एक बार ही एपीओ करा दो. जिस से पत्नी की नौनस्टौप शिकायतों को बेहतरीन तरीके से सौल्व कर सकूं.

जे आर साहब का रुतबा एपीओ हो जाने के बाद से तो इतना बढ़ गया है कि अब उन से आला अफसर भी खौफ खाने लगे हैं. सब जानते हैं, उन की पहुंच बहुत ऊपर तक है. तभी तो उन्हें यह सम्मान बख्शा गया है. लोग अपने केसों में उन से

राय मांगने लगे हैं. सुना है सरकारी केसों में प्रशासनिक हलकों को कैसे ब्लैकमेल किया जाए, इन की उन्होंने प्रोफैशनली कंसलटैंसी सर्विस देनी भी शुरू कर दी है. आखिर, वे विशेषज्ञ जो बन गए हैं.

उच्च अधिकारी भी उन से डरने लगे हैं. पता नहीं कब उन सब की पोल खोल दें. मीडिया तक पहुंच गए तो सब की छुट्टी. आखिर उन से किसी का रहस्य कैसे छिपा हो सकता है. हमप्याले हम निवाले तो अंदर तक की खबरें रखते हैं. हैड औफिस तक में उन से वीआईपी ट्रीटमैंट होने लगा है. सब को पता है, जब वे चाहेंगे सम्मानपूर्वक वापस पदस्थापना करवा कर सेवा में शान से लौटेंगे. तब फिर? क्यों दुश्मनी मोल ले भला?

‘सफल’ साहब एक दिन हमें गुरुज्ञान देने लगे. सरकारी सेवा में सस्पैंड और एपीओ जैसी स्कीम्स अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए कितनी लाभदायक होती हैं, ‘‘अरे भाई, यह बैंकसेविंग का नायाब तरीका भी तो है. वैसे तो तनख्वाह में से बचत संभव नहीं लेकिन अब एकसाथ सवाया पेमैंट होती है तो हो गई न बचत. बेटी की शादी के लिए हो गया न जुगाड़.’’

मुझे अपनी अल्पबुद्धि पर तरस आ रहा था. हरि अनंत हरि कथा अनंता की भांति मैं अब नित्य एपीओ पुराण के प्रवचन ‘सफल’ साहब से सुनने लगा हूं और अब तक अनगिनत फायदों की फेहरिस्त तैयार कर चुका हूं ताकि वे भविष्य में मेरा मार्गदर्शन कर सकें.

कुछ दिनों बाद अखबारों में सुर्खियों के साथ खबर छपी. वित्तीय घोटाले में लिप्त जुगाड़ राम ‘सफल’ के रेजीडैंस पर आयकर विभाग का छापा पड़ा. इस खबर ने तो उन्हें रातोंरात शहर का हीरो बना दिया. आयकर विभाग का छापा क्या मामूली आदमी के घर पड़ सकता है? मोटी कमाई का अंदेशा और उस के विरुद्ध चल रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच ने ही तो आज यह दुर्लभ अवसर उपलब्ध कराया था कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आयकर विभाग का संयुक्त छापा पड़ना संभव हुआ. सोसाइटी में इनकम टैक्स विभाग की रेड के समाचार ने तो उन की प्रैस्टिज को आसमान पर पहुंचा दिया था. अब शहरभर में उन के बारे में अनगिनत अफवाहें फैलने लगी हैं. कोई कहता उन के पास अथाह धन है. कुबेर का खजाना ही समझो. क्या कमी है उन्हें. इतना जो कमाया है. उन के नवधनाढ्य रईस बन जाने में अब किसी को संदेह नहीं रहा. दबी जबान से लोग उन के स्विस बैंक में पैसा जमा होने की संभावना भी जताने लगे हैं.

इस घटना के 2 दिनों बाद तो उन के बड़े सुपुत्र, जो 10 साल में भी बीए पास नहीं कर पाए हैं, का रिश्ता एक रईस खानदान में तय हो गया है. हर तरफ से लाभ ही लाभ. बेटे के रिश्ते की बधाई देने के लिए मैं भी उन के घर पहुंचा. दुखी और निराश से बैठे थे बेचारे. मुझे देखते ही बोले, ‘‘यार, मजा नहीं आया. अगर सीबीआई का छापा पड़ गया होता तो सोसाइटी में रैपुटेशन कुछ इनक्रीज भी होती. कोशिश चल रही है. शायद कुछ दिनों बाद यह भी संभव हो जाए.’’

मैं उन के समय को कोस रहा था. ‘सैल्फमेड’ सफल साहब जमीन से उठ कर आज आकाश छू रहे थे और मैं वहीं का वहीं. वो शायद मेरी दबी भावना को भांप गए, सो बोले, ‘‘निराश मत हो, मित्र, ऊपरवाले के घर देर है अंधेर नहीं.’’

भाभीजी को हैलो करने के लिए मैं कोठी में अंदर गया तो वे मोबाइल पर बतियाने में व्यस्त दिखीं. उन की सहेलियों की बधाइयों का तांता लगा हुआ था. बेचारी एकएक को संक्षिप्त में अपने योग्य पति की उपलब्धियों का पूरे मनोयोग से बखान कर रही थीं. इनकम टैक्स के छापों की खबर को वे पूरी दक्षता से रसमयी भाषा में बता रही थीं. इस खुशी के अवसर पर पार्टी सैलिबे्रट करने की प्लानिंग भी डिस्कस की जा रही थी. मैं हैरान था. दोनों हसबैंडवाइफ ‘मैड फोर ईचअदर’. दोनों में कितनी अंडरस्टैंडिंग? हमारे मित्र का रुतबा भाभीजी की नजर में कितना बढ़ चुका था. मैं तो कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था. अफसोस भी हो रहा था. काश, क्या ऐसा दिन कभी मेरे जीवन में भी आएगा, जब हमारी प्रतिष्ठा, रुतबा श्रीमतीजी की नजरों में इस कदर हावी हो जाएगा.’

मैं सफल साहब से बातों में व्यस्त ही था कि एक प्रकाशक महोदय कोठी पर आ गए. पता चला कि सफल साहब ने इस एपीओ हो जाने की अवधि का सदुपयोग करते हुए 3 किताबें भी लिख डाली हैं. किताबें भी कितनी बहुउपयोगी हैं – ‘कैसे निबटें, गैर जिम्मेदार और लापरवाह कर्मचारियों से?’ ‘गाइडलाइंस फौर ऐडमिनिस्ट्रैटिव औफिसर्स’, ‘सरकारी राशि के गबन की रोकथाम के उपाय.’ मैं गदगद हो गया. परफौर्मैंस की पराकाष्ठा लग रही थी. एक व्यक्ति और इतने काम. यह सब सरकारी सेवा में रहते हुए…आई मीन एपीओ रहते हुए. वाकई विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन था.

समय का सदुपयोग करना तो कोई सफल साहब से सीखे. इस एपीओ अवधि में उन्होंने अपने लिए एक शानदार कोठी शहर के पौश इलाके में तैयार करवा ली है. 1 वर्ष हो रहा है काम चलते हुए. बस, फिनिश्ंिग टच बाकी है.

बेटी की शादी का कार्य फिलहाल पैंडिंग है. वह पदस्थापन के बाद ही किया जाएगा. इस बहाने से लोगों को औब्लाइज भी तो किया जा सकेगा. एपीओ होने की अवधि में साहब ने अपने दोनों स्वच्छंद सुपुत्रों के लिए बिजनैस भी जमा दिया है. एक फैक्टरी चालू हो चुकी है और शहर के बीचोंबीच एक ‘शोरूम’ का उद्घाटन मंत्री महोदय द्वारा संपन्न हो चुका है. बेटों के कैरियर की चिंता से उन्हें मुक्ति मिल चुकी है. अब साहब सरकारी सेवा में दोबारा पदस्थापित होने वाले हैं. समीकरण संतुलित हो चुके हैं. जुगाड़ बैठ गया है. अब उन्हें पहले से भी बढि़या और कमाऊ, मलाईदार विभाग मिलने वाला है. अब वे भी अपनी पूरी क्षमता से, कार्यनिष्पादन में जुट जाना चाहते हैं. यह अफवाह भी सुनने में आ रही है कि श्रीमान का नाम पुरस्कार हेतु प्रस्तावित होने की संभावना है. स्वाभाविक भी है. उन के जैसा कर्मशील व्यक्तित्व का सम्मान होना बहुत ही जरूरी है.

मैं अब रातदिन बेचैन हूं. अपने समस्त सोर्स और एप्रोच का सदुपयोग करने में जुटा हुआ हूं ताकि जैसेतैसे मुझे भी एक बार एपीओ होने का अवसर मिल जाए ताकि मैं भी कुछ सकारात्मक योगदान कर सकूं.

आरक्षण दर आरक्षण

पटेलों, जाटों, गुर्जरों के बाद मराठों ने भी अतिरिक्त आरक्षण की मांग करनी शुरू कर दी है. दलितों व आदिवासियों के साथ पिछड़ों को मिले आरक्षण से बेचैन वे जातियां, जो पहले हिंदू वर्णव्यवस्था में शूद्र थीं पर मुगलों व अंगरेजों के आने के बाद जमीनें मिलने, नौकरियां पाने, छोटे व्यवसाय करने और मेहनत के बलबूते पर अपने को सुधार सकी थीं और कई जगह उन के राजा भी बन गए थे, अब आरक्षण का लाभ उठाने वाली जातियों से बेहद चिढ़ रही हैं.

महाराष्ट्र में मराठों के मौन प्रदर्शनों में भारी भीड़ जुटने लगी है. मराठे वैसे खासे संपन्न लोग हैं पर अब वे भी अतिरिक्त आरक्षण की मांग करने लगे हैं.

सरकारें शांति खरीदने के लिए कानून बना कर 10-15 प्रतिशत कोटा तो निर्धारित कर रही हैं पर सर्वोच्च न्यायालय ने 50 प्रतिशत की जो सीमारेखा बना रखी है, उसे वह बदलने को तैयार नहीं है. इसलिए अतिरिक्त आरक्षण के कानून असंवैधानिक घोषित हो रहे हैं और समस्या हल होने के बजाय और उग्र हो रही है.

कठिनाई यह है कि बीच की ये जातियां आज भी जानती हैं कि वे ब्राह्मणों, क्षत्रियों व वैश्यों से कमतर हैं चाहे इन पिछड़ों के पास पैसा हो, पावर हो, अच्छी नौकरी हो, नाम हो. ऊंचा सवर्ण समाज आज भी अपने पुश्तैनी अहं को नहीं छोड़ पा रहा है और यह बीच वाला वर्ग आज भी अपने नीचे होने की हीनभावना से नहीं निकल पा रहा है.

बहुत जगह तो इस कौंप्लैक्स का बदला दलितों व मुसलिमों से झगड़ा कर के लिया जा रहा है. एक तरह से वे सदियों की बनी वर्णव्यवस्था से नाराज हैं पर उसी पर सीमेंटकंक्रीट डाल कर उसे पक्का करने के साथ वे सोच रहे हैं कि अदृश्य मोटी दीवारें स्वत: छूमंतर हो जाएंगी. यह उन का भ्रम ही है.

राजनीति ने सामाजिक सुधारों से तो कब का मुंह मोड़ लिया है. नेताओं को चुनाव जीतने की लगी रहती है और उस में वे जाति के सवाल को उकसाते हैं, हिंदू वर्णव्यवस्था को खादपानी देते हैं. जाति व्यवस्था की आखिरी पौड़ी पर बैठे दलित न केवल गरीब और मुहताज हैं, वे कमजोर भी हैं और उन्हें इन नेताओं का संरक्षण चाहिए होता है. इसलिए वे मिल कर वोट करते हैं जिस की वजह से दूसरी जातियों को भी एक होना पड़ रहा है.

21वीं सदी के वर्ष 2016 में देश आज 10वीं सदी में जी रहा है जब न केवल वह छोटेछोटे राजाओं के हाथों में बंटा हुआ था, बल्कि गांव तक अलगअलग जातियों में बंटे थे. ऐसे वक्त में जब मुसलिम आक्रमणकारी आए तो उन से कौन कैसे लड़ता?

आज गरीबी, बीमारी, कुशासन, भ्रष्टाचार, निकम्मेपन, गंदगी से गंभीर लड़ाई लड़नी है पर देश को आज भी जातियों के मुद्दे सुलझाने से फुरसत नहीं है. बेचारे दलितों और मुसलमानों के सिर फोड़ कर कट्टर भगवा विचारधारा वाले विजय जुलूस निकाल रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें